वाहिद

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

वाहिद ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰]

१. एक की संख्या ।

२. ईश्वर । खुदा । उ॰—है वाहिद और युकजा वही । गुन ज्ञान की टकसार है ।—कबीर मं॰, पृ॰ ३९१ ।

वाहिद ^२ वि॰ यकला । अद्वय । एक । इकला [को॰] ।