सामग्री पर जाएँ

वार्निश

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

वार्निश संज्ञा स्त्री॰ [अं॰] दे॰ 'बारनिश' । लकड़ी आदि की बनी वस्तुओं में खूबसूरती और चमक लाने के लिये लगाया जानेवाला रोगन । उ॰—(क) रमा ने मुग्दर की जोड़ी देखी । उसपर वार्निश थो, साफ सुथरी, मानों अभी किसी ने फेरकर रख दिया हो ।—गबन, पृ॰ २३४ । (ख) वे मार्मिक से मार्मिक प्रत्यक्ष द्दश्य के सामने वार्निश किए हुए काठ के कुंदे या गढ़ी हुई पत्थर की मूर्ति के समान खड़े रह जायेंगे ।—चितामणि, भा॰ २, पृ॰ २१२ ।