वाली
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]वाली ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ वालिन्] बंदरों का एक राजा जो सुग्रीव का बड़ा भाई और अगद का पिता था । विशेष—पुराणों में इसकी उत्पत्ति इंद्र के वीर्य से कही गई है । विशेष दे॰ 'बालि' ।
वाली ^२ संज्ञा पुं॰ [अ॰]
१. मित्र । सखा ।
२. शासक । हाकिम । उ॰—वह बाला वाली इस घर का । है खालिक सब बहरो बर का ।—दक्खिनी॰, पृ॰ २२३ ।