सामग्री पर जाएँ

वहशी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

वहशी वि॰ [अ॰]

१. जंगल में रहनेवाला । जंगली । उ॰ ये लोग भी एक किस्म के वहशी हैं, इनसे दुनियाँ के लोगों को किसी तरह का फायदा नहीं पहुँचता ।—श्रीनिवास ग्रं॰, पृ॰ १८ ।

२. जो पालतू न हो । जो आदमियों में रहना न जानता हो ।

३. असभ्य ।

४. भड़कनेवाला ।