सामग्री पर जाएँ

वसुधारा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

वसुधारा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. जैनों की एक देवी का नाम । पर्या॰—तारा । नीलसरस्वती । महाश्री । स्वाहा । श्री । जया । अनंता । शिवा । भद्रा । शंखिनी । महातारा । त्रिलोचना । तारिणी ।

२. कुबेर की पुरी, अलका ।

३. एक तीर्थ का नाम ।

४. नांदीमुख श्राद्ध का अंग एक कृत्य, जिसमें राजा वसु के लिये घी की सात धारें दी जाती हैं । पहले दीवार में चंदन से सात चिह्न बनाए जाते हैं । फिर वेदमंत्र पढ़ते हुए धारें दी जाती हैं ।

५. एक नदी का नाम । स्वर्गगंगा । मंजाकिनी ।