वार्षिक

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

वार्षिक ^१ वि॰ [सं॰] [वि॰ स्त्री॰ वार्षिकी]

१. वर्ष संबंधी ।

२. जो प्रतिवर्ष होता हो । सालाना ।

३. वर्षाकाल में होनेवाला ।

४. एक वर्ष तक रहनेवाला [को॰] ।

वार्षिक ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰] त्रायमाण नाम की एक लता, जिसका प्रयोग ओषधि के रूप में होता है ।