सामग्री पर जाएँ

विक्रमी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

विक्रमी ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ विक्रमिन्]

१. वह जिसमें बहुत अधिक बल हो । विक्रमवाला । पराक्रमी । उ॰—अति विक्रमी मोरध्वज- नंदन । नाम ताम्रध्वज दुष्ट निकंदन ।—रघुराथ (शब्द॰) ।

२. विष्णु ।

३. शेर ।

विक्रमी ^२ वि॰ विक्रम का । विक्रम संबंधी । जैसे,—विक्रमी संवत् ।