सामग्री पर जाएँ

वारिद

विक्षनरी से

हिन्दी

संज्ञा

बादल

पर्यायवाची

अम्बुद

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

वारिद ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. मेघ । बादल ।

२. भद्र मुस्तक । नागर- मोथा ।

३. एक गंधद्रव्य । सुगंधबाला । बाला ।

४. पितरों को जल देनेवाला (को॰) ।