सामग्री पर जाएँ

वामा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

वामा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. स्त्री ।

२. दुर्गा ।

३. लक्ष्मी (को॰) ।

४. सरस्वती (को॰) ।

५. मनोहारिणी स्त्री । भ्रूविलासवती सुंदरी रमणी (को॰) ।

६. दस अक्षरों के एक वृत्त का नाम जिसके प्रत्येक चरण में तगण, यगण और भगण तथा अंत में एक गुरु होता है । यथा—तु यों भग वामा तें सरला । टेढ़े धनु ते ज्यों तीर चला । ये हैं दुख नाना की जननी । ऐसी हम गाथा ते अकनी ।—छंद॰:, पृ॰ १५४ ।