वासर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

वासर ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. दिन । दिवस । उ॰—यह तारक जो खचे रचे, निशि में वासर बीज से बचे ।—साकेत, पृ॰ ३२२ ।

२. क्रम । बारी (को॰) ।

३. एक नाग का नाम (को॰) ।

४. वह घर जिसमें विवाह हो जाने पर स्त्री पुरुष पहली रात को सोते हैं ।

वासर ^२ वि॰ प्रभात संबंधी । प्रातःकालीन (को॰) ।