सामग्री पर जाएँ

वास्तव्य

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

वास्तव्य ^१ वि॰ [सं॰]

१. रहने योग्य । बसने योग्य ।

२. बसनेवाला । अधिवासी ।

३. अनुपयोगी होने से त्यक्त वा छोडा़ हुआ (को॰) ।

४. आबाद । जो वसा हुआ हो (को॰) ।

वास्तव्य ^२ संज्ञा पुं॰ बस्ती । आबादी ।