वाणिज्य

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

वाणिज्य संज्ञा पुं॰ [सं॰] व्यापार । बाणिज्य ।

वाणिज्य दूत संज्ञा पुं॰ [सं॰] वह मनुष्य जो किसी स्वाधीन राज्य या देश के प्रतिनिधि रूप से दूसरे देश में रहता और अपने देश के व्यापारिक स्वार्यों की रक्षा करता हो । कान्सल । उ॰—दोनों सरकार महावाणिज्य दूतों, वाणिज्य दूतों, उपवाणिज्य दूतों, तथा अन्य वाणिज्य दूताभिकर्ताओं की नियुक्ति के लिये संभत हैं । —नेपाल॰, पृ॰ २५६ ।