वालंटियर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

वालंटियर संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. वह मनुष्य जो बिना किसी पुरस्कार या वेतन के किसी कार्य में अपनी इच्छा से योग दे । स्वयं- सेवक । स्वेच्छा सेवक ।

२. वह सिपाही जो विना वेतन के अपनी इच्छा से फौज में सिपाही या अफसर का काम करे । बल्लमटेर ।