सामग्री पर जाएँ

वाराह

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

वाराह ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] [स्त्री॰ वाराही]

१. दे॰ 'वराह' ।

२. काली मैनी का वृक्ष ।

३. पानी के किनारे होनेवाला बैत । अंबुवेतस ।

४. एक पहाड़ (को॰) ।

५. एक साम (को॰) ।

वाराह ^२ वि॰

१. शुकर संबंधी ।

२. वराह अवतार संबंधी [को॰] ।