विक्रान्त

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

विक्रांत ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ विक्रान्त]

१. वैक्रांत मणि ।

२. शूर । वीर । बहादुर ।

३. शेर । सिंह ।

४. पुराणानुसार हिरण्याक्ष के एक पुत्र का नाम ।

५. व्याकरण में एक प्रकार की संधि जिसमें विसर्ग अविकृत ही रहता है ।

६. एक प्रजापति का नाम ।

७. पुराणानुसार कुवलयाश्व के पुत्र का नाम जिसका जन्म मदालसा के गर्भ से हुआ था ।

८. चलने का ढंग ।

९. साहस । हिम्मत ।

१०. एक प्रकार का मादक पेय पदार्थ ।

विक्रांत ^२ वि॰

१. जिसकी क्रांति नष्ट हो गई हो ।

२. तेजस्वी । प्रतापी । यौ॰—विक्रांतगति = सिंह के समान गति या चालवाला । सुंदर गतिवाला । विकांतयोधी = पराक्रमी वा उच्चकोटि का योद्धा ।