सामग्री पर जाएँ

वासव

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

वासव ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. इंद्र ।

२. धनिष्ठा नक्षत्र । यौ॰—वासवचाप = इंद्रधनुष । वासवज = इंद्र का पुत्र—

१. अर्जुन । (२) बालि । (३) जयंत । वासवदत्ता = (१) सुबंधु का संस्कृत गद्य काव्य (२) वत्सराज उदयन की महिषी । वासवदिक्, वासवदिशा = पूर्वदिशा जिसका अधिपति इंद्र है ।

वासव ^२ वि॰

१. वसु संबंधी ।

२. इंद्र संबंधी । इंद्र का [को॰] ।