सामग्री पर जाएँ

वहमी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

वहमी वि॰ [अ॰ वहम]

१. वृंथा संदेह द्वारा उत्पन्न । भ्रमजन्य ।

२. झूठे खयाल में पड़ा रहनेवाला ।

३. वहम करनेवाला । जो व्यर्थ संदेह में पड़े । किसी बात के संबंध में जो व्यर्थ भला बुरा सोचे । संशयात्मा ।