सामग्री पर जाएँ

वासुदेव

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

वासुदेव संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वसुदेव के पुत्र, श्री कृष्णचंद्र ।

२. मुनि- श्रेष्ट कपिल का एक नाम (को॰) ।

३. घोड़ा । अश्व (को॰) ।

४. जैनों का एक वर्ग (को॰) ।

५. हरिवंश के अनुसार पुंड्र देश के राजा का नाम (को॰) ।

६. पीपल का पेड़ । अश्वत्य । (बोलचाल) ।