सामग्री पर जाएँ

विकस्वर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

विकस्वर ^१ वि॰ [सं॰]

१. विकासशील । खिलनेवाला ।

२. खुला हुआ । फूला हुआ (को॰) ।

३. जो स्पष्ट सुनाई दे (ध्वनि) । ऊँचे स्वरवाला (को॰) ।

४. निष्कपट (को॰) ।

विकस्वर ^२ संज्ञा पुं॰ एक काव्यालंकार जिसमें पहले कोई विशेष बात कहकर उसकी पुष्टि सामान्य बात से की जाती है । उ॰—मधुप मोह मोहन तज्यो यह स्यामन की रीति । करौ आपने काज लौं तुम्हैं भाति सौ प्रीति ।