वार्ता:soccer
विषय जोड़ेंदिखावट
English: Why is it titled soccer instead of फुटबॉल?
Hindi: इस पृष्ठ का शीर्षक अंग्रेज़ी में क्यों है?
Acagastya (वार्ता) १२:५३, ३० जनवरी २०१८ (UTC)
- Acagastya जी, जिस प्रकार अंग्रेजी विक्षनरी (en.wiktionary) में आपको हिन्दी और अन्य भाषाओं के शब्द मिलेंगे, उसी प्रकार हिन्दी विक्षनरी में भी इन भाषाओं के शब्द लिखे गए हैं। ताकि जिसे soccer का अर्थ पता न हो, वो भी इस विकि में आ कर उसके अर्थ को हिन्दी में देख सके। --स (वार्ता) १२:४५, १ फ़रवरी २०१८ (UTC)
- सदस्य:स लेकिन "फुटबॉल" का पन्ना ही नहीं है। कम से कम एक Redirect तो होना छाइये। ऐसा मुझे लगता है।
अगस्त्य ०३:०७, २ फ़रवरी २०१८ (UTC)- अगस्त्य जी, हिन्दी में फुटबाल नाम से पहले से ही एक पन्ना बना हुआ है। आप चाहें तो फुटबॉल पर भी बना सकते हैं। वैसे अभी तक इसमें कोई एक प्रारूप नहीं है, इस कारण अलग अलग पन्ने अलग अलग ढंग से बनाए गए हैं। आपको अभी जो उचित लगे, उस प्रारूप में बना लें। बाद में कोई एक प्रारूप सभी पन्नों के लिए तय कर लेंगे। --स (वार्ता) ०३:४५, २ फ़रवरी २०१८ (UTC)
- सदस्य:स जी मुझे यह तो नहीं पता कि इस शब्दकोश पे कैसे guidelines है, पर जहाँ तक मुझे लगता है, अगर एक ही शब्द है, soccer या फ़ुट्बॉल (और उनके भिन्न भिन्न प्रकार के spelling), सब एकredirectहोनेछाइए। अगरमुझे कल परसों समय मिलता है तो में ख़ुद ही कर लूँगा। पर, क्या आप मुझे यह बता सकते है कि आप हिंदी में कैसे लिखते है? अभी तो मैं iOS के transliteration से अंग्रेज़ी में लिखकर हिन्दी में बदल रहा हूँ। (जैसे कि, अगर मैं “namaskaar” लिखूँ, तो वह “नमस्कार” मैं बदल जाएगा।”)
अगस्त्य १६:५३, २ फ़रवरी २०१८ (UTC)- अगस्त्य जी, विकि में हिन्दी लिखने हेतु अलग टूल बनाया गया है, जिसमें बोलनागरी, इनस्क्रिप्ट, लिप्यंतरण आदि का विकल्प दिया गया है। इसे सक्रिय करने के लिए आप विकिपीडिया:नारायम देख सकते हैं। यदि आप ऑफलाइन हिन्दी लिखना चाहते हैं, तो आप w:विकिपीडिया:देवनागरी में कैसे टंकण करें? देख सकते हैं। --स (वार्ता) १८:३६, २ फ़रवरी २०१८ (UTC)
- सदस्य:स जी मुझे यह तो नहीं पता कि इस शब्दकोश पे कैसे guidelines है, पर जहाँ तक मुझे लगता है, अगर एक ही शब्द है, soccer या फ़ुट्बॉल (और उनके भिन्न भिन्न प्रकार के spelling), सब एकredirectहोनेछाइए। अगरमुझे कल परसों समय मिलता है तो में ख़ुद ही कर लूँगा। पर, क्या आप मुझे यह बता सकते है कि आप हिंदी में कैसे लिखते है? अभी तो मैं iOS के transliteration से अंग्रेज़ी में लिखकर हिन्दी में बदल रहा हूँ। (जैसे कि, अगर मैं “namaskaar” लिखूँ, तो वह “नमस्कार” मैं बदल जाएगा।”)
- अगस्त्य जी, हिन्दी में फुटबाल नाम से पहले से ही एक पन्ना बना हुआ है। आप चाहें तो फुटबॉल पर भी बना सकते हैं। वैसे अभी तक इसमें कोई एक प्रारूप नहीं है, इस कारण अलग अलग पन्ने अलग अलग ढंग से बनाए गए हैं। आपको अभी जो उचित लगे, उस प्रारूप में बना लें। बाद में कोई एक प्रारूप सभी पन्नों के लिए तय कर लेंगे। --स (वार्ता) ०३:४५, २ फ़रवरी २०१८ (UTC)
- सदस्य:स लेकिन "फुटबॉल" का पन्ना ही नहीं है। कम से कम एक Redirect तो होना छाइये। ऐसा मुझे लगता है।
Start a discussion about soccer
विक्षनरी की सामग्री को यथासम्भव रूप से सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए लोगों द्वारा जहाँ पर चर्चा की जाती है उन्हें वार्ता पृष्ठ कहा जाता है। soccer में सुधार कैसे करें, इसपर अन्यों के साथ चर्चा आरम्भ करने के लिए आप इस पृष्ठ को काम में ले सकते हैं।