सामग्री पर जाएँ

वसुदा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

वसुदा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. स्कंदमाताओं में से एक ।

२. पृथ्वी ।

३. माली राक्षस की पत्नी । विशेष—यह नर्मदा नाम की गंधर्वों की पुत्री थी । इसके अनल, निल, हर और संपति नामक चार पुत्र थे, जो विभीषण के अमात्य थे ।