वाहक
दिखावट
व्यक्तिवाचक संज्ञा
यदि कोई व्यक्ति या अन्य किसी वस्तु को ले जाता है, तो उसे वाहक कहते हैं।
उदाहरण
- अजय एक अच्छा वाहक है।
- विद्युत का पानी एक अच्छा वाहक है।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
वाहक संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. लादकर या खींचकर वस्तुओं को ले चलनेवाला । बोझ ढोने या खींचनेवाला । जैसे, भारवाहक ।
२. सारथी ।
३. अश्वारोही । घुड़सवार (को॰) ।
४. जल- प्रणाली । नहर (को॰) ।
वाहक । जैसे,—संदेशहर ।
५. आकर्षक ।
६. अभ्यर्थी । दावेदार । हकदार (को॰) ।
७. कब्जा या अधिकार करनेवाला (को॰) ।
८. विभाजक । बाँटनेवाला (को॰) ।