वशीकरण

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

वशीकरण संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ वशीकृत]

१. वश में लाने की क्रिया । नियमन । निग्रह ।

२. मणि, मंत्र या औषध आदि के द्वारा किसी को अपने वश में करने का प्रयोग । अधीन करना । विशेष—तंत्र में चार प्रकार के प्रयाग कहे जाते है—मारण, मोहन, वशाकरण और उच्चाटण । अथर्ववेद में मंत्र सिद्ध करके मणि और औषध द्वारा वश में करने का उल्लेख है ।