विक्षनरी:पत्रकारिता परिभाषा कोश

विक्षनरी से
  • A.A. -- लेखककृत परिवर्तन
(लेo पo)
यह ‘आथर्स आल्टरेशन’ का संक्षिप्त रूप है। इसका शाब्दिक अर्थ है लेखककृत परिवर्तन, किन्तु यह विशेष रूप से उस परिवर्तन के लिए प्रयोग में आता है जो लेखक अपनी पाण्डुलिपि में प्रूफ़-शोधन के समय करता है।
  • A.B.C. -- एo बीo सीo
‘आडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन’ का संक्षिप्त रूप। हिंदी में इसे पत्रप्रसार परिगणना संस्थान कह सकते हैं। यह संस्थान अपनी भारतीय सदस्य पत्र-पत्रिकाओं की प्रसार संख्या का विवरण एकत्र तथा प्रमाणित करता है।
  • accredited correspondent -- मान्यताप्राप्त संवाददाता/अभिमान्य संवाददाता
किसी समाचारपत्र, पत्रिका या संवाद समिति का सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संवाददाता।
  • ace newsman -- श्रेष्ठ पत्रकार
पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ठ स्थान पा लेने वाला पत्रकार।
  • ad -- विज्ञापन
advertisement के लिए संक्षेप।
  • ad agency -- विज्ञापन अभिकरण/विज्ञापन एजेन्सी
वह संस्था जो कमीशन लेकर विज्ञापनदाताओं के विज्ञापन पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित कराने का काम करती है।
  • add alley -- ऐड एली
मुद्रण विभाग का वह कक्ष जहां विज्ञापनों का कंपोज़न होता है। इसे ऐ साइड भी कहते हैं।
  • add matter -- जोड़ो
प्रूफ या मूल प्रति में छूटा हुआ या बाद में जोड़ा गया कोई शब्द या अंश।
  • ad less -- विज्ञापन रहित
जब किसी पत्र-पत्रिका में विज्ञापन नहीं होते तब उसे ऐडलेस या विज्ञापन रहित कहते हैं।
  • ad lib -- दूरभाष संवाद प्रेषण, ऐडलिब
जब कोई समाचारदाता लिखित पाण्डुलिपि न तैयार करके दूरभाष पर बोल कर कोई समाचार या सूचना लिखवाता है तब उसे ऐडलिब कहते हैं।
  • adman -- एड मैन
जो व्यक्ति विज्ञापन प्राप्त करके पत्र-पत्रिकाओं को प्रदान करता है वह ऐडमैन या विज्ञापन व्यवसायी कहलाता है। उसे ऐड प्रेक्टिशनर भी कहते हैं।
  • ad rule -- ऐड रूल
वह रूल (रेखा) जो विज्ञापनों को एक दूसरे से या समाचारों से पृथक् करने के काम में लाया जाता है।
  • ad side -- ऐड साइड
‘add alley’ का पर्याय। इस शब्द का प्रयोग कभी-कभी पूरे विज्ञापन विभाग के लिए किया जाता है।
  • advance copy -- अग्रिम प्रति
ऐसी पांडुलिपि जो प्रकाशन के नियत समय से पहले ही प्राप्त हो जाती है।
  • advertisement -- विज्ञापन
वह सार्वजनिक सूचना या जानकारी जो पत्र-पत्रिकाओं में सशुल्क प्रकाशित कराई जाती है।
  • advertisement area -- विज्ञापन आकार
किसी पत्र-पत्रिका के किसी एक अंक में विज्ञापनों के प्रकाशन के लिए निर्धारित लम्बाई-चौड़ाई।
  • advertisement canvasser -- विज्ञापन प्रेरक
वह व्यक्ति जो उत्पादकों को समझा-बुझा कर पत्र-पत्रिकाओं में विज्ञापन देने के लिए प्रेरित करता है और विज्ञापन लाता है।
  • advertisement copy -- विज्ञापन प्रति
विज्ञापन की पांडुलिपि जो पत्र-पत्रिकाओं को प्रकाशनार्थ दी जाती है।
  • advertisement department -- विज्ञापन विभाग
समाचारपत्र कार्यालय का वह विभाग जो विज्ञापनों को प्राप्त करने तथा उनसे संबंधित सभी प्रकार की व्यवस्था करता है।
  • advertisement manager -- विज्ञापन प्रबंधक
वह व्यक्ति जो संपूर्ण विज्ञापन विभाग की देखभाल करता है।
  • advertisement rates -- विज्ञापन दर
भिन्न-भिन्न आकार-प्रकार के विज्ञापनों के प्रकाशन के लिए निर्धारित भिन्न-भिन्न शुल्क।
  • advertisement salesman -- एडवरटाइज़मेंट सेल्समैन
देखिए ‘advertisement canvasser’
  • advertiser -- विज्ञापनदाता, विज्ञापक
वह व्यक्ति या संस्थान जो अपनी किसी वस्तु या सेवा की सार्वजनिक सूचना पत्र-पत्रिका में शुल्क देकर प्रकाशित करवाता है।
  • advertising agency -- विज्ञापन अभिकरण, विज्ञापन एजेंसी
देखिए ‘agency’
  • advertising cut off -- एडवरटाइज़िंग कटऑफ़
‘ad rule’ का पर्यायवाची
  • advertising promotion -- विज्ञापन संवर्धन
इस शब्द का प्रयोग अधिक विज्ञापन प्राप्त करने या विज्ञापनों को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए किया जाता है।
  • advertising returns -- विज्ञापन प्रतिलाभ
वह लाभ जो विज्ञापन दाताओं को विज्ञापन प्रकाशित कराने के फलस्वरूप प्राप्त होता है।
  • advertising revenue -- विज्ञापन आय
पत्र-पत्रिकाओं आदि को विज्ञापनों के प्रकाशन से होने वाली आय।
  • agate -- अगेट
सबसे छोटा टाइप जो प्राप्य विज्ञापनों को कंपोज़ करने के काम में लाया जाता है।
  • agate line -- अगेट लाइन
विज्ञापन कालम की गहराई या ऊंचाई नापने का एक पैमाना।
  • agony column -- एगोनी कालम, खोया-पाया
छोटे-छोटे व्यक्तिगत विज्ञापनों का वह कालम जिसमें निजी वस्तुओं के खोने पाने की सूचनाएं दी जाती हैं।
  • AINEC -- भारतीय समाचारपत्र सम्पादक सम्मेलन
एoआइoएनoईoसीo (ऐनक)
ऑल इंडिया न्यूज़ पेपर एडिटर्स कान्फ्रेंस (अखिल भारतीय समाचारपत्र सम्पादक सम्मेलन) का संक्षेप। इस संगठन में पत्र-पत्रिकाओं का प्रतिनिधित्व उनके सम्पादक करते हैं। सन् 1940 में स्थापित इस संस्था का कार्यक्षेत्र पत्रिकाओं के केवल सम्पादकीय हितों तक सीमित है। इसका प्रधान कार्यालय नई दिल्ली में है।
  • A.I.R. -- एo आईoआरo
1. आल इंडिया रेडियो (आकाशवाणी) का संक्षेप।
2. उच्च और उच्चतम न्यायालयों के निर्णयों की रिपोर्ट।
  • alibi copy -- संदर्भ प्रति, एलीबी कापी
किसी समाचार वृत्त अथवा लेख की अतिरिक्त प्रति जो यथा-अवसर प्रयोग के लिए मोर्ग में रखी जाती है।
  • alive -- कारगर, एलाइव
समाचार की पांडुलिपि, कम्पोज़ित सामग्री या मुद्राक्षर जो अभी उपयोग योग्य हो।
  • all in hand -- पूरा बँटा, ऑल इन हैंड,
इस वाक्यांश का प्रयोग कम्पोज़न विभाग तब करता है जब समाचारपत्र या पत्रिका के किसी एक संस्करण में प्रकाशनीय सभी लिखित सामग्री सम्पादकीय कक्ष से प्राप्त हो जाती है और कम्पोज़न के लिए विभिन्न व्यक्तियों में वितरित कर दी जाती है। हिंदी में इसके लिए ‘पूर्ण वितरित’ शब्द का प्रयोग भी किया जा सकता है।
  • all up -- पूरा कंपोज़ित, ऑल अप
यह घोषणा मुद्रण विभाग तब करता है जब किसी एक अंक के लिए प्राप्त सभी पांडुलिपियां कम्पोज़ हो जाती हैं।
  • A.M. -- प्रभात संस्करण
इसका विशिष्ट प्रयोग प्रातःकालीन समाचारपत्र के लिए किया जाता है।
  • angle -- दृष्टिकोण
समाचार प्रस्तुतीकरण का कोण।
  • angle bar -- कोण छड़, ऐंगलबार (बार्स)
यह मुद्रण संबंधी शब्द है। प्रेस में जिस यंत्र द्वारा कागज को एक या अधिक स्थानों पर मोड़ कर फोल्डर आदि का रूप दिया जाता है उसे ऐंगलबार या ऐंगल बार्स या मोड़ छड़ी कहते हैं। सामान्यतः एक साथ एक से अधिक छड़ काम करते हैं इसलिए बहुवचन का ही प्रयोग होता है।
  • annual -- वार्षिकी, ऐनुअल
वर्ष में एक बार प्रकाशित होने वाली पत्रिका।
  • A.N.P.A. -- एo एनo पीo एo
अमेरिकन न्यूज़ पेपर पब्लिशर्स एसोसिएशन (अमेरिकी समाचार पत्र प्रकाशक संघ) का संक्षेप।
  • anticipatory news -- पूर्वापेक्षित समाचार
पूर्व अनुमानित या पूर्व अपेक्षित समाचार। जब कोई संवाददाता किसी समाचार की पूर्व कल्पना करके या उसका पूर्व आभास पाकर या उसके घटने की आशा में उसका विवरण पहले से ही लिख देने का खतरा मोल लेता है तब वह समाचार पूर्व अनुमानित या पूर्व अपेक्षित कहलाता है।
  • antique -- ऐन्टीक
मोटा, खुरदरा कागज़ जिस पर अधिकतः पुस्तकें छपती हैं।
  • A.P. -- एo पीo, एo प्रेo
प्रसिद्ध अमेरिकी संवाद समिति एसोसिएटेड प्रेस का संक्षिप्त रूप।
  • A.P.A. -- एo पीo एo
एसोसिएटेड प्रेस आफ अमेरिका का संक्षेप जो स्वतंत्रता के बाद पीoटीoआईo रूप में परिवर्तित हो गया।
  • A.P.I. -- एoपीoआईo
एसोसिएटेड प्रेस आफ इंडिया का संक्षेप। यह पहले रायटर्स संवाद समिति का अंग था। स्वतंत्रता के बाद उसका स्थान अब प्रेस ट्रस्ट आफ इंडिया ने ले लिया है।
  • art -- कला
पत्रकारिता शब्दावली में इसका आशय समाचारपत्र या पत्रिका के कला पक्ष से होता है। फोटो, रेखाचित्र, सज्जित शीर्षक तथा पत्र-पत्रिका के रूप-रंग को कलात्मक रूप प्रदान करने वाले अन्य सभी प्रयत्न कला के अन्तर्गत आते हैं।
  • art critic -- कला समीक्षक
वह व्यक्ति जो पत्र-पत्रिकाओं के लिए फिल्मों, नाटकों, नृत्यों, चित्र-प्रदशनियों आदि की समीक्षा या समालोचना लिखता है।
  • art criticism -- कला समीक्षा
ललित कलाओं और सांस्कृतिक आयोजनों की समीक्षा।
  • article -- लेख, रचना
पत्र-पत्रिका में प्रकाशित कोई विवेचनात्मक या वर्णनात्मक निबंध, लेख अथवा रचना।
  • artistic layout -- कलात्मक विन्यास
पत्र-पत्रिका के किसी पृष्ठ की नयनाभिराम साज-सज्जा।
  • art paper -- आर्ट पेपर
चिकना और चमकदार कागज।
  • art periodical -- कला पत्रिका
कला या कलाओं से संबंधित पत्र-पत्रिका।
  • art-pull -- आर्ट पुल
किसी कम्पोज़ित सामग्री का आर्ट पेपर या किसी दूसरे चिकने कागज पर लिया गया साफ-सुथरा प्रूफ जो ब्लाक बनाने या ऑफ़सेट की छपाई के लिये प्रयोग में लाया जाता है।
  • art-work -- कलाकर्म
आवरण, सज्जा, चित्रांकन एवं शीर्षकों की कलात्मक प्रस्तुति।
  • ascender -- असेन्डर
अंग्रेजी के कुछ लघु अक्षरों का ऊपर की ओर निकला हुआ भाग।
  • A.S.N.E. -- एoएसoएनoईo
अमेरिकन सोसाइटी आफ न्यूज पेपर एडीटर्स (अमेरिकी समाचार पत्र सम्पादक का संक्षेप)।
  • assignment -- प्रदत्त कार्य
नगर सम्पादक या समाचार सम्पादक की ओर से किसी रिपोर्टर (समाचार दाता) या करसपांडेंट (संवाददाता) को समाचार-संग्रह का जो काम सौंपा जाता है, उसे एसाइनमेंट कहते हैं।
  • assignment book -- समनुदेशन पुस्तक, एसाइनमेंट बुक
नगर सम्पादक या समाचार सम्पादक की मेज पर एक रजिस्टर या पुस्तिका रखी रहती है जिसमें वह निर्देश लिखता है कि किस समाचारदाता या संवाददाता को कब और कहां जाकर समाचार का विवरण तैयार करना है। हिन्दी में इसे निर्देशिका या निर्देश पुस्तिका या समनुदेशन पुस्तिका कहते हैं। अंग्रेजी में इसे लॉग बुक भी कहते हैं।
  • assignment men -- समनुदेशित संवाददाता
वे समाचारदाता या संवाददाता जो अदालतों, थानों आदि लगे बंधे स्थानों पर प्रतिदिन न जाकर नगर सम्पादक या समाचार सम्पादक के आदेश पर कभी कहीं और कभी कहीं समाचार एकत्र करने जाते हैं।
  • assignment of copy right -- सर्वाधिकार समनुदेशन
पत्र-पत्रिका को लिखित सामग्री, चिह्र या किसी अन्य वस्तु के उपयोग या प्रकाशन का एकाधिकार प्रदान किया जाना।
  • assistant -- सहायक
जैसे, सहायक सम्पादक।
  • associate -- सहयोगी
जैसे, सहयोगी सम्पादक या सह संपादक।
  • audience research -- श्रोता अनुसंधान
प्रयोक्ताओं की रूचि-अरुचि, मत-मतान्तर का पता लगाना, यथा।
पत्र-पत्रिका के लिये–पाठक अनुसंधान
रेडियो के लिये–श्रोता अनुसंधान
फिल्म और टेलीविजन के लिये–दर्शक अनुसंधान।
  • audiovisual -- दृश्य-श्रव्य
जो साथ ही साथ देखा और सुना जा सके।
  • authorised version -- अधिकृत पाठ, अधिकृत रूप
प्रमाणित या अधिकृत पाठ। जब कोई समाचार, वक्तव्य या वृत्तांत किसी संबंधित अधिकारी द्वारा सही घोषित कर दिया जाता है तब वह उसका प्रमाणित या अधिकृत पाठ या रूप कहलाता है।
  • backing up -- लौट छपाई
यह मुद्रण सम्बन्धी शब्द है। इसका अर्थ है कि कागज के एक ओर छपाई हो चुकी है और दूसरी ओर (पीठ, बैक) पर मुद्रण अब हो रहा है।
  • back office -- यंत्र विभाग
समाचारपत्र का यंत्र विभाग जहां मुद्रण और कम्पोज़िंग की मशीनें आदि रखी रहती हैं।
  • back room -- यंत्र कक्ष
बैक आफिस का ही पयार्यवाची, किन्तु इसका प्रयोग विशेष रूप से छोटे पत्रों के यंत्रविभाग के लिये किया जाता है।
  • bad break -- दुर्गम
इस शब्द का प्रयोग तब किया जाता है जब किसी समाचार के शेषांश को किसी दूसरे कालम या पृष्ठ पर ले जाने के लिये उस समाचार को किसी अनुचित स्थान पर तोड़ना या भंग करना पड़े। जैसे किसी पूरे पैरा के अन्त में जब नए कॉलम या पृष्ठ पर शेषांश की प्रथम पंक्ति बहुत छोटी होती है तब भी यही स्थिति होती है।
  • bad register -- दोषपूर्ण मिलान
यह मुद्रण का शब्द है जिसका अर्थ यह है कि मुद्रण करते समय एक दूसरे के ऊपर या आसपास छपने वाले रंगों या पाठ्य सामग्रियों का मिलान ठीक नहीं हुआ है। वे इधर-उधर खिसक गई हैं।
  • balanced make-up -- संतुलित सज्जा, संतुलित मेकअप
किसी पृष्ठ की ऐसी सजावट जिसमें शीर्षक, चित्र आदि संतुलित दिखाई दें। ऐसा न हो कि पृष्ठ का कोई एक भाग अतिशय भारी भरकम दिखाई दे और कोई दूसरा सूना-सूना सा लगे।
  • balloon -- गुब्बारा
इस शब्द का प्रयोग व्यंग्य चित्रों, हास्य पट्टियों आदि के संदर्भ में किया जाता है जिनमें किसी व्यक्ति के मुख से निकलने वाले शब्द गुब्बारे जैसी रेखाकृति में दिखाए जाते हैं। पत्रकारिता की भाषा में इसी गुब्बारे को बैलून कहते हैं। आजकल यह रेखाकृति गुब्बारे की आकृति के अतिरिक्त वर्ग, त्रिकोण आदि के रूप में भी होती है।
  • bank -- बैंक, शीर्ष
जब किसी समाचार के ऊपर एक से अधिक शीर्षक होते हैं तब इन शीर्षकों में से प्रत्येक (विशेष रूप से, पहले के बाद वाले शीर्षकों) को बक कहते हैं। इस संदर्भ में डैक शब्द का भी प्रयोग होता है। जिस प्रकार बसें डबल डैकर या दो मंजिली होती हैं उसी प्रकार शीर्षक भी दो मंजिले, तिमंजिले या चौमंजिले होते हैं। ये ही मंजिलें या मालाएं डैक या बैंक कहलाती हैं। बक का एक दूसरा अर्थ भी है। इसका तात्पर्य उस मेज या रैक से है जिस पर कम्पोज़ की गई सामग्री गैलियों में भर कर पृष्ठ बनने के समय तक विषयवार रखी रहती है। कहीं-कहीं अलग-अलग विषयों की अलग-अलग मेजें या रैकें होती हैं। जैसे, खेल रैक, विज्ञापन रैक आदि।
  • banner -- महाशीर्ष, बैनर
समाचार पत्र के प्रथम पृष्ठ पर सबसे ऊपर पूरे पृष्ठ की चौड़ाई वाला बड़ा शीर्षक। आजकल की पृष्ठ सज्जा में यह महाशीर्ष पृष्ठ में सबसे ऊपर न रह कर बीच में या सबसे नीचे भी स्थान पाता है। ऐसा अधिकतः साप्ताहिकों आदि में ही होता है। बैनर को बैनर लाइन, स्ट्रीमर, स्ट्रीमर लाइन और रिबन भी कहते हैं।
  • barline -- एक पंक्ति शीर्ष, बार लाइन
देखिए ‘cross head’
  • bastard type -- संकर टाइप, अमानक टाइप
वह मुद्राक्षर जो पायंट की मानक माप प्रणाली के अनुकूल न हो। जैसे 12 पायंट का न हो कर 11-1/4 या 11-3/4 पायंट का हो। चालू भाषा में इसे दोग़ला टाइप कह सकते हैं।
  • batter -- टूटा टाइप, बैटर
  • beard -- बियर्ड
मुद्राक्षर के शरीर और मुख के बीच का भाग।
  • beat -- कार्यक्षेत्र
समाचारदाता का नियमित कार्य क्षेत्र अर्थात् अदालतें, पुलिस थाने, नगरपालिकाएं आदि वे लगे-बंधे स्थान जहां वह समाचार एकत्र करने के लिये प्रति दिन नियमित रूप से जाता है। इन स्थानों को सामूहिक रूप से उसका गश्त, चक्कर या फेरी कहते हैं।
  • beat report -- क्षेत्र समाचार
समाचारदाता द्वारा अपनी नियमित फेरी के फलस्वरूप तैयार किया गया समाचार।
  • beat reporter -- क्षेत्र समाचार दाता
वह समाचार दाता जो समाचार एकत्र करने के उद्देश्य से केवल लगे-बंधे स्थानों का प्रतिदिन चक्कर लगाता है। यह समाचारदाता उस समाचारदाता से भिन्न होता है जो समाचार सम्पादक के निर्देश पर कभी कहीं और कभी कहीं समाचार एकत्र करने जाता है।
  • bed -- मुद्रण मेज
मुद्रण यंत्र का वह चौरस भाग जिस पर कसा हुआ फर्मा छपाई के लिये रखा जाता है।
  • B.F. -- काला, बीo एफo
बोल्ड फ़ेस का संक्षेप। इसका प्रयोग किसी स्थान पर मोटा या काले आकार का मुद्राक्षर लगाने का निर्देश देने के लिये किया जाता है। ध्यान रहे, हर मुद्राक्षर के दो रूप होते हैं। (1) बारीक या पतला जिसे सफेद कहते हैं और (2) मोटा जिसे काला कहते हैं। हिन्दी में बोल्ड फ़ेस या बीo एफo न लिखकर केवल काला लिखा जाता है। यह शब्द समाचार पांडुलिपि पर बांए हाशिये में लिखा जाता है।
  • big room -- सम्पादकीय कक्ष
समाचारपत्र का सम्पादकीय कक्ष बिग रूम, महाकक्ष या बड़ा कमरा कहलाता है।
  • bill -- विज्ञापन
पत्रकारिता शब्दावली में विज्ञापन को बिल कहते हैं।
  • bill board -- विज्ञापन पट्ट
वह फलक, पटल या पट्ट जिस पर सार्वजनिक विज्ञापन चिपकाए या लिखे जाते हैं।
  • bill posting -- विज्ञापन लगाना, इश्तहार लगाना
सार्वजिनक प्रदर्शन या जानकारी के लिये विज्ञापन।
  • bi-monthly -- द्वैमासिक
दो महीने में एक बार छपने वाली पत्रिका।
  • binder -- बड़ा शीर्ष
समाचारपत्र के किसी भीतरी पृष्ठ पर पूरे पृष्ठ की चौड़ाई का बड़ा शीर्षक जिसके अन्तर्गत अधिकतः लम्बे समाचार या व्याख्यान आदि प्रकाशित होते हैं। इस शीर्षक का प्रयोग एक सामान्य विषय से संबंधित अनेक समाचारों को साथ-साथ समन्वित रूप से प्रस्तुत करने के लिये भी किया जाता है। इसलिये यह बाइंडर या बांधने वाला कहलाता है। ‘blanket head’ भी देखिए।
  • binder line -- योजक शीर्ष, पृष्ठ शीर्ष
देखिए ‘binder’
  • biographical feature -- जीवनी लेख
किसी की जीवनी से संबंधित रोचक और संवेदनशील विवरण।
  • bite -- कटान
यह ब्लाक बनाने की एक प्रक्रिया है। जब जस्ता या तांबे की प्लेट को तेजाब की टंकी में रख कर हिलाते हैं तब उस प्लेट का कुछ भाग कट या गल जाता है अर्थात् कुछ हिस्सा ऊँचा रह जाता है और कुछ हिस्सा नीचा हो जाता है। उत्कीर्णन की इस प्रक्रिया को बाइट कहते हैं। तेजाब के अधिक या कम घर्षण के अनुसार ही यह उत्कीर्णन अधिक या कम गहरा होता है।
  • bite off -- छाटन
पृष्ठ बनाते समय स्थान की कमी के कारण किसी समाचार के अंतिम एक दो अनुच्छेदों को या अनुच्छेदों के किसी अंश को काट देने की क्रिया।
  • biweekly -- 1. अर्ध साप्ताहिक
2. द्विसाप्ताहिक, पाक्षिक
एक सप्ताह में दो बार या दो सप्ताह में एक बार प्रकाशित होने वाली पत्रिका।
  • B.J. -- बीo जेo
बैचलर आफ़ जर्नलिज्म का संक्षेप। इसका अर्थ है पत्रिकारिता स्नातक। यह उपाधि अब कुछ भारतीय विश्वविद्यालय भी प्रदान करने लगे हैं।
  • black -- काला
टंकित पाण्डुलिपि की कार्बन प्रतिलिपि को पत्रकारिता की शब्दावली में ब्लैक कहते हैं।
यह शब्द ब्लैक फ़ेस या ब्लैक टाइप (भारी या काले आकार का मुद्राक्षर) के संक्षेप के रूप में भी प्रयुक्त होता है। इसको बोल्ड भी कहते हैं।
  • black face -- काला फ़ेस, स्यूलाकार
देखिए ‘black’
  • black type -- काला टाइप
‘black face’ का पर्यायवाची। देखिए ‘black’
  • blanket -- ब्लैंकेट, रबड़, कम्बल
छपाई मशीन में प्रयुक्त होने वाले रबड़ के आयाताकार टुकड़े जिनके द्वारा स्याही को सिलेण्डर से कागज पर लाया जाता है।
  • blanket head -- बड़ा शीर्ष
किसी समाचार के सभी कालमों के ऊपर दिया गया शीर्षक।
  • blanket sheet -- चौपेजी समाचार पत्र
  • bleed -- ब्लीड, कोरांत मुद्रण, अपकृंतन
एक या दो या चारों ओर हाशिया न छोड़कर किसी चित्र को पृष्ठ के छोर तक फैला कर छापना। इस प्रकार की छपाई को फ्लश कट भी कहते हैं। फ्लश कट मुद्रण आजकल पत्रिकाओं की पृष्ठ सज्जा का एक महत्वपूर्ण उपकरण माना जाने लगा है।
  • blind ad -- गुमनाम विज्ञापन
वह वर्गीकृत विज्ञापन जिसमें विज्ञापन दाता का नाम प्रकट नहीं किया जाता पोस्ट ब़क्स के नाम से छपने वाले विज्ञापन इसी वर्ग में आते हैं।
  • blind impression -- मद्धिम छपाई, अंधी छाप वह छपाई जिसमें स्याही इतनी हो कि छपी हुई सामग्री ठीक से पढ़ी या देखी ना जा सके।
  • blind interview -- प्रछन्न सूत्र, अनामिक साक्षात्कार
वह साक्षात्कार जिसमें भेंटदाता का नाम नहीं छापा जाता। केवल यह लिखा जाता है-एक जानकार सूत्र या एक उच्च अधिकारी, आदि।
  • blind print -- मसिहीन उभरा मुद्रण
‘blind impression’ का पर्यायवाची।
  • blind query -- निस्सार समाचार
वह समाचार-सार जिससे कोई निश्चित जानकारी न मिल सके।
  • block -- ब्लॉक, ठप्पा
जस्ते या ताँबे की वह चौरस उत्कीर्णित प्लेट जिससे चित्रादि छपते हैं। जिस प्लेट पर रेखा चित्र या अक्षरांकित पाठ्य साहित्य होता है वह लाइन ब्लाक (रेखा ब्लाक) और जिस पर ब्लाक के फोटो होते हैं वह हाफटोन ब्लाक कहलाता है रेखा ब्‍लाक में केवल श्वेतश्याम प्रभाव होता है, बीच का कोई टोन नहीं होता जबकि हाफटोन ब्लाक में हल्के-गहरे सभी प्रकार के टोन होते हैं। ब्लाक बनाने की प्रक्रिया यह है कि प्लेट पर मूल फोटो या रेखाचित्र आदि का बिम्ब उतार कर छपने वाला भाग रासायनिक क्रिया से गला दिया जाता है।
  • block buster -- पूरा संवाद, पूरी खबर
अतिशय विस्तृत टेक आउट को ब्लाक बस्टर कहते हैं। टेक आउट उस लम्बी समाचार कथा को कहते हैं जिसमें किसी निर्धारित विषय की व्याख्या की जाती है या उस विषय को समसामयिक और अधुनातन बनाया जाता है।
  • blotter -- पुलिस ब्यौरा
अपराधों और हिरासत में लिये गये व्यक्तियों का विवरण जो प्रायः सभी थानों और पुलिस चौकियों में समाचार दाताओं को उपलब्ध होता है। गश्ती समाचार दाता इसी विवरण के तथ्यों के आधार पर अपने समाचार तैयार करते हैं।
  • blown up -- अतिरंजित
किसी घटना या तथ्य को उसकी वास्तविक महत्ता से कहीं अधिक बढ़ा-चढ़ा कर व्यक्त किये जाने की क्रिया।
  • blow up -- फैलाना, ब्लोअप
किसी चित्र या कम्पोज़ित सामग्री को परिवर्धित या बड़ा करना। इस शब्द का प्रयोग अधिकतः चित्रादि के किसी एक भाग के परिवर्धन के लिये किया जाता है। यह परिवर्धन किसी भाग विशेष के सबसे अधिक रोचक या महत्वपूर्ण तत्त्व को मुखर करने के लिए किया जाता है।
  • blurb -- आवरण परिचय
किसी पुस्तक के आवरण पृष्ठ पर उस पुस्तक के परिचय या प्रशंसा में लिखा गया प्रकाशकीय वक्तव्य। व्यापक अर्थ में इस शब्द का प्रयोग उन सभी लेखादि के लिये किया जाता है जो पुस्तक के प्रचार और विज्ञापन के लिये प्रकाशक की ओर से तैयार किये जाते हैं।
  • body -- काय
समाचार का काय या शरीर अर्थात् वह अंश जो शीर्षक और आमुख के बाद दिया जाता है।
  • body type -- काय टाइप
वह टाइप या मुद्राक्षर जिसमें समाचार का सामान्य भाग कम्पोज़ किया जाता है।
  • boil -- संक्षिप्त करें
समाचार को काट-छाँट कर छोटा करने का निर्देश।
  • boil down -- संक्षिप्त करें
देखिए ‘boil’
  • bold -- काला, मोटा
देखिए ‘black’
  • bold face -- काला टाइप, स्थूलाक्षर
देखिए ‘black’
  • bold type -- मोटा टाइप
देखिए ‘black’
  • border -- हाशिया
किसी समाचार या अन्य पाठ्य समग्री को घेरने के लिये चारों तरफ लगाई गई सादी या अलंकृत रेखा।
  • box -- बक्सा, चौखटा
किसी संक्षिप्त समाचार के चारों ओर रेखा या बार्डर का चौखटा। इसका उद्देश्य उस समाचार के प्रति सहज ही ध्यान आकर्षित करना होता है। रेखा या बार्डर को चारों ओर न देकर केवल ऊपर-नीचे देने की भी परिपाटी है।
  • box all -- बक्सा बंद
सम्पादकीय विभाग की ओर से प्रेस विभाग को दिया गया यह निर्देश कि अमुक समाचार को उसके शीर्षक, चित्र आदि के साथ-साथ रेखा या बार्डर से घेर कर एक ही चौखटे में छापा जाए।
  • box head -- चौखटा शीर्ष
रेखा या बार्डर से घिरा हुआ समाचार शीर्षक।
  • box story -- बक्साबंद समाचार, चौखटा समाचार
रेखा या बार्डर से घेर कर चौखटे के भीतर छापा गया संक्षिप्त समाचार। चौखटा समाचार एक स्वतंत्र और पूर्ण समाचार होता है।
  • break -- (1) खबर चटकाना (2) शेषांश इस शब्‍द का प्रयोग दो अर्थों में होता है (1) किसी समाचार का प्रकाश में आना (2) वह स्‍थल जहां से किसी समाचार को तोड़कर उसके शेषांश को अन्‍यत्र किसी दूसरे कॉलम में या पृष्‍ठ पर ले जाया जाता है।
  • break line -- शेषांश संकेत पंक्ति
वह पंक्ति जिसमें संकेत दिया जाता है कि समाचार का शेषांश अमुक कॉलम या पृष्ठ पर ले जाया गया है जैसे, शेष पृष्ठ 6 पर या शेष कालम 5 में। इसे ब्रेक ओवर लाइन या जम्प लाइन या ‘कैरी ओवर लाइन’ भी कहते हैं।
ब्रेक लाइन का प्रयोग शेषांश के ऊपर छपने वाली पंक्ति के लिए भी किया जाता है जैसे, पृष्ठ 1 का शेष या कालम 2 का शेष।
  • break over -- शेषांश
किसी समाचार के कुछ अंश को किसी एक पृष्ठ या कॉलम से दूसरे पृष्ठ या कॉलम में ले जाना। इसे जम्प या ‘कैरी ओवर’ भी कहते हैं।
  • break over page -- शेषांश पृष्ठ
वह पृष्ठ जिस पर समाचारों के प्रायः सभी शेषांश साथ-साथ प्रकाशित होते है।
  • brief -- ब्रीफ़
(1) कुछ ही पंक्तियों का समाचार।
(2) जानकारी देना।
  • brightener -- चमकाऊ
‘पेज ब्राइटनर’ का संक्षेप। वह संक्षिप्त रोचक समाचार या शीर्षक जो पृष्ठ को अधिक चमकदार (रोचक, आकर्षक) बनाने के लिये प्रकाशित किया जाता है।
  • broad sheet -- ताव, बड़ा पर्चा, बृहद पत्रक, ब्राड शीट
वह पृष्ठ जो रोटरी मशीन की पूरी प्लेट के आकार का होता है।
  • broken letter -- टूटा टाइप
वह मुद्राक्षर जिसका मुख टूटा हुआ या क्षतिग्रस्त होता है।
  • broken type -- टूटा आकार
देखिए ‘broken letter’
  • bromide -- (1) ब्रोमाइड
(2) घिसी-पिटी बात
(1) चिकने कागज पर चित्र की अनुकृति।
(2) घिसीपिटी या रूढ़िवादी अभिव्यक्ति।
  • bull dog -- प्रथम संस्करण
समाचारपत्र का सर्वप्रथम संस्करण जो प्रायः प्रभात संस्करण या नगर संस्करण होता है।
  • bulletin -- मुखड़ा
छपते-छपते या अंतिम क्षणों में प्राप्त किसी महत्वपूर्ण समाचार का सार (आमुख, मुखड़ा)। यदि पूर्ण समाचार पहले ही प्राप्त हो चुका होता है तो सार को अपेक्षाकृत मोटे टाइप में समाचार के ऊपर प्रकाशित किया जाता है।
  • bureau -- ब्यूरो
बड़े समाचार पत्र कार्यालयों में विशेष संवाददाताओं का पृथक् विभाग। अनेक समाचार पत्र तथा प्रेस संस्थान महत्वपूर्ण केन्द्रों में समाचार संग्रह के लिये जो पूरक कार्यालय स्थापित करते हैं, उसे ब्यूरो कहते हैं। उदाहरण के लिये बम्बई, कलकता मद्रास आदि के अनेक समाचारपत्रों ने नई दिल्ली में अपने ब्यूरोने नई दिल्ली में अपने ब्यूरो स्थापित कर रखे हैं।
  • business office must -- ऊपर का आदेश
वह समाचार जिसका प्रकाशन समाचार पत्र के व्यवसाय विभाग के आदेशानुसार अनिवार्य होता है। उदाहरण के लिये, पृष्ठ पर चौखटा समाचार के रूप में बाढ़ सहायता कोष आदि जैसी लोकोपकारी योजना को प्रोत्साहन देने वाला कोई समाचार।
  • byline -- नाम पंक्ति
समाचार के ऊपर समाचारदाता के नाम का उल्लेख।
  • byline story -- सनाम संवाद, नाम पंक्ति समाचार।
वह समाचार जिसके साथ समाचारदाता या संवादादाता का नाम प्रकाशित होता है।
  • cable authority -- तार प्राधिकार केबिल भेजने का प्राधिकार
समुद्री तार भेजने का अधिकार या अनुमति जो किसी पत्रकार को दी जाती है या उसे प्राप्त होती है।
  • cable desk -- केबिल मेज, विदेश समाचार एकांश
समुद्री तार सम्पादक की मेज।
  • cable editor -- विदेश समाचार संपादक
वह उप संपादक जो समुद्री तारों का सम्पादन करता है, उन्हें पढ़ कर प्रकाशनीय तारों का चयन करता है और पत्र की नीति-शैली के अनुसार सम्पादित करके प्रेस विभाग में कम्पोज़न के लिये भेजता है।
  • cable news -- विदेश समाचार, केबिल समाचार
समुद्रपार स्थानों से तार के माध्यम से आया समाचार।
  • cables -- विदेशी तार भाषा, केबिल (संकेत) भाषा
समुद्री तार से समाचार भेजते समय प्रेषण व्यय को कम करने के उद्देश्य से शब्दों के जिस संक्षिप्त रूप, कूट शब्दावली या सांकेतिक भाषा का प्रयोग करते हैं, उसे केबलीज कहते हैं।
  • cable toll -- विदेशी तार शुल्क, तार कर
समुद्री तार के माध्यम से प्राप्त समाचारों पर लगाया गया विशेष कर।
  • call -- गश्त
समाचारदाता का अपने लगे-बधें समाचार स्रोतों पर जाना अर्थात उसकी दैनिक गश्त।
  • calling card -- आगंतुक कार्ड, नामपत्रक
यह शब्द विजिटिंग कार्ड का पर्यायवाची शब्द है।
  • cameo printing -- केमियो मुद्रण
एक प्रकार की मुद्रण प्रणाली जिसमें अक्षर उभरे हुये दिखाई देते हैं।
  • campaign planning -- अभियान योजना
प्रचार अभियान अर्थात प्रचार का लगातार चलने वाला लम्बा कार्यक्रम। यह विशेष रूप से जन सम्पर्क के क्षेत्र में प्रयुक्त होता है।
  • canned copy -- तैयार प्रचार सामग्री
किसी प्रचार संस्था अथवा समाचार एजेन्सी से प्राप्त प्रचार सामग्री।
  • caps and small caps -- कैप्स एण्ड स्मॉल कैप्स
कैपिटल्स ऐंण्ड स्माल कैपिटल्स (दीर्घाक्षर और लघु दीर्घाक्षर) का संक्षिप्त रूप। उदाहरण के लिये New Delhi में N और D दीर्घाक्षर हैं और शेष लघु दीर्घाक्षर। इसे कैप्स ऐंड एसoसीo भी कहते हैं।
  • caption -- शीर्षक, चित्र परिचय
इस शब्द का प्रयोग बड़ा विवादास्पद है। कुछ समाचारपत्रों में चित्रों, मानचित्रों आदि के ऊपर दिये जाने वाले संक्षिप्त शीर्षक को कैप्शन लिखा जाता है और चित्रों आदि के नीचे लिखी जाने वाली परिचय पंक्ति को कट लाइन कहते हैं। ठीक इसके विपरीत कुछ समाचारपत्रों में चित्रों आदि के संक्षिप्त शीर्षक को कटलाइन और नीचे की परिचय पंक्ति को कैप्शन कहते है। हिन्दी में कैप्शन को चित्र शीर्षक और कटलाइन को चित्र परिचय कहना ही अधिक उपयुक्त माना जाता है। वैसे समान्यतः कैप्शन का प्रयोग किसी भी लिखित अथवा अंकित कृति की शीर्षक पंक्ति के पर्यायवाची के रूप में भी किया जाता है।
  • carrier -- पत्रवाहक
वह व्यक्ति जो ग्राहकों के पास पत्र-पत्रिकाओं की प्रतियां पहुंचाता है।
  • carry over -- शेषांश ले जाना
देखिए ‘break over’
  • cartoon strip -- व्यंगचित्र पट्टी, कार्टून पट्टी
जब कई व्यंगात्मक या हास्यप्रद रेखाचित्र एक साथ एक पूरी कथा का बोध देने के लिए एक पतली लम्बी पट्टी के रूप में प्रकाशित किये जाते हैं तब वह कृति व्यंगचित्र पट्टी कहलाती है। यह पट्टी किसी क्रमिक या धारावाहिक व्यंगकथा का अंश भी हो सकती है।
  • case -- ख़ाने
मुद्राक्षरों को रखने के लिए छोटे-छोटे चौकोर खानों वाली लकड़ी की आयाताकार ट्रे। एक केस में सामान्यतः एक ही धानी के अर्थात् समान आकार-प्रकार के मुद्राक्षर रखे जाते हैं।
  • case rack -- दराज़, धानी रैक
ऊँची मेज जिसमें केसों को रखने के लिये दराज़ें बनी रहती हैं।
  • case room -- दराज़ कक्ष
वह कमरा या कक्ष जिसमें केसों के रैंक रखें जाते हैं।
  • cast -- ढालना, ढाला हुआ
मुद्रण संबंधी इस शब्द का प्रयोग क्रिया और विशेषण दो रूपों में होता है। क्रिया रूप में इसका अर्थ होता है ढालना या रूप देना। जैसे मुद्राक्षर ढालना या रोटरी मशीन पर छपने वाली स्टीरियो प्लेट ढालना। विशेषण के अर्थ में इसका अर्थ होता है ढाला हुआ जैसे ढाला टाइप या ढाली गई स्टीरियो प्लेट।
  • caster -- ढलाईगर, ढलाईकार
वह व्यक्ति जो सांचों से मुद्राक्षर, स्टीरियो प्लेट आदि की ढलाई करता है।
  • casting machine -- ढलाई मशीन
वह मशीन जिसमें टाइप, स्टीरियो आदि की ढलाई होती है।
  • Casting off -- मापानुमान
यह अनुमान लगाना कि किसी विशेष प्रकार के मुद्राक्षर में संयोजित होने पर समाचार का एक पृष्ठ या अंश कितना स्थान घेरेगा।
  • casual ad -- कैजुअल ऐड, आकस्मिक विज्ञापन
वह विज्ञापन जो लम्बे अनुबंध के आधार पर नहीं बल्कि कभी-कभी छपता है। यह विज्ञापन सज्जित (डिसप्ले) विज्ञापन से भिन्न होता है और प्रायः एक ही प्रकार के मुद्राक्षर में सपाट छपता है।
  • catch line -- 1. संकेत पंक्ति
2. आकर्षक पंक्ति
(1) वह शब्द या शब्द समूह (छोटी पंक्ति) जो समाचार की पांडुलिपि पर ऊपर बाएं हाथ समाचार की पहचान के लिये लिखा जाता है, जिससे कि वह दूसरे समाचारों में मिल-जुल न जाए। इसे परिचय पंक्ति, गाइड लाइन या स्लग लाइन भी कहते हैं। इसके साथ समाचार की क्रमिक पृष्ठ संख्या भी लिखी जाती है जैसे, राष्ट्रपति से संम्बन्धित किसी समाचार पर राष्ट्रपति 1 – (प्रथम पृष्ठ पर) राष्ट्रपति – 2 (दूसरे पृष्ठ पर) और इसी प्रकार आगे भी।
(2) समाचार की विशेषता बताने वाला रोचक शीर्षक, वाक्य या पंक्ति।
  • cement -- सीमेंट, गोंद
पत्रकारिता की भाषा में गोंद या जोड़ने वाले सभी पदार्थों को सीमेंट कहते हैं।
  • censor -- सेंसर, अभिवेचन करना, सेंसर करना
किसी समाचार (या पुस्तक, तार, पत्र, नाटक आदि) के प्रकाशन पर पूर्णतः या अंशतःप्रतिबंध लगाना।
जब इस शब्द का संज्ञा रूप में प्रयोग किया जाता है तब इसका अर्थ होता है वह अधिकारी या संस्थान जो इस प्रकार का प्रतिबंध लगाता है।
  • center -- मध्य, केन्द्र
देखिए ‘centre’
  • centre -- मध्य केन्द्र
प्रैस विभाग को दिया गया यह संपादकीय निर्देश कि अमुक कम्पोज़ित पंक्ति या चित्र या पूरा इस प्रकार नियोजित किया जाए कि उसके दाएं-बाएं दोनों ओर बराबर श्वत (रिक्त) स्थान रहे।
  • centre spread -- मध्यपन्नी सजावट
किसी चित्र, पाठय सामग्री या दोनों का पत्रिका के मध्यवर्ती दोनों पृष्ठों पर फैलाकर बीच में हाशिया छोड़े बिना प्रकाशन।
  • cerif -- नोक पलक
मुद्राक्षर के ऊपर या नीचे लगने वाली अलंकरण रेखा। अंग्रेजी में इसे तीन अन्य प्रकार से भी लिखते हैः ceriph, seriph और serif
  • ceriph -- नोक पलक
देखिए ‘cerif’
  • C.G.O. (cango over) -- कभी भी प्रकाश्य
इसका अर्थ है किसी आगामी अंक या संस्करण में भी छापा जा सकता है।
  • chair -- संपादक चेयर
इसका अभिप्राय विशेष रूप से सम्पादक की कुर्सी से अर्थात् स्वयं सम्पादक से होता है। कहा जाता है, यह निर्देश सीधे चेयर (सम्पादक) से आया है।
  • challenge -- निर्देशार्थ
जब किसी उप-संपादक को किसी संमाचार या सामचार अंश की प्रामाणिकता पर संदेह होता है तब वह उसे प्रधान उप-सम्पादक या समाचार सम्पादक के पास संदेह निवारण के लिये भेज देता है।
  • character -- अंक, अक्षर, मुद्रा
मुद्राक्षर का उभरा हुआ अंश जो स्याही के संपर्क में आकर कागज पर अपनी छाप छोड़ता है।
  • character assassination -- चरित्र हनन
पत्रकारिता के क्षेत्र में इस शब्द का प्रयोग आमतौर पर उन सभी लेखों और टीका-टिप्पणियों के लिये किया जाता है जिनमें किसी व्यक्ति के चरित्र पर कीचड़ उछाला जाता है। अक्सर यह ईर्ष्या या शत्रु-भावना से प्रेरित होता है और यदि असत्य नहीं तो अतिरंजित तो होता ही है।
  • chase -- परिबंध
धातु का एक चौखटा जिसमें कम्पोज़ित शीर्षक, पाठय सामग्री, चित्र, विज्ञापन आदि को सजाकर मुद्रण के लिये पृष्ठ बनाया जाता है। इस तैयार पृष्ठ को फर्मा कहते है।
  • check -- चैक
किसी सूचना या समाचार की यथार्थता की जांच पड़ताल करना।
  • checking copy -- जांच प्रति
किसी पत्र-पत्रिका की बह प्रति जो विज्ञापनदाता के पास इस लिये भेजी जाती कि वह देख ले कि उसका विज्ञापन सही-सही छप गया है।
  • check up -- चैक अप
देखिए ‘check’
  • cheese cake -- चीज़ केक
अपभाषा जिस का प्रयोग उस चित्र के लिये किया जाता है जिसमें किसी स्त्री की टांगें नंगी दिखाई गई हों।
  • chief editor -- प्रधान संपादक
वह व्यक्ति जो सम्पादकीय विभाग का प्रधान अधिकारी होता है। इस शब्द का प्रयोग तब किया जाता है जब मुख्य सम्पादक के अन्तर्गत अनेक स्थानीय या विभागीय सम्पादक कार्य करते हैं। उदाहरण के लिये, यदि किसी पत्र-पत्रिका का प्रकाशन एक साथ कई स्थानों से होता है तब अलग-अलग स्थानों में स्थित सम्पादकों को स्थानीय संपादक कहते हैं और प्रधान कार्यालय में कार्य करने वाले संपादक को प्रधान संपादक। एक प्रधान के अधीन कई विभागीय संपादक भी हो सकते हैं जैसे, खेल संपादक, राजनीतिक संपादक आदि।
  • chief news-editor -- मुख्य समाचार संपादक
वह व्यक्ति जो समाचार कक्ष का मुख्य अधिकारी होता है। बड़े समाचारपत्रों में सामान्यतः कई समाचार संपादक होत है जो दिन और रात के विभिन्न संस्करणों के समाचार सम्पादक का कार्य देखते हैं। उनके पारस्परिक तालमेल तथा परामर्श के लिये एक मुख्य समाचार सम्पादक की नियुक्ति की जाती है।
  • chief sub -- मुख्य उप संपादक
वह उप-सम्पादक जिसके अधीन अनेक उप-सम्पादक काय करते हैं और जो एक विशेष संस्करण का प्रभारी अधिकारी होता है।
  • chief sub-editor -- मुख्य उपसंपादक
देखिए ‘chief sub’
  • chill -- चिल
धातु के ठंडा हो जाने के कारण स्टीरियो प्लेट में आया हुआ किसी प्रकार का दोष।
  • circulation -- प्रसार
पत्र-पत्रिका के विविध संस्करणों की कुल प्रसारित प्रतियों की संख्या जो बेची गई हो या मानार्थ प्रेषित की गई हो।
  • circulation date -- प्रकाशन तिथि
पत्रिका के प्रकाशन और डाक में डालने की निर्धारित तिथि।
  • circulation department -- प्रसार विभाग
वह विभाग जो किसी पत्र या पत्रिका के प्रसार और बिक्री से संबंधित संपर्ण व्यवस्था के लिये उत्तरदायी होता है।
  • circulation promotion -- प्रसार संवर्धन
इस शब्द का प्रयोग उन सभी प्रयत्नों के लिये किया जाता है जो समाचार-पत्र या पत्रिका के प्रसार को बनाए रखने और उसे और बढ़ाने के लिये किये जाते हैं।
  • circus make-up -- विचित्र सज्जा
मोटे-मोटे मुद्राक्षरों, बहुसंख्यक कालमों आदि का प्रयोग करके पृष्ठ तैयार करने की विधि। इसमें पारम्परिक पृष्ठ सज्जा के प्रायः सभी नियमों का जानबूझ कर उल्लंघन किया जाता है। आज की मुद्रण तकनीकी में अब यह संभव नहीं है।
  • city affairs -- नगर चर्चा
जिस नगर में पत्र-पत्रिका का प्रकाशन होता है उससे संबंधित सभी मामलों घटनाओं आदि के समाचार।
  • city desk -- नगर मेज
वह मेज जिस पर नगर संपादक या मुख्म समाचार-दाता कार्य करता है, या जहां नगर के समाचार रखे जाते हैं।
  • city editor -- नगर संपादक
वह व्यक्ति जो नगर से संबंधित समाचारों के सम्पादन की देखभाल करता है। ब्रिटेन में इस शब्द का प्रयोग विशेष रूप से वित्तीय मामलों के सम्पादक के लिये किया जाता है। सम्भवतः इसका कारण यह है कि लंदन वित्तीय लेन-देन और समाचारों का केन्द्र समझा जाता है।
  • city reporter -- नगर समाचारदाता
वह व्यक्ति जिसका कार्य नगर के समाचारों को एकत्र करना तथा लिखना होता है।
  • city room -- नगर कक्ष
जिस समाचार पत्र में नगर के समाचारों का संग्रह तथा लेखन करने वाले समाचार दाता होते है, वहां इन समाचार-दाताओं के लिये एक विशेष कक्ष या कक्षांश होता है, जहां वे सम्पादकीय विभाग के अन्य कार्यकत्ताओं से अलग बैठकर कार्य करते हैं। इसी कक्ष या कक्षांश को नगर कक्ष कहा जाता है।
  • civic news -- नगर समाचार
इस शब्द का प्रयोग विशेष रूप से उन समाचारों के लिये किया जाता है जो नगर निगम आदि नागरिक संस्थाओं से प्राप्त होते हैं।
  • classified ad -- वर्गीकृत विज्ञापन
क्लासिफ़ाइड एडवरटिज़मेंट का संक्षिप्त रूप।
  • classified advertisement -- वर्गीकृत विज्ञापन
वे छोटे विज्ञापन जो पत्र-पत्रिकाओं में किसी वर्ग विशेष के अन्तर्गत प्रकाशित होते हैं। ‘निविदा सूचना’, ‘वैवाहिक’, ‘आवश्यकता है’, ‘रिक्त स्थान’ आदि।
  • classified journal -- वर्गीकृत पत्रिका
ऐसी पत्रिका जिसमें किसी एक ही वर्ग अथवा विषय से संबंधित सामग्री होती है जैसे खेल-कूद, महिलाओं, चित्रपट की पत्रिकाएं।
  • clean copy -- स्वच्छ प्रति
समाचार अथवा किसी अन्य लिखित सामग्री की ऐसी पांडुलिपि जिसमें बहुत ही कम संशोधन या परिवर्तन हो और इस कारण वह सरलतापूर्वक पढ़ी तथा कम्पोज़ की जा सके।
  • clean proof -- साफ प्रूफ़
वह प्रूफ़ जिसमें स्याही ठीक से लगी हो और अक्षरों की छाप भी स्पष्ट हो।
  • clear type -- चौबीस पाइंट टाइप, स्पष्ट टाइप
इस शब्द का प्रयोग विशेष रूप से 24 पांइट या 2 लाइन मुद्राक्षर के लिये किया जाता है।
  • clip -- कर्तन
किसी समाचार को आवश्यकतानुसार काटना या छोटा करना।
  • clippings -- कतरन
देखिए ‘clips’
  • close -- क्लोज़
देखिए ‘close up’
  • close register -- सही मिलान
यह मुद्रण से संबंधित शब्द है जिसका अर्थ है छपाई में पंक्तियों अथवा रंगों का ठीक-ठीक मिलान।
  • close up -- क्लोज़ अप
प्रूफ़ शोधक का यह निर्देश कि कम्पोजन में जो दो शब्द या अक्षर एक दूसरे से अलग हो गये हैं उन्हें मिलाया जाए।
  • coarse screen -- मोटी जाली
यह हाफ़टोन ब्लाक की निर्माण क्रिया से संबंधित शब्द है। हाफ़टोन ब्लाक में जो जाली या छोटे-छोटे दानें दिखाई देते हैं, वे छपाई की आवश्यकता के अनुसार मोटे या बारीक होते हैं। समाचार पत्र के सामान्य कागज के लिये 55 या 65 पायंट की जाली काफी होती है जबकि चिकने कागज या आर्ट पेपर पर छपाई के लिए 100 से 150 पायंट तक की जाली उपयुक्त होती है।
  • coated paper -- अबरी कागज, विलेपित कागज
यांत्रिक प्रणाली से लेप लगाकर कर एक ओर चिकना बनाया गया कागज़।
  • co-author -- सह-लेखक
जब किसी पुस्तक या अन्य पाठ्य सामग्री का लेखन दो या अधिक व्यक्ति मिल कर करते हैं तब वे सह लेखक कहलाते हैं।
  • co-editor -- सह संपादक
जब किसी पत्र-पत्रिका पुस्तक आदि के सम्पादन का कार्य दो व्यक्ति समान अधिकार के साथ सम्पन्न करते हैं तब उन्हें सह सम्पादक कहते हैं।
  • coffin -- काफिन, फर्मां स्थान
वह स्थान जहां चेस में कसे हुए पृष्ठ या फर्में मुद्रण के लिये रखे जाते हैं।
  • collate -- संगति बिठाना
पांडुलिपि अथवा मुद्रित सामग्री के क्रम की जांच।
  • collating -- संगति
देखिए ‘collate’
  • colour -- रंग देना, मोड़ देना
इसके दो अर्थ हैं (1) किसी समाचार में किसी विशेष पक्ष या दल के हितों का समावेश करना (2) मानवीय संवेदनशीलता के तत्व जोड़ कर किसी समाचार को अधिक रोचक तथा आकर्षक बनाना।
  • colour block -- रंगीन ब्लॉक
यह प्रोसेस या ब्लाक-निर्माण विभाग का शब्द है। यह विभाग या तो मुद्रणालयों या समाचारपत्र कार्यालयों के अन्तर्गत होता है या एक स्वतंत्र कर्मशाला के रूप में संचालित होता है।
कलर ब्लॉक का अर्थ होता है रंगीन ब्लाक अर्थात्, लाइन या हाफटोन के वे ब्लॉक जो दो या अधिक रंगों में छपने के लिए तैयार किये जाते हैं। अलग-अलग रंगों की अलग-अलग प्लेटें बनाई जाती हैं।
  • colour cartoon -- रंगीन व्यंगचित्र
दो या अधिक रंगों में छापा जाने वाला व्यंग्य चित्र/मूल चित्र को कलाकार दो या अधिक रंगों में बनाता है और उसे अलग-अलग रंग का अलग-अलग ब्लाक बनाकर छापा जाता है।
  • coloured comic -- रंगीन चित्रकथा
दो या अधिक रंगों में तैयार की गई चित्रकथा अथवा कौतुक कथा। यह मुख्यतः बच्चों के लिये होती है।
  • coloured design -- रंगीन डिज़ाइन
दो या अधिक रंगों में बनाया गया नमूना।
  • colour engraving -- रंग उकेरना
विभिन्न रंगों की प्लेटों पर उत्कीर्णन करने की प्रक्रिया। इस शब्द का प्रयोग समाचारपत्र कार्यालय के प्रक्रमण या ब्लॉक विभाग में उस स्थिति में होता है जब लाइन या हाफ़टोन ब्लाक दो या अधिक रंगों में बनाया जाता है तथा कैमरे द्वारा रंगों का पार्थक्य करके अलग-अलग प्लेटें बनाई जाती हैं। अलग-अलग रंगों की इन प्लेटों पर उकेरने को कलर-एनग्रेविंग कहते हैं।
  • colour lithography -- रंगीन शिलामुद्रण
लिथो मशीन पर या लिथो-प्रणाली से की गई रंगीन छपाई।
  • colour mat -- कलर मैट
जब कोई कम्पोज़ित सामग्री एक से अधिक रंगों में छापनी होती है तब प्रत्येक रंग के लिये अलग मैट, मैट्रिक्स या साँचा बनाया जाता है। उसी साँचे को कलर मैट या रंग सांचा कहते हैं।
  • colouroto (coloured rotogravure) -- रंगीन रोटोग्रेव्योर
वह फोटो ग्रेव्योर मशीन जिस पर रंगीन छपाई की जाती है।
  • colour press -- कलर प्रेस
वह मुद्रण-यंत्र या मुद्रणालय जो रंगीन छपाई करता है।
  • colour proof -- (1) रंगीन मुद्रण
(2) रंगीन प्रूफ़
(1) दो या अधिक रंगों में छपाई।
(2) भिन्न-भिन्न रंगों में छपने वाली सामग्री का प्रूफ़। पहले प्रत्येक रंग की प्लेट का उसी रंग में प्रूफ़ लिया जाता है। अन्त में सभी रंगों की प्लेटों को एक-दूसरे पर छापकर प्रूफ़ लिया जाता है जिससे रंगों के सामंजस्य का सही-सही अनुमान लगाया जा सके।
  • colour transparency -- रंगीन पारदर्शिका
कैमरे द्वारा किसी रंगीन चित्र का पारदर्शी फिल्म पर लिया गया रंगीन फोटो। इस फिल्म में अनेक रंगों को एक साथ ग्रहण करने की क्षमता होती है।
  • column -- स्तंभ, कालम
आधुनिक समाचार-पत्र का एक पूरा पृष्ठ आठ लम्बे भागों में विभाजित होता है। प्रत्येक भाग को कालम या स्तम्भ कहते हैं। पत्रिकाओं के पृष्ठों में दो से पांच तक कालम होते हैं। किसी विशेष स्तंभकार के लेखन को भी स्तंभ अथवा कॉलम कहते हैं।
  • column head -- स्तंभ शीर्षक
किसी कालम के ऊपर दिया गया शीर्षक।
  • column inch -- स्तंभ इंच
यह एक मापदण्ड है जिसके आधार पर विज्ञापन-विभाग विज्ञापनों की दर निर्धारित करता है। इसका अर्थ होता है-एक इंच ऊंचा और एक कालम चौड़ा। दशमलव प्रणाली के प्रचलन के बाद विज्ञापन इंचों में नहीं बल्कि सेंटीमीटरों में नापे जाते हैं। एक इंच लगभग 2 1/2 सेंटीमीटर के बराबर होता है। यह पैमाना संवाददाताओं तथा लेखकों की लिखित सामग्री को भी नापने के काम में आता है और उसी के अनुसार उन्‍हें पारिश्रमिक दिया जाता है।
  • columnist -- स्तंभ लेखक
वह व्यक्ति जो किसी पत्र-पत्रिका के लिये कोई विशेष प्रकार का या किसी विशेष विषय पर प्रायः नियमित रूप से लेख लिखता है।
  • column rule -- स्तंभ रेखनी, स्तंभ रूल
पत्र-पत्रिका के विभिन्न कालमों को एक दूसरे से पृथक् करने कि लिए उनके बीच में डाली गई खड़ी काली रेखा।
आजकल दो कालमों के बीच रेखा के स्थान पर केवल रिक्त स्थान छोड़ दिया जाता है जिसके फलस्वरूप वे एक-दूसरे से अलग दिखाई देने लगते हैं।
  • combination plate -- संयुक्त प्लेट, संयुक्त फलक
किसी ब्लॉक के प्रकमण के दौरान हाफटोन और रेखा-उत्कीर्णन का एक ही प्लेट में मिश्रण।
  • comic -- चित्रकथा, कौतुक कथा
रंगीन या इकरंगी चित्रित कथाएं जो पाठकों के मनोरंजन के लिए पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती हैं। अब इसका प्रयोग प्रायः उन सभी छोटी-छोटी रंगीन पुस्तिकाओं के लिए किया जाने लगा है जिनमें लोक-कथाएं आदि मनोरंजक सामग्री चित्रित रूप में प्रकाशित होती हैं जैसे पंचतंत्र की कहानियां।
  • comic newspaper -- हास्य समाचार पत्र
ऐस समाचार पत्र या पत्रिकाएं जो पूर्णतः चित्रकथाओं को समर्पित हों। ऐसा शायद ही कोई समाचार पत्र हो जो पूर्णतः हास्य-व्यंग्य चित्र-कथाओं को समर्पित है। हां, कोई-कोई पत्रिका अवश्य ऐसी है जैसे लंदन से प्रकाशित पंच।
  • comic strip -- हास्य पट्टी
हास्य, व्यंग्य या रोमांच से परिपूरित चित्रित वृतान्त जो पत्र-पत्रिकाओं के दो या अधिक कालमों में एक पट्टी के रूप में प्रकाशित होते हैं।
  • Commentary -- 1. विवरण-वर्णन 2. समीक्षा-टीका
1. देखिए runnung commentary 2. ग्रंथ, लेख आदि पर टीका-टिप्पणी।
  • commentator on news -- समाचार समीक्षक
वे लोग जो समाचारों की टीका-टिप्पणी या व्याख्या करके उन्हें पाठकों के लिए सहज ग्राह्य बनाते हैं। इस वर्ग में मुख्यतः सम्पादक, सहायक सम्पादक, सम्पादकीय लेखक आदि की गणना की जाती है।
  • commerce page -- वाणिज्य पृष्ठ, व्यापार पृष्ठ
पत्र-पत्रिका का वह पृष्ठ जिसमें आर्थिक और व्यापारिक समाचारों तथा समीक्षाओं का प्रकाशन होता है।
  • commercial artist -- व्यावसायिक कलाकार
वे कलाकार जो ‘कला कला के लिये’ की दृष्टि से नहीं बल्कि पत्र-पत्रिका के व्यावसायिक आकर्षण के लिए चित्र बनाते हैं, जैसे शीर्षक रेखांकन, कथा-प्रसंग चित्रण आदि।
  • commercial page -- वाणिज्य पृष्ठ, व्यापार पृष्ठ
देखिए ‘commerce page’
  • commercial printing -- वाणिज्यिक मुद्रण, व्यापारिक छपाई
व्यावसायिक दृष्टि से किया गया फुटकर छपाई कार्य। जैसे लेटर पैड, विज़िटिंग कार्ड आदि की छपाई।
  • community flavour -- सामुदायिक रंग
किसी समुदाय अथवा वर्ग विशेष का आभास देने वाला समाचार।
  • community weekly -- सामुदायिक साप्ताहिक
वह साप्ताहिक जिसमें किसी स्थान विशेष के निवासियों या किसी विशेष समुदाय के व्यक्तियों से सम्बन्धित समाचार प्रकाशित होते हैं।
  • companion paper -- सहयोगी पत्र
वे समाचार पत्र या पत्रिका जो एक ही स्वामित्व में प्रकाशित होते हैं या जो एक दूसरे की नीति से सहानुभूति रखने वाले हों, परस्पर विरोधी विचारों वाले नहीं। उदाहरण के लिए ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ और ‘हिन्दुस्तान’ या ‘टाइम्स आफ इंडिया’ और ‘नवभारत टाइम्स’।
  • competing paper -- प्रतियोगी पत्र
ऐसा पत्र जो किसी दूसरे पत्र से प्रतियोगिता या प्रतिद्वंदिता की भावना रखता हो।
  • competitor’s paper -- प्रतियोगी पत्र
देखिए ‘competing paper’
  • complimentary copy -- उपहार प्रति, मानार्थ प्रति
किसी पत्र-पत्रिका की वह प्रति जो किसी रचना के प्रकाशित होने पर उसके रचनाकार के पास सूचनार्थ या भेंट-स्वरूप भेजी जाती है या किसी प्रसिद्ध साहित्यसेवी, समाज-सेवक, उच्च पदाधिकारी के पास आदर-स्वरूप निःशुल्क प्रेषित की जाती है।
  • complimentary list -- मानार्थ सूची
उन व्यक्तियों की सूची जिनके पास पत्र-पत्रिका आदर के साथ निःशुल्क तथा नियमित रूप से भेजी जाती है। इस श्रेणी में यदा-कदा लिखने वाले व्यक्ति सम्मिलित नहीं होते। उन्हें प्रति तभी भेजी जाती है जब उनकी कोई रचना प्रकाशित होती है।
  • compose -- अक्षर योजन, कंपोज करना
किसी समाचार विवरण या पाण्डुलिपि को मुद्रण हेतु मुद्राक्षरों में संयोजित करना। हिन्दी में इसके लिये कम्पोज शब्द का प्रयोग होने लगा है।
  • composer -- कंपोजर
टंकण मशीन की तरह का एक यंत्र जो अक्षर योजन का काम करता है।
  • composing machine -- अक्षर योजन यंत्र
वह मशीन जिस पर मुद्रण-सामग्री को मुद्राक्षरों में संयोजित किया जाता है। यह मशीन मुख्यतः दो प्रकार की होती है (1) मोनो टाइप, जिसमें एक एक अक्षर को अलग-अलग ढालकर पंक्ति बनाई जाती है (2) लाइनो टाइप, जिसमें मुद्राक्षरों की पूरी अखण्ड लाइन ढाली जाती है। अब मुद्राक्षर संयोजन की और भी उन्नत प्रणालियाँ काम में आने लगी हैं, जैसे फोटो टाइप आदि।
  • composing room -- अक्षर योजन कक्ष
वह कमरा या किसी कमरे का एक भाग जहां मुद्राक्षर-संयोजन का कार्य हाथ से या मशीन पर किया जाता है।
  • composing stick -- अक्षर योजन पट्टी
पीतल या लोहे की प्लेटनुमा वस्तु, जिसमें कंपोजिटर केस से एक-एक मुद्राक्षर उठाकर हाथ से संयोजन करता है। इसके दाएं, बाएं और निचले भाग में रोक के लिए कंगूरे बने होते हैं और मुद्राक्षरों को नीचे-ऊपर करने के लिए एक खिसकने वाली चाबी भी होती है। एक स्टिक में लगभग बीस इंच कम्पोजित सामग्री होती है।
  • composite story -- सर्वांग समाचार
सभी संभव पक्षों से युक्त समाचार।
  • compositor -- कंपोजिटर, अक्षर योजक
वह व्यक्ति जो लिखित सामग्री को हाथ से या मशीन द्वारा मुद्राक्षरों में संयोजित करता है। मशीन पर काम करने वाले व्यक्ति को कंपोजिटर न कह कर आपरटर (चालक) कहते हैं।
  • composograph -- रोपित चित्र
किसी व्यक्ति के शरीर के चित्र पर लगाया गया किसी अन्य व्यक्ति की मुखाकृति का चित्र।
  • computer type-setting -- कम्प्यूटर टाइप-सेटिंग
कम्पयूटर-यंत्र से मुद्राक्षर का संयोजन।
  • condensed article -- सार लेख
सार या संक्षिप्त लेख या काट-छांट कर छोटा किया गया लेख।
  • condensed magazine -- सार पत्रिका
ऐसी पत्रिका जिसमें लेखादि के सार प्रकाशित किए जाते हैं।
  • condensed type -- लंबोतरा टाइप
मानक मुद्राक्षर से पतला टाइप। चौड़ाई में कम होने के कारण यह कम स्थान घेरता है, जिसके फलस्वरूप कम स्थान में अधिक पाठ्य सामग्री दी जा सकती है।
  • contact print -- संपर्क प्रिंट
नेगेटिव फिल्म या प्लेट के सीधे सम्पर्क से उतारी गई छवि। आकार में यह छवि मूल के ही बराबर होती है।
  • contempt -- अवमान
अदालत के किसी निर्णय पर कटु टिप्पणी करना अथवा अदालत के निर्णय की अवमानना करना।
  • contract advertisement -- संविदागत विज्ञापन
करार के अन्तर्गत दिया गया विज्ञापन। यह विज्ञापन एक निश्चित कालावधि में एक निश्चित स्थान के उपयोग के आधार पर लिया या दिया जाता है। उदाहरण के लिए, एक वर्ष में कुल 20,000 सेंटीमीटर श्वेत स्थान के उपयोग का अनुबंध। यदि निर्धारित अवधि में विज्ञापनदाता इतना स्थान उपयोग में नहीं ला पाता और कुछ स्थान शेष रह जाता है, तो भी उसे संविदा के अनुसार पूरी राशि का भुगतान करना पड़ता है।
  • contrast lead -- वैषम्य कथामुख
किसी समाचार के कथा-मुख (प्रारम्भिक अनुच्छेद) में एक विषय को अधिक मुखरित करने के लिये दो परस्पर-विरोधी तथ्यों का उल्लेख।
  • contrast make up -- वैषम्यात्मक मेकअप
जब किसी पृष्ठ-विन्यास में संतुलन और समरसता का आभास न मिलकर असंतुलन तथा विरोधात्मक विविधता का आभास मिलता है तब उसे कन्ट्रास्ट मेक-अप कहते हैं। ऐसा अक्सर पाठकों का ध्यान आकर्षित करने के लिये किया जाता है।
  • contributed article -- अभिदत्त लेख, आमंत्रित लेख
समाचार-पत्र कार्यालय से बाहर के किसी स्वतंत्र पत्रकार या लेखक द्वारा पारिश्रमिक पर लिखा गया लेख।
  • cooking editor -- पाककला संपादक
वह संपादक जो किसी समाचार पत्र या पत्रिका में पाक-शिक्षा या रसोईघर की कला से सम्बन्धित सामग्री का सम्पादन करता है।
  • copper plate engraving -- ताम्र पट्टिका उत्कीर्णन
यह प्रोसेस (ब्लॉक-निर्माण) विभाग से सम्बन्धित शब्द है। चित्रों के जो ब्लॉक जस्ते की नहीं बल्कि ताम्बे की प्लेट पर बनाए जाते हैं उन्‍हें कापर प्‍लेट एन्‍ग्रेविंग कहते हैं। ताम्र प्लेट अधिक टिकाउ होती है और लम्बी छपाई के लिये अधिक उपयोगी मानी जाती है।
  • copy -- कॉपी
समाचार या किसी अन्य प्रकाशनीय सामग्री की पांडुलिपि का एक पन्ना या अनेक पन्ने।
  • copy boy -- कॉपी वाहक
सम्पादित सामग्री को सम्पादकीय विभाग से मुद्रण विभाग तक पहुंचाने वाला व्यक्ति। ऐसा व्यक्ति बाल, वृद्ध कोई भी हो सकता है। ऐसा लगता है कि पहले यह काम लड़कों से ही लिया जाता था क्योंकि इसमें किसी विशेष जिम्मेदारी की आवश्यकता नहीं होती, अतः इस संदर्भ में boy शब्द रूढ़ हो गया।
  • copy butcher -- कॉपी वधिक
इस शब्द का प्रयोग समाचार दाता व्यंग्यात्मक या घृणात्मक भाव से उपसंपादक के लिए करते हैं। क्योंकि समाचारों का संपादन करते समय उप-संपादक अक्सर उनके कई अंश काट-छांट देते हैं और इस प्रकार समाचार दाताओं की दृष्टि में उनका वध कर देते हैं।
  • copy cutter -- कॉपी कर्तक
मुद्रण विभाग का वह व्यक्ति जो पांडुलिपि के पूरे पृष्ठ को कई अलग-अलग टुकड़ों में काटकर अलग-अलग व्यक्तियों को कम्पोजन के लिये देता है जिससे कि कम्पोजन का कार्य शीघ्रतापूर्वक हो सके।
  • copy desk -- कॉपी मेज
वह मेज जहां समाचारों का सम्पादन करके उन्हें अंतिम रूप दिया जाता है। यह कार्य उप-सम्पादक करते हैं इसलिए कॉपी -डेस्क का अभिप्राय उप-सम्पादक की मेज से होता है।
  • copy editing -- कॉपी संपादन
पांडुलिपियों (अधिकांशतः समाचारों की पॉडुलिपियों) का सम्पादन जो सामान्यतः उप-सम्पादक करते है।
  • copy editor -- कॉपी संपादक
वह व्यक्ति जो समाचारों या अन्य प्रकाशनीय आलेखों का सम्पादन करता हैं। यह कार्य मुख्यतः उप-सम्पादक करता हैं, अतः कॉपी एडिटर शब्द उप-सम्पादक का प्रर्यायवाची है।
‘copy reader’ भी देखिए।
  • copy holder -- मूलवाचक, कॉपी होल्डर, कॉपी धारक
प्रूफ रीडर का सहायक, जिसके हाथ में मूल प्रति होती है। वह इसे जोर-जोर से पढ़ता हैं और उसी के अनुसार प्रूफरीडर प्रूफ में संशोधन करता जाता है। कभी-कभी प्रूफ रीडर प्रूफ को जोर-जोर से पढ़ता हैं और कॉपी होल्डर मूल कॉपी से मिलान करता जाता है।
  • copy paper -- कॉपी पेपर
वह कागज जिस पर समाचारदाता सामचारों को लिखता या टंकित करता हैं।
  • copy reader -- कापी संपादक
पत्रकारिता की शब्दावली में रीडिंग का अर्थ मात्र पढ़ना नहीं बल्कि संशोधन और सम्पादन करना है। यह कार्य उप-सम्पादक सम्पन्न करता है। अतः कॉपी रीडर शब्द उप-सम्पादक का पर्यायवाची है। अमेरिका में तो उप-सम्पादक को कॉपी रीडर ही कहा जाता है।
‘copy editor’ भी देखिए।
  • copy reading -- कॉपी संपादन
समाचारों की कॉपियों का सम्पादन।
  • copy right -- कॉपी राइट, स्वत्वाधिकार
कानून की दृष्टि में लेखक का अपनी रचना के प्रकाशन का एकाधिकार जिसका कोई अन्य प्रकाशक या लेखक की अनुमति के बिना उपयोग नहीं कर सकता।
  • copy writer -- विज्ञापन लेखक
पत्रकारिता के क्षेत्र में इस शब्द का प्रयोग विशेष रूप से विज्ञापन का आलेख तैयार करने वाले व्यक्ति के लिए किया जाता है। समाचार लिखनें वाले के लिए नहीं।
  • correspondent -- संवाददाता
वह व्यक्ति जो मुख्यतः नगर से बाहर के समाचारों का संकलन और लेखन करता है और उन्हें संवाद के रूप में समाचार पत्र में प्रकाशनार्थ भेजता है।
  • country copy -- नगरोतर समाचार
यह शब्द विशेष रूप से उस समाचार के लिए प्रयुक्त होता है जिसे कोई संवाद-दाता या संवाद प्रेषक (स्ट्रिंगर) किसी नगरेतर या ग्रामीण क्षेत्र के संबंध में भेजता है।
  • cover -- 1. आवरण 2. समाचार देना
इस शब्द का प्रयोग संज्ञा तथा क्रिया दोनों ही रूप में होता है। संज्ञा के रूप में इसका अर्थ होता हैं किसी पत्रिका का मुख्य आवरण-पृष्ठ के पीछे वाले पृष्ठ को द्वितीय आवारण-पृष्ठ, पिछले आवरण के भीतर वाले पृष्ठ को तृतीय आवरण-पृष्ठ और बाहर वाले पृष्ठ को चतुर्थ आवारण पृष्ठ या केवल पृष्ठ आवरण कहते है।
क्रिया रूप में इसका अर्थ होता हैं किसी घटना से संबंधित संपूर्ण समाचार को प्राप्त कर प्रकाशनार्थ रिपोर्ट तैयार करना।
  • coverage -- कवरेज, विज्ञप्ति
1. किसी क्षेत्र के समाचारों का संग्रह कर उनकी रिपोर्ट लिखना।
2. प्रसार विभाग के संबंध में इसका प्रयोग किसी पूरे क्षेत्र में समाचार पत्र की प्रतियां पहुंचाने के अर्थ में किया जाता है।
3. विज्ञापन विभाग के संदर्भ में इसका प्रयोग किसी विशिष्ट क्षेत्र से विज्ञापन प्राप्त करने के अर्थ में किया जाता है।
  • credit line -- नामोल्लेख, सूत्रोल्लेख
वह पंक्ति जिसमें समाचार के सूत्र का उल्लेख किया जाता है, जैसे रायटर, एoपीo। इसे तिथि पंक्ति के साथ-साथ ही दिया जाता हैं। पूरी पंक्ति इस प्रकार होती है :
“बम्बई, 15 अगस्त, प्रेo ट्रo याo यूo न्यूo या दोनों”
यदि समाचार समाचारदाता द्वारा प्राप्‍त होता है तब सूत्रोल्लेख या नामोल्लेख की पंक्ति अलग से दी जाती है–जैसे हमारे विशेष संवाददाता द्वारा।
  • creed -- क्रीड, दूर मुद्रण
टेलीप्रिंटर या दूर-मुद्रक के लिए दूसरा शब्द। यह तीव्र गति से कार्य करने वाला एक यंत्र होता है, जिसके माध्यम से समाचार आदि भेजे जाते हैं।
  • crop -- काटना, काट-छांट करना
किसी चित्र के कुछ भाग को काट कर वांछित आकार देना।
  • cross bar -- अनुप्रस्थ छड़
यह मुद्रण-सम्बन्धी शब्द है। मुद्रण-यंत्र में लगी हुई वे छड़ें जिनसे मुद्रण के समय समाचार पत्र का कागज निर्धारित स्थान पर मुड़ता जाता है।
  • cross head -- कालम उपशीर्षक
लम्बे समाचारों के कालमों के बीच में दिया जाने वाला उपशीर्षक।
  • cross line -- मध्यवर्ती पंक्ति
देखिए ‘cross head’
  • crusade -- अभियान
किसी समाचार पत्र द्वारा किसी सार्वजनिक हित के विषय को लेकर उसके पक्ष या विपक्ष में लगातार जोरदार प्रचार करना।
  • cub -- नौसिखिया
नौसिखिया समाचार दाता।
  • cut -- कट
संज्ञा के रूप में :–समाचार पत्र में छपने वाला कोई चित्र या रेखाचित्र।
क्रिया के रूप में :– किसी समाचार को काट कर छोटा करना।
‘boil’ भी देखिए।
  • cut flash -- कट फ्लैश
चित्र को इस प्रकार छापना कि वह पृष्ठ के छोरों तक पहुंच जाए।
  • cut-in-letter -- प्रथम दीर्घाक्षर
किसी अनुच्छेद के आरम्भ में लगाया गया बड़े आकार का मोटा मुद्राक्षार जो अलंकृत भी हो सकता है और सामान्य भी।
  • cut line -- चित्र परिचय
किसी चित्र के नीचे लिखी गई परिचय-पंक्ति या पंक्तियां। कुछ समाचार पत्र इसका प्रयोग कैप्शन के रूप में करते हैं।
देखिए ‘caption’
  • cut off -- विभेदक रूला
एक या अधिक कालमों के नीचे की पड़ी रेखा, जो समाचार पत्र के एक भाग को दूसरे भाग से पृथक करने के लिए होता है।
  • cut out -- कट आउट
देखिए ‘outline cut’
  • cylinder press -- बेलन प्रेस, सिलिंडर प्रेस
एक मुद्रण यंत्र ट्रेडल मशीन से बड़ा और रोटरी मशीन से छोटा होता है। इसका प्रयोग अधिकतः छोटे समाचार पत्रों के मुद्रण लिए किया जाता है। इस पर रोटरी मशीन की तरह रील पर लिपटे कागज का नहीं बल्कि कटे हुए एक-एक कागज का प्रयोग होता है।
  • daily -- दैनिक
वह समाचार-पत्र जो प्रतिदिन प्रकाशित होता है। यूनेस्को की परिभाषा के अनुसार तीन या चार दिन के अन्तराल से प्रकाशित होने वाले अर्द्ध साप्ताहिक समाचार पत्र इसी वर्ग में आते हैं।
  • dash -- डैश, रेख
एक छोटी आड़ी रेखा, जिसका उपयोग शीर्षक के एक अंश को दूसरे अंश से या शीर्षक को समाचार से, या एक समाचार को दूसरे समाचार से पृथक करने के लिए किया जाता है।
  • date line -- दिनांक रेखा
समाचार के प्रारम्भ स्थान तथा दिनांक का उल्लेख।
  • day side -- दिन की पारी
समाचार-पत्र कार्यालय के वे कार्यकर्त्ता जो दिन में कार्य करते हैं।
  • dead -- डेड, रद्द
समाचारपत्र की वह कम्पोजित सामग्री, जो छप चुकी हो या किसी कारणवश छपने वाली न हो। व्यापक रूप में इसमें समाचारों और विज्ञापनों की वे सभी पांडु-लिपियां सम्मिलित होती हैं जो मुद्रित हो चुकी हों या काट दी गई हों। किन्तु विशेष अर्थ में यह शब्द केवल मुद्रित या कम्पोजित सामग्री के लिए प्रयोग में आता है। इस अर्थ में विशेष बल पांडुलिपियों पर नहीं बल्कि धातु के मुद्राक्षरों पर होता है।
  • dead bank -- डेड बैंक
समाचार-पत्र कार्यलय के कम्पोजन-कक्ष का वह स्थान जहां प्रयुक्त मुद्राक्षर रखे या फेंके जाते हैं।
  • dead line -- डेड लाइन, समय सीमा, समयांत
वह निश्चित समय जिसके बाद किसी संस्करण के लिए समाचार या विज्ञापन न तो प्रेस में कम्पोजन के लिए भेजा जाना चाहिए, न ही प्रेस विभाग द्वारा स्वीकृत किया जाना चाहिए। यह शब्द उस अंतिम क्षण के लिए भी प्रयुक्त होता है जब किसी संस्‍करण का मुद्रण अनिवार्यतः आरम्भ हो जाना चाहिए।
वैसे यह रेखा हर विभाग के लिए अलग-अलग होती है, जैसे नगर समाचार के लिए अलग, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचारों के लिए अलग, पृष्ठ तैयार करने के लिए अलग तथा मुद्रण आरम्भ करने के लिए अलग।
  • dead stone -- डेड स्टेन
इसका प्रयोग डेड-बैंक के ही अर्थ में होता है, अन्तर केवल यह है कि इससे संकेत विशेष रूप से उस मेज से होता हैं जहां प्रयुक्त मुद्राक्षर रखे जाते हैं।
  • deck -- शीर्ष, डेक
मुख्य समाचार के अन्य शीर्षक अंश।
  • delete -- हटाएं, हटाना, विलोपन
इस शब्द का प्रयोग प्रूफ-शोधन के संबंध में होता है। इसका अर्थ है (1) हटाना या निकालना, (2) हटाओ या निकालो।
  • deskman -- उप-संपादक
उप-सम्पादक के लिए एक पारिभाषिक शब्द।
  • desk chief -- मुख्य उप-संपादक
समाचारों के सम्पादन की देखभाल करने वाला प्रधान अधिकारी।
  • desk editor -- उप -संपादक
उप-सम्पादक के लिए एक दूसरा शब्द।
  • devil -- डेविल
मुद्रक का सहायक।
  • dingbat -- समाचार सजावट, अलंकृत शीर्ष
सामान्यतः किसी भी प्रकार का मुद्राक्षर-अलंकरण। इसका विशेष प्रयोग अलंकृत शीर्षक के लिए किया जाता है। चित्र-अलंकरण भी डिंगबैट कहलाता है।
  • dinky dash -- डिंकी डैश, लघु रेखा
एक बहुत ही छोटी रेखा (कभी-कभी एक एम के बराबर) जो किसी संक्षिप्त समाचार के आरम्भ में उसे दूसरे समाचारों से पृथक करने के उद्देश्य से प्रयोग में लाई जाती है। अक्सर यह रेखा उन समाचारों के साथ लगाई जाती है जिनके शीर्षक नहीं बनाए जाते। इसे शीर्षक-विहीन अत्यंत लघु समाचार को आरम्भ करने की युक्ति कह सकते हैं।
  • direct halftone -- सीधा हाफटोन
मूल फोटो से बना हाफटोन ब्लॉक।
  • dirty copy -- गंदी प्रति
वह पांडुलिपि जिसमें अत्यधिक संशोधन हो।
  • display -- सजावट, डिस्प्ले
क्रिया के रूप में-किसी समाचार को विशेष महत्वपूर्ण ढंग से प्रकाशित करना। संज्ञा रूप में-डिस्प्ले एडवरटिजमेंट का संक्षेप।
  • display ad (advertisement) -- सजावटी विज्ञापन
वह विज्ञापन जिसमें भिन्न-भिन्न प्रकार के मुद्राक्षरों का प्रयोग किया जाता है। वर्गीकृत विज्ञापन की तुलना में अधिक सजावट होती है तथा स्थान लिया जाता है।
  • display type -- सजावटी टाइप, मोटा टाइप, स्थूल मुद्राक्षर
बड़े, मोटे या अलंकृत मुद्राक्षर जो विज्ञापनों शीर्षकों आदि को मुखर करने के लिए प्रयोग में लाए जाते हैं।
  • distribute -- बांटना, वितरण करना
(1) मुद्राक्षर को केस (मुद्रा-पेटी) के चौकोर खानों में वापस डालना।
(2) छपे समाचार की प्रतियां ग्राहकों में बांटना।
  • distribution -- वितरण
(1) मुद्राक्षरों को केस में वापस डालने की क्रिया।
(2) लाइनोटाइप मशीन में पीतल के सांचों का अपने-अपने स्थान पर स्वतः लौट जाना।
(3) मुद्रित समाचारपत्र की प्रतियों का ग्राहकों में वितरण।
  • district -- ज़िला
नगर का एक क्षेत्र जहां के समाचार एकत्र करने का काम किसी समाचारदाता को सौंपा जाता है।
  • district man -- डिस्ट्रिक्ट मैन
(1) वह समाचारदाता जिस पर नगर के किसी निर्धारित क्षेत्र के समाचार एकत्र करने का उत्तरदायित्व होता है।
(2) वह व्यक्ति जो नगर के किसी विशेष क्षेत्र में समाचारपत्र वितरकों के कार्य का निरीक्षण करता है।
  • district reporter -- जिला समाचारदाता
डिस्ट्रिक्ट-मैन के लिए दूसरा शब्द।
  • dog watch -- डौग वाच, अर्ध प्रहरी
गिने चुने उन व्यक्तियों का समूह जो किसी समाचार पत्र के प्रभात संस्करण की सम्पूर्ण सामग्री प्रेस में भेजे जाने के बाद काम की देखभाल करता है। इसे ‘लेट बाच’ ‘लाब्सटर ट्रिक’ और ‘लावस्टर शिफ्ट’ भी कहते हैं।
  • dope -- सुराग
वह अग्रिम सूचना जो प्रायः गप्प या अफवाह पर आधारित होती है और भ्रमित भी कर सकती है। यह अधिकतः निजी या व्यक्तिगत सूत्र से प्राप्त होती है।
  • dope story -- डोप स्टोरी
ऐसा समाचार जो अपुष्ट सूचनाओं की व्याख्या और मूल्यांकन करता हो।
  • double leading -- डबल लेडिंग
कम्पोज की गई पंक्तियों के बीच में दो लेड (धातु की पतली पट्टियां) डाल कर फैलाना। सामान्यतः दो पंक्तियों के बीच एक ही लेड डाला जाता है, किन्तु अक्सर जब थोड़ा स्थान बच जाता है और उसे भरने के लिए कोई दूसरा समाचार आदि नहीं होता, तब पंक्तियों के बीच दो-दो लेड डाल कर कम्पोजित सामग्री को फैला दिया जाता है। कभी-कभी किसी समाचार की कुछ पंक्तियों को विशेष महत्व देने के लिए भी दोहरी लेड दी जाती है।
  • double page spread -- द्विपृष्ठीय छपाई
किसी कम्पोजित पाठ्य सामग्री या बड़े चित्र को आमने सामने के दो पृष्ठों पर बीच का हाशिया छोड़े बिना छापने की क्रिया।
  • double spread -- द्विपृष्ठीय छपाई, डबल स्प्रेड
देखिए ‘double page spread’
  • doublet -- डबलेट, दोहरान
जब कोई समाचार या दूसरी सामग्री एक ही अंक में भूल, संयोग या असावधानी से दो बार छप जाती है तब उसे डबलेट कहते हैं।
  • doubleton -- डबलटन
देखिए ‘doublet’
  • double truck -- डबल ट्रक
किसी सम्पादकीय लेख या विज्ञापन को आमने-सामने के दो पृष्ठों पर बीच का हाशिया छोड़े बिना एक इकाई के रूप में सजाए जाने की क्रिया।
  • down style -- लघु अक्षर शैली
अंग्रेजी समाचार पत्रों की यह एक विशेष शैली है। जिन शब्दों का प्रथम अक्षर सामान्यतः दीर्घाक्षर होता है उसके लिए भी इस शैली में लघु अक्षर का ही प्रयोग किया जाता है। अर्थात्, दीर्घाक्षरों का कम से कम प्रयोग किया जाता है। जैसे, Prime Minister को prime minister लिखना।
  • D.P.R. -- डीo पीo आरo
तार संबंधी शब्द जिसका अर्थ होता है डे प्रेस रेट (दिन की प्रेस दर)।
  • dress -- सज्जा
समाचार पत्र के पृष्ठ को सुचारू रूप से सजाना। इसके लिए भिन्न-भिन्न आकार-प्रकार के मुद्राक्षरों, शीर्षकों आदि का प्रयोग किया जाता है।
  • drop -- ड्राप
(1) ड्राप-हेड का संक्षेप।
(2) किसी समाचार या सामग्री को छोड़ देने का निर्देश।
  • drop head -- अनुमहाशीर्ष, ड्राप हेड
वह शीर्षक, जिसकी प्रत्येक पंक्ति दाहिने हाथ की ओर खिसकती जाती है जैसे :
राष्ट्र के सभी
प्रांतों में चुनाव
की सरगर्मी
  • drop letter -- दीर्घाक्षर
पंक्ति का प्रथम अक्षर जो प्रायः अक्षर से दुगुना अथवा तिगुना होता है।
  • drop line -- सोपानी शीर्ष
देखिए ‘drop head’
  • dummy -- खाका, डमी
किसी पत्र-पत्रिका के पृष्ठों का कच्चा रूप जिसमें संकेत दिया जाता है कि कौन सा समाचार, शीर्षक, चित्र या विज्ञापन कहां छपना है और कितने स्थान में।
  • dump -- खत्ता, खत्ते में डालना
कम्पोजित समाचारों आदि को छप जाने के बाद पुनः गैली में रखकर कहीं इकट्ठा करना।
  • duotone -- दुरंगा हाफटोन
दुरंगा चित्र या रेखांकन।
  • dupe -- समाचार पुनरावृत्ति
डुप्लीकेट का संक्षिप्त रूप। एक समाचार का एक ही अंक में दो बार छप जाना। इसे ‘डबलेट’ या ‘डबलटन’ भी कहते हैं। इस शब्द का प्रयोग समाचार की कार्बन प्रतिलिपि के लिए भी किया जाता है।
  • ear (s) -- शीर्ष पार्श्व
समाचार पत्र के प्रथम पृष्ठ पर नाम पट्ट के दाएं-बाएं छपे दो चौखटानुमा विज्ञापन। विज्ञापन यदि चौड़ाई में बड़ा होता है तो एक ही चौखटा छपता है। कभी-कभी पृष्ठ के रूप विन्यास के कारण भी एक ही चौखटा प्रकाशित किया जाता है। इसे पेनल बाक्‍स भी कहते हैं।
  • ED (every day) -- ईo डीo
इन सांकेतिक शब्दों का प्रयोग विज्ञापनदाता तब करता है जब उसे निर्देश देना होता है कि उसका विज्ञापन प्रतिदिन छपे।
  • edition -- संस्करण
समाचार पत्र की जितनी प्रतियां एक बार में छपती हैं, उनके कुल जोड़ को समाचार पत्र का एक संस्करण कहते हैं। सामान्यतः एक बड़े दैनिक समाचार पत्र के कई संस्करण होते हैं। जैसे, प्रभात संस्करण, नगर संस्करण, प्रथम डाक-संस्करण, द्वितीय डाक-संस्करण, विशेष संस्करण आदि।
  • editorialise -- (1) मत प्रकटन, समाचार-लेखन
(2) सम्पादकीय पुट देना
किसी समाचार या घटना पर मत प्रकट करना। सामान्यतः संवाददाताओं और उप-सम्पादकों से मत व्यक्त करने की अपेक्षा नहीं की जाती। वस्तुतः मतप्रकाश का दायित्व या अधिकार केवल सम्पादक को होता है, जो वह अपनी सम्पादकीय टिप्पणियों में करता है।
  • electrotype -- विद्युत् टंकण, इलेक्ट्रोटाइप
(1) टाइप या चित्रादि की मुद्रण के लिए तैयार की गई दुहरी प्लेट।
(2) विद्युत् से टंकण की मशीन।
  • EM -- एम
पाइका-एम का संक्षिप्त रूप एम। पाइका नाम का मुद्राक्षर 12 पायंट ऊंचा और 12 पायंट चौड़ा होता है और इसी चौकोर माप को पाइका-एम या केवल एम कहते हैं। यह शब्द मुद्राक्षर या मुद्राक्षर-संयोजित पंक्ति को नापने के काम में आता है।
मुद्राक्षर की ऊंचाई को पायंट में और चौड़ाई को एम में नापने की परिपाटी है। एक ‘एम’ 12 पायंट के बराबर होता है। एक इंच में 72 पायंट या 6 एम होते हैं।
  • embargo -- सावधिक, रोक, प्रतिबंध
किसी अग्रिम समाचार, सूचना या वक्तव्य के प्रकाशन के लिए निर्धारित समय-सीमा। उदाहरण के लिए, राष्ट्रपति के स्वतंत्रता-दिवस संदेश की प्रेस को दी गई अग्रिम प्रतियों पर लिखा रहता है—
“15 अगस्त से पहले प्रकाशित न किया जाए।”
  • EN (en) -- एन
एम का आधा।
  • end dash -- एन्ड डैश, समाप्ति रेखा
प्रायः छः एम लम्बी एक रेखा, जो किसी समाचार के अन्त में लगाई जाती और जो समाचार की समाप्ति की सूचना देती है। इसे 6-एम डैश भी कहते हैं।
  • exchange -- आदान-प्रदान
सामान्यतः एक स्तर के सभी पत्र पारस्परिक सहयोग और सद्भावना के लिए अपने प्रकाशित अंकों की प्रतियां एक-दूसरे के पास आदान-प्रदान के रूप में भेजते हैं। इस आदान-प्रदान उद्देश्य सम-सामयिक पत्रों की गतिविधियों से अपने को अवगत रखना भी होता है।
  • exchange copy -- आदान-प्रदान प्रति
देखिए ‘exchange’
  • exclusive -- अनन्य समाचार
वह समाचार या लेख जो केवल पत्र या पत्रिका में प्रकाशित हुआ हो या जो केवल एक पत्र या पत्रिका में प्रकाशनार्थ भेजा गया हो।
  • extended type -- चौड़ा टाइप
वह मुद्राक्षर जो मानक टाइप से चौड़ाई में बड़ा होता है।
  • extra -- अतिरिक्त संस्करण, एक्स्ट्रा
किसी समाचार पत्र के नियमित संस्करण के अतिरिक्त निकाला गया कोई संस्‍करण। कभी-कभी जब कोई महत्वपूर्ण समाचार सामान्य संस्करण के छप जाने के बाद प्राप्त होता है तब उसे पाठकों तक पहुंचाने के लिए प्रथम पृष्ठ में थोड़ा बहुत परिवर्तन करके समाचार पत्र की कुछ अतिरिक्त प्रतियां विशेष रूप से मुद्रित की जाती है किन्तु ऐसा कभी-कभी ही होता है।
  • face -- टाइप मुख
(1) किसी मुद्राक्षर, प्लेट या ब्लॉक का वह ऊपरी भाग जो मुद्रण के समय स्याही के सम्पर्क में आता है।
(2) मुद्राक्षर का कोई विशेष रूप या आकार या वर्ग जैसे कलकतिया, बम्बइया या श्री। (अंग्रेजी में चेल्टेनहम, बोडोनी या इटैलिक)।
  • fake -- मनगढ़त
झूठा और निराधार समाचार।
  • family -- मुद्राक्षर-परिवार
जो मुद्राक्षर एक ही नमूने, शैली या आकार के होते हैं वे एक ही परिवार के मुद्राक्षर माने जाते हैं।
  • fat -- स्थूल शीर्ष
जब किसी शीर्षक की पंक्ति इतनी बड़ी होती है अर्थात् उसमें इतने अधिक अक्षर होते हैं कि वह किसी निर्धारित स्थान या सीमा में नहीं समा सकती तब उसे स्‍थूल शीर्ष कहते हैं।
  • fat head -- स्थूल शीर्ष
देखिए ‘fat’
  • fatline -- स्थूल शीर्ष
देखिए ‘fat’
  • feature -- रूपक
(1) क्रिया के रूप में :- किसी समाचार को विशेष महत्व के साथ प्रकाशित करना।
(2) संज्ञा रूप में :- मानवीय संवेदना से परिपूर्ण लेख जो तथ्यात्मक समाचार या विवरण से भिन्न होता है।
  • file -- प्रेषण
संप्रेषण की किसी विधि की सहायता से समाचार पत्र कार्यालय में समाचार भेजना।
  • filler -- रूपक
किसी पृष्ठ के रिक्त स्थान को आवश्यकतानुसार भरने के लिए कोई छोटा समाचार।
  • film journalism -- चलचित्र पत्रकारिता
वह पत्रकारिता जो विशेष रूप से फिल्म जगत की गति विधियों पर केन्द्रित होती है।
  • finger nails -- कोष्ठक
कोष्ठक चिन्ह ( ) के लिये गंवारू या लोक प्रयोग का शब्द।
  • first day story -- प्रारंभिक समाचार
(1) किसी क्रमिक घटना के प्रथम दिवस का समाचार।
(2) वह समाचार जो पहली बार प्रकाशित हुआ हो।
(3) किसी घटना का तात्कालिक समाचार उसका परवर्ती या द्वितीय विवरण नहीं।
  • five Ws -- षष्ट्ककार, षष्टाका
पांच क-कौन, क्या, कब, कहां और क्यों। हिन्दी में 6 ‘क’ होते हैं–छठा होता है ‘कैसे’।
  • flag -- महाशीर्ष, संकेतध्वज
(1) किसी पत्र-पत्रिका के प्रथम पृष्ठ पर उसका नाम।
(2) इस शब्द प्रयोग कागज के उस छोटे टुकड़े या धातु की उस छोटी और पतली पत्ती के लिये भी किया जाता है जो कम्पोजित कालम में किसी स्थान पर यह संकेत करने के लिये खोंस दी जाती है कि इस स्थान पर संशोधन किया जाना है।
  • flag line -- ध्वज रेखा
पत्र पत्रिका की परिचयात्मक पंक्ति जो महाशीर्ष के नीचे दी जाती है।
  • flash -- कौंध समाचार, तड़ित् समाचार
किसी अत्यंत महत्वपूर्ण समाचार की संक्षिप्त पूर्व सूचना। यह एकाएक बिजली की तरह कौंधती है, इसलिये इसे हिन्दी में तड़ित् समाचार कहते हैं। यह संक्षिप्त समाचार एक तरह से चेतावनी के रूप में आती है कि विस्तृत समाचार को पत्र में स्थान देने के लिये तैयार रहिए। उदाहरण के लिये जब लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु रूप में हृदय गति रूक जाने के कारण हुई तब निम्न लिखित सूचना बिजली की तरह कौंधती हुई पहले आई और विस्तृत विवरण बाद में आयाः नई दिल्ली फलैश फलैश फलैश (प्रेo ट्रo) — लाल बहादुर शास्त्री का देहांत।
  • flat bad press -- समतल पट्ट प्रेस, समतल प्रेस
वह छपाई की मशीन जिसमें छपने वाला फर्मा यंत्र के एक समतल भाग पर सपाट रखा जाता है। सिलिंडर प्रेस में इसी प्रकार की व्यवस्था होती है, इसलिये फ्लैट बेडप्रेस सिलिंडर प्रेस का पयार्यवाची बन गया है।
  • flat proof -- कच्चा प्रूफ
कम्पोजित समाग्री का कच्चा प्रूफ जो कंपोजिटर की मेज से हटाए जाने से पहले ही उठाया जाता है। इस शब्द का प्रयोग अस्पष्ट प्रूफ के लिये भी किया जाता है।
  • flat rate -- समान दर
यह विज्ञापन विभाग का शब्द है। इसका अर्थ है किसी विशेष वर्ग के अन्तर्गत प्रकाशित किये जाने वाले छोटे बड़े विज्ञापनों के लिये समान दर, चाहे वे ऊपर या नीचे कहीं भी छपें।
  • flimsy -- झीना कागज
पतला कागज जो अक्सर किसी पांडुलिपि की कार्बन प्रति बनाने के प्रयोग में लाया जाता है। इस शब्द का प्रयोग कार्बन प्रति के लिए भी किया जाता है।
  • flong -- आधात्री गत्ता, फ्लंग
संज्ञा रूप में एक विशेष प्रकार का पतला गत्ता जिसे नम करके पृष्ठ का सांचा उतारा जाता है ताकि वह रोटरी के रोलर पर फिट हो सके। इसी सांचे से छापने की वह प्लेट डाली जाती है जिसे स्टीरियों कहते हैं। क्रिया रूप में उक्त प्रकार के गत्ते पर सांचा बनाना।
(मैट, मैट्रिक्स और स्टीरियो भी देखिये)
  • flop -- दिशांतर करना
यदि किसी चित्र का उल्टा ब्लाक बन जाता है तब कहा जाता है कि वह फ्लाप हो गया।
संज्ञा रूप में-उल्टा बना ब्लाक।
  • flush -- संप्रवाही, वेहाशिया
किसी चित्र को पृष्ठ के छोर तक छापना चाहे दाएं, चाहे बाएँ चाहे ऊपरी या निचले छोर तक, चाहे एक तरफ, चाहे दो तरफ, चाहे तीन तरफ, चाहे चारों तरफ से। पाठ्य समाग्री को इस प्रकार छापना उचित नहीं होता, क्योंकि कटाई के समय किसी भाग के कट जाने पर वह निरर्थक सा हो जाता है। फ्लश के लिये ब्लीड शब्द का भी प्रयोग होता है (देखिए ब्लीड)।
  • flush and hang -- फ्लश ऐंण्ड हैंग
जब किसी पाठ्य सामग्री की प्रथम पंक्ति बाएं छोर तक होती है और हर दूसरी पंक्ति एक एम या एक से अधिक एम दाएं हाथ को खिसकी होती है उसे फ्लश ऐंड हैंग कहते हैं।
  • flush and indent -- फ्लश ऐण्ड इन्डेन्ट
फ्लश ऐंड हैंग का पर्यायवाची
  • fold -- तह, मोड़
बीच का वह स्थान जहां से अखबार आधा मोड़ा जाता है।
  • folio -- फोलियो
पृष्ठ या पृष्ठ संख्या के साथ-साथ पत्र का नाम भी जो पाठ्य सामग्री के ऊपर या नीचे के हाशिया में छापा जाता है।
  • follow -- अनुगामी समाचार
किसी प्रकाशित समाचार का आगे का विवरण देना।
  • follow copy -- मूल देखें, कापी देखें
कम्पोजिटर को प्रूफ शोधक का यह निर्देश कि वह मूल प्रति से मिलान करके संशोधन करे। यह प्रूफ के शोधन का चिन्ह है।
  • following matter -- पाठ्य सामग्री के साथ
विज्ञापन-विभाग का एक शब्द। यह निर्देश कि अमुक विज्ञापन पृष्ठ का अमुक पाठय सामग्री के तत्काल बाद या उसके बराबर छापा जाए।
  • follow up -- अनुगामी समाचार
देखिए ‘follow’
  • follow up story -- अनुगामी समाचार
दूसरे दिन के समाचार विशेषतः कई दिन तक चलने वाले खेल कूद से संबंधित या किसी पूर्व प्रकाशित समाचार का बाद का विवरण।
  • font -- फौंट, मुद्रवर्ग, टाइप वर्ग
एक ही ढलाई के मिले जुले मुद्राक्षर जो एक निर्धारित रूप रंग और आकार प्रकार के होते हैं।
  • foot slug -- फुट स्लग
लोहे की एक चौड़ी मोटी पट्टी जो पृष्ठ सामग्री को चेस में कसने के लिये कालमों के नीचे रखी जाती है।
  • footstick -- फुट स्टिक, निचला फान
देखिए ‘foot slug’
  • foreign advertising -- बाहरी विज्ञापन
समाचारपत्र जिस नगर में छपता है उससे बाहर की किसी संस्था के विज्ञापन का प्रकाशन।
  • form or forma -- फर्मा
चेस के भीतर मुद्रण के लिये तैयार किया पृष्ठ या पृष्ठ समूह। जिस फर्में में किसी बड़े समाचार पत्र का केवल एक पृष्ठ आता है उसमें छोटे आकार की पुस्तक के आठ पृष्ठ आ सकते हैं।
  • format -- बाह्य रूप, आरूप
किसी पत्र-पत्रिका, पुस्तक या अन्य प्रकाशन का आकार, रूप और शैली।
  • fortnightly -- पाक्षिक
पन्द्रह दिन के अंतर से एक मास में दो बार प्रकाशित होने वाली पत्रिका।
  • fotog -- फोटोग
फोटोग्राफर के लिये स्लैंग।
  • four colour process -- चौरंगा प्रक्रम
(1) किसी रंगीन चित्र का रंग विभाजन करके अलग-अलग चार प्लेटों पर ब्लाक बनाना। ये रंग पीले, नीले, लाल, और काले होते हैं।
(2) इन चार रंगों की प्लेटों को एक दूसरे पर छाप कर मूल चित्र का मिश्रित रंग प्रभाव उत्पन्न करना।
  • fourth estate -- चौथा खंभा, खबर पालिका
समाचार पत्रों के लिये एक गौरव पूर्ण शब्द। इसका प्रयोग सर्वप्रथम थॉमस बैबिंगटन मकाले ने ब्रिटिश पार्लियामेंट में सन् 1828 में किया था। उन्होनें कहा था–“जिस दीर्घा में रिपोर्टर बैठते है वह राज्य-मंडल का चतुर्थ वर्ग बन गई है”। उस समय राज्य-मंडल के तीन वर्ग थे-लार्ड्स स्पीरिचुअल (धर्माधि पति), लार्ड्स टेम्पोरल (सामंती प्रभु) और कामन्स (लोक प्रतिनिधि)। वर्तमान प्रयोग में विधि पालिका (लेजिस्लेटिव), कार्यपालिका (एक्जीक्यूटिव) और न्यायपालिका (ज्यूडिशरी) को शासन के तीन आधार स्तंभ मानते हैं और चौथा स्तंभ यह है।
  • freedom of press -- प्रेस स्वातंत्र्य
समाचार और विचारों को प्रकाशित करने की स्वतंत्रता।
  • free lancer -- स्वतंत्र पत्रकार
ऐसा पत्रकार, लेखक या कलाकार जो किसी पत्र-पत्रिका का वेतन भोगी नहीं होता बल्कि स्वतंत्र रूप से अपनी रचनाएं सपारिश्रमिक प्रकाशनार्थ भेजता है।
  • free press -- स्वतंत्र प्रेस
देखिए ‘freedom of press’
  • front office -- पत्रकार्यालय, प्रकाशनालय, संपादनालय
सम्पादक या व्यवस्थापक का कार्यलय (किसी एक का या सब का) यह कम्पोजन तथा मशीन विभाग से भिन्न होता है, जिसे पृष्ठकक्ष कहते है।
  • fudge -- छपत-छपते, फज़
अंतिम क्षणों में प्राप्त समाचार की एक पृथक प्लेट जो किसी पृष्ठ विशेषतः प्रथम पृष्ठ के किसी निर्धारित स्थान पर लगाई जाती है और इस प्रकार पूरे पृष्ठ को फिर से तैयार करने की आवश्यकता नहीं रह जाती।
  • fudge box -- छपते-छपते बाक्स, फज़ बॉक्स
पृष्ठ पर प्लेट का वह कटा हुआ स्थान जहां की छपते-छपते की प्लेट सुविधापूर्वक फिट कर दी जाती है।
  • fudge column -- छपते-छपते समाचार, छपते-छपते स्तंभ
समाचारपत्र का वह निर्धारित कालम (मुख्यतः पृष्ठ 1 पर) जहा फज़ की प्लेट लगाई जाती है।
  • full face -- काला टाइप, स्थूलाक्षर
भारी आकार वाले मुद्राक्षर के लिए एक पुराना शब्द।
  • full line -- पूरी पंक्ति
वह पंक्ति जो अपने दांए और बांए कोई हाशिया नहीं छोड़ती।
  • full position -- विशिष्ट स्थान
विज्ञापन विभाग का एक शब्द। इसका अर्थ है इच्छित स्थान अर्थात् किसी विज्ञापनदाता के इच्छानुसार स्थान प्रदान करना।
  • furniture -- गुटका, पट्टी
कम्पोजित सामग्री को चेस में ठीक से सकने के लिये गत्ते, लकड़ी या झातु की छोटी-छोटी पत्तियां आदि जो आवश्यकतानुसार काम में लाई जाती हैं। ये पत्तियां ऊंचाई में मुद्राक्षर से नीचे होती है।
  • future -- संभावित
किसी भावी या संभावित घटना से संबंधित नोट।
  • FYI -- एफo वाईo आईo
फॉर योर इंफामशन (आपकी जानकारी के लिये) का संक्षेप।
  • galley -- गैली
धातु की एक लम्बी आयाताकार तश्तरी जिसमें कम्पोज की गई सामाग्री रखी जाती है। इसके दाएं और बाएं और नीचे की ओर बाड़ बनी रहती है जिससे मुद्राक्षर गिरने न पाएं। उपर की ओर से यह तश्तरी खुली होती है। एक गैली में लगभग 20 इंच कम्पोजित समाग्री आ जाती है। इसलिये मुद्रण के संबंध में गैली शब्द का प्रयोग एक विशेष माप के रूप में भी किया जाता है। उदाहरणार्थ एक गैली मैटर का अर्थ होता हैं लगभग 20 इंच कम्पोजित सामग्री।
  • galley press -- गैली प्रेस
वह मशीन जिस पर गैली में रखी हुई कम्पोजित सामाग्री का प्रूफ उठाया जाता है।
  • galley proof -- गैली प्रूफ
गैली में रखी कम्पोजित सामाग्री का कच्चा प्रूफ।
  • general magazine -- सामान्य पत्रिका
वह पत्रिका जिसमें सामान्य रूचि की पाठय सामग्री प्रकाशन होती हैं। किसी विशेष विषय या क्षेत्र की नहीं।
  • general news copy -- सामान्य समाचार प्रतिलिपि
सामान्‍य समाचार की पांडुलिपि, जैसे प्रधान मंत्री द्वारा किसी उत्सव के उद्घाटन का समाचार, अपराध समाचार या खेल समाचार आदि इस श्रेणी में नहीं आते।
  • ghost writer -- छद्म लेखक
अक्सर अज्ञात या अल्पज्ञान लेखक जो अपेक्षाकृत अधिक प्रसिद्ध व्यक्तियों के लिए लिखता है और उसकी लिखी रचनाएं प्रसिद्ध व्यक्तियों के नाम से प्रकाशित होती हैं।
  • glancer -- एकन
ऐट ए ग्लैंस का बिगड़ा रूप। इसके अन्तर्गत किसी समाचार की मुख्य बात संक्षेप में लिखी होती हैं। जैसे, चुनाव के दिनों में भिन्न-भिन्न प्रदेशों के मुख्य परिणाम संक्षेप में एक पेटी समाचार के रूप में दे दिये जाते हैं।
  • glaze -- चमक
1. चमकीला और चिकना होने का गुण।
2. किसी वस्तु को चिकना और चमकदार बनाना।
  • glazed paper -- चमकीला कागज
चिकना और चमकदार कागज (विशेष रूप से मुद्रण के प्रयोग में आने वाला)।
  • glazed print -- चमकदार छपाई
चिकने, चमकदार कागज पर की गई छपाई या वह मुद्रित सामग्री जो विशेष प्रक्रिया से चिकनी और चमकदार बनाई जाती है।
  • glossy -- चिकना
ग्लोसी प्रिंट का संक्षेप। इस शब्द का प्रयोग विशेष रूप से चिकने और चमकदार कागज पर तैयार किये गए फोटो के लिया जाता है, या उस फोटो के लिये जो विशेष प्रक्रिया से चिकना और चमकदार बनाया गया हो।
  • gossip column -- गपशप स्तंभ
पत्र-पत्रिका वह स्तंभ जिसके अन्तर्गत सुनी-सुनाई और हल्की-फुल्की बातें प्रकाशित की जाती हैं।
  • gothic type -- गाथिक टाइप
एक विशेष प्रकार का अंग्रेजी मुद्राक्षर जो काला और अलंकार विहीन होता है।
  • grapevine -- अपुष्‍ट समाचार बहुचर्चित समाचार जो प्रामाणिक न हो।
  • grave yard shift -- उत्तर रात्रि पारी
देखिए ‘dog watch’
  • gravure -- ग्राव्यूर
विशेष रूप से उत्कीर्ण छपाई, अर्थातू वह मुद्रण प्रणाली जिसमें मद्रणीय भाग हाफटोन ब्लाक की भांति समतल से नीचा होता है।
  • gray out -- ग्रे आउट
जब मुद्रित पृष्ट के किसी भाग में अधिकतः या पूर्णतः एक ही प्रकार के सामान्य मुद्राक्षर लगे होते हैं तब वह भाग ग्रे आउट कहा जाता है अर्थातू वह नीरस और अनाकर्षक लगने लगता है। ठीक वैसे ही जैसे सिर का कोई भाग बालों के सफेद हो जाने पर लगता है।
  • green print -- ग्रीन प्रिंट
प्रथम मुद्रित प्रति।
  • green proof -- कच्चा प्रूफ
वह प्रूफ जो असंशोधित होता है।
  • group journalism -- सहयोग पत्रकारिता
जब किसी समाचार को अन्तिम रूप प्रदान करने में कई पत्रकारों का सामूहिक सहयोग होता है तब उसे सहयोग पत्रकारिता कहते हैं।
  • guide line -- संकेत पंक्ति निर्देशक रेखा
देखिए ‘catch line’
  • guillotine -- कटाई मशीन
एक प्रकार की मशीन जिसमें एक लंबा तेजधार वाला ब्‍लेड लगा रहता है जो हैंडल घुमाने पर नीचे आता है और कागज की परतों को काटता चला जाता है।
  • gutter -- गटर, गतिका, गुटका
लोहे या लकड़ी का बह लम्बा ठोस गुटका जो एक ही चेस में बनाए गए आमने सामने के दो पृष्ठों के बीच उचित हाशिया देने के लिए डाला जाता है।
  • guttering -- गुटका भरना
दो पृष्ठों के बीच गुटका डालना।
  • gutter journalism -- दीपत्रकारिता
ऐसी पत्रकारिता जिसमें चरित्र-हनन, गाली-गलोज, अनुचित दबाव, धमकी आदि के हथकण्डे काम में लाए जाते हैं।
  • hack -- भाड़े का लेखक
वह लेखक जो पारिश्रमिक लेकर भी प्रकाशन के लिए किसी भी प्रकार का लेखन करने को तैयार रहता है।
  • hairline -- बारीक रेखा
बहुत ही बारीक रेखा या बार्डर।
  • hair line box -- बारीक रेखा चौखटा
पतले बार्डर से घिरा चौखटा।
  • half stick -- आधा स्टिक
आधे स्टिक में कम्पोज की गई सामग्री।
  • half stiuff -- अधूरी सामग्री
अधूरा या आधा तैयार समाचार लेख आदि।
  • halftone block -- हाफटोन ब्लॉक अर्ध छाय ब्लॉक
देखिए ‘block’
  • halftone process -- हाफटोन प्रक्रिया
हाफ टोन प्रणाली से ब्लाक निर्माण की प्रक्रिया।
  • halftone screen -- हाफ टोन जाली
अर्द्ध छाया प्रणाली से ब्लॉक बनाते समय प्रयोग में लाई जाने वाली जाली। यह जाली सूक्ष्म-मोटी प्रकार की होती है।
  • hand composing -- हाथ से कंपोज
हाथ से किया गया मूद्राक्षर संयोजन। कंपोज की यह प्रारंभिक प्रणाली है जो मशीनों (मोनोटाइप, लाइनोटाइप आदि) तथा फोटो प्रणाली से किये जाने वाली कंपोजन प्रणाली से भिन्न होती है।
  • hand engraved -- हस्त-तक्षित
यंत्र तक्षित से भिन्न हाथ से किया गया तक्षण।
  • hand lettered -- हस्‍तांकित
पत्र-पत्रिकाओं की नाम-पट्टिका, शीर्षक आदि जिन्हें छापा नहीं जाता बल्कि कलाकार हाथ से लिखकर तैयार करता है।
  • hand lettering -- हस्तांकन, हस्त लिखाई
हाथ से लिखाई।
  • hand out -- विज्ञप्ति
पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशनार्थ या प्रचारार्थ तैयार किया गया वक्सव्य या सूचना पत्रक।
  • hand press -- हाथ प्रेस, हैंड प्रेस
छपाई की वह मशीन जो बिजली से नहीं बल्कि हाथ और पैर से चलाई जाती है।
  • hand proff -- हैंड प्रूफ
हाथ से उठाया गया प्रूफ। आजकल अधिकतः मशीन से प्रूफ उठाया जाता है।
  • hand roller -- हथ रूला
वह रूला जो प्रूफ उठाने के लिए हाथ से काम में लाया जाता है।
  • hand set -- हाथ से कंपोज करना
देखिए ‘hand composing’
  • hand setting -- हाथ से कंपोज
देखिए ‘hand composing’
  • hand tooling -- हैंड टूलिंग
किसी ब्लाक या स्टेरियो आदि पर हाथ से छिलाई करना जिससे दाग-धब्बे वाले स्थल साफ हो जाए और छपाई हो सके।
  • hanger -- अनुमहाशीर्ष, लटकने हैंगर
महाशीर्ष के नीचे का शीर्षक। ये दोनों ही एक ही समाचार से संबंधित होते हैं।
  • hanger indent -- सोपानी हाशिया
वह शीर्षक या शीर्षकांश जिसकी पहली पंक्ति बाई ओर कोरांत हो और बाद की प्रत्येक पंक्ति प्रायः एक एम हाशिया छोड़कर दाहिनी और खिसकती जाए।
  • hanging indention -- सोपानी हाशिया
देखिए ‘hanging indent’
  • hard news -- ठोस समाचार
समाचार का केवल तथ्‍य भाग।
  • head -- शीर्ष
हेडलाइन का संक्षेप। शीर्षक नाम।
  • head note -- शीर्ष टिप्पणी
शीर्षक के साथ की टिप्पणी जिसमें लेख, लेखक या दोनों का संक्षिप्त परिचय दिया जाता है।
  • head of desk -- समाचार प्रभारी
समाचार डेस्क का प्रभारी।
  • head rule -- शीर्ष रेखा
पृष्ठ की सबसे उपर वाली पड़ी रेखा जो पाठ्य सामग्री को पृष्ठ की तिथि, पृष्ठ संख्या आदि से अलग करती है।
  • head schedule -- शीर्षक सूची
किसी पत्र-पत्रिका में प्रयुक्त शीर्षकों की सूची।
  • head slug -- हेड स्लग
धातु की एक पट्टिका जो लगभग 6 पांयट (1/12 इंच) मोटी होती है। और पाठ्य सामग्री की प्रथम पंक्ति तथा शीर्ष रेखा के बीच अंतराल डालने के काम आती है।
  • head to come -- शीर्षक बाद में
‘हेडिंग टू कम’ का संक्षिप्त रूप। यह शब्द समाचार की पांडुलिपि पर लिखा जाता है, जिसका अर्थ होता है कि समाचार का शीर्षक बाद में भेजा जाएगा।
  • hedsked -- हेडस्केड
हेड शिड्यूल का संक्षिप्त रूप।
  • hell box -- पाई पेटी
वह बाक्स या पेटी जिसमें पाई किए गए मुद्राक्षर डाले जाते हैं।
  • helter skelter make up -- अस्त-व्यस्त रूप सज्जा
अस्‍त-व्यस्त पृष्ठ विन्यास।
  • H.F.R. -- एचo एफo आरo
‘होल्ड फार रिलीज’ का संक्षेप।
  • high lead -- हाई लेड
वह ऊंचा या उभरा लेड जो मुद्राक्षर की सतह से ऊपर उठ आता है और छपाई में दाग देता है।
  • high lines -- हाई लाइन्स
लाइनों मशीन की किसी त्रुटि के कारण बनी ऊंची नीची मुद्राक्षर पंक्तियां।
  • hearding -- पट विज्ञापन, प्रचार पटल
वह विज्ञापन जो पटल रूप में किसी सार्वजनिक स्थान में लटकाया या गाड़ा जाता है ताकि लोगों का ध्यान सहज ही आकर्षित हो सके।
  • hokum -- होकम
अत्यंत भाबुकतापूर्ण समाचार या लेखन।
  • hold -- होल्ड, रोके रखो
‘होल्ड फार रिलीज’ का संक्षेप।
  • hold for release -- मुद्रण रोक रखो
समाचार की पांडुलिपि पर सम्पादकीय निर्देश कि समाचार कम्पोज तो कर लिया जाए, किन्तु जब तक प्रभारी सम्पादक आदेश न दे तब तक छापा न जाए।
  • hold the paper -- प्रेस रोको
किसी महत्वपूर्ण समाचार को समन्वित करने के लिए समाचार पत्र की छपाई रोकने का सम्पादकीय आदेश।
  • hold the press -- प्रेस रोको
देखिए ‘hold the paper’
  • hole -- रिक्त स्थान
वह स्थान जो पृष्ठ को चेस में कसने के बाद या पृष्ठ की डमी बनाते समय शेष या रिक्त रह जाता है या वह शेष स्थान जो समस्त विज्ञापनों और अनिवार्य समाचारों को सम्मिलित करने के बाद अन्य समाचारों के लिए उपलब्ध होता है। कभी-कभी इसे न्यूज होल भी कहते हैं।
  • home journal -- गृह पत्रिका
किसी संस्था या समुदाय की अपनी पत्रिका।
  • home print -- होम प्रिंट
समाचार पत्र के निजी संस्थान में कंपोजित तथा मुद्रित सामग्री।
  • hook -- हुक
वह तकली या खोसनी जिसमें पांडुलिपि और प्रूफ खोंस दिए जाते हैं।
  • hot news -- गरमा गरम खबर
वह समाचार जो-ताजा, रोचक; महत्वपूर्ण, या सनसनीदार हो।
  • hour -- कार्य-अवधि
इसका अभिप्राय समाचार पत्र कार्यालय में कार्य करने वाले व्यक्तियों के काम करने के घंटों से होता है।
  • house ad -- संस्थागत विज्ञापन
जब किसी पत्र-पत्रिका का विज्ञापन उसी संस्था की पत्र-पत्रिका में प्रकाशित होता है तब उसे हाउस ऐड या संस्थागत विज्ञापन कहते हैं।
  • house magazine -- संस्था पत्रिका
इसका प्रकाशन औद्योगिक तथा सार्वजनिक संस्थाएं मुख्यतः अपने कर्मचारियों तथा संस्था से संबंधित व्यक्तियों के हितार्थ करती है। संस्था की प्रवृत्तियों तथा गतिविधियों का प्रचार करने की दृष्टि से इसका सार्वजनिक वितरण भी होता है।
  • house organ -- मुखपत्र
देखिए ‘house magazine’
  • “how” lead -- कथम् कथा
वह आमुख जिसमें घटना के ‘क्या’, ‘कौन’, ‘कब’, ‘कहां’ और ‘क्यों’ पक्षों को प्रधानता न देकर ‘कैसे’ पक्ष को दी जाती है।
  • H.T.C. -- एचo टीo सीo
head to come का संक्षेप।
  • H.T.K. -- शीर्षक बाद में
देखिए ‘head to come’
  • human interest -- रोचक, मानव स्पर्शी
ऐसा रूप लेख और समाचार या शब्द-चित्र जो मर्मस्पर्शी हो तथा जिसमें मानवीय संवेदनशीलता की प्रधानता हो और जो मात्र तथ्यपूरक न हो।
  • humour column -- हास्य स्तम्भ
समाचारपत्र का वह स्तम्भ जिसमें प्रायः नियमित रूप से हास्य-प्रधान मनोरंजक सामग्री प्रकाशित होती है।
  • I.E.N.S. -- आईo इo एनo एसo
इंडियन ऐण्ड ईस्टर्न न्यूजपेपर्स सोसायटी (भारतीय एवं पूर्वी समाचार पत्र समिति) का संक्षेप।
  • imperial -- इम्पीरियल
मुद्रण आदि के काम में आने वाले एक प्रकार के कागज का आकार -20X30 इंच (अमेरिका में 23X21 इंच)।
  • imperial size -- इंपीरियल आकार
देखिए ‘imperial’
  • impersonal journalism -- निर्वैयिक्‍तक पत्रकारिता
वह पत्रकारिता जो वैयक्तिक दृष्टिकोण या भावनाओं से प्रभावित नहीं होती।
  • impose -- इंम्पोज
कम्पोजित सामग्री को चेस में जमाना।
  • imposition -- पृष्ठयोजन करना, इंम्पोज करना
कम्पोजित सामग्री को चेस में जमाने की प्रक्रिया।
  • imposition stone -- पेज मेज
वह मेज जिस पर कम्पोजित समाग्री को चेस में जमाया जाता है।
  • impregnated paper -- मोमिया कागज
मोम आदि से संसेचित कागज।
  • impression -- छाप, दाब
(1) कागज पर कंपोजित मुद्राक्षर की छाप।
(2) एक बार में मुद्रित समाचार पत्र या पुस्तक की कुल दाब।
  • imprint -- मुद्रण लाइन
देखिए ‘imprint line’
  • imprint line -- मुद्रण लाइन
वह पंक्ति जिसमें समाचार पत्र के सम्पादक, मुद्रक, प्रकाशक, मुद्रणालय आदि के नाम की घोषणा की जाती है। समाचारपत्रों में यह पंक्ति सामान्यतः अन्तिम पृष्ठ पर सबसे नीचे छापी जाती है। किन्तु पत्रिकाओं में इसे प्रथम पृष्ठ पर प्रकाशित करने की परिपाटी है।
  • impure pages -- अतिरंजित पन्ने
वे पृष्ठ जिसमें अतिशय प्रशंसात्मक ढंग के विज्ञापन आदि होते हैं।
  • indent -- अंतः हाशिया
किसी पंक्ति या पंक्ति समूह को बांयी ओर के सामान्य हाशिए से दाहिने हाथ की ओर कुछ हटाकर कम्पोज करना। यह अतिरिक्त हाशिया दांयी ओर भी छोड़ा जा सकता है।
  • index -- अनुक्रमणिका
किसी भीतरी पृष्ठ, अधिकतः प्रथम पृष्ठ, पर समाचारों, लेखों आदि की सूची।
  • indicia -- इन्डीशिया
पत्र-पत्रिकाओं के प्रेषण के संबंध में डाक घर को दी जाने वाली सूचना (ग्राहकों के पते आदि)।
  • informed source -- जानकार सूत्र, सुविज्ञ सूत्र
वह अधिकारी एज़ेन्सी या नागरिक जिसे घटना की जानकारी हो, जो उस घटना के सम्बन्ध में कुछ सही सूचना देने में सक्षम हो और इस आधार पर उसका सूत्र के रूप में उल्लेख किया जा सके।
  • initial -- प्रथमाक्षर
किसी संयोजित पांडुलिपि का प्रथम अक्षर जो अक्षरों की तुलना में बड़ा और मोटा होता है। ‘drop letter’ भी देखिए।
  • initial letter -- प्रथमाक्षर
देखिए ‘initial’
  • I.N.S. -- आईo एनo एसo
इन्टरनेशनल न्यूज सर्विस (अन्तर्राष्ट्रीय समाचार सेवा) का संक्षिप्त रूप।
  • insert -- जोड़ना, इन्सर्ट
कम्पोजन के लिए पूर्व प्रेषित समाचार में जोड़ने के लिए नया तथ्य। यह ऐड से भिन्न होता है। ऐड कम्पोजित सामग्री के अन्त में जोड़ा जाता है, जब कि इन्सर्ट कहीं बीच में भी सम्मिलित किया जा सकता हैं।
  • intataglio printing -- उत्कीर्ण छपाई
वह छपाई जिसमें छपने वाला भाग सतह से नीचा होता है। ग्रव्योर, फोटोग्रेव्योर और रोटोग्रेव्योर मुद्रण प्रणालियाँ इसी श्रेणी में आती है।
  • interior decoration column -- अतिरिक्त सज्जा स्तंभ
पत्र-पत्रिका का वह स्तम्भ जिसके अन्तर्गत घर को भीतर सजाने की कला से संबंधित सामग्री प्रकाशित की जाती है।
  • interpretative reporting -- व्याख्यात्मक समाचार-लेखन
वह समाचार लेखन जिसमें घटना के केवल तात्कालिक तथ्य ही नहीं दिए जाते बल्कि उसकी पृष्ठभूमि तथा संदर्भ की अन्य जानकारी भी दी जाती है।
  • inter type -- इन्टरटाइप
लाइनो टाइप जैसी कम्पोजन मशीन के लिए व्यापारिक नाम।
  • interview -- साक्षात्कार, भेंटवार्ता
जानकारी प्राप्त करने अथवा अभिमति जानने के लिए किसी व्यक्ति से बातचीत करना।
  • intro -- मुखड़ा, आमुख
‘इन्ट्रोडक्सन’ का संक्षिप्त रूप। समाचार का प्रारंभिक अनुच्छेद जिसमें समाचार का सार या उसका सबसे महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है। यह अक्षर बड़े या काले टाइप में और दो या अधिक कालमों में कम्पोज किया जाता है इसे लीड भी कहते हैं।
  • invasion of privacy -- निजता पर आक्रमण
किसी पत्रकार द्वारा किसी व्यक्ति के निजी जीवन या मामलों पर टीका-टिप्पणी किया जाना।
  • inverted pyramid -- उलटा सोपान
(1) समाचार लेखन की वह प्रणाली जिसमें आधार (सबसे महत्वपूर्ण या रोचक तथ्य) ऊपर दिया जाता है और छोर (अपेक्षाकृत कम महत्वपूर्ण तथ्य) महत्व के क्रम के अनुसार नीचे दिए जाते हैं।
(2) यह शब्द उस शीर्षक के लिए भी प्रयोग में आता है जिसकी प्रथम पंक्ति सबसे बड़ी होती है और बाद की पंक्तियां छोटी होती चली जाती हैं और कॉलम या पृष्ठ के मध्य में रखी जाती हैं जैसे :-
दिल्ली के एक बैंक में
दिन दहाड़े डाका
अपराधी फरार
इसे सोपानी शीर्षक का सोपानी समाचार लेखन भी कहते हैं।
  • investigative journalism -- खोजी पत्रकारिता
  • island -- घिरा विज्ञापन
पाठ्य सामग्री से घिरा हुआ विज्ञापन।
  • island position -- घिरा विज्ञापन
देखिए ‘island’
  • issue -- अंक
दैनिक समाचार पत्र के एक दिन में प्रकाशित समस्त संस्करण। यदि पत्रिका हो तो प्रति सप्ताह, प्रति पक्ष या प्रति माह प्रकाशित होने वाली एक सम्पूर्ण प्रति।
  • ital -- इटाल
इटैलिक का संक्षेप।
  • italic -- इटैलिक, तिरछा टाइप
वे मुद्राक्षर जो किसी ओर झुके होते हैं।
  • I.T.U. -- आईo टीo यूo
इन्टरनेशनल टाइपोग्राफिकल यूनियन (अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रण कला संघ) का संक्षेप।
  • Jenus faced lead -- उभय कथामुख
ऐसा कथामुख जिसमें समाचार के भूत और भविष्य दोनों ही की चर्चा की गई हो।
  • jim dash -- विभाजक रेखा
प्रायः तीन एम लम्बा एक छोटा डैस जिसका उपयोग दो शीर्षक मालाओं या समाचारों के बीच अन्तराल डालने के लिए किया जाता है इसे लघु डैस, या 3 एम डैस भी कहते हैं।
  • job -- फुटकर छपाई, जॉब छपाई
रसीद, निमंत्रण-पत्र, पत्र शीर्ष, लेटरहेड आदि छोटी-छोटी वस्तुओं का मुद्रण।
  • job press -- जॉब प्रेस, जॉब मशीन
वह मुद्रणालय जिसमें फुटकर या व्यावसायिक छपाई होती है।
  • job printing -- फुटकर छपाई
देखिए ‘job तथा commercial printing’
  • job promotion -- जॉब संवर्धन
फुटकर व छोटी-छोटी वस्तुओं के मुद्रण के व्यवसाय में वृद्धि करने के लिए किए गए विविध प्रयत्न।
  • job ticket -- जॉब टिकट, मुद्रण प्रपत्र
वह फार्म कागज या कार्ड जो मुद्रण कार्य के साथ नत्थी किया जाता है और जिस पर मुद्रण के विभिन्न चरणों और उनसे संबंधित विभागों के लिए निर्देश अंकित होते हैं तथा प्रत्येक चरण पर किए गए कार्य की प्रगति का नियमित विवरण लिखा जाता है।
  • job work -- फुटकर काम, जॉब कार्य
देखिए ‘job’
  • journal -- पत्रिका, जर्नल
इस शब्द की परिधि में विविध मानवीय रुचियों के समाचार तथा विचार प्रकाशित करने वाले दैनिक से वार्षिक आदि तक सभी प्रकार की पत्र-पत्रिकाएं सम्मिलित होती हैं।
  • journalese -- अखबारी भाषा
समाचारपत्रों प्रयुक्त विशिष्ट भाषा।
  • journalism -- पत्रकारिता
पत्र-पत्रिकाओं, रडियो, दूरदर्शन आदि के लिए समाचार, लेख, फीचर आदि लिखने तथा सम्पादित करने की कला।
  • journalistic writing -- पत्रकारिता लेखन
पत्र-पत्रिकाओं में लिखने की एक विशेषज्ञ शैली जो प्रधानतः सरल, सुबोध प्रवाहमयी तथा प्रभावकारी होती है। शीध्रतावशलिखी जाने के काण इसमें क्लिष्टता और जटिलता के लिए स्थान नहीं होता।
  • jump -- शेषांतरण
क्रिया रूप में-किसी समाचार अथवा लेख के शेषांश को किसी दूसरे पृष्ठ पर ले जाना लेकिन उसी पृष्ठ में किसी अन्य कालम में नहीं। इसे ‘कैरी ओवर’ भी कहते हैं।
संज्ञा रूप में-किसी समाचार अथवा लेख का वह शेषांश जो एक पृष्ठ से दूसरे पृष्ठ पर ले जाया है।
  • jump head -- शेषांकन शीर्ष
अपेक्षाकृत छोटे टाइप में और प्रायः एक कालम में कम्पोज किया गया वह शीर्षक जो समाचार या लेख के अन्य पृष्ठ पर जाने पर उसके ऊपर लगाया जाता है।
  • jump line -- शेषांकन पंक्ति
वह पंक्ति जिससे पता चलता है कि शेषांश किसी पृष्ठ पर ले जाया गया है या किसी पृष्ठ से लाया है, जैसे (शेष पृष्ठ. . कालम. . पर) या (पृष्ठ. . कॉलम से शेष)। यह पंक्ति सामान्यतः कोष्ठक में लिखी जाती है।
  • jump the gutter -- द्धिन्प्रष्ठी
शीर्ष पंक्ति, शीर्षक या चित्र जिसका कुछ भाग बांये हाथ के पृष्ठ के सामने वाले दाये पृष्ठ पर ले जाया जाता है।
  • justification -- समकरण
देखिए ‘justify’
  • justifying -- समकरण
स्पेश डालकर कालम या पंक्ति के रिक्त स्थान को भरना और अन्य पंक्तियों की सीध में लाना।
  • justify -- समकरण
देखिए ‘justify’
  • keep standing -- रखे रहो
प्रेस विभाग को दिया गया निर्गेश कि अमुक कम्पोजित सामग्री को संभावित भावी उपयोग के लिए रोके रखा जाए।
  • keyed advertisement -- संकेतिक विज्ञापन
ऐसा विज्ञापन जिसमें कोई संकेत, संख्या या अक्षर अंकित हो, जिससे उत्तर में आने वाले पत्रों को सरलता से छांटा जा सके।
  • keyhole journalism -- पर्दाफाश पत्रकारिता
गोपनीय, सनसनीखेज तथा पर्दाफाश करने वाली पत्रकारिता।
  • keying an advertisement -- विज्ञापन का संकेतीकरण
विज्ञापन में संकेत संख्या या अक्षर अंकित करना जिससे उत्तर में आने वाले पत्रों को सरलता से छांटा जा सके।
  • kicker -- शीर्ष लघु शीर्षक
शीर्षक के ऊपर एक छोटा सा रेखांकित शीर्षक।
  • kill -- नष्ट
लिखित या कम्पोजित सामग्री को नष्ट करना।
  • knock down -- छोटा करना
किसी समाचार का (उप-सम्पादक द्वारा) छोटा किया जाना अथवा (समाचारदाता या सूचनादाता द्वारा) किसी समाचार की सत्यता या यथार्थता को नष्ट किया जाना।
  • knock up -- उभारना
अल्प सूचना पर किसी समाचार को शीघ्रता तथा कुशलतापूर्वक लिखना।
  • label head -- नीरसशीर्ष
  • lamp post interview -- अनामिक साक्षात्कार
देखिए blind interview
  • last minute news -- छपते-छपते
छपते-छपते अर्थात् अंतिम क्षणों में प्राप्त समाचार।
  • last second news -- अन्तिम क्षण समाचार
लास्ट मिनट न्यूज का पर्यायवाची बल्कि कहा जाए तो उससे भी देर से प्राप्त समाचार।
  • late news -- ताज़ा समाचार
वह ताज़ा समाचार जो समाचार-पटल पर सार्वजनिक जानकारी के लिए प्रदर्शित किया जाता है।
  • late watch -- आखिरी प्रहर
देखिए ‘dog watch’
  • law of privacy -- निजता कानून
नागरिक के निजी जीवन या व्यक्तिगत मामलों से संबंधित कानून।
  • layout -- अभिन्यास, ले आउट
पृष्ठ का स्वरूप या योजना। यह डमी से भिन्न है। डमी ले आउट नहीं होती, वह ले आउट का हस्तांकित प्रारूप होती है।
  • layout man -- अभिन्यास कर्त्ता
वह चित्रकार या सम्पादकीय विभाग का कोई अन्य व्यक्ति जो विज्ञापनों, चित्रों और पाठ्य-सामग्री को पृष्ठ में सजाने की योजना बनाता है।
  • lead -- (1) आमुख, मुखड़ा (2) सीसा
(1) किसी समाचार का आमुख अर्थात् समाचार का प्रारम्भिक अनुच्छेद। इस शब्द का प्रयोग दो अन्य अर्थों में भी होता है,–(क) प्रथम पृष्ठ का प्रमुख समाचार (ख) ऐसा संकेत जिसके फलस्वरूप कोई समाचार मिल सके।
(2) एक से चार पायंट की मोटाई तथा विविध लम्बाइयों की धातु की ढली पत्ती, जो दो पंक्तियों के बीच अन्तराल डालने के प्रयोग में लाई जाती है।
  • lead all -- कथामुख
पहले के सभी आमुखों के बदले दिया गया नया आमुख।
  • leader -- अग्रलेख, सम्पादकीय लेख
  • leaders -- लीडर, संकेतक
किसी पंक्ति के अंत में दिए गए बिन्दुओं का वह समूह जिसका प्रयोग अधिकतः सारणी टाइप योजना में पाठक के दिशा-दर्शन के लिए किया जाता है, जैसे, आय—- 600.00 रुo।
  • leaders out -- लीडर्स आउट
प्रेस को बिन्दु-समूह निकालने का निर्देश।
  • lead out -- लेड आउट
लेड डालकर दो पंक्तियों के बीच स्थान घटाना।
  • lead story -- मुख्य समाचार
दिन का प्रमुख समाचार जो प्रथम पृष्ठ पर सबसे ऊपर बड़े मुद्राक्षरों में प्रकाशित किया जाता है।
  • lead to come -- कथामुख बाद में, लीड टू कम
समाचार की पांडुलिपि पर यह सम्पादकीय निर्देश की कथामुख बाद में भेजा जाएगा। ऐसा प्रायः उस समय किया जाता है जब समाचार क्रमशः आता रहता है इस प्रकार नए तथ्यों के कारण कथामुख को बार-बार बदलने की आवश्यकता नहीं रहती।
  • legal advertisement -- अदालती विज्ञापन
न्यायालय की सूचना (नोटिस) आदि का विज्ञापन।
  • legal reporter -- विधि समाचारदाता
वह समाचारदाता जो अदालतों की कार्यवाही के समाचार तैयार करता है।
  • legend -- चित्र-परिचय, लीजंड
किसी चित्र अथवा रेखांकन के नीचे लिखा विवरण।
  • legger -- समाचार संग्रहकर्ता
वह समाचार संग्रहकर्त्ता जो स्वयं समाचार को लिखता नहीं बल्कि समाचार प्राप्त करके समाचारपत्र के संपादकीय विभाग को दूरभाष पर लिखा देता है।
  • leg man -- समाचार संग्रहकर्ता
देखिए ‘legger’
  • letter press -- लेटर प्रेस, अक्षर छपाई
वह मुद्रण-यंत्र जिसमें उभरे हुए अक्षरों अर्थात् सीधे मुद्राक्षरों के सम्पर्क से छपाई होती है। ट्रेडल, सिलेंडर आदि मशीनें इसी श्रेणी में आती हैं।
  • letter press poster -- मुद्रित इश्तहार
अक्षर छपाई प्रणाली से छापा गया पोस्टर।
  • letters column -- पाठक-पत्र स्तंभ
वह स्तंभ जिसमें सम्पादक के नाम पाठकों के पत्र प्रकाशित किए जाते हैं।
  • letter space -- अक्षर अंतराल
संज्ञा रूप में–कम्पोजित पंक्ति में अक्षरों के बीच डाला गया धातु का छोटा टुकड़ा।
क्रिया रूप में–कम्पोजन के समय अक्षरों के बीच स्पेस डालना।
  • libel -- अपमान लेख
एक विधि-शब्द, जिसका अर्थ है असत्य और अपमानजनक लेखन या प्रकाशन। यह मौखिक मानहानि से भिन्न है, जिसे स्लेंडर कहते हैं।
  • library -- लाइब्रेरी
वह स्थान जहां समाचार, कतरने, फोटो तथा अन्य संदर्भ सामग्रियां रखी जाती हैं।
‘morgue’ भी देखिए।
  • lift -- उठाना, उड़ाना
(1) किसी कम्पोजित सामग्री को एक अंक से दूसरे अंक में ले जाना।
(2) किसी दूसरे समाचारदाता के समाचार की चोरी करके समाचार बताना।
  • ligature -- संयुक्त संकेताक्षर
दो या अधिक अक्षरों को जब एक साथ मिलाकर नाम-संकेत के रूप में लिखा या छापा जाता है जैसे यूनिवार्ता, नभाटा आदि।
  • linage -- पंक्ति दर
लेखकों तथा समाचारदाताओं को पारिश्रमिक देने का एक आधार जिसके अनुसार मुद्रित पंक्तियों की संख्या गिनकर पारिश्रमिक दिया जाता है।
  • line -- रेखा शीर्ष
(1) बैनर, स्टीमर या रिबन का पर्यायवाची।
(2) अगेट लाइन का संक्षिप्त रूप।
(3) मुद्राक्षर की ऊंचाई नापने का एक माप जो 12 पायंट या एक इंच के छठे भाग के बराबर होता है। उदाहरण के लिए 72 पायंट टाइप को 6 लाइन टाइप भी कहते हैं।
  • line and halftone -- लाइन और हाफटोन, रेखा और अर्ध छाया
(1) वह ब्लॉक जिसका कुछ भाग रेखा (लाइन) में होता है और कुछ भाग अर्द्धछाया (हाफटोन) में।
(2) रेखा और अर्द्धछाया दोनों की प्रक्रियाओं के मिश्रण से बनाया गया ब्लॉक।
  • line block -- लाइन ब्लाक, रेखा ब्लाक
वह ब्लॉक (उत्कीर्णन) जिसमें केवल रेखा होती है, स्क्रीन नहीं।
  • line cut -- लाइन कट
देखिए ‘line block’
  • line engraving -- लाइन इनग्रेविंग
देखिए ‘line block’
  • line over the top -- ध्वज शीर्ष
समाचारपत्र की नाम पट्टिका के ऊपर छापा गया महाशीर्ष या स्ट्रीमर।
  • lino -- लाइनो
लाइनोटाइप का संक्षेप।
  • lino type -- लाइनो टाइप
टाइप योजक या अक्षर योजक यंत्र जिसमें एक-एक अक्षरों का कम्पोजन नहीं होता बल्कि अक्षर, स्लग या टाइप की पूरी पंक्तियां बनती जाती हैं।
  • live -- लाइव, प्रयोज्य
वह मुद्राक्षर जो अभी मुद्रण-योग्य है।
  • loby correspondent -- लॉबी संवाददाता
वह संवाददाता जो संसद के मुख्य कक्ष में बैठकर नहीं बल्कि गोष्ठी कक्ष में घूम-फिर कर लोगों से बातचीत करके या उनके अनौपचारिक विचारों और वाद-विवादों को सुनकर समाचार तैयार करता है।
  • lobster shift -- रात्रि पारी
देखिए ‘dog watch’
  • lobster trick -- रात्रि पारी
देखिए ‘dog watch’
  • local -- स्थानीय
समाचारपत्र के प्रकाशन-नगर से संबंधित घटना का समाचार।
  • local advertising -- स्थानीय विज्ञापन
जिस नगर में समाचार छपता है उसकी किसी संस्था या व्यक्ति का विज्ञापन या ऐसा विज्ञापन जिसका प्रभाव उस नगर तक सीमित हो।
  • local coverage -- स्थानीय खबर देना
जहां से पत्र प्रकाशित है, वहां के समाचार।
  • local edition -- स्थानीय संस्करण
स्थानीय वितरण के लिए मुद्रित संस्करण।
  • localise -- स्थानीकरण
किसी समाचार पत्र में स्थानीय पहल या महत्व को प्रधानता देना।
  • local items -- स्थानीय सामग्री
स्थानीय व्यक्तियों तथा घटनाओं से संबंधित संक्षिप्त समाचार, लेख आदि।
  • local news room -- स्थानीय समाचार कक्ष
देखिए ‘local room’
  • local room -- स्थानीय समाचार कक्ष
वह कक्ष जहां स्थानीय समाचार एकत्र किए जाते और लिखे जाते हैं। इसे लोकल न्यूज़-रूम भी कहते हैं।
  • lock up -- फर्मा कसना
पृष्ठ निर्माण का अंतिम चरण। जब चेस में फिट की गई सज्जित सामग्री चाभी जैसे एक उपकरण की सहायता से कस दी जाती है, जिससे कि मुद्रण करते समय कोई मुद्राक्षर आदि गिरने न पाए।
  • log -- लॉग
लॉग-बुक का संक्षेप। यह लोगोटाइप के संक्षेप के रूप में भी प्रयुक्त होता है। (देखिए लॉग-बुक और लोगोटाइप)।
  • log book -- लॉग बुक, कार्य पंजी
समाचार-सम्पादक की निर्देश पुस्तिका, जिसमें वह समाचारदाताओं को बताए गए कार्यों का विवरण रखता है।
  • logo -- शुभंकर, लोगो
किसी समाचारपत्र के नाम पट्ट की लघु प्रतिकृति।
  • long run -- लंबी दाब, लांग रन
समाचार पत्र का कोई संस्करण जब मशीन पर लम्बे समय तक चलता है अर्थात् उसकी बहुत सी प्रतियां छपती हैं तब उसे लम्बी दाब कहा जाता है।
  • long primer -- लांग प्राइमर
दस पाइंट टाइप।
  • machining -- मुद्रण कार्य, छपाई कार्य
मशीन पर छपाई के लिए एक व्यापक शब्द।
  • made up proof -- पृष्ठ प्रूफ, पेज प्रूफ
देखिए ‘page proof’
  • magazine -- पत्रिका, मैग़जीन
प्रति सप्ताह, प्रति पक्ष, प्रति मास या किसी अन्य निश्चित अंतराल से छपने वाली वह पत्रिका, जिसमें विविध विषयों के लेख, कविताएं कहानियां आदि प्रकाशित होती हैं।
इस शब्द का प्रयोग लाइनो टाइप कम्पोज मशीन के उस भाग के लिए भी होता है जहां पीतल के सांचे (मैट्रिक्स) टंगे रहते हैं।
  • magazine editing -- पत्रिका सम्पादन
किसी पत्रिका का संपादन। यह समाचारपत्र संपादन से मूलतः भिन्न होता है क्योंकि इसमें समाचार नहीं बल्कि मानव अभिरूचि के विविध विषयों से संबंधित रचनात्मक सामग्री का सम्पादन करना होता है।
  • magazine editior -- पत्रिका संपादक
वह संपादक जो किसी साप्ताहिक, मासिक आदि पत्रिका का संपादन करता है या दैनिक समाचार पत्र की पत्रिका-सामग्री (रविवारीय परिशिष्ट आदि) का।
  • magaziner -- पत्रिकाकार
वह पत्रकार जो किसी पत्रिका के लिए लेखादि लिखता है।
  • magazine section -- पत्रिका परिशिष्ट
रविवारीय परिशिष्ट या साहित्यिक परिशिष्ट जो प्रायः सभी प्रमुख समाचार पत्रों में प्रत्येक रविवार को अथवा किसी अन्य दिन प्रकाशित होता है।
  • magazinist -- पत्रिकाकार
देखिए ‘magaziner’
  • mail edition -- डाक संस्करण
समाचार पत्र का वह संस्करण जो डाक (रेल, हवाई जहाज आदि) से नगर से बाहर भेजा जाता है।
  • mail survey -- डाक सर्वेक्षण
किसी पत्र-पत्रिका के प्रति पाठकों की रूचि-अरूचि तथा उनकी भावना आदि का पत्र-व्यवहार द्वारा किया गया सर्वेक्षण।
  • make and hold -- बनाएं और रोके रखें
प्रेस को सम्पादकीय विभाग का निर्देंश कि अमुक पृष्ठ को बना तो लें, किन्तु जब तक मुद्रण के लिए आदेश न मिले तब तक रोके रखें।
  • make over -- हस्तांतरण
नए समाचारों को सम्मिलित करने या कम्पोजित समाचारों को नए तथ्य जोड़कर सामयिक बनाने या पृष्ठ को मात्र नवीन रूप देने के लिए पृष्ठ का पुनः निर्माण करना तथा नई स्टीरियो प्लेट बनाना। प्रायः पृष्ठ एक और कुछ अन्य पृष्ठों को तो नियमित रूप से प्रत्येक संस्करण के लिए फिर से बनाकर नया रूप दिया जाता है।
  • make ready -- तैयार करना, मेक रेडी
किसी पृष्ठ या फर्मे को मुद्रण हेतु अंतिम रूप देने की प्रक्रिया।
  • make up -- 1. पृष्ठ बनाना 2. सज्जा
क्रिया रूप में–चेस में कम्पोजित पाठ्य-सामग्री, चित्रों, विज्ञापनों आदि को यथा-स्थान सजाकर पृष्ठ निर्माण करना।
संज्ञा रूप में–निर्मित पृष्ठ की सज्जा, जैसे इस पृष्ठ की सज्जा बड़ी सुन्दर है।
  • make up art -- आसज्जा कला
पठनीय सामग्री, चित्रों विज्ञापनों आदि को पृष्ठ के रूप में इस प्रकार समाना कि वह अधिक से अधिक आकर्षक दिखाई दे।
  • make up editor -- आसज्जा संपादक
पृष्ठ सज्जा-सम्पादक अर्थात् पारी का वह उप-सम्पादक या मुख्य उप-सम्पादक जो पृष्ठ या पृष्ठों का विन्यास निर्धारित करता है।
  • make up man -- सज्जाकार
मुद्रण विभाग का वह व्यक्ति जो अंक-विशेष के प्रभारी उप-सम्पादक की देखरेख में समाचार-पत्र या पत्रिका के पृष्ठ बनाता है।
  • mandatory kill -- आदेशी हनन
किसी समाचार समिति द्वारा अपने ग्राहक समाचार-पत्रों को भेजा गया यह संदेश कि पहले भेजे गए उसके अप्रमाणित, मानहानिकारक या किसी और रूप से त्रुटिपूर्ण समाचार को निश्चित रूप से नष्ट कर दिया जाए।
  • markets -- बाजार भाव
समाचार-पत्र का वह भाग जहां अनाज, सोना-चांदी, शेयर आदि के उस दिन के क्रय-विक्रय के भाव तथा अन्य व्यापारिक समाचार छपते हैं।
  • mark up -- अंकित प्रूफ
संशोधित प्रूफ जिस पर आवश्यक परिवर्तन अंकित होते हैं।
  • mass circulation -- बहु प्रसारण
आम जनता के बीच किसी पत्र-पत्रिका का अधिक प्रसार।
  • mass media -- जन संचार
जन-समाज तक सूचना एवं समाचार पहुंचाने के माध्यम, जैसे फिल्म, दूरदर्शन रेडियो और पत्र-पत्रिकाएं।
  • mast head -- ध्वज शीर्ष
समाचार-पत्र या पत्रिका के नाम, स्वामित्व, प्रकाशन-स्थान, कीमत आदि का विवरण जो प्रथम पृष्ठ पर सबसे ऊपर प्रकाशित किया जाता है।
  • mat -- मैट
मैट्रिक्स का संक्षिप्त रूप।
  • matrix -- आधात्री, मैट्रिक्स
पत्र-पत्रिका के पूरे पृष्ठ या किसी एक चित्र या विज्ञापन का पेपरमेश (कुट्टी) के गत्ते (फ्लौंग-पेपर) पर लिया गया वह सांचा जिसमें मुद्रण के निमित्त सीसे की स्टीरियो प्लेट बनाई जाती है।
मैट्रिक्स पीतल के उस सांचे को भी कहते हैं जिससे कम्पोजन यंत्रों में एक-एक अक्षर तैयार होता है (विदेशी हास्य-व्यंग्य-पट्टियां आदि के सांचे एक प्रकार के काले प्लास्टिक के होते हैं)।
  • matrix paper -- आधात्री गत्ता, फ्लांग
पेपरमेश (कुट्टी) या उत्कृष्ट कागज का वह गत्ता जिस पर फ्लांग लेकर मैट्रिक्स या सांचा बनाया जाता है। इसे फ्लांग पेपर भी कहा जाता है।
  • mat roller -- मैट रोलर, फ्लांग मशीन
वह मशीन जिसमें मैट या मैट्रिक्स तैयार किया जाता है।
  • measure -- पंक्तिमान, माप, मैजर
विशेष रूप से मुद्रण विभाग के प्रयोग में आने वाला एक माप, जिससे किसी कम्पोजित पंक्ति की बड़ी लम्बाई नापी जाती है। आजकल के 8 कॉलम समाचारपत्रों में एक कॉलम लम्बी पंक्ति प्रायः 12 1/2 एम के बराबर होती है। कहने का तात्पर्य यह है कि एक कॉलम पंक्ति की कम्पोजिंग 12 1/2 एम मैजर (माप) में होती है।
  • media -- जन संचार
‘मास मीडिया’ का संक्षेप।
  • metropolitan journalism -- महानगर पत्रकारिता
वह पत्रकारिता जो मुख्यतः बम्बई, कलकत्ता, मद्रास जैसे महानगरों के मामलों से संबंधित हो।
  • M.F. -- और आएगा, एमo एफo
‘मोर टु फॉलो’ (इसके बाद और भी सामग्री भेजी जाएगी) का संक्षेप।
  • mill -- समाचार टाइपराइटर, मिल
समाचारदाताओं के टंकन-यंत्र के लिए एक चलताऊ शब्द।
  • milline -- मिल्लाइन
किसी समाचार पत्र की दस लाख प्रतियों में छपी विज्ञापन की एक अगेट पंक्ति (मुद्राक्षर में कम्पोजित पंक्ति)।
  • milline rate -- मिल्ली रेट, लक्खीदर
विज्ञापन की एक दर जो समाचार पत्र की हर दस लाख प्रतियों में प्रकाशनीय हर अगेट पंक्ति के हिसाब से निर्धारित की जाती है।
  • milli rate -- मिल्ली रेट, लक्खीदर
देखिए ‘milline rate’
  • minion -- मिनियन
सात पायंट का मुद्राक्षर।
  • monotype -- मोनोटाइप, एकाक्षर टाइप
कम्पोजन की एक मशीन जिसमें एक-एक मुद्राक्षर बनता जाता है, जब कि लाइनोटाइप मशीन में मुद्राक्षरों की एक पंक्ति एक बार में तैयार होती है। लाइनोटाइप यंत्र की भांति इसमें भी एक अक्षर पटल होता है। प्रत्येक अक्षर को दबाने पर कागज की एक पतली रील में संकेतक छिद्र होते चले जाते हैं। बाद में यही पट्टी एक दूसरी मशीन में चढ़ा दी जाती है और हवा, पानी, दबाव और पिघले हुए सीसे इस पट्टी के संकेतक छिद्र मुद्राक्षर का रूप लेते चले जाते हैं।
  • monthly -- मासिक पत्रिका, मासिकी
एक मास में एक बार प्रकाशित होने वाली पत्रिका।
  • morgue -- मौर्ग, संदर्भ-कक्ष
समाचार-संग्रहालय या संदर्भ-कक्ष जहां उल्लेखनीय व्यक्तियों और घटनाओं से संबंधित हर प्रकार की कतरनें जैसे फोटो, सूचनाएं तथा अन्य संदर्भ सामग्रियां संकलित रहती हैं।
  • mortice -- खांच
फोटो ब्लॉक का वह हुआ भाग जहां कम्पोजित सामग्री फिट की जाती है।
  • mortise -- खांच
देखिए ‘mortice’
  • mouthpiece -- मुख-पत्र
वह पत्र या पत्रिका जिसे कोई संगठन अपनी नीतियों और कार्यक्रमों को प्रकाश में लाने के लिए प्रकाशित करता है।
  • muckering -- पर्दाफाश करना
जन-समाज को जागृत और प्रबुद्ध करने के लिए सार्वजनिक महत्व के व्यक्तियों या संस्थानों में व्याप्त भ्रष्टाचार को प्रकाश में लाना।
  • multi column headline -- बहुकालम शीर्ष, बहुस्तंभ शीर्ष
वह शीर्षक जो पत्र-पत्रिका के कई कालमों में फैला होता है।
  • multiple edition -- बहु-संस्करण
एक से अधिक स्थानों से प्रकाशित होने वाला पत्र। जैसे जागरण, भास्कर इंडियन एक्सप्रेस आदि।
  • must -- आवश्यक
किसी पांडुलिपि पर संपादक या किसी अन्य अधिकारी का यह निर्देश कि यह सामग्री पत्र या पत्रिका में आज अवश्य छपनी है।
  • mutilated copy -- कटी-फटी प्रति
वह पांडुलिपि जो अत्यधिक काट-पीट या संशोधनों के कारण गंदी और अस्पष्ट हो गई हो।
  • national advertising -- राष्ट्रव्यापी विज्ञापन
उन वस्तुओं के लिए किया जाने वाला विज्ञापन जो पूरे राष्ट्र में बिकती हैं या बिक सकती हैं, जैसे वनस्पति, दवाएं आदि।
  • national chain -- देशव्यापी श्रृंखला
किसी एक स्वामित्व की समाचार पत्रों या पत्रिकाओं का राष्ट्र के विभिन्न स्थानों से प्रकाशन।
  • new lead -- नवीन कथामुख
समाचार का नया शीर्ष जो एक या अधिक अनुच्छेदों का होता है और जिसे कई सामग्रियों के आधार पर बनाया जाता है। यह पूर्व प्रेषित शीर्ष का स्थान लेता है।
  • news -- समाचार
सार्वजनिक रुचि की प्रकाशित होने योग्य घटना।
  • news agency -- समाचार समिति
वह संस्था जो निर्धारित दर पर पत्र-पत्रिकाओं को समाचार देती है, जैसे भाषा, युनिवार्ता, रायटर्स, प्रेस ट्रस्ट ऑफ इण्डिया आदि।
  • news break -- खबर बनना
व्यापक सार्वजनिक रुचि की किसी घटना संबंधी सूचना का प्रकाश में आना।
  • news content -- समाचार-तत्त्व, समाचार अंश
कोई घटना अथवा सूचना की वे बातें जिनके कारण वह ग्राह्य, रुचिकर और मूल्यवान लगती है।
  • news coverage -- समाचार समावेशन, समाचार कवर करना
किसी विशेष क्षेत्र में घटने वाली घटनाओं के संबंध में सभी संभाव्य, प्रमुख और संबद्ध तथ्यों का विवरण तैयार करना।
  • news editor -- समाचार संपादक
समाचार विभाग का सर्वोच्च प्रभारी अधिकारी।
  • news feature -- समाचार रूपक
वह समाचार जो मात्र तथ्यात्मक ढंग से न लिखा गया हो, अपितु जिसमें मानव संवेदनशीलता को अधिक से अधिक उभारने का प्रयास किया गया हो।
  • news gatherer -- समाचार संग्रहकर्त्ता
वह व्यक्ति जो किसी समाचार पत्र के वेतनभोगी कर्मचारी या स्वतंत्र पत्रकार के रूप में समाचारों का संग्रह करता है। इस शब्द का प्रयोग विशेष रूप से समाचारदाताओं, संवाददाताओं, छविकारों आदि के लिए जाता है।
  • news hawk -- खबरबाज़
वह संवाददाता जो चुस्ती और फुर्ती से समाचार लाता है।
  • news hound -- खबरबाज़
देखिए ‘news hawk’
  • news instinct -- समाचार सूझ
समाचार की सहज सूझ-बूझ, परख या बोध शक्ति, अर्थात् किसी सूचना या घटना के समाचारत्व को अनायास ही ग्रहण कर लेने की क्षमता। इसके लिए न्यूज़ सेंस और नोज़ फॉर दी न्यूज़ शब्दों का भी प्रयोग होता है।
  • news magazine -- समाचार पत्रिका
वह पत्रिका जिसमें मुख्य रूप से विविध प्रकार के रोचक विषयों से संबंधित समाचार होते हैं। इसमें समाचार लेखन की शैली तथ्यात्मक न होकर अधिकांशतः व्यक्तिपरक तथा व्याख्यात्मक होती है और उसमें पत्रिका की रीति-नीति की छाप स्पष्ट झलकती है। ये समाचार संक्षेप में तथा वर्गीकृत ढंग से प्रकाशित किए जाते हैं, अर्थात् विभिन्न विषय-शीर्षकों के अन्तर्गत।
  • newsman -- पत्रकार
समाचारपत्र में सक्रिय रूप से कार्य करने वाला पत्रकार। सामान्य रूप से इस शब्द का प्रयोग जर्नलिस्ट के पर्याय के रूप में होता है।
  • newspaper chain -- समाचार-पत्र श्रृंखला
एक ही स्वामित्व में प्रकाशित होने वाले पत्र-पत्रिकाएं, जैसे बैनेट कीरजमैन तथा इंडियन एक्सप्रेस श्रृंखला।
  • newspaper group -- समाचार समूह
एक ही स्थान से एक ही स्वामित्व में प्रकाशित होने वाले पत्र-पत्रिकाएं जैसे हिन्दुस्तान टाइम्स, आनन्द बाज़ार प्रकाशन समूह।
  • newspaper management -- समाचार प्रबंधन
इसे प्रेस मैनेजमेंट या प्रेस प्रबंधन भी कहते हैं। इस व्यापक शब्द में समाचार पत्र उत्पादन से संबंधित समस्त विविध कार्य एव विभाग समिहित हैं। मुख्यतः सामान्य व्यवस्था, विज्ञापन, मुद्रण और प्रसार इसके अन्तर्गत आते हैं।
  • newspaper merger -- समाचार-पत्र विलयन
प्रशासनिक और वित्तीय कारणों से किसी समाचार-पत्र का किसी अन्य समाचार पत्र के साथ विलय होने की स्थिति।
  • news reporting -- संवाद-लेखन
सार्वजनकि हित की घटनाओं की जानकारी प्राप्त कर किसी पत्र-पत्रिका के लिए उनका विवरण तैयार करना।
  • news sense -- समाचार सूझ
देखिए ‘news instinct’
  • news service -- समाचार सेवा
समाचार पत्रों को समाचार प्रदान करने की संगठित व्यवस्था।
  • news source -- समाचार स्रोत
वह सामान्य व्यक्ति, अधिकारी, प्रवक्ता या समाचार समिति जिसके माध्यम से समाचार प्राप्त होता है।
  • news story -- समाचार वृत्तांत
किसी घटना या जानकारी का किसी समाचार पत्र में प्रकाशन के निमित्त लिखा गया ब्योरा।
  • news summary lead -- समाचार संक्षेप कथामुख
वह कथामुख जिसमें समाचार के सभी तथ्य का सार होता है और जिसमें सभी क-कार (कब, क्या, कहां, कैसे, क्यों और, कौन) का समाधान होता है।
  • news weekly -- समाचार साप्ताहिक
वह साप्ताहिक पत्रिका जिसमें सार्वजनिक हित के समाचार सामान्यतः वर्गीकृत विषय शीर्षकों के अन्तर्गत व्याख्यात्मक शैली में नए रूप से लिखकर प्रस्तुत किये जाते हैं।
  • news writing -- समाचार-लेखन
किसी देखी सुनी घटना का लिखित विवरण तैयार करने की कला।
  • newsy -- समाचारमय
समाचारपूर्ण व्यापक सार्वजनिक हित की प्रकाशनीय जानकारी से परिपूर्ण।
  • new top -- नवीन कथामुख
देखिए ‘new lead’
  • next to reading matter -- पाठ्य सामग्री के साथ
देखिए ‘following matter’
  • nickel type -- निकल टाइप
निकल धात से बना मुद्राक्षर जो लेड से बने मुद्राक्षर से अधिक टिकाऊ होता है।
  • night editor -- रात्रि सम्पादक
रात्रि कालीन पारी का प्रभारी अधिकारी जिसकी देखरेख में प्रभात संस्करण का कार्य सम्पन्न होता है।
  • night side shift -- रात्रि-पारी कर्मचारी
रात्रि के समय कार्य करने वाले व्यक्तियों को समूह।
  • no letter count headline -- धारावाही शीर्ष
ऐसा शीर्षक जिसे लिखते समय यह ध्यान नहीं रखा जाता कि निर्धारित स्थान की दृष्टि से इसमें अक्षर संख्या कम है या अधिक।
  • non news material -- समाचारेतर सामग्री
ऐसी सामग्री जिसमें न तो समाचार महत्त्व हो और न ही ऐसे तत्व हों जिससे समाचार बनते हैं।
  • nose for news -- समाचार पकड़
देखिए ‘news instinct’
  • N.P.R. -- एनo पीo आरo
तार संबंधी शब्द जिसका अर्थ होता है नाइट प्रेस रेट (रात्रि की प्रेस दर)।
  • obit -- शोक समाचार
आविचुअरी का संक्षिप्त रूप।
  • obituary -- शोक समाचार
(1) किसी मृत व्यक्ति की जीवनी से संबंधित सामान्य जानकारी। कभी-कभी इसे मृत्यु से पहले ही तैयार कर मौर्ग में सम्भावित भावी उपयोग के लिए सुरक्षित रख लिया जाता है। इसे कैंड आबिट कहा जाता है।
(2) निधन सूचना जो अधिकांशतः विज्ञापनों के माध्यम से प्रकाशित की जाती है।
(3) व्यक्ति की मृत्यु की सूचना जिसे प्रायः विज्ञापन के रूप में प्रकाशित किया जाता है। इसमें दाह-संस्कार तथा अन्य अंतिम क्रियाओं से संबंधित सूचनाएं भी होती है।
  • off its feet type -- टेढ़ा टाइप
पंगु या टेढ़ा मुद्राक्षर जो अपनी इस विकृति के कारण साफ नहीं छप पाता।
  • off register -- बेमिलान, ऑफ रजिस्टर
एक प्लेट का दूसरी प्लेट से सही-सही मिलान न हो पाना, अर्थात् एक प्लेट का दूसरी प्लेट से कुछ हट कर छप जाना। इस प्रकार मुद्रित चित्र या अन्य सामग्री रह जाती है।
  • off set -- ऑफसेट छपाई
एक मुद्रण प्रणाली जिसमें मुद्रणीय सामग्री की छाप पहले रबर के पटल पर ली जाती है और फिर वही छाप कागज के सम्पर्क में आती है।
  • off the record -- अप्रकाशनीय
कोई सूचना या जानकारी जो प्रकाशन के उद्देश्य से नहीं दी जाती। उसका प्रकाशन नैतिकता की दृष्टि से अवांछनीय माना जाता है।
  • O.P. -- अप्राप्य
‘आउट आफ प्रिटं’, का संक्षेप जिसका अर्थ है पुस्तक अप्राप्य है।
  • open matter -- अंतरालित सामग्री
‘स्पेस्ड आउट मैटर’ का पर्यायवाची। स्पेस डालकर फैलाई गई पंक्ति या पंक्तियां।
  • opinion press -- मत-प्रधान पत्र
वह समाचार पत्र जो अपने प्रकाशित मतों के लिए विख्यात हो।
  • organ -- मुख पत्र
किसी संस्था का मुख पत्र।
  • outline cut -- कट आउट
हाफटोन ब्लॉक जिसकी पृष्ठ भूमि रासायनिक प्रक्रिया से काट दी जाती हो।
  • outlined cut -- कट आउट
देखिए ‘out-line cut’
  • over -- फालतू कंपोजिंग
किसी अंक या संस्करण के लिए आवश्यक सामग्री से अधिक का कंपोजित हो जाना।
  • over line -- शिरोपंक्ति, ओवर लाइन
‘किकर’ के लिए दूसरा शब्द। मुख्य शीर्षक के ठीक ऊपर की वह पंक्ति जो शीर्षक का अंग होते हुए भी कुछ छोटे टाइप में दी जाती है और रेखांकित होती है। यह स्थान बचाने के लिए दी जाती है और इससे समाचार के किसी भाग का संक्षिप्त परिचय मिलता है या इसमें कोई रोचक तथ्य होता है, जिसे शीर्षक के साथ मोटे टाइप में देना असुविधाजनक होता है। उदाहरण के लिएः– संसद में रेलवे बजट बहुमत से स्वीकृत।
कभी-कभी यह शब्द ‘कट लाइन’ या चित्र शीर्षक के पर्याय के रूप में प्रयुक्त होता है।
  • over matter -- शेष सामग्री
वह सामग्री जो कम्पोज हो जाने को बाद भी स्थानाभाव के कारण किसी अंक में नहीं ली जा सकती है।
  • overnight -- कल के लिए, ओवर नाइट
अगले दिन के लिए निर्देश या अगले दिन छपने वाला समाचार।
  • over run -- अधिक छपाई
किसी पत्र-पत्रिका का निर्धारित संख्या से अधिक छप जाना।
  • overset -- फालतू कंपोजिंग
देखिए ‘over’
  • padding -- विस्तारण
किसी समाचार या शीर्षक को आवश्यकता से अधिक शब्द जोड़कर लम्बा करना।
किसी समाचार को अधिक स्पष्ट और ग्राह्य बनाने के लिए आवश्यकता से अधिक विस्तार की बातें सम्मिलित करना।
  • page brightener -- पृष्ठ चमकाऊ
देखिए ‘brightener’
  • page opp. -- प्रति पृष्ठ
पेज अपोज़िट का संक्षिप्त रूप। सामने का पृष्ठ। इसका अभिप्राय सम्पादकीय पृष्ठ के सामने के पृष्ठ से होता है।
  • page opposite -- प्रति पृष्ठ
देखिए ‘page opp.’
  • page proof -- पेज प्रूफ
चेस में बनाए गये पूरे पृष्ठ का प्रूफ जिसे देखकर बड़ी अशुद्धियां ठीक की जाती हैं। जैसे मुख्य शीर्षकों में कोई शाब्दिक अशुद्धि का रह जाना, समाचार के साथ सही शीर्षक न लगना, किसी एक चित्र के शीर्षक या परिचय-पंक्ति का दूसरे चित्र के साथ लग जाना, , आदि।
  • panel -- दंड पट्टिका
संक्षिप्त समाचार जो दोनों ओर हाशिया छोड़कर अथवा पूरे कालम में कम्पोज किया जाता है। इसके नीचे-ऊपर रूल या बार्डर लगाया जाता है।
  • panel adds -- लघु विज्ञापन
  • panel box -- पेनल बॉक्स
देखिए ‘ears’
  • paper stainer -- लिक्खाड़
वह व्यक्ति जो बात-बे-बात कुछ न कुछ लिखता ही रहता है।
  • parliamentary correspondent -- संसदीय संवाददाता
वह संवाददाता जो संसद की कार्यवाही का समाचार तैयार व प्रेषित करता है।
  • parliamentary reporter -- संसदीय रिपोर्टर, संसदीय समाचारदाता
वह समाचारदाता जो संसद की कार्यवाही का समाचार तैयार करता है।
  • parody lead -- विडंबन कथामुख
व्यंग अथवा विडंबन के रूप में लिखा गया कथामुख।
  • paste dummy -- चिपकी डम्मी, पेस्ट डम्मी
  • patent -- पेटेन्ट सामग्री
अभिषदों (सिंडिकेटों) या समाचार समितियों से खरीदी गई वे तैयार प्लेटें जो भीतरी पृष्ठ पर आवश्यकतानुसार छापी जा सकती हैं।
  • patent insides -- पेटेन्ट सामग्री
देखिए ‘patent’
  • periodical -- आवधिकी
वह पत्रिका जो निश्चित अवधि के अन्दर से छपती है, जैसे साप्ताहिक, मासिक आदि।
  • personal -- वैयक्तिक समाचार
किसी एक या अधिक व्यक्तियों के संबंध में संक्षिप्त समाचार जैसे नगर के किसी अधिकारी के आने-जाने के सामान्य कार्यक्रम अथवा किसी के विवाह आदि की सूचना। इसे लोकल्स भी कहते हैं।
  • personal ad -- वैयक्तिक विज्ञापन
  • personal editorial column -- सम्पादक का अपना स्तंभ, वैयक्तिक सम्पादकीय स्तंभ
वह सम्पादकीय स्तम्भ जिसमें संपादक स्वयं लिखता है। सहायक संपादक आदि के लिये संपादकीय लेख इस स्तंभ में नहीं छपते।
  • personality interviews -- व्यक्तित्व साक्षात्कार
किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से किया गया साक्षात्कार या वह भेंटवार्ता जिसमें उसके व्यक्तित्व पर विशेष बल दिया गया हो।
  • personal journalism -- वैयक्तिक पत्रकारिता
वह प्रत्रिका जिसमें किसी विशेष व्यक्ति और उसके हितों की ही चर्चा रहती है।
  • person lead -- व्यक्ति प्रधान कथामुख
वह कथामुख जिसमें घटना से संबंधित व्यक्ति या व्यक्तियों पर अधिक प्रकाश डाला जाता है।
  • photo composing -- छवि कंपोजन
फोटो द्वारा अक्षर योजन प्रणाली।
  • photo engraving -- फोटो उत्कीर्णन, फोटो तक्षण
यह ब्लॉक विभाग के प्रयोग में आने वाला शब्द है। यह वह प्रक्रिया है जिसमें किसी वस्तु या व्यक्ति के चित्र की छवि प्लेट पर उतार कर रासायनिक घोल की सहायता से तक्षण या निक्षारण किया जाता है।
  • photo gravure -- प्रकाश चित्रण, फोटो ग्रेव्योर
(1) फोटो उत्कीर्णन की एक प्रणाली।
(2) मुद्रण की वह प्रणाली जहां मुद्रणीय स्थल उत्कीर्णित होता है, अर्थात् सतह से कुछ नीचे होता है।
(3) वह मुद्रण यंत्र जिस पर इस प्रकार की छपाई होती है धर्मयुग और इलस्ट्रेटेड वीकली आफ इंडिया जैसे पत्र फोटोग्रेव्योर रोटरी पर छपते है।
  • photo journalist -- छवि पत्रकार
वह व्यक्ति जो दिन-प्रतिदिन की समाचारीय घटनाओं के चित्र मुख्यतः पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशनार्थ खींचता है। वह किसी पत्र-पत्रिका का नियमित वेतन भोगी कर्मचारी हो सकता है या एक स्वतंत्र छविकार। वस्तुतः वह भी समाचार संकलनकर्ता ही होता है, अन्तर केवल यह होता है कि वह लेखनी के बदले कैमरे का प्रयोग करता है।
  • photo-lithography -- फोटो-लिथो मुद्रण
मुद्रण की वह प्रणाली जिसमें मुद्रित स्थल न उभरा होता है और न नीचा बल्कि सपाट होता है और जिसमें स्याही की छाप सीधे मुद्रणीय पटल से नहीं बल्कि रबर के एक रोलर से आती है। यह रोलर ही मुद्रणीय पटल से छाप लेकर उसे कागज पर उतारता है। देखिए ‘आफसेट’।
  • photo offset -- फोटो ऑफसेट
ऑफसेट की वह मुद्रण प्रणाली जिसमें पूरे पृष्ठ का फोटो लेकर छपने वाली प्लेट तैयार की जाती है।
  • photo setting -- छवि कंपोजन
देखिए ‘photo camposing’
  • photostat -- फोटो अनुकृति, फोटोस्टैट
किसी मुद्रित, टंकित या लिखित सामग्री की कागज पर फोटो के माध्यम से की गई अनुकृति।
  • photography -- फोटोटाइप मुद्रण
किसी पांडुलिपि के सीधे फोटो वाली प्लेट पर टंकित करके कम्पोज करना।
  • Pi -- पाई
ऐसे मुद्राक्षर जो एक-दूसरे में गड्मड्ड हो गए हों और इस कारण प्रयोग में आने योग्य न हों।
  • pica -- पाइका
12 पांइट का मुद्राक्षर अर्थात् 116 इंच ऊंचा मुद्राक्षर। यह टाइप का पुराना आकार है और इसी को एक कम्पोजित पंक्ति की उंचाई का आधारभूत माप मान लिया जाता है इर्थात् एक कम्पोजित पंक्ति 12 पांइट ऊंची होती है। वैसे इसमें भी छोटे टाइप प्रयोग में आने लगे हैं। किन्तु कम्पोजित पंक्ति की ऊंचाई का नाम अब भी इसी मुद्राक्षप के आधार पर निर्धारित किया जाता है।
  • pick up -- जोड़ो, पिक अप
(1) किसी नई सामग्री को कम्पोज करके पूर्व कम्पोजित सामग्री में जोड़ना।
(2) कम्पोजित विभाग को ऐसा करने के लिए निर्देश देना।
  • pick up line -- जोड़ो निर्देश, पिक-अप-लाइन
वह पंक्ति जिसमें संकेत दिया जाता है कि नई सामग्री को कम्पोज करके किसी विशेष स्थान पर पुरानी कम्पोजित सामग्री के साथ जोड़ना है।
  • pictorial -- सचित्र पत्रिका
सचित्र सामग्री से भरपूर पत्रिका।
  • pictorial journalism -- सवित्र पत्रिकारिता
चित्रों के माध्यम से समाचार आदि देने की विधा या चित्र प्रधान पत्रकारिता।
  • picture bureau -- चित्र कार्यालय
वह कार्यालय जो पत्र-पत्रिकाओं को अनेकानेक विषयों से संबधित चित्र प्रदान करता है।
  • picture editing -- चित्र संपादन
चित्रों को आवश्यकतानुसार काट-छांट कर या कोई नया रूप देकर पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशनार्थ संपादित करना और उसके प्रकाशन का स्थान तथ्य ढंग निर्धारित करना।
  • picture editor -- चित्र संपादक
वह व्यक्ति (उप सम्पादक या कला विकास का कार्यकर्ता) जो चित्रों को प्राप्त करने की व्यवस्था करता है और उनका उपर्युक्त ढंग से संपादन सकता है।
  • picture head -- चित्र-शीर्ष
चित्र के ऊपर दिया गया शीर्षक।
  • picture lead -- शब्दचित्र कथा मुख
समाचार का वह आमुख जिसमें संबंधित घटना या व्यक्ति का शब्द चित्र प्रस्तुत किया गया हो।
  • picture news agency -- समाचार फोटो समिति
वह अभिकरण जो पत्र-पत्रिकाओं को निर्धारित मूल्य पर चित्र प्रदान करता है।
  • pig iron -- पिग आइरन
बोझिल, अतिशय गम्भीर समाचार या लेख।
  • piline -- पाईलाइन
ऐसी कम्पोजित पंक्ति जिसमें मुद्राक्षर अव्यवस्थित ढंग से लगे हों।
  • planer -- रंदा
लकड़ी का एक चौरस टुकड़ा जो फर्मा को कसते समय मुद्राक्षर को समतल करने के काम में लाया जाता है।
  • plate -- प्लेट
स्टीरियो या मैट्रिक्स से डाली गई शीशे की वह प्लेट जो मशीन पर छपने के लिए चढ़ाई जाती है। जिस पट्टिका पर ब्लाक बनते हैं उसे भी प्लेट कहते हैं।
  • platen press -- प्लेटेन प्रैस
वह मुद्रणालय जिसमें ट्रेडल मशीनों काम में लाई जाती हैं। इसमें प्लेटन अपनी चौरस जगह पर रखे कागज को उठाकर सीधे खड़े फर्मे पर दबाता है जिसके फलस्वरूप फर्मे के मुद्राक्षरों की छाप कागज पर उतर आती है।
  • play -- उभारना
किसी समाचार को विशेष महत्व के साथ प्रकाशित करना।
  • play down -- प्ले डाउन, दबाना
प्ले अप का उल्टा। किसी समाचार को महत्त्वहीन स्थान पर या महत्त्वहीन ढंग से प्रकाशित करना।
  • play up -- उभारना
देखिए ‘play’
  • PM -- पीo एमo /सांध्य
संध्याकालीन समाचार-पत्र।
  • point -- पवाइंट, टाइप
मुद्राक्षर की ऊंचाई नापने का एक सर्वसम्मत मापदंड। एक इंच में 72 पवाइंट होते हैं, अर्थात् 72 पवाइंट का मुद्राक्षर लगभग एक इंच ऊंचा होता है।
  • police blotter -- पुलिस ब्योरा
देखिए ‘blotter’
  • policy -- नीति
किसी सार्वजनिक समाचार के संबंध में समाचार-पत्र या पत्रिका का अपना दृष्टिकोण।
  • policy story -- पत्र नीति समाचार
वह समाचार जिसमें किसी विषय पर समाचार-पत्र या पत्रिका की नीति स्पष्ट रूप से झलकती हो।
  • political correspondent -- राजनीतिक संवाददाता
वह संवाददाता जिसे राजनीतिक समाचारों के संग्रह तथा लेखन का काम सौंपा जाता है।
  • political gossip column -- राजनीतिक गपशप स्तम्भ
राजनीतिक गपशपों से संबंधित स्तम्भ जिसके समाचारों का प्रमाणित होना अनिवार्य नहीं होता।
  • poster advertisement -- पोस्टर विज्ञापन
वह विज्ञापन जो पोस्टरों के माध्यम से किया जाता है।
  • post script -- पुनश्च
(1) किसी नए महत्वपूर्ण समाचार का समावेशन।
(2) एक संस्करण के बाद दूसरे संस्करण के लिए किसी पृष्ठ को आवश्यक संशोधन करने या नया समाचार जोड़ने के लिए पुनः व्यवस्थित करना।
  • P.R. -- जन सम्पर्क
पब्लिक रिलेशन्स (जन-संपर्क) का संक्षेप।
  • practising journalist -- व्यावसायिक पत्रकार
वह पत्रकार जिसने पत्रकारिता को व्यवसाय के रूप में अपना लिया है।
  • pre date -- पूर्व दिनांकन
पत्र-पत्रिका पर कोई आगे की तारीख डालना। समाचारों के डाक संस्करण तथा साप्ताहिक पत्रिकाएं इसी प्रकार की होती है। जिससे वे अक्सर पाठकों के पास मुद्रित तिथि से पहले ही पहुंच जाती है।
  • preferred position -- इच्छित स्थान
यह विज्ञापन संबंधी शब्द है। इसका अर्थ है-विज्ञापन का मनपसन्द या इच्छित स्थान, जिसके लिए विज्ञापन दाता को अपेक्षाकृत अधिक मूल्य देना पड़ता है। सामान्यतः समाचार-पत्रों को किसी विज्ञापन को अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी पृष्ठ या स्थान पर प्रकाशित करने का अधिकार होता है।
  • press -- 1. मुद्रणालय, प्रेस, छापा खाना 2. मुद्रणयंत्र 3. दाबयंत्र 4. समाचार पत्र, अखबार
  • press agent -- प्रचार प्रतिनिधि, प्रेस एजेन्ट
वह व्यक्ति जो पारिश्रमिक लेकर समाचार पत्रों के अनुकूल प्रचार की व्यवस्था करता है।
  • press association -- प्रेस एसोसियेशन
सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त संवाददाताओं का संगठन।
  • press box -- पत्रकार कोष्ठ, प्रेस गैलरी
वह स्थान जो सरकारी या अन्य बड़े संस्थानों, संसद, सिनेमा आदि में पत्र पत्रिकाओं के प्रतिनिधियों के लिए विशेषरूप से आरक्षित होता है।
  • press chamber -- प्रेस कक्ष
पत्रकारों के लिए आरक्षित कमरा।
  • press communique -- प्रेस विज्ञप्ति
पत्र-पत्रिकाओं के प्रयोग के लिए विशेषतः सरकारी कार्यालयों द्वारा अधिकारिक रूप से दिया गया लिखित वक्तव्य।
  • press council -- प्रेस परिषद्, प्रेस काँसिल
पत्र-पत्रिकाओं से संबंधित समस्याओं पर विचार करने तथा प्रशासन को परामर्श देने के लिए स्थापित पत्र-प्रतिनिधियों तथा अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों की एक समिति।
  • press gallery -- पत्रकार दीर्घा
देखिए ‘press box’
  • press information bureau -- पत्र सूचना कार्यालय
वह सूचना कार्यालय जो सरकारी सूचना विभाग के अन्तर्गत होता है तथा जिसका मुख्य कार्य पत्र-पत्रिकाओं को सरकारी सूचनाएं प्रदान करना होता है।
  • press liaison -- प्रेस सम्पर्क
पत्र-पत्रिकाओं के साथ सम्पर्क स्थापित करने तथा बनाए रखने का कार्य।
  • press man -- 1. मुद्रण कर्मचारी, 2. पत्रकार 3. यंत्रपाल
इस शब्द का प्रयोग सामान्य रूप से प्रेस या मुद्राणालय में कार्य करने वाले किसी भी कर्मचारी के लिए किया जा सकता है किन्तु विशिष्ट अर्थ में इसका मतलब केवल उस व्यक्ति से होता है जो मुद्रणालय का परिचालन करता है।
  • press management -- समाचार प्रबंधन
देखिए ‘news paper management’
  • press note -- प्रेस नोट
यह प्रेस विज्ञप्ति से इस अर्थ में भिन्न होता है कि इसमें अधिकांशतः संक्षिप्त और तथ्यात्मक समाचार ही सरकारी सूत्रों से पत्र-पत्रिकाओं को प्रदान किए जाते हैं।
  • press notice -- प्रेस सूचना
वह सूचना जो पत्र-पत्रिकाओं में विज्ञापन के रूप में प्रकाशित की जाती हैं।
  • press release -- प्रेस प्रकाशनी
पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशनार्थ भेजी गई कोई भी लिखित सामग्री। इसमें प्रेस विज्ञप्तियां और प्रेस नोट भी सम्मिलिति हैं।
  • press room -- पत्रकार कक्ष, मुद्रण कक्ष
(1) सरकारी या गैर सरकारी बड़े संस्थानों का वह कमरा जहां पत्र-पत्रिकाओं के प्रतिनिधि पत्रकार एकत्र होकर विचार-विमर्श कर सकते हैं।
(2) वह कमरा जहां छपाई की मशीनें आदि स्थित होती हैं।
  • press round up -- समाचार-पत्र सिंहावलोकन
समाचारदाता या संवाददाता द्वारा लिखित समाचार-सिंहावलोकन।
  • press run -- मुद्रण संख्या
मशीन के एक फेरे में छपी कुल प्रतियां।
  • printer -- मुद्रक, मुद्रण यंत्र
(1) वह व्यक्ति जिसका नाम पत्र-पत्रिकाओं के मुद्रक के रूप में छपता है, भले ही वह मुद्रण का कोई कार्य स्वयं न करता हो।
(2) टेलीप्रिंटर का भाग जो सम्पादकीय कक्ष में रखा रहता है, अर्थात् जिस पर समाचार टंकित होकर आते हैं।
(3) मशीन चालक, मुद्रणकर्त्ता।
  • printers -- मुद्रणकर्मी
जब प्रिंटर शब्द का प्रयोग बहुवचन में होता है तब उसका एक मात्र अर्थ होता है–कम्पोजन तथा मुद्रण विभाग के कर्मचारी।
  • printer’s devil -- मुद्रण अनर्थ
मुद्रण अशुद्धि जो पूरी सावधानी के बाद भी रह जाती है और जिससे अर्थ का अनर्थ हो जाता है।
  • print line -- नाम पंक्ति, मुद्र पंक्ति
वह पंक्ति जिसमें पत्र-पत्रिका के मुद्रक, प्रकाशक, सम्पादक तथा मुद्रणालय के नाम घोषित किए जाते हैं। यह पंक्ति अधिकांशतः अंतिम पृष्ठ पर सबसे नीचे प्रकाशित होती है।
  • process engraving -- ब्लॉक निर्माण
ब्लॉक बनाने का कार्य। धातु की पट्टी पर रासायनिक तक्षण का कार्य।
  • processing -- ब्लॉक निर्माण
ब्लॉक बनाने के लिए दूसरा शब्द।
  • professional journal -- व्यवसाय-पत्रिका
वह पत्रिका जिसमें व्यवसाय विशेष से संबंधित सामग्री होती है।
  • professional journalist -- व्यवसायी पत्रकार
वह व्यक्ति जिसका पेशा या व्यवसाय ही पत्रकारिता हो। विशेषतः सपारिश्रमिक कार्य करने वाला पत्रकार।
  • progressive proof -- क्रमिक प्रूफ
यह ब्लॉक निर्माण से संबंधित शब्द है। जब रंगीन ब्लॉक बनाए जाते हैं तब प्रत्येक रंग की प्लेट का एक करके प्रूफ लिया जाता है जिससे पता चल सके कि किसी रंग के ब्लॉक में कोई त्रुटि तो नहीं है। रंगीन प्लेटें अधिकांशतः तीन होती है, पीले, लाल और नीले रंग की। अक्सर स्पष्टता के लिए काले रंग की चौथी प्लेट भी बनाई जाती है।
  • promotion department -- संवर्धन विभाग
वह विभाग जिसका मुख्य उद्देश्य पत्र-पत्रिका की प्रसार-वृद्धि के लिए हर संभव उपाय करना है। जैसे, विक्रेताओं और एजेंटों को अधिक कमीशन देना, मूल्य में रियायत करना, समय-समय पर विचारों का आदान-प्रदान करना, उपहार एवं पुरस्कार देना, आदि। इसे प्रसार विभाग भी कहते हैं।
  • promotion job -- जॉब संवर्धन
फुटकर व छोटी-छोटी वस्तुओं के मुद्रण के व्यवसाय में वृद्धि करने के लिए किए गए विविध प्रयत्न।
  • proof -- प्रूफ, प्रति
कम्पोजन की अशुद्धियां ठीक करने के लिए गैली में रखी कम्पोजित सामग्री की काली स्याही में ली गई छाप।
  • proof press -- प्रूफ प्रेस
वह मशीन जिसमें कम्पोजित सामग्री का प्रूफ उठाया जाता है।
  • proof reader -- प्रूफ संशोधक, प्रति संशोधक
समाचार पत्र कार्यालय के प्रेस विभाग का वह व्यक्ति, जो प्रूफ में कम्पोजन संबंधी अशुद्धियां ठीक करता है और उसका मिलान मूल पाण्डुलिपि से करता है।
  • P.T.I. -- पीo टीo आईo, प्रैo ट्रo
प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया का संक्षेप। यह भारत की प्रमुखतम समाचार समिति है। प्रेस ट्रस्ट द्वारा संचालित भारतीय भाषाओं की संवाद सेवा।
  • public relations -- जन सम्पर्क, लोक सम्पर्क
वह कार्यक्रम जिसके माध्यम से उत्पादक और उपभोक्‍ता के बीच पारस्परिक सद्भाव और विश्वास उत्पन्न किया जाता है और उसके लिए संचार माध्यमों तथा विज्ञापन समितियों का सहयोग प्राप्त किया जाता है।
  • publishers imprint -- छपाई पंक्ति, प्रकाशन विवरण
किसी पत्र-पत्रिका में प्रकाशक की ओर से संबंधित संपादक, मुद्रक आदि की जानकारी जिनका दिया जाना कानूनी दृष्टि से अनिवार्य है।
  • puff -- प्रचारिकी, शंसा
वैयक्तिक प्रचार की अथवा वैयक्तिक स्तर पर प्रचारित की गई सूचना अथवा जानकारी।
  • puff article -- पफ आर्टिकल, व्यक्ति प्रचारक लेख
वह लेख जिसमें किसी व्यक्ति के प्रचार के लिए बड़ा चढ़ा कर प्रशंसात्मक बातें लिखी होती हैं।
  • pull in -- शोधनेतर मुद्रण प्रणाली
प्रूफ शोधन के लिए प्रतीक्षा किए बिना कम्पोजित सामग्री को छाप देना।
  • pull -- कच्चा प्रूफ
किसी कम्पोजित सामग्री का साधारण कागज पर काली स्थाही में छाप उठाना।
  • pulling a proof -- कच्चा प्रूफ
देखिए ‘pull’
  • punch -- पंच, चोटीला (लेखन संबंधी)
किसी समाचार लेखन, सम्पादकीय लेख या शीर्षक में शक्ति और ओजस्विता का गुण। मुद्रण में इसी शब्द का प्रयोग लाइनो-टाइप, मोनो-टाइप, तथा कम्प्यूटर यंत्र में छिद्रण के लिए प्रयुक्त होता है।
  • put to bed -- मुद्रणार्थ तैयार
समाचार के किसी संस्करण को छापने के लिए फर्मा तैयार करके मुद्रणार्थ मशीन में यथास्थान फिट करना।
  • pyramid -- पिरामिड
देखिए ‘इनवर्टेंड’ ‘पिरामिड’।
  • Q and A matter -- प्रश्नोत्तर सामग्री
वह समाचार या संवाद जो प्रश्न और उत्तर के रूप में तैयार किया गया है और शब्दशः उद्कृत किया गया हो।
  • quad -- चतुष्क, क्वाड
क्वाडरेट का संक्षेप।
  • quadrat -- चतुष्क
धातु का एक चौकोर टुकड़ा, जिस पर अक्षर नहीं बने होते और जो शब्दों के बीच अधिक अन्तराल डालने के लिए प्रयोग में लाया जाता है। ऊंचाई में यह मुद्राक्षर से नीचा होता है और भिन्न-भिन्न आकारों का होता है। एक एम या दो एम का या तीन एम का या और भी बड़ा।
  • quarterly -- त्रैमासिकी
वह पत्रिका जो तीन मास के अन्तर से वर्ष में चार बार प्रकाशित होती है।
  • question lead -- प्रश्न कथामुख
वह कथामुख जो सामान्य तथ्य के रूप में नहीं, बल्कि एक प्रश्न के रूप में लिखा जाता है। जैसे–क्या कांग्रेस (ईo) की सरकार बनी रहेगी ?
  • quoin -- कोनिया
धातु के लम्बे ठोस गुटके, जिनमें दांत होते हैं। इन्हीं दांतों के बीच एक चाभी को घुमा कर फर्मा कसा जाता है।
  • quoin key -- कोनिया चाबी
एक हैंडलदार चाबी जिसे दो कोनिया के दांतों के बीच फंसा कर फर्मा कसा जाता है।
  • quotation -- उद्धरण, अवतरण, भरक
(1) किसी व्यक्ति द्वारा कहे गए शब्दों का उद्धरण-चिन्हों के साथ शब्दशः अवतरण।
(2) भरक गुटका, क्वाड् का समानार्थक।
  • quotation lead -- उद्धरण कथामुख
वह कथा मुख जिसका आरम्भ किसी उक्ति के साथ किया जाता है, जैसे–‘पूर्व पूर्व है और पश्चिम पश्चिम’।
  • quote -- 1. उद्धप्त करना
2. उद्धरण, कोटेशन का पर्यायवाची
1. दूसरे की कृति से ज्यों का त्यों बोलना या लिखना।
2. इस प्रकार लिया गया अंश।
  • quotes -- उद्धरण चिहन
किसी समाचार के वे अंश जो उद्धरण चिन्हों के साथ उद्धृत किए गए हों।
  • rack -- रैक, खुली अलमारी
लकड़ी या लोहे की खुली अलमारी जिसमें कम्पोजित सामग्री से भरी गैलियां रखी जाती हैं।
  • radio advertising -- रेडियो विज्ञापन
रेडियो के माध्यम से किया गया विज्ञापन।
  • radio journalism -- रेडियो पत्रिकारिता
समाचार और विचार एकत्र तथा प्रस्तुत करने की एक विशेष कला, जिसमें श्रव्य प्रभावोत्पादकता के साथ ही साथ संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण का भी ध्यान रखना पड़ता है।
  • radio news editing -- रेडियो समाचार सम्पादन
  • radio piracy -- रेडियो पाइरेसी
रेडियो समाचार की चोरी।
  • rail way -- रेलमार्ग
सम्पादकीय विभाग से पाण्डुलिपि भेजने का यांत्रिक उपकरण जो आकाशीय रेलमार्ग जैसा होता है।
  • raise up -- ऊपर करें
प्रूफ-शोधन के काम में आने वाला एक संकेत।
  • random -- रैंडम, विविधा
वह मेज जिस पर कम्पोजित सामग्री की गैलियां प्रूफ उठाने या पेज बनाने के लिए पड़ी रहती या एकत्र की जाती हैं। इस शब्द का प्रयोग उस रैक के लिए भी किया जाता है, जहां लैड, रूल, बॉर्डर आदि रखे जाते हैं।
  • reader -- प्रूफ शोधक, प्रूफ वाचक, पाठक
देखिए ‘proof reader’
  • reader’s box -- प्रूफ कक्ष, प्रूफ संशोधन-कक्ष
वह कमरा या अन्य स्थान जहां प्रूफ शोधक बैठकर प्रूफ-शोधन का कार्य करते हैं।
  • readout -- अनुशीर्षक
महाशीर्षक के नीचे का शीर्षकांश। इस शब्द का प्रयोग कई कालमों वाले समाचार के शीर्षक के लिए भी किया जाता है।
  • ready print -- तैयार प्रिंट
कुछ छोटे समाचार पत्र ऐसे तैयार अखबारी पृष्ठ खरीदते हैं जिनके भीतरी भाग में लेखादि (मुख्यतः अभिषद् सामग्री) पहले से ही मुद्रित होती है।
  • recess printing -- उत्कीर्ण छपाई
खुदे अक्षर-मुखों से छपाई।
  • recipe column -- व्यंजन स्तंभ
पत्र-पत्रिकाओं का वह स्तम्भ जिसमें विविध प्रकार के व्यंजन तैयार करने की विधियां प्रकाशित होती हैं।
  • register -- सही मिलान
मुद्राक्षरों या प्लेटों का कागज पर ठीक स्थान पर मिलान के साथ छपना। रंगीन छपाई में इस शब्द का अर्थ होता है एक रंग की प्लेट का दूसरे रंग की प्‍लेट से ठीक-ठीक मिलान बैठाना, जिससे अंतिम मुद्रित रूप सुस्पष्ट तथा मूल के अनुकूल हों।
  • registration fault -- मिलान दोष
एक प्लेट का दूसरी प्लेट पर सही-सही न छपना। थोड़ा इधर-उधर खिसक कर छपना।
  • regular column -- नियमित स्तंभ, स्थायी स्तंभ
स्थायी स्तम्भ जो किसी पत्र या पत्रिका में नियत समय पर नियमित रूप से प्रकाशित होता है।
  • reimposition -- पुनः पृष्ठयोजन
फिर से पृष्ठ बैठाना।
  • rejects -- रद्द प्रतियां
मशीन से पत्र-पत्रिकाओं के वे पृष्ठ जो अनछपे, अधछपे या विकृत रूप से छपे निकलते हैं।
  • release -- प्रकाशन अनुमति, प्रकाशन काल, प्रकाशन सामग्री, रिलीज
इस शब्द का तीन अर्थों में प्रयोग होता है–
(1) प्रकाशन अनुमति–किसी रोकी हुई पूर्व कम्पोजित सामग्री को प्रकाशित करने के लिए अनुमति या आदेश देना।
(2) किसी समाचार या वक्तव्य के प्रकाशन का दिन और समय निर्धारित करना।
(3) प्रकाशनार्थ दी गई कोई भी प्रचार सामग्री।
  • relief printing -- उद्भुत मुद्रण, रिलीफ प्रिंटिंग
उभरे मुद्राक्षरों से छपाई।
  • relocking -- दुबारा कसना
किसी फर्मे को मेज पर या मशीन पर दुबारा कसना।
  • removes -- असमान मुद्राक्षर, मूल से छोटे टाइप
  • repeats -- पर छाप
किसी मुद्राक्षर की छपाई की दुहरी दिखाई देने की स्थिति।
  • replate -- नई प्लेट
किसी महत्वपूर्ण ताजा समाचार को सम्मिलित करने या आवश्यक संशोधन करने के लिए फिर से फर्मे की प्लेट या स्टीरियो को दुबारा ढालना।
  • replate page -- नई प्लेट का पृष्ठ
वह पृष्ठ या फर्मा जो परिवर्तनों या ढलाई-दोष के कारण फिर से ढाला गया है। कुछ पृष्ठ तो नियमतः एक संस्करण में छपने के बाद दूसरे संस्करण के लिए दुबारा ढाले जाते हैं।
  • report -- रिपोर्ट, रपट
संज्ञा रूप में–संवाद या समाचार-विवरण जो संवाददाता या समाचारदाता किसी घटना के संबंध में अपने पत्र के लिए तैयार करता है।
क्रिया रूप में–किसी घटना का समाचार-विवरण तैयार करना।
  • reporter -- रिपोर्टर, संवाद-प्रेषक
वह व्यक्ति जो किसी आंखों देखी घटना, सभा-समारोह आदि का विवरण अपने पत्र में प्रकाशनार्थ देता है।
  • reprint -- पुनर्मुद्रण, अतिमुद्रण
वह प्रकाशित सामग्री जो किसी एक दिन के समाचारपत्र के अंतिम संस्करण से उठाकर किसी दूसरे दिन के समाचार पत्र के प्रथम संस्करण में पुनः मुद्रित की गई हो। किसी लेख अथवा प्रकाशन सामग्री की अतिरिक्त प्रतियां।
  • reset -- पुनः कंपोज करना, फिर से बैठाना
  • retail advertising -- खुदरा विज्ञापन
किसी वस्तु के लिए खुदरा विज्ञापन।
  • retainer -- प्रतिधारक, प्रतिधारण शुल्क, रिटेनर
किसी स्वतंत्र संवाददाता की सेवाओं को जारी रखने के लिए दिया जाने वाला नियमित पारिश्रमिक। इस प्रकार का पारिश्रमिक प्राप्त करने वाला व्यक्ति।
  • retouch -- परिष्करण, पुनः सज्जित करना
बेहतर छपाई के लिए सामग्री, फोटो या प्लेट को हाथ से सुधारना।
  • resverse block -- उल्टा रेखा ब्लॉक, रिवर्स ब्लॉक
वह रेखा ब्लॉक जिसमें लिखित सामग्री श्वेत तथा पृष्ठभूमि काली होती है। आजकल पृष्ठभूमि रंगीन भी हो सकती है।
  • reverse indent -- सोपानी हाशिया
देखिए ‘hanging indent’
  • revise -- परिशोधित प्रूफ
पहले प्रूफ में किए गए संशोधनों को ठीक करने के बाद उठाया गया दूसरा प्रूफ।
  • rewrite -- पुनर्लेखन
किसी सामग्री को परिष्कृत, संवद्धित, परिवर्तित अथवा संक्षिप्त करने के लिए पुनः लिखना।
  • rewriteman -- पुनर्लेखक
किसी सामग्री को परिष्कृत, संवद्धित, परिवर्तित अथवा संक्षिप्त करने के लिए पुनः लिखने वाला व्यक्ति।
  • ribbon -- महाशीर्ष
देखिए ‘banner’
  • ring -- घेरा, रिंग
पाण्डुलिपि में की गई किसी शुद्धि के चारों ओर गोल रेखा खींचना, विशेषतः उस शब्द के चारों ओर जिसे या तो संक्षिप्त करना हो या जिसकी पूरी वर्तनी लिखनी हो।
  • ring bank -- अक्षर-योजन मेज़, रिंग बैंक
वह मेज जिसके पास खड़े होकर कम्पोजित सामग्री की अशुद्धियां ठीक की जाती हैं।
  • ring machine -- शोधन मशीन, रिंग मशीन
वह मशीन जो विशेष रूप से कम्पोजित सामग्री की अशुद्धियां ठीक करने के काम में लाई जाती हैं।
  • ring man -- शोधनकर्ता, रिंगमैन
वह मशीन चालक जो कम्पोजित सामग्री की अशुद्धियां ठीक करता है।
  • rip open -- खोल डालना, रिप ओपेन
जब समाचार के छपते-छपते कोई अत्यंत महत्वपूर्ण समाचार आ जाता है तब उसे समाविष्ठ करने के लिए प्रथम पृष्ठ के फर्मे को खोलना और उसकी सामग्री को अंशतः इधर-उधर करना पड़ता है। इसी प्रक्रिया को रिप ओपन कहते हैं।
  • ripped open -- खोला गया फर्मा
यह शब्द रिप ओपेन का विशेषण है।
  • roller -- रूला, बेलन, रोलर
मुद्रण मशीन का वह गोल, लम्बा, रबड़ मंडित उपकरण जो गोल-गोल घूमता रहता है और छपने वाले फर्मे पर स्याही फैलाता है।
  • R.O.P. -- संस्करण छपाई, आरo ओo पीo
रन आफ पेपर का संक्षेप, अर्थात् एक बार में समाचार पत्र के एक संस्करण का कुल मुद्रण।
  • rotary press -- रोटरी मशीन
वह विशालकाय मुद्रण मशीन जिसमें बेलनों पर फिट की गई अर्द्ध गोलाकार प्लेटों से छपाई होती है और कागज को अलग-अलग वरक नहीं बल्कि रील में लिपटा कागज काम में लाया जाता है।
  • roto -- रोटो
रोटो ग्रेव्योर का संक्षेप।
  • rotogravure -- रोटो ग्रेव्योर
उत्कीर्ण मुद्रण प्रणाली अर्थात् रोटरी मशीन पर छपाई की वह रीति, जिसमें छपाई तांबे की एक ऐसी अर्द्ध गोलाकार प्लेट से होती है जिस पर मुद्रणीय सामग्री रासायनिक प्रक्रिया से तक्षित (गहरी) कर दी जाती है।
  • rough and tough journalism -- कष्ट सह पत्रकारिता
कष्ट आदि की चिन्ता किए बिना की गई पत्रकारिता।
  • round up -- सिंहावलोकन
किसी एक विषय या समान विषयों से संबंधित विविध घटनाओं का अवलोकन।
  • routing -- ब्लॉक कर्तन, राउटिंग
स्टीरियो प्लेट से फालतू धातु को छील कर हटाना, जिससे कि छपाई में दागधब्बे न आएं। यह काम प्रैस विभाग का कार्यकर्त्ता नहरनी की सहायता से स्वयं अपने हाथ से करता है या मशीन से सम्पन्न होता है।
  • row distance -- पंक्ति अंतर
कम्पोजित सामग्री की दो समानान्तर रेखाओं का अन्तर।
  • rule -- रेखा, रेसिका
टाइप की ऊंचाई की एक पतली धातु-पट्टी, जो एक या अधिक रेखा के रूप में छपती है।
  • ruled insert -- झरोखा, रूल्ड इन्सर्ट
किसी समाचार से संबंधित किसी तथ्य को प्रमुखता प्रदान करने के लिए जब उसे उसी समाचार के बीच में नीचे ऊपर रूल के साथ छापा जाता है तब उसे रूल्ड इन्सर्ट कहते हैं। इसे ड्रॉप इन या विद स्टोरी भी कहा जाता है।
  • run -- रन, दौड़
(1) संवाद प्रेषक का नियमित कार्य-क्षेत्र अर्थात् वे स्थान जहां वह प्रति दिन जाकर समाचार संग्रह करता है।
(2) एक संस्करण का मुद्रण-काल अर्थात् एक संस्करण के छपने में लगने वाला समय।
(3) क्रिया रूप में इसका अर्थ है छापना, जैसे, किसी समाचार को “रन” करना (छापना)।
  • run flat -- रन पलैट, तुरत-फुरत
असंशोधित पांडुलिपि को कम्पोज करना।
  • running commentary -- आंखों देखा हाल
किसी घटना के घटित होने के साथ-साथ ही उसका वर्णन करना।
  • running story -- धारावाही कथा, रनिंग स्टोरी
(1) वह समाचार जो थोड़ा-थोड़ा करके कई दिनों तक चलता रहता है, जैसे किसी टूर्नामेंट का समाचार।
(2) वह समाचार जो कम्पोजन के लिये थोड़ा-थोड़ा करके भेजा जाता है।
  • run of paper -- रन ऑफ पेपर
(1) समाचार पत्र के एक संस्करण का कुल मुद्रण।
(2) ब्रूस वेस्टले लिखित न्यूज एडिटिंग पुस्तक में इस शब्द का अर्थ इस प्रकार दिया गया है–
“वह विज्ञापन जो पृष्ठ बनाने वाले की सुविधा के अनुसार समाचार पत्र में कहीं भी दिया जा सकता है अर्थात् विशिष्ट स्थान विहीन विज्ञापन।
  • run on -- रन औन, चालू, जारी
(1) पांडुलिपि पर यह निर्देश कि दो या अधिक पैराग्राफों या नामों को मिला कर एक पैराग्राफ में दिया जाए।
(2) तालिकाबद्ध आलेख को सामान्य पैरा का रूप देना।
(3) वाक्यों को मिलाना।
इसका अमेरिकी प्रयोग रन इन है।
  • run over -- शेषांतरण, क्रमागत सामग्री
देखिए ‘jump’
  • rush -- फौरी समाचार
किसी समाचार को शीघ्रातिशीघ्र कम्पोज करने का निर्देश।
  • rush story -- रश स्टोरी
संस्करण छोड़ने से पूर्व दिया गया आवश्यक समाचार।
  • sad colour -- फीका रंग
मलिन निराशाजनक रंग।
  • sales promotion department -- बिक्री संवर्धन विभाग
समाचार पत्र संस्थान का वह विभाग जो समाचार पत्र के प्रसार में वृद्धि करने की अनवरत चेष्टा करता है और उसकी बिक्री और लोकप्रियता को बढ़ाते रहने के लिए सर्व-सम्भव युक्तियां काम में लाता है।
  • S.A.P. -- यथाशीघ्र, एसo एo पीo
सून ऐज पौसिबिल का संक्षेप। समाचार को यथासम्भव शीघ्रातिशीघ्र प्रकाशित करने का निर्देश या निवेदन।
  • scanning -- सूक्ष्म दर्शन
आफसेट छपाई में इलैक्ट्रोनिक प्रक्रिया से सूक्ष्म अन्वेषण।
  • scare head -- सनसनीखेज शीर्षक
  • schedule -- कार्यसूची, शिड्यूल
(1) संवाददाताओं को सौंपे गए कार्य की दैनिक सूची जो समाचार सम्पादक के पास रहती है।
(2) उप-सम्पादकों द्वारा सम्पादित तथा शीर्षित समाचारों की सूची।
(3) डमी-पृष्ठ।
  • scoop -- धमाका, स्कूप
वह महत्वपूर्ण समाचार जो किसी एक समाचार पत्र की विशेष प्रस्तुति हो, किसी अन्य समाचार पत्र में न छपा हो और अनायास अथवा अप्रत्याशित हो।
  • screening -- छानबीन
उचित छान-बीन करके समाचार का चयन करना।
  • screenings -- छंटत, छंटनी कागज
छान-बीन करने के बाद बची समाचार सामग्री।
  • script -- आलेख, पांडुलिपि
समाचार, लेख आदि की हस्तलिखित या टंकित प्रति।
  • script type -- हस्तलिपि टाइप
वह मुद्राक्षर जो देखने में हस्तलिखित प्रतीत होता है।
  • seasonal calender -- पर्व-त्योहार
मासिक क्रम से तैयार की गई ऐसे महत्वपूर्ण अवसरों की सूची जो प्रतिवर्ष निश्चित या प्रायः निश्चित तिथियों पर आते हैं और जो रोचक समाचार के आधार होते हैं। यह सूची सम्पादकों के लिये निर्देशिका का काम देती है, जिसकी सहायता से वे उपयुक्त समय पर समाचार संग्रह तथा रूप-लेख आदि के लिये सरलतापूर्वक अग्रिम व्यवस्था कर सकते हैं।
  • seasonal story -- ऋतु समाचार
वह समाचार जिसमें किसी मौसम की विशेषताओं की झलक होती है। उदाहरण के लिये, वर्षा ऋतु में पावस-गीत या झूला तथा वसन्त ऋतु में भिन्न-भिन्न प्रकार के मोहक पुष्पों की छटा का विवरण।
  • second day -- अगला दिन
किसी पूर्व प्रकाशित समाचार से सम्बद्ध अगले दिन का विवरण।
  • second day story -- अनुगामी समाचार
देखिए ‘follow up story’
  • second front -- विभागीय मुख पृष्ठ
किसी समाचार के द्धितीय खण्ड का प्रथम पृष्ठ। उदाहरणार्थ, सामान्य अंक के अन्तर्गत रविवारीय परिशिष्ट।
  • second front page -- विभागीय मुख पृष्ठ
देखिए ‘second front’
  • sectional story -- धारावाही समाचार
वह समाचार जो तार से या दूरमुद्रक पर खण्डों में प्राप्त होता है या जो खण्डों में कम्पोजन के लिएये भेजा जाता है।
यह शब्द उस बृहत् समाचार के लिए भी प्रयुक्त होता है जिसके भिन्न-भिन्न पहलू दो या अधिक शीर्षकों के अन्तर्गत प्रकाशित होते हैं।
  • sedition -- राजद्रोह
वह वक्तव्य या लेखन जो राजद्रोहात्मक हो या जिससे राजद्रोह भड़कने की आशंका हो।
  • seditious libel -- राजद्रोहात्मक अपमान-लेख, राजद्रोही अपमान लेख
वह लेख जिसमें शासन के प्रति घृणा व्यक्त की गई हो।
  • see copy -- यथामूल
देखिए ‘follow copy’
  • semi-free press -- अर्द्ध स्वतंत्र प्रैस
ऐसी समाचार व्यवस्था जिसमें विचार स्वतंत्रता का प्रतिरोधक व्यवस्थाओं के कारण हनन होता रहता है।
  • semi monthly -- अर्द्धमासिक पत्रिका, पाक्षिक पत्रिका
मास में दो बार प्रकाशित होने वाली पत्रिका।
  • semi weekly -- अर्द्ध साप्ताहिक पत्रिका
वह पत्रिका जो सप्ताह में दो बार प्रकाशित होती है। इसके लिये बाई वीकली शब्द का भी प्रयोग होता है।
  • send down -- नीचे भेजना
सम्पादित पांडुलिपि को कम्पोजन विभाग में भेजना।
  • send out -- नीचे भेजना
देखिए ‘send down’
  • separate -- पृथक्
वह समाचार जो संबंधित समाचार से पृथक् प्रकाशित किया गया हो।
  • serial -- क्रमिक, धारावाहिक
समाचार, लेख, कहानी आदि जो एक से अधिक अंकों में श्रृंखलाबद्ध रूप में प्रकाशित होते हैं।
  • series -- लेख माला, श्रृंखला
(1) एक ही आकृति के छोटे-बड़े सभी टाइप (मुद्राक्षर के संदर्भ में)।
(2) क्रमिक अंकों में प्रकाशित अनेक परस्पर संबद्ध समाचार या लेख।
  • serif -- नोक फलक, सैरिक
देखिए ‘cerif’
  • service advertisement -- सेवा विज्ञापन
वह विज्ञापन जिसमें किसी वस्तु नहीं बल्कि सेवाओं का उल्लेख होता है। उदाहरण के लिये, किसी पुस्तक केन्द्र का वह विज्ञापन जिसमें पुस्तक केन्द्र द्वारा बेची जाने वाली पुस्तकों की सूची नहीं होती, बल्कि प्रकाशकों, लेखकों आदि के संबंध में आवश्यक जानकारी देने की सूचना होती है।
  • service department -- व्यवस्था विभाग, सेवा विभाग
वह विभाग जो अपने ग्राहकों को अपने व्यवसाय के अतिरिक्त अन्य विषयों के संबंध में भी विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान करता है, जैसे रेलगाड़ियों, बसों, आदि के आने-जाने के समय की जानकारी देना।
  • set and solid -- कंपोज करें और रोकें
कम्पोजन विभाग को सम्पादकीय विभाग का यह निर्देश कि अमुक पांडुलिपि कम्पोज करके रख ली जाए, किन्तु अगले निर्देश तक या पांडुलिपि में लिखित प्रकाशन तिथि तक रोकी रखी जाए (प्रकाशित न की जाए)।
  • set flush -- अनुपांत, बेहाशिया
(1) संज्ञा रूप में–हाशिया छोड़े बिना या पैराग्राफ बनाए बिना कम्पोज की गई सामग्री।
(2) क्रिया रूप में–उक्त रीति से कम्पोज करना।
  • set-solid -- भरा-भरा पृष्ठ, ठोस पंक्ति योजन
ऐसा पृष्ठ जो खूब घना बनाये जाने के कारण बिल्कुल ठोस दिखाई दे और जिस में श्वेत स्थान बहुत ही कम हो। ऐसे पृष्ठ में विज्ञापन प्रायः नहीं होते।
  • shaded letter -- छायित अक्षर
छाया युक्त मुद्राक्षर जिसमें अक्षर के पीछे उसकी परछाई सी दिखाई देती है।
  • shaded type -- छायित अक्षर
देखिए ‘shaded letter’
  • shave -- कतरना, कोर काटना
किनारों को कतर कर चिकना बनाना। इस शब्द का प्रयोग जिल्दसाजी में किया जाता है।
  • shoot -- 1. शूट 2. चित्र लेना
(1) एक यांत्रिक व्यवस्था जिसके माध्यम से पांडुलिपि, प्रूफ आदि बड़े वेग के साथ सम्पादकीय कक्ष से कम्पोजन कक्ष में पहुंच जाते हैं। टारपीडो जैसे एक बक्स में पांडुलिपियां आदि रख दी जाती हैं और ढकना बंद कर दिया जाता है। उसके पश्चात् यह बक्स सम्पादकीय कक्ष से कम्पोजन कक्ष तक ऊपर जाने वाली एक सुरंग में रख दिया जाता है। बटन दबाते ही वह बक्स बंदूक की नली से छोड़ी गई गोली की तरह भागता है और कंपोजन कक्ष में जा गिरता है। यही प्रक्रिया लौटती बार भी होती है।
(2) फोटो के संदर्भ में चित्र लेना।
  • short -- संक्षिप्त समाचार, लघु फिल्म
अपेक्षाकृत कम महत्व के संक्षिप्त समाचार।
  • short dash -- छोटा डैश
तीन एम का छोटा डैश।
  • shorts -- संक्षिप्त समाचार, लघु समाचार
देखिए ‘short’
  • short sentence lead -- लघुवाक्य कथामुख
वह कथामुख जिसके एक संक्षिप्त वाक्य से ही पूरे समाचार का सार परिलक्षित हो जाता है। ऐसे कथामुख में विस्तार की बातें अगले अनुच्छेद या अनुच्छेदों में दी जाती है।
  • shoulder -- स्कंध
मुद्राक्षर का वह ऊपरी भाग जिस पर उसका मुख या अक्षर स्थित होता है।
  • shouts -- विस्मयादि बोधक चिह्न
  • showcard -- विज्ञापन कार्ड, प्रदर्शनी कार्ड
वह कार्ड जिस पर किसी वस्तु या सेवा की रोचक बातें विज्ञापन करने के उद्देश्य से मुद्रित होती हैं।
  • side bar -- पार्श्व समाचार, पार्श्व छड़
(1) समाचार का एक अंश जो मूल समाचार के साथ किसी विशेष रूप में अंकित होता है।
(2) मुद्रण यंत्र का एक विशेष उपकरण है।
  • side light story -- पार्श्व प्रकाश
वह अतिरिक्त समाचार जिसमें किसी संबंधित बड़ी घटना पर पार्श्व प्रकाश डाला जाता है अर्थात् जिसमें मुख्य समाचार से संबंदित इधर-उधर के सूत्र भी जोड़े जाते हैं।
  • side story -- पार्श्व समाचार
एक ऐसा समाचार जो किसी दूसरे संबद्ध किन्तु अधिक महत्वपूर्ण समाचार के बारे में हो और मुख्य समाचार या उसके शेषांक के साथ-साथ (उसके पार्श्व में) प्रकाशित किया गया हो।
  • sigcut -- सिगकट, प्रतीकाक्षर
एडवरटाइजर्स सिगनेचर (विज्ञापन दाता हस्ताक्षर) का संक्षेप।
  • signature -- हस्ताक्षर, सिगनेचर
विज्ञापन दाता का नाम जिसे विज्ञापन के साथ दिया जाता है।
  • sit-in-man -- प्रभारी
संपादन मेज का प्रधान, प्रधान उप-संपादक।
  • sked -- अनुसूची
  • skeleton -- ढांचा
किसी समाचार (विशेषतः विदेशी तार समाचार) का काट-छांटा रूप इसके लिये अक्सर सामान्य शब्दों को हटाकर कूट शब्दों का प्रयोग किया जाता है।
  • skyline -- व्योम रेखा
इस शब्द का प्रयोग उस महाशीर्ष के लिये किया जाता है जो समाचार पत्र की नाम-पट्टिका के ऊपर छापा जाता है।
  • slander -- अपमान लेख
मौंखिक अपमान या मान-हानि/लिखित या मुद्रित अपमान वक्तव्य को लाइबेल कहते हैं। मौखिक और लिखित के इस अंतर को ध्यान में रखना आवश्यक है।
  • slang -- चलताऊ भाषा
किसी शब्द का चलता, गवांरू स्लथ प्रयोग।
  • slant -- भंगिमा
समाचार को किसी विशेष दृष्टिकोण से या किसी विशेष उद्देश्य या पत्र-रीति के अनुरूप मोड़ देकर छापना।
  • sleuth -- अन्वेषी
वह समाचार दाता जो पूरी छान-बीन के बाद समाचार लिखने का अभ्यस्त होता है।
  • slipped roll -- ढीली रील
वह रोल जिस पर कागज ढीला लपेटा गया हो।
  • slipping -- इश्तहारी चिप्पी
इश्ताहर पर चिप्पी लगाना।
  • slip sheeting -- अस्तर
दो छपे हुये कागजों के बीच साधारण कागज का अस्तर डालना जिससे मुद्रण की स्याही का दाग एक-दूसरे पर न पड़े।
  • slot -- खांचा
(1) घोड़े की नाल की शकल वाली मेज का वह भीतरी किनारा जहां मुख्य उप-सम्पादक (समाचार मेज का सम्पादक) बैठता है। इस मेज का बाहरी किनारा जहां उप-सम्पादक बैठते है, रिम कहलाता है।
  • slug -- स्लग, पंक्तिक
(1) लाइनो टाइप मशीन पर कम्पोज की गई मुद्राक्षरों की एक अखंड पंक्ति।
(2) ‘catch line’ भी देखिए।
  • slug line -- संकेत पंक्ति
  • smash -- सनसनीपूर्ण खबर
वह समाचार जो प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया हो।
  • sob sister -- भावुक पत्रकार
वह संवाददाता जो बड़ी भावुकता के साथ समाचार लिखता है।
  • sob sistering news -- भावुकतापूर्ण समाचार
अतिशय भावुकतापूर्ण समाचार।
  • sob stuff -- भावुकतापूर्ण सामग्री
वह सामग्री जो पाठक की सहानुभूति जागृत करने के उद्देश्य से लिखी गई हो।
  • soc -- समाज
सोसायटी (समाज) का संक्षेप। यह शब्द समाचार पत्र के सामाजिक स्तंभ में प्रकाशनार्थ समाचारों की पांडुलिपि पर लिखा जाता है।
  • society column -- समाज स्तंभ
वह स्तम्भ जिसके अन्तर्गत सामाजिक महत्त्व और रुचि के समाचार-विचार प्रकाशित किए जाते हैं।
  • solid -- ठोस सामग्री
वह कम्पोजित सामग्री जिसमें पंक्तियों के बीच लेड का प्रयोग न किया गया हो। पंक्तियां एक दूसरे से सटी-सटी होने के कारण ठोसपन या घनत्व का आभास देती हो।
  • solid block -- स्पाट ब्लॉक
वह ब्लॉक जिसका मुद्रणीय भाग सपाट होता है अर्थात् जिसमें किसी प्रकार का उत्कीर्णन नहीं होता। ऐसा ब्लॉक अधिकतः पृष्ठभूमि में ठोस रंग छापने के लिये तैयार किया जाता है।
  • sox -- समाज
देखिए ‘soc’
  • space -- अंतरालक, अन्तरक, स्थान, अंतर देना
सीसे का वह सादा मुद्राक्षर जैसे टुकड़ा जिस पर कोई अक्षर नहीं बना होता और जो दो शब्दों के बीच अंतराल डालने के उपयोग में आता है। यह मुद्राक्षर से ऊंचाई में कम होता है। इसलिये मुद्रण में इसकी छाप नहीं आती।
(2) समाचार पत्र का वह क्षेत्र या स्थान जो विज्ञापन दाता अपने विज्ञापन के लिए खरीदता है या जो समाचार पत्र विज्ञापन दाता को बेचता है।
(3) दो शब्दों अथवा पंक्तियों के बीच अंतराल डालने का निर्देश।
  • space band -- अंतराल पत्ती
लाइनो टाइप कम्पोजन मशीन का एक पुर्जा जिसकी सहायता से शब्दों के बीच आप से आप अंतर होता चला जाता है। इसे आटोमैटिक स्पेस बैंड भी कहते हैं।
  • space booking -- विज्ञापन स्थान क्रय-विक्रय
समाचार पत्र में विज्ञापन के लिये स्थान का आरक्षित किया जाना। विज्ञापन दाता इसे खरीदता है और समाचार पत्र इसे बेचता है।
  • special -- विशेषांक
पत्र-पत्रिका के विशेषांक के लिये संक्षिप्त शब्द।
  • special correspondent -- विशेष संवाददाता
वरिष्ठ संवाददाता जिसका उत्तरदायित्व तथा वेतन की दृष्टि से सामान्य संवाददाता से ऊंचा होता है। स्वभावतः उसे अधिक उत्तरदायित्व पूर्ण कार्य सौंपे जाते हैं।
  • special issue -- विशेषांक
किसी विशेष व्यक्ति, पर्व, स्थान अथवा घटना आदि के समय उस पर प्रकाशित अंक।
  • special representative -- विशेष प्रतिनिधि
पद तथा वेतन की दृष्टि से प्रतिनिधि से ऊपर। समाचार संकलन पक्ष में यह पद सबसे ऊंचा होता है।
  • specified position -- निर्दिष्ट विज्ञापन स्थान
विज्ञापन के लिए निर्दिष्ट स्थान।
  • speculative story -- अटकल समाचार
वह समाचार जिसे कोई समाचार दाता अपनी कल्पना के आधार पर तैयार करता है। ऐसे समाचार का सही होना आवश्यक नहीं होता।
  • spike -- तकुआ, हुक
संज्ञा रूप में–तकुआ या तार जिसमें रद्दी समाचार खोंस कर अलग कर दिये जाते हैं। इसे ‘हुक’ भी कहते हैं।
क्रिया रूप में–किसी समाचार को तकुए में खोंसना अर्थात् समाचार को अनुपयोगी समझ कर रख देना।
  • spindle -- तकुआ, स्पिंडल
देखिए ‘spike’
  • splash -- दमक, दमकाना
संज्ञा रूप में–पृथम पृष्ठ पर आकर्षक ढंग से प्रकाशित मुख्य समाचार।
क्रिया रूप में–मुख्य समाचार को प्रथम पृष्ठ पर आकर्षक ढंग से प्रकाशित करना।
  • split page -- द्वितीय मुखपृष्ठ
समाचार पत्र के द्वितीय खंड का प्रथम पृष्ठ “सेकंड फ्रंट पेज” के लिये दूसरा शब्द।
  • split wire -- तार-सार
तार से प्राप्त समाचार का संक्षिप्त रूप।
  • spoilage -- छपाई की रद्दी
वे कागज जिन्हें मुद्रण आरंभ करते समय या मुद्रण के दौरान गलत या गंदे छपने के कारण रद्द कर दिया जाता है।
  • spool -- स्पूल
कागज की वह पतली पट्टी जिस पर मोनो टाइप मशीन पर कम्पोजन करते समय छिद्र होते हैं। यही स्पूल ढलाई मशीन में चढ़ा दिया जाता है और इसी से मुद्राक्षर बनते चले जाते हैं। ये छिद्र विभिन्न अक्षरों के प्रतोक होते हैं।
  • spot news -- पट्ट समाचार
वह नवीनतम और सर्वाधिक महत्वपूर्ण समाचार जो समाचर पत्र के कार्यालय भवन के बाहर समाचार पटल पर प्रदर्शित किया गया हो।
  • square indentation -- सीध, स्कायर इन्डेन्टेशन
हाशिया छोड़ कर कम्पोज की गई सामग्री की सभी पंक्तियों का बाईं ओर कोरान्त होने की स्थिति।
  • squib -- संक्षिप्त समाचार
  • staff reporter -- कार्यालय समाचार दाता
वह समाचार दाता जो किसी समाचार पत्र का नियमित और वेतन भोगी कर्मचारी होता है।
  • standard journalism -- स्तरीय पत्रकारिता
वह पत्रकारिता जो अनुत्तर दायित्वपूर्ण या ऊल-जलूल नहीं होती बल्कि जिसका एक गुणात्मक स्तर होता है और इस कारण वह विश्वसनीय होती है।
  • standard type -- मानक टाइप, मानक मुद्राक्षर
मानक चौड़ाई का मुद्राक्षर, जो न संकुचित हो न विस्तारित।
  • standing -- तैयार
वह कम्पोजित सामग्री जो अगले अंक या संस्करण में प्रकाशनार्थ सुरक्षित रखी गई हो।
  • standing forme -- रक्षित फर्मा
एक या अधिक पृष्ठों का तैयार फर्मा जो फिर से छपने के लिये सुरक्षित रखा गया हो।
  • standing press -- दाब प्रेस
वह मुद्रणयंत्र जिसे मुद्रक खड़ा होकर पैर से चलाता है। इसे मानव-चालित ट्रेडल मशीन भी कहते हैं।
  • star edition -- तारक संस्करण
इस शब्द का प्रयोग समाचार पत्रों के क्रमिक संस्करणों के लिये किया जाता है। एक तार का अभिप्राय होता है पहला संस्करण, दो तारा का द्धितीय संस्करणष तीन तारा का तृतीय संस्करण। इसी प्रकार चार तारा या पांच तारा संस्करण होता है।
  • state desk -- उपनगरीय समाचार मेज
वह मेज जहां शहर के बाहर के निकटवर्ती क्षेत्रों के समाचार सम्पादित किए जाते हैं। उदाहरण के लिए बम्बई से प्रकाशित होने वाले किसी समाचार पत्र की उपनगरीय मेज पर दादर, बांद्रा आदि के समाचारों का सम्पादन।
  • state editor -- उपनगरीय संपादक
वह उप सम्पादक जो उपनगरीय समाचारों का सम्पादन करता है।
  • state house-reporter -- उपनगरीय कार्यालय समाचार दाता
वह समाचार दाता जो स्थानीय या उपनगरीय संस्थाओं में नियमित रूप से जाकर समाचार एकत्र करता है।
  • steam table -- फर्मा ढलाई मेज
वह मेज जहां बने हुए पृष्ठ या फर्मे का मैट्रिक्स (सांचा) बनाया जाता है इसे भाप से गरम किया जाता है।
  • step lines -- सोपानी शीर्ष
देखिए ‘drop head’
  • stopped lines -- सोपानी शीर्ष
देखिए ‘drop head’
  • stereo -- स्टीरियो, स्टीरियो बनाना
मैट्रिक्स (सांचे) से डाली गई धातु की प्लेट जिससे छपाई होती है।
मशीन के लिये समाचारपत्र के सपाट फर्मे को धातु की बेलनाकार प्लेट का रूप देना। इस प्रक्रिया में फलौंग बनाना, मैट्रिक्स तैयार करना और प्लेट ढालना सभी कार्य सम्मिलित हैं। संज्ञा रूप में इसका अर्थ है मुदर्ण फलक, मुद्रण प्लेट।
  • stet -- यथावत, ज्यों का त्यों
प्रूफ शोधन का एक संकेत, जिसका अर्थ होता है कि प्रूफ या पांडुलिपि में जो शुद्धि की गई है उसे रद्द समझा जाए और मूल रूप को ही रहने दिया जाए।
  • stick -- यष्टिक/अक्षर योजन पट्टी
(1) धातु का एक छोटा, लम्बा, आयताकार उपकरण जिसमें हाथ से कम्पोजन किया जाता है। इसे “कम्पोजिंग स्टिक” भी कहते हैं।
(2) कम्पोज की गई सामग्री को मापने का एक माप। एक स्टिक मैटर लगभग दो इंच के बराबर होता है। इसे “स्टिक पूल” भी कहते हैं।
  • stick up initial -- स्टिक अप इनीशियल
देखिए ‘cut in letter’
  • stone -- फर्मा-मेज
पत्थर या लोहे की समतल सतह वाली मेज जिस पर चेस को रखकर पृष्ठ बनाया जाता है।
  • stone paper -- चरबा
रासायनिक लेप वाला एक कागज जो लिथो-मुद्रण के काम में आता हैं। पीले रंग के लेप वाले इस कागज पर कातिब (लिपि-लेखक) काली स्याही से पाठ्य सामग्री लिख देता है। फिर यह कागज चिकने पत्थर पर चिपका दिया जाता है। रासायनिक क्रिया के फलस्वरूप इस कागज की लिखित सामग्री पत्थर पर अंकित रह जाती है और कागज गल जाता है फिर उस पत्थर से ही छपाई होती है। पत्थर फर्मे का काम देता है।
  • story -- समाचार
वह घटना-विवरण जो समाचार दाता या संवाददाता तैयार करता है।
  • straight news -- शुद्ध समाचार
किसी घटना का तथ्यात्मक विवरण।
  • streamer -- महाशीर्ष
समाचार पत्र के प्रथम पृष्ठ पर पूरे पृष्ठ की चौड़ाई का मोटा शीर्षक।
  • street job -- समाचार-संग्रह कार्य
वह कार्य जो समाचारदाता समाचार प्राप्त करने के लिए कार्यालय के बाहर इधर-उधर जाकर करता है।
  • street seller -- पत्र विक्रेता, हॉकर
वह व्यक्ति जो समाचारपत्र को सड़कों पर बेचता है।
  • string -- स्ट्रिंग
(1) किसी रजिस्टर में एक नीचे सिलसिलेवार चिपकाई गई समाचार कतरने।
(2) प्रकाशित स्थान के आधार पर स्ट्रिंगर को पारिश्रमिक देने की रीति।
  • stringer -- संवाद प्रेषक, स्ट्रिगर
वह संवाददाता जिसे छपे समाचार के मुद्रित आकार के आधार पर पारि श्रमिक दिया जाता है।
  • stuff -- कच्ची सामग्री
समाचार की अपरिमार्जित आधार-सामग्री।
  • style book -- शैली पुस्तिका
वह पुस्तिका, जिसमें मुद्राक्षरों, शब्दों, हिज्जे आदि के प्रयोग संबंधी नियम लिखे रहते हैं, जिससे समाचारपत्र में शैली की एकरूपता बनी रहे। अलग-अलग पत्रों की अलग-अलग शैली पुस्तक होती है।
  • style sheet -- शैली पुस्तिका
देखिए ‘style book’
  • sub -- उप संपादक, संपादन
(1) सब एडिटर (उप-संपादक) का संक्षेप।
(2) पाण्डुलिपि का संपादन करना।
(3) “सब्स्टीट्युट” का संक्षेप। एक संपादकीय निर्देश जिसका अर्थ होता है कि अमुक समाचार के किसी पूर्व प्रकाशित अंक के बदले नया अंश दिया जाए।
  • subbing -- संपादन
देखिए ‘sub’
  • sub editor -- उप-संपादक
संपादन कार्य में संपादक की सहायता करने वाला व्यक्ति।
  • sub head -- उप-शीर्ष
एक छोटा शीर्षक जो समाचार के किसी पैरा के ऊपर कालम की नीरसता भंग करने या पाठ्य सामग्री को सहज ग्राहय बनाने के लिए दिया जाता है। यह अक्सर समाचार वाले मुद्राक्षर की ही काली आकृति वाले टाइप में दिया जाता है। इससे यह भी संकेत मिलता है कि जिस पैरा के ऊपर यह लगाया गया है उसमें समाचार के किस विशेष पहलू पर जोर दिया गया है।
  • subjective reporting -- व्यक्तिनिष्ठ समाचार लेखन
किसी समाचार का समाचारदाता के निजी दृष्टिकोण से लिखा जाना। यह विषयनिष्ठ या किसी तथ्यात्मक समाचार-लेखन से भिन्न होता है।
  • subs -- सब्स
“सब्सटीट्यूट पैराग्राफ” का संक्षेप।
देखिए ‘sub’
  • sub-title -- उप-शीर्षक
“सब हेड” या सब हेडिंग का पर्यायवाची। अंतर यह है कि जहां “सब हेड” या सब हेडिंग का प्रयोग सामान्यतः समाचारों के साथ होता है, वहां सब टाइटिल का प्रयोग पुस्तकों, लेखों, कहानियों आदि के साथ होता है।
  • sub-urban copy news -- उपनगरीय समाचार
उन उपनगरों के समाचार जो समाचारपत्र के प्रकाशन-नगर के आसपास के हों।
  • success story -- सफलता-गाथा
भेंट वार्ता में बताए गए तथ्यों के आधार पर लिखी गई रिपोर्ट, जिसमें इस बात पर विशेष प्रकाश डाला जाता है कि अमुक व्यक्ति अथवा संस्था ने इतनी सफलता कैसे प्राप्त की और उसकी सफलता के मुख्य रहस्य क्या हैं।
  • summary lead -- सारांश कथामुख
समाचार का वह मुखड़ा जिसमें कब, कौन, क्या और कैसे से संबंधित जानकारी सारांश के रूप में दी जाती है।
  • sunday edition -- रविवारीय संस्करण
प्रत्येक रविवार को प्रकाशित होने वाला किसी समाचार का संस्करण। यह संस्करण सामान्य से अधिक पृष्ठों का होता है और इसमें अधिक समाचार तथा लेखादि भी होते हैं।
  • sunday supplement -- रविवारीय परिशिष्ट
समाचारपत्र के रविवारीय संस्करण के वे पृष्ठ जिनमें पत्रिका-साहित्य अर्थात् साहित्यिक सामग्री प्रकाशित होती है जैसे कहानियां, कविताएं, आलोचनाएं, ललित लेख आदि।
  • sunrise watch -- प्रातः पारी
“लाब्सटर ट्रिक” या “लाब्सटर शिफ्ट” का पर्यायवाची। इने-गिने व्यक्तियों का वह दल जो रात में तैयार किए गए प्रभात संस्करण के प्रेस में चले जाने के बाद कार्य सम्भालता है।
  • symposium interview -- परिचर्चा-भेंट वार्ता
एक ही विषय पर अनेक व्यक्तियों से परिचर्चा-भेंटवार्ता। चाहे अलग-अलग चाहे सामूहिक रूप में भेंटवार्ता करने की स्थिति।
  • syndicate -- अभिषद्
वह संस्था जो पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशनार्थ हर प्रकार के समाचार, ललित लेख तथा अन्य रोचक सामग्री खरीदती तथा बेचती है। सामान्यतः यह एक स्वतंत्र संस्था होती है, किन्तु कभी-कभी किसी समाचार पत्र-संस्थान के अंतर्गत भी हो सकती है। इसकी रचनाएं एक या अधिक पत्र-पत्रिकाओं में साथ-साथ छप सकती हैं। जो अभिषद् लेखादि भेजते हैं उन्हें फीचर्स सिडींकेट कहते हैं।
  • syndicated contributor -- अभिषद्-लेखक
वह व्यक्ति जो किसी अभिषद् के लिए सपारिश्रमिक रचनाएं तैयार करता है। उसकी रचनाएं एक या अधिक पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो सकती हैं।
  • syndicated contributor -- अभिषद् लेखक
देखिए ‘syndicated contributor’
  • syndicated feature -- अभिषदीय रूप-लेख
वह विशेष रोचक रचना, जिसे किसी अभिषद् ने सपारिश्रमिक प्रकाशनार्थ भेजी हो या जो उसके माध्यम से प्राप्त हुई हो।
  • tabloid -- लघुपत्र, टेबलायड
छोटे आकार का समाचारपत्र, सामान्यतः दैनिक समाचार पत्र का प्राय: आधा। यह साधारणतः 5 कालम चौड़ा और 16 इंच लम्बा होता है तथा इसमें बहुत चित्र होते हैं। नई दिल्ली का “ईवनिंग न्यूज” दैनिक और बम्बई का “ब्लिट्ज” साप्ताहिक टेबलायड के अच्छे दृष्टांत हैं। उत्तेजना उत्पन्न करना टेबलायड समाचारपत्र का अभिन्न अंग मान लिया गया है।
  • tabulated lead -- सारणी कथामुख
वह कथामुख जिसमें एक ही समाचार के विभिन्न पहलुओं को एक के बाद एक सार रूप में दिया जाता है। इनमें तिथि नहीं होती, जिसके कारण इसे तिथिहीन कथामुख भी कहते हैं।
  • tag -- नामोल्लेख, टैग
किसी मुख्य शीर्षक के बाद छोटे मुद्राक्षरों में संक्षिप्त वाक्य, जैसे ज्यादा अच्छा हो कि छात्र देश की सेवा करें।
– श्रीमती इंदिरा गांधी
  • take -- खंडिका
समाचार का एक भाग या खंड। पूर्ण समाचार कई खंडों में आता है।
  • tape -- फीता, टेप
समाचार समिति से प्राप्त समाचार (विशेष रूप से टेलीप्रिन्टर के माध्यम से)।
  • team journalism -- सहयोग पत्रकारिता
देखिए ‘group journalism’
  • tear sheet -- विलग्न पत्रक
वह पृष्ठ जो समाचारपत्र के फाड़कर विज्ञापन दाता के पास प्रमाण के रूप में भेजा जाता है कि उसका विज्ञापन छप गया है।
  • teaser lead -- उत्सुकताजनक कथामुख
वह कथामुख जिसमें पाठक की उत्सुकता जागृत करने के लिए समाचार की झांकी भर दी जाती है और सबसे महत्वपूर्ण या रोचक तथ्य को अंत तक रोके रखा जाता है।
  • telegraph copy -- तार लिपि
वह समाचार जो तार से प्राप्त हुआ हो।
  • telephoto -- टेलीफोटो, दूर चित्र
तार के माध्यम से प्राप्त चित्र।
  • teleprinter -- दूर मुद्रक, टेलीप्रिंटर
देखिए ‘creed’
  • teletype -- दूर मुद्र
स्वचालित मुद्रक यंत्र जिस पर तार-समाचार टंकित होकर आता है।
  • teletype setter -- दूर मुद्र टंक
एक स्वचालित उपकरण जो लाइनो टाइप के अक्षर-पटल पर लगा होता है और उसे स्वचालित कर देता है अर्थात् अक्षर आप से आप टंकित होते चले जाते हैं।
  • television journalism -- दूरदर्शन पत्रकारिता
दूरदर्शन के लिए समाचार-संग्रह, समाचार-लेखन तथा समाचार-सम्पादन की कला। इसमें दृश्य और श्रव्य दोनों ही पहलुओं को ध्यान में रखा जाता है।
  • text -- मूल पाठ
समाचार की काया, जिसमें कथामुख, शीर्षक आदि सम्मिलित नहीं होते।
  • text type -- मूल पाठ, मुद्राक्षर
वह मुद्राक्षर जिसमें समाचार के मूल पाठ का कम्पोजन किया जाता है।
  • T.F. -- जारी
“टु फालो” का संक्षेप। यह संदेश कि समाचार की पाण्डुलिपि बाद में भेजी जाएगी।
  • think piece magazine -- थिंक पीस मैगज़ीन
व्याख्यात्मक पत्रिका या विचार पत्रिका। वह पत्रिका जिसमें तथ्यात्मक समाचार नहीं बल्कि उसकी पृष्ठभूमि, उसके पीछे के तथ्य आदि प्रकाश डाला जाता है।
  • thin line -- महीन रेखा, थिन लाइन
जितना स्थान उपलब्ध है उसके लिए छोटी पंक्ति।
  • third stick -- तिहाई हाशिया, थर्ड स्टिक
तिहाई कालम के भाग से कम्पोज करने का निर्देश।
  • ticker -- टिकर
टेलीटाइप मशीन के लिए स्लैंग प्रयोग।
  • tie back -- पूर्व-कथा
वह अंश जो नए विवरण को पुराने (पूर्व प्रकाशित) विवरण से जोड़ता है।
  • tie in -- पूर्व कथानक
किसी विवरण का वह अंश जो दूसरे और अधिक महत्वपूर्ण समाचार-विवरण के साथ संबंध स्थापित करने के लिए जोड़ा जाता है।
  • tight -- कसी
पूरी कसी हुई कम्पोजित सामग्री। यह सामग्री एक पंक्ति, पृष्ठ या संस्करण के रूप में हो सकती है।
  • tight copy -- घनी कापी
वह पांडुलिपि जिसमें अक्षर और शब्द इतने पास-पास लिखे गए हों कि उनके बीच रिक्त स्थान नहीं के बराबर हो।
  • tight line -- घनी पंक्ति
कम्पोजित पंक्ति जिसमें मुद्राक्षरों के बीच अंतराल बहुत कम हो।
  • tight paper -- विज्ञापन बहुल पत्र
ऐसा समाचार पत्र जिसमें विज्ञापन इतने अधिक हों कि समाचारों को काटने की आवश्यकता अनुभव हो।
  • time copy -- भावी कापी
कम्पोजित या अकम्पोजित पांडुलिपि जिसके प्रकाशन का कोई समय निर्धारित न हो और जो भविष्य में किसी समय भी प्रयोग में लाए जाने के लिए सुरक्षित रखी गई हो।
‘park’ भी देखिए।
  • tint block -- आभा रंग ब्लॉक
बहुत ही हल्के रंग में छपने वाला ब्लॉक। यह अधिकतः हल्के रंग की पृष्ठभूमि छापने के काम आता है।
  • tip -- संकेत, अग्रिम संकेत
कोई संक्षिप्त सूचना जिसके फलस्वरूप पूरा समाचार प्राप्त या तैयार किया जा सके।
  • tip off -- टिप आफ
समाचार-पत्र को किसी बात की गुप्त सूचना, इशारा या सुराग देना।
  • title line -- नाम पंक्ति
यह शब्द बाई लाइन का समानार्थक है।
  • toe nails -- मध्यवर्ती घटना
पैरेन्थेसिस (लघु कोष्ठ) के लिए चलताऊ प्रयोग।
  • top -- शीर्ष
समाचार का मुखड़ा या समाचार का प्रारंभिक अनुच्छेद।
  • top deck -- शिखर शीर्षक
शीर्षक का सर्वोपरि भाग।
  • top line -- शीर्ष रेखा
देखिए ‘head rule’
  • tough journalism -- कष्टसह पत्र कारिता
देखिए ‘rough and tough journalism’
  • town line -- उपनगर शीर्ष
वह स्थायी पंक्ति जो उप-नगरीय समाचारों के पृष्ठ पर घटना क्षेत्र के परिचायक के रूप में छपती है, जैसे शाहदरा-समाचार।
  • T.R. -- स्थानांतर
ट्रांसपोज का संक्षेप। प्रूफ-शोधन का एक चिन्ह जिससे निर्देश दिया जाता है कि अमुक शब्द या पंक्ति को एक स्थान से हटाकर दूसरे स्थान पर ले जाया जाए।
  • transparency -- पारदर्शिका
पारदर्शी फिल्म पर लिया गया फोटो।
काट-छांट
लेखादि का छोटा करना।
  • tri-weekly -- द्वि-दिवसीय पत्र
सप्ताह में तीन बार प्रकाशित होने वाला पत्र।
  • tube -- ट्यूब
देखिए ‘shoot’
  • tumbler forme -- आड़ा पलट फर्मा
वह फर्मा जो पलट कर पन्ने की पीठ पर छापा जाता है।
  • typos -- छाप
  • turn -- उलटिए
मुद्राक्षर को उलटने के लिए प्रूफ-शोधन का एक निर्देश।
  • turn column -- पलट कालम
किसी पृष्ठ का अंतिम कालम, विशेष रूप से प्रथम पृष्ठ का आठवां कालम जहां से पाठ्य सामग्री पृष्ठ 24 प्रथम कालम पर बिना किसी शोषांकन पंक्ति के ले जाई जा सकती है।
  • turn rule -- टर्न रूल
कम्पोजन विभाग को निर्देश कि गैली में रूल या पंक्ति को उलट दिया जाए, जिसका अभिप्राय यह होता है कि पृष्ठ बनने से पहल इस स्थान पर कोई संशोधन होना है।
  • turn story -- पलट समाचार
वह समाचार जो प्रथम पृष्ठ के अंतिम कालम से पृष्ठ 2 के प्रथम कालम पर बिना किसी शेषांकन पंक्ति के ले जाया गया हो।
  • turtle -- टर्टल
लोहे की पहियेदार मेज, जिस पर फम को रख कर फर्मा मेज से फ्लांग करने वाली मशीन तक ले जाया जाता है।
  • two line figure -- द्विपंक्ति अंक
24 पाइंट में कम्पोज किया गया अंक।
  • two line initial -- टूलाइन इनीशियल, द्विपंक्ति आरंभ
24 पायंट टाइप में कम्पोज किया गया नाम या अंक।
  • two line letter -- द्विपंक्ति टाइप, चौबीस पाइन्ट टाइप
  • two line type -- टू लाइन टाइप
देखिए ‘two line letter’
  • tympan -- अस्तर
वह स्थल जिसपर मुद्रण के समय कागज रखा जाता है।
  • type -- मुद्राक्षर, टाइप
ढले हुए सीसे का एक टुकड़ा, जिस पर अक्षर बना होता है और जो कम्पोजन तथा मुद्रण के काम में आता है।
  • type face -- टाइप रूख, टाइप फेस
मुद्राक्षर का विशेष नमूना, जैसे कलकत्तिया, बम्बइया, श्री आदि। मुद्राक्षर के शीर्ष पर बना हुआ अक्षर।
  • type high -- मुद्रसम ब्लाक
मुद्राक्षर के बराबर ऊंचा। मुद्राक्षर की ऊंचाई सामान्यतः 9/8 इंच होती है।
  • typeset -- कंपोजित
कंपोज की हुई सामग्री।
  • typo (typographical error) -- कंपोजन की अशुद्धि
कंपोज करते समय हुई गलती।
  • typography -- 1. टाइप-मुद्रण, मुद्रण-कला
2. टंकण विधा
कंपोज करते समय हुई गलती।
मूलतः इस शब्द का प्रयोग अक्षर-छपाई के लिए किया जाता था, जिसमें कम्पोजन, पृष्ठ निर्माण और मुद्रण का कार्य सम्मिलित था। किन्तु अब इसका प्रयोग मुद्रण-कार्य की सम्पूर्ण योजना के लिए किया जाता है, जिसमें कागज और मुद्राक्षरस्वरूप तथा मुद्राक्षर-आकार का चयन एवं पृष्ठ-विन्यास, चित्रांकन आदि भी सम्मिलित है।
  • u desk -- यू डेस्क
वह मेज़ जिसके इर्द-गिर्द बैठ कर उप-सम्पादक तथा मुख्य-उप-संपादक समाचारों का चयन तथा सम्पादन करते हैं। यह अंग्रेज़ी के “यू” आकार अर्थात् घोड़े की नालनुमा होती है अतः इसका नाम “यू” डेस्क है।
  • undated story -- तिथि रहित समाचार
वह समाचार जिसके साथ तिथि-पंक्ति नहीं होती, केवल एक पृथक पंक्ति में सूत्रोल्लेख मात्र होता है। ऐसे समाचार किसी समय या स्थान से बद्ध न हो कर सिंहावलोकनात्मक होते हैं।
  • under dash matter -- रेखाबद्ध सामग्री
अतिरिक्त सामग्री जो किसी समाचार के साथ बीच में एक छोटा डैश डाल कर दी जाती है।
  • underline -- रेखांकन
किसी पंक्ति के नीचे रेखा देना।
  • underset -- अपर्याप्त कम्पोज़ित सामग्री
किसी समाचार का वह पृष्ठ या संस्करण जिसके लिए पर्याप्त कम्पोज़ित सामग्री न हो।
  • U.N.I. -- यूo एनo आईo
यूनाइटेड न्यूज़ ऑफ इंडिया का संक्षेप। यह भारत की एक प्रमुख समाचार एजेंसी है।
  • univarta -- यूनिवार्ता
हिन्दी की एक प्रमुख समाचार समिति जो यूo एनo आईo के साथ संबद्ध है।
  • unquote -- उद्धरण समाप्त
1. उद्धरण को पूरा करना। 2. उद्धरण पूरा होने का चिन्ह।
  • U.P.I. -- यूo पीo आईo
यूनाइटेड प्रेस इंटरनेशनल का संक्षेप। यह अमरीकी समाचार एजेंसी विश्व के कोने-कोने में तार से समाचार प्रदान करती है। किसी समय यूनाइटेड प्रेस इंडिया नामक एजेंसी भारत में भी थी किन्तु अब वह बन्द हो गई है।
  • up style -- दीर्घाक्षर शैली
समाचार पत्रों की एक प्रयोग-शैली जिसमें शब्दों के प्रारंभिक अक्षर अधिकांशतः दीर्घाक्षर होते हैं।
‘down style’ का विपरीत।
  • verse style -- काव्य-शैली
कविता के रूप में कम्पोज़ करना।
  • verso -- बायां पृष्ठ
सामान्यतः सम संख्या वाली बाई ओर का पृष्ठ।
  • vignettes -- विगनेट
अनियमित आकार की अर्द्ध छाया ब्लॉक जिसकी पृष्ठभूमि श्वेत स्थान में घुल मिल जाने का आभास देती है। यह कट आउट से भिन्न होता है, जिसमें चित्र की बाह्य रेखा से मिली सारी पूरी पृष्ठभूमि काट दी जाती है।
  • want’ ad -- आवश्यकता है (विज्ञापन)
यह वर्गीकृत विज्ञापनों का सबसे लोकप्रिय स्तंभ होता है जिसमें रिक्त पदों के संबंध में विज्ञापन छपते हैं। बेरोज़गार लोगों के लिए यह स्तंभ अत्यंत लाभप्रद होता है। कुछ भागों में इसे “सिचुएशन्स वेकेन्ट” (रिक्त स्थान) भी कहते हैं।
  • war reporting -- युद्ध-संवाद लेखन
यह एक बहुत ही कठिन कार्य है, क्योंकि समाचारदाता को युद्ध भूमि की कष्टप्रद परिस्थितियों में और कठोर सैनिक अनुशासन में रहकर समाचार तैयार करना होता है। उसे सैनिक लिबास में रहना पड़ता है और युद्ध क्षेत्र में इधर-उधर घूमने के लिये उसे एक अस्थायी सैनिक पद भी प्रदान किया जाता है। उसके समाचार पहले सैनिक अधिकारियों द्वारा सेंसर किए जाते हैं।
  • weather report -- मौसम रिपोर्ट
इसमें जहां विगत दिवस के मौसम संबंधी आंकड़े होते हैं वहां वर्तमान दिवस के लिये पूर्वाभास भी होता है।
  • web fed -- थान-चढ़ी, रील चढ़ी
वह मुद्रित जिसमें मुद्रण के समय रील पर लिपटा हुआ कागज़ स्वचालित रूप से पहुंचता रहता है। ऐसा प्रबंध रोटरी और सिलींडर मशीनों में होता है।
  • wedding column -- विवाह-स्तंभ
विवाह संबंधी वर्गीकृत विज्ञापनों का कॉलम।
  • weekly -- साप्ताहिक पत्रिका
सप्ताह में एक बार प्रकाशित होने वाली पत्रिका।
देखिए “wrong-font”
  • what’ lead -- घटनाप्रधान कथामुख
वह कथामुख जिसमें घटना के “क्या हुआ” पक्ष का महत्व दिया जाता है।
  • when’ lead -- काल बोधक कथामुख
वह कथामुख जिसमें घटना के “कब” पक्ष पर प्रकाश डाला जाता है–अर्थात् घटना-काल, घटना का समय आदि।
  • when’ room -- सुविधापूर्वक, जब स्थान हो
यह निर्देश किसी समाचार पर तब लिखा जाता है जब उसके प्रकाशन के लिये कोई समय या तिथि अपरिहार्य नहीं होती, आवश्यकतानुसार वह समाचार कभी भी छापा जा सकता है।
  • whiff -- समाचार-विरल-सामग्री
समाचार की दृष्टि से अल्प महत्व की घटना।
  • white -- श्वेत स्थान, रिक्त स्थान, पृष्ठ का अमुद्रित भाग
वह स्थान जो सुन्दर सज्जा की दृष्टि से या अधिक ध्यान आकर्षित करने के लिए विज्ञापनों, शीर्षकों आदि में या उसके आसपास छोड़ दिया जाता है।
  • white space -- श्वेत स्थान, रिक्त स्थान, पृष्ठ का अमुद्रित भाग
देखिए ‘white’
  • who lead’ -- पात्र प्रधान कथामुख
देखिए ‘person lead’
  • why lead -- कारण प्रधान कथा मुख
वह कथामुख जिसमें घटना के ‘क्यों’ अंग पर अर्थात् उसके कारण पर प्रकाश डाला जाता है।
  • wide open paper -- विज्ञापन-विरल पत्र
वह पत्र-पत्रिका जिसमें विज्ञापन बहुत ही कम हों। यह वाइट पेपर का विपरीत है।
  • widow -- एकाकी
मुद्रण-विभाग के प्रयोग में आने वाला शब्द जिसका आशय उस शब्द या शब्दांश से होता है जो किसी कम्पोजित अनुच्छेद की अंतिम पंक्ति में अकेला रह जाता है।
  • wild -- साधारण
वह समाचार जो किसी भी भीतरी पृष्ठ पर प्रकाशित किया जा सकता है।
  • wire machine -- तार यंत्र
चित्र-प्रेषण के लिये एक विद्युत उपकरण।
  • wire news -- तार समाचार
वह समाचार जो तार या दूरभाष में प्राप्त होता है।
  • wire photo -- तार फोटो
फोटो का पर्यायवाची।
  • wire service -- तार सेवा
तार से समाचार भेजने की व्यवस्था।
  • with story’ -- उपकथा, सहायक समाचार
समाचार जो किसी बड़े समाचार के साथ या तो संक्षिप्त ‘एक दृष्टि में’ के रूप में या किसी अन्य संबंधित समाचार में प्रकाशित किया जाता है।
  • wooden (head) -- रूढ़ शीर्ष
नीरस, शुष्क शीर्षक।
  • working journalist -- श्रमजीवी पत्रकार
वह पत्रकार जो आजीविका के लिये पत्रकारिता पर निर्भर होता है।
  • work up -- काला धब्बा
कंपोज़ित सामग्री में जब दो शब्दों के बीच डाले गये अंतराल (क्वाड) अथवा पूरी पंक्ति के दोनों ओर के रिक्त छोर जब मुद्राक्षर की ऊंचाई तक उठ जाते हैं और उनके कारण छपाई में दाग धब्बे पड़ जाते हैं तब कहा जाता है कि वे वर्कअप कर गए अर्थात् ऊपर उठ गये।
  • wrap -- जारी
समाचार को एक कॉलम से दाहिने हाथ के दूसरे कॉलम में जारी रखना।
  • wrap in -- मिश्रण
एक समाचार के तथ्यों को दूसरे समाचार के तथ्यों के साथ मिला देना।
  • wrap up -- समापन
समाचार पत्र के एक संस्कण को रैप अप या समाप्त करना तब कहते हैं जब संस्करण से संबंधित सब समाचार संपादकीय विभाग से कम्पोज़न कक्ष में भेज दिये जाते हैं। समाचार का रैप अप (समापन) होना तब कहते हैं जब उससे संबंधित समस्त तथ्य प्राप्त हो जाते हैं।
  • wrong face -- बेमेल मुद्राक्षर
किसी एक मुखड़े या आकार-प्रकार के मुद्राक्षर के साथ किसी दूसरे मुखड़े या आकार-प्रकार के मुद्राक्षर का भूलवश कम्पोजित हो जाना। यह प्रूफ शोधन का एक संकेत है, जिसका अभिप्राय होता है कि यह मुद्राक्षर अनमेल है, इसे बदल कर सही अक्षर लगाइए।
  • wrong font -- बेमेल मुद्राक्षर
देखिए ‘wrong face’
  • yellow -- पीत पत्रकारिता, घटिया पत्रकारिता
देखिए ‘yellow journalism’
  • yellow journalism -- पीत पत्रकारिता, घटिया पत्रकारिता
वह पत्रकारिता जिसमें निम्नस्तरीय अमर्यादित, अश्लील और चरित्रहन्ता तथा अप्रमाणिक सामग्री प्रकाशित होती है।
अमेरिका में पहले इस प्रकार की पत्र-कारिता पीली पट्टी के साथ की जाती थी। इसलिए इसकी संज्ञा पीत पत्रकारिता दी गई।
  • zero hour -- समयान्त
वह अंतिम क्षण जिसके बाद न कोई समाचार सम्पादकीय विभाग से कम्पोज़न कक्ष में भेजा जाना चाहिए, न कम्पोज़न कक्ष को इसे स्वीकृत करना चाहिए।

स्रोत[सम्पादन]