वहन
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]वहन संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ वहनीय, वहमान, वहित]
१. बेड़ा । तरेंदा । नौका नाव ।
२. खींचकर अथवा सिर या कंधे पर लादकर एक जगह से दूसरी जगह ले जाना । जैसे,—भार वहन करना । रथ वहन करना ।
३. कंधे या सिर पर लेना ।
४. ऊपर लेना । उठाना ।
५. वास्तु विद्या में खंभे के नौ भागों में से सब से नीचे का भाग ।
६. बहना । प्रवाहित होना (को॰) ।
७. यान । सवारी (को॰) ।