विक्षनरी:अंग्रेजी-हिन्दी अनुवाद स्मृति-०३

विक्षनरी से

It is believed that before the modern day Delhi was established, it was demolished seven times and was again re-established in various other places whose remains can still be seen till this date.

ऐसा माना जाता है कि आज की आधुनिक दिल्ली बनने से पहले दिल्ली सात बार उजड़ी और विभिन्न स्थानों पर बसी जिनके कुछ अवशेष अब भी देखे जा सकते हैं।

Lalit Narayan Mithila Vishwavidhyalaya Darbhanga

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा

Distress redemption

संकट मोचन

Vansant Vihar, Najpahd ,Delhi area.

वसंत विहार नजफगढ़ दिल्ली छावनी

It's pretty big as his Kavitarupe Mazzre, which is Sri Ram Rupee Hँvra always Mondrayo

उसकी कवितारूपी मञ्जरी बड़ी ही सुन्दर है जिसपर श्रीरामरूपी भँवरा सदा मँडराया करता है।

The average temperature of the nation remains 35-45 degrees in summer season where as 5-15 degrees in winter.

राज्य का औसत तापमान गृष्म ऋतु में 35-45 डिग्री सेल्सियस तथा जाड़े में 5-15 डिग्री सेल्सियस रहता है।

According to a survey by English person in 1908 he found some branches which met in the river Yamuna.

एक अंग्रेज द्वारा १८०७ में किए गए सर्वेक्षण के आधार पर बने उपर्युक्त नक्शे में वह जलधाराएं दिखाई गई हैं जो दिल्ली की यमुना में मिलती थीं।

Elements of different languages work in an independant manner.

भिन्न भाषाओं के संस्करण स्वतंत्र रूप से कार्य करते हैं।

series:delhi

श्रेणी:दिल्ली

the headquarters of Northern Railways is also here.

यहाँ उत्तर रेलवे का मुख्यालय भी है।

He narrated Sriramcharitmanas to Lord Vishwanath and Mother Annapoorna.

वहाँ उन्होंने भगवान्‌ विश्वनाथ और माता अन्नपूर्णा को श्रीरामचरितमानस सुनाया।

Literacy rate of this place is 81.82%.

यहाँ साक्षरता का प्रतिशत ८१.८२% है।

During Ancient times Magadha kingdom was the most powerful kingdom

प्राचीन काल में मगध का साम्राज्य देश के सबसे शक्तिशाली साम्राज्यों में से एक था ।

In the sanwat 1561 Magh Shukla Panchami on friday, his Yagyopavit Samaskara was done.

संवत्‌ १५६१ माघ शुकला पञ्चमी शुक्रवार को उसका यज्ञोपवीत-संस्कार कराया।

entral medical Education and Research Institute (Naipar), Hajipur

केंद्रीय औषधीय शिक्षा एवं शोध संस्थान (नाइपर) हाजीपुर

The reincarnation of Hanuman was done as to help Lord Rama

हनुमानजी का अवतार भगवान् राम की सहायता के लिये हुआ।

Marriages

शादी-विवाह

This is organized near to Qutub minar.

यह कुतुब मीनार के पार्श्व में आयोजित होता है।

Northern hilly area is the part of Someshwar range.

उत्तर का पर्वतीय प्रदेश सोमेश्वर श्रेणी का हिस्सा है।

In compatible, this is the best Helth Science institute in India, All India Institute of Medical Science is one of the international institute of medical science

संगत रूप से यह भारत का सर्वश्रेष्ठ आयुर्विज्ञान संस्थान है अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान आयुर्विज्ञान शोध और चिकित्सा के क्षेत्र में एक वैश्विक संस्थान है।

At very moment he stopped his motion.

उन्होंने उसी क्षण अपनी गति रोक ली।

The reason because of the existence of people from different sects, religion and castes Delhi has become urbanized but at the same time it has given birth to a mixed culture also|

विभिन्न प्रान्तो धर्मों एवं जातियों के लोगों के दिल्ली में बसने के कारण दिल्ली का शहरीकरण तो हुआ ही यहाँ एक मिश्रित संस्कृति नें भी जन्म लिया।

Climate

जलवायु

There is not much difference in culture in cities and villages.

नगरों तथा गाँवों की संस्कृति में अधिक फर्क नहीं है ।

National prehistoric institute,patna

राष्ट्रीय प्राद्यौगिकी संस्थान पटना

Yama God blessed him to be invincible and healthy.

यमदेव ने अवध्य और नीरोग रहने का आशीर्वाद दिया।

Delhi junction Railway station

दिल्ली जंक्शन रेलवे स्टेशन

Other Languages

अन्य भाषाएं

Class: Personal life

श्रेणी:व्यक्तिगत जीवन

But other upper tributaries could remain perennial until 200 years back, as long as the mountain range of Aravali remained covered with natural forests.

परंतु अन्य उपरोक्त उपनदियां अब से २०० वर्ष पूर्व तक ही जब तक कि अरावली की पर्वतमाला प्राकृतिक वन से ढकी रहीं तभी तक बारहमासी रह सकीं।

Seethamadi and in nearby Punoura birth place of Devi Seeta, Janaki temple or Janaki kund, Haleshwar place,Padhapakand,and from here travelling to nearby Janakpur of Nepal the marriage place of Lord Ram can also be seen.

सीतामढी तथा आसपास पुनौरा में देवी सीता की जन्मस्थली जानकी मंदिर एवं जानकी कुंड हलेश्वर स्थान पंथपाकड़ यहाँ से सटे नेपाल के जनकपुर जाकर भगवान राम का स्वयंवर स्थल भी देखा जा सकता है।

Metro Rail is started on the eve on Christmas in the major cites on Delhi, whose completion is estimated to done by 2022.

क्रिसमस के दिन वर्ष २००२ में दिल्ली के महानगरी क्षेत्रों में दिल्ली मेट्रो रेल का शुभारम्भ हुआ जिसे वर्ष २०२२ में पूरा किये जाने का अनुमान है।

Goswamiji meditated Bajarangbali Hanumanji.

गोस्वामीजी ने बजरंगबली हनुमानजी का ध्यान किया।

Apni azadi ko hum - Patriotic Song

अपना आज़ादी को हम देशभक्ति गीत

After independence Bihar was again divided in the year 2000 and the state of Jharkhand was carved out of it.

स्वतंत्रता के बाद बिहार का एक और विभाजन हुआ और सन् 2000 में झारखंड राज्य इससे अलग कर दिया गया ।

Culture

संस्कृति

This tower had got been built in the memory of Sufi Saint Kutubudin Bakhtiyar Kaki.

इस मिनार को स़ूफी संत कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी की स्मृति में बनवाया गया था।

During the time of independence due to partitioning they preferred to stay in India.

आजादी के समय विभाजन के दौरान उन्होने भारत में रहना पसन्द किया ।

Soon, Music direstor Sachin Dev Burman and especially, O.P. Nayyar liked Rafi's voice and they started recording their songs with him.

जल्द ही संगीतकार सचिन देव बर्मन तथा उल्लेखनीय रूप से ओ पी नैय्यर को रफ़ी की आवाज़ बहुत रास आयी और उन्होने रफ़ी से गवाना आरंभ किया।

He came there and saw that his full family has been destroyed.

वहाँ आकर उन्होंने देखा कि उनका परिवार सब नष्ट हो चुका है।

Wikipedia in Hindi started in July 2003.

हिन्दी में वीकिपीडिया की शुरुआत जुलाई 2003 में हुई थी।

This is the center of authority, religion and knowledge in ancient times.

अतीत में यह सत्ता धर्म तथा ज्ञान का केंद्र रहा है।

Normally it is 7-8 meter higher than the surrounding areas.

समान्यतः यह आस पास के क्षेत्रों से 7-8 मीटर ऊँचा रहता है।

On the way he saw Sri Ram.

मार्ग में उन्हें श्रीराम के दर्शन हुए।

Central Delhi District

मध्य दिल्ली जिला

Dohavali's basic lesson (On wikipedia)

दोहावली का मूल पाठ (विकीस्रोत पर)

for this reason only it is said that rafi saheb unknowingly he spoiled the singing carrier of manne de,talat mehmood,and hemanth kumar

इस कारण से कहा जाता है कि रफ़ी साहब ने अन्जाने में ही मन्ना डे तलत महमूद और हेमन्त कुमार जैसे गायकों के कैरियर को हानि पहुँचाई।

1966-Baharoom phool barsawoo(Film-suraj)-vijid

1966 - बहारों फूल बरसाओ(फ़िल्म - सूरज) - विजित

Commentary - Comment.

टीका-टिप्पणी

Era of devotion

भक्ति काल

1978- Aadamni Musafir Hai (Film- Apnapan)

1978 - आदमी मुसाफ़िर है (फ़िल्म - अपनापन)

Delhi is the third biggest state in India of 2483 kilometers in radius.

१४८३ वर्ग किलोमीटर में फैला दिल्ली भारत का तीसरा सबसे बड़ा महानगर है।

Moropant was a Marathi Brahmin and was in the service of Maratha Peshwa Bajirao.

मोरोपंत एक मराठी ब्राह्मण थे और मराठा पेशवा बाजीराव की सेवा में थे।

One finds in this city ruins from ancient, very ancient times on the one hand, and suburbs created according to modern designs.

इस ऐतिहासिक नगर में एक ओर प्राचीन अतिप्राचीन काल के असंख्य खंडहर मिलते हैं तो दूसरी ओर अवार्चीन काल के योजनानुसार निर्मित उपनगर भी।

Delhi is located in North India.

दिल्ली पर उत्तरी भारत में बसा हुआ है।

India's poststamp which is dedicated to martyrs of war of india independence in 1857 has picture of laxmibai

१८५७ के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को समर्पित भारत का डाकटिकट जिसमें लक्ष्मीबाई का चित्र है।The same year Dada got ill & he told his son Rahul Deo Burman (Punchamda)to record the songs.
इसी साल दादा बीमार पड़ गए और उन्होने अपने पुत्र राहुल देव बर्मन(पंचमदा) से गाने रेकार्ड करवाने को कहा।

Poetic pulsation took place in him there and he started to write poems in Sanskrit|

वहाँ उनके अंदर कवित्वशक्तिका स्फुरण हुआ और वे संस्कृत में पद्य-रचना करने लगे।

Once in Akashvani(Then called All India Radio) in Lohar a famous singer and actor named Kundan Lal Sahgal had come to exhibit his talents.

एक बार आकाशवाणी (उस समय ऑल इंडिया रेडियो) लाहौर में उस समय के प्रख्यात गायक-अभिनेता कुन्दन लाल सहगल अपना प्रदर्शन करने आए थे।

The main part of summer

ये गर्मी का मुख्य अंग हैं।

Nalanda University, Vikramshila University and Odantpuri University were the glorious education center of ancient Bihar.

नालंदा विश्वविद्यालय विक्रमशिला विश्वविद्यालय तथा ओदंतपुरी विश्वविद्यालय प्राचीन बिहार के गौरवशाली अध्ययन केंद्र थे।

Delhi's lifeline Yamuna river is considered very sacred among others in Hindu religion.

दिल्ली की जीवनरेखा यमुना हिन्दू धर्म में अति पवित्र नदियों में से एक है।Tulsidas is also known as second existance of Maharshi Valmiki who is written Ramayana
तुलसीदासजी को महर्षि वाल्मीकि का भी अवतार माना जाता है जो मूल आदि काव्य रामायण के रचयिता थे।

Lord Surya, considering him to be an innocent child, made sure de did not burn from his rays.

उधर भगवान सूर्य ने उन्हें अबोध शिशु समझकर अपने तेज से नहीं जलने दिया।Rajgir was the capital of Magdha Empire and is known as sacred place for hindu, Jain and Bhudha
राजगीर तथा आसपास राजगृह मगध साम्राज्य की पहली राजधानी तथा हिंदू जैन एवं बौध धर्म का एक प्रमुख दार्शनिक स्थल है।

On the natural forest mountains, there was source perennial water flow.

पहाड़ियों पर का प्राकृतिक वनाच्छादन कई बारहमासी जलधाराओं का उद्गम स्थल हुआ करता था।

in 1997 at delhi supreme court gave an order to all vehicles that insted of diesel use compressed natural gas

सन १९९८ में सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली के सभी सार्वजनिक वाहनों को डीज़ल के स्थान पर कंप्रेस्ड नैचुरल गैस का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने का आदेश दिया था।

Delhi is not only India's capital , but also a major tourist attraction

दिल्ली भारत की राजधानी ही नहीं पर्यटन का प्रमुख केंद्र भी है।

The knowledge of manas literature is described in a easy way composition marks the first time and is made available to the common man for its popularity.

मानस के समान दीर्घकाय ग्रंथ को कंठाग्र करके सामान्य पढ़े लिखे लोग भी अपनी शुचिता एवं ज्ञान के लिए प्रसिद्ध हो जाने लगे थे।

With time Delhi has put all the talents of this country in this place.

समय के साथ साथ दिल्ली ने देश भर की कलाओं को यहाँ स्थान दिया हैं।

due the communal riots in order to escape from that, people started to change theirs and children s name into Sanskrit

जातिवाद के दौर में कई लोगों ने जाति स्पष्ट न हो इसके लिए अपने तथा बच्चों के उपनाम बदल कर एक संस्कृत नाम रखना आरंभ कर दिया।

be safe with this and when you remember(latha mangeshkar)

इनमें सलामत रहो तथा वो जब याद आये (लता मंगेशकर के साथ) उल्लेखनीय है।

From the western boundary Nazafgarh to River Yamuna in the East (comparatively traditional eastern boundary).

पश्चिमतम छोर नजफगढ़ से पूर्व में यमुना नदी तक(तुलनात्मक परंपरागत पूर्वी छोर)।

After this research in 1992 Guinness Book banish above recital record from the book.

इस शोध के बाद 1992 में गिनीज़ बुक ने गायन का उपरोक्त रिकार्ड बुक से निकाल दिया।

After the sepoy uprisig of 1857,Delhi came under the British rule

१८५७ के सिपाही विद्रोह के बाद दिल्ली पर ब्रिटिश शासन के हुकुमत में शासन चलने लगा।

After the adoption of a son the death of Raja Gangadhar Rao occurred on 21 November 1853.

पुत्र गोद लेने के बाद राजा गंगाधर राव की मृत्यु २१ नवंबर १८५३ में हो गयी।

the same time he left stealing and started praying

उन्होंने उसी समय से चोरी करना छोड़ दिया और भजनमें लग गये।

Delhi is maximum in north-south direction and maximum width is in east-west direction.

दिल्ली उत्तर-दक्षिण में अधिकतम है और पूर्व-पश्चिम में अधिकतम चौड़ाई है।

In the times of Mahabharata, this was named as Indraprastha.

महाभारत काल में इसका नाम इन्द्रप्रस्थ था।

Indraprastha was the kingdom of Pandavas.

इन्द्रप्रस्थ पांडवों की राजधानी थी।

Yearly average rainfall is almost 714mm(28.1 inch),in which maximum is monsoon season in the month of july-august

औसत वार्षिक वर्षा लगभग ७१४ मि.मी. (२८.१ इंच) होती है जिसमें से अधिकतम मानसून द्वारा जुलाई-अगस्त में होती है।

Some most important buildings are rashtrapati bhavan,central secretariat,rajpat,parliament and vijay chowk.

कुछ अत्यंत महत्त्वपूर्ण इमारतों में राष्ट्रपति भवन केन्द्रीय सचिवालय राजपथ संसद भवन और विजय चौक आते हैं।

along with this, the speciality of this place, like Chaat etc are also available in plenty and which people eat with a lot of pleasure.

इसके साथ ही स्थानीय खासियत जैसे चाट इत्यादि भी खूब मिलती है जिसे लोग चटकारे लगा लगा कर खाते हैं।

in Delhi there is 1922.32 k.m long per 100 k.m, combines with India's national road structure

दिल्ली में १९२२.३२ कि.मी. की लंबाई प्रति १०० कि.मी.² के साथ भारत का सर्वाधिक सड़क घनत्व मिलता है।

The first phase was completed in the year 2006.

इसका पहला चरण वर्ष २००६ में पूरा हो चुका है।

Mohammad Rafi was born on 24 December 1924 in Kotla Sultan in Amritsar.

मोहम्मद रफ़ी का जन्म 24 दिसम्बर 1924 को अमृतसर के पास कोटला सुल्तान सिंह में हुआ था।

Reputation

ख्याति

He died on 31st July 1980 due to heart failure

उनका देहान्त 31 जुलाई 1980 को हृदयगति रुक जानेके कारण हुआ।Hindi movie stars
हिन्दी अभिनेता

he is known "the most powerful and intelligent" according to those who have faith and believe in him

वह कुछ विचारों के अनुसार 11वीं अवतार रुद्रावतार(रुद्र - भगवान शिव के अवतार) सबसे ताकतवर और बुद्धिमान माना जाता हैं।

Bihar is a State in India.

बिहार भारत का एक राज्य है ।

After that Magadh never be the ruling capital of the country.

उसके बाद मगध देश की प्रशासनिक राजधानी नहीं रहा।

The role of Bismilla khan in making famous of this instrument is paramount ,He was Born in Bihar.

इस वाद्ययंत्र को लोकप्रिय बनाने में बिस्मिल्ला खान का नाम सर्वोपरि है उनका जन्म बिहार में ही हुआ था ।

Sports/Games.

खेलकूद

Old teeth treatment center and patna hospital

बुद्धा दंत चिकित्सा संस्थान एवं अस्पताल पटना

Administrative arrangement

प्रशासनिक व्यवस्था

Bihar - Cultural introduction and other things.

बिहार - सांस्कृतिक परिचय एवं अन्य सामग्री

Bihar: Important historical place

बिहार : प्रमुख ऎतिहासिक स्थल

Queen decamped from Jhansi and reached Kalpi and met Tantiya Tope|

रानी झाँसी से भाग कर कालपी पहुंची और तात्या टोपे से मिली।

Jhansi Division

श्रेणी:झाँसी

The word Wikipedia has been made by combining the word Wiki and Encyclopedia.

विकिपीडिया शब्द विकि और इनसाइक्लोपीडिया (ज्ञानकोष) शब्दों को मिला के बना है।

Their are many thoughts comes against the geographical movements seen into web sites.

वेबसाईट पर आसानी तथा बर्बरता के साथ संपादन करने की क्षमता असमान गुणवत्ता और कई भाषाओं में तथ्य के परोक्ष लोकप्रियता की प्राथमिकता इत्यादि की काफी आलोचनाएँ हुई हैं।

Wikipedia is a site which does not allow you to accuse, But it keeps you away from it.

विकिपीडिया एक ऐसा मंच है जो शिकायत का मौका नहीं देता है बल्कि आपको अपनी ही शिकायत दूर करने का मौका देता है।

Tulsidas Chanda(sandalwood)Ghire tilak del Radhubeer||

तुलसिदास चंदन घिसें तिलक देत रघुबीर॥

With my blessings your writings will give you the same fruits/success which is equal to success of Samaveda.

मेरे आशीर्वाद से तुम्हारी कविता सामवेद के समान फलवती होगी।

"Ramagyaprashn"(Questions by "Rama's" Permission)

रामाज्ञाप्रश्न

The then rulers of Delhi made several changes to its structure.

दिल्ली के तत्कालीन शासकों ने इसके स्वरूप में कई बार परिवर्तन किया।

Kameshwar Sinh Darbhanga Sanskrit Vishwavidhyalaya Darbhanga

कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा

Karkha Ramayan

करखा रामायण

City of New Delhi.

नई दिल्ली जिला

The pundits did not satisfaction at

पण्डितों को इस पर भी संतोष नहीं हुआ।

The winter season remains from November to mid of February.

जाड़े का मौसम नवंबर से मध्य फरवरी तक रहता है।

one of them is from tilipat mountains and other from hajkhosh along with several other tributaries flows to east to barapala near Nijjamudin to join Yamuna.

एक तिलपत की पहाड़ियों में दक्षिण से उत्तर की ओर बहती थी तो दूसरी हौजखास में अनेक सहायक धाराओं को समेटते हुए पूर्वाभिमुख बहती बारापुला के स्थान पर निजामुद्दीन के ऊपरी यमुना प्रवाह में जाकर मिलती थी।

Elements are not related in any way, nor are the articles related to each other. There is no need of translating one article into another.

इन संस्करणों के अंशों का एक-दूसरे से कोई संबंध नहीं है न ही इनके लेखों का कोई संबंध है और न ही किसी भी लेख के एक भाषा से दूसरी भाषा में अनुवाद की आवश्यकता।

series:rajadhani

श्रेणी:राजधानी

there are four main railway stations here : New Delhi railway station, Delhi junction, Sarai Rohila, and Hazzrat Nizamuddin.

यहाँ के चार मुख्य रेलवे स्टेशन हैं: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन दिल्ली जंक्शन सराय रोहिल्ला और हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन।

In the night , the book was kept in the temple of Sri Vishnwanathji.

रात को पुस्तक श्रीविश्वनाथजी के मन्दिर में रख दी गयी।

Civic administration

नागर प्रशासन

From this kingdom Maurya kingdom ,secret kingdom and other kingdom had ruled most of the parts.

यहाँ से मौर्य वंश गुप्त वंश तथा अन्य कई राजवंशो ने देश के अधिकतर हिस्सों पर राज किया ।

Without help of others child Rambola learnt pronunciation of Gayatri Mantra which amazed people.

बिना सिखाये ही बालक रामबोला ने गायत्री-मन्त्र का उच्चारण किया जिसे देखकर सब लोग चकित हो गये।

Hotel Management, Catering and Nutrition Institute, Hajipur

होटल प्रबंधन खानपान एवं पोषाहार संस्थान हाजीपुर

There are unlimited stories famous of the acts of hanuman

हनुमानजी के पराक्रम की असंख्य गाथाएं प्रचलित हैं।

Mohammad Rafi (24th December 1924-31st July 1980),known as Rafi or Rafi Saheb the world over, was one of the greatest playback singers of Hindi Cinema

मोहम्मद रफ़ी (24दिसंबर 1924-31 जुलाई 1980) जिन्हें दुनिया रफ़ी या रफ़ी साहब के नाम से बुलाती है हिन्दी सिनेमा के श्रेष्ठतम पार्श्व गायकों में से एक थे।

Rich culture of the area is evident during marriages.

शादी विवाह के दौरान ही प्रदेश की सांस्कृतिक प्रचुरता स्पष्ट होती है।Some other festivals are also organized like Mango Festival, Kite festival and Basant Panchami which is held annually.
अन्य कई पर्व भी यहाँ होते हैं: जैसे आम महोत्सव पतंगबाजी महोत्सव वसंत पंचमी जो वार्षिक होते हैं।The average height of this range is 445 meters but its highest height peak is 874 meter.
इस श्रेणी की औसत उचाई 455 मीटर है परन्तु इसका सर्वोच्च शिखर 874 मीटर उँचा है।

Delhi is an impotent center of education in India.

दिल्ली भारत में शिक्षा का एक महत्त्वपूर्ण केंद्र है।

Due to this no living being could breath and everybody started suffering.

इससे कोई भी प्राणी साँस न ले सका और सब पीड़ा से तड़पने लगे।

Today Delhi has become India's major political, cultural and commercial centre|

आज दिल्ली भारत की एक प्रमुख राजनैतिक सास्कृतिक एवं वाणिज्यिक केन्द्र है।
इंडिया गेट के निकट तड़ित।

In cities also people keep the name and hereditary habits and keep its significance.

नगरों में भी लोग पारंपरिक रीति रिवाजों का पालन करते है तथा उनकी मान्यताएँ रुढिवादी है।

Muzaffarpur prehistoric institute,muzaffarpur

मुजफ्फरपुर प्राद्यौगिकी संस्थान मुजफ्फरपुर

demigod king Kuber, Vishwakarma and other Gods also effectully blessed him

यक्षराज कुबेर विश्वकर्मा आदि देवों ने भी अमोघ वरदान दिये।

In public transport system, bus,three wheeler auto andMetro rail are main sources of service in Delhi.

दिल्ली के सार्वजनिक यातायात के साधन मुख्यतः बस ऑटोरिक्शा और मेट्रो रेल सेवा हैं।

Marathi

मराठी

Its regrettable that chopping of forests in Delhi started during the reign of Khilji dynasty.

खेद है कि दिल्ली में वनों का कटान खिलजियों के समय से ही शुरू हो गया था।

Chadhti Javani meri

चढ़ती जवानी मेरी

Shersha's eight angled tomb which is constructed in Sasaram Afghan style is an amazing example of architecture.

सासाराम अफगान शैली में बनाया गया अष्टकोणीय शेरशाह का मक़बरा वास्तुकला का अद्भुत नमूना है।

Through the Airways traffic the Delhi's Indira Gandhi international airport is connected with the world.

हवाई यातायात द्वारा दिल्ली इन्दिरा गांधी अन्तरराष्ट्रीय विमानस्थल से पूरे विश्व से जुड़ा है।

Hanumanji told him to create line on vinay, on this Goswamiji wrote vinay-book and dedicated to god.

हनुमानजी ने उन्हें विनय के पद रचने को कहा इसपर गोस्वामीजी ने विनय-पत्रिका लिखी और भगवान के चरणों में उसे समर्पित कर दिया।

Nanhe munne bachche teri mutthi mein kya hai - Children Song

नन्हें मुन्ने बच्चे तेरी मुठ्ठी में क्या है- बच्चो का गीत

Bihar played an important part in Quit India Movement.

भारत छोड़ो आंदोलन में भी बिहार की गहन भूमिका रही।

Delhi market exhibits traditional pottery products.

दिल्ली हाट में प्रदर्शित परंपरागत पॉटरी उत्पाद।

The tomb of Gyasudin constructed in the Tughlak Era shows a new tendency in the architectural field.

तुगलक काल में निर्मित गयासुद्दीन का मकबरा स्थापत्य में एक नई प्रवृत्ति का सूचक है।

he married with Begum Vicklis and had seven children-four sons and three daughters.

उन्होने बेगम विक़लिस से शादी की और उनकी सात संतान हुईं-चार बेटे तथा तीन बेटियां ।

O. P. Nayyar will always be remembered because he used the combination of voices of Rafi and Asha in an unusual manner, and his melodious songs differ than the styles of other musicians of that era.

ओ पी नैय्यर का नाम इसमें स्मरणीय रहेगा क्योंकि उन्होने अपने निराले अंदाज में रफ़ी-आशा की जोड़ी का काफी प्रयोग किया और उनकी खनकती धुनें आज भी उस जमाने के अन्य संगीतकारों से अलग प्रतीत होती हैं।

He ritually performed the death ceremonies of his father and staying there he also started narrating stories of Lord Ram to the people.

उन्होंने विधिपूर्वक अपने पिता आदि का श्राद्ध् किया और वहीं रहकर लोगों को भगवान राम की कथा सुनाने लगे।

Today, there are around articles in Wikipedia.

आज हिन्दी विकिपीडिया मे करीब लेख है।

Following are the important tourist places :

निम्न स्थल पटना के महत्वपूर्ण दार्शनिक स्थल हैं:

3-Its khadar area extends from Gandak to Kosi river in the whole of North Bihar

3-खादर क्षेत्र इसका विस्तार गंडक से कोसी नदी के क्षेत्र तक सारे उत्तरी बिहार में है।

He saw that two handsome prince were riding on the horses and were carrying bow and arrow.

उन्होंने देखा कि दो बड़े ही सुन्दर राजकुमार घोड़ों पर सवार होकर धनुष-बाण लिये जा रहे हैं।

River Market,Mountain Market,Karol bagh.

दरिया गंज पहाड़ गंज करौल बाग

Vinayapatrike (On wikipedia)

विनयपत्रिका (विकीस्रोत पर)

journey of songs

गायन सफर

1968-main gavoom thum so javoo(Film-Bhramachari)

1968 - मैं गाऊं तुम सो जाोओ(फ़िल्म - ब्रह्मचारी)

Texts List

ग्रन्थसूची

Index of devotional poets.

भक्त कवियों की सूची

1979- Chalo Re Doli Uthao Kahar (Film- Jani Dushman)

1979 - चलो रे डोली उठाओ कहार (फ़िल्म - जानी दुश्मन)

The population of delhi is 2 Crore and 70 Lakhs.

यहाँ की जनसंख्या लगभग १ करोड ७० लाख है।

Mother Bhagirathi Bai was a cultured, intelligent and religious lady.

माता भागीरथीबाई एक सुसंस्कृत बुद्धिमान एवं धार्मिक महिला थीं।

It has the capability to match up to any modern city in the world.

इसमें विश्व के किसी भी नवीनतम नगर से होड़ लेने की क्षमता है।

It is 700 to 1000 feet above sea level, and 130 kilometers south of the Himalayas on the shores of the Yamuna river.

यह समुद्रतल से ७०० से १००० फीट की ऊँचाई पर हिमालय से १६० किलोमीटर दक्षिण में यमुना नदी के किनारे पर बसा है।

Jhansi became a centre of war of 1857 where violence erupted

झाँसी १८५७ के संग्राम का एक प्रमुख केन्द्र बन गया जहाँ हिंसा भड़क उठी।

That time Rafi had gone to Haj.

उस समय रफ़ी हज के लिए गए हुए थे।

But in during day time how many ever poems he wrote, they used to vanish in the night

परंतु दिन में वे जितने पद्य रचते रात्रि में वे सब लुप्त हो जाते।

Mohamed Rafi and his elder brother were also present there to listen to his music.

इसको सुनने हेतु मोहम्मद रफ़ी और उनके बड़े भाई भी गए थे।

They say the Lu

इन्हें ही लू कहते हैं।

Founded in 1917, Patna University successful to a large extent to maintain its prestige but after independence, induction of politics and idleness leads to decline in education level.

१९१७ में खुलने वाला पटना विश्वविद्यालय काफी हदतक अपनी प्रतिष्ठा कायम रखने में सफल रहा किंतु स्वतंत्रता के पश्चात शैक्षणिक संस्थानों में राजनीति तथा अकर्मण्यता के प्रवेश करने से शिक्षा के स्तर में गिरावट आई।

Another small river Hindan river separates Delhi from Gaziabaad.

एक अन्य छोटी नदी हिंडन नदी पूर्वी दिल्ली को गाजियाबाद से अलग करती है।Ramcharimanas book written by Valmiki for life of Lord Rama is read by people of North India with high holyness
श्रीरामजी को समर्पित ग्रन्थ श्री राम चरित मानस वाल्मीकि रामायण का प्रकारांतर से अवधी भाषांतर था जिसे समस्त उत्तर भारत में बड़े भक्तिभाव से पढ़ा जाता है।

At precisely the same time when Hanuman jumped to catch hold of the sun, Rahu wanted to eclipse the sun.

जिस समय हनुमान सूर्य को पकड़ने के लिये लपके उसी समय राहु सूर्य पर ग्रहण लगाना चाहता था।Lord Buddha and Lord Mahavir are highly worshiped here and are considered as holy places
भगवान बुद्ध तथा वर्धमान महावीर से जुडा कई स्थान अति पवित्र हैं।

In present Delhi is in the form commercial center, because of the broad river Yamuna, in which goods also can be transported.

व्यापारिक केन्द्र के रूप में दिल्ली आज जिस स्थिति में है; उसका कारण यहाँ चौड़ी पाट की एक यातायात योग्य नदी यमुना का होना ही है; जिसमें माल ढुलाई भी की जा सकती थी।

from that time here all vehicles run at n.g

तब से यहाँ सभी सार्वजनिक वाहन सी एन जी पर ही चालित हैं।

In virtue of its being the capital of India , most of the government's offices are located here. The 'President House' , Parliament House and Central educational research institute are also located here. Delhi is an old city and because of this it posses historical importance too.

राजधानी होने के कारण भारत सरकार के अनेक कार्यालय राष्ट्रपति भवन संसद भवन केन्द्रीय सचिवालय आदि अनेक आधुनिक स्थापत्य के नमूने तो यहाँ देखे ही जा सकते हैं; प्राचीन नगर होने के कारण इसका ऐतिहासिक महत्त्व भी है।

Ramcharitmanas Goswami is considered as greatest and popular granth among the people.

रामचरितमानस गोस्वामी जी का सर्वाति लोकप्रिय ग्रंथ रहा है।

The future development plan is also defined which is for handling capacity of 100 million passangers per year.

इसके आगे भी विस्तार कार्यक्रम नियोजित हैं, जो यहाँ १०० मिलियन यात्री प्रतिवर्ष से अधिक की क्षमता देंगे।

Having no such beautiful looks there was surprising event which happened.

इस तरह यहाँ की कोई खास शैली ना होकर एक अद्भुत मिश्रण हो गया है।

as a result many people changed their sir name such as Yadev, Sharma, Mishru, Varma,Jha, Sinha, Srivatsa, rai,into Prakash, Suman, Prabhakar, Ranjan, Bharati etc

इसके फलस्वरूप कई लोगों का वास्तविक उपनाम यादव शर्मा मिश्र वर्मा झा सिन्हा श्रीवास्तव राय इत्यादि से बदलकर प्रकाश सुमन प्रभाकर रंजन भारती इत्यादि हो गया।

in 1964 laxmi and pyre bth singing producer for film dosti they sang chaunge main thuje saanj savera and for this rafi got third filmfare awards

1965 में ही लक्ष्मी-प्यारे के संगीत निर्देशन में फ़िल्म दोस्ती के लिए गाए गीत चाहूंगा मै तुझे सांझ सवेरे के लिए रफ़ी को तीसरा फ़िल्मफेयर पुरस्कार मिला।

Although Shahdra, Bhajanpura etc being the eastern borders also considered as big markets.

वैसे शाहदरा भजनपुरा आदि इसके पूर्वतम छोर होने के साथ ही बड़े बाज़ारों में भी आते हैं।

Award and honor.

पुरस्कार एवम् सम्मान

After supressing completely this revolt of 1857 for Indian independence,the British sent BahadurShah Jaffar to Rangoon for exile and India got under complete control of the Britishers.

१८५७ के इस प्रथम भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के आंदोलन को पूरी तरह दबाने के बाद अंग्रेजों ने बहादुरशाह ज़फ़र को रंगून भेज दिया तथा भारत पूरी तरह से अंग्रेजो के अधीन हो गया।

The adopted son was named Damodar Rao.

दत्तक पुत्र का नाम दामोदर राव रखा गया।

Tulsidas has distributed all his materials,and kept his books at his friend Toderal's place.

तुलसीदासजी ने अपने लिये भगवान्‌को कष्ट हुआ जान कुटी का सारा समान लुटा दिया पुस्तक अपने मित्र टोडरमल के यहाँ रख दी।

Three institutions are working in Delhi for conservation.

दिल्ली के अनुरक्षण हेतु तीन संस्थाएं कार्यरत है:-

With the rise of Delhi Sultanate, Delhi come out in the form of a leading political, cultural and commercial city.

दिल्ली सल्तनत के उत्थान के साथ ही दिल्ली एक प्रमुख राजनैतिक सास्कृतिक एवं वाणिज्यिक शहर के रूप में उभरी।

From ancient time the finding which we have got from it we come to know that 2000 years before Irsha human were living in Delhi and its surrounding areas.

पुरातात्विक रूप से जो पहले प्रमाण मिले हैं उससे पता चलता है कि ईसा से दो हजार वर्ष पहले भी दिल्ली तथा उसके आस-पास मानव निवास करते थे।

In delhi the average date of arrival of monsoon is 29 June.

दिल्ली में मानसून के आगमन की औसत तिथि २९ जून होती है।

Safdarjung and humayun mausoleum are most popular examples out of four gardens of mughals.

सफदरजंग का मकबरा और हुमायुं का मकबरा मुगल बागों के चार बाग शैली का उत्कृष्ट उदाहरण हैं।

apart from these, you also get continental food here like Italian and Chinese food is also available in plenty.

इनके अलावा यहाँ महाद्वीपीय खाना जैसे इटैलियन और चाइनीज़ खाना भी बहुतायत में उपलब्ध है।

Delhi connects by its national highway with 5 major cities

दिल्ली भारत के पांच प्रमुख महानगरों से राष्ट्रीय राजमार्गों द्वारा जुड़ा है।

The second phase was completed in Mehroli, Badarpur Road, Anand Vihar, Jehangirpuri, Mundka and Indira Gandhi International Airport. Work is still in progress to join the satellite cities of Noida, Gudgaon and Vaishali via Metro.

दुसरे चरण में दिल्ली के महरौली बदरपुर बॉर्डर आनंद विहार जहांगीरपुरी मुन्द्का और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे अथवा दिल्ली से सटे नॉएडा गुडगाँव और वैशाली को मेट्रो से जोड़ने का काम जारी है|

In the early childhood his family came Amritsar from Lahor.

आरंभिक बाल्यकाल में ही इनका परिवार लाहौर से अमृतसर आ गया।

Rhythmic song tera khilona tuta by naushad(film anmol gadi,1946) gave rafi first reputation in hindi film industry

नौशाद द्वारा सुरबद्ध गीत तेरा खिलौना टूटा (फ़िल्म अनमोल घड़ी 1946) से रफ़ी को प्रथम बार हिन्दी जगत में ख्याति मिली।

Number of songs

गीतों की संख्याAmitabh Bachchan, Ashok Kumar, I.S.Johar, Rishi Kapoor, Kishore Kumar, Guru Dutt, Gulshan Bawra, Jagdeep, Jitendra, Joy Mukherjee, Johnny Walker, Tariq Hussain, Dev Anand, Dilip Kumar, Dharmendra, Navin Nischol, Pran, Parikshit Sahni, Prithviraj Kapoor, Pradeep Kumar, Feroz Khan, Balraj Sahni, Bharat Bhushan, Manoj Kumar, Mehmood, Ranbir Kapoor, Raj Kapoor, Rajkumar, Rajendra Kumar, Rajesh Khanna, Vinod Khanna, Vinod Mehra, Biswajeet, Sunil Dutt, Sanjay Khan, Sanjeev Kumar, Shammi Kapoor, Kishore Kumar.
अमिताभ बच्चन अशोक कुमार आइ एस जौहर ऋषि कपूर किशोर कुमार गुरु दत्त गुलशन बावरा जगदीप जीतेन्द्र जॉय मुखर्जी जॉनी वाकर तारिक हुसैन देव आनन्द दिलीप कुमार धर्मेन्द्र नवीन निश्छल प्राण परीक्षित साहनी पृथ्वीराज कपूर प्रदीप कुमार फ़िरोज ख़ान बलराज साहनी भरत भूषण मनोज कुमार महमूद रणधीर कपूर राजकपूर राज कुमार राजेन्द्र कुमार राजेश खन्ना विनोद खन्ना विनोद मेहरा विश्वजीत सुनील दत्त संजय खानसंजीव कुमार शम्मी कपूर शशि कपूर किशोर कुमार ।

his biggest achievement was to fight with RAAWAN with a big force of monkeys

उनकी सबसे प्रसिद्ध उपलब्धि थी जैसा कि रामायण में वर्णित है बंदरों की सेना के अग्रणी के रूप में राक्षस राजा रावण से लड़ाई।

Patna is the capital of Bihar

बिहार की राजधानी पटना है ।

When In the 16th Century When Shershah defeated the Mughal emperor Humayun and invaded Delhi he re-named Bihar but this does not last for long.

जब शेरशाह सूरी ने सोलहवीं सदी में दिल्ली के मुगल बाहशाह हुमायूँ को हराकर दिल्ली की सत्ता पर कब्जा किया तब बिहार का नाम पुनः प्रकाश में आया पर यह अधिक दिनों तक नहीं रह सका।

Food and drinking

खानपान

Just like the various regions in India, cricket is a favortie sport here as well.

भारत के अन्य कई जगहों की तरह क्रिकेट यहाँ भी सर्वाधिक लोकप्रिय है ।

Sri-krishna medical college and muzzafanagar hospital

श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल मुजफ्फरपुर

For administrative purpose the Bihar State is divided in 9 divisions and 38 districts.

प्रशासनिक सुविधा के लिए बिहार राज्य को 9 प्रमंडल तथा 38 मंडल (जिला) में बाँटा गया है।

Brand Bihar: Official portal of Bihar

ब्राण्ड बिहार : बिहार का प्रतिनिधि पोर्टल

In Bihar very first/largest/smallest

बिहार में सबसे पहला/सबसे बड़ा/सबसे छोटा

Situation

संदर्भ

Wikipedia is a multi-lingual platform and is made with the help of volunteers who can access internet, write in Wikipedia and can also edit.

विकिपीडिया एक बहुभाषीय प्रकल्प है और स्वयंसेवकों के सहकार से निर्मित है जिसकी भी इंटरनेट तक पहुँच है वह विकिपीडिया पर लिख सकता है और लेखों का संपादन कर सकता है।

But different fields and languages effects on internet and worlds big telecost.

फिर भी इसके मुक्त वितरण निरंतर और काफी संख्या में बदलाव विभिन्न क्षेत्रों और भाषाओं के समावेश ने इसे इंटरनेट पर विश्व के सबसे अधिक लोकप्रिय निर्देशिका संसाधनों में से एक बना दिया है।

If you find something unknown or wrong in it you can improve it.

अगर आपको लगता है कि कोई जानकारी अधूरी है या गलत है तो आप तुरंत उसमें घटजोड़ या सुधार कर सकते हैं।

Tulsidasji was be lost to his body seance to behold the neat(wow) image.

तुलसीदासजी उस अद्भुत छविको निहार कर शरीर की सुधि ही भूल गये।

'Advising this Gowrishankar he became invisible/vanished|

इतना कहकर गौरीशंकर अन्तर्धान हो गये।

"Dohavali" (Couplet Series)

दोहावली

Moghul emperor Humayun defeated the Afghans near Sarhind and claimed Delhi without any resistance.

मुगल बादशाह हुमायूँ ने सरहिंद के निकट युद्ध में अफ़गानों को पराजित किया तथा बिना किसी विरोध के दिल्ली पर अधिकार कर लिया।

Jayprakash Narayan Vishwavidhyalaya Chapara

जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय छपरा

Rola Ramayan

रोला रामायण

Canaught Place, Sansad Marg, Chankya colony

कनाट प्लेस संसद मार्ग चाणक्य पुरी

The book and thought the test was a measure of

तब पुस्तक की परीक्षा का एक उपाय और सोचा गया।

Summer season starts from April which remains till the mid of July.

अप्रैल में गृष्म ऋतु का आरंभ होता है जो जुलाई के मध्य तक रहता है।

And the third one bigger then these is itself called shahbi river[old name rohini]

एक तीसरी और इनसे बड़ी धारा जिसे साहिबी नदी (पूर्व नाम रोहिणी) कहते थे।

Independant translation is prohibited on Wikipedia, but translation by experts is not discouraged.

विकिपीडिया में स्वचालित अनुवाद का स्पष्ट निषेध है हालांकि निपुण लोगों द्वारा अनुवाद का स्वागत भी होता है।

Delhi is connected via many expressways and highways, much more than other metro cities.

दिल्ली अन्य सभी मुख्य शहरों और महानगरों से कई राजमार्गों और एक्स्प्रेसवे(त्वरित मार्ग) द्वारा जुड़ा हुआ है।

In the morning when the doors were opened, "Satyam Shivam Sundaram" was found to be written on it with Lord Shankar's picture.

सबेरे जब पट खोला गया तो उसपर लिखा हुआ पाया गया- सत्यं शिवं सुन्दरम्‌ और नीचे भगवान्‌ शंकर की सही थी।

The National Capital Territory of Delhi is divided into nine districts.

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली कुल नौ ज़िलों में बँटा हुआ है।

The ruler of Maurya kingdom Ashok Samrat power spread through the Western Afghanistan

मौर्य वंश के शासक सम्राट अशोक का साम्राज्य पश्चिम में अफ़ग़ानिस्तान तक फैला हुआ था ।

After that Narhari Swami did Five Samaskara of Vaishnavas and educated Rambola to Rammantra and started teaching him in Ayoydhya.

इसके बाद नरहरि स्वामी ने वैष्णवों के पाँच संस्कार करके रामबोला को राममन्त्र की दीक्षा दी और अयोध्या ही में रहकर उन्हें विद्याध्ययन कराने लगे।

Natural Jain scripture and Non-Violence Institute, Vaishali

प्राकृत जैनशास्त्र एवं अहिंसा संस्थान वैशाली

The ways Hanuman had made the friendship of lord Ram with the Sugreev And destroying the demons with the help of monkeys that made him very popular.

इन्होंने जिस तरह से राम के साथ सुग्रीव की मैत्री करायी और फिर वानरों की मदद से राक्षसों का मर्दन किया वह अत्यन्त प्रसिद्ध है।

He made a place for himself among his contemporaries, due to his sweet voice and it's range.

अपनी आवाज की मधुरता और परास की अधिकता के लिए इन्होंने अपने समकालीन गायकों के बीच अलग पहचान बनाई।

Due to insistence over caste cent-percent of the marriages happen with the family decided by the parents or relatives.

जातिगत आग्रह के कारण शत-प्रतिशत शादियाँ माता-पिता या रिश्तेदारों द्वारा तय परिवार में ही होता है।

Asia's largest Auto Expo: Auto Expo is held biannually in Delhi.

एशिया की सबसे बड़ी ऑटो प्रदर्शनी: ऑटो एक्स्पो दिल्ली में द्विवार्षिक आयोजित होती है।

There is a LOWLAND in the Southern part of Someshwar range.

सोमेश्वर श्रेणी के दक्षिण में तराई क्षेत्र है।

With the development of Delhi also have a fast development in education

दिल्ली के विकास के साथ-साथ यहाँ शिक्षा का भी तेजी से विकास हुआ है।

All Gods, demons, demigods, lesser gods and others surrendered to Lord Brahma.

तब सारे सुर असुर यक्ष किन्नर आदि ब्रह्मा जी की शरण में गये।

Naming (namakarna)

नामकरण

Delhi your maximum Ahaug monsoon in July-August month finds

दिल्ली अपनी अधिकतम वर्षा जुलाई-अगस्त माह में मानसून से पाता है।

Society is man oriented and women is kept under strict rules.

समाज पुरूष प्रधान है और लड़कियों को कड़े नियंत्रण में रखा जाता है।

Bihar engineering college,bhagalpur

बिहार अभियंत्रण महाविद्यालय भागलपुर

Naming Hanumana

हनुमान का नामकरण

Around 60% of public transport service is carried out by buses.

दिल्ली की मुख्य यातायात आवश्यकता का ६०% बसें पूरा करती हैं।

Telugu

तेलगू

It was done to suppress those local rebels who did not accept Islam and those mobs who participated in looting.

इस्लाम स्वीकार न करने वाले स्थानीय विद्रोहियों और लूटपाट करने वाले मेवों का दमन करने के लिए ऐसा किया गया था।

Ham kale hain to kya hua dilvale hain, (Gumnam, 1966), Comedysong

हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं (गुमनाम 1966) हास्यगीत

Famous people of Bihar

बिहार के प्रसिद्ध व्यक्ति

Traffic Facilities

यातायात सुविधाएं

Shree Ramji sign on it and made Tulsidasji fearless.

श्रीरामजी ने उसपर अपने हस्ताक्षर कर दिये और तुलसीदासजी को निर्भय कर दिया।

Re mama re mama - Children Song

रे मामा रे मामा - बच्चो का गीत

Quit India Movement and Bihar

देखें भारत छोड़ो आन्दोलन और बिहार

The culture of Delhi is influenced by its ancient history and as the capital of India,it is obvious from the different historical monuments.

दिल्ली की संस्कृति यहाँ के लम्बे इतिहास और भारत की राजधानी के रूप में ऐतिहासिक स्थिति से पूर्ण प्रभावित रही है यह शहर में बने कई महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक स्मारकों से विदित है।

Rafi got a lot of popularity from the songs he sang under his direction, and later music directors like Ravi, Madan Mohan, Ghulam Hyder, Jaidev and Salil Chaudhari also started recording their songs with Rafi.

उनके निर्देशन में गाए गानो से रफ़ी को बहुत ख्याति मिली और फिर रवि मदन मोहन गुलाम हैदर जयदेव सलिल चौधरी इत्यादि संगीतकारों के लिए रफ़ी ने गाना चालू कर दिया।

Meeting with Sri Ram

श्रीराम से भेंट

Advantages of Wikipedia

विकिपीडिया के फायदे

Historical and medieval buildings like Kumhrar Parisar, Agamkua, Mahendru Ghat and the residue of fort made by Sher Shah Suri.

प्राचीन एवं मध्यकालीन इमारतें: कुम्रहार परिसर अगमकुआँ महेन्द्रूघाट शेरशाह के द्वारा बनवाए गए किले का अवशेष

This area is very fertile due to floods every year.

प्रत्येक वर्ष आने वाली बाढ़ के कारण यह क्षेत्र बहुत उपजाऊ है।

On seeing them Tulsidas was spellbound but he could not recognise them.

तुलसीदासजी उन्हें देखकर मुग्ध हो गये परंतु उन्हें पहचान न सके।

Northern Delhi District

उत्तर दिल्ली जिला

Sankatmochan Hanumanashtak (On wikipedia)

संकटमोचन हनुमानाष्टक (विकीस्रोत पर)

rafi-along with latha mangeshkar

रफ़ी - लता मंगेशकर के साथ

1968-Babul ki duvaai leethy ja(Film-neelkamal)

1968 - बाबुल की दुआएं लेती जा (फ़िल्म - नीलकमल)

External Links

बाहरी कड़ियाँ

Hindi literature

हिंदी साहित्य

1979- Mere Dost Kissa Ye (Film- Dostana)

1979 - मेरे दोस्त किस्सा ये (फिल्म - दोस्ताना)

The important languages of Delhi is Hindi, Punjabi,urdu and English.

यहाँ बोली जाने वाली मुख्य भाषायें है: हिन्दी पंजाबी उर्दू और अंग्रेज़ी।

When Manu was four years old her mother expired.

मनु जब चार वर्ष की थीं तब उनकी माँ की म्रत्यु हो गयी।

So many of the ancient cities fell into ruin but Delhi is till today not only a prosperous city but a megalopolis because of its geographical location and ability to change with the times.

प्राचीनकाल के कितने ही नगर नष्ट हो गए पर दिल्ली अपनी भौगिलिक स्थिति और समयानुसार परिवर्तनशीलता के कारण आज भी समृद्धशाली नगर ही नही महानगर है।

It is bordered in three directions on the north, west and south by the state of Haryana and on the east by the state of Uttar Pradesh.

यह उत्तर पश्चिम एवं दक्षिण तीन तरफं से हरियाणा राज्य तथा पूर्व में उत्तर प्रदेश राज्य द्वारा घिरा हुआ है।

Rani lakshmibai started strengthening the security of jhansi and begin to form a volunteer force

रानी लक्ष्मीबाई ने झाँसी की सुरक्षा को सुदृढ़ करना शुरू कर दिया और एक स्वयंसेवक सेना का गठन प्रारम्भ किया।

Panchamda got chance to select his favorite singer & he recorded the songs "Roop Tera Mastana" & "Mere Sapanonki Rani" in Kishorda's voice.

पंचमदा को अपने प्रिय गायक किशोर कुमार से गवाने का मौका मिला और उन्होने रूप तेरा मस्ताना तथा मेरे सपनों की रानी गाने किशोर दा की आवाज में रेकॉर्ड करवाया।

This incident happened everyday.

यह घटना रोज घटती।

As the current failed Sahagal refused to sing.

बिजली गुल हो जाने की वदह से सहगल ने गाने से मना कर दिया।

April and June are extremely hot months, O, O l capacity high Ochssijan

अप्रैल से जून के महीने अत्यधिक गर्म होते हैं जिनमें उच्च ऑक्सीकरण क्षमता होती है।

In the present the level of higher education starts to improve but primary and secondary education becomes hireling.

हाल के दिनों में उच्च शिक्षा की स्थिति सुधरने लगी है किंतु प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा भाड़े का टट्टू बनकर रह गया है।

As Delhi comes in the seismic region-IV the possibility of earthquakes are very much.

दिल्ली सीज़्मिक क्षेत्र-IV में आने से इसे बड़े भूकम्पों का संभावी बनाती है।

Vinay Patrika is the second work (Book) of Tulsidas which is also well known

इसके बाद विनय पत्रिका तुलसीदासकृत एक अन्य महत्त्वपूर्ण काव्य है।

When Hanuman Ji grabbed Rahu on the top of the sun, Rahu got scared and ran away.

हनुमानजी ने सूर्य के ऊपरी भाग में जब राहु का स्पर्श किया तो वह भयभीत होकर वहाँ से भाग गया।

Venuwan, Satparni Caves, Gudhakut Hils, Place of Jarasangh, pond of hot water, Mukhdham Pond are famous places of rajgir

वेणुवन सप्तपर्णी गुफा गृद्धकूट पर्वत जरासंध का अखाड़ा गर्म पानी के कुंड मख़दूम कुंड आदि राजगीर के महत्वपूर्ण दर्शनीय स्थल हैं।

In 500 AD, before also, definitely it was royal city. There was necessary to make a city wall to protect their assets.

५०० ई. पूर्व में भी निश्चित ही यह एक ऐसी ऐश्वर्यशाली नगरी थी जिसकी संपत्तियों की रक्षा के लिए नगर प्राचीर बनाने की आवश्यकता पड़ी थी।

service of metro

मेट्रो सेवा

The sites of historical importance are Old Fort, Safdarjung Tomb , Jantar Mantar , Qutub Minar and Iron Pillar.

पुरातात्विक दृष्टि से पुराना किला सफदरजंग का मकबरा जंतर मंतर क़ुतुब मीनार और लौह स्तंभ जैसे अनेक विश्व प्रसिद्ध निर्माण यहाँ पर आकर्षण का केंद्र समझे जाते हैं।

Tulsidas has never mentioned about his work any where so there is some feeling of something missing in his work.

तुलसीदास ने अपनी रचनाओं के सम्बन्ध में कही उल्लेख नहीं किया है इसलिए प्रामाणिक रचनाओं के संबंध में अंतस्साक्ष्य का अभाव दिखाई देता है।

Safdarganj airport is another airfield in delhi, which normally used for flight training and for VIP flights.

सफदरजंग विमानक्षेत्र दिल्ली का एक अन्य एयरफ़ील्ड है, जो सामान्य विमानन अभ्यासों के लिए और कुछ वीआईपी उड़ानों के लिए प्रयोग होता है।

Delhi has following seven sisters.

दिल्ली के निम्न भगिनी शहर हैं:

instead of writing their cast name,they prefer to write as kumar

जातिसूचक उपनाम के बदले कई लोग कुमार लिखना पसंद करते हैं।

in 1965 he was awarded padmashree award by indian government

1965 में उन्हें भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा।

In National Capital Region, touching above boundaries, also includes region like Noida, Gurgaon etc of nearby states.

रा.रा.क्षेत्र में उपरोक्त सीमाओं से लगे निकटवर्ती प्रदेशों के नोएडा गुड़गांव आदि क्षेत्र भी आते हैं।

Film fear Award(Nominee and winner)

फिल्मफेयर एवॉर्ड (नामांकित व विजित)

Initially they took charge in Calcuta(presently Kolkata),but in 1911,the colony capital was transferred to Delhi.

प्रारंभ में उन्होंने कलकत्ते (आजकल कोलकाता) से शासन संभाला परंतु १९११ में उपनिवेश राजधानी को दिल्ली स्थानांतरित कर दिया गया।

Politics of the English

अंग्रेजी राजनीति

then he wrote second edition

इसके बाद उन्होंने एक दूसरी प्रति लिखी।

Delhi city council: Council is the biggest municipal corporation in the world, which provides municipal services to around 13.78 million people.

दिल्ली नगर निगम:निगम विश्व की सबसे बड़ी नगर पालिका संगठन है जो कि अनुमानित १३७.८० लाख नागरिकों (क्षेत्रफल ) को नागरिक सेवाएं प्रदान करती है।

Many ancient and medieval building and their remains can be seen here.

यहाँ कई प्राचीन एवं मध्यकालीन इमारतों तथा उनके अवशेषों को देखा जा सकता हैं।

From Morya- time (300 years before Irsha) one city was develop here.

मौर्य-काल (ईसा पूर्व ३००) से यहाँ एक नगर का विकास शुरु हुआ।

population

जनसांख्यिकी

The importance of national incident and events has increased due to geographical togetherness.

दिल्ली के राजधानी नई दिल्ली से जुड़ाव और भूगोलीय निकटता ने यहाँ की राष्ट्रीय घटनाओं और अवसरों के महत्त्व को कई गुणा बढ़ा दिया है।

Historically, Delhi was also an important trading center in North India.

इतिहास में दिल्ली उत्तर भारत का एक महत्त्वपूर्ण व्यापार केन्द्र भी रहा है।

this is highway: national highways are 1, 2, 8, 10 and 24

ये राजमार्ग हैं: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या: १ २ ८ १० और २४।

The third phase of the project consists of joining the cities of the National Capital Region like Ghaziabad, Faridabad etc.

परियोजना के तीसरे चरण में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के शहरों गाजियाबाद फरीदाबाद इत्यादि को भी जोड़ने की योजना है ।

His family had no relation with music.

इनके परिवार का संगीत से कोई खास सरोकार नहीं था।

Afterwards films shahid,mela and dulari also made rafi famous

इसके बाद शहीद मेला तथा दुलारी में भी रफ़ी ने गाने गाए जो बहुत प्रसिद्ध हुए।

There are a few controversies surrounding the topic how many songs did Rafi sing during his lifetime.

रफ़ी ने अपने जीवन में कुल कितने गाने गाए इस पर कुछ विवाद है।

In other languages.

अन्य भाषाओं में

he is known as BAJRANG BALI because of his body was do solid, strong and powerful

उन्हें बजरंग बली के रूप में जाना जाता है क्योंकि उनका शरीर एक वज्र की तरह था।

North of Bihar is Nepal, in the east is West Bengal, In the west lies Uttarpradesh and in South is Jharkhand.

बिहार के उत्तर में नेपाल पूर्व में पश्चिम बंगाल पश्चिम में उत्तर प्रदेश और दक्षिण में झारखण्ड है ।

Akbar invaded Bihar and he added this region to Bengal.

अकबर ने बिहार पर कब्जा करके बिहार का बंगाल में विलय कर दिया।

Bihar is famous for it's variety in food and drinking.

बिहार अपने खानपान की विविधता के लिए प्रसिद्ध है ।

Apart from this, Football, Hockey, Tennis are also liked.

इसके अलावा फुटबॉल हाकी टेनिस और गोल्फ भी पसन्द किया जाता है ।

Anugraha narayan magadh medical college and gaya hospital

अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज और अस्पताल गया

Further, the districts are divided in 101 sub-divisions, 537 block, 8,471 panchayats and 45,103 villages respectively.

जिलों को क्रमश: 101 अनुमंडलों 534 प्रखंडों 8471 पंचायतों 45103 गाँवों में बाँटा गया है।

Bihar: A cultural glory (Author: Shankar Dayal Singh)

बिहार : एक सांस्कृतिक वैभव (गूगल पुस्तक ; लेखक - शंकरदयाल सिंह)

Bihar in progress (Buisness standard)

तरक्की की राह पर बढ़ता बिहार (बिजनेस स्टैण्डर्ड)

Bhramhasutra

बाह्यसूत्र

The main server of Wikipedia is in Tampa, Florida; additional servers are there in Amsterdam and Seoul.

विकिपीडिया के मुख्य सर्वर टैम्पा फ्लोरीडा में है अतिरिक्त सर्वर एम्सटर्डम और सियोल में हैं।

Money for Wikipedia comes from Wikipedia foundation.

विकिपीडिया के लिए धन की व्यवस्था विकिमीडीया फाउन्डेशन के ज़रिये होती है।

See this also.

यह भी देखें

God take the Sandalwood(chandan)on his hand and apply on the Tulsidasji head and move invisible.

भगवान ने अपने हाथ से चन्दन लेकर अपने तथा तुलसीदासजी के मस्तक पर लगाया और अंतर्ध्यान हो गये।

According to the order Tulasidas left Kashi and went to Ayodhya|

तुलसीदास जी उनकी आज्ञा शिरोधार्य कर काशी से अयोध्या चले आये।

"Kavitavali" (Lines of Verses)

कवितावली

After the death of Humayun, the Afghans under the leadership of Hemu Vikramaditya defeated the Moghul army and once again reclaimed Agra and Delhi.

हुमायूँ की मृत्यु के बाद हेमू विक्रमादित्य के नेतृत्व में अफ़गानों नें मुगल सेना को पराजित कर आगरा व दिल्ली पर पुनः अधिकार कर लिया।

Bhupendra Narayan Mandal Vishwavidhyalaya Madhepura

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा

Swing

झूलना

North Western Delhi city

उत्तर पश्चिम दिल्ली जिला

Biswanath before God at the top of the Vedas, their bottom scripture, scriptures, mythology and all down the bottom placed Ramcharitmanas

भगवान्‌ विश्वनाथ के सामने सबसे ऊपर वेद उनके नीचे शास्त्र शास्त्रों के नीचे पुराण और सबके नीचे रामचरितमानस रख दिया गया।

Monsoon season arrives in July-August which ends in October by which the seasonal cycle completes.

जुलाई-अगस्त में वर्षा ऋतु का आगमन होता है जिसका अवसान अक्टूबर में होने के साथ ही ऋतु चक्र पूरा हो जाता है।

In started from south-west and mett yamuna in the north of rij

दक्षिण-पश्चिम से निकल कर रिज के उत्तर में यमुना में मिलती थी।

All elements of differnt languages are bound in a common way by an unsaid rule.

भिन्न भाषाओं के संस्करणों को समान नीति जैसे कि निष्पक्ष दृष्टिकोण के जरिए बांधा गया है।

presently there are three expressways, and three under construction, which will connect it to other major suburbs and colonies.

यहाँ वर्तमान में तीन एक्स्प्रेसवे हैं और तीन निर्माणाधीन हैं जो इसे समृद्ध और वाणिज्यिक उपनगरों से जोड़ेंगे।

The people present at that time also heard the sound of "Satyam Shivam Sundaram".

उस समय उपस्थित लोगोंने सत्यं शिवं सुन्दरम्‌ की आवाज भी कानों से सुनी।

Each district is headed by a Deputy Commissioner and has three subdivisions.

हरेक जिले का एक उपायुक्त नियुक्त है और जिले के तीन उपजिले हैं।

The Maurya Kingdom ruled from 185 AC TO 325 AC

मौर्य वंश का शासन ३२५ ईस्वी पूर्व से १८५ ईस्वी पूर्व तक रहा ।

Child Rambola was very intelligent.

बालक रामबोला की बुद्धि बड़ी प्रखर थी।

Government and Administration

सरकार एवं प्रशासन

The parents of Hanuman

हनुमान के माता पिता

He was also called the emperor of music

इन्हें शहंशाह-ए-तरन्नुम भी कहा जाता था।

The range of wedding procession and celebrations in the marriages depends on the community and their financial position.

शादी में बारात तथा जश्न की सीमा समुदाय तथा उनकी आर्थिक स्थिति पर निर्भर करती है।

Annual book fair is organized in the Pragati Maidan

प्रगति मैदान में वार्षिक पुस्तक मेला आयोजित होता है।

This is a muddy area which has dense forest of Sal.

यह दलदली क्षेत्र है जहाँ साल वॄक्ष के घने जंगल हैं।

Primary education is so often for public.

प्राथमिक शिक्षा तो प्रायः सार्वजनिक है।

Bhrahma went to Vayudev, God of Wind; along with all of them.

ब्रह्मा उन सबको लेकर वायुदेव के पास गये।

There is not definite reason this city has got the name Delhi neither there is any situation available but by erudition it is believed that this it is related to one ancient state called "Dillu"

इस नगर का नाम दिल्ली कैसे पड़ा इसका कोई निश्चित संदर्भ नहीं मिलता लेकिन व्यापक रूप से यह माना गया है कि यह एक प्राचीन राजा ढिल्लु से सम्बन्धित है।

Delhi in the Mount climate season is a great difference in temperature

दिल्ली के महाद्वीपीय जलवायु में ग्रीष्म ऋतु एवं शीत ऋतु के तापमान में बहुत अंतर होता है।

Major festivals include,chat,holi,dewali,desara,mahashivarathri,nagapanchami,shri panchami,muharam,eed and christmas.

प्रमुख पर्वों में छठ होली दिवाली दशहरा महाशिवरात्रि नागपंचमी श्री पंचमी मुहर्रम ईद तथा क्रिसमस हैं ।

Moulana aazad engineering college,patna

मौलाना आजाद अभियंत्रण महाविद्यालय पटना

Indra's weapon similar to thunderbolt fractured Hanumanji's Hanu (Jaw) and so he is called Hanumana.

इन्द्र के वज्र से हनुमान जी की हनु (ठुड्डी) टूट गई थी इसलिये उनका नाम हनुमान हो गया।

The bus service provided by Delhi Transport Corporationof Delhi Government,is the primary bus service.

दिल्ली परिवहन निगम द्वारा संचालित सरकारी बस सेवा दिल्ली की प्रधान बस सेवा है।

Asmiya

असमिया

Also the burden of increasing population of cities had resulted in shrinking of forest regions.

साथ ही बढ़ती शहरी आबादी के भार से भी वन प्रांत सिकुड़ा है।

Raj ki Bat kah dun

राज की बात कह दूं

This may also be seen

यह भी देखें

Delhi Transport Corporation

दिल्ली परिवहन निगम

On year 1680, Saturday shravan month 3rd day of Krishna paksh, Goswamiji by saying Ram-Ram left his body.

संवत्‌ १६८० मे श्रावण कृष्ण तृतीया शनिवार को गोस्वामीजी ने राम-राम कहते हुए अपना शरीर परित्याग किया।

Chakke pe chakkea - Children Song

चक्के पे चक्का - बच्चो का गीत

Geographical Position

भौगोलिक स्थिति

Archeological survey of India has declared around 1200 places in Delhi as heritages, which is highest for any city in the world.

भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण विभाग ने दिल्ली शहर में लगभग १२०० धरोहर स्थल घोषित किए हैं जो कि विश्व में किसी भी शहर से कहीं अधिक है।

The tomb of Hamayun is an excellent example of Mughal architecture.

दिल्ली में हुमायूँ का मकबरा मुगल स्थापत्य कला का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।

in the beginning days he has sung his songs along with Laxmikant Pyarelal,(he has known as Lakshmi pyaralal) and used to get less amount for his songs

अपने शुरुआती दिनों में संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल (लक्ष्मीप्यारे के नाम से जाने जाते थे) के लिए उन्होने बहुत कम पैसों में गाया था ।

After playback singing for actors like Dilip Kumar, Bharat Bhushan and Dev Anand, he went on to sing for more and more actors.

दिलीप कुमार भारत भूषण तथा देवानंद जैसे कलाकारों के लिए गाने के बाद उनके गानों पर अभिनय करने वालो कलाकारों की सूची बढ़ती गई।

Tulisdas started narrating Ramkatha (Stories of Ram)in Kashi.

काशी में तुलसीदासजी रामकथा कहने लगे।

It is easy to link words with articles due to the form of Wiki. It not only helps in getting information about the article but also helps in giving other related information that is interesting. For example if you are reading an article about Mumbai explosions, it has Interwiki links for articles in other languages.

विकि स्वरूप के कारण लेखों की कड़ियों को शब्दों के साथ जोड़ना आसान है इससे न केवल लेख के बारे मे जानकारी मिलती है बल्कि उससे जुड़ी अन्य रोचक जानकारियाँ भी प्राप्त होती हैं उदाहरण के लियेः अगर आप मुंबई विस्फोटों से जुड़ा लेख पढ रहे हैं तो उसमे * इंटरविकि से भिन्न भाषाओ के लेख जुडे होते है।

British building : Jalan Museum, Golghar, Patna Museum, State Secretariat Building, Highcourt building and Sadaqat ashram.

ब्रिटिस कालीन भवन: जालान म्यूजियम गोलघर पटना संग्रहालय विधान सभा भवन हाईकोर्ट भवन सदाकत आश्रम

But due to the flood, this area is on the verge of destruction.

परन्तु इसी बाढ़ के कारण यह क्षेत्र तबाही के कगार पर खड़ा है।

Later when Hanuman came and told him the full secret, he felt guilty.

पीछेसे हनुमान्‌जी ने आकर उन्हें सारा भेद बताया तो वे बड़ा पश्चाताप करने लगे।

Main market,Delhi Police station,Delhi Vegetable Market.

सदर बाजार दिल्ली कोतवाली दिल्ली सब्जी मंडी

Hanuman Chalisa

हनुमान चालीसा

in the year 1950 shanker jaikishan and sachin barman asked rafi to sing patriotic songs

1950 के दशक में शंकर जयकिशन नौशाद तथा सचिनदेव बर्मन ने रफ़ी से उस समय के बहुत लोकप्रिय गीत गवाए।

1968-Din ke charokhe mae(Film-Bhramachar)-vijidha

1968 - दिल के झरोखे में (फ़िल्म - ब्रह्मचारी) - विजित

A Tribute to Rafi Sir (In English).

रफ़ी साहब को श्रद्धांजलि (अंग्रेजी में)

External links

बाहरी कड़ियाँ

1980- Dard-E-Dil, Dard-E-Jigar (Film- Karz)

1980 - दर्द-ए-दिल दर्द-ए-ज़िगर(फिल्म - कर्ज)

Delhi is situated in eastern part of India.

दिल्ली का ऐतिहासिक महत्त्व उत्तर भारत में इसके स्थान पर है।

Because there was nobody to look after Manu in the house her father took her with him in the Court of Bajirao where she won everybody's heart because she was very active and beautiful.

चूँकि घर में मनु की देखभाल के लिए कोई नहीं था इसलिए पिता मनु को अपने साथ बाजीराव के दरबार में ले गए जहाँ चंचल एवं सुन्दर मनु ने सबका मन मोह लिया।

The Archeological Survey of India division of the ministry of culture of the Government of India has declared 1200 buildings in Delhi to be of historical importance and 175 buildings as national cultural monuments.

भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने दिल्ली में १२०० इमारतों को ऐतिहासिक महत्त्व का तथा १७५ को राष्ट्रीय सांस्कृतिक स्मारक घोषित किया है।

Delhi is almost completely located in the Gangetic area.

दिल्ली लगभग पूर्णतया गांगेय क्षेत्र में स्थित है।

The army of women were recruited and trained the war

इस सेना में महिलाओं की भर्ती भी की गयी और उन्हें युद्ध प्रशिक्षण भी दिया गया।

Both these songs became hits & the actor in these songs-Rajesh Khanna became very popular in the masses.

ये दोनो गाने बहुत ही लोकप्रिय हुए और इस गाने के अभिनेता राजेश खन्ना निर्देशकों तथा जनता के बीच अपार लोकप्रिय हुए।

On the eighth day Tulasidas had a dream|

आठवें दिन तुलसीदासजी को स्वप्न हुआ।

Rafi's elder brother pleaded with the organizers to allow Mohamed Rafi to sing and give him an opportunity in order to pacify the agitated crowd.

रफ़ी के बड़े भाई ने आयोजकों से निवेदन किया की भीड़ की व्यग्रता को शांत करने के लिए मोहम्मद रफ़ी को गाने का मौका दिया जाय।

Recently in Patna, one Indian Institute of Technology and National Institute of Technology; and Central Plastic Research Institute, and Central Medicinal Institute and Research Institute in Hazipur, are inaugurated; which is a good sign.

हाल में पटना में एक भारतीय प्राद्यौगिकी संस्थान और राष्ट्रीय प्राद्यौगिकी संस्थान तथा हाजीपुर में केंद्रीय प्लास्टिक इंजिनियरिंग रिसर्च इंस्टीच्युट तथा केंद्रीय औषधीय शिक्षा एवं शोध संस्थान खोला गया है जो अच्छा संकेत है।

Water property

जल संपदा

BOrn

जन्म

He went to lord Indra and complained.

उसने इन्द्र के पास जाकर शिकायत की.

Nalagda University of Nalanda, Jalmandir-Place of convertion of Lord Mahavir - Pavapuri, Fort of Biharsharif, Sufi sanits of 14th century Kokolath fountain of Navad

नालंदा तथा आसपासः नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष पावापुरी में भगवान महावीर का परिनिर्वाण स्थल एवं जलमंदिर बिहारशरीफ में मध्यकालीन किले का अवशेष एवं १४वीं सदी के सूफी संत की दरगाह (बड़ी दरगाह एवं छोटी दरगाह) नवादा के पास ककोलत जलप्रपात

It proves as ancient city, after getting proofs by digging in Salimgadh and Purana Kila.

सलीमगढ़ और पुराना किला की खुदाइयों में प्राप्त तथ्यों और पुराना किला से इसके इतने प्राचीन नगर होने के प्रमाण मिलते हैं।

delhi metro rail corporation running from delhi metro rail is one mass rapid trangid .this train is running to many of delhi local station

दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन द्वारा संचालित दिल्ली मेट्रो रेल एक मास रैपिड ट्रांज़िट (त्वरित पारगमन) प्रणाली है जो कि दिल्ली के कई क्षेत्रों में सेवा प्रदान करती है।

There are tourist attractions like Humayun's Tomb , Red fort that were built during the Mughal rule. While on the other hand , there is Safdarjung Tomb , Lodhi Tomb and Old Fort built during Nizam's reign.

एक ओर हुमायूँ का मकबरा लाल किला जैसे विश्व धरोहर मुगल शैली की तथा पुराना किला सफदरजंग का मकबरा लोधी मकबरे परिसर आदि ऐतिहासिक राजसी इमारत यहाँ है तो दूसरी ओर निज़ामुद्दीन औलिया की पारलौकिक दरगाह भी।

The Nagari Pracharini Sabha has published different granths such as :

नागरी प्रचारिणी सभा द्वारा प्रकाशित ग्रंथ इस प्रकार हैं :

Picture gallery

चित्र दीर्घा

Shikago

शिकागो

entertainment

मनोरंजन

in 1965 both together kalayaniji-anandji made a film jab-jab phool khele for this the song pardsiye se na aankhiyen mile was reaches on the top

1965 में संगीतकार जोड़ी कल्याणजी-आनंदजी द्वारा फ़िल्म जब जब फूल खिले के लिए संगीतबद्ध गीत परदेसियों से ना अखियां मिलाना लोकप्रियता के शीर्ष पर पहुंच गया था।

The soil nature of Delhi is also very varied.

दिल्ली की भू-प्रकृति बहुत बदलती हुई है।

1960- Chaaudahavi Ka chand Ho(Film-Chaaudahavi Ka chand)-winner

1960 - चौदहवीं का चांद हो (फ़िल्म - चौदहवीं का चांद ) - विजित

After India got independence in 1947,it was then officially announced as capital of India.

१९४७ में भारत की आजादी के बाद इसे अधिकारिक रूप से भारत की राजधानी घोषित कर दिया गया।

Wall-painting of Laxmibai in Birla Mandir, New Delhi. Under Dalhousie's policy of arrogation of states, Damodar Rao, who was then just a child, was refused recognition as the heir of the kingdom of Jhansi, and decided to annex the kingdom of Jhansi into the British Empire.

बिरला मंदिर दिल्ली में लक्ष्मीबाई का भित्ति चित्रडलहौजी की राज्य हड़पने की नीति के अन्तर्गत ब्रितानी राज्य ने दामोदर राव जो उस समय बालक ही थे को झाँसी राज्य का उत्तराधिकारी मानने से इन्कार कर दिया तथा झाँसी राज्य को ब्रितानी राज्य में मिलाने का निश्चय कर लिया।

on that basis, he prepared second edition

उसी के आधार पर दूसरी प्रतिलिपियाँ तैयार की जाने लगीं।

In terms of area, it is only behind Tokyo.

यह क्षेत्रफ़ल के हिसाब से भी मात्र टोक्यो से ही पीछे है।

In 1639, the Mugal Ruler Shahjahan, built a city in Delhi itself confined with a boundary wall, which remains capital of Mugal Empire from 1679 to 1857.

१६३९ में मुगल बादशाह शाहजहाँ नें दिल्ली में ही एक चहारदीवारी से घिरे शहर का निर्माण करवाया जो१६७९ से १८५७ तक मुगल साम्राज्य की राजधानी रही।

Pruthviraj ras composition of Chanderbardai in which raj put raja Anangpal was declare as founder of Delhi.

चंदरबरदाई की रचना पृथ्वीराज रासो में राजपूत राजा अनंगपाल को दिल्ली का संस्थापक बताया गया है।

In 1901, delhi was a small town with the population of 4 lakh.

१९०१ में ४ लाख की जनसंख्या के साथ दिल्ली एक छोटा नगर था।

National festivals like republic day,independence day and gandhi jayanti are celebrated with lots of joy.

यहाँ कई राष्ट्रीय त्यौहार जैसे गणतंत्र दिवस स्वतंत्रता दिवस और गाँधी जयंती खूब हर्षोल्लास से मनाए जाते हैं।

Old Delhi, in its alleys and broad marketplaces, still has this business trading capacity hidden away in history.

पुरानी दिल्ली ने अभी भी अपने गलियों में फैले बाज़ारों और पुरानी मुगल धरोहरों में इन व्यापारिक क्षमताओं का इतिहास छुपा कर रखा है।

Delhi's roads and highways has been made up by Delhi Nagar Nigam(M.C.D), Delhi chawni board, lake seva ayog, and Delhi development authorization.

दिल्ली की सड़कों का अनुरक्षण दिल्ली नगर निगम (एम सी डी) दिल्ली छावनी बोर्ड लोक सेवा आयोग और दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाता है।

The total length of rail tracks installed during the first phase stands at about 65.11 km out of which 13 km are underground whereas the remaining 52 km are elevated.

इस रेल व्यवस्था के चरण I में मार्ग की कुल लंबाई लगभग ६५.११ किमी है जिसमे १३ किमी भूमिगत एवं ५२ किलोमीटर एलीवेटेड मार्ग है।

When Rafi was child, his brother had a barber shop,usually Rafi was at that shop.

जब रफ़ी छोटे थे तब इनके बड़े भाई की नाई दुकान थी रफ़ी का काफी वक्त वहीं पर गुजरता था।

In 1951 when naushad was composing songs for film baiju bawra he thought of his favorite singer talat mehmood

1951 में जब नौशाद फ़िल्म बैजू बावरा के लिए गाने बना रहे थे तो उन्होने अपने पसंदीदा गायक तलत महमूद से गवाने की सोची थी।

In the year 1970, Rafi's name was entered in the Guiness records, along with Lata Mangeshkar, for having recorded the most number of songs. He recorded a total of 25,000 songs.

1970 के दशक में गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स ने लिखा कि सबसे अधिक गाने रिकार्ड करने का श्रेय लता मंगेशकर को प्राप्त है जिन्होंने कुल 25000 गाने रिकार्ड किये हैं।

N T Ramarao (telugu film 'bhalay tummadu' and for 'Aradhana'), Akinneni Nageshwar Rao (Hindi film- for 'Suvarna Sundhari')

एन टी रामा राव (तेलगू फिल्म भाले तुम्मडु तथा आराधना के लिए) अक्किनेनी नागेश्वर राव (हिन्दी फिल्म - सुवर्ण सुन्दरी के लिए)

he is also known as PAVAN PUTRA because PAVAN "LORD OF AIR" played an important role to nourish him

हनुमान पवन-पुत्र के रूप में जाने जाते हैं वायु क्योंकि पवन (हवा के देवता) ने हनुमान को पालने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

The name 'Bihar' is believed to have been derived from Buddhists Vihars.

इसका नाम बौद्ध विहारों का विकृत रूप माना जाता है ।

After this Bihar came into the hands of Nawabs.

इसके बाद बिहार की सत्ता की बागडोर बंगाल के नवाबों के हाथ में चली गई।

Vegetarian and Non-vegetarian,both Food choice are carried out.

शाकाहारी तथा मांसाहारी दोनो व्यंजन पसंद किये जाते हैं ।

As the major part of Bihar comprises more of rural areas, traditional Indian games like Kabaddi, Gilli Danda and Kanche(Tiny marble/glass balls) are the most favorite among people.

बिहार का अधिकांश हिस्सा ग्रामीण होने के कारण पारंपरिक भारतीय खेल जैसे कबड्डी गिल्ली डंडा गुल्ली (कंचे) बहुत लोकप्रिय हैं ।

Half broken medical college and lahoriasaraya hospital.

दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल लहेरियासराय

The chief secretary is the head of state administration and he is reported by Commissioner, Collector, Sub divisional offier, block development officer, circle officer and other officers and staffs related to them.

राज्य का मुख्य सचिव नौकरशाही का प्रमुख होता है जिसे श्रेणीक्रम में आयुक्त जिलाधिकारी अनुमंडलाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी या अंचलाधिकारी तथा इनके साथ जुड़े अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण रिपोर्ट करते हैं।

History behind Bihar's rise as a separate state

बिहार के पृथक राज्य बनने का इतिहास

The student of IIM are going to favourable Bihar (economic times)

IIM छात्र चले तरक्की पसंद बिहार की ओर (इकनॉमिक टाइम्स)

Bundelkhan darshan dot com

बुंदेलखंड दर्शन डोट कॉम

Done through experts, the encyclopedia Newpedia has been completed and launched on January 29, 2009.

निपुण लोगों द्वारा बनाए गए ज्ञानकोष न्यूपीडिया के पूरक के रूप में २९ जनवरी २००१ में इसकी शुरुआत हुई।

In the year 2005 fourth it need is 3,21,000 dollars , in that 60% is for hard ware.

वर्ष 2005 की चौथी तिमाही में इसकी जरुरत 321000 अमरीकन डॉलर थी जिसमें 60% हार्डवेयर के लिए आवश्यक था।

The History of Wikipedia.

विकिपीडिया का इतिहास

Anthology(verse)-creation in Sanskrit

संस्कृत में पद्य-रचना

Composed/wrote Ramacharitamanas

रामचरितमानस की रचना

"Geetavali" (Lines of Ode)

गीतावली

The Moghul emperor Akbar shifted his empire's capital from Delhi to Agra.

मुगल बादशाह अकबर ने अपनी राजधानी को दिल्ली से आगरा स्थान्तरित कर दिया।

Veer Kunvar Sinh Vishwavidhyalaya Aara

वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय आरा

Chappay Ramayan

छप्पय रामायण

Saraswati Vihar, Narela Model Town

सरस्वती विहार नरेला मॉडल टाउन

Morning when the temple was opened to see the logo is placed on top of the Vedas Sriramacritamans

प्रातःकाल जब मन्दिर खोला गया तो लोगों ने देखा कि श्रीरामचरितमानस वेदों के ऊपर रखा हुआ है।

The annual distribution of averagely 1205 millimeter monsoon remains for 52 days which has maximum part of monsoon rains.

औसतन 1205 मिलीमीटर वर्षा का का वार्षिक वितरण लगभग 52 दिनों तक रहता है जिसका अधिकांश भाग मानसून से होनेवाला वर्षण है।

It looks like due to movement of land underneath it has arisen from its lower flow so that it does not join Yamuna now.

ऐसा लगता है कि विवर्तनिक हलचल के कारण इसके बहाव का निचाई वाला भूभाग कुछ ऊंचा हो गया जिससे इसका यमुना में गिरना रूक गया।

Elements of different articles and pictures can be linked by the Interwiki. However,translations are banned.

लेखों और चित्रों को भिन्न संस्करणों के बीच इंटरविकि (interwiki) के जरिए जोडा जा सकता है लेखों के अनुवाद के लिये अनुरोध भी किया जा सकता है।

Delhi Gurgaon expressway joins Delhi to Gurgaon and joins it to the international airport.

दिल्ली गुड़गांव एक्स्प्रेसवे दिल्ली को गुड़गांव और अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ता है।

When the Pandits (saints) heard this matter, they were full of jealousy.

इधर पण्डितों ने जब यह बात सुनी तो उनके मनमें ईर्ष्या उत्पन्न हुई।

A Subdivision Magistrate heads each subdivision.

प्रत्येक उप जिले का एक उप जिलाधीश नियुक्त है।

From 6 to 5 century AC there was the rule of Buddha and jain religon started

छठी और पांचवीं सदी इसापूर्व में यहां बौद्ध तथा जैन धर्मों का उद्भव हुआ ।

What he heard from his master, he learnt immediately.

एक बार गुरुमुख से जो सुन लेते थे उन्हें वह कंठस्थ हो जाता था।

Bihar government

बिहार सरकार

Hanumans father was king Kesari of Sumeru hills and his mothers name was Anjana

हनुमान पिता सुमेरु पर्वत के राजा केसरी थे तथा उनकी माता का नाम अंजना था।

Mohammad Rafi's voice inspired many future singers

मोदम्मद रफ़ी की आवाज़ ने अपने आगामी दिनों में कई गायकों को प्रेरित किया।

The use dowry among the races is like epidemic.

लगभग सभी जातियों में दहेज़ का चलन महामारी के रुप में है।

This is the second largest book fair in the world, in which 23 countries participate.

यह विश्व का दूसरा सबसे बड़ा पुस्तक मेला है जिसमें विश्व के २३ राष्ट्र भाग लेते हैं।

The one and only lion Century of this Area is situated in Balmikinagar

इन जंगलों में प्रदेश का इकलौता बाघ अभयारण्य वाल्मिकीनगर में स्थित है।

A large ratio of students taking education here in secondary schools.

एक बहुत बड़े अनुपात में बच्चे माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

He was sitting engulfed with grief , with unconscious Hanumana in his lap.

वे मूर्छत हनुमान को गोद में लिये उदास बैठे थे।

It is the belief of some historians that this Dehali's one ugly structure, whose meaning in Hindustani is 'Chokhat', which is related to this City: This signifies the common ground for the entry door of Sindhu-Ganga|

कुछ इतिहासकारों का यह मानना है कि यह देहली का एक विकृत रूप है जिसका हिन्दुस्तानी में अर्थ होता है चौखटजो कि इस नगर के सम्भवतः सिन्धु-गंगा समभूमि के प्रवेश-द्वार होने का सूचक है।

Season long mostly hot april to october moving up the center

ग्रीष्म ऋतु लंबी अत्यधिक गर्म अप्रैल से मध्य-अक्तूबर तक चलती हैं।

As Patna is the birth place of the sikh's 10th guru Govind Singh, on his birthday lot of devotees gather.

सिक्खों के दसवें गुरु गोबिन्द सिंह जी का जन्म स्थान होने के कारण पटना में उनकी जयन्ती पर भी भारी श्रद्धार्पण देखने को मिलता है ।

Patna engineering college,patna

पटना अभियंत्रण महाविद्यालय पटना

references and comments

संदर्भ और टीका

The bus service of Delhi transport Corporation is knownas the biggest environmental favorable service of World.

दिल्ली परिवहन निगम विश्व की सबसे बड़ी पर्यावरण सहयोगी बस-सेवा प्रदान करता है।

Also see it

यह भी देखें

Due to it there has been a depreciation of conserved rain water in forest regions.

इसके चलते वनांचल में संरक्षित वर्षा जल का अवक्षय हुआ।

Ye hai ishk-ishk

ये है इश्क-इश्क

History of Bihar

बिहार का इतिहास

Provides the world's biggest environmental friendly bus facility.

विश्व की सबसे बड़ी पर्यावरण सहयोगी बस-सेवा प्रदान करता है।

Creation of Tulsidasji

तुलसीदास की रचनाएँ

Man tadpat hari darshan ko aaj,[Baiju Bawra, 1952] - Classical Song

मन तड़पत हरि दर्शन को आज (बैजू बावरा1952) शास्त्रीय संगीत

Satellite image of Bihar

बिहार का उपग्रह द्वारा लिया गया चित्र

Among them 175 places has declared as national heritage.

और इनमें से १७५ स्थल राष्ट्रीय धरोहर स्थल घोषित किए हैं।

Shahjahan's reign is remembered for its architectural art.

शाहजहाँ का शासनकाल स्थापत्य कला के लिए याद किया जाता है।

his discussion with Latha Mangeskar in the subject of songs Royalty dhariyathlika sujak hai

गानों की रॉयल्टी को लेकर लता मंगेशकर के साथ उनका विवाद भी उनकी दरियादिली का सूचक है ।

Shammi Kapoor, Rajendra Kumar, Joy Mukherji, Vishvajeet, Rajesh Khanna, Dharmendra all enacted songs sung by Rafi.

शम्मी कपूर राजेन्द्र कुमार जॉय मुखर्जी विश्वजीत राजेश खन्ना धर्मेन्द्र इत्यादि कलाकारों के लिए रफ़ी की आवाज पृष्ठभूमि में गूंजने लगी।

One day he met a ghost there who informed him about the whereabouts of Hanuman.

वहाँ उन्हें एक दिन एक प्रेत मिला जिसने उन्हें हनुमान ‌जी का पता बतलाया।

The Hindi article about Mahatma Gandhi has links in 31 more languages. An article written in any other language such as Gujarati can be read quickly.

हिन्दी मे महात्मा गांधी के लेख के साथ लगभग 31 और भाषाओ मे उस लेख की कडी है किसी और भाषा जैसे की गुजराती मे लिखा गया लेख तुरंत ही पढ सकते है।

Religious paces : Padri ki Haveli, Har mandir, Badi Patendevi, Choti Patendevi, Mahavir Mandir, Sher Shah Masjid, Begu Hajjam masjid, Pathar ki Masjid, Jama Masjid and Khanqah Mujeebia,Sheesh Mahal, Shahi Sangi Masjid and Imarat Sharia in Phulwari Sharif.

धार्मिक स्थल: पादरी की हवेली हरमंदिर बड़ी पटनदेवी छोटी पटनदेवी महावीर मंदिर शेरशाह की मस्जिद बेगू ह्ज्जाम की मस्जिद पत्थर की मस्जिद जामा मस्जिद फुलवारीशरीफ में बड़ी खानकाह तथा श्आम्ङि ंआश़्ईड्आ

River Ganga flows nearly in the middle of the state.

गंगा नदी राज्य के लगभग बीचों-बीच बहती है।

Hanuman consoled him and said that in the morning you can again see them.

हनुमान्‌जी ने उन्हें सात्वना दी और कहा प्रातःकाल फिर दर्शन होंगें।

Southern Delhi District

दक्षिण दिल्ली जिला

Tualai Subhashita - On Hindi's wikipedia (wikiquote)

तुलसी सुभाषित - हिन्दी के विकि_सूक्ति (विकिकोट्) पर

this continued till the year 1960

यह सिलसिला 1960 के दशक में भी चलता रहा।

1969-Badi mushkil hai(Film-gene ki rah)

1969 - बड़ी मुश्किल है (फ़िल्म - जीने की राह)

A Biography of Mohammed Rafi.

मोहम्मद रफ़ी की जीवनी (अंग्रेजी में)

Tulsidas (in Hindikunj)

तुलसीदास (हिंदीकुंज में )

1980- Maine Puchha Chand Se (Film- Abdullah)

1980 - मैने पूछाी चांद से (फ़िल्म - अब्दुल्ला)

Delhi is surrounded by River Yamuna and Mountain Araavali.

इसके दक्षिण पश्चिम में अरावली पहाड़ियां और पूर्व में यमुना नदी है जिसके किनारे यह बसा है।

People used to addres her 'Chhabili' with love.

लोग उसे प्यार से छबीली बुलाने लगे।

The mausoleum of Humayun built in 1560 in the Mughal mausoleum area is a prime example.

१५६० में बना हुमायुं का मकबरा मुगल मकबरा परिसर का प्रथम उदाहरण है।

The geography of Delhi has two main parts, the Yamuna-irrigated plains and the Delhi ridge (mountains).

दिल्ली के भूगोल के दो प्रधान अंग हैं यमुना सिंचित समतल एवं दिल्ली रिज (पहाड़ी)।

General people also collabrated in the war

साधारण जनता ने भी इस संग्राम में सहयोग दिया।

Similarly singer Kishor Kumar also became first choice of music directors & the people.

साथ ही गायक किशोर कुमार भी जनता तथा संगीत निर्देशकों की पहली पसन्द बन गए।

God Shankar ordered him to write the poems in your own language|

भगवान शंकर ने उन्हें आदेश दिया कि तुम अपनी भाषा में काव्य रचना करो।

He got their permission and Mohamed Rafi sang first time in front of the public at the age of 13.

उनको अनुमति मिल गई और 13 वर्ष की आयु में मोहम्मद रफ़ी का ये पहला सार्वजनिक प्रदर्शन था।

July after moving here of Monsoon Hey, hey you get good rain

इसके बाद जुळाई से यहां मॉनसून की हवाएं चलती हैं जो अच्छी वर्षा लाती हैं।

University

विश्वविद्यालय

Delhi's water structure

दिल्ली की जल संरचना

Tulsidas was born in sukakhat village of Gonda District, There was a Brahman named Atmaram Dube

अयोध्या के पास गोंडा जिले में सूकरखेत राजापुर नामक एक ग्राम है वहाँ आत्माराम दूबे नाम के एक प्रतिष्ठित सरयूपारीण ब्राह्मण रहते थे।

You had given me, the sun and the moon to eclipse.

आपने मुझे अपनी क्षुधा शान्त करने के साधन के रूप में सूर्य और चन्द्र दिये थे।

Gaya and Bhodhgaya is famous for Lord Buddhas followers apart from hindus

गया एवं बोधगया हिंदू धर्म के अलावे बौद्ध धर्म मानने वालों का यह सबसे प्रमुख दार्शनिक स्थल है।

After 1000 AD, we gets sufficient description of it's history, war-strategies and changing dynasty.

१००० ई. के बाद से तो इसके इतिहास इसके युध्दापदाओं और उनसे बदलने वाले राजवंशों का पर्याप्त विवरण मिलता है।

it started on 24th december 2002 at shadara tees hazari line

इसकी शुरुआत २४ दिसंबर २००२ को शहादरा तीस हजारी लाईन से हुई।

There are sacred places of almost every religion which include 'Birla Mandir' , 'Bangla Sahab Gurudwara' and 'Jama Masjid'.

लगभग सभी धर्मों के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल यहाँ हैं जैसे बिरला मंदिर आद्या कात्यायिनी शक्तिपीठ बंगला साहब गुरुद्वारा बहाई मंदिर और जामा मस्जिद

Ramcharitmanas

रामचरितमानस

The news papers published from Delhi

दिल्ली से प्रकाशित समाचार पत्र

Koala Lampur

कुआला लंपूर

In Bihar's city,district and village more people like watching film

बिहार के शहर कस्बों तथा गाँवों में फिल्मों की लोकप्रियता बहुत अधिक है ।

in 1966 film suraj the song was baharo phool barsao was very hit and for this he was awarded 4th filmfare award

1966 में फ़िल्म सूरज के गीत बहारों फूल बरसाओ बहुत प्रसिद्ध हुआ और इसके लिए उन्हें चौथा फ़िल्मफेयर अवार्ड मिला।

It varies from plain agricultural fields in the north to the beginning of dry Aravlli hills in the south.

यह उत्तर में समतल कृषि मैदानों से लेकर दक्षिण में शुष्क अरावली पर्वत के आरंभ तक बदलती है।

1961- Huusanwale tera jbab nahi (film-Gharana)

1961 - हुस्नवाले तेरा जवाब नहीं (फ़िल्म - घराना)

The evidences of rise and fall of empires of rulers are still present in Delhi.

दिल्ली में कई राजाओं के साम्राज्य के उदय तथा पतन के साक्ष्य आज भी विद्यमान हैं।

Then Rani Laxmibai took the advice of British lawyer John Lang and filed a suit in a London court.

तब रानी लक्ष्मीबाई ने ब्रितानी वकील जान लैंग की सलाह ली और लंदन की अदालत में मुकदमा दायर किया।

books got the advertisement day by day

पुस्तक का प्रचार दिनोंदिन बढ़ने लगा।

City council looks over an area of 1397 square km.

. नगर निगम १३९७ वर्ग कि.मी. का क्षेत्र देखती है।

In 18th and 19th century, the British East India Company has took possession of almost whole of India.

१८वीं एवं १९वीं शताब्दी में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने लगभग पूरे भारत को अपने कब्जे में ले लिया।

It was believed that only from him 'Lal-Cot' was constructed and iron column brought to Delhi.

ऐसा माना जाता है कि उसने ही लाल-कोट का निर्माण करवाया था और लौह-स्तंभ को दिल्ली लाया।

In 1911, when british became the capital of india it's population increased.

१९११ में ब्रिटिश भारत की राजधानी बनने के साथ इसकी जनसंख्या बढ़ने लगी।

In india on independence's day the prime minister addresses the public at red fort.

भारत के स्वतंत्रता दिवस पर यहाँ के प्रधान मंत्री लाल किले से यहाँ की जनता को संबोधित करते हैं।

in the Old city, you can get almost everything in the markets.

पुराने शहर के बाजारों में हर एक प्रकार का सामान मिलेगा।

the development and infrastructure of Delhi has made up a big pressure on Delhi to improve road transport system

दिल्ली के उच्च जनसंख्या दर और उच्च अर्थ विकास दर ने दिल्ली पर यातायात की वृहत मांग का दबाव यहाँ की अवसंरचना पर बनाए रखा है।

As per phase II of the project, the total length of the rail tracks would be 128 km which would include 79 stations. These are still under construction and by 2010 this phase would be complete.

चरण II के अंतर्गत पूरे मार्ग की लंबाई १२८ किमी होगी एवं इसमें ७९ स्टेशन होंगे जो अभी निर्माणाधीन हैं इस चरण के २०१० तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

It is said that Rafi, when he was seven usually followed a fakir who used to sing and walk before the barber shop.

कहा जाता है कि रफ़ी जब सात साल के थे तो वे अपने बड़े भाई की दुकान से होकर गुजरने वाले एक फकीर का पीछा किया करते थे जो उधर से गाते हुए जाया करता था।

Its is heard that he once upon a time saw talat mehmood smoking and change his mind and made rafi sing the songs

कहा जाता है कि उन्होने एक बार तलत महमूद को धूम्रपान करते देखकर अपना मन बदल लिया और रफ़ी से गाने को कहा।

Rafi wrote a letter to Guiness book, against the same.

रफ़ी ने इसका खण्डन करते हुए गिनीज़ बुक को एक चिट्ठी लिखी।

Some popular songs

कुछ लोकप्रिय गीत

MARUT (Sanskrit: MARUT) means AIR

मारुत (संस्कृत: मरुत्) का अर्थ हवा है।

This lies tn the plains of Ganga and its tributaries.

यह क्षेत्र गंगा तथा उसकी सहायक नदियों के मैदानों में बसा है ।

Bihar can claim a dignified past.

बिहार का अतीत गौरवशाली रहा है I

Of Different varieties of sweets like anarasa ,khaja,mottichoor ka laddoo,Tilkut are the most preferable here.

मिठाईयों की विभिन्न किस्मों के अतिरिक्त अनरसा की गोली खाजा मोतीचूर का लड्डू तिलकुट यहाँ की खास पसंद है।

Economic state.

आर्थिक स्थिति

Katihar medical college and katihar hostpital

कटिहार मेडिकल कॉलेज और अस्पताल कटिहार

The work of village and panchayat is directly done by elected Mukhia, Sarpanch and ward members.

पंचायत तथा गाँवों का कामकाज़ सीधेतौर पर चुनाव कराकर मुखिया सरपंच तथा वार्ड सदस्यों के अधीन संचालित किया जाता है।

Jay Bihar ( News-Views portal in English)

जय बिहार (अंग्रेजी में समाचार-विचार का पोर्टल)

Subhadrakumari Chauhan's poem Jhansi's queen

मुंगेर से जुड़ी खबरें इतिहास और मीडिया रिपोर्ट

It is now run by Wikipedia Foundation which is a non-profit organization.

सुभद्राकुमारी चौहान की कविता झाँसी की रानी

In 2004 may Wikipedia got two main rewards: first one is by the electronics golden nice digital comm unitize, second one is by the community field.

अब यह विकिमीडिया फाउन्डेशन द्वारा संचालित है जो एक गैर-लाभकारी संस्था है।

relate to mind and body

विकिपीडिया को मई 2004 में दो प्रमुख सम्मान मिले: पहला प्रिक्स आर्स इलेक्ट्रोनिका द्वारा गोल्डन नीसा फार डिजीटल कम्युनीटीज़; दुसरा कमुनिटी क्षेत्र में जजों द्वारा वेबी सम्मान।

In Sanvat 1628,he take the permission of hanumanji and move to Ayodhya.

संवत् १६२८ में वह हनुमानजी की आज्ञा लेकर अयोध्या की ओर चल पड़े।

Year 1631 began|

संवत्‌ १६३१ का प्रारम्भ हुआ।

"Shrikrashna-Geetavali" (ShriKrishna-Lines of Ode)

श्रीकृष्ण-गीतावली

Duringthe middle of the 17th century, Akbar's grandson Shahjahan(1628-1658), reestablished it for the seventh time and hence called it Shahjahanbaad.

अकबर के पोते शाहजहाँ (१६२८-१६५८) ने सत्रहवीं सदी के मध्य में इसे सातवीं बार बसाया जिसे शाहजहानाबाद के नाम से पुकारा गया।

Nalanda Mukt Vishwavidhyalaya Patna

नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय पटना

Poetic Ramayan

कवित्त रामायण

Western Delhi District

पश्चिम दिल्ली जिला

Now the wise men who were great shame

अब तो पण्डित लोग बड़े लज्जित हुए।

In north mostly everywhere the land is fertile and good for farming.

उत्तर में भूमि प्रायः सर्वत्र उपजाऊ एवं कृषियोग्य है।

On the backside greater amount of water started to go to Najhfgarh lake

पिछले मार्ग से इसका ज्यादा पानी नजफगढ़ झील में जाने लगा।

Translated articles are not many.

हालांकि अनुवादित लेख काफी कम संख्या में हैं।

D.N.D flyover and Noida-Greater Noida expressway joins Delhi to two major suburbs.

डी एन डी फ्लाइवे और नौयडा-ग्रेटर नौयडा एक्स्प्रेसवे दिल्ली को दो मुख्य उपनगरों से जोड़ते हैं।

They changed parties and started criticizing Tulsidas and also tried to destroy that book.

वे दल बाँधकर तुलसीदासजी की निन्दा करने लगे और उस पुस्तकको नष्ट कर देनेका प्रयत्न करने लगे।

All Deputy Commissioners report to the Divisional Commissioner.

सभी उपायुक्त मंडलीय अधिकारी के अधीन होते हैं।

Samrat Ashok played the most important role and he sent his son Mahendru to Srilanka to rule Buddha dharma.

अशोक ने बौद्ध धर्म के प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उसने अपने पुत्र महेन्द्र को बौद्ध धर्म के प्रसार के लिए श्रीलंका भेजा ।

After some days both master and disciple reached Shukarchhetra (Sauraun).

वहाँ से कुछ दिन बाद गुरु-शिष्य दोनों शूकरक्षेत्र (सोरों) पहुँचे।

Bihar State comes under bicameral system of federal structure Indian Republic.

बिहार राज्य भारतीय गणराज्य के संघीय ढाँचे में द्विसदनीय व्यवस्था के अन्तर्गत आता है।

Hanuman recognized Surya or sun as the fruit

हनुमान के द्वारा सूर्य को फल समझना

The prominent among them are Sonu Nigam, Muhammad Azeez and Udit Narayan, though now, many of them have their own identities.

इनमें सोनू निगम मुहम्मद अज़ीज़ तथा उदित नारायण का नाम उल्लेखनीय है - यद्यपि इनमें से कइयों की अब अपनी अलग पहचान है।

The breakdown of marriages or brides becomes news headlines.

दहेज के लिए विवाह का टूटना या बहू की प्रताड़्ना समाचार की सुर्खियाँ बनती है।

Due to high education capability of Delhi, sometimes it is called book capital of World.

दिल्ली को उसकी उच्च पढ़ाकू क्षमता के कारण कभी कभी विश्व की पुस्तक राजधानी भी कहा जाता है।

Large Middle field has occupied 95% of Bihar area.

मध्यवर्ती विशाल मैदान बिहार के 95% भाग को समेटे हुए है।

Women education development level is higher than men

स्त्री शिक्षा का विकास हर स्तर पर पुरूषों से अधिक हुआ है।

When Lord Brhama brought him back to life, he restarted his movements ; relieving all living beings of sufferings.

जब ब्रह्मा जी ने उन्हें जीवित कर दिया तो वायुदेव ने अपनी गति का संचार करके सब प्राणियों की पीड़ा दूर की।

According to one more doubt this City's initial name was "Dillika"|

एक और अनुमान के अनुसार इस नगर का प्रारम्भिक नाम ढिलिका था।

Meanwhile, in the monsoon season comes Ahaug including

इस बीच में मानसून सहित वर्षा ऋतु भी आती है।

Racism

जातिवाद

State polytechnic institute patna,muzaffarpur,darbanga,saharsa,purniya,gaya,bhagalpur,motihari

राजकीय पॉलिटेकनिक संस्थान-पटना मुजफ्फरपुर दरभंगा सहरसा पूर्णिया गया भागलपुर मोतिहारी

Shreemadvalmikiya Ramayana [Ramayana written by Valimki],(first and second epic), illustrated and with Hindi translation. Publisher and Printers: Geetapress, Gorakhpur.

श्रीमद्वाल्मीकीय रामायण (प्रथम एवं द्वितीय खंड) सचित्र हिंदी अनुवाद सहित प्रकाशक एवं मुद्रक: गीताप्रेस गोरखपुर

Recently BRT bus service is started in between AmbedkarNagar and Delhi Gate.

हाल ही में बी आर टी की सेवा अंबेडकर नगर और दिल्ली गेट के बीच आरंभ हुई है।

O P Naiyyar

ओ पी नैय्यर

During British era, under the reign of Englishmen, due to the environmental changes arising out building of Delhi roads and construction of flood-preventing dams, these tributaries started running dry during the summer season.

ब्रिटिश काल मेंअंग्रेजी शासन के दौरान दिल्ली में सड़कों के निर्माण और बाढ़ अवरोधी बांध बनाने से पर्यावरण परिवर्तन के कारण ये जलधाराएं वर्ष में ग्रीष्म के समय सूख जाने लगीं।

Parda Hai Parda

परदा है परदा

Loksabha members of Bihar

बिहार के लोकसभा सदस्य

on an average Delhi Metro Rail Corporation's Metro Rail takes 8,37,000 every day.

दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन द्वारा संचालित मेट्रो रेल सेवा औसत ८३७००० सवारियां प्रतिदिन ले जाती है।

In his full life span, Tulsidasji had created following texts starting from initial are-Ramlalanhchhu, Vairagyasandipani, Ramagnyprashna, Janaki-mangal, Ramcharitmanas, Satsai, Parvati-Mangal, Geetavali, Vinay-Patrika, Krishna-Geetavli, Barave Ramayana, Dohavali and Kavitavali (bahuk sahit).

अपने दीर्घ जीवन-काल में तुलसीदास ने कालक्रमानुसार निम्नलिखित कालजयी ग्रन्थों की रचनाएं कीं - रामललानहछू वैराग्यसंदीपनी रामाज्ञाप्रश्न जानकी-मंगल रामचरितमानस सतसई पार्वती-मंगल गीतावली विनय-पत्रिका कृष्ण-गीतावली बरवै रामायण दोहावली और कवितावली (बाहुक सहित)।

Sawan aaye ya na aaye [Dil Diya Dard Liya, 1966] - Classical Song

सावन आए या ना आए (दिल दिया दर्द लिया 1966) शास्त्रीय संगीत

Bihar is a Hindi speaking state with the coordinates 21*58'10" - 27*31'15" N and 82*19'50" - 88*17"40" E

उत्तर भारत में 21°5810 ~ 27°3115 उत्तरी अक्षांश तथा 82°1950 ~ 88°1740 पूर्वी देशांतर के बीच बिहार एक हिंदी भाषी राज्य है।

Historical city is one in which Turk and Mughal rulers made their symbals like jama masjith(The biggest mosque in India)

पुराना शहर वह स्थान है जहां मुगलों और तुर्क शासकों ने स्थापत्य के कई नमूने खड़े किए जैसे जामा मस्जिद (भारत की सबसे बड़ी मस्जिद) और लाल किला।

At that time the saying of latha mangeshkar was that even after the songs are sung the royalty must be given to the singers.

उस समय लताजी का कहना था कि गाने गाने के बाद भी उन गानों से होने वाली आमदनी का एक अंश (रॉयल्टी) गायकों तथा गायिकाओं को मिलना चाहिए ।

Rafi's voice suited Shammi Kappor to such an extent that he used him for every one of his songs.

शम्मी कपूर तो रफ़ी की आवाज से इतने प्रभावित हुए कि उन्होने अपने हर गाने में रफ़ी का इस्तेमाल किया।

On meeting Hanuman, Tulsidas requested him for a sight of Sri Raghunath (Lord Ram)

हनुमान ‌जी से मिलकर तुलसीदासजी ने उनसे श्रीरघुनाथजी का दर्शन कराने की प्रार्थना की।

There can be rapid progress in articles about contemporary issues in Wikipedia, for example, there was an article with relevant links within a few minutes after Mumbai explosions happended.

विकिपिडीया मे काफी तेज़ी से समसामयिक विषयों के बारे में लेखो का विकास हो सकता है जैसे कि मुंबई विस्फोटों के खबर का ज़ाहिर होने के चंद मिनटों में ही उसके बारे में अंग्रेजी विकिपीडिया में प्रासंगिक कड़ियों के साथ लेख मौजूद था।

Knowledge and Science center : Patna University, Khuda Baksh Library, Sachidananda Sinha library, Sanjay Gandhi Jaivik Udyan, Shri Krishan Sinha Vigyan Kendra, Indira Gandhi Planetarium and Vigyan Parisar.

ज्ञान-विज्ञान के केंद्र: पटना विश्वविद्यालय खुदाबक़्श लाइब्रेरी सच्चिदानंद सिन्हा लाइब्रेरी संजय गाँधी जैविक उद्यान श्रीकृष्ण सिन्हा विज्ञान केंद्र इन्दिरा गाँधी ताराघर एवं विज्ञान परिसर

North Bihar is the plain land made from Baghmati, Kosi, Boodhi Gandak, Ghaghra and their tributaries.

उत्तरी बिहार बागमती कोशी बूढी गंडक गंडक घाघरा और उनकी सहायक नदियों का समतल मैदान है।

On the Mauni Amavasya (silent New moon night) of 1607 Samwat (Hindi calendar) of Wednesday, Lord Rama again emerged before him.

संवत्‌ १६०७ की मौनी अमावस्या बुधवारके दिन उनके सामने भगवान्‌ श्रीराम पुनः प्रकट हुए।

Kalkaji Defence colony Resident.

कालकाजी डिफेन्स कालोनी हौज खास

Manasa Subhashita - On Hindi's wikipedia (wikiquote)

मानस सुभाषित - हिन्दी के विकि_सूक्ति (विकिकोट्) पर

singer ravi used md.rafi in the year 1960

संगीतकार रवि ने मोहम्मद रफ़ी का इस्तेमाल 1960 के दशक में किया।

1970-Ghilawna jaankar thum tho,mera din thod jathi ho(Film-khilawne)

1970 - खिलौना जानकर तुम तो मेरा दिल तोड़ जाते हो(फ़िल्म -खिलौना )

The Hindi songs sung by Mohammed Rafi.

मोहम्मद रफी के गाए हुए हिन्दी गाने

Going to heavenly abode-Entire Ramcharitamanas, context of main characters, in MP3 audio and PDF download

स्वर्गारोहण - संपूर्ण रामचरितमानस प्रमुख पात्रों के संदर्भ MP3 ओडियो तथा PDF डाउनलोड

By Indian Government

भारत सरकार द्वारा प्रदत्त

From long time in the garden of river Ganga, flows from the way of leaves called namely Vaanijai.

यह प्राचीन समय में गंगा के मैदान से होकर जानेवाले वाणिज्य पथों के रास्ते में पड़ने वाला मुख्य पड़ाव था।

In childhood Manu also studied about weapons alongwith various sciences

मनु ने बचपन में शास्त्रों की शिक्षा के साथ शस्त्रों की शिक्षा भी ली।

There is an iron pillar manufactured during the Gupta era in Mehrauli in New Delhi.

नई दिल्ली में महरौली में गुप्तकाल में निर्मित लौहस्तंभ है।

Predictably the plains in the low lying areas make superior land available for agriculture, but these are also subject to floods.

अपेक्षाकृत निचले स्तर पर स्थित मैदानी उपत्यकाकृषि हेतु उत्कृष्ट भूमि उपलब्ध कराती है हालांकि ये बाढ़ संभावित क्षेत्र रहे हैं।

In the year 1857 during month of september october neighbourhood kings of orchha and datia had attacked jhansi

१८५७ के सितंबर तथा अक्तूबर माह में पड़ोसी राज्य ओरछा तथा दतिया के राजाओं ने झाँसी पर आक्रमण कर दिया।

Rafi's career as a singer started to decline hereafter.

इसके बाद रफ़ी के गायक जीवन का अवसान आरंभ हुआ।

Tulasidas lost his sleep|

तुलसीदासजी की नींद उचट गयी।

Among the audience Shyam Sunder, who was a famous singer, was impressed by his music.

प्रेक्षकों में श्याम सुन्दर जो उस समय के प्रसिद्ध संगीतकार थे ने भी उनको सुना और काफी प्रभावित हुए।

October - November period in the winter remains Hey, enjoy the mild cold Sung is Adair

अक्तूबर-नवंबर में शिशिर काल रहता है जो हल्की ठंड के संग आनंद दायक होता है।

Universities of Bihar

बिहार के विश्वविद्यालय

Under ground living beings naturally access the water from rivers and rainwater streams.

भूमिगत जलभृत लाखों वर्षों से प्राकृतिक रूप से नदियों और बरसाती धाराओं से नवजीवन पाते रहे हैं।

His actual name in Dhramapatri is Hulsi

उनकी धर्मपत्नी का नाम हुलसी था।

But when I was going to eclipse the sun on this day , I saw another Rahu eclipsing the sun !

आज जब अमावस्या के दिन मैं सूर्य को ग्रस्त करने के लिये गया तो मैंने देखा कि एक दूसरा राहु सूर्य को पकड़ने जा रहा है।

On Shivratri Hindus from different places gateher here in the Falgu River for peace of soul of their parents

पितृपक्ष के अवसर पर यहाँ दुनिया भर से हिंदू आकर फल्गू नदी किनारे पितरों को तर्पण करते हैं।

Delhi's city colony's are got some special gifts because of it is situated around the Series of Arawali Mountain.

भौगोलिक दृष्टि से अरावली की श्रृंखलाओं से घिरे होने के कारण दिल्ली की शहरी बस्तियों को कुछ विशेष उपहार मिले हैं।

this vehicle speed is 70 km/hr(50miles/hr)it haults 20 sec per station

इस परिवहन व्यवस्था की अधिकतम गति ८०किमी/घंटा (५०मील/घंटा) रखी गयी है और यह हर स्टेशन पर लगभग २० सेकेंड रुकती है।

Monuments like India Gate , Rajpath have been built in the memory of the brave soldiers who lost their life during wars and the freedom struggle of India.

देश के शहीदों का स्मारक इंडिया गेट राजपथ पर इसी शहर में निर्मित किया गया है।

Ramlalaanchu

रामललानहछू

Dainik Jagaran

दैनिक जागरण

London

लंदन

Hind film's songs and musics liked by them

हिंदी फिल्मों के संगीत बहुत पसन्द किये जाते हैं।

this song was given by shanker jaikishan

इसका संगीत शंकर जयकिशन ने दिया था।

In the south of Delhi, there were many big natural lakes, which now dries up due to extensive mining.

दिल्ली के दक्षिण में बड़ी प्राकृतिक झीलें हुआ करती थीं जो अब अत्यधिक खनन के कारण सूखाती चली गईं हैं।

1961- Teri pyri pyari surat ko(Flim-sasural)- winner

1961 - तेरी प्यारी प्यारी सूरत को (फ़िल्म - ससुराल) - विजित

In true sense,Delhi is the blend and mix of the future,past and present circumstances of India

सच्चे मायने में दिल्ली हमारे देश के भविष्य भूतकाल एवं वर्तमान परिस्थितियों का मेल-मिश्रण हैं।

Although there was a lot of argument in the suit it was rejected.

यद्यपि मुकदमे में बहुत बहस हुई परन्तु इसे खारिज कर दिया गया।

the pundit has requested shrimadhusudan sarswati to see his books

इधर पण्डितोंने और कोई उपाय न देख श्रीमधुसूदन सरस्वतीजी को उस पुस्तक को देखनेकी प्रेरणा की।

New Delhi Municipal Corporation (NDMC) : It is the name of New Delhi's municipal corporation.

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद: (एन डी एम सी) (क्षेत्रफल ) नई दिल्ली की नगरपालिका परिषद का नाम है।

Based on numerology and astrology a persons horoscope is prepared after many calculation by pandits. Its also called as janmpatri in hindi, kundli is classified as 12 sections. As circle has 360 degree so kundli's total area 360 degree is divided into 12 parts so each part have 30 degree, these small parts of 30 degree is called as rashi (horroscope). these 12 rashis are called by different name in different languages. According to Indian Vedas and Sanskrit rashis are as follows:- Mash, Vrash, Mithun, Kark, Singh(Loe in English), kanya, tula, Wrashak, Dhanu, Makar, Kumb, Meen. 1st rashi is also called as No. 1 asand so the numbering occurs. accordingly human body is also divided into 12 parts as per 360 degree base in Indian Kundli

जातक के जन्म के बाद जो ग्रह स्थिति आसमान में होती है उस स्थिति को कागज पर या किसी अन्य प्रकार से अंकित किये जाने वाले साधन से भविष्य में प्रयोग गणना के प्रति प्रयोग किये जाने हित जो आंकडे सुरक्षित रखे जाते है वह कुन्डली या जन्म पत्री कहलाती है. कुन्डली में सम्पूर्ण भचक्र को बारह भागों मे विभाजित किया जाता है और जिस प्रकार से एक वृत के ३६० अंश होते हैउसी प्रकार से कुन्डली मे भी ३६० अंशों को १२ भागों में विभाजित करने पर हर भाग के ३० अंश बनाकर एक राशि का नाम दिया जाता है.इस प्रकार ३६० अंशों को बारह राशियों मे विभाजित किया जाता हैबारह राशियों को अलग भाषाओं में अलग अलग नाम दिये गये हैंभारतीय संस्कृत और वेदों के अनुसार नाम इस प्रकार से है-मेष वृष मिथुन कर्क सिंह कन्या तुला वृश्चिक धनु मकर कुम्भ मीन इन राशियों को भावों या भवनो का नाम भी भी दिया गया है जैसे पहले भाव को नम्बर से लिखने पर १ नम्बर मेष राशि के लिये प्रयोग किया गया है.शरीर को ही ब्रह्माण्ड मान कर प्रत्येक भावानुसार शरीर की व्याख्या की गई है संसार के प्रत्येक जीव वस्तु के भी अलग अलग भावों व्याख्या करने का साधन बताया जाता है.

These people made Kolkatta as their capital.

इन लोगों ने कोलकाता को अपनी राजधानी बनाया।

In Delhi raj puts’ govern was believe from the year 900-1200.

दिल्ली में राजपूतों का शासनकाल ९००-१२०० इसवीं तक माना जाता है।

During the division of India, many people from pakistan came to delhi and settle down.

भारत के विभाजन के समय पाकिस्तान से एक बहुत बड़ी संख्या में लोग आकर दिल्ली में बसने लगे।

People of delhi celebrates this day by flying kites.

बहुत से दिल्लीवासी इस दिन को पतंगें उड़ाकर मनाते हैं।

frompickles of salty mangoes dipped in oil, lemon, etc to expensive diamonds and gems, ornaments for brides, places for clothes, ready made clothes, spices, sweets and what not?

तेल में डूबे चटपटे आम नींबू आदि के अचारों से लेकर मंहगे हीरे जवाहरात जेवर तक; दुल्हन के अलंकार कपड़ों के थान तैयार कपड़े मसाले मिठाइयाँ और क्या नहीं?

in 2008 there were 44 lac vehicle come under the circle of Delhi nagar nigam

२००८ के अनुसार दिल्ली में ५५ लाख वाहन नगर निगम की सीमाओं के अंदर हैं।

Phase III (112 km) and IV (108.5 km) are proposed, and are planned to be completed by 2015 and 2020 respectively.

चरण III (११२ किमी) एवं IV (१०८.५ किमी) लंबाई की बनाये जाने का प्रस्ताव है जिसे क्रमश: २०१५ एवं २०२० तक पूरा किये जाने की योजना है।

Rafi was pleased with his voice and he used to mimic him.

उसकी आवाज रफ़ी को पसन्द आई और रफ़ी उसकी नकल किया करते थे।

Baiyju bawra film's songs established rafi in stream of main singers

बैजू बावरा के गानों ने रफ़ी को मुख्यधारा गायक के रूप में स्थापित किया।

The upcoming publications, reflected claims made by both singers and Mohmmed Rafi was given credit for having sung 28,000 songs between 1944 and 1980.

इसके बाद के संस्करणों में गिनीज़ बुक ने दोनों गायकों के दावे साथ-साथ प्रदर्शित किये और मुहम्मद रफ़ी को 1944 और 1980 के बीच 28000 गाने रिकार्ड करने का श्रेय दिया।

Hindi

हिन्दी

NANDAN means SON

नंदन का अर्थ बेटा है।

Seat of power of many a mighty empires in the past, today Bihar is one of the least developed states of India.

प्राचीन काल के विशाल साम्राज्यों का गढ़ रहा यह प्रदेश वर्तमान में देश की अर्थव्यवस्था के सबसे पिछड़े योगदाताओं में से एक गिना जाता है ।

modern time

आधुनिक काल

litti,sattu,Chuda-yogurt , Purie are the major cuisine of among these people.

सत्तू चूड़ा-दही और लिट्टी-चोखा जैसे स्थानीय व्यंजन तो यहाँ के लोगों की कमजोरी है ।

Among the country's most backward Industrial Sectors, the main income is through Agriculture.

देश के सबसे पिछड़े औद्योगिक क्षेत्रों में से एक बिहार के लोगों का मुख्य आयस्रोत कृषि है ।

Any principal learning center

अन्य प्रमुख शैक्षणिक संस्थान

The districts under Patna, Tirhut, Saran, Darbhanga, Koshi, Purnia, Bhagalpur, Munger and Magadh divisions are :

पटना तिरहुत सारण दरभंगा कोशी पूर्णिया भागलपुर मुंगेर तथा मगध प्रमंडल के अन्तर्गत आनेवाले जिले इस प्रकार हैं:

Bihar : Ancient History

बिहार : प्राचीन इतिहास

Rancho's School also for the children of Bihar

बिहार के बच्चों के लिए भी रैंचो का स्कूल

Our role model women

हमारी आदर्श नारियाँ

It had over 46 lakhs of writers in mid-2006 and those who wrote in English alone constituted over 12 lakhs.

2006 के मध्य में इसमें 46 लाख से भी ज्यादा लेख थे सिर्फ अंग्रेज़ी भाषा में ही 12 लाख से भी ज्यादा लेख थे।

Along with Wikipedia got many complements from fields , in that mainly BBC news , Washington post and times magazine.

साथ ही विकिपीडिया को कई स्रोत्रों से प्रशंसा भी मिली है जिनमें प्रमुख हैं: बीबीसी न्युज़ वाशिंगटन पोस्ट द इकोनॉमिस्ट न्यूज़ वीक टाइम मैगज़ीन और रीइडर-डाइजेस्ट।

group: Wikipedia

श्रेणी:विकिपीडीया

That day magh Fair is going on in Prayag.

उन दिनों प्रयाग में माघ मेला था।

On that day the Ramanavani day smiliar thing happened which happened in tretayuga on the Ramajanama day (Birthday of Rama)|

उस दिन रामनवमी के दिन प्रायः वैसा ही योग था जैसा त्रेतायुग में रामजन्मके दिन था।

"VinayaPatrika" (Magazine of Modesty)

विनयपत्रिका

In the normal and everyday dialect, Shahjahanbaad was often called The Old City or Old Delhi.

शाहजहानाबाद को आम बोल-चाल की भाषा में पुराना शहर या पुरानी दिल्ली कहा जाता है।

Mazharul Huk Arbi-Farsi Vishwavidhyalaya Patna

मजहरुल हक़ अरबी-फ़ारसी विश्वविद्यालय पटना

Criticism about Saintly and sin

कलिधर्माधर्म निरुपण

Patel Nagar, Rajauri Garden, Punjab Extension.

पटेल नगर राजौरी गार्डन पंजाबी बाग

He apologized to Tulasidassji and devotion have their Charonodka

उन्होंने तुलसीदासजी से क्षमा माँगी और भक्ति से उनका चरणोदक लिया।

Grains, Malt, Pulse, Corn, Oilseeds, Tobacco, vegetables and Banana, Mango and Leachy kind of some fruits are cultivated.

धान गेंहूँ दलहन मक्का तिलहन तम्बाकूसब्जी तथा केला आम और लीची जैसे कुछ फलों की खेती की जाती है।

About 80 years before this lake measured around 220km in area.

कोई ७० वर्ष पहले तक इस झील का आकार २२० वर्ग किलोमीटर होता था।

According to Alexa,The English Wikipedia gets only 60% of the total.

अलेक्क्षा (Alexa) के अनुसार अंग्रेजी विकिपीडिया कुल ट्रैफिक का केवल 60% ही प्राप्त करता है।

a new international airport is under construction in Greater Noida and Indian Grand Prix track is being built in Noida.

ग्रेटर नौयडा में एक अलग अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा योजनाबद्ध है और नौयडा में इंडियन ग्रैंड प्रिक्स नियोजित है।

He sent two thieves to steal the book

उन्होने पुस्तक चुरानेके लिये दो चोर भेजे।

The District Administration of Delhi is the enforcement department for all kinds of Government of Delhi and Central Government policies.

दिल्ली का जिला प्रशासन सभी प्रकार की राज्य एवं केन्द्रीय नीतियों और का प्रवर्तन विभाग होता है।

He sent him from one of the ghats that is named today as Mahendru ghat

उसने उसे पाटलिपुत्र (वर्तमान पटना) के एक घाट से विदा किया जिसे महेन्द्र के नाम पर में अब भी महेन्द्रू घाट कहते हैं ।

There, Shri Narhari told Ramcharit to Tulasidas.

वहाँ श्री नरहरि जी ने तुलसीदास को रामचरित सुनाया।

Governor is constitutional head of state, but real power is in the hands of Chief Minister and Council of Ministers

राज्य का संवैधानिक मुखिया राज्यपाल है लेकिन वास्तविक सत्ता मुख्यमंत्री और मंत्रीपरिषद के हाथ में होता है।

The statue of Lord Hanuman

हनुमान जी की मूर्ति

Starting from decade of 194o till 1980, he sang a total of 26000 songs

1940 के दशक से आरंभ कर 1980 तक इन्होने कुल 26000 गाने गाए।

Alcohol and dancing is common during the marriages in most of the races.

कई जातियों में विवाह के दौरान शराब और नाच का प्रचलन खूब दिखता है।

Auto Expo is the largest Auto presentation opportunity in Asia.

ऑटो एक्स्पो एशिया का सबसे बड़ा ऑटो प्रदर्शनी अवसर है।

Geographically it can be divided into 4 parts.

भौगोलिक तौर पर इसे चार भागों में बाँटा जा सकता है:-

Students all over India comes in the educational institutes of here.

यहाँ की शिक्षा संस्थाओं में विद्यार्थी भारत के सभी भागों से आते हैं।

Then Lord brahma said no weapon can puncture his body.

फिर ब्रह्माजी ने कहा कि कोई भी शस्त्र इनके अंग को छेद नहीं कर सकता।

Hindi/prakruth "dilli" was also being used for this place which in the end: became "Delhi"

हिन्दी/प्राकृत ढीली भी इस क्षेत्र के लिये प्रयोग किया जाता था जो अन्तत: दिल्ली बन गया।

It can be fatal temprature enough to have many who in the past

ये गर्मी काफ़ी घातक भी हो सकती है जिसने भूतकाल में कई जानें ली हैं।

Racism is an integral part of politic and society.

जातिवाद बिहार की राजनीति तथा आमजीवन का अभिन्न अंग रहा है ।

Medical institute

चिकित्सा संस्थान

Valmikiya Ramayana, Publisher : Dehati Pustak Bhadar (Dehati Book depot) Delhi.

वाल्मीकीय रामायण प्रकाशक: देहाती पुस्तक भंडार दिल्ली

Three wheeler auto service is a very influential transport service in Delhi city.

ऑटो रिक्शा दिल्ली में यातायात का एक प्रभावी माध्यम है।

Aasha Bhonsle

आशा भोंसले

After independence, rainwater drains, footpaths and lanes were paved with cement due to which natural paths which supplied water to these tributaries were blocked.

स्वतंत्रता के बाद के समय में बरसाती नालों फुटपाथों और गलियों को सीमेंट से पक्का किया गया इससे इन धाराओं को जल पहुंचाने वाले स्वाभाविक मार्ग अवरुद्ध हो गये।

O Duniya ke Rakhvale - Bhakti Song

ओ दुनिया के रखवाले - भक्ति गीत

Food of Bihar

बिहारी खाना

Indira Gandhi is an International Airport

इंदिरा गाँधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

"Pashya devsya kavya, na mamar na jiryati"- this line perfectly match to the topic of Masterpieces like Ramcharitmanas, Vinay-Patrika, Kavitavali, Geetavali out of all above.

इनमें से रामचरितमानस विनयपत्रिका कवितावली गीतावली जैसी कृतियों के विषय में यह आर्षवाणी सही घटित होती है - पश्य देवस्य काव्यं न ममार न जीर्यति।

Madhuban main Radhika, [Kohinoor, 1960] - Classical

मधुबन में राधिका (कोहिनूर 1960) शास्त्रीय

Total Area of the state is 94,163 SqKm out of which 92,257.51 SqKm is rural area.

राज्य का कुल क्षेत्रफल 94163 वर्ग किलोमीटर है जिसमें 92257.51 वर्ग किलोमीटर ग्रामीण क्षेत्र है।

In fact there are three world famous heritage places - RedFort,Qutabminar and Tomb of Humayun.

दिल्ली में फिल्हाल तीन विश्व धरोहर स्थल हैं – लाल किला कुतुब मीनार और हुमायुं का मकबरा।

Delhi comes next to Mumbai in India's largest commercial metro cities.

मुंबई के बाद दिल्ली भारत के सबसे बड़े व्यापारिक महानगरो में से है।

Rafi sir was against this and their saying was that if once the recording is over and the singers are paid well then they should not have the greed for getting more money.

रफ़ी साहब इसके ख़िलाफ़ थे और उनका कहना था कि एक बार गाने रिकॉर्ड हो गए और गायक-गायिकाओं को उनकी फीस का भुगतान कर दिया गया हो तो उनको और पैसों की आशा नहीं करनी चाहिए ।

His songs were made by various music directors like O.P. Nayyar and Shankar-Jaikishen, but he always insisted on Rafi.

उनके लिए संगीत कभी ओ पी नैय्यर ने दिया तो कभी शंकर जयकिशन ने पर आवाज रफ़ी की ही रही।

Hanuman said, " You can see Raghunath (Lord Ram) in Chitrakoot"

हनुमान्‌जीने कहा तुम्हें चित्रकूट में रघुनाथजी दर्शन होंगें।

We can get such results in Hindi also with mutual cooperation.

ऐसे ही परिणाम आपसी सहयोग से हम हिन्दी में भी प्राप्त कर सकते है।

Sandstone mausoleum of the Sufi Saint Hazrat Makhdum Yahya Maneri.

मनेरशरीफ: सूफी संत हज़रत याहया खाँ मनेरी की दरगाह्

Son, Punpun, Falgu and Kiyul river are the tributaries which merge in Ganga from South in Bihar.

सोन पुनपुन फल्गू तथा किऊल नदी बिहार में दक्षिण से गंगा में मिलनेवाली सहायक नदियाँ है।

Disgusied as a child, he said to Tulsidas- Baba!

उन्होंने बालक रूप में तुलसीदासजी से कहा-बाबा!

Eastern Delhi district

पूर्वी दिल्ली जिला

Ram is possible, resourceless - Professor Mahaveer Saran Jain

राम साध्य है साधन नहीं - प्रोफ़ेसर महावीर सरन जैन

in 1960 md rafi was given the first award for the film choudhavi ka chand

1960 में फ़िल्म चौदहवीं का चांद के शीर्षक गीत के लिए रफ़ी को अपना पहला फ़िल्म फेयर पुरस्कार मिला।

1973-Hamko tho jan sa pyari hai(Film-Naina)

1973 - हमको तो जान से प्यारी है (फ़िल्म - नैना)

Category: Classical music.

श्रेणी:शास्त्रीय संगीत

Ramcharitamanas

रामचरितमानस

1965- Padm Shree

1965 - पद्म श्री

Delhi is situated in border of river Yamuna and it isthe state has a record of prestigious History with it.

यमुना नदी के किनारे स्थित इस नगर का गौरवशाली पौराणिक इतिहास है।

In 1842 she married the King of Jhansi Raja Gangadhar Rao Nivalkar and she became Queen of Jhansi.

सन १८४२ में इनका विवाह झाँसी के राजा गंगाधर राव निवालकर के साथ हुआ और ये झाँसी की रानी बनीं।

This is a unique example of technology.

यह प्रौद्योगिकी का एक अनुठा उदाहरण है।

These are located to the east of Delhi.

ये दिल्ली के पूर्वी ओर हैं।

Rani successfully failed it

रानी ने सफलता पूर्वक इसे विफल कर दिया।

Though he sang many hit songs after that like "ye Duniya, Ye Mehfil", "Ye Jo Chilman Hai" and "Tum Jo Mil Gaye Ho"

हँलांकि इसके बाद भी उन्होने कई हिट गाने दिये जैसे ये दुनिया ये महफिल ये जो चिलमन है तुम जो मिल गए हो।

He got up and sat|

वे उठकर बैठ गये।

He asked Mohamed Rafi to sing for him.

उन्होने मोहम्मद रफ़ी को अपने लिए गाने का न्यौता दिया।

November begins the winter of , which until early February, gives

नवंबर से शीत ऋतु का आरंभ होता है जो फरवरी के आरंभ तक चलता है।

Patna University, Patna

पटना विश्वविद्यालय पटना

In India Ganges-Yamuna ground is one where one of the best water resources are available.

भारत में गंगा-यमुना का मैदान ऐसा क्षेत्र है जिसमें सबसे उत्तम जल संसाधन मौजूद हैं।

In 1554 under miraculas nakshatr and after pregnancy of 12 months Goswani was born

संवत १५५४ की श्रावण शुक्ला सप्तमी के दिन अभुक्त मूल नक्षत्र में इन्हीं भाग्यवान्‌ दम्पति के यहाँ बारह महीने तक गर्भ में रहने के पश्चात् गोस्वामी जी का जन्म हुआ ।

On hearing this Indra was terrified and asked Rahu to accompany him to sun.

राहु की बात सुनकर इन्द्र घबरा गये और राहु को साथ लेकर सूर्य की ओर चल पड़े।

Vishnupad Temple, People tree of Bhodhgaya and Mahabodhi temple, Tibati temple, Thai Temple, Japani temple and Temple of Burma

विष्णुपद मंदिर बोधगया में भगवान बुद्ध से जुड़ा पीपल का वृक्ष तथा महाबोधि मंदिर के अलावे तिब्बती मंदिर थाई मंदिर जापानी मंदिर बर्मा का मंदिर

Arawali Mountain Series and 3 rivers which perennial flowing from natural forests was merged with the Yamuna river which flowing from center of Delhi.

अरावली श्रृंखला और उसके प्राकृतिक वनों से तीन बारहमासी नदियाँ दिल्ली के मध्य से बहती यमुना में मिलती थीं।

all the trains were invented by south korea (rotem)

सभी ट्रेनों का निर्माण दक्षिण कोरिया की कंपनी रोटेम (ROTEM) द्वारा किया गया है।

There are also statues of prime ministers and presidents of India. There are world famous markets including Connaught Place , Chandni Chowk , Mughal Chowk , etc. There are various gardens too like Lodi garden, Talkatora garden , etc.

भारत के प्रधान मंत्रियों की समाधियाँ हैं जंतर मंतर है लाल किला है साथ ही अनेक प्रकार के संग्रहालय और अनेक बाज़ार हैं जैसे कनॉट प्लेस चाँदनी चौक और बहुत से रमणीक उद्यान भी हैं जैसे मुगल उद्यान गार्डन ऑफ फाइव सेंसिस तालकटोरा गार्डन लोदी गार्डन चिड़ियाघर आदि जो दिल्ली घूमने आने वालों का दिल लुभा लेते हैं।

Vairagya-sandeepini

वैराग्य-संदीपनी

Navbharat Times

नवभारत टाइम्स

Moscow

मॉस्को

apart from Hindi film, Bhojpuri film's also liked

मुख्य धारा की हिन्दी फिल्मों के अलावा भोजपुरी फिल्मों ने भी अपना प्रभुत्व जमाया है।

in 1968 shanker jaikishan the produced the song from film brahmachari dil ke jharokhe me thujko bithakar for this he was awarded 5th filmfare award

1968 में शंकर जयकिशन के संगीत निर्देशन में फ़िल्म ब्रह्मचारी के गीत दिल के झरोखे में तुझको बिठाकर के लिए उन्हें पाचवां फ़िल्मफेयर अवार्ड मिला।

One of them is Badkhal Lake.

इनमें से एक है बड़खल झील।

1962- ae Golbadan (Film-Professor)

1962 - ऐ गुलबदन (फ़िल्म - प्रोफ़ेसर)

climate,geography and population

जलवायु भूगोल और जनसांख्यिकी

The British officials confiscated the treasury of the state and her husband's debt was recovered from the queen's yearly allowance.

ब्रितानी अधिकारियों ने राज्य का खजाना ज़ब्त कर लिया और उनके पति के कर्ज़ को रानी के सालाना खर्च में से काट लिया गया।

shrimadhusudan sarswati saw the books and became very happy and he wrote thse lines

श्रीमधुसूदन सरस्वतीजीने उसे देखकर बड़ी प्रसन्नता प्रकट की और उस पर यह सम्मति लिख दी-

The area coming under it is called as NDMC area.

इसके अधीन आने वाला कार्यक्षेत्र एन डी एम सी क्षेत्र कहलाता है।

Title :- Jyotishi or One who tells the future of a person

श्रेणी:ज्योतिष

Delhi is not just capital city of surrounding districts but also India.

दिल्ली (पंजाबी: ਦਿੱਲੀ उर्दू: دلی IPA: [d̪ɪlːiː]) आस-पास के कुछ जिलों के साथ भारत का राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र है।

In 1911, the British Government has decided that capital should bring back to Delhi.

१९११ में अंग्रेजी सरकार ने फैसला किया कि राजधानी को वापस दिल्ली लाया जाए।

The word 'Delhi' or 'Delhika' was written first time on rock which finds out from Udaipur.

दिल्ली या दिल्लिका शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम उदयपुर में प्राप्त शिलालेखों पर पाया गया।

This migration continued after division also.

यह प्रवासन विभाजन के बाद भी चलता रहा।

Kite are believed to be symbol of independence day.

इस दिन पतंगों को स्वतंत्रता का प्रतीक माना जाता है।

some old heritage buildings in Old Delhi still look beautiful and have preserved the history of the city with pride.

कई पुरानी हवेलियाँ इस शहर में अभी भी शोभा पा रही हैं और इतिहास को संजोए शान से खड़ी है।

that is the reason Delhi is world's largest city according to vehicles on the road

इस कारण दिल्ली विश्व का सबसे अधिक वाहनों वाला शहर है।

After all the four phases are completed, the total track length of the Delhi Metro would be around 413.8 km which would be greater than the London Metro (408 km).

इन चारों चरणो का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के पश्चात दिल्ली मेट्रो के मार्ग की कुल लंबाई ४१३.८ किलोमीटर की हो जाएगी जो लंदन के मेट्रो रेल (४०८ किमी) से भी बडा बना देगी।

People started getting interest in his voice as he mimics.

उनकी नकल में अव्वलता को देखकर लोगों को उनकी आवाज भी पसन्द आने लगी।

Afterwards naushad gave rafi many songs to sing under his direction

इसके बाद नौशाद ने रफ़ी को अपने निर्देशन में कई गीत गाने को दिए।

Research done by Vishwas Nehrurkar shows that Lata has actually sung only 5.044 songs up until 1989.

इसके बाद हुई खोज में विश्वास नेरुरकर ने पाया कि लता ने वास्तव में 1989 तक केवल 5044 गाने गाए थे।

O Duniya ke rakhwale (Baiju Bawra-1952)

ओ दुनिया के रखवाले (बैजू बावरा-1952)

according ti Hindu scriptures hanuman is the son of "MAARUT NANDAN"

हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार हनुमान अर्थात मारुत-नंदन हवा का बेटा है।

History

इतिहास

Babu Kumber from Bihar played a vital role in the Sipoy Mutiny of 1857.

1857 के प्रथम सिपाही विद्रोह में बिहार के बाबू कुंवर सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

Garlic pickle is also famous here.

लहसून की चटनी भी बहुत पसंद करते हैं।

Apart from this, Informal trading, Government jobs and small industrial work are their sources of income.

इसके अतिरिक्त असंगठित व्यापार सरकारी नौकरियां तथा छोटे उद्योग धंधे भी आय के स्रोत हैं ।

Chanakya bidhi highschool of patna

चाणक्य विधि विश्वविद्यालय पटना

Araria, Arwal, Aurangabad, Katihar, Kishanganj, Khagaria, Gaya, Gopalganj, Chhapra, Jamui, Jehanabad, Darbhanga, Nawada, Nalanda, Patna, Western Champaran, Purnia, Eastern Champaran, Baxer, Banka, Begusarai, Bhabhua, Bhojpur, Bhagalpur, Madhepura, Munger, Muzaffarpur, Madhubani, Sasaram, Lakhisarai, Vaishali, Saharsa, Samastipur, Sitamadhi, Siwan, Supaul, Shivhar, Shekhpura.

अररिया *अरवल *औरंगाबाद *कटिहार *किशनगंज *खगड़िया *गया *गोपालगंज *छपरा *जमुई *जहानाबाद *दरभंगा *नवादा *नालंदा *पटना *पश्चिम चंपारण *पूर्णिया *पूर्वी चंपारण *बक्सर *बाँका *बेगूसराय *भभुआ *भोजपुर *भागलपुर *मधेपुरा *मुंगेर *मुजफ्फरपुर *मधुबनी *सासाराम *लखीसराय *वैशाली *सहरसा *समस्तीपुर *सीतामढी *सीवान *सुपौल *शिवहर *शेखपुरा

Golden age of Bihar

बिहार का स्वर्णिम युग

Level: State of India

श्रेणी:भारत के राज्य

Queen of Jhansi, Lakshmibai (19 November, 1828- 17 June, 1858)was the queen of Maratha state, Jhansi and was one of the leading figures of the First Freedom Struggle of India.

झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई (१९ नवंबर १८२८ – १७ जून १८५८) मराठा शासित झाँसी राज्य की रानी और १८५७ के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना थीं।

Class: Freedom fighter

श्रेणी:स्वतंत्रता सेनानी

It is in more than 200 languages out of which there 50,000 articles in 15 languages.

यह 200 से भी ज्यादा भाषाओं में है जिसमें से 15 भाषाओं में 50 हज़ार से भी ज्यादा लेख हैं।

In 2006 times magazine show Wikipedia proprietor as 100 powerful persons.

टाइम मैगज़ीन ने विकिपीडिया के संस्थापक जिमी वेल्स को वर्ष 2006 के विश्व के 100 सवसे प्रभावशाली व्यक्तियो में से एक भी बताया।

Goswamy Tulasidas (1497 - 1532)

गोस्वामी तुलसीदास [१४९७ (१५३२?

He was stay there some day.

वहाँ कुछ दिन वे ठहर गये।

In the early hours of that day Tulasidas Ji started to write Ramacharitamanas|

उस दिन प्रातःकाल श्रीतुलसीदासजीने श्रीरामचरितमानस की रचना प्रारम्भ की।

"Satsai" (Seven Hundred Verses)

सतसई

Since ancient times Old Delhi has been ruled by many kings and emperors and its name has often been changed from time to time.

प्राचीनकाल से पुरानी दिल्ली पर अनेक राजाओं एवं सम्राटों ने राज्य किया हैं तथा समय-समय पर इसके नाम में भी परिवर्तन किया जाता रहा था।

Rajendra Krushi Vishwavidhyalaya Poosa, Samastipur

राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर

Cute Hanuman

हनुमान चालीसा

Places of interest.

दर्शनीय स्थल

Death

मृत्यु

Banana of Hajipur and Leachy of Muzafarpur is famous.

हाजीपुर का केला एवं मुजफ्फरपुर की लीची बहुत प्रसिद्ध है|

British changed the route of Rohini river,named it najafgarh ka nala,and joined in yamuna.

अंग्रेजों ने साहिबी नदी की गाद निकालकर तल सफ़ाई करके नाला नजफगढ़ का नाम दिया और इसे यमुना में मिला दिया।

The remaining 40% is in other languages.

जबकि अन्य 40% भिन्न भाषाओं में है।

air service

वायु सेवा

The thieves saw that two brave men carrying bow and arrow were guarding near Tulsidas's house.

चोरों ने जाकर देखा कि तुलसीदासजी की कुटीके आसपास दो वीर धनुषबाण लिये पहरा दे रहे हैं।

exercises supervisory powers over numerous other functionaries of the Government.

यही विभिन्न अन्य सरकारी कार्यकलापों पर आधिकारिक नियंत्रण रखता है।

Later on Buddha religon travelled from China to Japan

बाद में बौद्ध धर्म चीन तथा उसके रास्ते जापान तक पहुंच गया ।

After some days they came to Kashi.

कुछ दिन बाद वह काशी चले आये।

Chief Minister is choosen for five years by selected legislators in assembly whereas Governor is appointed by president of india.

विधानसभा में चुनकर आनेवाले विधायकों द्वारा मुख्यमंत्री का चुनाव पाँच वर्षों के लिए किया जाता है जबकि राज्यपाल की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति के द्वारा की जाती है।

After his birth Hanumans mother left him at the ashram to bring the fruit

इनके जन्म के पश्‍चात् एक दिन इनकी माता फल लाने के लिये इन्हें आश्रम में छोड़कर चली गईं।

These include besides mainstream Hindi songs, Gazal, Bhajan, songs on national pride, Qawvali and songs sung in other languages

इनमें मुख्य धारा हिन्दी गानों के अतिरिक्त ग़ज़ल भजन देशभक्ति गीत क़व्वाली तथा अन्य भाषाओं में गाए गीत शामिल हैं।

Singing of folk songs is common in almost all communities.

लोकगीतों के गायन का प्रचलन लगभग सभी समुदाय में हैं।

Which is held biannually in Pragati Maidan.

जो कि प्रगति मैदान में द्विवार्षिक आयोजित होता है।

1.LOWLAND area –This is made of concrete and sand in the valley of Someshwar range which is 10 kilometer long.

1- तराई क्षेत्र यह सोमेश्वर श्रेणी के तराई में लगभग 10 किलोमीटर चौ़ड़ा कंकर-बालू का निक्षेप है।

Many government and non-government (Aided and Unaided) educational institutions are here. Commerce, Science, Technology, Helth Science, etc are famous for their method and management for higher education.

यहाँ कई सरकारी एवं निजी शिक्षा संस्थान हैं जो कला वाणिज्य विज्ञान प्रोद्योगिकी आयुर्विज्ञान विधि और प्रबंधन में उच्च स्तर की शिक्षा देने के लिये विख्यात हैं।

Indra said his body will be harder than Vajra (The hardest weapon)

इन्द्र ने कहा कि इसका शरीर वज्र से भी कठोर होगा।

History

इतिहास

march different towards the beginning of the air seems to be

मार्च के आरंभ से ही वायु की दिशा में परिवर्तन होने लगता है।

It's crual face had come few years ago.

पिछले कुछ वर्षों में इसका विराट रूप सामने आया था।

Patna medical college and hospital patna

पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पटना

External links

बाहरी कड़ियाँ

they use CNG fuel and as their body color is concerned,upper half is yellow and lower half is green.

ये ईंधन के रूप में सी एन जी का प्रयोग करते हैं व इनका रंग ऊपर पीला व नीचे हरा होता है।

Lata Mangeshkar

लता मंगेशकर

Under this condition, wherever they didn't find paths, at those places, during the monsoons, they started drifting towards rainwater drains.

ऐसी दशा में जहां इन्हें रास्ता नहीं मिला वहाँ वे मानसून में बरसाती नालों की तरह उफनने लगीं।

Ham Lai hain tufan se kashti nikal ke, (Film-Jagruti, 1954), Patriotic Song

हम लाए हैं तूफ़ान से कश्ती निकाल के (फिल्म-जागृति 1954) देशभक्ति गीत

Super-30

सुपर-३०

Rajpath On the hills of Raiseen.

रायसीना की पहाड़ियाँ में राजपथ।

Around 400 years before Goswamiji had created his poems

लगभग चार सौ वर्ष पूर्व गोस्वामी जी ने अपने काव्यों की रचना की।

Man re tu kahe na dhir dhare, [Film - Chitralekha, 1964] - Classical Music

मन रे तू काहे ना धीर धरे (फिल्म -चित्रलेखा 1964) शास्त्रीय संगीत

After carving out of Jharkhand , Bihar is primarily a plain with ample rivers and agricultural land.

झारखंड के अलग हो जाने के बाद बिहार की भूमि मुख्यतः नदियों के मैदान एवं कृषियोग्य समतल भूभाग है।

Among these monuments, India Gate,Janthar Mandir(18th century architecture vedashala),Old Fort(16th century fort).Birla Mandir,Akshardam Mandir and Lotus Temple are examples of modern architecture.

अन्य स्मारकों में इंडिया गेट जंतर मंतर (१८वीं सदी की खगोलशास्त्रीय वेधशाला) पुराना किला (१६वीं सदी का किला). बिरला मंदिर अक्षरधाम मंदिर और कमल मंदिर आधुनिक स्थापत्यकला के उत्कृष्ट उदाहरण हैं।

It is considered to be one of the most affluent cities of the country as regards average per capita income of the country.

देश में प्रति व्यक्ति औसत आय की दृष्टि से भी यह देश के सबसे संपन्न नगरो में गिना जाता है।

Due to this there was a misunderstanding between the two great artists.

इस बात को लेकर दोनो महान कलाकारों के बीच मनमुटाव हो गया।

Chahe koi mujhe jungli kahe (Junglee), Ehsaan tera hoga mujhpar(Junglee), Yeh chand sa roshan chehra (Kashmir ki kali), Diwana hua badal (with Asha bhosale, Kashmir ki kali), all these are famous songs of Rafi picturized on Shammi Kapoor.

चाहे कोई मुझे जंगली कहे (जंगली) एहसान तेरा होगा मुझपर (जंगली) ये चांद सा रोशन चेहरा (कश्मीर की कली) दीवाना हुआ बादल (आशा भोंसले के साथ कश्मीर की कली) शम्मी कपूर के ऊपर फिल्माए गए लोकप्रिय गानों में शामिल हैं।

So Tulsidas headed towards Chitrakoot.

इस पर तुलसीदासजी चित्रकूट की ओर चल पड़े।

Articles of Wikipedia are displayed in the results while searching Google or other search engines.

गूगल और अन्य सर्च इंजनों की खोज करने पर विकिपीडिया के लेख परिणामों में प्रमुखता से उभरते हैं।

Sixth century residue near Vaishali, Ashok Stambh, birth place of Mahavir in Basokund, Abhishek Pushpkarni, Viswa Shantistup, Raja Vishal ka Garh, Choumukhi Mahadev Mandir, Vaishali Mahoutsav on birthday of Lord Mahavir.

वैशाली तथा आसपास छठी सदी इसापूर्व में वज्जिसंघ द्वारा स्थापित विश्व का प्रथम गणराज्य के अवशेष अशोक स्तंभ बसोकुंड में भगवान महावीर की जन्म स्थली अभिषेक पुष्करणी विश्व शांतिस्तूप राजा विशाल का गढ चौमुखी महादेव मंदिर भगवान महावीर के जन्मदिन पर वैशाख महीने में आयोजित होनेवाला वैशाली महोत्सव

In the southern part of Bihar is the Chhota Nagpur plateau, most of whose area is now Jharkhand and in the north is Nepal range of Himalayas.

बिहार के दक्षिण भाग में छोटानागपुर का पठार जिसका अधिकांश हिस्सा अब झारखंड है तथा उत्तर में हिमालय पर्वत की नेपाल श्रेणी है।

give us sandalwood

हमें चन्दन दो।

Gandhi Nagar,Delhi preeth vihar,vivek vihar,vasundhar enclave.

गाँधी नगर दिल्ली प्रीत विहार विवेक विहार वसुंधरा एंक्लेव

Opinion of literature in Tlusai poems (Google Book; Writer - Janardhan Upadhyay)

तुलसी काव्य में साहित्यिक अभिप्राय (गूगल पुस्तक ; लेखक - जनार्दन उपाध्याय)

after this he was awarded for gharana(1961),kajal(1965),do badan(1966)and neilkamal(1968)and they both together gave a new memorable moment

इसके बाद घराना (1961) काजल (1965) दो बदन (1966) तथा नीलकमल (1968) जैसी फिल्मो में इन दोनो की जोड़ी ने कई यादगार नगमें दिए।

1974-Achha hi huwa din tuta gaya(Film-Maa bahan or biwi)

1974 - अच्छा ही हुआ दिल टूट गया (फ़िल्म - मां बहन और बीवी)

Category: Singer

श्रेणी:गायक

Ramcharitamanas (with meaning in Hindi)

रामचरितमानस (हिन्दी अर्थ के साथ)

1968- Babool Ki Duayen Leti Ja (Film- Nilkamal)

1968 - बाबुल की दुआएं लेती जा (फिल्म:नीलकमल) ।

This is the oldest state of India.

यह भारत का अतिप्राचीन नगर है।

After marriage her name was changed to Laxmi Bai.

विवाह के बाद इनका नाम लक्ष्मीबाई रखा गया।

It has not rusted from the time it was manufactured in the fourth century A.D. till today.

ईसा की चौथी शताब्दी में जब इसका निर्माण हुआ तब से आज तक इस पर जंग नही लगा।

And the ridge areas are located to the western side.

और पश्चिमी ओर रिज क्षेत्र है।

In januvary 1858 the british army headed towards jhansi and in the month of march they surrounded it

१८५८ के जनवरी माह में ब्रितानी सेना ने झाँसी की ओर बढना शुरू कर दिया और मार्च के महीने में शहर को घेर लिया।

In the year 1977 he got his sixth & last Filmfare Award of his life for the song "Kya Hua Tera Wada" in the film "Ham Kisise Kam Nahi".

1977 में फ़िल्म हम किसी से कम नहीं के गीत क्या हुआ तेरा वादा के लिए उन्हे अपने जीवन का छठा तथा अन्तिम फ़िल्म फेयर एवॉर्ड मिला।

At the same time Lord Shiva and Parvathi appeared|

उसी समय भगवान्‌ शिव और पार्वती उनके सामने प्रकट हुए।

Mohamed Rafi's first film song was for a Punjabi film named Gul Baloch whose director was Shyam Sunder in the year 1944.

मोहम्मद रफ़ी का प्रथम गीत एक पंजाबी फ़िल्म गुल बलोच के लिए था जिसे उन्होने श्याम सुंदर के निर्देशन में 1944 में गाया।

Maghad University, Bodhgaya

मगध विश्वविद्यालय बोधगया

The rainfall is good here and the perennial rivers from the Himalayas flow through out the year.

यहाँ अच्छी वर्षा होती है और हिमालय के ग्लेशियरों से निकलने वाली सदानीरा नदियाँ बहती हैं।

Childhood

बचपन

On seeing Rahu, Hanuman Ji dropped sun and attacked Rahu.

राहु को देखकर हनुमान जी सूर्य को छोड़कर राहु पर झपटे।

Bhagalpur is known as first school of india and famous for its education is from bihar and its famous for tasar silk factories

भागलपुर तथा आसपास प्राचीन शिक्षा स्थल के अलावे यह बिहार में तसर शिल्क उद्योग केंद्र है।

Because of Geographical changes in South Asian, now Yamuna is moved 20 k.m. from her old path.

दक्षिण एशियाई भूसंरचनात्मक परिवर्तन से अब यमुना अपने पुराने मार्ग से पूर्व की ओर बीस किलोमीटर हट गई है।

in delhi metro trains take the important role for tourist

दिल्ली की परिवहन व्यवसथा में मेट्रो रेल एक महत्त्वपूर्ण कड़ी है।

Delhi's educational institutions

दिल्ली के शिक्षा संस्थान

Bharvae-ramayan

बरवै रामायण

Sandhya Times

संध्या टाइम्स

Seeyol

सिओल

Mythli,as well as regional films also liked by them

मैथिली तथा अन्य स्थानीय सिनेमा भी लोकप्रिय हैं ।

avrohan

अवरोहन

River Yamuna separates the eastern parts of the city.

यमुना नदी शहर के पूर्वी क्षेत्रों को अलग करती है।

1963- Mere Mahabub tugh meri Muhabat ki kasam(film-Mere Mahbub)

1963 - मेरे महबूब तुझे मेरी मुहब्बत की क़सम (फ़िल्म - मेरे महबूब )

geographical position

भौगोलिक स्थिति

After this the queen had to leave the Jhansi fort and stay at the Jhansi palace.

इसके साथ ही रानी को झाँसी के किले को छोड़ कर झाँसी के रानीमहल में जाना पड़ा।

Anandkanane hasmit angmastulsiru

आनन्दकानने ह्यास्मिञ्जङ्गमस्तुलसीतरुः।

Delhi Cantonment Board : which looks over Delhi's cantonment areas.

दिल्ली छावनी बोर्ड: (क्षेत्रफल ( ) जो दिल्ली के छावनी क्षेत्रों को देखता है।

It also includes New Delhi which is situated after old Delhi.

इसमें नई दिल्ली सम्मिलित है जो ऐतिहासिक पुरानी दिल्ली के बाद बसा था।

For this, in the south of Old Delhi, the construction work for a new city New Delhi started.

इसके लिए पुरानी दिल्ली के दक्षिण में एक नए नगर नई दिल्ली का निर्माण प्रारम्भ हुआ।

This rock writing’s time was set as 1170

इस शिलालेख का समय ११७० इसवीं निर्धारित किया गया।

yearly increase of 3.85%. in 2001 delhi's population reached 1 crore 38lakhs.

वार्षिक ३.८५% की वृद्धि के साथ २००१ में दिल्ली की जनसंख्या १ करोड़ ३८ लाख पहुँच चुकी है।

Republic days parade is a large procession,in which india's army power and cultural programs are displayed.

गणतंत्र दिवस की परेड एक वृहत जुलूस होता है जिसमें भारत की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक झांकी का प्रदर्शन होता है।

Chandni Chowk, which has been the old market since three centuries, is famous for Delhi's jewelery, silk sarees and spices.

चांदनी चौक जो कि यहाँ का तीन शताब्दियों से भी पुराना बाजार है दिल्ली के जेवर ज़री साड़ियों और मसालों के लिए प्रसिद्ध है।

with this in area of national capital there are 112 lac vehicles are running

साथ ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ११२ लाख वाहन हैं।

According to the 2010 Delhi Master Plan, the Delhi metro would be further extended to reach all the satellite cities of Delhi.

दिल्ली के २०२१ मास्टर प्लान के अनुसार बाद में मेट्रो रेल को दिल्ली के उपनगरों तक ले जाए जाने की भी योजना है।

People started appreciating his voice in that shop.

लोग नाई दुकान में उनके गाने की प्रशंशा करने लगे।

In the same time musician pair of shanker-jaikishen liked voice of rafi and started to made himsing for them

लगभग इसी समय संगीतकार जोड़ी शंकर-जयकिशन को उनकी आवाज पसंद आयी और उन्होंने भी रफ़ी से गाने गवाना आरंभ किया।

Other researchers have agreed with this data.

अन्य शोधकर्ताओं ने भी इस तथ्य को सही माना है।

Yeh hai bombay meri jaan (CID, 1957), funny song

ये है बॉम्बे मेरी जान (सी आई डी 1957) हास्य गीत

hanuman praised

हनुमान प्रतिमा|

Historical name of Bihar was 'Magadh'

बिहार का ऐतिहासिक नाम मगध है ।

In 1912 when Bengal was divided Bihar came into existence.

1912 में बंगाल का विभाजन के फलस्वरूप बिहार नाम का राज्य अस्तित्व में आया ।

With the government's continuous effort, now the situation is changing.

सरकार के निरंतर प्रयास से अब स्थिति बदल रही है|

anugraha narayana social conversion center,Patna

अनुग्रह नारायण सामाजिक परिवर्तन संस्थान पटना

Tourist place

दर्शनीय स्थल

A site on Lord Buddha by Bihar government

बिहार सरकार का भगवान बुद्ध प‍र साइट

She was born in a town named Bhadeni which is in Varanasi district.

इनका जन्म वाराणसी जिले के भदैनी नामक नगर में हुआ था।

Class: Personal life

श्रेणी:व्यक्तिगत जीवन

The Wikipedia in German language is distributed in the form of DVDs as well.

जर्मन भाषा के विकिपीडिया को डीवीडी में भी वितरित किया गया है।

Wikipedia has 6 Arab and more 250 languages.

विकिपीडिया का अब 6 अरब के ज़्यादा लेख है 250 भाषा में।

1623 There was a great poet.

) - १६२३] एक महान कवि थे।

After six day of festival,he visit the Bhardwaj and yanvalkay muni below banyan tree.

पर्व के छः दिन बाद एक वटवृक्ष के नीचे उन्हें भारद्वाज और याज्ञवल्क्य मुनि के दर्शन हुए।

It took 2 years, 7 months, 26 days to complete the epic|

दो वर्ष सात महीने छ्ब्बीस दिनमें ग्रन्थकी समाप्ति हुई।

"Chhandavali" (Ramayan in Verses)

छंदावली रामायण

After 1638, Old Delhi has been the capital of the the Moghul emperors.

पुरानी दिल्ली १६३८ के बाद मुग़ल सम्राटों की राजधानी रही।

Takneeki Sikha Sansthan

तकनीकि शिक्षा संस्थान

In Encyclopedia of Religion End Ethics, Grayson Mahoday mentioned the above first twelve texts.

एनसाइक्लोपीडिया ऑफ रिलीजन एंड एथिक्स में ग्रियसन महोदय ने भी उपरोक्त प्रथम बारह ग्रंथों का उल्लेख किया है।

The Akshardham temple in Delhi is the world largest temple.

दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर विश्व में सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर परिसर है।

Tulasidassji now lived on Asihat

तुलसीदासजी अब असीघाट पर रहने लगे।

Culture

संस्कृति

This tributaries and yamuna itself has been the source of water to delhi,aravali and many by the side situated villages

यही जलधाराएं और यमुना-दिल्ली में अरावली की श्रृंखलाओं के कटोरे में बसने वाली अनेक बस्तियों और राजधानियों को सदा पर्याप्त जल उपलब्ध कराती आईं थीं।

Main languages include English, German, French, Polish, Japanese, Dutch, Swedish Italvi, Portuguese and Spanish.

मुख्य भाषाओं में अंग्रेजी जर्मन फ्रांसीसी पोलिश जापानी डच स्वीडिश इतालवी पुर्तगाली और स्पैनिश शामिल हैं।

Indira Gandhi International Airport is situated in the southern part of Delhi and here is the entrance to the city for international air travellers.

इंदिरा गाँधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम कोण पर स्थित है और यही अन्तर्देशीय और अन्तर्राष्ट्रीय वायु-यात्रियों के लिए शहर का मुख्य द्वार है।

He was very beautiful of dark and fair complexion.

वे बड़े ही सुन्दर श्याम और गौर वर्ण के थे।

Below is the list of the districts and subdivisions of Delhi:

निम्न लिखित दिल्ली के जिलों और उपजिलों की सूची है:-

intermission

मध्यकाल

In Kashi, staying with Sheshsanatan ji, Tulasidas studied Ved-Vedanga for fifteen years.

काशी में शेषसनातन जी के पास रहकर तुलसीदास ने पन्द्रह वर्ष तक वेद-वेदांग का अध्ययन किया।

political parties or coalition government are made according to majority in direct elections

प्रत्यक्ष चुनाव में बहुमत प्राप्त करनेवाले राजनीतिक दल अथवा गठबंधन के आधार पर सरकार बनाए जाते हैं।

But when the child hanuman was hungry he went flying in the air to catch the sun thinking it to be the fruit

जब शिशु हनुमान को भूख लगी तो वे उगते हुये सूर्य को फल समझकर उसे पकड़ने के लिये आकाश में उड़ने लगे।

The actors on whom the songs were picturised include Guru Dutt, Dileep Kumar, Dev Anand, Bharat Bhushan, Johny Walker, Joy Mukherjee, Shammi Kapoor, Rajendra Kumar, rajesh Khanna, Amitabh Bacchan Dharmendra, Jeetendra and Rishi Kapoorb, besides singer-actor Kishore Kumar

जिन अभिनेताओं पर उनके गाने फिल्माए गए उनमें गुरु दत्त दिलीप कुमार देव आनंद भारत भूषण जॉनी वॉकर जॉय मुखर्जी शम्मी कपूर राजेन्द्र कुमार राजेश खन्ना अमिताभ बच्चन धर्मेन्द्र जीतेन्द्र तथा ऋषि कपूर के अलावे गायक अभिनेता किशोर कुमार का नाम भी शामिल है।

Modern and vintage movie music are also heard during this function.

आधुनिक तथा पुराने फिल्म संगीत भी इन समारोहों में सुनाई देते हैं ।

Punjabi and Muglai food like Kabab and Biryani is famous in many parts of Delhi.

पंजाबी और मुगलई खान पान जैसे कबाब और बिरयानी दिल्ली के कई भागों में प्रसिद्ध हैं।

Its South have co LOWLAND area which is usually muddy.

इसके दक्षिण में तराई उपक्षेत्र है जो प्रायः दलदली है।

Delhi University is the most important institution for higher education. so many colleges and research centers are under this university.

उच्च शिक्षा के संस्थानों में सबसे महत्त्वपूर्ण दिल्ली विश्वविद्यालय है जिसके अन्तर्गत कई कॉलेज एवं शोध ससंथान हैं।

Lord Surya said, "I am giving him hundredth part of my energy" and also blessed him to be well versed in all science.

सूर्यदेव ने कहा कि मैं इसे अपने तेज का शतांश प्रदान करता हूँ साथ ही शास्त्र मर्मज्ञ होने का भी आशीर्वाद दिया।

Lal Kila

लाल किला

These off out of north to west to go south to west in the direction seems

ये उत्तर-पश्चिम से हट कर दक्षिण-पश्चिम दिशा में चलने लगती हैं।

In the present times the difference has come down.

वर्तमान में काफी हद तक यह भेदभाव कम हो गया है ।

Indiragandhi medical institute patna

इंदिरागाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना

Story of Birth of Hanumana.

हनुमान के जन्म की कथा

Air conditioned taxi service is also available which costs

दिल्ली में वातानुकूलित टैक्सी सेवा भी उपलब्ध है जिनका किराया ७.५० से १५ रु/कि.मी. तक है।

Hindi Cdinema

हिन्दी सिनेमा

Especially, due to constructions made of cement and concrete, they didn't get the chance of merging with underground water streams or rivers.

विशद रूप में सीमेंट कंक्रीट के निर्माणों के कारण उन्हें भूमिगत जलभृत्तों या नदी में मिलाने का उपाय नहीं रह गया है।

Aab tumhare havale - Patriotic Song

अब तुम्हारे हवाले - देशभक्ति गीत

External links

बाहरी कडियाँ

In Delhi there are 30% of private vehicles. On average in Delhi 163 new vehicles are registered everyday.

दिल्ली की कुल गाड़ियों का ३०% निजी वाहन हैं. दिल्ली में औसत ९६३ नए वाहन प्रतिदिन पंजीकृत होते हैं।

Without latest facility of publicity in that time Tulsidasji's poem was reached to all over.

आधुनिक प्रकाशन-सुविधाओं से रहित उस काल में भी तुलसीदास का काव्य जन-जन तक पहुंच चुका था।

Babul ki duaein - Marriage Song

बाबुल की दुआए - विवाह गीत

Bihar lies North of Ganga with an average elevation of 173 feet.

गंगा के पूर्वी मैदान में स्थित इस राज्य की औसत ऊँचाई १७३ फीट है।

RajGhat, the resting place of the father of the nation and near that other important personalities too.

राज घाट में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी तथा निकट ही अन्य बड़े व्यक्तियों की समाधियां हैं।

Delhi has become the favorite place for the foreign investors since 1990.

१९९० के बाद से दिल्ली विदेशी निवशेकों का पसंदीदा स्थान बना है।

Latha refused to sing with Rafi and for many years they have not sung any song combined.

लता ने रफ़ी के साथ सेट पर गाने से मना कर दिया और बरसों तक दोनो का कोई युगल गीत नहीं आया ।

There was a gradual increase in his popularity and there came a time when each actor insisted palyback singing by Rafi.

धीरे-धीरे इनकी ख्याति इतनी बढ़ गयी कि अभिनेता इन्हीं से गाना गवाने का आग्रह करने लगे।

On reaching Chitrakoot, he made his seat in Raamghat (bank of river)

चित्रकूट पहुँच कर रामघाट पर उन्होंने अपना आसन जमाया।

It is obvious that progress in Hindi Wikipedia will result in increasing number of people using Hindi on Internet.

ज़ाहिर है कि हिन्दी विकिपीडिया के विकास से इंटरनेट पर हिन्दी का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या में भी वृद्धी होगी।

Hajipur and near hajipur.

हाजीपुर तथा आसपास

A lot of rivers and water streams flowing from Himalaya merge into Ganga river.

हिमालय से उतरने वाली कई नदियाँ तथा जलधाराएँ बिहार होकर प्रवाहित होती है और गंगा में विसर्जित होती हैं।

Hanuman thought that this time he should not be mistaken and so he became and parrot and said this couplet.

हनुमान ‌जी ने सोचा वे इस बार भी धोखा न खा जायें इसलिये उन्होंने तोते का रूप धारण करके यह दोहा कहा-

North Eastern Delhi District shahdara seelampur seemapur

उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला सीलमपुर शाहदरा सीमा पुरी

Class: Writer of the Bhakthi period

श्रेणी:भक्तिकाल के कवि

in 1961 md.rafi was awarded for his second for the movie sasural ke geet teri pyari pyari surat .

1961 में रफ़ी को अपना दूसरा फ़िल्मफेयर आवार्ड फ़िल्म ससुराल के गीत तेरी प्यारी प्यारी सूरत को के लिए मिला।

1977-Parda hai parda(Film-Amar akbar Anthony)

1977 - परदा है परदा (फ़िल्म - अमर अकबर एंथनी)

Category: Bollywood

श्रेणी:बॉलीवुड

Literary works of Tulsidas

तुलसीदास की रचनाएं

1977- Kya Hua Tera Vada (Film- Ham Kisi Se Kam Nahi)

1977 - क्या हुआ तेरा वादा (फ़िल्म: हम किसी से कम नहीं) ।

The history of Delhi is belongs to Sindhu Chati

इसके इतिहास का प्रारम्भ् सिन्धु घाटी सभ्यता से जुड़ा हुआ है।

In 1851 Queen Laxmi Bai gave birth to a son but he died when he was only four months old.

सन १८५१ में रानी लक्ष्मीबाई ने एक पुत्र को जन्म दिया पर चार महीने की आयु में ही उसकी मृत्यु हो गयी।

The progress of Indo-Islamic architecture is especially visible in Delhi.

दिल्ली में इंडो-इस्लामी स्थापत्य का विकाश विशेष रूप से दृष्टगत होता है।

The maximum height of this is 318 meters( 1043 ft.).

इसकी अधिकतम ऊंचाई ३१८ मी.(१०४३ फी.) तक जाती है।

After two weeks of fight british army took possesion of the city

दो हफ़्तों की लडाई के बाद ब्रितानी सेना ने शहर पर कब्जा कर लिया।

Personal life.

व्यक्तिगत जीवन

Tulasidas went down on his knees and saluted|

तुलसीदासजी ने उन्हें साष्टाङ्ग प्रणाम किया।

In the year 1946 Mohamed Rafi decided to go to Bombay.

सन् 1946 में मोहम्मद रफ़ी ने बम्बई आने का फैसला किया।

Baba Saheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, Muzzaferpur

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर

Some part of Delhi also witness the same.

दिल्ली जैसे कुछ क्षेत्रों में भी कुछ ऐसा ही है।

When Rahu called for help , Indra Hit Hanuman with Vajra and Hanuman fell on a hill and broke his left leg.

राहु ने इन्द्र को रक्षा के लिये पुकारा तो उन्होंने हनुमान जी पर वज्र का प्रहार किया जिससे वे एक पर्वत पर जा गिरे और उनकी बायीं ठुड्डी टूट गई।

Existance of Vikrarshila University made by Pal Emperors, bhaidayanath Dham temple, sultanganj, fort of Mirkasim in Mumgur

पाल शासकों द्वारा बनवाये गये प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय का अवशेष वैद्यनाथधाम मंदिर सुलतानगंज मुंगेर में बनवाया मीरकासिम का किला

Before 3000 A.D., this river was flowing from Delhi's current west area.

3000 ई. पूर्व में ये नदी दिल्ली में वर्तमान रिज के पश्चिम में होकर बहती थी।

before this tourist tension was more at road

इससे पहले परिवहन का ज़्यादातर बोझ सड़क पर था।

Indian Institute of technology has been ranked as the fourth best Science and Technology institute in the world

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली; इस संस्थान को एशियावीक द्वारा विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में चौथे सबसे अच्छे संस्थान का दर्जा दिया गया।

Wikipedia is an Internet-based free encyclopedia project.

विकिपीडिया इंटरनेट आधारित एक मुक्त ज्ञानकोष परियोजना है।

Parvati-mangal

पार्वती-मंगल

The Economic Times

द इकनोमिक टाइम्स

Office

स्थापत्य

English film are seen in cities like Patna

अंग्रेजी फिल्म पटना जैसे नगरों में ही देखा जाता है।

in year 1960 he made the carier and that reached on the top which was but at the end it was not happy endind

1960 के दशक में अपने करियर के शीर्ष पर पहुंचने के बाद दशक का अन्त उनके लिए सुखद नहीं रहा।

These parts are called as 'Across Yamuna, although well connected with New Delhi by many bridges.

ये क्षेत्र यमुना पार कहलाते हैं वैसे ये नई दिल्ली से बहुत से पुलों द्वारा भली-भांति जुड़े हुए हैं।

1964- Chahuga Mei tughe (Film-Dosti)Winner

1964 - चाहूंगा में तुझे (फ़िल्म - दोस्ती) - विजित

Yamuna river in Delhi

दिल्ली में यमुना नदी

But Rani Laxmibai had made the decision to protect the Jhansi kingdom at any cost.

पर रानी लक्ष्मीबाई ने हर कीमत पर झाँसी राज्य की रक्षा करने का निश्चय कर लिया था।

kavitamanjari bhati ramabharbhushita

कवितामञ्जरी भाति रामभ्रमरभूषिता॥

Delhi is an excessively spread area.

दिल्ली एक अति-विस्तृत क्षेत्र है।

Many Central governments offices are located here

यहाँ केन्द्र सरकार की कई प्रशासन संस्थाएँ हैं।

After got Independence from Britishers in 1947, New Delhi was declared as capital of India.

अंग्रेजों से १९४७ में स्वतंत्रता प्राप्त कर नई दिल्ली को भारत की राजधानी घोषित किया गया।

After year 1206 Delhi became the capital of Delhi Sultanate

१२०६ इसवीं के बाद दिल्ली दिल्ली सल्तनत की राजधानी बनी।

of ten years between 1911 to 2001 the increase in population rate was 47.02%

१९९१ से २००१ के दशक में जनसंख्या की वृद्धि की दर ४७.०२% थी।

There are religous festivals like diwali,holi,dusshera,durga puja,mahavir jayanti,guru parab,christmas,mahashivratri,Id ul fitar,buddha jayanti,lohri pongal and onam.

यहाँ के धार्मिक त्यौहारों में दीवाली होली दशहरा दुर्गा पूजा महावीर जयंती गुरु परब क्रिसमस महाशिवरात्रि ईद उल फितर बुद्ध जयंती लोहड़ी पोंगल और ओड़म जैसे पर्व हैं।

Delhi's famous artforms include gold wire embroidery and inscription on bronze utensils.

दिल्ली की प्रसिद्ध कलाओं में से कुछ हैं यहाँ के ज़रदोज़ी (सोने के तार का काम जिसे ज़री भी कहा जाता है) और मीनाकारी (जिसमें पीतल के बर्तनों इत्यादि पर नक्काशी के बीच रोगन भरा जाता है।

in 1975 Delhi had 85 cars as per 1000 individuals

सन १९८५ में दिल्ली में प्रत्येक १००० व्यक्ति पर ८५ कारें थीं।

Railway services

रेल सेवा

But he got only local fame and nothing else.

लेकिन इससे रफ़ी को स्थानीय ख्याति के अतिरिक्त और कुछ नहीं मिला।

Shanker-jaikishen on that time used to be favourite musician of raj kapoor,but raj kapoor liked voice of mukesh only

शंकर जयकिशन उस समय राज कपूर के पसंदीदा संगीतकार थे पर राज कपूर अपने लिए सिर्फ मुकेश की आवाज पसन्द करते थे।

Besides these, Raju Bartan found that between 1948 and 1987 only 35,000 songs were recorded.

इसके अतिरिक्त राजू भारतन ने पाया कि 1948 और 1987 के बीच केवल 35000 हिन्दी गाने रिकार्ड हुए।

Sar jo tera chakraye, (Pyaasa-1957), funny song

सर जो तेरा चकराए (प्यासा - 1957) हास्य गीत

according to RAMAYANA he was so much beloved near to jaanki

रामायण के अनुसार वे जानकी के अत्यधिक प्रिय हैं।

Historical name of Patna was Patliputra.

बिहार की राजधानी पटना का ऐतिहासिक नाम पाटलिपुत्र है ।

In 1935 Orissa departed from Bihar.

1935 में उड़ीसा इससे अलग कर दिया गया ।

Education

शिक्षा

lalitnarayana false social conversion center,patna

ललितनारायण मिश्रा सामाजिक परिवर्तन संस्थान पटना

Patna and surrounding

पटना एवं आसपासः

Jay Bhojpuri

जय भोजपुरी

Her childhood name was Manikarnika but she was lovingly called as Manu.

इनके बचपन का नाम मणिकर्णिका था पर प्यार से मनु कहा जाता था।

Class: Indian History

श्रेणी:भारत का इतिहास

In the words of Jimmy Wells Wikipedia, "It is an effort to make and present (distribute) a multi-lingual and most reliable encyclopedia for every person, in his own language"

विकिपीडिया के संस्थापक जिमी वेल्स के शब्दों में यह विश्व के प्रत्येक व्यक्ति के लिये उनके अपनी भाषा में एक बहुभाषीय मुक्त सबसे अधिक मुमकिन गुणवत्ता वाला विश्वकोश बनाने और वितरित करने का एक प्रयत्न है।

Different languages.

विभिन्न भाषाओं में संस्करण

His was born in Rajapur in Uttar Pradesh .

उनका जन्म राजापुर (वर्तमान बाँदा जिला) उत्तर प्रदेश में हुआ था।

That time same story is going on ,which story is listen by his Guru(teacher) in Sukarshetra.

वहाँ उस समय वही कथा हो रही थी जो उन्होने सूकरक्षेत्र में अपने गुरु से सुनी थी।

In the year 1633, Margashir Shuklapakash (name of a season in Hindu Calendar) on the marriage day of Rama all the seven volumes were completed|

संवत्‌ १६३३ के मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष में रामविवाहके दिन सातों काण्ड पूर्ण हो गये।

"Kundalia Ramayan"

कुंडलिया रामायण

The last Moghul emperor was Bahadur Shah Zafar.

आखिरी मुगल शाह बहादुर शाह जफ़र था।

Bhartiya Pradhyogiki Sanstan, Patna

भारतीय प्राद्यौगिकी संस्थान पटना

See also this

यह भी देखें

Delhi Metro - 2004

दिल्ली मेट्रो - २००४

One night they came Dhaarankara Murtaroop Kaliyuga began to torment them

एक रात कलियुग मूर्तरूप धारणकर उनके पास आया और उन्हें पीड़ा देने लगा।

The culture of Bihar is mixture of Maithili, Magahi, Bhojpuri, Tirhut and other subcultures.

बिहार की संस्कृति मैथिली मगही भोजपुरीतिरहुत तथा अंग संस्कृतियों का मिश्रण है ।

Because it comes from icebergs of Himalaya it always has water.

हिमालय के हिमनदों से निकलने के कारण यमुना सदानीरा रही है।

Hindi Wikipedia.

हिन्दी विकिपीडिया

in the year 2006-07, 23 million flights were booked at the airport, and this makes it one of the busiest airports in South Asia.

वर्ष २००६-०७ में हवाई अड्डे पर २३ मिलियन सवारियां दर्ज की गईं थीं जो इसे दक्षिण एशिया के व्यस्ततम विमानक्षेत्रों में से एक बनाती हैं।

By seeing them, the minds of the thieves were purified.

उनके दर्शन से चोरों की बुद्धि शुद्ध हो गयी।

Districts of Delhi

दिल्ली के जिले

In the 12 century Bakhtiar Khilji had ruled the state of Bihar

बारहवीं सदी में बख्तियार खिलजी ने बिहार पर आधिपत्य जमा लिया।

Now, due to desire of earthy passion he returned to his motherland by the permission of Vidyaguru.

इधर उनकी लोकवासना कुछ जाग्रत्‌ हो उठी और अपने विद्यागुरु से आज्ञा लेकर वे अपनी जन्मभूमि को लौट आये।

election for the members of Upper House or Legislative Council is indirect way for 6 years.

उच्च सदन या विधान परिषद के सदस्यों का चुनाव अप्रत्यक्ष ढंग से ६ वर्षों के लिए होता है।

To help Hanuman even the Lord Wind ran for his help

उनकी सहायता के लिये पवन भी बहुत तेजी से चला।

Initial days

आरंभिक दिन

Playing Indian clarinet is common during a marriage.

शादी के दौरान शहनाई का बजना आम बात है ।

Due to mixed population in Delhi it includes variety of food from different region like, Rajasthani ,Maharastrian, Bengali, Hydrabadi and South Indian food items like Idly,Sambhar,Dosa etc is present everywhere.

दिल्ली की अत्यधिक मिश्रित जनसंख्या के कारण भारत के विभिन्न भागों के खानपान की झलक मिलती है जैसे राजस्थानी महाराष्ट्रियन बंगाली हैदराबादी खाना और दक्षिण भारतीय खाने के आइटम जैसे इडली सांभर दोसा इत्यादि बहुतायत में मिल जाते हैं।

Other is old Alluvial area.

2-भांगर क्षेत्र यह पुराना जलोढ़ क्षेत्र है।

Guru Gobint Sing Indraprast University, All India Ayurvedic Institute, Indian Institute of Technology, Jawharlal Nehru University, Indira Gandhi National Open University and Jamiya Milia Islamic University are the major institutions for higher education in Delhi.

गुरु गोबिन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय एवं जामिया मिलिया इस्लामिया उच्च शिक्षा के प्रमुख संस्थान हैं।

Varuna said," this child will be always protected from my influence and water".

वरुण ने कहा मेरे पाश और जल से यह बालक सदा सुरक्षित रहेगा।

Delhi's ancient nature is available in Mahabharath which mentions its structure is taken from the ancient Indraprasath|

दिल्ली का प्राचीनतम उल्लेख महाभारत में मिलता है जहाँ इसका उल्लेख प्राचीन इन्द्रप्रस्थ के के रूप में किया गया है।

Rjasthana with this hot wave of dust and took a moving

ये अपने साथ राजस्थान की गर्म लहर और धूल भी लेती चलती हैं।

In this racism one strange pittance is to change one's surname.

इस जातिवाद के दौर की एक ख़ास देन है - अपना उपनाम बदलना।

Nalanda medical college and hospital patna

नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पटना

category: Ramayana

श्रेणी:रामायण

Around 30% of total transport vehicles in service, areprivate owned.

दिल्ली की कुल वाहन संख्या का ३०% निजी वाहन हैं।

Reference

संदर्भ

Today in these rivers, water of towns mostly drops in a muddy condition

आज इन नदियों में नगर का अधिकतर मैला ही गिरता है।

ye desh hai vir javanon ka, Patriotic Song

ये देश है वीर जवानों का देशभक्ति गीत

Blog of Bihar Government

बिहार सरकार का जालस्थल

New Delhi Railway Station

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

This gave measure of being popular in form of poet.

यह उनके कवि रुप में लोकप्रिय होने का प्रमाण है।

Aaj mere yaar ki shaadi hai - Marriae Song

आज मेरे यार की शादी है - विवाह गीत

Geographically , Bihar may be divided in 3 parts -- Northern Hilly Tarai Region, Middle great plains, Southern Hilly edge.

भौगोलिक तौर पर बिहार को तीन प्राकृतिक विभागो मे बाँटा जाता है- उत्तर का पर्वतीय एवं तराई भाग मध्य का विशाल मैदान तथा दक्षिण का पहाड़ी किनारा।

In New Delhi there are many government offices,government rest houses and the remains of the British and monuments.

नई दिल्ली में बहुत से सरकारी कार्यालय सरकारी आवास तथा ब्रिटिश काल के अवशेष और इमारतें हैं।

In the recent times, many multinational companies such as Pepsi, Gap, etc. have opened their Head Office in Delhi and its surrounding areas.

हाल में कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों जैसे पेप्सी गैप इत्यादि ने दिल्ली और उसके आस-पास के क्षेत्रों मे अपना मुख्यालय खोला है।

later due to the saying of actress Nargis they started singing with one another and in the film "Jwail thief" they sang heart attracting songs.

बाद में अभिनेत्री नरगिस के कहने पर ही दोनो ने साथ गाना चालू किया और ज्वैल थीफ फ़िल्म में दिल पुकारे गाना गाया।

Rajendra Kumar, Dilip Kumar and Dharmendra refused to perform without playback singing of Rafi.

राजेन्द्र कुमार दिलीप कुमार और धर्मेन्द्र तो मानते ही नहीं थे कि कोई और गायक उनके लिए गाए।

One day he started the circumambulation.

एक दिन वे प्रदक्षिणा करने निकले थे।

People will get one more platform to use Hindi.

लोगों को हिन्दी का प्रयोग करने हेतु एक और मंच मिलेगा।

Konhara ghat, Nepali Mandir, Ramchoura Mandir, Masjid made in 15th century, Mahatana Gandhi Setu, Checher Village, Sonpur Mela and Chirad Vilage.

कोनहारा घाट नेपाली मंदिर रामचौरा मंदिर १५वीं सदी में बनी मस्जिद महात्मा गाँधी सेतु गुप्त एवं पालकालीन धरोहरों वाला चेचर गाँव प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा से लगनेवाला सोनपुर मेला सारण जिले का नवपाषाण कालीन चिरांद गाँव

In the rainy days there is a major problem of flood in these rivers.

वर्षा के दिनों में इन नदियों में बाढ़ एक बड़ी समस्या है।

All saints collected on the banks of Chitrakoot.

चित्रकूट के घाट पर भइ संतन की भीर।

North West Delhi district

दक्षिण पश्चिम दिल्ली जिला

Class: Tulasidas

श्रेणी:तुलसीदास

1977-kya huwa theere vaada(Film-Hum kisi se kum nahi)-vigida

1977 - क्या हुआ तेरा वादा (फ़िल्म - हम किसी से कम नहीं ) -विजित

Hanuman (SA: Hanuman, Aanjaneya and Maruti also) is one of the most favorite and well known for his devotion towards Parmeshwar and is also one of the most important person in the Indian epic Ramayana.

हनुमान (SA: हनुमान् अंजनेय और मारुति भी) परमेश्वर की भक्ति (हिंदू धर्म में भगवान की भक्ति) की सबसे लोकप्रिय अवधारणाओं और भारतीय महाकाव्य रामायण में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्तियों में से एक हैं।

The basic lesson of Poems(in Wikisroth)

कवितावली का मूल पाठ (विकीस्रोत पर)

Playback singing performed for the actors

जिन अभिनेताओं के लिए पार्श्वगायन किया

These details were collected from the places near Haryana.

हरियाणा के आसपास के क्षेत्रों में हुई खुदाई से इस बात के प्रमाण मिले हैं।

In 1853 the health of Raja Gangadhar Rao's health deterioarted very seriously and he was advised to adopt a son.

सन १८५३ में राजा गंगाधर राव का बहुत अधिक स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें दत्तक पुत्र लेने की सलाह दी गयी।

There is the grand architecture, the Qutub Minar, in the Qutub area of Delhi.

दिल्ली के कुतुब परिसर में सबसे भव्य स्थापत्य कुतुब मिनार है।

It starts with the Aravali mountain range on the south and extends to the city's western, north-western and north-eastern areas.

यह दक्षिण में अरावली पर्वतमाला से आरंभ होकर शहर के पश्चिमी उत्तर-पश्चिमी एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों तक फैले हैं।

Rani along with damodar rao was successful in escaping from british

परन्तु रानी दामोदर राव के साथ अंग्रेजों से बच कर भागने में सफल हो गयी।

Mohd. Rafi by nature was a shy, teetotaler and devout muslim.

मोहम्मद रफ़ी एक बहुत ही समर्पित मुस्लिम व्यसनों से दूर रहने वाले तथा शर्मीले स्वभाव के आदमी थे।

Shivji said - 'you go to Ayodhya and be there' and write poems in Hindi|

शिवजी ने कहा- तुम अयोध्या में जाकर रहो और हिंदी में काव्य-रचना करो।

Music director Naushad gave him the first opportunity to sing for the film named Aap

उन्हें संगीतकार नौशाद ने पहले आप नाम की फ़िल्म में गाने का मौका दिया।

The annual average temperature of 25. (77 Fe); monthly average temperature of 13. From 32. (56 Fe. F to 90.) O up to

वार्षिक औसत तापमान २५°से. (७७ °फ़ै.); मासिक औसत तापमान १३°से. से लेकर ३२°से (५६°फ़ै. से लेकर ९०°फ़ै.) तक होता है।

Tilka Manjhi Bhagalpur University, Bhagalpur

तिलका माँझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर

It's south plateau region slope is towards even ground where hilly areas have formed a number of natural lakes.

इसके दक्षिणी पठारी क्षेत्र का ढलाव समतल भाग की ओर है जिसमें पहाड़ी श्रृंखलाओं ने प्राकृतिक झीलें बना दी हैं।

in ayodhya he became big

उसे वे अयोध्या ( उत्तर प्रदेश प्रान्त का एक जिला है।

Seeing this condition of Hanuman, Lord Wind got angry.

हनुमान की यह दशा देखकर वायुदेव को क्रोध आया।

Pillar of Lairiya made by Champaran Emperor Ashoka. Nandan Garh, Chankigarh, Bhitihariva Ashram founded by Bapu - Gandhiji, During freedom struggle many sacrifices were done by gandhiji and his followers in this place

चंपारण सम्राट अशोक द्वारा लौरिया में स्थापित स्तंभ लौरिया का नंदन गढ़ नरकटियागंज का चानकीगढ़ वाल्मीकिनगर जंगल बापू द्वारा स्थापित भीतीहरवा आश्रम तारकेश्वर नाथ तिवारी का बनवाया रामगढ़वा हाई स्कूल स्वतंत्रता आन्दोलन के समय महात्मा गाँधी एवं अन्य सेनानियों की कर्मभूमि तथा अरेराज में भगवान शिव का मन्दिर

In same age there was Saraswati river with was flowing from other side of Aravali Mountain Series, which was firstly moved towards the west and after geographical changes it was again gone in to the earth.

उसी युग में अरावली की श्रृंखलाओं के दूसरी ओर सरस्वती नदी बहती थी जो पहले तो पश्चिम की ओर सरकी और बाद में भौगोलिक संरचना में भूमिगत होकर पूर्णत: लुप्त हो गई।

from the beginning this train went on 6 tracks which joins many other places of delhi

प्रारंभिक अवस्था में इसकी योजना छह मार्गों पर चलने की है जो दिल्ली के ज्यादातर हिस्से को जोड़ेगी।

J.N.U institute

जे एन यू प्रशासनिक भवन

This is in the form of Wiki, i.e. such a web-page which allows everyone to edit its contents.

यह विकि के रुप में है यानी एक ऐसा जाल पृष्ठ जो सभी को इसका संपादन करने की छूट देता है।

Janki-mangal

जानकी-मंगल

Tallest Qutub Minar,it is the world's tallest minar.

ऊंची कुतुब मीनार विश्व की सबसे ऊंची मुक्त-खड़ी मीनार है।

Highly educated people prefer dance,music, drama or in artat that time the illiterate people spent their timing in gambling

उच्चस्तरीय पसंद वाले लोग नृत्य नाटकीय मंचन या चित्रकला में अपना योगदान देना पसंद करते हैं वहीं अशिक्षित या अर्धशिक्षित लोग ताश या जुए खेलकर अपना समय काटते हैं।

in 1969 shakti samanth was making a new film Aradhana for which he selected sachin deb berman(who is also known as dada)he was selected as song producer

1969 में शक्ति सामंत अपनी एक फ़िल्म आराधना का निर्माण करवा रहे थे जिसके लिए उन्होने सचिन देव बर्मन (जिन्हे दादा नाम से भी जाना जाता था) को संगीतकार चुना।

Now, Delhi Metro also crosses the river by two bridges.

दिल्ली मेट्रो भी अभी दो पुलों द्वारा नदी को पार करती है।

1965- Choo lene do najek hatho ko (Film-kajal)

1965 -छू लेने दो नाजुक होठों को (फ़िल्म - काजल)

National capital is extended throughtout Delhi ,part of which is declared rural and the rest part is declared as urban.

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में विस्तृत है जिसमें से भाग ग्रामीण और भाग शहरी घोषित है।

War of Jhansi

झाँसी का युद्ध

in this kashi tulsi is waling tree

इस काशीरूपी आनन्दवन में तुलसीदास चलता-फिरता तुलसी का पौधा है।

At its maximum, it is spread from Sarup Nagar in North to Rajokari in South.

यह अपने चरम पर उत्तर में सरूप नगर से दक्षिण में रजोकरी तक फैला है।

Officially New Delhi is capital of India

औपचारिक रूप से नई दिल्ली भारत की राजधानी है।

After Independence, from different regions people immigrate to Delhi, due to which there are incidental changes in appearance the of Delhi.

स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात् दिल्ली में विभिन्न क्षेत्रों से लोगों का प्रवासन हुआ इससे दिल्ली के स्वरूप में आमूल परिवर्तन हुआ।

This was rule by khilji vansh, tuglak vansh, saiyad vansh and lodhi vansh and some more vansh.

इसपर खिलज़ी वंश तुगलक़ वंश सैयद वंश और लोधी वंश समते कुछ अन्य वंशों ने शासन किया।

population in Delhi at 9294 per person and the sex ratio of 821 female and 1000 men

दिल्ली में जनसख्या का घनत्व प्रति किलोमीटर ९२९४ व्यक्ति तथा लिंग अनुपात ८२१ महिलाओं एवं १००० पुरूषों का है।

In Qutub festival all indian musician and dancers come together and lightens the nights.

कुतुब फेस्टिवल में संगीतकारों और नर्तकों का अखिल भारतीय संगम होता है जो कुछ रातों को जगमगा देता है।

the markets here for artwork are Pragati Maidaan, Delhi Haat, Hauz Khas, Delhi, where various kinds of handcrafts are available.

यहाँ की कलाओं के लिए बाजार हैं प्रगति मैदान दिल्ली दिल्ली हाट हौज खास दिल्ली- जहां विभिन्न प्रकार के हस्तशिल्प के और हठकरघों के कार्य के नमूने मिल सकते हैं।

to fulfill all these requirements of the Delhi government the center government introduced Rapid Transits System", which is called "Delhi Metro"

दिल्ली के यातायात की मांगों को पूरा करने हेतु दिल्ली और केन्द्र सरकार ने एक मास रैपिड ट्रांज़िट सिस्टम का आरंभ किया जिसे दिल्ली मेट्रो कहते हैं।

Delhi forms a major junction in the map of Indian Railways.

दिल्ली भारतीय रेल के नक्शे का एक प्रधान जंक्शन है।

Understanding his passion for music his elder brother Mohammad Hameed asked him to learn music from Ustadh Abdul Vahid Khan.

इनके बड़े भाई मोहम्मद हमीद ने इनके संगीत के प्रति इनकी रुचि को देखा और उन्हें उस्ताद अब्दुल वाहिद खान के पास संगीत शिक्षा लेने को कहा।

Afterwards when songs of shanker-jaikishen demand raised they except raj kapoor experimented rafi in every place

बाद में जब शंकर जयकिशन के गानों की मांग बढ़ी तो उन्होने राज कपूर के छोड़कर लगभग हर जगह रफ़ी का प्रयोग किया।

In this situation it is hard to believe that Rafi has sung 28,000 songs, but some fans still believe this figure

ऐसे में रफ़ी ने 28000 गाने गाए इस बात पर यकीन करना मुश्किल है लेकिन कुछ स्रोत अब भी इस संख्या को उद्धृत करते हैं।

Hum kisi sey kum nahi* Chahey koi mujhe junglee kahe, (Junglee,1961)

हम किसी से कम नहीं* चाहे कोई मुझे जंगली कहे (जंगली 1961)

on this earth the 7 people who have the prestige of being miracle, hanuman is one of them

इस धरा पर जिन सात मनीषियों को अमरत्व का वरदान प्राप्त है उनमें बजरंगबली भी हैं।

Ancient Times

प्राचीन काल

During the freedom struggle Bihar played a vital role in stimulating the hatred against the British.

स्वतंत्रता संग्राम के दौरान बिहार के चंपारण के विद्रोह को अंग्रेजों के खिलाफ बग़ावत फैलाने में अग्रगण्य घटनाओं में से एक गिना जाता है ।

Once upon a time, Bihar was one the major center for Education.

एक समय बिहार शिक्षा के सर्वप्रमुख केन्द्रों में गिना जाता था।

central plastic engineering research institute(sipet),Hajipur

केंद्रीय प्लास्टिक इंजिनियरिंग रिसर्च इंस्टीच्युट (सिपेट) हाजीपुर

Patna is the present capital of state and is great historical place.

पटना राज्य की वर्तमान राजधानी तथा महान ऐतिहासिक स्थल है।

Bihari News

बिहारी खबर

Her mother's name was Bhagirathi Bai and her father's name was Moropant Tambe.

इनकी माता का नाम भागीरथी बाई तथा पिता का नाम मोरोपंत तांबे था।

Class: Revelutionary women

श्रेणी:क्रान्तिकारी महिलाएँ

Presently there is discussion about how far the Wikipedia is reliable and factual.

हालांकि विकिपीडिया की विश्वस्तता और सत्यता पर विवाद भी होता रहा है।

In July 2006 Wikipedia has 151 languages totally 229 languages are useful.

जुलाई 2006 तक विकिपीडिया के 151 भाषाओं में सक्रिय संस्करण है कुल 229 भाषाओं में संस्करण है जो भिन्न अवस्थाओं में हैं।

In has life span Tulasidas wrote 12 volumes , and he was a Sanskrit Pandit (scholar)so he was one of the famous and foremost Hindi poets

अपने जीवनकाल में तुलसीदासजी ने १२ ग्रन्थ लिखे और उन्हें संस्कृत विद्वान होने के साथ ही हिन्दी भाषा के प्रसिद्ध और सर्वश्रेष्ट कवियों में एक माना जाता है।

There they move in Kashi and there live in Bramhan house of Prahladgrat.

वहाँ से ये काशी चले आये और वहाँ प्रह्लादघाट पर एक ब्राह्मण के घर निवास किया।

After this according to the command of God Tulasidas Ji came back to Kashi|

इसके बाद भगवान्‌की आज्ञा से तुलसीदासजी काशी चले आये।

Ramshalaka (Ram's Ballot)

राम शलाका