वस्तु
पठन सेटिंग्स
संज्ञा
स्त्री.
अनुवाद
- बंगाली:বস্তু bn:বস্তু
- अंग्रेज़ी : thing en:thing
- फ्रांसीसी : chose स्त्री. fr:chose
- गुजराती : વસ્તુ gu:વસ્તુ
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
वस्तु संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] [वि॰ वास्तव, वास्तविक]
१. वह जिसका अस्तित्व हो । वह जिसकी सत्ता हो । वह जो सचमुच हो । जैसे,—डर कोई वस्तु नहीं ।
२. सत्य ।
३. वह जिसका नाम- रूप हो । गोचर पदार्थ । चीज । जैसे,—घर में बहुत सी वस्तुएँ इधर उधर पड़ी हैं ।
४. इतिवृत्त । वृत्तांत ।
५. आधार । पीठ (को॰) ।
६. उपकरण । सामग्री ।
७. नाटक का कथन या आख्यान । कथावस्तु । विशेष—नाटकीय कथावस्तु दो प्रकार की कही गई है—आधिकारिक जिसमें नायक का चरित्र हो; और प्रासंगिक जिसमें नायक के अतिरिक्त और किसी का चरित्र बीच में आ गया हो । विशेष दे॰ 'नाटक' ।
८. धन । संपत्ति (को॰) ।
९. ढाँचा । आकार । रूपरेखा (को॰) ।