वावाता

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

वावाता संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] राजा की वह प्रिया पत्नी जो शूद्र जाति की होती थी । उ॰—उस समय राजा को चार स्त्रियाँ रखने का अधिकार था; महिषी (पटरानी), परिवाक्त्री (उपेक्षिता), वावाता (प्रिया) तथा पालागली (किसी दरबारी अफसर की लड़की) ।—प्रा॰ भा॰ प॰, पृ॰ १८५ ।