सामग्री पर जाएँ

वादा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

वादा संज्ञा पुं॰ [अ॰ वाइदह] (१) नियत समय या घड़ी । मुहा॰—वादा आना =

१. घड़ी आ पहुँचना । नियत समय का प्राप्त होना ।

२. काल आना । मृत्यु का समय आना । वादा पूरा होना = जीवनकाल समाप्त होना ।

२. इस बात का विश्वास दिलाना कि मैं अमुक काम करूँगा । वचन । प्रतिज्ञा । इकरार । मुहा॰—वादा करना = कोई बात या काम करने के लिये वचन देना । प्रतिज्ञा करना । वादा पूरा करना = वचन के अनुसार काम पूरा करना । प्रतिज्ञा पूर्ण करना । वादा टालना = जिस समय कोई काम करने का वचन दिया हो, उस समय न करना । प्रतिज्ञा भंग करना । वादा खिलाफी करना = बात पूरी न करना । कथन के विरुद्ध कार्य करना । वादा रखाना = वचन लेना । प्रतिज्ञा कराना । उ॰—सौंह करि कहत हौं, एहो प्यारे रघुनाथ आवति रखाए वादो उनहीं के घर सों ।—रघुनाथ (शब्द॰) । वादे से निकल जाना = वचन से पलट जाना । कहकर न करना । कहे के खिलाफ करना । कहकर मुकर जाना । उ॰—नवाब साहब ने शरई कसम खाई और कहा, अगर अबकी वादे से निकल जाऊँ तो शरीफ नहीं पाजी समझता,च मार समझना—सैर कु॰, पृ॰ २५ । यौ॰—वादाखिलाफ = वादा पूरा न करनेवाला । वादाखिलाफी = प्रतिज्ञा भंग । वचन पूरा न करना । वादागाह = सहेट स्थल । वह स्थान जहाँ मिलने की बात तै हुई हो । वादाफरामोश, वादाशिकन = वचन भंग करनेवाला । वादा पूरा न करनेवाला ।