सामग्री पर जाएँ

विक्षनरी:कोशविज्ञान परिभाषा कोश

विक्षनरी से

Abbreviation -- संक्षेप / वर्णक्षर

शब्द के प्रथम वर्ण / अक्षर से बना हुआ शब्द का संक्षिप्त रूप। जैसे- B. A., M. A., M.B.B.S.।

Abbreviated (Form) -- संक्षिप्त (रूप)

शब्द का छोटा किया हुआ रूप। देखिए- abbreviation

Abstract -- अमूर्त

जो ज्ञानेद्रियों (कान, आँख आदि) द्वारा परिग्राह्य न हो। (abstract : : concrete)

Abstract Language -- अमूर्त भाषा

भाषा का वह रूप जो व्यक्ति के मस्तिष्क में रहता है। अमूर्त भाषा के विपरीत सामान्य भाषा है जो मूर्त या स्थूल है क्योंकि सामान्य भाषा परिग्राह्य है।

Abstract Notion -- अमूर्त धारणा

किसी पदार्थ के आर्थी तत्वों के आधार पर उस पदार्थ से संबंधित बनी हुई संकल्पना।

Accent -- आघात

ध्वनि, अक्षर, शब्द आदि के उच्चारण की गुणवत्ता प्रभावित करने वाला दबाव।

Acronym -- वर्णक्षर शब्द

विभिन्न वर्णाक्षरों (abbreviations) से बना हुआ शब्द जो स्वतंत्र शब्द के समान प्रयुक्त होता हो तथा जिन वर्णाक्षरों से वह बना हो, सामान्य रूप से लोग उन्हें भूल गए हों। जैसे- Pin (पिन) Postal Index Number

Adjective -- विशेषण

व्याकरण के अनुसार नाम पदों (संज्ञा, सर्वनाम आदि) की विशेषता (गुण, संख्या आदि) बताने वाला शब्द।

Adverb -- क्रिया विशेषण

व्याकरण के अनुसार क्रिया पदों की विशेषता (काल, स्थान, रीति आदि) बताने वाला शब्द।

Affix -- प्रत्यय

शब्दांश जो स्वतंत्र प्रयुक्त न होकर अन्य किसी शब्द के पूर्व, मध्य या अंत में जुड़ा होता है। जैसे- असावधानी शब्द में लगा हुआ प्रत्यय अ-, तथा सुंदरता में लगा हुआ-ता प्रत्यय।

Affixation -- प्रत्यययोजन

प्रत्यय जोड़ने की प्रक्रिया। देखिए- affix

Affixing Language -- प्रत्यय प्रधान भाषा

ऐसी भाषा जिसमें प्रत्ययों के प्रयोग से शब्द निष्पादन तथा पद निर्माण की प्रवृत्ति हो।

Agreement -- अन्विति

वाक्य में एक भाषिक इकाई का लिंग, वचन आदि की दृष्टि से दूसरी भाषिक इकाई से सामंजस्य। जैसे- अच्छा लड़का पदबंध में अच्छा विशेषण एवं लड़का, संज्ञा शब्द में लिंग एवं वचन की दृष्टि से सामंजस्य अर्थात् अन्विति है।

Alien (Word) -- विदेशी (शब्द)

अन्य भाषा से आया हुआ (शब्द) जो उस भाषा की शब्दावली का अंग न बना हो जिस भाषा में वह प्रयुक्त हो रहा हो।

Allomorph -- संरूप

एक ही रुपिम के वे सदस्य रूप जो परस्पर परिपूरक वितरण में हों।

Allophone -- संस्वन

एक ही स्वनिम के वे सदस्य स्वन जो परस्पर परिपूरक वितरण में हों।

Allophonic Details -- संस्वनिक विवरण

संस्वनों से संबंधित जानकारी।
देखिए- allophone

Alloseme -- उपार्थ

एक ही अर्थिम के वे सदस्य जो एक ही अर्थ के भागीदार हों।

Alphabet -- वर्णमाला

किसी भी लिपि में प्रयुक्त वर्णों का क्रम। जैसे- रोमन लिपि में वर्णों का क्रम a, b, c, d आदि है और देवनागरी लिपि में वर्णों का क्रम क, ख, गआदि है।

Alphabetic -- वर्णानुक्रमिक

वर्णमाला के अनुक्रम में।

Alphabetic Sound -- वर्णानुक्रमिक ध्वनि

वर्ण से संबंधित ध्वनि।

Alphabetical -- वर्णानुक्रमिक

वर्णानुक्रम से लिखा हुआ या वर्णानुक्रम से संबंधित।

Alphabetical Writing -- वर्णानुक्रमिक लेखन

वर्णमाला के क्रमानुसार लेखन।

Alphabetical Sequence -- वर्णानुक्रमिक क्रम

ऐसा क्रम जो वर्णमाला के वर्ण क्रम के अनुसार हो।

Alteration -- परिवर्तन, संशोधन

किसी शब्द के रूप या अर्थ में आया हुआ विकार।

Alteration Of Meaning -- अर्थ परिवर्तन

शब्द के पूर्व प्रचलित अर्थ में आया हुआ विकार या परिवर्तन।

Alternant -- विकल्प, वैकल्पिक

ऐसे रूप जो परस्पर वैकल्पिक हों अर्थात् एक रूप, दूसरे रूप की स्थिति में आने की क्षमता रखता हो।

Ambiguity -- द्विअर्थता / अस्पष्टता

वह स्थिति जिसमें पद / वाक्य रचना में एक से अधिक अर्थ मिलते हों। या वह स्थिति जिसमें यह निर्णय करना कठिन हो कि क्रिया बहु अर्थक है या क्रियाकर। देखिए- disambiguation

Ambiguous -- देखिए- ambiguity

Ambiguous Word -- द्विअर्थी शब्द / अस्पष्ट शब्द

देखिए- ambiguity

Analysis -- विश्लेषण

किसी विशेष उद्देश्य से कुछ निश्चित नियमों के आधार पर प्राप्त भाषिक सामग्री की जाँच, इकाइयों की परस्पर तुलना, वर्गीकरण आदि से संबंधित प्रक्रिया।

Anisomorphism -- असमान अर्थ व्यवस्थाएँ

किसी भाषा के एक आशय के लिए दूसरी भाषा में एक से अधिक अभिव्यक्तियों की आवश्यकता हो या एक भाषा के एक से अधिक आशयों के लिए दूसरी भाषा में एक ही अभिव्यक्ति उपलब्ध हो। जैसे- हिंदी बाँह + हाथ = तमिल काई। हिंदी बाँह और हाथ इन दोनों के लिए तमिल में एक ही शब्द है काई

Antinomy -- विलोमार्थ

परस्पर विरुद्ध अर्थ। जैसे- छोटा / बड़ा में छोटा और बड़ा का अर्थ परस्पर विरोधी है।

Antinym -- विलोमार्थक

ऐसे शब्द जिनके अर्थ परस्पर विरोधी हों।
देखिए- antinomy

Antonymy -- विलोमार्थकता

देखिए- antinomy

Appendix -- परिशिष्ट

मुख्य सामग्री से संबंधित अतिरिक्त सूचना देने वाला सूचना-विवरण जो मुख्य सामग्री के अन्त में जोड़ दिया जाता है।

Applied Linguistics -- अनुप्रयुक्त भाषा विज्ञान

भाषा अध्ययन के वे क्षेत्र जिनमें भाषाविज्ञान के नियमों का प्रयोग किया जाता है। अनुप्रयुक्त भाषाविज्ञान के कुछ मुख्य क्षेत्र हैं- भाषा शिक्षण, कोश निर्माण विज्ञान, अनुवाद विज्ञान, शैली विज्ञान आदि।

Archaic -- पुरागत, कम प्रचलित

पुराना या बीते हुए समय का (शब्द या प्रयोग), जिसका प्रचलन बहुत कम हो गया हो तथा जिसका प्रयोग समसामयिक न समझा जाता हो। जैसे- राजगुरु

Archaism -- पुरागत प्रयोग, कम प्रचलित प्रयोग

ऐसा प्रयोग जो समसामयिक न हो। देखिए archaic

Argot -- गुप्त भाषा, विशिष्ट वर्ग की गुप्त भाषा

मूल रूप से चोरों की भाषा या चोर भाषा। भाषा का ऐसा रूप जो बाहर से सामान्य भाषा जैसा हो किंतु विशेष वर्ग के लोगों के लिए उसका विशिष्ट प्रयोग हो।

Argotisms -- गुप्त भाषा प्रयोग

देखिए- argot

Arrangement -- व्यवस्था

कोश में प्रविष्टियों को प्रस्तुत करने का ढंग जिसमें प्रविष्टियों का सूचीकरण, मुख्य शब्द तथा उससे संबंधित (नीड़बद्ध) शब्दों के प्रस्तुतीकरण एवं अन्योन्य संदर्भ आदि की व्यवस्था सम्मिलित है।

Arrangement Of Items -- प्रविष्टि व्यवस्था

प्रविष्टियों को व्यवस्थित करना। कोश में अकारादि क्रम से व्यवस्थित करके अन्य वांछित सूचनाएँ देकर प्रविष्टियों को निर्धारित रूप में रखना।

Attitudinal Symptoms -- अभिवृत्ति संकेतक

वाक्य में प्रयुक्त वे भाषिक इकाइयाँ जो भाषिकेतर जगत से प्रत्यक्ष संबंध नहीं रखती; वे मात्र बोलने वाले की भावना या इच्छा की सूचक होती हैं। जैसे- ओ, अरे आदि।

Axis -- अक्ष / आधार

देखिए axis of time

Axis Of Time -- समय अक्ष / समय आधार

शब्दों के संबंध में सूचना देने का समयपरक आधार। इस आधार पर शब्दों के संबंध में या तो तत्कालीन सूचना दी जाती है अथवा दो समय आधारों के मध्य की (शब्द के रूप परिवर्तन, अर्थपरिवर्तन आदि) सूचना दी जाती है। इसी आधार पर कोशों को एककालिक एवं कालक्रमिक वर्गों में बाँटा जाता है।
देखिए- dictionary

Basic -- मूल / आधारभूत

देखिए- cannonical form

Behavioural Theory Of Meaning -- व्यवहारपरक अर्थ सिद्धांत

अर्थ से संबंधित वह सिद्धांत जिसके अनुसार माना जाता है कि अर्थ का संबंध सुनने वाले की प्रतिक्रिया से है, अर्थात् अर्थ एक प्रकार की प्रेरणा या उत्तेजना है जो कथन को जन्म देती है, जिसे सुनकर सुनने वाला एक विशेष प्रकार की प्रतिक्रिया करता है।

By Product -- अतिरिक्त उपज

शब्दावली के संबंध में आरंभिक संरचनात्मक भाषाविज्ञानियों की धारणा; जिसके अनुसार शब्द भाषा का मूल भाग नहीं है।

Borrowed Vocabulary -- आदात शब्दावली

ऐसे शब्द जो भाषा को अपनी स्रोत भाषा से प्राप्त न हुए हों किंतु संपर्क के कारण अन्य भाषा से उसमें आ गए हों। जैसे- हिंदी में आए हुए अनेक अरबी-फ़ारसी एवं अंग्रेज़ी तथा अन्य भाषाओं के शब्द।

Borrowing -- आदान

भाषा संपर्क के कारण एक भाषा में दूसरी भाषा से आए हुए शब्द, व्याकरणिक प्रभाव आदि। इसी प्रक्रिया के फलस्वरूप हिंदी में अंग्रेज़ी तथा कई अन्य भाषाओं के अनेक शब्द आ गए हैं।

Cannonical Form -- विहित रूप

शब्द का वह रूप जिसमें से अन्य रूपों का निष्पादन किया जाय। यही रूप कोश में प्रविष्टि का आधार बनता है। जैसे- उस, उन का विहित रूप है- वह

Catachresis -- अनुचितार्थ (प्रयोग)

शब्द का ऐसा प्रयोग जो उस संदर्भ में सही न हो या अनुचित हो।

Catalogue -- सूची पत्र / सूची

वस्तुओं, नामों, चित्रों आदि की व्यवस्थित सूची।

Catch Word -- सूत्र शब्द

ऐसा शब्द जो पूरी अभिव्यक्ति (वाक्य आदि) के अर्थ का आधार हो।

Category -- कोटि / संवर्ग

वर्ग या समूह। व्याकरण के संदर्भ में ऐसी इकाइयों का समूह जो समान व्याकरणिक विशेषताएँ रखता हो। जैसे- लिंग, वचन, कारक आदि के सूचक समूह।

Character -- विशेषण

किसी शब्द या भाषिक इकाई का निजतासूचक गुण।

Circularity -- वृत्तपरकता (परिभाषा की)

शब्द की वह परिभाषा जो संबंधित शब्द के उल्लेख पर आधारित हो। उदाहरणार्थ सुन्दर शब्द की परिभाषा सुन्दरता शब्द के द्वारा और सुन्दरता शब्द की परिभाषा सुन्दर शब्द के द्वारा दी जाय। जैसे- सुन्दर = वह व्यक्ति जिसमें सुन्दरता हो और सुन्दरता = सुन्दर व्यक्ति का अभिलक्षण। इस प्रकार की परिभाषा में संबंधित वस्तु की विशेषताओं की निजता का बोध नहीं होता।

Citation -- उल्लेख

शब्द के किसी अर्थ को स्पष्ट करने या किसी प्रयोग के समर्थन में वास्तविक प्रयुक्त अंश का किसी पाठ से दिया गया उद्धरण।

Class -- वर्ग

समानगुण, प्रकार्य आदि सूचक इकाइयों का समूह।

Classification -- वर्गीकरण

पदार्थों को उनकी विशेषताओं के आधार पर अलग अलग समूहों में बाँटना। कोश विज्ञान के संदर्भ में कोशों को विभिन्न आधारों पर विभाजित करना। जैसे- भाषा के आधार पर एक भाषा कोश, द्विभाषा कोश, बहुभाषा कोश, आदि।

Classifier -- वर्गसूचक

वह कोशीय इकाई जिसमें अपने अवक्रमिक सदस्यों का सामान्य अर्थ निहित हो। जैसे- वाहन शब्द में कार, साइकिल, ताँगा आदि समस्त गाड़ियों का सामान्य अर्थ (वहन करना) निहित है superordinate और hyperonym भी इस अर्थ के सूचक हैं।

Clause -- उपवाक्य

वाक्य का प्रत्येक वाक्यांश जो एक क्रिया पद पर आधारित हो।

Cliché -- रूढ़ोक्ति

ऐसे उद्धरण जो पुराने होकर रूढ़ हो गए हों।

Clipping -- कतरन

सामग्री संकलन हेतु समाचार पत्रों आदि से काट कर लिया गया अंश।

Code -- संहिता / कूट / कोड

संकेतों की व्यवस्था जिसके द्वारा शब्दों, वाक्यों आदि को प्रस्तुत किया जाए।

Codification -- संहिताबद्धता / कूटबद्धता / कोडीकरण

संकेतों (शब्दों, वाक्यों आदि) को नियमानुसार व्यवस्थाबद्ध करना।

Cognate -- सजात

एक ही स्रोत या मूल भाषा से संबंधित (शब्द, भाषाएँ आदि)।

Cognate Languages -- सजात भाषाएँ

एक ही मूल भाषा से विकसित भाषाएँ। जैसे- इंडो-आर्यन भाषा से हिंदी, गुजराती आदि भाषाएँ।

Cognate Form -- सजातरूप

एक ही स्रोत या मूल भाषा से संबंधित भाषाओं में पाए जाने वाले शब्द रूप जो ध्वनि व अर्थ की दृष्टि से समानता रखते हों। जैसे- पितृ (संस्कृत), फादर (अंग्रेजी), पिदर (फारसी), पिता (हिंदी) सजात शब्द रूप हैं।

Cognate Words -- सजात शब्द

देखिए- cognate forms

Collection -- संकलन / संग्रह

कोश विज्ञान के संदर्भ में कोश निर्माण के उद्देश्य से एकत्रित की गई भाषिक सामग्री।

Collocation -- संगत संबंध

शब्दों की प्रयोगगत संगति। जैसे- प्रयोग की दृष्टि से माता शब्द की संगति पिता से तथा माँ शब्द की संगति बाप शब्द से है। इसलिए माता-पिता कहना होगा, या फिर माँ-बाप

Collocational -- संगत संबंधी

संगत- संबंध से जुडे हुए शब्द।
देखिए- collocation

Colloquial -- प्रचलित / चालू

ऐसा शब्द, भाषा आदि जिसका व्यवहार सामान्य व्यक्ति (अधिक पढ़ा लिखा नहीं) करता हो।

Colloquial Language -- चालू भाषा / बोलचाल की भाषा / प्रचलित भाषा

भाषा का वह रूप जिसका प्रयोग अनौपचारिक अवसरों पर प्रायः सभी लोग सामान्य रूप से करते हों। देखिए- colloquial

Colloquial Style -- प्रचलित शैली

देखिए- colloquial

Colloquialism -- प्रचलित प्रयोग

सामान्य बोलचाल में किया जाने वाला प्रयोग। साहित्यिक प्रयोग और शिक्षित प्रयोग के विपरीत।

Combination -- संबंध समूह

ऐसा शब्द समूह जो प्रयोग-संबंध के कारण एक कोशीय इकाई के रूप में प्रयुक्त होता हो। जैसे- अँग्रेजी good morning हिंदी स्वर्गवासी होना

Free Combination -- मुक्त संबंध समूह

शब्दों का ऐसा समूह जो वक्ता द्वारा विषय के अनुकूल बनाया जाता है। इस प्रकार के समूह का अर्थ वही होता है जो स्वतंत्र शब्दों का सम्मिलित अर्थ होता है। जैसे- अंग्रेजी angry young man या हिंदी चंचल चतुर महिलाएँ

Set Combination -- नियत संबंध समूह

ऐसा शब्द समूह जो प्रयोग-संबंध के कारण एक कोशीय इकाई के रूप में प्रयुक्त होता है। इस शब्द समूह के समस्त शब्दों का एक स्वतंत्र अर्थ होता है जो समूह के सभी शब्दों के सम्मिलित अर्थ से भिन्न होता है। इस शब्द समूह के मूल अर्थ को विकृत किए बिना शब्दों का समानार्थी शब्द से स्थानान्तरण नहीं किया जा सकता। जैसे- हिंदी जलोदर का अर्थ जल और उदर न होकर पेट का एक विशेष रोग है। यह नियत शब्द समूह है इसलिए इसमें जल के समानार्थी शब्द पानी से स्थानान्तरण कर पानी

Componential Analysis -- घटक विश्लेषण

अर्थ घटकों के आधार पर शब्दों का विश्लेषण जिसमें विशिष्ट अर्थ घटकों के होने (+) और न होने (-) के आधार पर शब्दों की परस्पर अर्थगत भिन्नता दिखाई जाए।

Components -- घटक

किसी संरचना के वे अंग जिनमें से उस संरचना का निर्माण हुआ हो।
देखिए- अर्थ के तत्व

Components Of Meaning -- अर्थ घटक

वे तत्व जिन से किसी शब्द के पूर्ण अर्थ का बोध देता है। ये तत्व हैं- वाच्यार्थ, संपृक्तार्थ और अर्थ परास। देखिए- denotation, connotation और range of application

Composition -- रचना

एक से अधिक भाषिक तत्वों से निर्मित भाषिक इकाई।

Compound -- समास, समस्त (पद)

दो या दो से अधिक शब्दों के परस्पर जुड़ने से बना हुआ शब्द-रूप जो एक ही शब्द के समान प्रयुक्त होता है। जैसे- राजा (का) + कुमार = राजकुमार।

Concept -- संकल्पना

किसी पदार्थ को बार-बार देखकर, (उस पदार्थ की विशेषताओं की अन्य पदार्थों की विशेषताओं से समानता-असमानता के आधार पर) उस पदार्थ के संबंध में निर्मित सामान्य धारणा या मानसिक भाव।

Conceptual Field -- संकल्पनात्मक क्षेत्र

किसी संकल्पना (प्रेम, भक्ति, पूजा आदि) से संबंधित क्षेत्र। संस्कृत में रचित कोश निघंटु, अमरकोश आदि में प्रविष्टियों का आधार संकल्पना क्षेत्र है, अर्थात् एक संकल्पना से संबंधित शब्दों को एक साथ प्रस्तुत किया गया है।

Concordance -- 1. अन्विति

वाक्य के विभिन्न अंगों के बीच संगति।
2. उद्धरण अनुक्रमणिका
किसी पुस्तक या लेखक के समस्त शब्दों या अवतरणों की सूची या दर्शिका (index)

Concrete -- मूर्त / स्थूल

ज्ञानेद्रिंयों (आँख, कान, आदि) द्वारा परिग्राह्य, (concrete : : abstract)।

Concrete Object -- मूर्त पदार्थ / स्थूल पदार्थ

ऐसा पदार्थ जो ज्ञानेद्रियों द्वारा परिग्राह्य हो।

Connotation -- संपृक्तार्थ

शब्द के वाच्यार्थ या मुख्यार्थ के अतिरिक्त अन्य अर्थपरक सूचना। उदाहरणार्थ मर जाना और देहान्त होना का मुख्यार्थ (मृत्यु होना) समान है परन्तु देहान्त होना में अधिक शिष्टता है जो कि मुख्यार्थ से अतिरिक्त सूचना है।

Construction -- रचना

दो या दो से अधिक घटकों से बनी महत्त्वपूर्ण भाषिक इकाई।

Morphological Construction -- रूपिमिक रचना

दो या दो से अदिक रूपिमों से निर्मित रचना।

Correlation -- सह संबंध

वाक्य में वाक्यांशों का परस्पर संबंध।

Consonants -- व्यंजन

वह ध्वनि जिसका उच्चारण करते समय भीतर से आते हुए वायु प्रवाह में मुख विवर के अंदर बाधा उत्पन्न होती है।

Constellations -- पुंज / समूह

ऐसा शब्द समूह जो अपनी विशिष्टता के कारण अन्य शब्द समूहों से भिन्न हो।

Contemporary -- 1. समकालिक

एक ही समय से संबंधित (भाषा आदि)
2. तत्कालीन
वर्तमान काल से संबंधित (भाषा आदि)


Contemptuous -- तिरस्कार सूचक

ऐसा शब्द या कथन जो व्यंग्यपरक एवं अपमान सूचक हो।

Content -- आशय

किसी भी उक्ति या कथन का ध्वनियों द्वारा गृहीत भाव।

Context -- संदर्भ

किसी प्रोक्ति या वाक्य-बंध के वे अंश जो अन्य निश्चित अंशों के बाद और पहले आते हैं।

Contextual Nuance -- संदर्भगत अर्थ छाया

शब्द का वह अर्थ जो संदर्भ पर आधारित हो। जैसे- बिजली का अर्थ तेज़ लड़की किसी संदर्भ से ही निकल सकता है।

Contrast -- व्यतिरेक

भाषिक इकाइयों (ध्वनियों, शब्दों, अर्थ आदि) में पाई जाने वाली विषमता या भिन्नता।

Contrastive -- व्यतिरेकी

व्यतिरेक से संबंधित। देखिए- contrast

Convention -- रूढ़ि / परंपरा

शब्दों के प्रयोग की लोकमान्यता या प्रचलन। जैसे- हिंदी में सुन्दर चेहरे के लिए चाँद शब्द का प्रयोग करना एक प्रकार की लोक मान्यता या प्रचलन है।

Conventional -- रूढ़िगत / परंपरागत

देखिए- convention

Corpus -- विश्लेषण सामग्री

कोश निर्माण के लिए नियत सामग्री।

Criterial Features -- विशिष्ट गुण

वे गुण / विशेषताएँ जो किसी एक वस्तु को अन्य वस्तुओं से अलग करती हैं।

Cross Reference -- अन्योन्य संदर्भ

समान सूचना देने वाली प्रविष्टियों का परस्पर संदर्भ। कोश के संदर्भ में एक प्रविष्टि के द्वारा दूसरी प्रविष्टि के देखने का संकेत। जैसे- इस प्रविष्टि के नीचे वाली प्रविष्टि में ऊपर वाली प्रविष्टि का अन्योन्य संदर्भ है।

Crucial Features -- देखिए- criterial feature

Crypto Semantics -- गूढ़ अर्थ विज्ञान

गुप्त भाषाओं या विशिष्ट संहिताओं का अर्थगत अध्ययन।

Cultural Borrowing -- सांस्कृतिक आदान

विभिन्न भाषा समुदायों के परस्पर संपर्क के कारण एक भाषा के संस्कृति- निष्ठ शब्दों का दूसरी भाषा में आगमन।

Cultural Language -- सांस्कृतिक भाषा

1. वह भाषा जो सुसंस्कृत हो।
2. ऐसी भाषा जिसके साथ अन्य भाषा की संस्कृति का संबंध हो।
3. जिस भाषा से संस्कृति-निष्ठ शब्दों के आदान की प्रवृत्ति हो।


Data -- संगृहीत सामग्री

कोश निर्माण के उद्देश्य से विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई सामग्री।

Dead -- मृत

जिसका प्रचलन या प्रयोग समाप्त हो गया हो।

Dead Language -- मृतभाषा

ऐसी भाषा जो कभी प्रचलित थी किन्तु बाद में जिसका प्रचलन समाप्त हो गया हो, अर्थात् जो भाषा किसी समुदाय की मातृभाषा के समान सामान्य व्यवहार की भाषा न रह गई हो।

Dead Words -- मृतशब्द

ऐसे शब्द जो कभी प्रचलित थे किन्तु बाद में जिनका प्रचलन समाप्त हो गया हो।

Declension -- नाम पद-प्रक्तिया

नाम शब्दों (संज्ञा, सर्वनाम आदि) में प्रत्यय लगाकर पद बनाने की प्रक्रिया।

Definition -- परिभाषा

किसी पदार्थ (भाव आदि) की मुख्य विशेषताओं का संक्षिप्त विवरण।

Absolute Definition -- निरपेक्ष परिभाषा

ऐसी परिभाषा जिसमें पदार्थ की वाच्यार्थ परक, संपृक्तार्थ परक एवं परास परक सभी विशेषताओं का विवरण हो।

Encyclopaedic Definition -- विश्वकोशीय परिभाषा

पदार्थ की ऐसी परिभाषा जिसमें उस पदार्थ की रचना, प्रयोग, गुण आदि का उल्लेख हो। संस्कृति-निष्ठ शब्दों की परिभाषा में इस प्रकार के विवरण की संभावना अधिक रहती है।

General Definition -- सामान्य परिभाषा

पदार्थ की ऐसी परिभाषा जिसमें उसकी सामान्य विशेषताओं का विवरण हो।

Lexicographic Definition -- कोशीय परिभाषा

ऐसी परिभाषा जिसमें शब्द की भाषिक विशेषताओं का विवरण हो (lexicographic definition : : encyclopaedic definition)।

Linguistic Definition -- भाषिक परिभाषा

ऐसी परिभाषा जिसमें शब्द की तत्कालीन भाषिक विशेषताओं का विवरण हो। देखिए lexicographic definition

Logical Definition -- तर्कपरक परिभाषा

ऐसी परिभाषा जिसमें पदार्थ संबंधी विशेषताओं का ऐसा विवरण हो कि वह पदार्थ दूसरे सभी पदार्थों से पूर्ण रूप से भिन्न या विरुद्ध सिद्ध हो। उदाहरणार्थ सुंदर शब्द की कोशीय परिभाषा हो सकती है जो देखने या सुनने में अच्छा लगे किंतु यह तर्कपरक परिभाषा नहीं है क्योंकि सुंदर विचार भी हो सकता है जो देखने या सुनने की चीज नहीं है।

Primary Definition -- मुख्य परिभाषा

पदार्थ की वह परिभाषा जिस पर अन्य संबंधित पदार्थों की परिभाषा आधारित हो। उदाहरणार्थ त्यागी शब्द की परिभाषा होगी वह व्यक्ति जिसने त्याग किया हो। यहाँ त्यागी शब्द की परिभाषा त्याग शब्द की परिभाषा पर आधारित है, अतः त्याग शब्द की परिभाषा मुख्य परिभाषा है।

Technical Definition -- तकनीकी परिभाषा

पदार्थ की ऐसी परिभाषा जिसका संबंध किसी तकनीकी या विज्ञान के क्षेत्र से हो। जैसे जल शब्द की परिभाषा देना कि ऑक्सीजन एवं हाइड्रोजन के आनुपातिक मिश्रण से निर्मित तरल पदार्थ

Total Definition -- संपूर्ण परिभाषा

पदार्थ की ऐसी परिभाषा जिसमें उस पदार्थ से संबंधित सभी सामान्य एवं विशिष्ट विशेषताओं का विवरण हो।

Denotation -- संकेतार्थ / वाच्यार्थ

शब्द द्वारा पदार्थ के संबंध में उसकी विशिष्टताओं संबंधी दी गई सूचना (अर्थ)। जैसे- घोड़ा शब्द द्वारा एक विशेष प्राणी के संबंध में दी गई सूचना (चार पैर, लम्बा कद, दो नुकीले कान आदि)

Denotatum -- संकेतित / निर्दिष्ट

भाषिकेतर पदार्थ जिसकी ओर शब्द संकेत करता है। जैसे- घोड़ा शब्द से संकेतित एक विशिष्ट प्राणी।

Depletion -- निशेषण / रिक्तीकरण

ऐसी अभिव्यक्ति जिसमें क्रिया का वास्तविक अर्थ समाप्त हो जाय। क्रिया किसी विशेष कार्य के होने की सूचना न देकर मात्र होने की सूचना देती है। अभिव्यक्ति का संपूर्ण आशय क्रिया के अतिरिक्त अन्य शब्दों से प्राप्त होता है। इस प्रकार की क्रिया को क्रियाकर verblizer कहते हैं। जैसे- शादी करना में करना क्रिया का कोई अर्थ नहीं है। इस अभिव्यक्ति की संपूर्ण सूचना शादी शब्द से प्राप्त होती है। अतः यहाँ करना क्रिया के अर्थ का रिक्तीकरण हुआ है और करना है इसलिए वह क्रियाकर verblizerहै।

Derivation -- निष्पादन

शब्द निर्माण की प्रक्रिया जिसमें प्रत्यय आदि की सहायता से एक शब्द से दूसरा शब्द बनाया जाता है। जैसे- लड़ से लड़ाई

Derivational Relation -- निष्पादन संबंध

निष्पादित शब्दों के बीच का संबंध। देखिए- derived

Derived -- निष्पादित

निष्पादन-प्रक्रिया द्वारा निर्मित शब्द। जैसे- लड़ शब्द से निर्मित शब्द लड़ाई, लड़ना, लड़ाका आदि।

Description -- वर्णन / विवरण

तथ्यों का व्यवस्थित ढंग से उल्लेख।

Descriptive -- विवरणात्मक

प्राप्त तथ्यों से संबंधित।

Designation -- पदनाम

शब्द एवं वस्तु के बीच का संबंध या संबंध नाम।

Designative Word -- पदनामी शब्द

ऐसे शब्द जिनका designation है, अर्थात् जो शब्द भाषिकेतर जगत के किसी पदार्थ (भाव आदि) को इंगित करते हैं।

Designatum -- बोध / आख्येय

शब्द एवं वस्तु के संबंध का सूचक भाव।

Diachronic -- कालक्रमिक / द्विकालिक

समय के दो आधारों पर प्रस्तुत भाषिक विवरण। कोश विज्ञान के संदर्भ में ऐसा कोश जिसमें शब्दों के संबंध में तत्कालीन सूचना देने के साथ उनके इतिहास की भी सूचना दी गई हो।

Diacritic Mark -- विशेषक चिह्न

ऐसे चिह्न जो ध्वनियों / शब्दों के उच्चारण, प्रयोग आदि की अतिरिक्त सूचना देने के लिए लगाए जाते हैं।

Dialect -- बोली

किसी भाषा के अंतर्गत बोला जाने वाला क्षेत्र विशेष या समूह विशेष का भाषा रूप।

Dialectal -- बोली संबंधी

देखिए- dialect

Dialectism -- बोलीगत प्रयोग

ऐसा शब्द अथवा प्रयोग जो क्षेत्र विशेष या समूह विशेष से संबंधित हो, अर्थात् मानक भाषा में सामान्यतः जिसका प्रयोग न होता हो।

Dialectology -- बोली विज्ञान

भाषा विज्ञान की एक शाखा जिसमें बोलियों का अध्ययन किया जाता है।

Dictionary -- शब्दकोश / कोश

शब्दों का ऐसा क्रमबद्ध एवं व्यवस्थित संग्रह जिसमें शब्दों की अर्थ, प्रयोग आदि संबंधी जानकारी दी गई हो।

Academic Dictionary -- शैक्षिक कोश

ऐसा कोश जिसमें मात्र मानक भाषा के शब्दों का समावेश हो तथा शब्दों के शुद्ध रूप एवं प्रयोग पर ध्यान दिया गया हो।

Alphabetic Dictionary -- वर्णानुक्रमिक कोश

वह कोश जिसमें प्रविष्टियों की व्यवस्था वर्णानुक्रम से हो।

Bilingual Dictionary -- द्विभाषा कोश

ऐसा कोश जिसमें शब्दों की प्रविष्टियाँ एक भाषा में हों तथा उनका अर्थ, व्याख्या आदि दूसरी भाषा में हो।

ChildrenS Dictionary -- बाल कोश

बच्चों के उपयोगार्थ बनाया गया कोश जिसमें चित्रों आदि का अधिक प्रयोग किया गया हो। इस कोश के शब्द बच्चों की पुस्तकों आदि से संगृहीत किए जाते हैं।

Comparative Dictionary -- तुलनात्मक कोश

वह कोश जिसमें शब्दों का विकास प्रस्तुत करते हुए सजात भाषाओं के शब्दों के तुलनात्मक विकास को प्रस्तुत किया गया हो।

Conceptual Dictionary -- संकल्पनापरक कोश / संकल्पनानुसारी कोश

ऐसा कोश जिसमें प्रविष्टियों की व्यवस्था समानता रखने वाले भावों, विचारों, धारणाओं आदि के अनुक्रम से हों। इस प्रकार का कोश एक प्रकार का पर्यायवाची कोश होता है।

Diachronic Dictionary -- कालक्रमिक कोश

वह कोश जिसमें एक ही भाषा के शब्दों में समय के दो भिन्न बिन्दुओं के बीच घटित विकास को दिखाया जाय, अर्थात् शब्दों के विकास क्रम का विवरण दिया जाए।

Dialect Dictionary -- बोली कोश

ऐसा कोश जिसमें किसी क्षेत्र विशेष या समूह विशेष की बोली के शब्दों का समावेश हो। सामान्य रूप से इस प्रकार के कोश में मानक भाषा के शब्दों के क्षेत्रीय विकल्पों एवं भिन्न अर्थ प्रयोगों का समावेश रहता है।

Descriptive Dictionary -- वर्णांनात्मक कोश / विवरणात्मक कोश

ऐसा कोश जिसमें समसामयिक शब्दों का समावेश हो। (descriptive dictionary : : historical dictionary)।

Encyclopaedic Dictionary -- ज्ञानपरक कोश

वह कोश जिसमें शब्दों की भाषिक जानकारी के साथ भषिकेतर (संबंधित पदार्थों की रचना, प्रयोग आदि) जानकारी भी दी जाए।

Etymological Dictionary -- व्युत्पत्ति कोश

वह कोश जिसमें शब्दों के वर्तमान रूप से उनके मूल या आदि रूप तक का विकास दिखाया गया हो।

Etymological Dictionary -- व्युत्पत्तिपरक और तुलनात्मक कोश

वह कोश जिसमें एक से अधिक सजात भाषाओं के शब्दों का तुलनात्मक रूपगत विकास दिखाया गया हो।

Exegatic Dictionary -- व्याख्यात्मक कोश

वह कोश जिसमें किसी लेखक की किसी एक रचना / उसकी सभी रचनाओं या एक से अधिक लेखकों की रचनाओं में आए हुए समस्त शब्दों का समावेश हो।

General Dictionary -- सामान्य कोश

वह कोश जिसमें किसी भाषा के सामान्य शब्दों का समावेश हो तथा उन शब्दों से संबंधित संपूर्ण सामान्य जानकारी उपलब्ध हो। (general dictionary : : special dictionary)।

Historical Dictionary -- ऐतिहासिक कोश

वह कोश जिसमें शब्दों के वर्तमान रूप व अर्थ का उनके मूल या आदि रूप तक हुए परिवर्तन को प्रस्तुत किया जाए।

Ideological Dictionary -- धारणापरक कोश

वह कोश जिसमें प्रविष्टियों की व्यवस्था संकल्पना, विचार, भाव आदि के अनुक्रम से की गई हो। देखिए- conceptual dictionary

Ideographical Dictionary -- धारणापरक लेखन कोश

वह कोश जिसमें ऐसे लिपि-प्रतीकों का समावेश हो जो लिपि प्रतीक, ध्वनि विशेष को अभिव्यक्त करने के बदले एक पूरी धारणा अभिव्यक्त करते हों। यह एक प्रकार का चित्र-लिपि कोश है।

Linguistic Dictionary -- भाषिक कोश

वह कोश जिसमें शब्दों की भाषिक (उच्चारण, परिभाषा, व्युत्पत्ति, व्याकरण आदि) जानकारी रहती है (linguistic : : encyclopacdic)।

Monolingual Dictionary -- एक भाषा कोश

वह कोश जिसमें शब्द तथा उसका अर्थ (परिभाषा, व्याख्या आदि) एक ही भाषा में हो।

LearnerS Dictionary -- अध्येता कोश / शिक्षार्थों कोश

वह कोश जो सामान्य रूप से अन्य भाषा सीखने वालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाया जाता है तथा जिसमें शब्दों के प्रयोग पर अधिक ध्यान रहता है। इस कोश में शब्दों की भाषिकेतर जानकारी तथा निदर्शन की अधिक आवश्यकता रहती है।

Normative Dictionary -- आदर्श कोश

वह कोश जिसमें शब्दों के शुद्ध लेखन, उच्चारक, व्याकरणिक प्रयोग तथा अर्थ आदि का शुद्ध रूप दिया गया हो। इस कोश में भाषा की श्रेष्ठ रचनाओं के वास्तविक उद्धरणों का अधिक प्रयोग रहता है।

Orthographical Dictionary -- वर्तनी कोश

वह कोश जो शब्द के उच्चारण के साथ उसकी वर्तनी की जानकारी देता हो। इसमें आवश्यकतानुसार शब्द के बलाघात, तान और अनुतान का भी वर्णन रहता है।

Professional Dictionary -- व्यावसायिक कोश

वह कोश जिसमें किसी विशेष व्यवसाय से संबंधित शब्दों का समावेश हो।

Practical Dictionary -- व्यावहारिक कोश

ऐसा कोश जिसमें सामान्य व्यवहार में आने वाले मानक शब्दों का समावेश हो।

Reference Dictionary -- संदर्भ कोश

ऐसा कोश जिसमें भाषा के मानक रूप के अलावा उसके विभिन्न क्षेत्रीय और सामाजिक रूपों के शब्दों का भी समावेश हो। इस कोश में उस भाषा के मौखिक एवं लौकिक साहित्य से प्राप्त शब्द भी रहते हैं।

Restricted Dictionary -- परिसीमित कोश

ऐसा कोश जिसमें किसी विशिष्ट वर्ग के लोगों के प्रयोगार्थ शब्दों का समावेश किया गया हो। प्रत्येक विशिष्टि कोश, परिसीमित कोश है।

Reverse Dictionary -- अन्त्यक्रम कोश

वह कोश जिसमें प्रविष्टि नियोजन का क्रम शब्द के प्रथम वर्ण के अनुसार न होकर अन्तिम वर्ण के अनुसार होता है।

Special Dictionary -- विशिष्ट कोश

ऐसा कोश जिसमें किसी विशेष उद्देश्य के लिए शब्दों का समावेश हो। जैसे- पर्याय कोश वर्णाक्षर कोश आदि।

Synchronic Dictionary -- एककालिक कोश

ऐसा कोश जिसमें समसामयिक अथवा काल विशेष के शब्दों का समावेश हो तथा शब्दों से संबंधित जानकारी तत्कालीन प्रयोग से संबंधित हो (synchronic dictionary : : diachronic dictionary)।

Systemic Dictionary -- संकल्पना-व्यवस्था कोश

देखिए- ideological dictionary

Technical Dictionary -- तकनीकी कोश

ऐसा कोश जिसमें संगृहीत शब्द, विज्ञान अथवा तकनीकी विषयों से संबंधित हों। इस कोश में तकनीकी शब्दों की परिभाषा, व्याख्या आदि रहती है।

Dictionary Of Technical Terms -- पारिभाषिक कोश / तकनीकी शब्द कोश

वह कोश जिसमें किसी विशेष विषय के तकनीकी शब्दों का समावेश हो।

Dictionary Scriptorium -- कोश लेखागार / प्रविष्टि लेखागार

कोश की प्रविष्टि कार्डों के संग्रह को सुरक्षित रखने का स्थान।

Diagram -- रेखाचित्र

किसी वस्तु के अर्थ को स्पष्ट करने के लिए बनाई गई रेखाएँ।

Diaglossia -- भाषाद्वैत

विभिन्न स्थितियों (जैसे मौखिक एवं लिखित) में प्रयुक्त एक भाषा की दो शैलियाँ जो सामान्य रूप से परस्पर बोधगम्य न हों।

Directory -- निर्देशिका

व्यक्ति नाम अथवा वस्तु नाम सूची।

Disambiguation -- अस्पष्टता निवारण /द्विअर्थता निवारण

संदर्भ में बहुअर्थी लगने वाले शब्द से संदर्भगत अर्थ सूचना को अलग कर यह निर्धारित करना कि शब्द बहुअर्थी है या क्रियाकर (verblizer) देखिए- depletion और Verblizer

Discourse -- प्रक्ति / वाक्यबंध

वाक्य से बड़ी इकाई या वाक्य समूह जो परस्पर संदर्भ संकेतों से जुड़ा हुआ हो।

Discourse Analysis -- प्रेक्ति विश्लेषण / वाक्य बंध विश्लेषण

भाषा विज्ञान की एक शाखा जिसमें अध्ययन की आधारभूत इकाई discourse होती है। देखिए- discourse

Document -- प्रलेख

कागज या अन्य वस्तुओं पर लिखी हुई सूचनाएँ। कोश विज्ञान के संदर्भ में सामग्री-संकलन का एक स्रोत।

Echo Word -- प्रतिध्वनि शब्द

वह शब्द जो ध्वनि के अनुकरण पर बनाया गया है। जैसे- बिल्ली की आवाज के अनुकरण पर बनाया गया शब्द- म्याऊँ

Ellipsis -- पदलोप / अध्याहार

बहुशब्दीय कोशीय इकाई से कालान्तर में हुआ किसी एक अंश का लोप, जिससे वह पद संकुचित छोटा या न्यून हो जाय।

Empty Word -- रिक्तशब्द

शब्द जिसका धारणात्मक अर्थ नहीं होता, उसका मात्र व्याकरणिक अर्थ होता है। जैसे- अंग्रेजी the, to, for आदि।

Encyclo Paedia -- विश्वकोश / ज्ञानकोश

एक ऐसी पुस्तक जिसमें पदार्थों से संबधित जानकारी (उनकी रचना, प्रकार, प्रकार्य, प्रयोग आदि) प्रस्तुत की जाती है। समस्त विश्व के ज्ञान का भण्डार होने के कारण इसे विश्वकोश या ज्ञानकोश कहा जाता है।

Entry Encyclo Paedia Ies -- प्रविष्टि

कोश में संगृहीत किया जाने वाला शब्द।

Arrangement Of Encyclo Paedia -- प्रविष्टि व्यवस्था

देखिए- arrangement of items

Construction Of Encyclo Paedia -- प्रविष्टि संरचना

कोश में रखने हेतु शब्द से संबंधित सूचनाएँ (उच्चारण, व्याकरणिक आदि) देकर उसे प्रविष्टि रूप देने की व्यवस्था।

Density Of Encyclo Paedia -- प्रविष्टि सघनता

कोश में प्रविष्टियों की तुलनात्मक या अधिक मात्रा।

Reduced Encyclo Paedia -- संकुचित प्रविष्टि

देखिए- ellipsis

Sub Encyclo Paedia -- उपप्रविष्टि

मुख्य प्रविष्टि से संबंधित अन्य प्रविष्टियाँ जो उसके बाद दी जायँ। देखिए- nesting

Equivalent -- समतुल्य

द्विभाषा कोश में स्रोत भाषा के शब्द के लिए लक्ष्य भाषा में दिया गया समान अर्थ सूचक शब्द।

Absolute Equivalent -- निरपेक्ष समतुल्य

ऐसा समतुल्य जो स्रोत भाषा के संबंधित शब्द के समस्त अर्थों और प्रयोगों की स्थिति में प्रयुक्त हो सके।

Comparative Equivalent -- तुलनात्मक समतुल्य

ऐसे समतुल्य जो स्रोत भाषा के शब्द के कुछ अर्थों या प्रयोगों के समान हों। इस प्रकार के समतुल्य आंशिक या निकट समतुल्य हैं।

Complete Equivalent -- पूर्ण समतुल्य

देखिए- absolute equivalent

Descriptive Equivalent -- वर्णनात्मक समतुल्य

ऐसे समतुल्य जो एक इकाई के रूप में न होकर, परिभाषा या व्याख्या के रूप में होते हैं।

Explanatory Equivalent -- व्याख्यात्मक समतुल्य

देखिए- descriptive equivalent

Literal Equivalent -- शाब्दिक समतुल्य

संक्षिप्त (प्रायः एक शब्दीय) समतुल्य जो स्रोत भाषा के शब्द के शाब्दिक अनुवाद की तरह होता है।

Partial Equivalent -- आंशिक समतुल्य

देखिए- comparative equivalent

Translational Equivalent -- अनुवादनीय समतुल्य

समतुल्य जो स्रोत भाषा से लक्ष्य भाषा में किए गए अनुवाद में ठीक-ठीक प्रयुक्त हो जाते हैं।

Etymological -- व्युत्पत्ति विषयक

देखिए- etymology

Etymologist -- व्युत्पत्ति विज्ञानी

शब्दों की व्युत्पत्ति एवं विकास का वैज्ञानिक ढंग से अध्ययन करने वाला।

Etymology -- 1. व्युत्पत्ति

शब्द के मूल या आदि रूप की सूचना।
2. व्युत्पत्ति विज्ञान
वह विज्ञान जिसमें शब्दों के मूल रूप के विकास का अध्ययन किया जाता है।


False Etymology -- भ्रामक व्युत्पत्ति

रूप एवं अर्थ की समानता के आधार पर शब्द की व्युत्पत्ति या मूल रूप से संबंधित धारणा, जो वास्तव में सही न हो।

Folk Etymology -- लौकिक व्युपत्ति

शब्दों की व्युत्पत्ति के संबंध में लोक प्रचलित धारणा, जिसका कोई तर्क संगत आधार न हो।

Popular Etymology -- प्रसिद्ध व्युत्पत्ति

देखिए- folk etymology

Etymon -- स्रोत शब्द-मूल

तुलनात्मक पद्धति द्वारा सजात शब्दों / शब्द रूपों से पुनर्रचित आदि या मूल रूप।

Euphemism -- शिष्टोक्ति

अशोभनीय या अमंगल सूचक शब्दों का शिष्ट या शुभ रूप में कथन। जैसे- साँप को कीड़ा और दुकान बंद करना को दुकान बढ़ाना कहना।

Euphemistic -- शिष्टोक्तिक

अशिष्ट या अमंगल कथन को शिष्ट बनाकर कही हुई उक्ति। जैसे- दुकान बंद करना न कहकर दुकान बढ़ाना कहना।

Excerpt -- अवतरण

सामग्री संकलन हेतु विभिन्न पाठांशों के मूल रूप में लिए हुए अंश।

Expression -- अभिव्यक्ति

भाषिक अंश जिसका कोई ध्वन्यात्मक रूप हो तथा जिससे किसी आश्य की प्राप्ति हो।

Extra Linguistic World -- भाषिकेतर जगत

भाषा के अतिरिक्त वास्तविक जगत जिसके विभिन्न पदार्थों, भावों आदि को शब्द इंगित करते हैं।

False Friends -- भ्रांत मित्र

विभिन्न भाषाओं में पाए जाने वाले वे शब्द जो रूप की दृष्टि से समान लगते हों किन्तु प्रयोग की दृष्टि से भिन्न हों। जैसे- हिंदी शिक्षा = ज्ञान प्राप्ति और मराठी शिक्षा = दण्ड। हिंदी बाल कल्याण = बच्चों का विकास और मलयालम बाल कल्याण = बाल विवाह।

Flora And Fauna -- वन-जीव समूह

समस्त वनस्पति जगत (पेड़, पौधे, लताएँ, फूल, पत्ते आदि) और समस्त प्राणी जगत (पशु, पक्षी, जन्तु, कीट आदि)।

Form -- रूप

किसी भी भाषिक इकाई का ध्वन्यात्मक आकार या ध्वन्यात्मक रचना।

Base / Basic Form -- आधार रूप

शब्द का वह रूप जिससे अन्य शब्द रूपों का निष्पादन किया जाए।

Bound Form -- बद्ध रूप

वह रूप जो अन्य रूप की सहायता के बिना स्वतंत्र रूप से प्रयुक्त न हो सके।

Cannonical Form -- मूल रूप

देखिए- base / basic form

Complex Form -- मिश्र रूप

ऐसा शब्द रूप जिसमें कम से कम एक बद्ध रूप सम्मिलित हो। जैसे- सुपुत्र मिश्र शब्द में सु- एक बद्धरूप सम्मिलित है।

Derivational Form -- निष्पादित रूप

निष्पादन प्रक्रिया से संबंधित रूप।

Derived Form -- निष्पादित रूप

निष्पादन प्रक्रिया से निर्मित रूप।
देखिए- derivation

Dialectical Form -- बोलीगत रूप

शब्द का वह रूप जो बोली में प्रयुक्त होता हो।

Direct Form -- प्रत्यक्ष रूप / अविकारी रूप

वाक्य में प्रयुक्त नाम पद का वह रूप जिसका क्रिया के साथ सीधा संबंध होता है। प्रत्यक्ष रूप में पद के साथ कोई पद परप्रत्यय प्रयुक्त नहीं होता। (direct form : : oblique form)

Free Form -- मुक्त रूप

शब्द का वह रूप जो बिना किसी अन्य रूप की सहायता के प्रयुक्त हो सकता है।

Grammatical Form -- व्याकरणिक रूप

वह शब्द-रूप जो व्याकरण के नियमानुसार हो या व्याकरण संबंधी सूचना देता हो।

Irregular Form -- अनियमित रूप

वह शब्द रूप जो पद प्रक्रिया के सामान्य नियमों के अनुसार व्यवहार न करता हो। जैसे- जाना क्रिया का भूत कालिक रूप गया

Inflected Form -- पद / पदरूप

पद प्रक्रिया से बनाया गया शब्द रूप (जैसे- लकड़ा से लड़के, लड़कों आदि) जो वाक्य में प्रयुक्त हो सके।

Inflectional Form -- पद / पदरूप

पद प्रक्रिया से संबंधित शब्द रूप। देखिए- inflection

Linguistic Form -- भाषिक रूप

भाषा में प्रयुक्त भाषिक इकाई।

Oblique Form -- तिर्यक रूप / विकारी रूप

नाम पद का वह रूप जिसका वाक्य में क्रिया के साथ सीधा संबंध नहीं होता। इस रूप के साथ पद परप्रत्यय का प्रयोग होता है। (oblique form : : direct form)

Constructed Form -- पुनर्रचित रूप

सजात शब्दों की सहायता से नियमानुसार निर्मित काल्पनिक मूल रूप।

Shortened Form -- लघुरूप

बड़ी इकाई का प्रविष्टि हेतु छोटा किया हुआ शब्द रूप। जैसे- साझेदारी टूटना to be dissolved के स्थान पर प्रविष्टि में मात्र टूटना

Formal -- 1. रूप संबंधी

देखिए- form
2. औपचारिक
देखिए- use


Format -- प्रारूप

कोश की आकृति, प्रविष्टियों तथा उपप्रविष्टियों का नियोजन एवं प्रस्तुतीकरण आदि संबंधी निर्धारित रूप रेखा।

Frequency Count -- आवृत्ति गणना

किसी शब्द के प्रयोग घटन की गणना।

Frozen -- अति औपचारिक

देखिए- use

Gender -- लिंग

शब्द से प्राप्त पुरुष / नर अथवा स्त्री / मादा संबंधी सूचना।

Genus -- उपवंश

वर्गीकरण अध्ययन सिद्धान्त के अनुसार ऐसा शब्द वर्ग जिसके अंदर कई सदस्य शब्दों का समावेश हो। यथा वाहन जिसके अन्तर्गत कई तरह के वाहन आ जाते हैं। देखिए- hyperonym

Ghost-Word -- आभास शब्द

भ्रामक या मिथ्या शब्द जो वास्तविक शब्द न हो।

Gloss -- भाषांश

किसी शब्द के स्पष्टीकरण हेतु दिया हुआ अर्थ या व्याख्या। द्विभाषा कोश में एक भाषा के शब्द के लिए दूसरी भाषा में दी हुई व्याख्या।

Glossary -- शब्द सूची

विषय-विशेष से संबंधित शब्दों का संग्रह।

Grammar -- व्याकरण

भाषा प्रयोग के नियमों की व्यवस्था।

Grammar Grammatical -- व्याकरणिक

व्याकरण के नियमों से संबंधित। देखिए- grammar

Grammar Analysis -- व्याकरणिक विश्लेषण

प्राप्त भाषिक सामग्री से भाषा-प्रयोग (व्याकरण) के नियमों का निर्धारण।

Grammar Categories -- व्याकरणिक कोटियाँ

व्याकरण संबंधी विशेषताओं के वर्ग। जैसे- लिंग, वचन, काल आदि।

Grammar Features -- व्याकरणिक अभिलक्षण

शब्द रूप की व्याकरण संबंधी विशेषताएँ।

Grammar Form -- व्याकरणिक रूप

व्याकरण के नियमानुसार रचित रूप।

Grammar Function -- व्याकरणिक प्रकार्य

शब्द द्वारा किया गया व्याकरण संबंधी (कर्ता, कर्म, क्रिया आदि ) कार्य।

Grammar Information -- व्याकरणिक सूचना

शब्द द्वारा दी गई व्याकरण संबंधी सूचना।

Grammar Meaning -- व्याकरणिक अर्थ

देखिए- meaning

Grammar Structure -- व्याकरणिक संरचना

व्याकरण के नियमों के अनुसार शब्द अथवा भाषा की रचना।

Grammar System -- व्याकरणिक इकाई

किसी भाषा के व्याकरण संबंधी नियम।

Grammar Unit -- व्याकरणिक इकाई

Grammar Word -- व्याकरणिक शब्द

ऐसे शब्द जो मात्र व्याकरण संबंधी सूचना देते हैं। (grammatical word : : content word)।

Grapheme -- लेखिम / वर्णिम

1. वर्णमाला का एक वर्ण।
2. एक स्वनिम को सूचित करने वाला वर्ण समूह।

Graphemics -- लेखिम विज्ञान

ध्वनियों के लिए प्रयुक्त लिखित चिह्नों की व्यवस्था का अध्ययन।

Graphic Illustration -- रेखा निदर्शन / चित्र निदर्शत

रेखाबद्ध चित्रों द्वारा किया गया स्पष्टीकरण।

Graphemic System -- लेखिम व्यवस्था / वर्ण व्यवस्था

Hapax -- प्रथम प्रयुक्त मात्र

वह शब्द जो पहली बार किसी के द्वारा प्रयोग किया गया हो। किसी पाठ में तितली के साथ प्रयुक्त किया गया शब्द तितला hapax है।

Head Word -- प्रधान शब्द

प्रविष्टि का प्रथम शब्द।

Homographs -- समलेख

समान वर्तनी एवं भिन्न उच्चारण वाले लिखित शब्द। जैसे- अंग्रेजी read (रीड) और read (रेड)।

Homonym -- समनाम (शब्द)

शब्द जिनमें रूपगत समानता किन्तु अर्थगत भिन्नता हो। जैसे कनक = धतूरा, कनक = स्वर्ण।

Absolute Homonym -- निरपेक्ष समनाम / पूर्ण समनाम

देखिए- homonym

Near / Partial -- आंशिक समनाम

जिन शब्दों में आंशिक रूपगत समानता हो किन्तु अर्थगत भिन्नता हो। जैसे- दिन = दिवस और दीन = दयनीय।

Homonymous -- समनामी

देखिए- homonym

Homonymy -- समनामता

शब्दों के समान होने की स्थिति।

Homophone -- समस्वन

ऐसे शब्द जिनकी वर्तनी भिन्न हो किन्तु उच्चारण समान हो। जैसे- अंग्रेजी night और knight

Homophony -- समस्वनता

समस्वन होने की स्थिति। देखिए- homophone

Hyperformal -- उच्च औपचारिक

देखिए- use

Hyperonyms -- वर्गअर्थक

देखिए- superordinate

Hyperonymy -- वर्गअर्थकता

अर्थ की दृष्टि से संबंधित शब्दों में वर्ग स्तरीय स्थिति। देखिए- superordinate

Hyponyms -- वर्गसदस्य

देखिए- subordinate

Hyponymy -- वर्गसदस्य अर्थकता

शब्दों में अर्थ की दृष्टि से संबंधित सदस्य स्तर सूचक स्थिति। देखिए- subordinate

Identical -- तद्रूप

ध्वनिगत एक जैसा रूप।

Identity Of Meaning -- अर्थ की निजता

शब्द का वह अर्थ जो अन्य किसी शब्द का नहीं है।

Idiom -- मुहावरा

विशिष्ट अभिव्यक्ति
ऐसी अभिव्यक्ति जिससे शब्दों के सामान्य अर्थ से भिन्न अर्थ अभिव्यक्त होता हो।

Idiomatic -- मुहावरेदार

देखिए- idiom

Illustration -- निदर्शन

अर्थ स्पष्ट करने हेतु दिया गया उदाहरण उल्लेख, चित्र आदि।

Illustrative Picture -- निदर्शित चित्र

देखिए- illustration

Infix -- मध्य प्रत्यय

शब्द के मध्य जोड़ा हुआ शब्दांश।

Informal -- अनौपचारिक

ऐसा शब्द प्रयोग जो प्रयोगकर्ताओं के मध्य अनौपचारिक संबंध का सूचक हो। देखिए- use

Inflection -- पद प्रक्रिया / रूपसिद्धि

पद निर्माण की प्रक्रिया जिसमें प्रत्यय आदि की सहायता लेकर शब्द से पद बनाया जाता है। जैसे- लड़का से लड़कों

Inflected Word -- पद

पद प्रक्रिया से बनाया गया शब्द रूप (जैसे- लड़का से लड़के, लड़कों आदि) जो वाक्य में प्रयुक्त हो सके।

Informant -- सूचक

वह व्यक्ति जिससे मौखिक रूप से सामग्री प्राप्त की जाए।

Inscriptions -- अभिलेख

शिलाओं, ताम्रपत्रों आदि पर अंकित प्राचीन लेख।

Inscriptional Material -- अभिलेखीय सामग्री

अभिलेखों से प्राप्त सामग्री। देखिए- inscriptions

Intimate -- घनिष्ठ

शब्द प्रयोग जो प्रयोगकर्ताओं की घनिष्ठता या निकटता का सूचक हो। देखिए- use

I. P. A. -- अन्तर्राष्ट्रीय- स्वन- वर्णमाला

International Phonetic Association द्वारा निर्धारित लिपि, जो विभिन्न भाषाओं की ध्वनियों को अन्तर्राष्ट्रीय मानक रूप में लिखने के लिए प्रयुक्त की जाती है।

Ironical -- व्यंग्यात्मक / व्यंग्योक्तिपरक

ऐसा शब्द प्रयोग जिसमें शब्दार्थ से भिन्न व्यंग्यार्थ की अभिव्यक्ति हो।

Irony -- व्यंग्यार्थ

शब्द-प्रयोग से प्राप्त सामान्य से भिन्न अर्थ।

Isomorphism -- तदर्थता

दो भिन्न भाषाओं के शब्दों में अर्थ की पूर्ण समानता।

Jargon -- वृत्तिभाषा

विभिन्न वृत्तियों या व्यवसायों से संबंधित शब्दावली / वाक्यावली आदि।

Jargonism -- वृत्तिभाषा प्रयोग

देखिए- jargon

Jocular -- परिहासात्मक / परिहासपरक

Journalese -- अखबारी भाषा / पत्रकार शैली

Label -- लेबुल

शब्द के शैलीगत, विषयगत आदि प्रयोग का सूचक चिह्न। यथा- कर्म (व्याकरण) जिस पर क्रिया का प्रभाव पड़े। यहाँ व्याकरण लेबुल है जो इस बात का सूचक है कि कर्म का दिया हुआ अर्थ व्याकरण में होता है।

Language -- भाषा

LearnerS Dictionary -- अध्येता कोश / शिक्षार्थी कोश

देखिए- dictionary

Lemma -- प्रविष्टि आधार

कोश-प्रविष्टि का आरंभिक भाग जिसमें मुख्य शब्द, उसका उच्चारण, व्याकरण आदि संबंधी सूचनाएँ रहती हैं। प्रविष्टि के इस भाग में अर्थ के अलावा शेष सारी सूचनाएँ आ जाती हैं।

Lexeme -- शब्दिम

रूपिमों का ऐसा व्याकरणिक अनुक्रम जो किसी अन्य अनुक्रम का घटक नहीं है। सामान्य रूप से शब्द

Lexical -- 1. शब्दपरक

शब्द से संबंधित।
2. कोशगत
कोशीय इकाई या कोश से संबंधित।


Lexical Category -- शब्द कोटि

वाक्य में प्रयोग के आधार पर बने शब्द-वर्ग।

Lexical Form -- कोशीय रूप

वह भाषिक रूप जो कोशीय इकाई के रूप में ग्राह्य हो।

Lexical Item -- कोशीय इकाई

कोश में सम्मिलित की गई भाषिक इकाई।

Lexical Rules -- कोशीय नियम

शब्दों के परस्पर संबंध एवं व्यवहार से संबंधित नियम।

Lexical System -- कोशीय व्यवस्था

किसी भाषा के शब्दों की व्यवस्था।

Lexical Unit -- कोशीय इकाई

देखिए- lexical item

Lexicographer -- कोशकार

Lexicography -- शब्दकोश विज्ञान / कोशविज्ञान / कोश निर्माण विज्ञान

Lexicographical Archives -- कोशीय लेखागार

देखिए- scriptorium

Lexicographical Source -- कोशीय स्रोत

ऐसे सब साधन जिनसे कोश निर्माण हेतु सामग्री एकत्रित की जाए।

Lexicology -- शब्दार्थ विज्ञान

शब्दों के अध्ययन का वह विज्ञान जिसमें शब्द और अर्थ तथा शब्दों के परस्पर अर्थ संबंध का विश्लेषण किया जाता है।

Lexico Statistics -- कोश सांख्यिकी / शब्द सांख्यिकी

अध्ययन की वह शाखा जिसमें सांख्यिकी की सहायता से विभिन्न भाषाओं की मूल शब्दावली की बोधगम्यता तथा भाषाओं के परस्पर संबंध का अध्ययन किया जाता है।

Lexicon -- 1. शब्दावली

किसी भाषा की सम्पूर्ण शब्द सम्पदा।
2. शब्द कोश
लिखित शब्दों का संग्रह या शब्द कोश।


Linguist -- भाषा विज्ञानी / भाषा वैज्ञानिक

भाषाओं का वैज्ञानिक ढंग से अध्ययन करने वाला।

Linguistic Form -- भाषिक रूप

ऐसी भाषिक इकाई जिसका भाषा में प्रयोग हुआ हो। या जो भाषा-प्रयोग के नियमानुसार हो। देखिए- form

Linguistic Meaning -- भाषिक अर्थ

शब्द से अभिव्यक्त अर्थ जो संदर्भ आदि पर आधारित न हो। देखिए-meaning

Linguistics -- भाषा विज्ञान

भाषा का व्यवस्थित अध्ययन।

Literary (Use) -- साहित्यिक (प्रयोग)

शब्द का ऐसा प्रयोग जो सामान्य बोलचाल की अपेक्षा साहित्य में उचित लगता हो।

Loan Word -- आगत शब्द

दूसरी भाषाओं से आया हुआ शब्द।

Manuscript -- पाण्डुलिपि / हस्तलेख

किसी रचना की हाथ से लिखी हुई प्रति।

Manual -- नियम दर्शिका

किसी नियम के अध्ययन संबंधी नियमों की पुस्तक।

Material -- सामग्री

Meaning -- अर्थ

शब्द द्वारा अभिव्यक्त भाव।

Basic Meaning -- मूल अर्थ

शब्द का वह मुख्य अर्थ जिस पर अन्य अर्थ (transferred meaning, figurative meaning आदि) आधारित हों या जिनका उस अर्थ से विकास हुआ हो।

Central Meaning -- केंद्रीय अर्थ

शब्द का वह अर्थ जो शब्द के सामान्य अर्थघटकों पर आधारित हो तथा जिस अर्थ में वह सामान्य भाषा में प्रयुक्त होता हो। गधा शब्द का केंद्रीय अर्थ प्राणी विशेष है। मूर्ख उसका केंद्रीय अर्थ नहीं है। वह उसका विशिष्ट अर्थ है। केंद्रीय अर्थ के सूचक अन्य शब्द हैं मूल अर्थ; मुख्य अर्थ प्रत्यक्ष अर्थ

Collocational -- संगत समूह अर्थ

वह अर्थ जो संगत शब्दों के प्रयोग पर आधारित हो। देखिए- callocation

Connotational Collocational / Connotative Collocational -- संपृक्तार्थ

शब्द के वाच्यार्थ / मुख्यार्थ के अतिरिक्त अन्य अर्थपरक सूचना। देखिए- connotation

Contextual Collocational -- सांदर्भिक अर्थ

शब्द का वह अर्थ जो संदर्भ पर आधारित हो।

Contrastive Collocational -- विषमार्थ / व्यतिरेकी अर्थ

अर्थ जो परस्पर विषम हो। यथा अच्छा का व्यतिरेकी अर्थ है बुरा

Denotative Collocational -- वाच्यार्थ

शब्द की मुख्य आर्थी विशेषताओं पर आधारित अर्थ। देखिए- general meaning

Denotational Collocational -- वाच्यार्थ

देखिए denotation

Derived Collocational -- निष्पादित अर्थ

एक अर्थ पर आधारित दूसरा अर्थ। देखिए transferred meaning

Dictionary Collocational -- कोशगत अर्थ

शब्द का वह अर्थ जो किसी संदर्भ के बिना सामान्य रूप से अभिव्यक्त होता है। कोश में शब्द का यही अर्थ दिया जाता है।

Direct Collocational -- प्रत्यक्ष अर्थ

वह मुख्य अर्थ जिससे दूसरा अर्थ निष्पादित किया गया हो। देखिए central meaning or primary meaning

Dominant Collocational -- प्रभावी अर्थ

बहुअर्थी शब्दों का मुख्य अर्थ।

Essential Collocational -- अनिवार्य अर्थ

देखिए- central meaning

Etymological Collocational -- व्युत्पत्तिपरक अर्थ

शब्द के मूल या आदि रूप का अर्थ। जैसे- प्रवीण शब्द का मूल अर्थ वीणा बजाने में कुशल है जब कि प्रवीण का प्रचलित अर्थ है- किसी भी कार्य में कुशल

Extended Collocational -- विस्तारित अर्थ

वह अर्थ जो मूल शब्द के अतिरिक्त अन्य पदार्थों के लिए भी प्रयुक्त होने लगे। जैसे- बिजली शब्द का विद्युत के अतिरिक्त electricity के अर्थ में प्रयोग।

External Collocational/ Peripheral Collocational -- वाह्यार्थ

वह अर्थ जो मुख्य अर्थ के अतिरिक्त हो। (central meaning के विरुद्ध)

Figurative Collocational -- आलंकारिक अर्थ

शब्द का वह अर्थ जो शब्द के आर्थी तत्वों पर आधारित हो किन्तु सामान्य अर्थ से भिन्न हो। जैसे- सुंदर मुख को चन्द्रमा कहना।

Functional Collocational -- प्रकार्यात्मक अर्थ

देखिए- grammatical meaning

General Collocational -- सामान्य अर्थ

शब्द का वह अर्थ जो संबंधित वर्ग के समस्त सदस्यों पर लागू होता है। जैसे- फूल का अर्थ किसी भी फूल से हो सकता है।

Grammatical Collocational -- व्याकरणिक अर्थ

व्याकरणिक (रूपात्मक एवं वाक्यात्मक) इकाइयों द्वारा अभिव्यक्त अर्थ। (notional meaning के विरुद्ध)

Implied Collocational -- निहितार्थ

सामान्य अर्थ के अंदर निहित अर्थ।

Indirect Collocational -- अप्रत्यक्ष अर्थ / परोक्ष अर्थ

देखिए- external / peripheral meaning ।

Intentional Collocational -- इष्टार्थ

शब्द से संबंधित वक्ता का इच्छित अर्थ।

Lexical Collocational -- कोशीय अर्थ

शब्द का वह अर्थ जो पदार्थ की संकल्पना से संबंधित हो। (grammatical meaning के विरुद्ध)।

Linguistic Collocational -- भाषिक अर्थ

शब्द का वह अर्थ जो उसके भाषागत प्रयोग से संबंधित हो।

Literary Collocational -- शाब्दिक अर्थ

देखिए- denotational meaning

Main Collocational -- मुख्य अर्थ

देखिए- central meaning

Metaphoric Collocational -- लाक्षणिक अर्थ

देखिए- figurative meaning

Narrowed Collocational -- संकुचित अर्थ

जब शब्द के प्रयोग का क्षेत्र मूल क्षेत्र की अपेक्षा संकुचित हो जाय। जैसे-संस्कृत मृग मूल अर्थ = समस्त पशु, हिन्दी मृग = एक विशेष पशु हिरन।

Notional Collocational -- धारणात्मक अर्थ

संबंधित पदार्थ का संकल्पनापरक अर्थ।

Occasional Collocational -- प्रासंगिक अर्थ

1. शब्द का ऐसा अर्थ जो उसके प्रयोग के प्रसंग या संदर्भ से अभिव्यक्त हो
2. शब्द का ऐसा अर्थ जो विरल प्रयोग पर आधारित हो अर्थात् जो सामान्य रूप से प्रयुक्त न होता हो।

Original Collocational -- मूल अर्थ

देखिए- basic meaning

Partial Collocational -- आंशिक अर्थ

शब्द के विभिन्न अर्थों या आशयों में से एक अर्थ। (partial meaning : : total meaning)।

Particular Collocational -- विशेष अर्थ

किसी विशेष क्षेत्र से संबंधित अर्थ। (particular meaning : : general meaning)

Peripheral Collocational -- परिधीय अर्थ

देखिए- indirect meaning (peripheral meaning : : central meaning)

Primary Collocational -- मुख्यार्थ

देखिए- central meaning

Referential Collocational -- समुद्देश्यगत / समुद्दिष्ट

शब्द के सामान्य अर्थ घटकों पर आधारित अर्थ। denotative meaning

Relational -- संबंधित अर्थ

वह अर्थ जो शब्द की व्याकरणिक विशेषताओं से अभिव्यक्त हो। देखिए- grammatical meaning

Secondary Relational -- गौण अर्थ

देखिए- indirect meaning (secondary meaning : : primary meaning)।

Selected Relational -- चयनित अर्थ

विशेष विषयपरक अर्थ। देखिए- special meaning

Special Relational -- विशिष्ट अर्थ

शब्द का विशेष विषय से संबंधित अर्थ। जैसे- कर्म शब्द का व्याकरण में अर्थ होगा- क्रिया से प्रभावित

Total Relational -- संपूर्ण अर्थ

शब्द का अर्थ जिसमें समस्त अर्थ घटकों (वाच्यार्थ, संपृक्तार्थ, अनुप्रयोग परिधि) का समावेश हो।

Transferred Relational -- संक्रमित अर्थ

शब्द का वह अर्थ जो शुरू में आलंकारिक हो किन्तु अधिक प्रयोग से सामान्य अर्थ के समान हो जाए। जैसे- आँख शब्द का अर्थ प्राणी के एक विशेष अंग से है। सुई के छेद के लिए आँख कहना (सुई की ऑख) आँख का संक्रमित अर्थ है।

Meaning Discrimination -- अर्थ भेद

अर्थ भिन्नता की स्थिति।

Method -- पद्धति

सामग्री विश्लेषण की व्यवस्थित प्रक्रिया।

Historical Comparative Method -- ऐतिहासिक तुलनात्मक पद्धति

विश्लेषण की वह पद्धति जिसमें भाषा के प्राचीन इतिहास के परिवर्तन तथा सजात भाषाओं में भाषा परिवर्तन की दिशाओं एवं प्रवृत्तियों का अध्ययन किया जाता है।

Meta Language -- निरूपक भाषा

वह भाषा जिसके माध्यम से किसी विषय के तथ्यों का विश्लेषण किया जाय। जैसे- भाषिक तथ्यों के निरूपण हेतु प्रयुक्त शब्द कर्ता, कर्म, कारक, पक्ष आदि।

Metonymy -- शब्दादेश

एक पदार्थ से संबंधित शब्द का दूसरे मिलते जुलते पदार्थ के लिए प्रयोग। जैसे- चाय के बदले कप का प्रयोग। उदाहरण एक कप चाय देना के बदले कहना एक कप देना

Monolingual (Speaker) -- एक भाषा (भाषी)

एक ही भाषा जानने वाला या जीवन के सभी क्षेत्रों में एक ही भाषा का प्रयोग करने वाला।

Monosemous (Word) -- एक अर्थी (शब्द)

एक अर्थ देने वाला शब्द।

Monosemy -- एकार्थता

शब्द में एक ही अर्थ होने की स्थिति।

Morph -- रूप

सार्थक लघुतम भाषिक इकाई।

Morpheme -- रूपिम

एक या एक से अधिक रूपों का समूह, जिसकी समानार्थी अन्य कोई इकाई न हो।

Multilingual (Speaker) -- बहु भाषा (भाषी)

वह व्यक्ति जो जीवन के विविध क्षेत्रों में एकाधिक भाषाओं का प्रयोग करता हो।

Multi Word (Lexical Unit) -- बहु शब्दी (कोशीय इकाई)

कोशीय इकाई जिसमें एक से अधिक शब्द निहित हों। जैसे- जलवायु

Narrowed Meaning -- संकुचित अर्थ

देखिए- meaning

Neologism -- अभिनव शब्द / अभिनव प्रयोग

नए शब्दों का निर्माण या किसी शब्द का नए अर्थ में प्रयोग।

Nested -- नीड़ बद्ध

प्रविष्टि में प्रधान शब्द देने के पश्चात् उस शब्द से संबंधित अन्य जुड़ा हुआ शब्द। जैसे इस प्रविष्टि nested के अन्तर्गत नीचे दिए गए ∼ elements, ∼ entry ∼ item शब्द नीड़ बद्ध हैं।

Nested Elements -- नीड़ बद्ध तत्त्व

वे सभी शब्द जो प्रधान शब्द से संबंधित होने के कारण, प्रधान शब्द से द्वारा नीड़ बद्ध किये जाते हैं।

Nested Entry -- नीड़ बद्ध प्रविष्टि

प्रधान शब्द की प्रविष्टि के पश्चात् उससे संबंधित शब्द की दी हुई प्रविष्टियाँ। देखिए- nested

Nested Items -- नीड़ बद्ध इकाई

देखिए = nested elements

Nesting -- नीड़ बद्धता

नीड़ बद्ध करने की प्रक्रिया। देखिए ∼ nested

Non-Standard -- अमानक

भाषा या शब्द का वह रूप जो शिष्ट समुदाय द्वारा स्वीकृति न हो।

Notation And Format -- अंकन और प्रारूप

कोश में सामग्री प्रस्तुत करने हेतु विभिन्न चिह्नों, संकेतों, संक्षेपों की पद्धति तथा प्रविष्टियों के प्रस्तुतीकरण, नीड़बद्धता, अन्योन्य संदर्भ आदि संबंधी व्यवस्था।

Noun -- संज्ञा

व्यक्ति, वस्तु, स्थान, भाव आदि का नाम।

Number -- वचन

शब्द से प्राप्त संख्या संबंधी सूचना।

Obsolete -- अप्रचलित / अप्रयुक्त

वह शब्द जो भाषा के तत्कालीन प्रयोग में न हो।

Occasional Meaning -- प्रासंगिक अर्थ

देखिए- meaning

Occasional Use -- विरल प्रयोग

देखिए- use

Occurrence -- घटन

शब्द के प्रयुक्त होने की स्थिति।

Onomasiology -- नाम अध्ययन

व्यक्तिनामों का अध्ययन, विशेषकर उनका ऐतिहासिक अध्ययन।

Opposites -- विरुद्ध / विरुद्धार्थीं

शब्द जो परस्पर विपरीत या भिन्न अर्थ देते हों।

Binary Opposites -- द्विचर विरुद्ध

ऐसे विरुद्ध या विरुद्धार्थी शब्द जिनके अर्थ में होने या न होने का पूर्ण विरोध हो। जैसे- जीवित : : मृत। जो जीवित है वह मृत नहीं हो सकता और जो मृत है वह जीवित नहीं हो सकता।

Extreme Opposites -- अतिविरुद्ध

ऐसे शब्द जिनके अर्थ में पूर्ण विरोध हो। देखिए- binary opposites

Poler Opposites -- ध्रुवीय विरुद्ध

ऐसे विरुद्धार्थी शब्द जिनके अर्थ में कम या अधिक होने की स्थिति हो। जैसे- अमीर-गरीब। वास्तव में अमीर और गरीब के बीच अनेक स्थितियाँ हो सकती हैं। जैसे- कम गरीब, ज्यादा गरीब, थोड़ा अमीर, ज्यादा अमीर आदि।

Orgot -- गुप्त भाषा

ऐसी भाषा जिसे गुप्त भाषा के रूप में संबंधित समुह के व्यक्ति प्रयोग कर सकते हों और जिसे उस समूह के बाहर अन्य व्यक्ति न समझ पाते हों। जैसे- चोरों की भाषा

Orthography -- वर्ण विन्यास / वर्तनी लेखन

उच्चरित ध्वनियों / शब्दों का लिखित रूप।

Paradigm -- रूपावली

पद प्रक्रिया के द्वारा एक शब्द से निर्मित विभिन्न शब्द रूपों का समूह। जैसे- करना क्रिया के रूप क्रिया, करेगा, करे, करूँ आदि।

Paradigmatic -- रूपावली परक

देखिए paradigmatic relation

Paradigmatic Relation -- रूपावली परक संबंध

पद के द्वारा एक शब्द से निर्मित विभिन्न शब्द रूपों का परस्पर संबंध। शब्द व्यवस्था के अन्तर्गत शब्दों का परस्पर संबंध।

Parameter -- विश्लेषण आधार

किसी उद्देश्य परक विश्लेषण के लिए निर्धारित क्षेत्र या बिंदु जिन के संदर्भ में तथ्यों का विश्लेषण किया जाता है।

Paraphrase -- भाषानुवाद / पदान्वय

किसी पाठांश के भाव का अन्य शब्दों में प्रस्तुतीकरण या काव्यांश का गद्यांश में परिवर्तन।

Parent Form -- उद्गम रूप

शब्द या सजात शब्दों का आदि / मूल रूप जिससे उस शब्द या सजात शब्दों के विकास की संकल्पना की जाती है।

Paronym -- यमक

ऐसे शब्द जिनमें ध्वनिगत समानता हो।

Particle -- निपात

अव्यय जो वाक्य में क्रिया विशेषण, संबंध बोधक, आदि की तरह प्रयुक्त होता है।

Phone -- स्वन

लघुतम भाषिक ध्वनि।

Phoneme -- स्वनिम

एक या एक से अधिक स्वनों का समूह जिसमें शब्दों की अर्थ भिन्नता दिखाने की क्षमता हो।

Phonological -- ध्वनिपरक

देखिए- phonology

Phonology -- ध्वनि विज्ञान

भाषा विज्ञान की वह शाखा जिसमें ध्वनियों की व्यवस्था का अध्ययन किया जाता है।

Phrase -- पदबंध

पदों का सार्थक समूह, जो उपवाक्य से छोटा होता है तथा जिसके अन्तिम घटक शब्द होते हैं।

Phraseological Unit -- पदबंधीय इकाई / पदबंध

देखिये- phrase

Phraseology -- शब्दविन्यास / पदविन्यास

वाक्य के शब्दों / पदबंधों की रचना-व्यवस्था; किसी पाठ की वाक्यावली।

Poetic -- काव्यात्मक

शब्द प्रयोग जो सामान्य रूप से काव्य में ही संभव है।

Polysemous -- बहुअर्थक

वह शब्द जिससे एक से अधिक परस्पर संबंधित अर्थों की अभिव्यक्ति हो। जैसे- टांग आदमी की, कुर्सी की आदि।

Polysemous Groups -- बहुअर्थक समूह

देखिए- polysemous

Polysemy -- बहुअर्थकता

एक शब्द द्वारा एक से अधिक पारस्परिक संबंधित अर्थों की अभिव्यक्ति की स्थिति।
देखिए- polysemous

Pragmatic Operators -- संदर्भ प्रचालक

वे शब्द जो भाषिकेतर जगत से संबंधित कोई अर्थ स्वयं न देकर सुनने वाले पर संदर्भगत प्रभाव पहुँचाने का कार्य करें। जैसे- कृपया यहाँ आइए वाक्य में कृपया शब्द।

Prefix -- पूर्व प्रत्यय

शब्द के आरंभ में लगने वाला शब्दांश (प्रत्यय)।

Preposition -- संबंध सूचक

वह भाषिक इकाई जो वाक्य में प्रयुक्त पदों में परस्पर संबंध स्थापित करती है।

Pronoun -- सर्वनाम

वाक्य में संज्ञा पदों के स्थान पर प्रयुक्त होने वाला शब्द रूप।

Pronunciation -- उच्चारण

(शब्द में प्रयुक्त) ध्वनियों का मुखर वाचन।

Proper Noun -- व्यक्ति नाम

व्यक्ति अथवा वस्तु विशेष का सूचक नाम।

Proto -- आदि / मूल

देखिए proto form

Protoform -- आदिरूप / मूलरूप

शब्द या सजात शब्दों का आदि या स्रोत रूप जो कल्पित हो और जिससे उस शब्द या सजात शब्दों के विकास की संकल्पना की जाती हो।

Proverb -- लोकोक्ति

समुदाय विशेष में बहुप्रचलित उक्ति।

Punctuation -- विराम चिह्न

लेखन व्यवस्था में यति आदि के लिए प्रयुक्त चिह्न।

Quasi Homonym -- आंशिक समनामी / यमक

देखिए- paronym

Quotation -- उद्धरण

किसी पाठ से लिया हुआ वास्तविक अंश।

Range Of Application -- अनुप्रयोग परिधि

शब्द के वाच्यार्थ एवं सम्पृक्तार्थ के अतिरिक्त उसके प्रयोग का क्षेत्र। ऐसा हो सकता है कि समान वाच्यार्थ होने पर भी दो शब्दों की परिधि अलग हो जैसे- salary, stipend का वाच्यार्थ (किए गए परिश्रम का पारिश्रमिक) समान होने पर भी दोनों का प्रयोग क्षेत्र अर्थात् अनुप्रयोग भिन्न है।

Rection -- वाक्यात्मक अन्विति

विभिन्न वाक्यांशों के मध्य का लिंग वचन आदि की दृष्टि से सामंजस्य।

Referential Theory -- समुद्देश्यता सिद्धान्त

अर्थ का वह सिद्धान्त जिसमें यह माना जाता है कि निर्दिष्ट वस्तु और निर्देशक ध्वनि समूह अर्थात शब्द के मध्य कोई सीधा संपर्क नहीं है। निर्दिष्ट वस्तु और शब्द को परस्पर संबधित करने वाला तत्व संदर्भ या संकल्पना है।

Register -- प्रयुक्ति

एक विशेष विषय क्षेत्र से संबंधित शब्दावली एवं वाक्यावली। जैसे- बैंकों में प्रयुक्त विशिष्ट शब्दावली / वाक्यावली (cheque, pay in slip, debit, credit आदि।)

Relational Lexical Unit -- संबंध सूचक कोशीय इकाई

वाक्य में प्रयुक्त वे भाषिक इकाइयाँ जो भाषिकेतर जगत से प्रत्यक्ष संबंध नहीं रखतीं। वे पदार्थों के परस्पर संबंध की सूचना देती हैं, जैसे- की, और, तथा

Restricted (Form) -- परिसीमित /प्रतिबंधित (रूप)

शब्द का ऐसा रूप जो किसी विशिष्ट शब्द संयोग में प्रयुक्त होता है। जैसे- दो के लिए ब- का प्रयोग केवल बत्तीस आदि संख्याओं में हो सकता है।

Root -- मूलांश / धातु

शब्द से समस्त प्रत्ययों को हटा देने के पश्चात् बचा हुआ अंश।

Run On Word -- संदंध अनुक्रमी शब्द

वे शब्द जो प्रधान शब्द की सहायता से व्याकरण के सामान्य नियमों का अनुप्रयोग करते हुए प्रधान शब्द के बाद दिखाएँ जाएँ जैसे- lexicography….ical ….ically।

Sample -- नमूना / प्रतिदर्श ञंश

Script -- लिपि

किसी भाषा के लिए प्रयुक्त लेखन व्यवस्था।

Scriptorium -- प्रविष्ट लेखागार / कोश लेखागार

कोश की प्रविष्टि कार्डों के संग्रह का स्थान।

Segmental (Sound) -- खण्डीय (ध्वनियाँ)

एक के बाद अनुक्रम में आने वाली ध्वनियाँ जिनको एक दूसरे से अलग किया जा सकता है।

Segmentation -- खण्डीकरण

एक अनुक्रम में आई हुई ध्वनियों को एक दूसरे से अलग करने की प्रक्रिया।

Selection -- चयन

वस्तुओं या व्यक्तियों के सामान्य समूह में से किसी विशेष आधार पर वस्तुओं या व्यक्तियों को अलग करना।

Semasiology -- अर्थ विज्ञान

देखिए- semantics

Semantic -- अर्थगत

Semantic Aspect -- अर्थगत पक्ष

शब्द या कथन का वह पक्ष जो अर्थ से संबंधित हो (semantic aspect : : phonological aspect)

Semantic Change -- अर्थगत परिवर्तन

शब्द के मूल अर्थ में आया हुआ विकार।

Semantic Components -- अर्थगत घटक

शब्दों के वे आर्थी घटक / तत्व (designation, connotation and range of application) जिनसे शब्दों के अर्थी पक्ष का स्पष्टीकरण होता है।

Semantic Distinguishers -- अर्थ भेदक

शब्दों के वे आर्थी तत्व जो शब्दों को अर्थ की दृष्टि से भिन्नता प्रदान करते हैं।

Semantic Domains -- अर्थगत क्षेत्र

शब्द के अर्थ की वह परिधि जिसके अन्तर्गत आंशिक अर्थ समानता रखने वाले शब्द समा जाते हैं, जैसे- फूल शब्द की अर्थ परिधि में गुलाब, कमल, गेंदा आदि फूल समा जाते हैं।

Semantic Features -- अर्थगत तत्व / अभिलक्षण

शब्द की अर्थगत विशेषताएँ। (semantic features : : phonological features)

Semantic Fields -- अर्थगत क्षेत्र

देखिए- conceptual field

Semantic Load -- अर्थगत भार

शब्द से अभिव्यक्त अर्थगत सूचना।

Semantic Markers -- अर्थगत चिह्नक

अर्थ संबंधी वे चिह्न जो घटक विश्लेषण में शब्दों में किसी अर्थ तत्व के विद्यमान (+) या अविद्यमान (∼) होने की सूचना देते हैं।
जैसे- लड़की = शिशु + स्त्री।
लड़का = शिशु- स्त्री।


Semantic Range -- अर्थगत परिधि

शब्द के आर्थी घटकों में से एक घटक जिससे शब्द के प्रयोग के क्षेत्र का बोध होता है।

Semantic Relationship -- अर्थगत संबंध

शब्दों के एक अर्थक्षेत्र के द्योतक शब्दों के बीच का संबंध। देखिए- semantic field

Semantic Structure -- अर्थगत संबंध

शब्द की अर्थगत विशेषताएँ और उनका परस्पर संबंध। (semantic structure : : phonological structure)।

Semantic Theory -- अर्धगत सिद्धान्त

अर्थ-अध्ययन से संबंधित नियमों की व्यवस्था।

Semantic Transfer -- अर्थगत स्थानान्तरण / अर्थगत संक्रमण

शब्द का संपृक्त या शैलीगत अर्थ जो कालान्तर में स्थिर होकर सामान्य अर्थ के समान बन जाए। जैसे- गँवार का मूल अर्थ गाँव में रहने वाला (भोला-भाला) अब स्थानान्तरित होकर मूर्ख का अर्थ देने लगा है।

Semantic Unit -- अर्थगत इकाई

प्रत्येक शब्द के आर्थी तत्वों का समूह।

Sememe -- अर्थिम

अर्थ विश्लेषण की लघुत्तम इकाई।

Semantics -- अर्थ विज्ञान

भाषा विज्ञान की वह शाखा जिसमें वैज्ञानिक ढंग से अर्थ का अध्ययन किया जाता है।

Semiotic Triangle -- अर्थ त्रिकोण

Ogden and Richards (1952) द्वारा प्रतिपादित ऐसा त्रिकोण जिसमें शब्द, वस्तु एवं अर्थ के संबंध को दिखाया गया है। इस त्रिकोण में यह दिखाया गया है कि शब्द व वस्तु के बीच प्रत्यक्ष संबंध नहीं है, अर्थ के माध्यम से दोनों में संबंध स्थापित होता है।

Semotology -- अर्थ विज्ञान / शब्दार्थ विज्ञान

Sense -- आशय

शब्द से अभिव्यक्त भाव या भाषिकेत्तर जगत की सूचना।

Accultured Sense -- अभिसांस्कृतिक आशय

वह आशय जो नए सांस्कृतिक प्रभाव के कारण स्थानीय आशय के साथ शब्द से अभिव्यक्त होता है। यथा नए सांस्कृतिक प्रभाव से बिजली शब्द lightning के सिवाय electricity का आशय भी देता है। बिजली शब्द का electricity accul-tured sense है।

Basic Sense -- मूल आशय

वह आशय जो ऐतिहासिक दृष्टि से उस शब्द का आरंभिक आशय हो तथा जिसमें से अन्य आशय बाद में विकसित हुए हों।

Direct Sense -- प्रत्यक्ष आशय

वह आशय जो सामान्य रूप से अभिव्यक्त होता हो एवं अधिकांश लोग ग्रहण करते हों।

Dominant Sense -- प्रभावी आशय

शब्दों के अनेक आशयों में से प्रमुख आशय। जैसे- कलम का प्रभावी आशय लिखने का उपकरण है। गुलाब की कलम या बालों की कलम इसके अतिरिक्त आशय हैं।

Historical Sense -- ऐतिहासिक आशय

देखिए- basic sense

Logical Sense -- तर्क संगत आशय

वह आशय जो पदार्थों के गुण, धर्म पर आधारित हो। जैसे- जल शब्द का आशय तरल पदार्थ (क्योंकि जल ठोस या गैस नहीं है) इस प्रकार का आशय सामान्य रूप से पारिभाषिक शब्दों का होता है।

Native Sense -- पूर्व प्रचलित आशय / मूल आशय

शब्द का वह आशय जो संबंधित भाषा समुदाय में पहले से प्रचलित हो। इस आशय के विपरीत accultured sense है जो नए सांस्कृतिक प्रभाव से अभिव्यक्त होता है। जैसे- बिजली शब्द का पूर्व प्रचलित अर्थ lightning है और इसका accultured sense, electricity है।

Socially Accepted Sense -- समाजीकृत आशय

वह आशय जो वक्ता द्वारा अभिव्यक्त विशिष्ट न होकर समाज द्वारा स्वीकार किया हुआ हो।

Special / Specific Sense -- विशिष्ट आशय

वह आशय जो किसी विशेष क्षेत्र अथवा स्थिति विशेष तक सीमित हो।

Structural Sense -- संरचनात्मक आशय

वह आशय जो शब्द की व्याकरणिक विशेषताओं से संबंधित हो।

Stylistic Sense -- शैलीगत आशय

वह आशय जो शब्द के सामान्य अर्थ घटकों पर आधारित न होकर, वक्ता द्वारा प्रयुक्त विशेष आशय हो। जैसे- उसने तलाक ले लिया, और इस प्रकार वह दस वर्ष बाद फिर आजाद हो गई। यहाँ वैवाहिक जीवन का कैद आशय शैलीगत है।

Technical Sense -- तकनीकी आशय

विशेष विषय क्षेत्र से संबंधित आशय।

Total Sense -- संपूर्ण आशय

शब्द से अभिव्यक्त समस्त आशयों का योग।

Transferred Sense -- संक्रमित आशय

शब्द का वह आशय जो शुरू में आलंकारिक हो किन्तु अधिक प्रयोग से सामान्य आशय के समान हो जाए। जैसे- आँख शब्द का आशय प्राणी के एक विशेष अंग से है। सुई के छेद के लिए आँख कहना (सुई की आँख) आँख का संक्रमित आशय है।

Widened Sense -- विस्तारित आशय

आशय जो संबंधित मूल पदार्थ की अपेक्षा अधिक पदार्थों को अभिव्यक्त करे। देखिए- transferred sense

Sequencco Sense -- आशय क्रम

एक से अधिक समानता रखने वाले आशय। जैसे- होशियार का आशय चालाक, बुद्धिमान, व्यवहार कुशल आदि।

Sentence -- वाक्य

पदबंधों की ऐसी संरचना जो अन्य किसी पदबंध का घटक न हो; तथा जिससे पहले एवं बाद में प्राकृतिक विराम हो।

Set -- संच

एक से अधिक संबंधित शब्दों का समूह।

Set Collocations -- नियत / संगत संबंध

देखिए- set expressions

Set Expression -- नियत अभिव्यक्तियाँ

ऐसी बहुशब्दीय अभिव्यक्तियाँ जिनका अर्थ उनके घटकों के अर्थ के योग से भिन्न हो। जैसे- good morning का अर्थ good और morning के अर्थ के योग से भिन्न है। good morning एक अभिवादन है जिसका सुबह के अच्छे या बुरे होने से संबंध नहीं है।

Sign -- संकेत

पदार्थ या स्थिति का सूचक चिह्न। जैसे- रास्ते पर लगा परिवहन संबंधी चिह्न + इस बात की सूचना देता है कि आगे चौराहा है।

Signifie -- वाच्य

शब्द एवं भाषिकेतर वस्तु के मध्य का संबंध या पदार्थ संबंधी संकल्पना।

Signified -- संकेतित

भाषिकेतर पदार्थ जिसकी ओर शब्द संकेत करता है।

Signifier / Significant Signified -- संकेतक

भाषिकेतर पदार्थ की ओर संकेत करने वाला ध्वनि समूह अर्थात शब्द।

Slang -- गँवारू / शिष्टेतर प्रयोग

ऐसा शब्द जिसका प्रयोग सामान्य शिष्ट समाज में उचित न समझा जाए।

Socialized (From) -- समाजीकृत रूप

शब्द का समाज द्वारा प्रचलित या स्वीकृत रूप।

Source Language -- स्रोत भाषा

द्विभाषा कोश में मुख्य शब्द की प्रविष्टि की भाषा। अनुवाद के संदर्भ में वह भाषा जिसकी पाठ सामग्री का अनुवाद किया जाय। (source language : : target language)

Speech -- वाक्

भाषा नियमों के अनुसार वास्तविक कथन या उच्चरित सतत् उक्ति।

Spelling -- वर्तनी

शब्द का लिपि नियमों के अनुसार वर्ण-रूप।

Standard (Language) -- मानक भाषा

किसी भाषा का शिक्षा तथा सामान्य सामाजिक व्यवहार में व्यवह्रत रूप।

Stem -- प्रातिपदिक

पद प्रक्रिया से पूर्व का शब्द रूप अर्थात् शब्द का वह रूप जिसमें पद प्रत्यय न लगा हो।

Structure -- संरचना

परस्पर संबंधित विभिन्न इकाइयों की व्यवस्था।

Style -- शैली

शब्दों / वाक्यों का वक्तापरक अथवा स्थितिपरक प्रयोग।

Stylistic Style -- शैलीगत

देखिए- style

Stylistic Differences -- शैलीगत अन्तर

शब्दों के प्रयोग अथवा अर्थ का वह अन्तर जिसका संबंध शैली से हो।

Subordinate -- अवक्रमिक

वर्ग और सदस्य अनुक्रम में सदस्य स्तर पर रहने वाला अंश। जैसे- गेंदा, गुलाब आदि फूल के संदर्भ में अवक्रमिक हैं और फूल अधिक्रमिक superordinate होगा।

Substandard -- उपमानक

ऐसा शब्द जो मानक भाषा के स्तर का न हो।

Suffix -- पर प्रत्यय

वह शब्दांश जो शब्द के पीछे जोड़ा जाए।

Derivational Suffix -- निष्पादक परप्रत्यय

वे परप्रत्यय जो शब्द में लगकर नए शब्द निष्पादित करते हैं।

Inflectional Suffix -- पद परप्रत्यय

वे परप्रत्यय जिनके लगने से शब्द पद बन जाता है।

Superordinate -- अधिक्रमिक

वर्ग और सदस्य अनुक्रम में वर्ग स्तर पर रहने वाला अंश। जैसे- गेंदा, गुलाब आदि के संदर्भ में फूल

Suppletion -- सर्वादेश

पद प्रक्रिया द्वारा एक शब्द से निर्मित वह शब्द रूप जो मूल शब्द से पूर्ण रूपेण भिन्न हो। जैसे- अंग्रेजी go क्रिया, भूतकालिक रूप went या हिन्दी जाना का भूत कालिक रूप गया

Supra Segmental (Features) -- खण्डेतर (लक्षण)

खण्डीय ध्वनियों के साथ प्रयुक्त होने वाले ध्वनि लक्षण, अर्थात वे ध्वनि लक्षण जो एक दूसरे के पीछे अनुक्रम में न आकर ध्वनियों के साथ उच्चरित होते हैं। (supra segmental : : segmental)

Syllabic -- अक्षरी / आक्षरिक

देखिए- Syllable

Mono Syllabic -- एकाक्षरी

ऐसा शब्द जिसमें केवल एक अक्षर हो। जैसे = राम, अब, खा देखिए- syllable

Poly Syllabic -- बहुअक्षरी

ऐसा शब्द जिसमें एक से अधिक अक्षर हों। जैसे- आया (दो अक्षर), आएगा (तीन अक्षर। देखिए- syllable

Syllable -- अक्षर

एक ही नाड़ी स्पंद (ehest pulse) में उच्चरित ध्वनि समूह। सामान्य रूप से प्रत्येक स्वर ध्वनि एक अक्षर बनाती है।

Symbol -- प्रतीक

ऐसा चिह्न जो परम्परागत मान्यता के अनुसार अपने से भिन्न अन्य किसी भाव का प्रतिनिधित्व करता हो। जैसे- भारतीय सन्दर्भ में कमल पवित्रता का प्रतीक माना जाता है। भाषा के सन्दर्भ में अर्थ की ओर इंगित करते वाला संकेत (शब्द)।

Synchronic -- एक कालिक

एक ही काल से संबंधित, तत्कालीन या समसामयिक।

Synonym -- पर्याय / समानार्थों

दूसरे शब्द के समान अर्थ देने वाले शब्द।

Synonymity -- पर्यायपरकता / समानार्थकता

एक ही अर्थ देने वाली स्थिति। देखिए- synonym

Synonymous -- पर्याय / समानार्थी

समान अर्थ देने वाले शब्द। देखिए- synonym

Near Synonymous -- निकट समानार्थी

वे शब्द जो कुछ स्थितियों में समानता रखते हों। जैसे- पुस्तकालय के स्थान पर ग्रन्थालय का प्रयोग हो सकता है परन्तु पाठ्य पुस्तक के स्थान पर पाठ्यग्रन्थ का प्रयोग नहीं होता।

Partial Synonymous -- आंशिक समानार्थी

देखिए- near synonymous

Group Synonymous -- समानार्थी समूह

शब्दों का ऐसा समूह जिसका प्रत्येक शब्द कुछ स्थितियों में दूसरे का समानार्थी हो। जैसे- प्रेम, स्नेह, प्रीति, प्रणय, लगाव- समानार्थी शब्दों का समूह है।

Synonymy -- समानार्थकता

देखिए- synonymity

Syntactic -- वाक्यात्मक

शब्दों के वाक्य में प्रयोग से संबंधित।

Taboo (Word) -- वर्जित (शब्द)

ऐसे शब्द जिनका प्रयोग सामान्यतया समाज में अशिष्ट, अशोभनीय, या अमांगलिक समझा जाता है। जैसे शरीर के विशिष्ट अंगों व क्रियाओं से संबंधित शब्द।

Target Language -- लक्ष्य भाषा

द्विभाषा कोष में स्रोत भाषा के शब्द के लिए जिस भाषा में अर्थगत सूचना दी जाती है। अनुवाद के संदर्भ में जिस भाषा में अनुवाद किया जाय। (target language : : source language)।

Taxonomy -- वर्गीकरण सिद्धांत

भाषिकेतर जगत से संबंधित पदार्थों के परस्पर स्तर-संबंध का अध्ययन करने वाला विज्ञान। इस अध्ययन में पदार्थों के वर्ग-सदस्यों (फूल वर्ग- गेंदा, गुलाब, चमेली आदि सदस्य) या अंगी-अंग (चेहरा = अंगी और नाक = अंग) आदि संदर्भों में विश्लेषण किया जाता है।

Folk Taxonomy -- लौकिक वर्गोकरण

पदार्थों के परस्पर संबंधों का लोक प्रचलित सिद्धांत।

Temporal -- कालगत

समय से संबंधित।

Term -- पारिभाषिक शब्द

किसी विशेष विषय क्षेत्र में प्रयुक्त शब्द।

Technical Term -- पारिभाषिक शब्द / तकनीकी शब्द

देखिए- term

Text -- पाठ

क्रमबद्ध विचारों का वाक्य- अनुक्रम।

Theory Of Abstraction -- अमूर्तता सिद्धांत

अर्थ अध्ययन का वह सिद्धांत जिसके अनुसार यह माना जाता है कि विभिन्न पदार्थों को बार-बार देखने और उनकी विशेषताओं की तुलना करने से मन में उन पदार्थों के संबंध में धारणा या संकल्पना बन जाती है। यही संकल्पना शब्द और पदार्थ के मध्य संबंध बनाती है।

Thesaurus -- 1. धारणापरक कोश

देखिए- dictionary (ideological ∼)।
2. सम्पूर्ण बृहत कोश
ऐसा बृहत कोश जिसमें किसी भाषा के शब्दों के साथ उद्धरणों एवं उल्लेखों का समावेश किया गया हो।

Toponomasiology / Toponomy -- स्थल नाम विज्ञान

भौगौलिक स्थानों / क्षेत्रों के नाम का अध्ययन।

Transcription -- लिप्यकंन

किसी पाठ का श्रवण कर उसका निर्धारित लिपि संकेतों में लेखन।

Transliteration -- लिप्यंतरण

एक लिपि में लिखे हुए पाठांश का दूसरी लिपि में अन्तरण। जैसे देवनागरी में लिखे वाक्य राम जाता है को रोमन लिपि, Ram jâtā hai में लिखना।

Type Style -- टंकण प्रकार

मुद्रण में प्रयुक्त वर्णों के विभिन्न आकार-प्रकार।

Unorganic Composition -- असुघटित रचना

शब्दों की ऐसी रचना जिसमें विभिन्न शब्दों का अस्तित्व स्पष्ट दिखई दे अर्थात संबंधित शब्द परस्पर मिलकर एक न हो जाएँ।

Usage -- प्रयोग रीति

शब्द के प्रयोग का ढंग।

Use -- प्रयोग

शब्द का स्थिति परक व्यवहार।

Casual Use -- सहज प्रयोग

बिना किसी विशेष सावधानी के सामान्य रीति से किया जाने वाला शब्द प्रयोग।

Completely Restricted Use -- पूर्ण परिसीमित प्रयोग / पूर्ण प्रतिबन्धित प्रयोग

शब्द का ऐसा प्रयोग जो सामान्य स्थिति में न होकर किसी विशिष्ट स्थिति में अत्यंत सीमित रूप से होता हो। जैसे- गुप्त भाषा के प्रयोग।

Elegant Use -- परिष्कृत प्रयोग

शब्द का सावधानी पूर्वक किया हुआ शिष्ट प्रयोग।

Figurative Use -- आलंकारिक प्रयोग

शब्द का ऐसा प्रयोग जो शब्द के सामान्य अर्थ से भिन्न अर्थ को अभिव्यक्त करता हो।

Formal Use -- औपचारिक प्रयोग

शब्द का ऐसा प्रयोग जो शिष्ट समुदाय द्वारा विशेष सामाजिक अवसरों पर प्रयुक्त शैली से संबंधित हो।

Frozen Use -- अति औपचारिक प्रयोग

शब्द का ऐसा प्रयोग जो भाषा की ऐसी शैली से संबधित हो जो विशेष स्थिति के लिए बिना किसी लचीलेपन के निर्धारित हो। जैसे- राष्ट्रपति के भाषण के लिए अभिभाषण शब्द का प्रयोग।

Hyperformal Use -- उच्च औपचारिक प्रयोग

शब्द का ऐसा प्रयोग जो विशिष्ट औपचारिक स्थितियों से संबंधित हो। उदाहरणार्थ किसी समूह को संबोधित करने के लिए सज्जनो और देवियो का प्रयोग।

Occasional Use -- विरल प्रयोग

शब्द का ऐसा प्रयोग जो अधिक प्रचलित न हो।

Poetic Use -- काव्यात्मक प्रयोग

शब्द का ऐसा प्रयोग जो साहित्य, विशेष रूप से काव्य में संभव हो।

Rare Use -- दुर्लभ प्रयोग

शब्द का ऐसा प्रयोग जो कभी-कभी ही होता हो।

Stylistic Use -- शैलीगत प्रयोग

ऐसा प्रयोग जो शैली की विशेषता से संबंधित हो। देखिए- style

Tag -- चिह्नक / लग्नक

कोश में शब्द के बाद दिया जाने वाला संकेत जो शब्द के प्रयोग क्षेत्र या विषय की सूचना देता है।

Utterance -- कथन / उक्ति

वाक्य की क्रमबद्ध इकाई जो अन्य इकाइयों से अलग हो।

Variant -- परिवर्त

किसी शब्द के अन्य वैकल्पिक रूप।

Verb -- क्रिया

एक शब्द वर्ग जो कुछ होने या घटने की सूचना देता है।

Verbal Documentation -- मौखिक प्रलेखन

मौखिक सामग्री का अभिलेखन।

Verblizer -- क्रियाकर

जिसमें क्रिया अपना मूल अर्थ न देकर प्रयोग को केवल क्रियापरक बनाती है। देखिए- depletion

Vocabulary -- शब्द समूह

किसी भाषा में प्रयुक्त होने वाले समस्त शब्द।

Botanical Vocabulary -- वानस्पतिक शब्द समूह

ऐसा शब्द समूह जो वनस्पति जगत अर्थात् पेड़-पौधों से संबंधित हो।

Common Vocabulary -- सामान्य शब्द समूह

किसी भाषा के वे शब्द जिनका प्रयोग उस भाषा को जानने वाला प्रत्येक व्यक्ति सहज रूप से करता है।

General Vocabulary -- सामान्य शब्द समूह

किसी भाषा के सामान्य शब्द अर्थात् जो किसी विशेष विषय- क्षेत्र से संबंधित न हों।

Scientific Vocabulary -- वैज्ञानिक शब्द समूह

विज्ञान के किसी भी क्षेत्र से संबधित शब्दावली।

Zoological Vocabulary -- प्राणी जगतपरक शब्द समूह

प्राणी जगत अर्थात् पशु, पक्षी, कीट, पतंग आदि से संबंधित शब्द।

Word -- शब्द

वह सार्थक स्वतंत्र इकाई जो सार्थक स्वतंत्र इकाइयों में विभाजित न हो सके।

Archaic Word -- पुरागत शब्द

देखिए- archaic

Autosemantic Word -- स्वतः अर्थसूचक शब्द

Basic Word -- मूलशब्द

1. वह शब्द जिससे अन्य शब्द निष्पादित किए जाएँ।
2. भाषा में उपलब्ध सामान्य शब्द।

Borrowed Word -- आदात शब्द

भाषा संपर्क के कारण एक भाषा में दूसरी भाषा से आए हुए शब्द।

Class Of Word (S) -- वर्ग शब्द

ऐसे शब्दों का समूह जो किसी अर्थ या प्रयोग की सामान्य विशेषता के साझेदार हों। जैसे गुलाब, गेंदा, चमेली, मोगरा आदि, एक वर्ग बनाते हैं क्योंकि वे सब फूल की विशेषता के साझेदार हैं।

Coined Word -- निर्मित शब्द

आवश्यकतानुसार नए बनाए गए शब्द। जैसे नए बनाए गए पारिभाषिक शब्द।

Colloquial Word -- प्रचलित शब्द

सामान्यजन में प्रचलित शब्द।

Complex Word -- मिश्र शब्द

ऐसा शब्द जिसमें कम से कम एक बद्ध रूप सम्मिलित हो। जैसे- अज्ञान शब्द में अ- रूप जुड़ा हुआ (बद्ध रूप) है।

Concept Word -- संकल्पना शब्द

ऐसा शब्द जो भाषिकेतर जगत की किसी इकाई की धारणा को अभिव्यक्त करता है।

Content Word -- आशय शब्द

देखिए- concept word

Culture Bound Word -- संस्कृतिनिष्ठ शब्द

ऐसा शब्द जो किसी भाषा की संस्कृति की विशिष्टता को अभिव्यक्त करता है।

Denotative Word -- वाच्यार्थक शब्द

शब्द जो भाषिकेतर पदार्थ की सामान्य विशेषताओं को अभिव्यक्त करता हो।

Dialectical Word -- बोली शब्द

शब्द जो विशिष्ट भौगोलिक क्षेत्र के भाषारूप (बोली) से संबंधित हो।

Deictic Word -- संकेत वाचक शब्द

वे शब्द जो भाषिकेतर जगत की इकाइयों की ओर प्रत्यक्ष रूप से संकेत करते हैं। जैसे- यह वह आदि।

Empty Word -- रिक्त शब्द

ऐसा शब्द जो भाषिकेतर जगत के किसी पदार्थ की ओर इंगित न करता हो, मात्र व्याकरणिक सूचना देता हो। जैसे- अँग्रेजी के the, to आदि।

Frequent Word -- अधिक प्रचलित शब्द

सामान्य एवं अधिक प्रयोग में आने वाला शब्द।

Function Word -- प्रकार्य शब्द

देखिए- functional word

Functional Word -- प्रकार्यात्मक शब्द

इस प्रकार की व्याकरणात्मक इकाइयाँ जो वाक्य रचना में शब्दों को परस्पर जोड़ने और उन्हें एक भाषिक इकाई के रूप में प्रयुक्त होने में सहायता करती हैं। जैसे- ने और से आदि।

General Word -- सामान्य शब्द

सामान्य प्रयोग के शब्द जो किसी विशेष विषय क्षेत्र के न हों।

Grammatical Word -- व्याकरणिक शब्द

ऐसे शब्द जो मात्र व्याकरणात्मक सूचना देते हैं। (grammatical word :: content word)

Homonymous Word (S) -- समनामी शब्द

ऐसे शब्द जिनमें रूपगत समानता हो किन्तु अर्थगत भिन्नता हो। देखिए- homonyms

International Word -- अन्तर्राष्ट्रीय शब्द

ऐसा शब्द जो विभिन्न देशों की भाषाओं में प्रयुक्त होता हो। ऐसे शब्द प्रायः नए वैज्ञानिक पदार्थों या स्थितियों से जुड़े होते हैं और पारिभाषिक शब्द के समान व्यवह्रत होते हैं। जैसे- रेडियो (radio), स्पुतिनिक (sputnik) आदि।

Jargon Word -- वृत्ति शब्द

ऐसा शब्द जो किसी व्यवसाय विशेष से संबंधित हो।

Lexicographical Word -- कोशीय शब्द

ऐसी भाषिक इकाई जिसे कोश की प्रविष्टि के लिए शब्द के रूप में स्वीकार किया जाय।

Linguistic Word -- भाषिक शब्द

देखिए- word

Local Word -- स्थानीय शब्द

शब्द जो किसी स्थान विशेष के भाषा रूप में प्रचलित हो।

Non Standard Word -- अमानक शब्द

वह शब्द जो शिष्ट समुदाय द्वारा मानक भाषा में प्रयुक्त न होता हो।

Obsolete / Obsolescent Word -- अप्रचलित / अप्रयुक्त

ऐसा शब्द जो अब लगभग प्रचलन में न हो।

Oldfashioned Word -- विगत शब्द

ऐसा शब्द जो तात्कालीन भाषा प्रयोग की दृष्टि से बीते हुए समय का हो।

Onomatopoetic Word -- अनुकरणिक शब्त

ध्वनि के अनुकरण पर संबंधित पदार्थ का रखा हुआ नाम शब्द। जैसे- कू कू आवाज करने वाले एक पक्षी का रखा हुआ नाम कुक्कू

Polysymous Word -- बहुअर्थक शब्द

देखिए- polysymous

Provincial Word -- प्रान्तीय शब्द

ऐसा शब्द जो किसी भाषा के लिए प्रन्तीय प्रभाव को अभिव्यक्त करता हो।

Rare Word -- दुर्लभ शब्द

ऐसा शब्द जो लगभग अप्रचलित हो।

Regional Word -- क्षेत्रीय शब्द

क्षेत्र विशेष से संबंधित शब्द।

Related Word -- संबंधित शब्द

ऐसा शब्द जो समान क्षेत्र से किसी प्रकार से जुड़ा हो। जैसे- पुस्तक, पेंसिल, कलम, नोटबुक आदि शिक्षा के एक क्षेत्र से संबंधित शब्द हैं।

Semantically Related Word (S) -- अर्थ संबंधित शब्द

ऐसे शब्द जो परस्पर आर्थी विशेषताओं की साझेदारी के हों। जैसे- स्टूल, मेज, कुर्सी, इन तीनों में कुछ सामान्य आर्थी तत्व (पैर और ऊपर तख्ता) हैं।

Set Combination Of Word (S) -- नियत संबंध समूह

देखिए- combination

Slang Word -- गँवारू शब्द / शिष्टेतर शब्द

देखिए- slang

Synonymous Word (S) -- पर्यायवाची शब्द / समानार्थों शब्द

देखिए- synonym

Technical Word -- तकनीकी शब्द

शब्द जो किसी विज्ञान या तकनीकी क्षेत्र से संबंधित हो।

Vulgar Word -- अभद्र शब्द

ऐसा शब्द जो अशालीनता का सूचक हो।

स्रोत

[सम्पादन]