विक्षनरी:शिक्षा परिभाषा कोश
दिखावट
- abecedarian -- 1.वर्णाभ्यासी 2. वर्ण शिक्षक 3. वर्ण क्रमिक
- 1. प्रारंभिक विषयों, विशेषतया वर्णमाला को सीखने वाला।
- 2. प्रारंभिक विषयों, विशेषतया वर्णमाला को पढ़ाने वाला।
- abecedarium -- वर्ण प्रवेशिका
- अ- प्रवेशिका, विशेषकर, क ख ग पुस्तक।
- आ- किसी विषय की प्रारंभिक पुस्तक।
- ability -- योग्यता, सामर्थ्य
- अ- किसी कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने अथवा समायोजन कर पाने की विद्यमान शक्ति।
- आ – कारक विश्लेषण विधि द्वारा प्राप्त एक प्राक्कल्पनात्मक रचना।
- ability distribution -- योग्यता वितरण
- योग्यता सूचक प्राप्तांकों की आवृत्ति सारणी।
- ablity grouping -- योग्यतानुसार समूहन
- शिक्षण के लिए छात्रों को उनकी सामान्य अथवा विशेष योग्यता के अनुसार समजातीय समूहों में विभाजित करने की पद्धति।
- absence record -- अनुपस्थिति – अभिलेख
- छात्रों की अनुपस्थिति के ब्यौरे का छात्रवार पूर्ण अभिलेख, जैसे तिथि, कारण, आवेदन पत्र आदि।
- absentee -- अनुपस्थित, गैरहाज़िर
- वह छात्र जो कक्षा में उपस्थित न हो।
- abstract intelligence -- अमूर्त बुद्धि
- चिन्तन में अमूर्त प्रत्ययों और प्रतीकों का सफल प्रयोग करने की योग्यता; इसमें सामान्यीकरण की योग्यता और शाब्दिक चिन्तन की कुशलता निहित है, जैसी दार्शनिक और गणितज्ञों के चिन्तन में परिलक्षित होती है।
- abstract learning -- अमूर्त अधिगम
- वह सीखना जिसमें स्थितियों से संबंधित प्रक्रियाओं में प्रत्ययों या प्रतीकों का प्रयोग हो, और जो किसी वस्तु विशेष या मूर्त अनुभव से संबंधित न हो।
- academic -- 1. शैक्षिक 2.शास्रीय 3.अकादमिक
- 1. भाषा, इतिहास, अर्थशास्त्र, गणित और विज्ञान आदि अव्यावसायिक विषयों से संबंधित।
- 2. मानविकी और विज्ञान विषयों के व्यापक क्षेत्र में उच्च शिक्षा।
- 3. अमूर्त प्रत्ययों तथा विचारों से संबंधित।
- academic ability -- शैक्षिक योग्यता
- अ- विद्यालय स्तर से आगे की अव्यावसायिक विषयों की शिक्षा प्राप्त करने के लिए आवश्यक योग्यताओं का संयोजन जिसमें साधारणतया मौखिक या शाब्दिक निष्पत्ति और गणितीय सौकर्य पर बल दिया जाता हो।
- आ- सामान्य या विशेष योग्यता जिसका माप तथाकथित ‘अमूर्त’ बुद्धि के [परीक्षणों] से किया जाए।
- academic achievement -- शैक्षिक उपलब्धि
- शैक्षिक विषयों में छात्रों द्वारा प्राप्त योग्यता और कौशल जिसे साधारणतया परीक्षाओं में प्राप्त अंकों से मापा जाता है।
- academic aptitude -- शैक्षिक अभिक्षमता
- अ- अमूर्त चित्रण से तथा साहित्यिक या क्लासिकी अनुभवात्मक क्रियाओं में सफलतापूर्वक भाग लेने की संभाव्य योग्यता।
- आ- पढ़ाई लिखाई का उत्तरदायित्व लेने तथा उसे पूरा करने की क्षमता।
- academic costume (academic reglia) -- शैक्षिक परिधान
- शैक्षिक समारोहों पर पहना जाने वाला औपचारिक परिधान, जो किसी विशेष पद या उपलब्धि अथवा वर्ग की सदस्यता का सूचक होता है।
- academic council -- विद्या परिषद
- विश्वविद्यालयों में शैक्षिक कार्यों के सम्बंध में निर्णय करने के लिए गठित परिषद जिसके सदस्य विश्वविद्यालय के पदाधिकारी होते हैं। परिषद के लिए इन सदस्यों को नामांकित अथवा निर्वाचित किया जाता है।
- academic course -- शैक्षिक पाठ्यक्रम
- अ- व्यावहारिक विषयों से अलग अध्ययन का सांस्कृतिक या सैद्धांतिक पक्ष।
- आ- शिक्षा के किसी भी स्तर पर वह पाठ्यक्रम जो व्यावसायिक पाठ्यक्रम से भिन्न है।
- academic degree -- शैक्षिक उपाधि
- किसी निर्धारित स्तर की शिक्षा सफलतापूर्वक प्राप्त कर लेने पर विश्वविद्यालय द्वारा दी जाने वाली उपाधि।
- academic freedom -- शैक्षिक स्वतंत्रता
- अ- अध्यापकों का छात्रों को पढ़ाते समय अथवा कक्षा के बाहर अपने विचारों को स्वतंत्रता से प्रकट करने का अधिकार।
- आ- अध्यापकों और छात्रों को पढ़ाने और शोध करने में विषय और विधि आदि की स्वतंत्रता।
- academic record -- शैक्षिक अभिलेख, शैक्षिक- वृत्त
- छात्रों द्वारा अध्ययन किए जाने वाले विषयों में प्राप्त अंकों का ब्यौरा। साधारणतया इसमें छात्रों की विशेष उपलब्धियों अथवा असफलताओं और उन पर की गई कार्यवाहियों का उल्लेख भी किया जाता है।
- academic session -- शैक्षिक सत्र
- शैक्षिक संस्थाओं मे किसी विशेष तिथि से आरम्भ होने वाले वर्ष की वह निर्धारित अवधि जिसमें एक कक्षा का पाठ्यक्रम पूरा किया जाता है।
- academic year -- शैक्षिक वर्ष
- शैक्षिक संस्थाओं मे किसी विशेष तिथि से आरम्भ होने वाला पूरा वर्ष जो बहुधा कैलेंडर वर्ष से भिन्न होता है।
- academy -- 1. विद्वत्परिषद 2. अकादमी
- 1. विद्वानों की संगठित संस्था।
- 2. वह संस्था जिसकी स्थापना कला, साहित्य या विज्ञान के प्रोत्साहन और प्रगति के लिए की गई हो।
- 3. शिक्षण/प्रशिक्षण की उच्चस्तरीय संस्था।
- accelerated child -- त्वरित बालक
- अपनी आयु स्तर के अन्य छात्रों से पहले अगली कक्षा में पहुँचने वाला छात्र।
- acceleration -- त्वरण
- वृद्धि और विकास की सामान्य से अधिक गति।
- accessibility -- अभिगम्यता
- सरलता से पहुँच पाने का गुण। वह स्कूल अभिगम्य होता है जिस तक पहुंचने के लिए सड़कें, बसें अथवा परिवहन के अन्य साधन उपलब्ध हों; इसी प्रकार वह अध्यापक अथवा प्रधान अध्यापक जिसके पास जाने और जिससे बात करने में छात्रों को कोई हिचकिचाहट नहीं होती, अभिगम्य कहलाता है।
- accomodation -- समंजन
- इस शब्द का प्रयोग दो अथों में होता है :-1. कार्य निष्पादन के संदर्भ में व्यक्ति का पर्यावरण के साथ समायोजन;
- 2. सामाजिक परिस्थिति में व्यक्ति के व्यवहारगत परिवर्तन और विशेष भौतिक उद्दीपनों में इन्द्रियों द्वारा किए गए समायोजन।
- accomplishment age (AA) -- निष्पत्ति आयु (नि. आ.)
- उपलब्धि का वह विशेष स्तर जिस पर समान आयु वर्ग के व्यक्ति सामान्यतया पहुंचने में असमर्थ होते हैं। इसको आयु तुल्यांकों के रूप में व्यक्त किया जाता है।
- achievement -- उपलब्धि
- कुशलतापेक्षी क्षेत्र या ज्ञान के किसी क्षेत्र में प्राप्त दक्षता का स्तर। इसे साधारणतः विद्यालय परीक्षा द्वारा प्राप्तांकों में व्यक्त किया जाता है।
- achievement motivation -- उपलब्धि अभिप्रेरण
- व्यक्ति के कार्यों की श्रेष्ठता का मूल्य कतिपय मानकों के संबंध में निश्चित करने का और उसकी उत्कृष्ट आकांक्षा, प्रयत्न और अध्यवसाय का महत्वपूर्ण निर्धारक उपलब्धि अभिप्रेरण है।
- achievement quotient -- उपलब्धि-लब्धि
- किसी व्यक्ति के वास्तविक निष्पत्ति स्तर और उसकी उपलब्धि क्षमता के बीच संबंध का सूचक; यह उपलब्धि आयु को मानसिक आयु से विभक्त कर, परिणाम को 100 से गुणा करके निकाला जाता है। कुछ लोग मानसिक आयु के स्थान पर वास्तविक आयु का प्रयोग करते हैं।
- achievement record -- उपलब्धि वृत्त; उपलब्धि रिकार्ड
- विधिवत् रखा गया वह लेखा जिसमें विद्यालय में प्राप्त अंकों, मानकीकृत उपलब्ध परीक्षणों आदि के परिणामों का पूरा ब्यौरा हो।
- action play -- क्रियात्मक क्रीड़ा
- बच्चे में लय विवेक और पेशियों का विकास करने के उद्देश्य से अंगसंचालन द्वारा किसी गीत या कविता का अभिनय।
- action programme -- क्रियात्मक कार्यक्रम
- बच्चे के शारीरिक विकास तथा विशेषरूप से पेशियों के संतुलित विकास के लिए विद्यालय में होने वाले क्रिया-कलाप, जिनमें व्यायाम, अभिनय, खेल आदि सम्मिलित हैं।
- action research -- क्रियानिष्ठ अनुसंधान
- अध्यापकों, प्रशासकों आदि द्वारा अपने निर्णयों और कार्यों को सुधारने के सीमित उद्देश्य से किया गया अनुसंधान।
- activity curriculum -- क्रियाकलाप पाठ्यचर्या
- वह पाठ्यचर्या जिसमें सीखने का मुख्य साधन क्रिया हो। इसका आधार क्रियावादी सिद्धांत है, यह लचीली होती है, और इसमें अध्यापक और छात्र मिलकर क्रिया कलाप नियोजित करते हैं। इसमें समस्या समाधान विधि मुख्य रूप से प्रयुक्त की जाती है।
- activity method -- सक्रियता प्रधान प्रणाली
- अधिगम की वह प्रणाली जिसका केंद्र क्रियाशीलता हो।
- activity movement -- क्रियाकलाप परक शिक्षा- आंदोलन
- शिक्षा का एक आंदोलन जिसमें शब्दशः सीखने और किताबी कीड़ा बनने के विरूद्ध वस्तु निर्माण, घूमने-फिरने और खेलों पर जोर दिया जाता है। और बच्चे की रुचियों और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उसे ऐसी शिक्षा देने की सिफारिश की जाती है जो वास्तविक जीवन की स्थितियों के अनुरूप हो।
- activity period -- अध्ययनेतर- सक्रियता समय
- समय सारणी में वह अवधि जिसमें विद्यालयी विषयों के अध्यापन के अतिरिक्त अन्य प्रकार के कार्यकलापों का आयोजन किया जाता हो।
- activity programme -- क्रिया प्रधान कार्यक्रम, क्रिया प्रधान पाठ्यचर्या
- दे. activity curriculum
- activity school -- क्रिया कलाप प्रधान विद्यालय
- विद्यालय जिसमें छात्रों द्वारा शैक्षणिक महत्व के सार्थक हस्तकार्यों में भाग लेने को प्रधानता दी जाए।
- acoustic method -- ध्वनि- प्रणाली
- मूक व्यक्ति को ठीक से बोलना सिखाने और समझाने से संबंधित अध्यापन की एक प्रणाली। इस प्रणाली में यन्त्रों से उत्पन्न ध्वनि कम्पन के माध्यम से श्रवण और स्पर्श की इन्द्रियों को उद्दीप्त और प्रशिक्षित किया जाता है।
- adaptive procedure -- व्यनुकूली प्रक्रिया
- शैक्षिक कार्यक्रमों के लक्ष्य तथा छात्रों की व्यक्तिगत योग्यता के अंतर का ध्यान रखते हुए शैक्षिक स्थिति के अनुकूल या उपयुक्त अपनाई गई पद्धति।
- adaptation of instruction -- शिक्षण व्यनुकूलन
- कक्षा में विद्यार्थियों की व्यक्तिगत अभिरुचियों, आवश्यकताओं तथा योग्यताओं का ध्यान रखते हुए अध्यापन योजना का समंजन।
- adjunct programme -- अनुलग्न कार्यक्रम
- कक्षा के औपचरिक अध्यापन कार्यक्रम के अतिरिक्त अन्य कार्यक्रम जो किसी विशेष उद्देश्य से बनाया गया हो।
- adjustment class -- समायोजन कक्षा
- पिछड़े छात्रों की कमी पूरी कराने के लिए नियमित कक्षाओं के अतिरिक्त उपचारात्मक कक्षा।
- admission -- प्रवेश, दखिला
- आवेदक द्वारा किसी विद्यालय अथवा शिक्षा संस्थान में नाम दर्ज करना।
- admission examination -- प्रवेश-परीक्षा
- ऐसी परीक्षा जो किसी शिक्षा संस्था में प्रवेश पाने के लिए सम्पूर्ण या आंशिक आधार मानी जाती है।
- adolescence -- किशोरावस्था
- बाल्यावस्था से यौवनावस्था में पहुंचने के परिवर्तन का काल। यह अवस्था प्रायः 12 वर्ष की आयु तक की मानी जाती है।
- adolescent behaviour -- किशोर-व्यवहार
- किशोरावस्था की द्योतक विशेष क्रियाएं; सामान्यतः ये क्रियाएं उनकी क्रीड़ा, वेशभूषा, पठन-पाठन, मैत्री, काम भाव, बौद्धिक रुचि आदि से संबंधित होती है।
- adolescent education -- किशोर शिक्षा
- किशोरावस्था में दी जाने वाली वह शिक्षा जो व्यक्ति को प्रौढ़ जीवन के उत्तर-दायित्व निभाने के योग्य बना सके।
- adolescent spurt -- कैशोर्य प्रवेश, कैशोर्य स्फुरण
- यौवनारंभ या उससे पहले की वह अवस्था जिसमें शारीरिक अंगों (विशेषकर कद) का विकास त्वरित गति से होता है।
- adult education -- प्रौढ़-शिक्षा
- व्यक्ति के विकास, ज्ञानवर्धन, सांस्कृतिक सुधार और व्यावसायिक कुशलता आदि के लिए औपचारिक एवं अनौपचारिक ढंग से दी जाने वाली शिक्षा।
- adult education centre -- प्रौढ़-शिक्षा केन्द्र
- प्रौढ़ व्यक्तियों को औपचारिक अथवा अनौपचारिक शिक्षा देने के लिए प्रयुक्त होने वाला स्थान। यह विद्यालय, स्थानीय अभिकरण, पंचायत घर अथवा कारखाने आदि का कोई उपयुक्त भवन हो सकता है।
- adult guidance -- प्रौढ़ मार्गदर्शन
- प्रौढ़ व्यक्तियों को अपने अनुभवों तथा व्यक्तिगत समस्याओं का विश्लेषण करने में दी गई व्यवस्थित सहायता जिससे वे स्वयं अपना मार्ग चुन सकें।
- adult reading vocabulary -- प्रौढ़ पठन शब्दावली
- नव साक्षर वयस्कों की पठन सामग्री में सामान्यतः प्रयुक्त की जाने वाली शब्दावली।
- adult school -- प्रौढ़ विद्यालय
- किसी सार्वजनिक विद्यालय भवन में वयस्कों को औपचारिक या अनौपचारिक ढंग से शिक्षा देने वाली संस्था। प्रायः इन विद्यालयों में उपस्थिति ऐच्छिक होती है और उपाधियाँ नहीं दी जातीं।
- advance course -- उच्च पाठ्यक्रम
- किसी विषय का परिचयात्मक या प्रारम्भिक अवस्था से आगे का पाठ्यक्रम।
- advancd training -- उच्च प्रशिक्षण
- परिचयात्मक या प्रारंभिक स्तर के बाद का प्रशिक्षण।
- aesthetic education -- सौन्दर्यपरक शिक्षा
- अ- विद्यालय में छात्रों को सौंदर्यानुभूति और रसानुभूति प्रदान करने के लिए कक्षा के अन्दर और बाहर आयोजित कार्यक्रम।
- आ- सौन्दर्य के सिद्धांतों, मूलभूत लक्षणों तथा उसे जानने, उसका विश्लेषण और मूल्यांकन करने की प्रणालियों से संबंधित शिक्षा जो कला के शास्त्रीय विवेचन के द्वारा दी जाती है।
- affiliated college -- सम्बद्ध महाविद्यालय, सम्बद्ध कालेज
- विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त महाविद्यालय जहां शिक्षण और परीक्षाओं के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों। ये महाविद्यालय विश्वविद्यालय द्वारा नियंत्रित होते हैं तथा उनके द्वारा निर्धारित शैक्षिक और प्रशासनिक नियमों का पालन करते हैं। प्रायः विश्वविद्यालय के विविध निकायों में इनका प्रतिनिधित्व रहता है।
- affiliating university -- संबंधन विश्वविद्यालय
- ऐसा विश्वविद्यालय जिसमें शिक्षण केन्द्रीय रूप से न होकर विभिन्न स्थानों में स्थापित मान्यता प्राप्त महाविद्यालयों के द्वारा होता है।
- affiliation -- संबंधन
- विश्वविद्यालय से प्राप्त मान्यता।
- after school schedule -- विद्यालय उपरांत कार्यक्रम
- छात्रों के लिए निश्चित औपचारिक शिक्षा की समय-सारणी के अतिरिक्त विभिन्न प्रकार की शैक्षिक अथवा पाठ्येतर क्रियाओं का लचीला कार्यक्रम।
- age grade progress -- आयु श्रेणी प्रगति
- आयु और श्रेणी के अनुसार विद्यार्थियों की प्रगति।
- age grade report -- आयु श्रेणी रिपोर्ट
- ऐसा वार्षिक और अर्धवार्षिक सांख्यिक सारांश जिसमें यह दिखाया जाता है कि किसी कक्षा में आयु, संख्या और कालक्रम के अनुसार कितने छात्र पिछड़ गए और कितने आगे बढ़ गए।
- age grade status -- आयु-श्रेणी प्रस्थिति
- अ- किसी विशेष कक्षा के लिए निर्धारित सामान्य आयु विस्तार की तुलना किसी छात्र की आयु (वास्तविक अथवा मानसिक)।
- आ- किसी विशेष कक्षा के लिए निर्धारित सामान्य और वास्तविक आयु।
- age grade survey -- आयु श्रेणी सर्वेक्षण
- किस कक्षा में किस आयु के छात्र हैं इसका सर्वेक्षण करना।
- aggregate attendance -- समुचित उपस्थिति
- तिमाही, छमाही, सालाना या किसी समयावधि में छात्र की निजी उपस्थिति का कुल जोड़।
- agricultural education -- कृषि शिक्षा
- कृषि कार्यों और तत्संबंधी उत्तरदायित्वों की शिक्षा जो खेती या उससे संबंधित अन्य कार्यों में लगे या लगाए जाने वाले व्यक्तियों को दी जाती है तथा जो प्रारम्भिक विद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और महाविद्यालय के कार्यक्रमों में शामिल होती है।
- agricultural school -- कृषि विद्यालय
- ऐसा विद्यालय जहां सभी साधारण विषय तो पढ़ाये जाते हैं परन्तु कृषि को प्रधानता दी जाती है। कृषि शिक्षा के क्षेत्र में यह व्यावसायिक शिक्षा का एक पूर्ण सोपान माना जाता है।
- aided school -- सहायता प्राप्त विद्यालय
- ऐसा विद्यालय जिसे राजकीय शिक्षा मण्डल से वित्तीय सहायता तथा अन्य सुविधाएं मिलती हों।
- all day class -- पूर्णकालिक-कक्षा
- विशेष रूप से व्यावसायिक शिक्षा के लिए किसी विद्यालय में छात्रों का नियमित और पूर्णकालिक प्रवेश।
- alphabet -- वर्णमाला, क, ख, ग
- सैद्धांतिक रूप से किसी भाषा के मूल वर्ण।
- alphabetic method (=A B C method) -- अक्षर प्रणाली
- अ- भाषा शिक्षण की पद्धति जिसमें बालक को पहले अक्षर सिखाए जाते हैं, फिर ध्वनियों का उच्चारण करवाया जाता है।
- आ- भाषा शिक्षण की वह प्रणाली जिसमें पहले अक्षर, फिर शब्द और उसके बाद वाक्य सिखाए जाते हैं।
- alphabetic spelling -- वर्णिंक वर्तनी
- शब्द को पहचानने की एक प्रणाली जिसमें अलग-अलग वर्णों को अलग-अलग बोलकर पूर्ण शब्द का उच्चारण किया जाता है।
- alphabet wheel -- वर्णमाला-चक्र
- वर्ण और संयुक्त वर्ण सिखाने के लिए बनाया गया चक्र जिसे घुमाकर विभिन्न संयुक्त वर्ण बनाए जा सकते हैं।
- alternate response item -- वैकल्पिक उत्तर एकांश
- ऐसा एकांश जिसमें परीक्षार्थी को दो उत्तर सुझाए जाते हैं जिनमें से उसे किसी एक को चुनना पड़ता है, जैसे सत्यासत्य एकांश।
- alternating shift school -- प्रत्यावर्ती पारी विद्यालय
- विशेष विद्यालय जिसमें पढ़ाई के समय को चार बराबर-बराबर भागों में बांट दिया जाता है और छात्र बारी-बारी से अपना दो चौथाई समय सामान्य शिक्षा और विशेष शिक्षा में लगाते हैं।
- alternation of studies -- पठन-क्रमांतरण, अध्ययन- क्रमांतरण
- पढ़ाए जाने वाले विषयों या शैक्षिक क्रियाओं का नियमित अवधि में वैकल्पिक परिवर्तन जिससे छात्रों की रुचि बनी रहे और थकावट न आए।
- alternation of subjects -- विषय क्रमांतरण
- दो या दो से अधिक विषयों को लगातार या अदल-बदल करके पढ़ाने के लिए समय तालिका तैयार करने की प्रणाली।
- alumini education -- भूतपूर्व छात्र शिक्षा
- किसी महाविद्यालय या विश्वविद्यालय द्वारा अपने पुराने छात्रों के हित के लिए दी जाने वाली शिक्षा जिसमें व्यावसायिक अनुदेश, अध्ययन के लिए मार्गदर्शन, समस्याओं के समाधान और संस्था द्वारा प्रायोजित चर्चा में भाग लेना शामिल है।
- ambilaterality -- उभय पार्श्व सौकर्य
- शरीर के बाएं और दाएं दोनों अंगों को प्रयोग करने की समान कुशलता।
- anagram -- वर्ण विपर्यास
- पढ़ने से संबंधित एक खेल जिसमें किसी शब्द या वाक्यांश के अक्षरों को बदल कर नए शब्द या वाक्यांश बनाए जाते हैं।
- analytical method -- विश्लेषी प्रणाली
- शिक्षण की वह विधि जिसमें पहले पूरी पाठ्य सामग्री प्रस्तुत की जाती है और फिर क्रमशः उसके विभिन्न खण्डों के पारस्परिक संबंध का अध्ययन करते हुए पूरी विषय-वस्तु को स्पष्ट किया जाता है।
- analytical study -- विश्लेषी अध्ययन
- अ- ऐसी सोद्देश्य मानसिक क्रिया जिसमें किसी समस्या को अच्छी तरह समझने के लिए उसे कई भागों में बांट दिया जाता है।
- आ- किसी समस्या को कई भागों में बांट कर और उसकी विस्तार से परीक्षा करके उसके आधार पर प्रकाशित किसी खोज का विवरण।
- analytical test -- विश्लेषी परीक्षण
- ऐसा परीक्षण जिसके द्वारा किसी योग्यता के निर्णायक तत्वों का पता लगाया जाए।
- analytic interview -- विश्लेष्णात्मक साक्षात्कार, विश्लेष्णात्मक इन्टरव्यू
- किसी व्यक्ति अथवा समूह से किया जाने वाला समालाप जो व्यक्ति विशेष अथवा समूह की विशेषताओं तथा समायोजन की समस्याओं पर प्रकाश डाल सके।
- anecdotal record (=descriptive record) -- वृत्तांत अभिलेख
- छात्र के बारे में लिखा गया ब्यौरा जिसमें छात्र के जीवन-वृत्त के अंश हों और जिसमें उसके विशिष्ट कार्यों और व्यवहार के कुछ उदाहरणों का उल्लेख हो। यह ब्यौरा अध्यापक अथवा परामर्शदाता अथवा शोधकर्ता विभिन्न सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर बनाता है।
- annoyers and satisfiers -- क्लेश-तोषकारी साधन
- साधन जिनसे सीखने वाले को दुःख या प्रसन्नता मिले, जैसे दंड और पुरस्कार, विफलता या सफलता आदि।
- annual -- वार्षिकी
- विद्यालय, महाविद्यालय या विश्वविद्यालय का पुस्तकाकार और सचित्र वार्षिक अभिलेख जो कक्षा के छात्रों द्वारा लिखित, संम्पादित और प्रकाशित किया गया हो।
- answer key -- उत्तर-कुंजी
- किसी वस्तुनिष्ठ परीक्षा के उत्तरों की सूची।
- answer sheet -- उत्तर-पत्रक
- वह कागज जिस पर परीक्षार्थी ने प्रश्नपत्र के उत्तर लिखे हों।
- antisocial child -- समाज विरोधी बालक
- सामाजिक संस्थाओं, रीति-रिवाजों, समाज के नैतिक मूल्यों या मान्यता प्राप्त सामाजिक संबंधों का तिरस्कार करने वाला बालक।
- appraisal record -- मूल्यांकन अभिलेख
- विभिन्न विषयों में छात्र की योग्यता के परिमाण का अभिलेख।
- apprehension span -- बोध-विस्तार
- प्रयोग-सामग्री को कुछ समय देखने के बाद ग्रहण करने का परिमाण। यह सामग्री बहुधा संख्याएं, अक्षर, शब्द या आकृतियाँ होती हैं।
- apprentice -- शिक्षु
- वह व्यक्ति जो किसी व्यवसाय अथवा व्यापार की वास्तविक कार्य स्थिति सीखने के उद्देश्य से काम करके कुशलता प्राप्त करता हो।
- apprentice school -- शिक्षु विद्यालय
- जिन व्यवसायों में कुशलता की जरूरत हो उनमें प्रशिक्षण देने वाला विद्यालय।
- apprenticeship -- शिक्षुता
- किसी व्यापार या व्यवसाय में दक्षता प्राप्त करने के लिए सामान्य रूप से दिया जाने वाला प्रशिक्षण।
- apprenticeship education -- शिक्षु शिक्षा
- किन्हीं निर्धारित शर्तों के अनुसार व्यवसाय या वृत्ति के लिए कौशल सीखना या सिखाना।
- apprentice teacher -- शिक्षु अध्यापक
- स्नातक या स्नातकोत्तर शिक्षा के पश्चात् किसी अध्यापक प्रशिक्षण-संस्थान में शिक्षा पाने वाला छात्र। वह अध्यापक जो अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत पर्यवेक्षकों और प्रधानाध्यापक के मार्गदर्शन में सामान्य अध्यापक का काम करता हो और उसके लिए पारिश्रमिक पाता हो।
- Arabic numerals -- अरबी अंक
- 1, 2, 3, 4 आदि अंक तथा उनके युग्मों से बनी गिनती जो मूलतः तो हिन्दुओं द्वारा बनाई गई थी किन्तु यूरोप में अरबों के माध्यम से प्रचलित हुई।
- argument completion test -- युक्ति-पूर्ति-परीक्षण
- अभिवृत्तियों को जानने के लिए किया गया परीक्षण। इसमें संबंधित छात्र को एक या दो ऐसे कार्ड दे दिए जाते हैं जिन पर दो व्यक्तियों में या संबंधित छात्र और किसी व्यक्ति के बीच परस्पर होने वाले तर्क का प्रारम्भिक अंश छपा रहता है। संबंधित छात्र स्वयं वार्तालाप में शामिल होकर उस तर्क को पूरा करता है। छात्र तर्क का जो पक्ष लेता है उससे उसकी अभिवृत्तियों का पता चलता है।
- arrested development -- रुद्ध विकास
- जीवन के विकास क्रम की किसी अवस्था में आंतरिक या बाह्य कारणों से कोई रुकावट या ठहराव आ जाने के फलस्वरूप विकास अवरुद्ध हो जाना।
- art -- कला
- मानवीय क्रिया जिसका संबंध सृजनात्मक योग्यता, प्रवीणता और कौशल से होता है; इनको साधारणतया दो श्रेणियों में बांटा गया है:- 1. ललित कलाएं अथवा सौन्दर्य कलाएं जिनका संबंध मानवीय भावनाओं से है तथा 2. औद्योगिक कलाएं अथवा उपयोगी कलाएं जिनका संबंध मुख्यतः मानव की भौतिक आवश्यकताओं से होता है।
- art ability -- कला योग्यता
- चित्रण, आरेखण, डिजाइन आदि रचनात्मक कलाओं में जन्मजात या अर्जित रुझान के कारण व्यक्ति की विशेष क्षमता।
- art appreciation -- कला गुण-विवेचन
- डिजाइन, मूर्तिकला, चित्रण, आरेखण जैसी सृजनात्मक कलाओं के गुण-दोष को बताने की अभिरुचि, ज्ञान और दक्षता।
- articulated curriculum -- परिसंबद्ध पाठ्यचर्या, समायोजित पाठ्यचर्या
- प्राथमिक, उच्च और महाविद्यालय की पाठ्यचर्याओं में समन्वय रखते हुए तैयार की गई सतत् पाठ्यचर्या जिसमें अनावश्यक पुनरावृत्ति न हो और साथ ही सभी स्तरों में समाकलन हो।
- articulation test -- उच्चारण परीक्षण
- विभिन्न अक्षरों, शब्दों और वाक्यों का सही-सही उच्चारण करने की योग्यता का परीक्षण। इसमें बच्चों और अशिक्षितों से मानक चित्रों में दर्शित वस्तुओं का नाम बताने को कहा जाता है और शिक्षितों को विशिष्ट ध्वनियों वाले शब्दों और वाक्यों को मानक सूची पढ़ने को दी जाती है।
- artistic aptitude -- कला अभिक्षमता
- चित्रण और आरेखन करने, डिजाइन बनाने, तथा हस्तकौशल आदि में विभिन्न प्रकार की कलात्मक अभिव्यक्तियाँ कर सकने की स्वाभाविक प्रवृत्ति।
- art education -- कला शिक्षा
- कला के विभिन्न रूपों और उनके उपभेदों जैसे ललित, औद्योगिक, रैखिक तथा विज्ञापन, वाणिज्य, रंगमंच और घर से संबंधित क्षेत्रों तथा दृश्य कलाओं, जैसे आरेखन, डिजाइन रंगसज्जा, निर्माण-कला और उनके मूल्यांकन के इतिहास आदि की सैद्धांतिक और व्यावहारिक शिक्षा।
- art school -- ललित कला विद्यालय
- विद्यालय या संस्था जहाँ आरेखन, चित्रण, मूर्तिकला, स्थापत्यकला तथा अन्य दृश्य कलाओं का प्रशिक्षण दिया जाता हो।
- arts faculty -- कला-संकाथ
- अ- स्कूल, कालेज या विश्वविद्यालय में प्रशासन और प्रशिक्षण के लिए उत्तरदायी साहित्य, इतिहास और समाज विज्ञान आदि (विज्ञान, वाणिज्य से भिन्न) विषयों का विद्वत्वर्ग।
- आ- विश्वविद्यालय में साहित्य इतिहास, समाजविज्ञान आदि विषयों के ज्ञान तथा शिक्षण की शाखा।
- ascendance-submission test -- प्रभाविता- अधीनता- परीक्षण
- व्यक्ति की प्रभावी या दब्बू प्रवृत्तियों को मापने का लिखित परीक्षण।
- asocial child -- समाज-उदासीन बालक
- सामान्यतः प्रचलित सामाजिक रीतियों और संबंधों के प्रति उदासीन बालक। यह बालक समाज विरोधी बालक से भिन्न होता है।
- assembly programme -- सामूहिक कार्यक्रम
- शैक्षिक संस्थाओं में प्रायः दैनिक शिक्षण आरंभ करने से पहले किया जाने वाला सामूहिक कार्यक्रम।
- assembly room -- सम्मेलन कक्ष, सभाकक्ष
- ऐसा भवन या विशेष कमरा जहां कोई चत्वर या मंच बना हो और जहां विद्यार्थी किसी सूचना, भाषण, मनोरंजन या व्याख्यान के लिए एकत्र हों।
- assessment programme -- मूल्य-निर्धारण कार्यक्रम
- छात्र की विविध योग्यताओं का निर्धारण करने वाली परीक्षाओं की योजना।
- assignment card -- दत्तकार्य कार्ड
- प्रत्येक छात्र को अलग-अलग दिए जाने वाले पत्रक जिन पर यह लिखा होता है कि उन्हें किसी नियत अवधि में क्या-क्या पढ़ना या क्या-क्या काम करना है।
- assignment sheet -- दत्तकार्य पत्रक
- अ- वह पत्रक जिसमें सौंपे गए कार्यों, प्रायोजनाओं, समस्याओं, अनुदेशों, सूचनाओं और इनके लिए प्रयुक्त की जाने वाली सामग्री का विवरण हो।
- आ- किसी संस्था में काम करने वाले व्यक्तियों के लिए कार्यों की अग्रिम तालिका।
- assimilative reading -- आत्मसात्कारी पठन
- विचारों की सार्थकता पर चिंतन या उनका मूल्यांकन किए बिना केवल शाब्दिक अर्थ को समझने के लिए किया गया पठन।
- associate learning -- अनुषंगी अधिगम
- किसी पाठ के मुख्य उद्देश्य के अतिरिक्त प्रसंगवश अन्य सामग्री का सीखना।
- associate professor -- सह-आचार्य
- विश्वविद्यालय अध्यापन में आचार्य और सहायक आचार्य के बीच का पद। सहआचार्य उच्चतम शिक्षा की किसी संस्था के उच्चतम शैक्षिक पद आचार्य के बाद का पद है। यह भारतीय विश्वविद्यालयों में उपाचार्य का पर्याय है।
- associative learning -- सहचारी अधिगम
- देश-काल के अनुसार संबद्ध अधिगम सामग्री को एक साथ सीखना। इस तरह के अधिगम में एक विषय से दुसरे विषय को सीखने में सहायता मिलती है।
- associative learning test -- सहचारी अधिगम परीक्षण
- निश्चित उद्दीपनों के प्रति पात्र के साहचर्य की विविधता का पता लगाने और उन साहचर्यों की दृढ़ता को मापने वाला परीक्षण।
- associative play -- सहक्रीड़ा
- किसी पाठ या कविता पर आधारित या उससे संबंधित खेल। ऐसी क्रीड़ा जो विशेष उद्दीपन और प्रतिक्रियाओं के बीच संबंध स्थापित करने में सहायक हो।
- associative spread -- साहचर्यात्मक विस्तार
- वे सब तथ्य, घटनाएं और मूल्य जो तात्कालिक अधिगम सामग्री से संबंधित हों।
- association -- 1. संगम, संघ
- 2. साहचर्य
- 1. किसी शैक्षिक संस्था में काम करने वाले व्यक्तियों का ऐच्छिक संगठन।
- 2. मनोवैज्ञानिक अवस्थाओं अथवा क्रियाओं में स्थापित किए गए कार्यपरक संबंध।
- associational learning -- साहचर्यात्मक अधिगम
- तथ्यों व स्थितियों के प्रति सार्थक तथा अन्तर्दृष्टिपूर्ण संबंध के माध्यम से विभिन्न प्रकार की अनुक्रियाएं करना सीखना।
- asthenic reaction -- दौर्बल्य प्रतिक्रिया
- ऐसी प्रतिक्रिया जिसमें शारीरिक चेष्टा बहुत कम हो या दबी रहे।
- ataxic writing -- गतिभ्रष्ट लेखन
- पेशीय विकृति के कारण रह रह कर झटके लगने की वजह से या गति की कमी के कारण ठीक से न लिख पाना।
- athletic ability -- खेलकूद योग्यता, व्यायाम योग्यता
- विभिन्न प्रकार के खेलों में अपेक्षित गति कौशल और योग्यताएं जिन्हें व्यक्ति की उन खेलों में प्राप्त सफलता के आधार पर परखा-मापा जाता है।
- athletic association -- खेलकूद संघ
- किसी स्कूल, समाज या अन्य क्षेत्र में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए व्यक्तियों का संगठन।
- athletics -- खेलकूद प्रतियोगिता
- व्यक्तियों या दलों के बीच खेलकूद या व्यायाम की प्रतियोगिता।
- attendance -- उपस्थिति, हाजिरी
- विद्यालय या कक्षा में छात्र का उपस्थित रहना।
- attention span -- अवधान विस्तृति
- अ- किसी वस्तु पर ध्यान केंद्रित करने की योग्यता की सीमा।
- आ- समय की वह अवधि जिसमें पाठक किसी और वस्तु पर ध्यान दिए बिना अपनी पठन सामग्री को निरन्तर पढ़ सके। यह अवधि आयु, शारीरिक, मानसिक और सांवेगिक दशाओं और पठन-सामग्री की प्रकृति के अनुसार बदल सकती है।
- attitude questionnaire -- अभिवृत्ति प्रश्नावली
- किसी एक या अनेक विशिष्ट अभिवृत्तियों को मापने के लिए तैयार गई प्रश्नमाला।
- atypical -- अप्ररूपी
- किसी श्रेणी या वर्ग में एक या अनेक विशेषताओं के कारण सामान्य से भिन्न।
- atypical child -- अप्ररूपी बालक
- दे. exceptional child
- audibility -- श्रव्यता
- ध्वनि की उच्चतम और निम्नतम आवृत्ति जिसे सामान्य मनुष्य सुन सके।
- audiogram -- श्रव्यता-आलेख
- ध्वनिमापी यंत्र द्वारा लिया गया व्यक्ति की श्रवण-क्षमता का अभिलेख जिससे मालूम होता है कि प्रत्येक कान किन विभिन्न आवृत्तियों की ध्वनि सुन सकता है और प्रत्येक में श्रवण-क्षमता की कितनी कमी है।
- audiology -- श्रवण विज्ञान
- श्रवण-शक्ति, श्रवण-संवेदिता, श्रवण की कमी और उसके कारणों की जानकारी कराने वाला विज्ञान।
- audiometer -- श्रव्यतामापी
- श्रवण-तीक्षणता की जांच करने और उसको मापने वाला यंत्र जिससे श्रवण-क्षति की कमी को दशमकों या सामान्य श्रवण संवेदिता के प्रतिशत में मापा जाता है।
- audio-visual aid -- दृश्य-श्रव्य साधन, रूप-वाणी साधन
- सीखने की क्रिया में सहायक देखने और सुनने के साधन जैसे चार्ट, माडल, टेपरिकार्डर चलचित्र या चित्र इत्यादि।
- audio-visual education -- दृश्य-श्रव्य शिक्षा
- अ- देखने और सुनने के साधनों के द्वारा दी जाने वाली शिक्षा।
- आ- दृश्य-श्रव्य साधनों के निर्माण और उपयोग से संबंधित शिक्षा।
- auditory aid -- श्रवण साधन
- ऐसी सामग्री जो सीखने की प्रक्रिया को श्रवणेन्द्रिय के माध्यम से प्रोत्साहन दे, जैसे ग्रामोफोन रिकार्ड, टेप, सार्वजनिक भाषण या रेडियो कार्यक्रम।
- autocompetition -- आत्म प्रतियोगिता
- पहले किए गए काम से ज्यादा अच्छा काम करने का प्रयत्न करना।
- authoritarian control -- साधिकार नियंत्रण
- अध्यापक का छात्र पर कड़ा दबाव और यह अपेक्षा कि वह अध्यापक की आज्ञा का पालन इसलिए करे वह अध्यापक की आज्ञा है। अध्यापक के इस अंकुश के कारण छात्र की निजी स्वतंत्रता समाप्त हो जाती है और उसमें शासित होने की भावना बनी रहती है।
- auto-education -- स्वशिक्षा
- किसी के मार्ग निर्देशन के बिना पुस्तकों तथा अन्य पठन सामग्री की सहायता से स्वयं शिक्षा ग्रहण करना।
- automatograph -- स्वतोगति-आलेखित्र
- व्यक्ति की अनैच्छिक और अनिदेशित गतियों का आलेख लेने का यंत्र।
- auxiliary class -- सहायक कक्षा
- नियमित कक्षाओं के अतिरिक्त विशेष कक्षा जो कुछ छात्रों के लिए हो।
- avocation -- उप-व्यवसाय, उपवृत्ति
- कार्य जिसके द्वारा व्यक्ति अपनी आत्माभिव्यक्ति या मनोंरंजन करे या उस कार्य से उसे साधारणतया कोई आर्थिक लाभ न हो।
- babbling -- बबलाना
- अ- शिशुओं में भाषा के विकास की एक अवस्था।
- आ- किसी व्यक्ति के वाक् सुधार के लिए तब तक बुलवाई जानेवाली निरर्थक ध्वनियां जब तक वह सही उच्चारण न करने लगे।
- baccalaureate service -- उपाधि वितरण समारोह
- अगला सत्र आरंभ होने से पहले पिछले सत्र के स्नातकों को उपाधियाँ देने के लिए आयोजित समारोह। ऐसे समारोह पहले विश्वविद्यालयों में ही होते थे। अब उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों और माध्यमिक विद्यालयों के प्रमाण पत्र वितरण के लिए भी किए जाते हैं। इस शब्द का प्रयोग विदेशों, विशेषतः संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में किया जाता है।
- bachelor of -- स्नातक
- दो या तीन वर्षों के विश्वविद्यालयी या महाविद्यालयी पाठ्यक्रम की शिक्षा में उत्तीर्ण हो जाने पर उपाधि प्राप्त करने वाला विद्यार्थी जैसे bachelor of arts कला स्नातक। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अधिनियमों के अंतर्गत यह उपाधि केवल सांविधिक निकाय ही प्रदान कर सकते हैं।
- backward child -- मंद बालक
- अपनी आयु अथवा कक्षा के अनुसार औसत बालक से एक या अनेक विषयों में काफी पीछे रह जाने वाला बालक।
- basal reading programme -- आधारिक पठन कार्यक्रम
- पुस्तकों या अन्य सामग्रियों के माध्यम से पठन योग्यता के क्रमिक विकास के लिए बनाया गया कार्यक्रम।
- basic education -- बुनियादी शिक्षा, आधारिक शिक्षा
- अ- भारतवर्ष में गांधी जी द्वारा प्रेरित प्रारंभिक शिक्षा की एक प्रणाली जिसमें औद्योगिक, प्राकृतिक और सामाजिक पर्यावरण के आधार पर शिक्षा दी जाती है। इसका पाठ्यक्रम क्रिया प्रधान होता है। हस्तकौशल और हस्तक्रिया को महत्व दिया जाता है। यह शिक्षा प्रणाली वर्धा योजना के नाम से भी जानी जाती है।
- आ- वास्तविक जीवन का आधार मानी जानेवाली शिक्षा जिसमें वे विषय या कौशल सिखाए जाते हैं, जो जीवन में लाभकारी हों जैसे आरंभिक अक्षर ज्ञान।
- basic skills test -- आधारभूत कौशल परीक्षण
- संप्रेषण के विभिन्न प्रकार जैसे सुनना बोलना, पढ़ना, लिखना अभिकलन आदि क्रियाओं में निष्पादन को मापने के लिए परीक्षण।
- behaviour norm -- व्यवहार मानक
- समाज की मान्यताओं के अनुसार व्यवहार करने के प्रमाणिक मानदंड।
- beneficiary student -- हिताधिकारी विद्यार्थी
- किसी संस्था द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति आदि के रूप में वित्तीय सहायता प्राप्त करने वाला छात्र।
- best answer test -- सर्वोंत्तम उत्तर परीक्षण
- निर्णय शक्ति की जांच के लिए किया जाने वाला परीक्षण जिसमें एक प्रश्न के अनेक सम्भाव्य उत्तरों में से सबसे अधिक उपयुक्त उत्तर को पहचानना होता है।
- bias -- अभिनति
- अ- किसी परीक्षण में संकलित दत्त सामग्री को बदलने या प्रभावित करने की प्रवृत्ति ताकि वांछित परिणाम प्राप्त हों।
- आ – कुछ हितों अथवा मान्यताओं के लिए किसी परिस्थिति पर अधिक बल देने की प्रवृत्ति।
- Bible School -- बाइबिल स्कूल
- चर्च के तत्वाधान में चलने वाला विद्यालय जहां नियमपूर्वक बाइबिल का अध्ययन कराया जाता हो।
- bilateral high school -- द्विव-उद्देश्यी उच्च विद्यालय
- ऐसा विद्यालय जहां शैक्षिक योग्यताओं के साथ-साथ व्यावसायिक शिक्षा देने की व्यवस्था हो।
- bilateral transfer -- द्विपार्शिवक संक्रमण
- एक अंग (विशेषतः हाथ) से किए अभ्यास की अर्जित कुशलता का अन्तरण दूसरे ओर के किसी अंग (दूसरा हाथ) से की जाने वाली क्रिया पर होना।
- biographical data -- जीवनवृत्त
- व्यक्ति के जीवन की घटनाओं और उसके व्यक्तिगत विकास से संबंधित सामग्री।
- biographical method -- जीवन-चरित प्रणाली
- अ- बालक के विकास के अध्ययन की एक विधि जिसमें उसके जीवन की विशेष घटनाओं और व्यवहारों का क्रमबद्ध अध्ययन किया जाता है।
- आ- अध्यापन प्रयोजनों के लिए ऐतिहासिक सामग्री एकत्र करने की प्रणाली जिसमें सभी प्रकार के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक तथ्य आ जाते हैं।
- block building -- गृटकों द्वारा निर्माण
- लकड़ी, प्लास्टिक आदि के तिकोने, चौकोर आदि छोटे-छोटे टुकड़ों की सहायता से छोटे बच्चों द्वारा भिन्न-भिन्न आकृतियां बनवाना ताकि उनकी रचनात्मक प्रवृत्ति को बढ़ावा मिले।
- block substitution test -- ब्लाक प्रतिस्थान परीक्षण
- विशेष प्रकार के बुद्धि परीक्षण के लिए बच्चों से लकड़ी, प्लास्टिक आदि के रंगीन चौकोर खण्डों को अदल-बदल कर किसी दी हुई आकृति का नमूना बनवाना।
- board of control -- संचालन-मंडल, संचालन-बोर्ड, नियंत्रण-मंडल
- सरकारी प्रभाग अथवा शासी निकाय जो किसी संगठन संस्था का संचालन, नियंत्रण और प्रबंध करे।
- board of education -- शिक्षा मंडल, शिक्षा बोर्ड
- राज्य सरकार द्वारा नियुक्त या निर्वाचित सदस्यों की समिति जो निर्धारित क्षेत्र में लोक-शिक्षा से संबंधित कामों का निर्देशन या संचालन करती है। शिक्षा के विभिन्न स्तरों के लिए विभिन्न मंडल संगठित किए जाते हैं जैसे- माध्यमिक शिक्षा मंडल।
- board of studies -- पाठ्य समिति
- किसी विषय या परस्पर सम्बन्धित विषयों के अध्ययन- अध्यापन की समस्याओं, पाठ्यक्रमों तथा अन्य संबंधित प्रश्नों को सुलझाने के लिए गठित की गई समिति। इस समिति के सदस्य उस विषय के प्राध्यापक तथा अन्य विशेषज्ञ होते हैं। इस समिति को किसी किसी विश्वविद्यालय में ‘कमिटि आफ कोर्सेज’ भी कहते हैं।
- boy scout -- बालचर, बालभट
- कर्त्तव्य परायणता और परोपकार आदि की भावना को प्रोत्साहन देने और बालकों को अच्छा नागरिक बनाने के उद्देश्य से गठित विश्वव्यापी संगठन का सदस्य। इस संगठन के प्रवर्तक बेडेन पावेल थे।
- Braille system -- ब्रेल पद्धति
- नेत्रहीनों को स्पर्श के माध्यम से लिखना- पढ़ना सिखाने के लिए लुई ब्रेल द्वारा आविष्कृत मुद्रण प्रणाली। इसमें उभरे हुए बिन्दुओं का विभिन्न प्रकार का मेल किसी वर्ण विशेष का सूचक होता है।
- bright child -- तीव्र बुद्धि बालक
- अ- असामान्य बौद्धिक योग्यता संपन्न बालक।
- आ- जल्दी सीखने वाला बालक।
- broad fields course (= broad field curriulcum) -- व्यापक क्षेत्रीय पाठ्यक्रम
- सामान्यतः भिन्न माने जाने वाले विषयों (जैसे इतिहास, भूगोल या सामाजिक ज्ञान आदि) को मिला जुला कर तैयार किया गया सामान्य पाठ्यक्रम जिसमें विषयों के पारस्परिक संबंधों पर जोर दिया जाए।
- bulletin -- बुलेटिन, वृत्तपत्र
- अ- संक्षिप्त अथवा संधनित समाचार जो किसी स्वीकृत प्राधिकार द्वारा निकाला गया हो। किसी वर्तमान घटना की सार्वजनिक विज्ञप्ति अथवा घोषणा।
- आ- एक आवधिक प्रकाशन विशेषकर जिसमें किसी संस्था की कार्यवाहियों का ब्यौरा हो; एक विज्ञापन घोषणा जो प्रायः छोटी होती है; एक नेमी प्रकाशन जिसमें स्थायी सूचना अथवा शिक्षाप्रद सामग्री होती है और प्राधिकृत सैनिक मुख्यालय द्वारा निकाली जाती है।
- bursary -- विशेष छात्रवृत्ति
- अ- सुयोग्य छात्रों को रहने-सहने के लिए दी गई छात्रवृत्ति।
- आ- किसी धार्मिक या सार्वजनिक संस्था का कोष।
- business education -- व्यावसायिक शिक्षा
- शिक्षा का एक क्षेत्र जिसमें व्यावसायिक संबंधों के सफल निर्देशन के लिए आवश्यक ज्ञान, योग्यताओं, अभिवृत्तियों और सूझबूझ का विकास किया जाता है। भारतवर्ष में व्यावसायिक शिक्षा को वाणिज्य शिक्षा की संज्ञा दी जाती है।
- Cambridge plan -- क्रैम्ब्रिज योजना
- कैम्ब्रिज (मैसाच्यूसेट्स अमरीका) में प्राकल्पिक एक प्रकार का प्रारंभिक विद्यालय संगठन, जिसका उद्देश्य दो समानान्तर पाठ्यक्रमों वाली श्रेणीकृत प्रणाली द्वारा प्रखर-बुद्धि छात्रों की प्रगति त्वरित करना होता है।
- camp fire -- अलाव
- शिविरण के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रात्रि में आग जलाना तथा उसके चारों ओर एकत्रित होकर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करना। छात्रों के ग्रीष्मकालीन शिविरण मे ऐसे ही युवक-समारोह मनाए जाते हैं।
- camping -- शिविरण
- अ- उन शिविरों में रहना जो अनौपचारिक रूप से शिक्षा देने के लिए प्राकृतिक वातावरण में लगाए गए हों।
- आ- रात्रि समारोहों में भाग लेने के लिए छात्रों का शिविरों में रहना।
- camp school -- शिविरण विद्यालय
- विद्यालय के शैक्षिक कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित शिविर जहां छात्रों को प्राकृतिक वातावरण में शिक्षा दी जाती है।
- campus activities -- विद्यालय परिसर क्रियाकलाप
- पाठ्यचर्या या उससे इतर कार्य जो विद्यालय या महाविद्यालय के मैदान में होते हों।
- career book -- व्यवसाय-विवरण पत्रिका
- एक या अनेक व्यवसायों से संबंधित जानकारी का लेखा रखने के लिए तैयार की गई पुस्तिका।
- career master -- व्यावसायिक परामर्शदाता
- छात्रों को उनकी रुचिओं और परिस्थितिओं के अनुसार व्यवसाय चुनने में मार्ग निर्देशन करने वाला व्यक्ति।
- causal comparative method -- कारणान्वेषी तुलनात्मक प्रणाली
- अनुसंधान की एक पद्धति जिसमें निश्चित परिणाम प्राप्त कराने वाली स्थिति की तुलना उस स्थिति से की जाए जिससे वांछित अथवा अपेक्षित परिणाम प्राप्त न होते हों।
- causal method -- कारण प्रधान प्रणाली
- किन्हीं कारणों के विशिष्ट परिणामों को निश्चित करने वाली पद्धति जिससे परिणामों के आधार पर कारण जाने जा सकें और सम्भावित कारणों से निश्चित कारण तक पहुंचा जा सके।
- cause and effect test -- कार्यकारण परीक्षण
- छात्र द्वारा कारण से परिणाम या इसके विपरीत परिणाम से कारण बताए जाने वाला परीक्षण जिसमें कहीं-कहीं एक ही कारण के एक से अधिक परिणाम या एक परिणाम के एक से अधिक कारण दिए जा सकते हैं।
- centile intelligence score -- शतांश बुद्धि प्राप्तांक
- वह प्राप्तांक जिसके नीचे परीक्षार्थियों का एक विशेष प्रतिशत होता है जैसे सत्तरवां शतांश =54 अंक। इसका अर्थ यह हुआ कि 70 प्रतिशत विद्यार्थियों के अंक 54 से कम आए हैं।
- certificate -- प्रमाण पत्र
- अ- छात्र को उसकी विशिष्ट योग्यता के आधार पर दिया गया पत्र।
- आ- विद्यालय, राज्य एजेंसी या व्यावसायिक संगठनों द्वारा प्रदत्त लिखित या छपा हुआ दस्तावेज जिसमें यह प्रमाणित किया जाता है कि विद्यार्थी ने निर्धारित अध्ययन सफलतापूर्वक समाप्त कर लिया है।
- certificated teacher -- प्रमाण पत्रित अध्यापक
- राज्य अथवा प्राधिकृत संस्था द्वारा प्रमाणपत्र प्राप्त अध्यापक जिसे अध्यापन का विधिवत् अधिकार प्राप्त हो।
- certificate of attendance -- उपस्थिति प्रमाणपत्र
- किसी शिक्षण संस्था अथवा अन्य संगठन के प्राधिकारियों द्वारा दिया गया उपस्थिति-विषयक प्रमाणपत्र।
- certificating office -- प्रमाणन कार्यालय, प्रमाणन दफ्तर
- राज्य द्वारा प्राधिकृत एजेंसी या कार्यालय जो अध्यापकों को आजीवन या किसी निश्चित अवधि के लिए अध्यापन का लाइसेंस देता हो।
- chancellor -- चासलर, कुलाधिपति
- विश्वविद्यालय का वरिष्ठतम अधिकारी।
- character certificate -- चरित्र प्रमाण-पत्र
- शिक्षा संस्था द्वारा किसी छात्र को दिया गया वह प्रमाणपत्र जिसमें उसके चरित्र, व्यवहार आदि के मूल्यांकन का उल्लेख होता है।
- charitable grant -- पुण्यार्थ अनुदान
- किसी धर्मार्थी न्यास के द्वारा किसी हिताधिकारी शैक्षिक अथवा अन्य संस्था को दी गई आर्थिक सहायता।
- charity school -- दानाश्रित विद्यालय
- निर्धन अनाश्रित बालक-बालिकाओं के लिए सार्वजनिक निधि से चलने वाला विद्यालय।
- child centred curriculum -- बालकेंद्रित पाठ्यचर्या
- वह पाठ्यचर्या जिसका मुख्य आधार बालक की आवश्कताएं, रुचियों, परिपक्वता, योग्यता और अनुभव हों।
- child centred education -- बाल केंद्रित शिक्षा
- बालक के मनोवैज्ञानिक अध्ययन पर आधारित शिक्षा जो उसकी रुचिओं और आवश्यकताओं को पूरा करे। इस प्रकार की शिक्षा का उद्देश्य शैक्षिक अध्ययन के साथ-साथ बालक का मानसिक, शारीरिक, भावनात्मक और सामाजिक विकास करना होता है।
- child education -- बाल शिक्षा
- शैशवावस्था की समाप्ति से लेकर किशोरावस्था के आरम्भ तक दी जाने वाली सामान्य शिक्षा।
- child guidance -- बाल निर्देशन, बाल मार्गदर्शन
- अ- बालक के व्यक्तित्व-विकास से संबंधित समस्याओं का अध्ययन करना और उचित मार्ग निर्देशन करना।
- आ- अपसमायोजित बालक को दी जाने वाली नैदानिक सहायता।
- child guidance clinic -- बाल निर्देशन निदानशाला, बाल मार्गदर्शन निदानशाला, बाल मार्गदर्शन क्लिनिक
- वह संस्था जहां चिकित्सा-शास्त्र तथा मनोविज्ञान के आधुनिक अन्वेषणों की सहायता से बालकों की शारीरिक, विकासात्मक तथा व्यवहार-संबंधी विकृतियों का निदान और उपचार किया जाता है।
- choice status index -- वरण प्रस्थिति सूचकांक
- कई व्यक्तियों द्वारा किए गए चुनाव के आधार पर तैयार किया गया सूचकांक।
- choral reading -- समवेत पठन, सस्वर पठन
- छात्रों द्वारा सामूहिक रूप से किया गया पठन जिसमें शब्दोच्चारण, भावभंगिमा, उपयुक्त भावाभिव्यक्ति का समन्वित प्रभाव हो।
- circuit teacher -- परिगामी अध्यापक
- अ- अध्यापक जो दो या अधिक विद्यालयों के छात्रों को अलग-अलग समय पढ़ाता हो। ये अध्यापक विशेषकर, संगीत, कला, कृषि आदि विषयों के लिए नियुक्त किए जाते हैं क्योंकि कभी-कभी किसी एक विद्यालय को पूरे समय के लिए इन विषयों के अध्यापक की आवश्यकता नहीं होती।
- आ- राज्य द्वारा नियुक्त संगीत, कला, कृषि आदि विषयों का निर्देशक जो एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय में अथवा घर-घर जाकर विकलांग बच्चों को पढ़ना सिखाता हो और आवश्यक सामग्री साथ ले जाता हो।
- class -- क्लास, कक्षा, वर्ग, श्रेणी
- 1- नियमित रुप से नियत समय पर एक अध्यापक विशेष के पास पढ़ने वाला छात्र समूह।
- 2- स्तर के आधार पर शिक्षार्थिओं का वर्ग।
- class grouping -- कक्षा समूहन
- एक ही कक्षा के छात्रों को शिक्षणात्मक प्रयोजनों के लिए रुचि या योग्यता के आधार पर दो या अधिक समूहों में वर्गीकृत करने की पद्धति।
- class interval -- वर्ग अंतराल
- सांख्यिकीय विश्लेषण के संदर्भ में दत्त सामग्री के सारणीकरण में प्रयुक्त प्राप्ताँकों का समूह। प्राप्ताँकों के परास को सुविधाजनक वर्गो में विभाजित किया जाता है। प्रत्येक वर्ग की उच्चतम और निम्नतम सीमाओं के बीच की दूरी बराबर होती है और इस दूरी को वर्ग अन्तराल का माप कहते हैं।
- class log -- कक्षा दैनिकी
- कक्षा में रखी जाने वाली दैनिकी जिसमें छात्रों के दैनिक क्रिया-कलापों का विवरण रहता हो।
- class management -- कक्षा प्रबंध
- अनुशासन बनाए रखने, लोकतंत्रात्मक पद्धतियों का अनुसरण करने, आवश्यक सामान और संदर्भ सामग्री का उपयोग और उसकी देखभाल करने, कक्षा-कक्ष को सुव्यवस्थित रखने तथा छात्रों के आपसी संबंधों के संदर्भ में कक्षा के क्रियाकलापों का प्रशासन या निर्देशन।
- class period -- कक्षा का घंटा
- अध्यापन के लिए निर्धारित विद्यालय-अवधि का एक भाग।
- class room -- कक्षा
- व्याख्यान, चर्चा आदि के माध्यम से शिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षक के निर्देशन में छात्र जिस कक्ष में एकत्र हों।
- class scheduling -- कक्षा सारणीयन
- कक्षा के लिए सारणी बनाना जिसके आधार पर यह निश्चय किया जा सके कि दिन में कौन से विषय कितने घंटों में पढ़ाए जाएंगे और सप्ताह में प्रत्येक विषय के अध्यापन को कितना समय दिया जाएगा।
- cleft palate speech -- खंड तालु वाक, बिदर तालु वाक्
- ऐसे व्यक्ति का अस्पष्ट उच्चारण जिसका तालू या तो जन्मजात विकृत हो या चोट लगने से विक्षत हो गया हो।
- clinical approach -- नैदानिक उपागम
- 1. छात्रों की समस्याओं का अलग-अलग विश्लेषण करके उनका निदान और उपचार करने की विधि।
- 2. अनुसंधान की वह विधि जिसमें हर व्यक्ति पर अलग-अलग परीक्षण किए जाएं और विभिन्न व्यक्तियों की अनुक्रियाओं का अलग-अलग मूल्यांकन करके सामान्य निष्कर्षों तक पहुंचा जाए।
- clinical type -- प्रकट दुर्बल बुद्धि
- दुर्बल बुद्धि वाले व्यक्तियों का एक प्रकार जिसे शारीरिक लक्षणों से ही पहचाना जा सकता है।
- clinician -- नैदानिक निदानविद्
- अपसमायोजित, समाज विरोधी, मंदित, उपेक्षित तथा असामान्य छात्रों की समस्याओं का निदान और उपचार करने वाला विशेषज्ञ।
- clues -- संकेत
- ऐसा शब्द, वाक्यांश या वस्तु जिससे किसी प्रश्न का उत्तर देने में परीक्षार्थी को सहायता मिले।
- coaching -- अनुशिक्षण
- परीक्षा में अनुत्तीर्ण अथवा किसी विशेष परीक्षण या दत्तकार्य की तैयारी करने वाले अभ्यासार्थियों को उनकी कठिनाइयों और आवश्यकतओं के अनुसार पढ़ाना।
- co-curricular activities -- सहपाठ्यचारी क्रियाकलाप
- छात्रों या छात्र संगठनों अथवा किसी शैक्षिक संस्था द्वारा पाठ्यचर्या के साथ-साथ चलाए गए ऐसे कार्यक्रम जो मनोरंजन के साथ-साथ छात्रों को उनकी योग्यताओं और रुचियों के अनुसार शिक्षा भी दें, और जो पाठ्यक्रम के उद्देश्यों की पूर्ति में सहायक हों।
- co-education -- सह-शिक्षा
- लड़के और लड़कियों का एक साथ एक ही शैक्षिक संस्था में समान शिक्षकों द्वारा शिक्षा प्राप्त करना।
- co-efficient of equivalence -- तुल्यता गुणांक
- एक समय में एक ही चर पर परीक्षार्थियों के एक ही समूह को दिए गए दो तुल्य परीक्षणों में प्रप्तांकों के बीच का सह-संबंध गुणांक। यह गुणांक परीक्षण पत्रों की विश्वसनीयता का सूचक है।
- co-efficient of stability -- स्थिरता गुणांक
- परीक्षार्थियों के एक ही समूह को किसी परीक्षण के समय अंतराल से दो बार दिए जाने पर प्राप्तांकों के बीच का सह-संबंध गुणांक। यह गुणांक परीक्षण की विश्वसनीयता का एक सूचक है।
- co-examiner -- सह-परीक्षक
- किसी परीक्षापत्र के अंकन के लिए नियुक्त मुख्य परीक्षा का सहयोगी। बाह्य परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने पर मुख्य परीक्षक के निर्देश में अंकन करने के लिए सह-परीक्षकों की आवश्यकता होती है।
- collateral book -- सहायक पुस्तक
- पुस्तक जो पाठ्य-विवरण में तो निर्धारित न की गई हो परन्तु जिसकी पठन सामग्री पाठ्यक्रम में उपयोगी हो।
- collateral reading -- सहवर्ती पठन
- अध्ययन किए जाने वाले मुख्य विषय या विषयवस्तु से संबंधित पठन सामग्री जो दत्तकार्य की मूल सामग्री या पाठ्य-पुस्तक से भिन्न हो और जिसके पढ़ने से संबंधित विषय में पाठक की रुचि और जानकारी बढ़े।
- college -- महाविद्यालय, कालेज
- मानविकी विज्ञान आदि विषयों में उच्च माध्यमिक स्तर के आगे की शिक्षा देने वाली संस्था जो किसी विश्वविद्यालय के अंतर्गत हो।
- college of education -- शिक्षण महाविद्यालय
- महाविद्यालय जिसमें शिक्षा का अध्ययन, अध्यापन और अध्यापक प्रशिक्षण होता हो।
- college preparatory curriculum -- महाविद्यालय प्राकप्रवेश पाठ्यचर्या
- अ- महाविद्यालय में नामांकन के लिए अपेक्षित पाठ्यक्रम या विषय अनुक्रम।
- आ- उच्चतर माध्यमिक शिक्षा में उन छात्रों के लिए निर्धारित अनुभव और क्रिया-कलाप जो उच्चतर शिक्षा के लिए अपना नामांकन कराना चाहते हों।
- colour forms sorting test -- वर्णकृति पृथक्करण परीक्षण
- एक ही आकृति में विभिन्न रंगों को अलग-अलग पहचानने का विशेष परीक्षण जो विशेषतः वर्णांधता जानने के लिए किया जाता है।
- colour vision theory -- वर्ण दृष्टि सिद्धातं
- अ- विशिष्ट तरंग दैर्ध्य को नेत्रों द्वारा ग्रहण किए जाने का सिद्धांत।
- आ- वस्तुओं के रंग, कांति और संतप्ति में भेद को नेत्रों द्वारा पहचानने का सिद्धांत।
- commercial school -- वाणिज्य पाठशाला
- निजि प्रचालित विद्यालय अथवा संस्था जहां तकनीकी और व्यावसायिक विषय जैसे आशुलिपि, लेखाविधि आदि विषय सिखाये जाते हों। ऐसी संस्थाओं को उपाधि देने के अधिकार प्राप्त नहीं होते।
- common factor -- सामान्य कारक
- 1. विचाराधीन विन्यास (सेट) के एक या एक से अधिक चरों में प्रसरण का कारक। यह कारक सहसंबंध गुणांक का विश्लेषण करके, चरों में उभयनिष्ठ प्रसरण के परिमाण का सूचक है।
- 2. (प्रशिक्षण-अंतरण के संदर्भ में) सामान्य मानसिक प्रक्रियाओं का एक समूह जो इस बात पर जोर देता हो कि समान मानसिक प्रक्रिया उत्पन्न करने वाले विषयों के सहसंबंधों पर प्रशिक्षण अंतरण निर्भर करता है।
- communication skill -- संप्रेषण-कौशल
- भाषण, लेखन या अन्य किसी माध्यम से विचारों के आदान-प्रदान में दक्षता।
- community centred curriculum -- समुदाय केन्द्रित पाठ्यचर्या
- किसी समुदाय के जीवन, संस्कृति, आवश्यकताओं, संसाधनों, क्रिया-कलापों पर आधारित शिक्षा पाठ्यक्रम।
- community school -- सामुदायिक विद्यालय
- यह विद्यालय जो किसी समुदाय के सांस्कृतिक, सामाजिक, आर्थिक पर्यावरण में केंद्रित हो। यह विद्यालय शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए समुदाय के संसाधनों का उपयोग करता है और इसका उद्देश्य उचित पाठ्यक्रम द्वारा समुदाय की आवश्यकताओं की पूर्ति करना है।
- comparable groups -- तुलनीय समूह
- कुल जनसंख्या में से छांटे गए दो या दो से अधिक व्यक्ति-समूह जो अनिवार्यतः समान हों तथा जिनकी तुलना की जा सके।
- comparative education -- तुलनात्मक शिक्षाशास्त्र
- विभिन्न देशों की शैक्षिक समास्याओं को जानने के उद्देश्य से शिक्षा के वर्तमान सिद्धातों और अभ्यासों का तुलनात्मक अध्ययन।
- competitive examination -- प्रतियोगिता परीक्षा
- योग्यताओं के आधार पर व्यक्तिओं को चुनने के लिए की जाने वाली परीक्षा।
- complex co-ordination test -- जटिल समन्वय परीक्षण
- किसी व्यक्ति की गति निपुणता जानने के लिए किया जाने वाला परीक्षण। इस परीक्षण द्वारा व्यक्ति की निर्देशों को समझने और आवश्यक गति समन्वय करने की योग्यता की जांच की जाती है।
- composition scale -- संहति मापनी
- प्रकर्षता के अनुसार नमूना रचनाओं की श्रंखला जो निश्चित अन्तराल पर क्रमबद्ध की जाती हो तथा जिसका प्रयोग रचनाओं के गुणों को जांचने के लिए किया जाता हो।
- concept formation test -- संप्रत्यय-निर्माण-परीक्षण
- विवेक और लाभप्रदता क्रम में उपयुक्त संप्रत्ययों को ढूंढने या संप्रत्ययों के आधार पर दत्तसामग्री को क्रम में लगाने का परीक्षण।
- concert recitation -- सामूहिक पाठ
- छात्रों द्वारा शब्दों के सही उच्चारण के लिए कराया जाने वाला सामूहिक अभ्यास।
- concomitant learning -- सहबर्ती अधिगम
- किसी विशेष उद्देश्य से न सीख कर सांयोगिक रूप से सीखना।
- conduct disorder -- आचरण विकार
- आचरण और व्यवहार में अपसामान्यता जो किसी प्रकार्यात्मक व्यावत से संबंधित न हो कर सामान्य और सामाजिक समायोजन से संबंधित हो।
- constancy -- सातत्य, स्थिरता
- 1. वस्तुओं या स्थितियों के प्रत्यक्षीकरण में स्थिरता जो प्राणी की स्थितियों अथवा स्थानिक उद्दीपकों में परिवर्तन हो जाने पर भी एक जैसी बनी रहती हो।
- 2. क्रिया-कलापों के प्रयोजन या दिशा में स्थैर्य की प्रवृत्ति।
- 3. किसी व्यक्ति के प्राप्तांकों या माप में स्थिरता जो मापन त्रुटि न होने के कारण मानी जाती है।
- construct validity -- निर्मित वैधता
- किसी परीक्षण की वह वैधता जो यह प्रदर्शित करती है कि परीक्षण के प्रश्न परीक्षित विषयवस्तु को कहां तक अन्तर्निहित करते हैं।
- consummatory reaction phase -- परिणति प्रतिक्रिया प्रावस्था
- प्राणी की अन्तिम अनुक्रिया प्रावस्था जिसमें उसकी बाह्य या आंतरिक स्थिति में परिवर्तन पर कार्यशील उद्दीपन को हटा दिया जाता है।
- contemporary problems approach -- समसामयिक समस्या उपागम
- पाठ्यचर्या पुनर्गठन की समस्या के समाधान की एक प्रणाली जिसके अनुसार विद्यालय में अध्ययन सामग्री का चयन करते समय इस बात का ध्यान रखा जाता है कि अध्ययन सामग्री वर्तमान शिक्षा की मुख्य समस्याओं को समझने में सहायता करे।
- content course -- विषयवस्तु पाठ्यक्रम
- औपचारिक और रूढ़िवादी तथ्यों की अपेक्षा स्वभाविक तथा सहज तथ्यों को अधिक महत्व देने वाला पाठ्यक्रम।
- contextual method -- संदर्भ प्रणाली
- शब्द की पहचान कराने की विधि जिसमें प्रायः शब्द के प्रयोग से या उसके अर्थ से शब्द का अनुमान लगाया जाता हो।
- continuing education -- 1. अनुवर्ती शिक्षा, 2. पूरक शिक्षा
- 1. विद्यालय या महाविद्यालय की पूर्णकालिक शिक्षा समाप्त कर लेने के पश्चात् युवकों या प्रौढ़ों को पढ़ने, अध्ययन करने और प्रशिक्षण प्राप्त करने के अवसर प्रदान करना।
- 2. विशेष केन्द्रों, विद्यालयों, महाविद्यालयों या संस्थाओं द्वारा प्रौढ़ों को दी जाने वाली शिक्षा जिसमें शैक्षिक या रूढ़िगत कार्यक्रमों की अपेक्षा ग्रहणशीलता को अधिक महत्व दिया जाता हो।
- continuous data -- सतत दत्त सामग्री
- सतत चर का निरूपित मूल्य जो चर की निम्नतम तथा उच्चतम सीमाओं में कोई भी स्थान प्राप्त करे।
- contract plan -- संविदा योजना
- डाल्टन प्लान के आधार पर व्यक्तिगत भिन्नताओं के अनुरूप बनाई गई एक प्रशिक्षण योजना जिसमें पाठ्य-सामग्री को दीर्घकालिक दत्तकार्यों में विभक्त कर दो-दो प्रतियों में छपवा दिया जाता है। प्रत्येक छात्र को दत्तकार्य दे दिए जाते हैं परन्तु क्रम से अगला दत्तकार्य उसे तभी दिया जाता है पहला पूरा हो गया हो।
- controlled experiment -- नियंत्रित प्रयोग
- प्रयोग की एक विधि जिसमें एक प्रयोगात्मक समूह में प्रायोगिक कारक से भिन्न अन्य कारकों पर प्रयोगकर्ता द्वारा नियंत्रण रखा जाता हो।
- convent school -- कान्वेंट स्कूल
- नन द्वारा चलाया गया विद्यालय जिसमें किंडरगार्टन से उच्चतर माध्यमिक स्तर या महाविद्यालय स्तर की शिक्षा दी जाती है। यहां प्रायः लड़कियों को ही शिक्षा दी जाती है। लड़कों को केवल कहीं-कहीं छोटी कक्षाओं में प्रवेश दिया जाता है। यहां ‘सिस्टर’ अध्यापिकाएं ही होती हैं।
- conversational count -- वार्तालाप गणनांक
- विशेषतः हस्तलेखन में प्रयोग की जाने वाली पूर्णतया लयात्मक अथवा अर्ध-लयात्मक गणना जिसमें निरन्तर अनौपचारिक मौखिक निदेश दिए जाते हैं। यह गणना विशेष वर्ग पर दिए गए बल द्वारा प्राप्त होती है।
- conversational method -- वार्तालाप प्रणाली
- शिक्षण की एक प्रणाली जिसमें छात्र अनौपचारिक परिस्थितियों में वार्तलाप द्वारा अपने विचारों, अनुभवों, रुचियों आदि का आदान-प्रदान करते हैं। यह प्रणाली कक्षा में प्रश्नोत्तरों के माध्यम से किए गए कक्षाभ्यासों की औपचारिक पद्धति से भिन्न है।
- co-ordinator -- समन्वयक
- अ- उद्योग, वाणिज्य या गृहकार्य से कक्षाकार्य का समन्वय करने वाला व्यक्ति।
- आ- विद्यालय मे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए नियुक्त व्यक्ति जो व्यापार तथा औद्योगिक आवश्यकताओं के अनुसार विद्यालय के कार्यों का समंजन करे।
- core-course -- मूल-पाठ्यक्रम
- पाठ्यक्रम का वह भाग जिसका वर्गीकरण विषयवस्तु के अनुसार न करके छात्रों की निजी आवश्यकताओं के अनुसार किया गया हो।
- core-curriculum -- मूल पाठ्यचर्या
- पाठ्यचर्या का वह नमूना जिसमें एक विषय या विषयों का एक विशिष्ट समूह शिक्षण का केन्द्र होता है। ये विषय बहुधा सभी छात्रों के लिए अनिवार्य होते हैं और छात्रों की विशेष रुचियों और योग्यताओं को ध्यान में रख कर विकल्प रूप से चुने जाते हैं।
- core programme -- मूल कार्यक्रम
- अ- शैक्षिक कार्यक्रम का वह भाग जो ऐसे विषयों को प्रधानता देता हो जिनका सीखना संतुलित जीवन व्यतीत करने के लिए आवश्यक होता है।
- आ- शिक्षा कार्यक्रम का वह भाग जो सभी छात्रों के लिए अनिवार्य होता है।
- corporal punishment -- शारीरिक दण्ड
- छात्र को किसी अपराध करने के लिए दंड-स्वरूप शारीरिक यातना देना, अथवा मारना।
- correctional school -- सुधार विद्यालय
- अपचारी बालकों के सामाजिक और आर्थिक पुनर्व्यवस्थापन के उद्देश्य से खोली गई सुधार संस्थाएं जहाँ व्यावसायिक, सांस्कृतिक और मनोरंजनात्मक क्रियाकलापों द्वारा शिक्षा दी जाती हो।
- corrective class -- सुधारक
- अ- विशेष रूप से चुने गए उन पिछड़े छात्रों की कक्षा जिन्हें किसी विषय की कमजोरी को दूर करने के लिए विशिष्ट प्रशिक्षण की आवश्यकता हो; ऐसा प्रशिक्षण जो उन्हें नियमित कक्षा में मिलना सम्भव न हो।
- आ- शारीरिक शिक्षा की कक्षा जिसमें छात्रों को ऐसी शिक्षा दी जाती है जिन्हें दुर्बलताओं के कारण सुधार अभ्यास की आवश्यकता हो।
- correlated curriculum -- सहसंबंधित पाठ्यचर्या
- 1. विद्यालय का ऐसा पाठ्यक्रम या अध्ययन कार्यक्रम जिसमें विभिन्न विषयों के प्रासंगिक संदर्भों और पृथक् प्रायोजनाओं को परस्पर प्रणालीबद्ध रूप से अन्तर्गठित किया जाए। इस धारणा का प्रतिपादन प्रमुख जर्मन शिक्षाशास्री हर्बार्ट ने किया है।
- 2. विभिन्न विषयों की शिक्षा को किसी एक क्रियाशीलन (हस्त कौशल) पर आधारित कर इस प्रकार अन्तर्गठित करना कि एक ही पाठ के द्वारा छात्र एक या अनेक विषयों का ज्ञान प्राप्त कर सकें। इस शिक्षा क्रम का प्रतिपादन हमारे देश में बुनियादी शिक्षाशास्त्रियों ने किया था।
- correspondence course -- पत्राचार पाठ्यक्रम
- डाक द्वारा अध्ययन की एक प्रणाली जिसमें निर्धारित पाठ्यक्रम की विभिन्न इकाइओं को ध्यान में रखते हुए निर्मित पाठ छात्रों को नियमित रूप से डाक द्वारा भेजे जाते हैं। छात्र अपनी समस्याओं और प्रश्नों के उत्तर डाक द्वारा ही भेजते हैं जिनका मूल्यांकन अथवा निर्देशन भी डाक द्वारा संप्रेषित किया जाता है। समय-समय पर संपर्क कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।
- correspondence instruction -- पत्राचार शिक्षण
- किसी महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, राज्यविभाग अथवा किसी निजी विद्यालय द्वारा पत्राचार पाठ्यक्रम की प्रशिक्षण पद्धति।
- correspondence instructor -- पत्राचार शिक्षक
- पत्राचार के माध्यम से पढ़ने वाले छात्र का प्रभारी अध्यापक, प्रशिक्षक अथवा प्राध्यापक जिसका काम छात्र के पाठों की जांच करना और उसे आगे के अध्ययन के लिए निर्देश देना होता है।
- cost quality study -- व्यय गुणवत्ता अध्ययन
- शैक्षिक कार्यक्रमों की गुणवत्ता तथा व्यय के अन्तर्सबंधों का अध्ययन या मूल्यांकन।
- counselling -- परामर्श, उपबोधन
- विद्यालय तथा समाज में उपलब्ध साधनों के आधार पर छात्र को अधिकतम सीमा तक समायोजन करने के लिए उपबोधक द्वारा दी गई सलाह तथा अन्य सहायता।
- counselling psychologist -- उपबोधन मनोवैज्ञानिक
- व्यावसायिक मनोवैज्ञानिक जो उपबोधन का विशेषज्ञ हो। वह छात्रों की व्यक्तिगत, शैक्षिक, सामाजिक, व्यावसायिक आदि समस्याओं के उपचार में समर्थ होता है।
- counselling psychology -- उपबोधन मनोविज्ञान
- व्यक्तियों के अध्ययन में सामान्य मनोवैज्ञानिक विधियों का प्रयोग; यह नैदानिक मनोविज्ञान के ही समान है; पहले इसका संबंध चिकित्सात्मक उपबोधन के व्यावसायिक और शिक्षा विषयक मनोवैज्ञानिक उपबोधन से होता था परन्तु अब यह भेद कम परिलक्षित होता है। उपबोधन मनोवैज्ञानिक साधारणतः स्कूलों, कारखानों और अन्य सामुदायिक क्रियाकलापों में काम करते हैं, जबकि नैदानिक मनोवैज्ञानिक निदानशाला और अस्पतालों में काम करते हैं।
- counselling service -- उपबोधन सेवा
- निदेश कार्यक्रम का वह विशेष अंग जिसमें मनोवैज्ञानिक परीक्षणों, विद्यालय में प्राप्त अंकों या वृत्तांत अभिलेखों आदि के आधार पर सम्पूर्ण व्यक्तित्व का खाका खींच कर व्यक्ति को परामर्श दिया जाता है।
- counsellor -- परामर्शदाता, उपबोधक
- व्यक्ति विशेष जो सेवार्थी की शैक्षिक, सामाजिक तथा व्यावसायिक क्षेत्रों में समायोजन करने में सहायता करता हो।
- counsellor centred counselling -- उपबोधक केद्रित उपबोधन
- वह उपबोधन जिसमें परामर्शद अपने सेवार्थी की समस्याओं के समाधान में वैकल्पिक निर्णय और कार्य की योजनाएं सुझाने में सक्रिय भाग लेता है। वह सेवार्थी की अभिक्षमताओं, रुचिओं तथा व्यक्तित्व के संभव रूपों को प्रस्तुत करता है और प्रत्यक्ष निर्देश देता है।
- counter balanced design -- प्रतिसंतुलित अभिकल्प
- अनुसंधान कार्य में प्रयोगों की एक विधि जिसमें एक या अनेक समूहों पर उपचारों का प्रयोग अदल-बदल कर किया जाता है। उपचारों के क्रम को निष्प्रभावित करने के लिए प्रायः इसका प्रयोग किया जाता है।
- course -- पाठ्यक्रम
- किसी विशेष उपाधि या प्रमाणपत्र के लिए निर्धारित विषय सामग्री जिसका प्रशिक्षण किसी निश्चित समयावधि में दिया जाता हो।
- covariance analysis -- सहप्रसरण विश्लेषण
- प्रसरण- विश्लेषण-प्रणाली का विस्तारित रूप जिसमें निकर्ष चर से भिन्न अन्य सहसंबंधित चरों के प्रभाव को दूर करने के पश्चात् विश्लेषण किया जाता है।
- cradle school (creche) -- शिशु विद्यालय
- एक वर्ष से तीन वर्ष तक के बच्चों के शिशु-गृह जहां काम करने वाली माताओं की अनुपस्थिति में शिशुओं की सब प्रकार से देखभाल की जाती है। इनमें सुविधानुसार माताओं को शिशु पालन और प्राथमिक चिकित्सा में प्रशिक्षण दिया जाता है।
- credit -- गण्यता
- किसी डिग्री या प्रमाण-पत्र की कुल अपेक्षाओं के संबंध में प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की सामग्री की मात्रा बताने वाली इकाई।
- credit hour -- गण्यता अवधि
- उच्च शिक्षा में पाठ्यक्रम के किसी विषय के परिणाम को अभिव्यक्त करने वाली इकाई। यह अवधि सामान्यतः एक घंटे की होती है।
- crippled child -- अपंग बालक
- अंगक्षत बालक जो अपने किसी अंग का प्रयोग कर सकने में असमर्थ हो।
- criterian contamination -- निकष संदूषण
- परीक्षण वैधीकरण में त्रुटि का संभव कारण। उदाहरणतः यदि मूल्यांकक को परीक्षण प्राप्तांकों का ज्ञान हो तो उसका निकष दर निर्धारण पर प्रभाव पड़ जाता है जिससे निकष प्राप्तांकों में दोष उत्पन्न हो जाता है।
- critical incident technique -- निर्णायक प्रसंग-प्रविधि
- इस प्रविधि में किसी क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों के बारे में प्रसंग एकत्रित किए जाते हैं और उनके विश्लेषण द्वारा सफलता के लिए आवश्यक योग्यताओं को निर्धारित किया जाता है।
- cross education -- विनिमयी शिक्षा
- शरीर के दाएं अंग द्वारा सीखे गए कौशल का बाएं अंग में अंतरण।
- cue -- संकेत
- वह शब्द या वाक्यांश जो वस्तुनिष्ठ परीक्षण के प्रश्नों का उत्तर देने में परीक्षार्थी की सहायता करे।
- cultural determinism -- संस्कृति नियतत्ववाद
- इस सिद्धांत के अनुसार मानक व्यवहार के आधार केवल जैविक, शारीरिक और मनोवैज्ञानिक कारक ही नहीं हैं वरन संस्कृति भी है।
- cultural education -- सांस्कृतिक शिक्षा
- 1. वह शिक्षा जो किसी राष्ट्र या जनता के लोक-व्यवहार और लोकाचार की सम्प्रेषण-प्रक्रिया का माध्यम हो।
- 2. ऐसी शिक्षा जो पूर्णतः क्रियात्मक या व्यावसायिक न होकर इतिहास, विज्ञान, साहित्य और कला के शास्त्रीय और मानवीय मूल्यों को महत्व दे।
- 3. संबर्धित अनुभव और ज्ञान द्वारा उत्तरोत्तर प्रबोधन और प्रमार्जन।
- culture free test -- संस्कृति निरपेक्ष परीक्षण
- ऐसा परीक्षण जिसमें संस्कृति या उन पर आधारित कारकों के प्रभाव न आने पाएं।
- cumulative frequency -- संचयी बारंबारता
- प्राप्तांकों अथवा वर्ग अंतरालों की वे आवृत्तियां जिनमें उनकी और उनसे नीचे की सभी आवृत्तियाँ जुड़ी हुई हों।
- cumulative method -- संचित प्रणाली
- विदेशी भाषा शिक्षण की एक तकनीक जिसमें आरम्भ में व्याकरण के विविध क्षेत्रों में सरल रूपों को श्रेणीकृत पठन सामग्री द्वारा सिखाया जाता है। समय-समय पर हर क्षेत्र में नयी पाठ्य सामग्री दी जाती है। व्याकरणिक सामग्री को अलग-अलग शीर्षकों में नहीं बांटा जाता।
- cumulative record -- संचयी वृत्त
- छात्रों का वैयक्तिक अभिलेख जिसमें छात्रों की शैक्षिक, सामाजिक, व्यावसायिक और स्वास्थ्य आदि से संबंधित विस्तृत तथा अद्तयन सूचना दर्ज की जाती है।
- curiosity -- कुतूहल, जिज्ञासा
- पूछने और जाँच करने की प्रवृत्ति; प्रायः यह प्रवृत्ति अन्वेषणात्मक और हस्तकौशल की क्रियाओं में अभिव्यक्त की जाती है; कुछ लोगों का विश्वास है कि यह प्रवृत्ति जन्मजात होती है।
- curricular validity -- पाठ्यचर्या वैधता
- परीक्षण विषय और पाठ्यचर्या विषय के बीच सहमति तथा परीक्षण उद्देश्य और पाठ्यचर्या उद्देश्य के बीच सहमति द्वारा प्रर्दशित परीक्षण वैधता का प्रमाण।
- curriculum -- पाठ्यचर्या
- अ- अध्ययन के विशेष क्षेत्र में प्रमाणपत्र या डिग्री प्राप्त करने के लिए विभिन्न विषयों या पाठ्यक्रमों का पद्धतिबद्ध समूहन।
- आ- प्रशिक्षण की विशिष्ट सामग्री या अनुभवों की सर्व-समावेशक योजना जिसे पूरा करने पर स्नातक की उपाधि या प्रमाण पत्र या व्यावसायिक क्षेत्र में प्रवेश पाया जा सकता है।
- curriculum design -- पाठ्यचर्या आयोजन, पाठ्यचर्या अभिकल्प
- अध्यापन के कार्य को सुचारू रूप से चलाने तथा स्कूल के दैनिक और साप्ताहिक कार्यक्रम बनाने के लिए पाठ्यचर्या के विभिन्न भागों के समूहन की पद्धति।
- curve of forgetting -- विस्मरण वक्र
- ग्राफ पर इस बात का रेखण कि सीखने के पश्चात् छात्र एक निश्चित अवधि की समाप्ति पर कितना याद रखता है।
- curvilinear regression -- वक्ररेखी समाश्रयन
- वह प्रतिगमन जिसमें दो परिवर्तों के बीच का संबंध सीधी रेखा के बजाय किसी वक्र रेखा से प्रदर्शित हो।
- Dalton plan -- डाल्टन प्रणाली
- अध्ययन कार्यक्रम, सीखने की क्रियाओं और पाठ्यचर्या के संगठन की एक योजना जो हेलन पारिखिस्त द्वारा सन् 1920 में डालटन में अपनाई गई। इसमें प्रत्येक छात्र को निर्दिष्ट पाठ दिए जाते हैं, प्रत्येक कार्य को बराबर-बराबर इकाइयों में बांट दिया जाता है और प्रत्येक छात्र को सहायता के लिए पुस्तकें और प्रशिक्षण-पत्रक दिए जाते हैं। जाब-कार्ड में छात्रों की प्रगति लिखी जाती है, आवश्यकता पड़ने पर छात्र-शिक्षकों के सम्मेलन किए जाते हैं। छात्रों को पाठ-योजना बनाने की पूरी स्वतन्त्रता होती है परन्तु उन्हें अपना मासिक-कार्य समय पर पूरा करना पड़ता है। इस प्रणाली में सहयोग और समूह-कार्य को प्रधानता दी जाती है तथा कक्षा को प्रयोगशाला कहा जाता है।
- day nursery -- दिवा शिशु सदन
- ऐसी संस्था जहाँ पर शिशुओं की देखभाल दिन में हो सके। यह संस्था शिशु विद्यालय से भिन्न होती है क्योंकि यहां सभी आयु के बच्चों का ध्यान रखा जाता है और समय भी शिशु विद्यालय से अधिक होता है। ये संस्थाएं शिशुओं के शारीरिक, भावात्मक, प्रज्ञात्मक, सौन्दर्यात्मक और सामाजिक विकास की अपेक्षा उनके संरक्षण पर अधिक ध्यान देती है।
- day scholar -- दिवाछात्र
- नियमित रूप से दिन के समय पाठशाला में शिक्षा ग्रहण करने वाला छात्र जो विद्यालय के छात्रावास में न रहता हो।
- day school -- दिवा- विद्यालय
- आवासी विद्यालय से भिन्न विद्यालय जहां छात्र विद्यालय में दिन के समय पढ़ने के लिए आते हों और आवासी विद्यालय की तरह वहां न रहते हों।
- dean -- संकाय अध्यक्ष, डीन
- स्वशासित महाविद्यालय या विश्वविद्यालय के किसी संकाय का उच्च अधिकारी जो शिक्षणात्मक क्रियाकलापों के निर्धारण, पर्यवेक्षण और प्रशासन के लिए उत्तरदायी होता है।
- debate -- वाद-विवाद, बहस
- किसी विषय के पक्ष और विपक्ष के तर्कों को मानक नियमों के अनुसार श्रोताओं के सम्मुख प्रस्तुत करना।
- deduction test -- निगमन परीक्षण
- विशेष प्रकार का परीक्षण जिसमें व्यक्ति को निर्दीष्ट नियमों के अनुसार तथ्यों या स्थितियों के पारस्परिक संबंधों के बारे में प्रश्नों का उत्तर देना पड़ता है।
- deductive ability -- निगमनात्मक योग्यता
- किन्हीं नियमों अथवा सिद्धांतों का तथ्यों या स्थितियों में प्रयोग करने की योग्यता।
- deductive method -- निगमन प्रणाली
- अध्ययन, अनुसंधान और तर्क की प्रणाली जिसमें स्थापित तथा प्रमाणित सामान्य नियमों को विशेष तथ्यों और स्थितियों पर लागू किया जाता है।
- degree -- उपाधि, डिग्री
- शैक्षिक उपलब्धि को मान्यता देने के लिए विश्वविद्यालय या महाविद्यालय द्वारा दी गई उपाधि।
- degree examination -- उपाधि, परीक्षा
- डिग्री स्तर की शिक्षा प्राप्त कर लेने पर शैक्षिक उपलब्धियों के मूल्याँकन के लिए विश्वविद्यालय या महाविद्यालय द्वारा दी जाने वाली परीक्षा।
- delinquency -- अपचार
- समाज की मान्यताओं से भिन्न व्यवहार जैसे नियमों का पालन न करना, अनुशासन भंग करना तथा अन्य अनैतिक कार्य।
- delinquent child -- अपचारी बालक
- समाज की मान्यताओं के विरुद्ध व्यवहार करने वाला बालक जो कानून को भंग करने, विद्यालय या अन्य संस्था में अनुशासन या नियमों का उल्लंघन करने का दोषी हो। उसके अनैतिक व्यवहार को इतना गंभीर नहीं माना जाता कि उसे अपराधी माना जाए। उसके अवैध व्यवहार पर किशोर न्यायालय विचार करते हैं।
- demonstration -- निदर्शन, निरूपण
- अ- तथ्यों को प्रस्तुत करने या स्थापित करने की प्रक्रिया अथवा विधि।
- आ- अन्य व्यक्तियों की उपस्थिति में कुछ क्रिया करके दिखाने की पद्धति।
- demonstration lesson -- निदर्शन पाठ
- ऐसा पाठ जिसके द्वारा अध्ययन सामग्री, पद्धतियों अथवा तकनीकों को प्रत्याशित या अनुभवी अध्यापकों के लिए प्रदर्शित किया जाए।
- demonstration school -- निदर्शन विद्यालय
- वह संस्था जो अध्यापक प्रशिक्षण के कार्यक्रम में सीखने या प्रशिक्षण संबंधी क्रियाओं का अवसर प्रदान करे। इस संस्था का गठन इस दृष्टि से किया जाता है कि इसमें प्रशिक्षण अभ्यास की अपेक्षा विधियों, तकनीकों या विद्यालय कार्य में प्रयोगों का निदर्शन हो सके।
- denominational school -- साम्प्रदायिक विद्यालय
- किसी धार्मिक सम्प्रदाय से संबद्ध स्कूल। संबद्धता की सीमाएं अलग-अलग हो सकती हैं; जैसे पूर्ण नियंत्रण से लेकर ऐतिहासिक संबद्धता तक।
- department -- विभाग
- 1. विद्यालय या महाविद्यालय का एक प्रशासनिक उपविभाग जहां एक विषय का अध्ययन और अध्यापन किया जाता हो जैसे अंग्रेजी विभाग, हिन्दी विभाग आदि।
- 2. राज्य सरकारों का वह विभाग जो राज्य में शिक्षा से संबंधित हो।
- departmentalization -- विभागीकरण
- विद्यालय संगठन में अध्यापन की व्यवस्था जिसमें प्रत्येक अध्यापक को एक या दो विषय, जिसमें उसने विशेष योग्यता प्राप्त की हो, पढ़ाने के लिए दिए जाते हों।
- departmental school -- विभागयुक्त विद्यालय
- अ- विद्यालय जिसमें पाठ्यक्रम को कई क्षेत्र में बांट दिया जाता है। विशेष विषय या कई संबंधित विषयों के प्रशिक्षण का उत्तरदायित्व एक अध्यापक को सौंप दिया जाता है और प्रत्येक विषय को एक अध्यापक की अपेक्षा कई अध्यापकों द्वारा पढ़ाया जाता है।
- आ- शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालय।
- department head -- विभागाध्यक्ष
- किसी संकाय के अध्यापन वर्ग का एक सदस्य जिस पर किसी विभाग में अध्यापन करने के अतिरिक्त विभाग के प्रबंध का दायित्व भी होता है। कुछ स्कूलों में प्रशासनिक मामलों पर विचार करने का दायित्व भी विभागाध्यक्ष का होता है।
- depth essay question -- गहन निबंध प्रश्नावली
- व्यक्ति की अभिवृत्तियों, निर्णय, व्यवहार तथा अधिमान्यताओं में निहित आंतरिक अभिप्रेरणा को जानने की तकनीक जिसमें कुछ प्रश्न देकर लेख लिखने को कहा जाता है।
- depth interview -- गहन साक्षात्कार
- किसी व्यक्ति का संरचित साक्षात्कार, जिनका संबंध उसकी गतिशील अथवा अभिप्रेरण संरचनाओं, जैसे चिन्तन, कुंठा, भय, मूल्यों, भावनाओं प्रत्याशाओं, अभिवृत्तियों तथा पूर्व-धारणाओं आदि से होता है।
- detention -- निरोध, रुकाई
- अ- विद्यालय समय के पश्चात् किसी छात्र को सजा के रूप में रोके रखना।
- आ- अनुपस्थिति, अनुशासन या पिछड़ेपन के कारण छात्र को सत्रान्त परीक्षा में बैठने से रोक देना।
- developmental activities -- विकासात्मक क्रियाकलाप
- अध्ययन और अधिगम में ऐसी श्रेणीबद्ध क्रियाएं जो किसी विशेष पाठ के उद्देश्य की पूर्ति पर केद्रित हों।
- developmental norms -- विकासात्मक मानक
- अ- विशेष कालानुक्रमिक आयु में एक सामान्य बालक द्वारा किए गए कार्य।
- आ- विशेष कालानुक्रमिक आयु में सामान्य बालक की संरचनात्मक, मानसिक, सामाजिक, अथवा भावनात्मक संवृद्धि का स्तर।
- developmental quotient -- विकासात्मक लब्धि
- किसी छात्र की विकासात्मक आयु तथा वास्तविक आयु का अनुपात।
- developmental reading -- विकासार्थक पठन
- पाठक की आवश्यकताओं के अनुसार उसके पठन कौशल के क्रमबद्ध विकास के लिए पठन-शिक्षण।
- developmental scale -- विकास मापनी
- 1. व्यक्ति के विकास- क्रम में सामाजिक, भावात्मक और शारीरिक-विकास को मापने में प्रयुक्त परीक्षण, जांच सूची या तालिका।
- 2. मापने के लिए मदों को व्यवस्थित करने की विधि, जिसका उद्देश्य विकास के विशेष पक्ष से संबंधित प्रेक्षणात्मक अथवा अन्य दत्त सामग्री का परिमाणन, स्थापन तथा व्याख्या करना होता है।
- developmental status -- विकासात्मक प्रस्थिति
- विकास-मानक की तुलना में बालक के विकास का स्तर।
- developmental task -- विकासात्मक कृत्यक
- किसी व्यक्ति के जीवन के विशिष्ट समय पर किया गया ऐसा आवश्यक कार्य जिसको सफलता-पूर्वक किए बिना उचित समायोजन नहीं हो पाता। इसमें सफल होने पर उसको आगामी कार्यों के लिए प्रोत्साहन प्राप्त होता है परन्तु असफल होने पर आगामी कार्य कठिन हो जाते हैं।
- development class -- परिवर्द्धन कक्षा
- मंदित छात्रों या अपसामान्य बालकों के लिए अलग से ली जाने वाली कक्षा।
- deviate child -- विसामान्य बालक
- वह बालक जिसका शारीरिक, मानसिक, नैतिक या संवेगात्मक सामान्य बालकों से भिन्न हो।
- deviate education -- विसामान्य शिक्षा
- मानसिक योग्यता, शारीरिक दशा या संवेगात्मक स्थिति की दृष्टि से सामान्य से भिन्न व्यक्ति की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर दी जाने वाली शिक्षा।
- deviation -- विसामान्यता
- अ- शारीरिक, मानसिक, नैतिक अथवा संवेगात्मक पक्षों में सामान्य से भिन्नता।
- आ- प्राप्तांक की औसत से भिन्नता।
- dexterity -- निपुणता
- शारीरिक कार्यों में समन्वय, पेशीय कौशल अथवा दक्षता और निष्पादन योग्यता, जैसे ब्लाक बनाना, पिन लगाना आदि।
- dexterity test -- निपुणता परीक्षण
- एक बालक साधारण पेशीय कार्य को किस गति से और कितने समय तक कर सकता है यह जानने के लिए एक विशेष प्रकार का गति परीक्षण। इसका प्रयोग किसी विशेष कार्य-व्यापार में उसकी अभिक्षमता जानने के लिए किया जाता है।
- diagnostic check list -- नैदानिक चिन्हांकन सूची
- कक्षा, प्रयोगशाला या निदानशाला में प्रयोग की जाने वाली युक्ति जिसमें छात्रों की भाषा पठन, गणित या अन्य मूल-भूत कौशलों में पाई जाने वाली कमियों का पता लगाया जा सके।
- diagnostic scale -- नैदानिक मापनी
- किसी विशेष विषय क्षेत्र में छात्र के अधिगम में निर्बलताओं का अनुमान लगाने के उद्देश्य से लिया जाने वाला परीक्षण। छात्र को लिखित प्रश्नवाली दे दी जाती है तथा प्राप्त उत्तरों में त्रुटियों द्वारा अधिगम निर्बलताओं का पता लगाया जाता है। इस परीक्षण के उपयोग से छात्रों की कमियों अथवा अक्षमताओं का व्यापक निदान किया जाता है।
- dictation -- श्रुतलेख
- अ- किसी व्यक्ति द्वारा कहे गए शब्द अथवा विचार जिन्हें दूसरा व्यक्ति आशुलिपि में लिखता है। इसका प्रयोग, पत्र, लेख, ज्ञापन, पाँडुलिपियां तथा पुस्तकें लिखने में किया जाता है।
- आ- अध्यापन अथवा परीक्षण की एक विधि जिसमें शिक्षक छात्रों के सम्मुख शब्द, वाक्य तथा पैराग्राफ बोलता है जिससे छात्रो में वर्तनी योग्यता का विकास अथवा उसका मापन हो सके।
- dictation exercise -- श्रुतलेख अभ्यास
- वर्तनी का अभ्यास कराने के लिए या वर्तनी-परीक्षा के लिए अध्यापक द्वारा अपेक्षित गति से बोले गए शब्दों, मुहावरों, वाक्यों या पैराग्राफों का छात्रों द्वारा लिखा जाना।
- diction -- कथन शैली
- शब्दों का सही चयन, भाषा में विशुद्धता, विविधता और स्पष्टता का प्रयोग।
- dictionary -- कोश, शब्दकोश
- अ- संदर्भ ग्रंथ जिसमें किसी भाषा के शब्द वर्णक्रम से अर्थ सहित दिए जाते हैं। किन्हीं किन्हीं कोशों में अर्थ के साथ वर्तनी, उच्चारण और व्युत्पत्ति भी दी जाती है।
- आ- किसी व्यक्ति द्वारा या किसी विशेष विषय में प्रयोग किए जाने वाले शब्द का संग्रह जैसे शिक्षा का शब्दकोश।
- didactic apparatus -- प्रबोध उपकरण
- मांटेसरी पद्धति में प्रयोग किया जाने वाला उपकरण।
- didactic curriculum -- प्रबोध पाठ्यचर्या
- प्रशिक्षण योजना जिसमें नियम और सिद्धांत पर विशेष बल दिया जाता हो।
- differential aptitude battery -- विभेदक अभिक्षमता परीक्षणमाला
- छात्रों की विभिन्न योग्यताओं के विभिन्न पक्षों को पृथक् रूप से मापने के लिए मानकीकृत परीक्षणों की श्रृंखला जिनसे उनकी विभिन्न अभिक्षमताओं का अनुमान लगाया जाता है।
- differential mobility -- विभेदक गतिशीलता
- ऐसी गतिशीलता जिसकी प्रकृति तथा गति में विभिन्न कारकों से अन्तर पड़ता हो और व्यवधान होता हो।
- differentiated assignment -- विभेदित दत्तकार्य
- कक्षा के छात्रों को उनकी योग्यताओं, आवश्यकताओं और रुचियों के अनुसार दिए जाने वाले भिन्न-भिन्न स्तर की कठिनाइयों के कार्य।
- differentiation of content -- पाठ्यवस्तु विभेदन
- छात्रों के लिए उनकी अभिरुचियों आवश्यकताओं, कठिनाइयों तथा विभिन्नताओं के अनुरूप शिक्षण योजना बनाना जिससे सभी मन्द छात्र कक्षा में समान प्रगति करें।
- digit symbol test -- अंक प्रतीक परीक्षण
- एक प्रकार का मानसिक परीक्षण जिसमें छात्र को दिए हुए अंकों को संबंधित प्रतीकों से जोड़ना पड़ता है। एक प्रतीक एक विशेष अंक से संबंधित होता है।
- diploma -- उपाधिपत्र, डिप्लोमा
- शैक्षिक संस्थान द्वारा दिया गया औपचारिक प्रलेख जो निर्धारित पाठ्यचर्या का अध्ययन सफलतापूर्वक समाप्त करने पर प्रमाण स्वरूप दिया जाता है।
- directed discussion -- निदेशित परिचर्चा
- निर्धारित कार्य सूची के अनुसार किसी विषय पर सामूहिक चर्चा जो नियामक द्वारा नियंत्रित की जाती है।
- directed study -- निदेशित अध्ययन
- वह अध्ययन प्रणाली जिसमें छात्रों के अधिगम प्रयत्नों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए निर्दिष्ट किया जाता हो। इसमें अध्यापक का पर्यवेक्षण और समयानुसार सहायता भी आवश्यक होती है। अध्यापक विशेष अध्ययन सामग्री जैसे अभ्यास पुस्तक का प्रयोग भी करते है। नियमित अंतराल पर छात्र द्वारा किए गए नियत कार्य का मूल्यांकन भी किया जाता है।
- directed teaching -- निदेशित अध्यापन
- कुशल और अनुभवी अध्यापक या पर्यवेक्षक के निर्देशन और पर्यवेक्षण में किया गया अध्यापन।
- directed thinking -- निदेशित चिंतन
- किसी व्यक्ति के सुझावों पर आधारित चिंतन जो किसी निश्चित लक्ष्य के लिए विशेष पद्धति पर आधारित हो।
- direct grant school -- प्रत्यक्ष अनुदान विद्यालय
- राज्य से सीधे अनुदान प्राप्त करने वाला विद्यालय।
- directional orientation -- दिशा-अभिविन्यास
- पढ़ते समय पाठक का नेत्रों को बायें से दायें घुमाने में समन्वय।
- directive counselling -- निदेशात्मक परामर्श, निदेशात्मक उपबोधन।
- दे. counsellor centered counselling
- direct method -- प्रत्यक्ष प्रणाली
- अ- विदेशी भाषाओं को सिखाने की एक पद्धति जिसमें अपनी मातृभाषा का प्रयोग न करके उसी भाषा के माध्यम से प्रत्यक्ष उदाहरणों द्वारा अर्थ आदि स्पष्ट किया जाता है और इस बात का पूरा प्रयत्न किया जाता है कि विदेशी भाषा सीखने वाला विद्यार्थी उसी भाषा पर निर्भर होकर सोचे और विचार करे।
- आ- किसी विषय के ज्ञान का प्रत्यक्ष संप्रेषण।
- direct oral method -- प्रत्यक्ष मौखिक प्रणाली
- विदेशी भाषा शिक्षण की एक पद्धति जिसमें मातृभाषा का प्रयोग नहीं किया जाता है और मौखिक शिक्षण को प्राथमिकता दी जाती है।
- direct reading technique -- अव्यवहित पठन प्रविधि, प्रत्यक्ष पठन पद्धति
- आरंभ से ही पठन के माध्यम से विदेशी भाषा सीखने की एक विधि जिसमें आवश्यकता पड़ने पर व्याकरण आदि के निर्देश भी दिए जाते हैं।
- disciplinarian -- अनुशास्ता
- अ- कठोर अनुशासन प्रिय व्यक्ति जो नियमों का दृढ़तापूर्वक पालन करवाता हो।
- आ- शिक्षाविद् अथवा शिक्षाशास्त्री जो पूर्णज्ञान को भिन्न क्षेत्रों और विषयों में विभाजित करके शिक्षा देने में विश्वास करता है।
- disciplinary education -- अनुशासन प्रधान शिक्षा
- 1. ऐसी शिक्षा जिसका उद्देश्य किसी आदर्श के लिए इच्छाओं, आकांक्षाओं, आवेगों और अभिरुचियों का दमन करना हो।
- 2. किसी कार्य को चुनकर उसे पूर्ण करने का निरंतर, सक्रिय और स्वयं निर्देशित प्रयत्न करना।
- discipline -- 1. अनुशासन, 2. शास्त्र, विद्या, विद्याशाखा
- 1. क- आदर्श के लिए इच्छाओं, आकांक्षाओं, आवेगों और अभिरुचियों का दमन करना।
- ख- किसी कार्य को चुनकर उसे पूर्ण करने का निरंतर, संक्रिय और स्वयं निर्देशित प्रयत्न।
- ग- दण्ड या पुरस्कार का सहारा लेकर, छात्रों के व्यवहार पर आप्तवादी नियंत्रण।
- 2. ज्ञान की एक शाखा।
- discontinuous part time class -- यथावकाश अंशकालिक कक्षा
- सम्पूर्ण वर्ष या विद्यालय सत्र में दिन में या संध्या में होने वाली कक्षाएं जिसमें व्यवसायों में लगे बाल कार्मिक अपने अवकाशानुसार व्यवसाय या व्यापार से संबंधित शिक्षा प्राप्त करते हैं ताकि वे भविष्य में इस शिक्षा से लाभान्वित होकर उस व्यवसाय को ऊंचे स्तर पर कर सकने की योग्यता प्राप्त कर सकें।
- discrete category -- विविक्त संवर्ग
- एक श्रेणी या वर्ग जिसमें विवेचित चर के निरूपित मूल्यों का वर्गीकरण इस प्रकार हो कि उसमें और समीपस्थ वर्गों के बीच अंतराल हो। उदाहरणार्थ :- विवाहित, अविवाहित, विधुर आदि।
- discrete data -- विविक्त दत्त सामग्री, विवेचित दत्त सामग्री
- विवेचित चर के निरूपित मूल्य जहां चर के निरूपणों में मूल्यों के बीच वास्तविक विछिन्नता हो जैसे कक्षा में छात्रों की संख्या।
- discrete series -- विविक्त श्रेणी, विविक्त माला
- ऐसा क्रम जिसमें आवृत्तियाँ केवल कुछ निश्चित विछिन्न मूल्यों पर होती हैं।
- discrimination learning -- विभेदात्मक अधिगम
- एक प्रकार का प्रत्यक्ष-अधिगम जिसमें व्यक्ति ऐसे भिन्न उद्दीपनों की अनुक्रियाओं में भेद करना सीखता है जो काफी समान प्रतीत होते हैं, उदाहरण के लिए उसे इन शब्दों के उच्चारण में भेद का पता होना चाहिए- जैसे ‘ कि ‘ और ‘ की ‘ में ध्वनि भेद।
- discussion -- चर्चा, परिचर्चा, विचार-विमर्श
- किसी विषय, प्रश्न, समस्या पर कुछ व्यक्तियों के बीच मौखिक रूप से विचारों का आदान प्रदान।
- discussion method -- परिचर्चा प्रणाली
- निबंध अथवा किसी विषय को छात्रों की पारस्परिक चर्चा या वादविवाद के माध्यम से पढ़ाना।
- disguised testing procedure -- प्रछ्न्न परीक्षण-प्रक्रिया
- छात्रों के बिना जाने हुए उनके परीक्षण की विधि।
- disorientation -- अनभिविन्यास, स्थिति भ्रांति
- समय, स्थान और व्यक्तियों के संदर्भ में परिवेश से उपयुक्त संबंध जोड़ने की योग्यता खो देना और भ्रामक संबंध स्थापित करना।
- display room -- प्रदर्शन कक्ष
- विद्यालय, महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में सहायक सामग्री तथा शिक्षा संबंधी वस्तुओं के प्रदर्शन का कक्ष।
- dissertation -- शोध-निबंध, प्रबंध
- किसी विषय पर खोज या अनुसंधान का प्रतिवेदन जो वाचस्पति या स्नातकोत्तर उपाधियों के लिए निर्धारित कार्यक्रम की अपेक्षाएं पूरी करता हो।
- distinction -- 1. विभेद, 2. विशेष योग्यता वैशिष्ट्य 3. सम्मान
- 1. दो मदों के बीच संभाव्य अंतर।
- 2. किसी एक या एक से अधिक विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त करना।
- 3. समाज में विशेष स्थान प्राप्त करना।
- distracter (distractor) -- विकर्षक
- बहु विकल्प परीक्षण एकांश में दिए गए अशुद्ध विकल्प।
- distributed repetition -- वितरित आवृत्ति
- सिखाने के लिए अभ्यास की अवधि को समय-सीमा के अन्दर अधिक अंतरालों पर रखना।
- distribution of ability -- योग्यता वितरण
- किसी व्यक्ति-समूह में विभिन्न स्तरों पर सामान्य या विशेष योग्यता की आवृत्तियों का वितरण जिसे सारणी अथवा ग्राफ के द्वारा प्रदर्शित किया जा सकता है।
- district school -- जिला विद्यालय
- प्रारम्भिक अथवा माध्यमिक विद्यालय जो सामान्यतः ग्राम जिला मंडल द्वारा संचालित हो।
- diversified curriculum -- बहुशाखी पाठ्यचर्या
- उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का कार्यक्रम जिसमें सभी शाखाओं जैसे कला, विज्ञान आदि की पढ़ाई होती है। इसमें शैक्षिक शिक्षण के साथ-साथ विभिन्न व्यवसायों में भी छात्रों के कार्य-अनुभव का प्रबंध किया जाता है।
- docility -- विनयता
- सही मार्ग दर्शन और उचित नियंत्रण की स्वेच्छा से स्वीकार करने का गुण जो व्यक्ति को दूसरों की सलाह मानने और उसके अनुकूल कार्य करने के लिए तत्पर रहना सिखाता है।
- doctor of education (D. Ed.) -- शिक्षा वाचस्पति
- शिक्षा विषय में गहन अध्ययन तथा अनुसंधान कर शोध ग्रंथ लिखने वाले व्यक्तियों को विश्व-विद्यालयों द्वारा दी जाने वाली वाचस्पति की उपाधि।
- documentary frequency procedure -- प्रलेखीय आवृत्ति प्रक्रिया
- प्रकाशित सामग्री (पाठ्य पुस्तकें या पत्रिकाएं ) का विश्लेषण जिससे उसमें दिए गए विषयों, शब्दावली, चित्रों और अभ्यासों की आवृत्ति का ज्ञान हो।
- documentary frequency study -- प्रलेखीय आवृत्ति अध्ययन
- प्रकाशित विशिष्ट सामग्री (जैसे पत्रिकाएं अथवा पाठ्य पुस्तकें) का विश्लेषण जिसमें कुछ शीर्षकों, शब्दावलियों, विशेष लक्षणों, उदाहरणों तथा प्रश्नावलियों को लेकर यह पता लगाया जाता है कि वे उसमें कहां और कितनी बार आए हैं।
- dogmatic mehtod -- राद्धांताश्रयी प्रणाली
- सिखाने की एक पद्धति जिसमें अध्यापक छात्रों से पुछे बिना निरन्तर अपनी ओर से ही विषय के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालता चला जाता है। यह उस प्रकार के अध्यापन से भिन्न है जिसमें छात्र समस्या का समाधान स्वयं निकालते हैं या जिसमें अध्यापक छात्रों से प्रश्नोत्तर द्वारा पाठ का विकास करता है।
- domestic science -- गृह विज्ञान
- गृह-विज्ञान की शिक्षा जिसमें सिलाई, कटाई, धुलाई, गृहसज्जा, मातृकला व शिशुपालन तथा पाक व्यंजन विज्ञान भी सम्मिलित होता है।
- double shift school -- दो पारी विद्यालय
- एक ही भवन में बारी-बारी से लगने वालो दो विद्यालय जिंसमें प्रातः और मध्याह्न पारी के अध्यापकगण, छात्र तथा प्रशासनिक कर्मचारी सभी अलग होते हैं।
- double track plan -- द्विमार्ग योजना, द्विशाखा योजना
- विद्यालय संगठन में छात्रों को उर्त्तीण करने संबंधी द्विमार्ग योजना। इस योजना में दो मार्ग सिद्धांत वाले पाठ्यक्रम और एक से दूसरे मार्ग पर स्थानान्तरित होने वाले कई सूत्र होते हैं। इससे छात्र के विद्यालयी जीवन में भिन्न-भिन्न समय पर भिन्न भिन्न गति से प्रगति होती है।
- dramatic method -- नाटकीय प्रणाली
- अध्यापन की वह क्रियात्मक विधि जिसमें छात्रों को नाटक अथवा कहानी का अभिनय करके शिक्षा दी जाए। यह विधि इस सिद्धांत पर आधारित है कि छात्र क्रिया द्वारा अच्छी तरह सीखते हैं।
- drill -- 1. अभ्यास 2. कवायद
- 1. किसी भी विषय के निष्पादन में त्रुटियों की सम्भावना कम करने, परिशुद्धता और गति लाने के लिए एक प्रशिक्षण तकनीक। इसमें अधिगम सामग्री को मौखिक, लिखित अथवा प्रायोगिक रूप से दोहराया जाता है।
- 2. शारीरिक शिक्षा में मूल कौशलों की पुनरावृत्ति।
- drill subject -- अभ्यास प्रधान विषय
- पठन, लेखन, गणित, वर्तनी और व्याकरण आदि विषय जिनमें छात्रों की स्वतः गति और शुद्धता लाने के लिए उन्हें बार-बार दोहराया जाता है।
- electric method -- संकलन प्रणाली
- अ- एक प्रणाली जिसमें दो या दो से अधिक प्रणालियों का सामंजस्य बिठाने का प्रयत्न किया जाता है।
- आ- विदेशी भाषाएं पढ़ाने की एक प्रणाली जिसमें अभिव्यक्ति के साथ-साथ कौशलों तथा तकनीकों को विकसित करने के लिए मुक्त अभिव्यक्ति प्रणाली और प्रत्यक्ष प्रणाली का सामंजस्य बिठाने का प्रयत्न किया जाता है।
- economic education -- आर्थिक शिक्षा
- आधुनिक जीवन की आर्थिक संरचना के ज्ञान, विवेचन और अवबोधन की वृद्धि के उद्देश्य से दी जाने वाली शिक्षा। इसमें व्यवसाय, उपभोक्ता और वितरण कर्ता के संबंध में शिक्षा के साथ-साथ अर्थशात्र, बैकिंग, वित्त तथा विदेश व्यापार आदि की शिक्षा भी दी जाती है।
- educand -- शिक्ष्य
- छात्र तथा विद्यार्थी के लिए सामान्य शब्द। साधारणतः वह व्यक्ति जो शिक्षा प्राप्त कर रहा हो।
- education -- 1. शिक्षा 2. शिक्षाशास्त्र
- 1. क- वे प्रक्रियाएं जिनके माध्यम से व्यक्ति के शारीरिक, बौद्धिक, भावात्मक और सामाजिक आदि सभी पक्षों का विकास होता है।
- ख- सामाजिक प्रक्रिया जिससे लोगों पर वातावरण का निर्वाचित और नियंत्रित प्रभाव पड़े। व्यक्ति सामाजिक रूप से सक्षम हो सके और उसके व्यक्तित्व का अधिकतम विकास हो सके।
- 2. शिक्षा जो औपचारिक और अनौपचारिक ढंग से अध्यापक वर्ग तैयार करे। सामान्यतः वह तकनीकी शिक्षा जो अध्यापक बनने के लिए उच्चतर शिक्षा संस्थानों में विशिष्ट वर्गीकृत और व्यावसायिक, पाठ्यक्रमों के माध्यम से दी जाती है। यह शिक्षा सामान्यतः शैक्षिक मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र का इतिहास, पाठ्यचर्या, शिक्षा की विशेष और सामान्य प्रणालियों, प्रशासन और पर्यवेक्षण आदि से संबंधित होती है।
- educational ability profile -- शैक्षिक योग्यता परिच्छेदिका
- किसी छात्र की योग्यताओं, उपलब्धियों और व्यक्तिगत विशेषताओं का रेखीय चित्रण।
- educational broadcast -- शैक्षिक रेडियो प्रसारण
- अ- विद्यार्थियों के लिए आकाशवाणी द्वारा प्रसारित शैक्षिक कार्यक्रम।
- आ- आकाशवाणी द्वारा प्रस्तुत कोई ऐसा व्यापक कार्यक्रम जिसका मुख्य उद्देश्य शैक्षिक संदेश देना हो। ये कार्यक्रम सामाजिक सांस्कृतिक रूप से शिक्षाप्रद होते हैं।
- educational equalization -- शैक्षिक समानीकरण
- समाज के विभिन्न वर्गों को शिक्षा की सुविधायें इस प्रकार से देना कि उन्हें शिक्षा का समान लाभ मिले और उनके बीच का अंतर कम होता जाए।
- educational extension -- शैक्षिक विस्तार
- विद्यालय परिसर से बाहर विद्यार्थियों तथा नागरिकों के लिए औपचारिक अथवा अनौपचारिक शैक्षिक कार्यक्रम जो दिन में, रात्रि में अथवा रविवार को किया जाता है । उसमें शैक्षिक संस्थानों अथवा सामुदायिक केन्द्रों में कक्षा लगाना, आकाशवाणी कार्यक्रम, दूरदर्शन कार्यक्रम, भाषण, निदर्शन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्मिलित होते हैं।
- educational guidance -- शैक्षिक निर्देशन
- शिक्षा संस्थानों में, पाठ्यक्रमों, पाठ्यचर्या, पाठ्यविषयों और शैक्षिक जीवन से संबंधित समस्याओं के लिए दिया जाने वाला निर्देशन। यह व्यासायिक, सामाजिक और वैयक्तिक निर्देशन से भिन्न होता है।
- educationalist -- शिक्षाविद्, शिक्षाशास्त्री
- वह व्यक्ति जो शिक्षा के सिद्धांत, इतिहास, प्रशिक्षण क्रियाओं का ज्ञाता हो।
- educational measurement -- शैक्षिक माप, शैक्षिक मापन
- शैक्षणिक प्रक्रियाओं तथा शिक्षार्थियों के परीक्षण, अनुमापन तथा मूल्य निर्धारण करने की क्रियाएं और उनका शास्त्रीय अध्ययन। इसके अंतर्गत परीक्षण के सिद्धांत, माप-निर्माण, मानकीकरण, परीक्षण-परिणामों की व्याख्या, विषयनिष्ठ और मूल्यनिष्ठ मूल्यांकन तथा प्राप्त मूल्यों की व्याख्या के लिए सांख्यिकी तकनीकों का प्रयोग आदि शामिल हैं।
- educational technology -- शैक्षिक प्रौद्योगिकी
- अ- प्रशिक्षण पद्धतियों को बनाते और लागू करते समय वैज्ञानिक सिद्धांतों का प्रयोग जो शिक्षा के यथार्थ और अनुभवमूलक उद्देश्यों पर बल दे और शैक्षिक पद्धतियों का निर्देश करने के लिए किन्हीं शैक्षिक सिद्धांतों पर आधारित हो।
- आ- आनुभविक, विश्लेषण द्वारा शैक्षिक पद्धतियों का प्रमाणीकरण करना।
- इ- प्रशिक्षण में प्रयुक्त होने वाले आधुनिक प्रौद्योगिकी पर आधारित दृश्य-श्रव्य उपकरण। सीमित अर्थों में उपकरण विन्यासी प्रशिक्षण तकनीक। उदाहरणार्थ अभिकलित्र (कम्प्यूटर), अनुकारी (साइम्युलेटर), टेलिविजन, रेडियो, विडियोटेप तथा अन्य यंत्रों की सहायता से किया गया प्रशिक्षण।
- ई- योजनाबद्ध अनुदेश सामग्री और शिक्षण यंत्रों के माध्यम पर आधारित आत्म प्रशिक्षण।
- education course -- शिक्षा पाठ्यक्रम
- दे. academic course
- educator -- शिक्षक
- वह व्यक्ति जो शिक्षण या प्रशिक्षण का कार्य करे या शैक्षणिक विकास में जिसका योगदान हो।
- efficiency record -- दक्षता वृत्त, दक्षता अभिलेख
- किसी कार्य को सुधारने के लिए अपनाई गई प्रक्रियाओं में सर्वोत्तम प्रक्रिया का पता लगाने के लिए संकलित दत्त-सामग्री।
- ego-alter theory -- अह्य इतर सिद्धातं
- वह सिद्धांत जिसके अनुसार कोई व्यक्ति अपने सामाजिक क्रिया-कलापों को अन्य व्यक्तियों के संदर्भ में निर्धारित करता है।
- elective -- ऐच्छिक पाठ्य विषय
- ऐसा पाठ्य विषय जिसका चयन छात्र अपनी इच्छा से करे। यह अनिवार्य पाठ्य विषय से भिन्न होता है।
- elective group -- ऐच्छिक पाठ्य विषयावली
- अनिवार्य पाठ्यक्रम के अतिरिक्त ऐसे पाठ्यक्रम वर्ग जिसमें से छात्र अपनी इच्छा के अनुसार किसी एक विषय वर्ग या विषय का चुनाव कर सकते हैं।
- elective system -- वैकल्पिक विषय पद्धति, ऐच्छिक विषय पद्धति,
- अ- वह प्रणाली जिसमें छात्र को विद्यालय कार्यक्रम की योजना बनाने में अपनी इच्छा व्यक्त करने की अनुमति हो।
- आ- शिक्षा पाठ्यक्रम निश्चित करने की वह प्रणाली जिसमें प्रत्येक छात्र को अपने कार्यक्रमों को निर्धारित करने की अनुमति हो।
- elementary course -- प्रारम्भिक पाठ्यक्रम
- अ- किसी प्रारम्भिक विद्यालय विषय में प्रशिक्षण पाठ्यक्रम जो विद्यालय के किसी एक सत्र में पूरा होता हो।
- आ- किसी भी विषय का प्रारंभिक ज्ञान।
- elementary education -- प्रारम्भिक शिक्षा
- वह औपचारिक शिक्षा जो बालक के पांचवें से सातवें वर्ष की अवधि से लेकर किशोरावस्था के प्रारंभ होने तक दी जाती है। सामान्यतः इसमें प्रथम श्रेणी से चौथी, पांचवी श्रेणी तक की शिक्षा सम्मिलित है परन्तु कहीं-कहीं नर्सरी और किन्डर- गार्डन की शिक्षा तथा छठी से आठवीं श्रेणी तक की शिक्षा भी इसके अन्तर्गत आती है।
- elementary grade/class -- प्रारम्भिक श्रेणी, प्रारम्भिक वर्ग
- किसी भी प्राथमिक विद्यालय की वह श्रेणी जिसकी समयावधि प्रायः एक सत्र की होती है।
- elite education -- संभ्रांत वर्ग शिक्षा
- अ- अल्पतंत्रीय सरकार में प्रचलित शिक्षा जो केवल संभ्रांत वर्ग को नेतृत्व करने के उद्देश्य से दी जाती है।
- आ- किसी भी समाज में उच्च वर्ग, सम्पत्तिशाली, उच्चशिक्षा प्राप्त शक्तिशाली वर्गों के बालकों को दी जाने वाली शिक्षा।
- emeritus professor -- प्रतिष्ठित आचार्य
- विश्वविद्यालय का वह शिक्षक जो सेवा मुक्त हो चुका हो, परन्तु विद्वता और प्रतिष्ठा के फलस्वरूप उसे सेवारत आचार्य के समान ही सम्मान और स्थिति प्राप्त हो।
- emotional adequacy -- संवेग पर्याप्ति
- किसी व्यक्ति में अपने परिवेश के उद्दीपनों के प्रति उपयुक्त और पर्याप्त संवेदन।
- emotional adjustment -- संवेगात्मक समायोजन
- आंतरिक अथवा बाह्य स्थितियों में द्वन्द्व रहित सामंजस्य स्थापित करते हुए संवेगों को ढालने की प्रक्रिया।
- emotional fixation -- संवेगात्मक स्थिरण
- संवेग का किसी वस्तु, भाव या स्थिति के प्रति स्थिरीकरण। स्थिरीकरण होने पर किसी विशिष्ठ उद्यीपन के प्रति संवेगात्मक अनुक्रिया सदैव एक ही प्रकार की होती है।
- emotional maladjustment -- संवेगात्मक अपसमायोजन
- आंतरिक अथवा बाह्य स्थितियों के अनुरूप संवेगों को ढालने की असमर्थता जिसके कारण संघर्ष और द्वन्द्व बने रहते हैं।
- emotional maturity -- संवेगात्मक परिपक्वता
- अ- व्यक्ति के विकास की प्रत्येक अवस्था में उसके अनुरूप संवेगात्मक प्रतिक्रियाओं का स्तर।
- आ- प्रौढ़ का संवेगात्मक प्रतिदर्श जो शैशव, तथा किशोरावस्था के संवेगात्मक स्तर से ऊंचा हो और व्यक्ति वास्तविकता का सामना तथा विविध संबंधों का निर्वाह बिना किसी संवेगात्मक तनाव के कर सकता हो।
- empathic method -- तदनुभूति प्रणाली
- संवेग प्रशिक्षण की वह प्रणाली जिसमें व्यक्ति स्वयं दूसरे व्यक्ति या वर्ग समूह से तादात्मय कर लेना सीखता हो।
- empirical method -- आनुभविक प्रणाली
- प्रायः ऐसी पद्धति या प्रणाली जो अनुभव या निरूपण पर आधारित रहती हो। बहुधा इसके निष्कर्ष विभिन्न प्रकार के उपकरणों द्वारा संकलित मात्रात्मक दत्त सामग्री पर आधारित होते हैं।
- empirical validity -- आनुभविक वैधता
- अ- किसी परीक्षण का वांछित प्रयोजन के अनुकूल निश्चित और सिद्ध मूल्य रखने का एक गुण। प्रायः इसे सहसंबंध गुणांक द्वारा प्रदर्शित किया जाता है।
- आ- किसी परीक्षण में प्राप्तांकों की किसी बाह्य कसौटी अथवा सफलता को किसी भावी माप के साथ सहमति की सीमा।
- encyclopedia -- विश्वकोश
- अ- ज्ञान अथवा ज्ञान की किसी शाखा का व्यापक सार।
- आ- ऐसा ग्रन्थ जिसमें अकारादिक्रम में व्यवस्थित अधिगम की विभिन्न शाखाओं अथवा क्षेत्रों पर प्रकाश डाला जाता है।
- entrance age -- प्रवेश आयु
- अ- विद्यालय में प्रवेश के लिये निर्धारित आयु। समान्यतः विद्यालयों में यह आयु छह वर्ष की होती है।
- आ- वह आयु सीमा जिससे पहले छात्र किसी कक्षा में भर्ती नहीं किया जा सकता।
- इ- वह आयु जिसमें बालक को विद्यालय में भर्ती होने के लिये बाध्य किया जा सकता हो।
- entrance examination -- प्रवेशिका परीक्षा
- मौखिक लिखित अथवा कार्य निष्पादन का परीक्षण जिसमें सफल होने के बाद आवेदक को किसी विशेष नौकरी, क्षेत्र अथवा अध्ययन संस्था में प्रवेश प्राप्त होता है।
- environment study -- पर्यावरण अध्ययन
- अ- व्यक्ति या व्यक्ति समूह के निकटवर्ती वातावरण का पर्यवेक्षण और विश्लेषण।
- आ- आधुनिक पाठ्यचर्या संगठन में एक मुख्य और व्यापक क्षेत्र जिसमें भौतिक और सामाजिक वातावरण को महत्व दिया जाता हो।
- equal appearing intervals -- तुल्याभासी अंतराल
- किसी मापनी में एकांशों के मध्य समान प्रतीत होने वाले अंतराल।
- equal unit scale -- समान एकक मापनी
- वह मापनी जिसमें इकाइयां बराबर हों और वज़न भी उतना रहे।
- equivalent form -- तुल्य आकार
- एक परीक्षण को दो प्रकार या दो प्रकार के परीक्षण जो इतनी समानता रखते हों कि एक दूसरे के स्थान पर प्रयुक्त किये जा सकें। ऐसे परीक्षणों में एकांश भिन्न होते हुए भी विषयवस्तु में प्रकारता, कठिनाई और विभेदी मूल्यों आदि की दृष्टि से समानता रहती है।
- error choice technique -- त्रुटि वरण प्रविधि
- दो अशुद्ध विकल्पों में से एक को चुनने के लिए बाध्य करके व्यक्ति की अभिवृत्ति जानने की विधि।
- esprit de corps (we feeling) -- संधभाव
- शिक्षा अथवा किसी संस्था के सदस्यों में परस्पर प्रतीति की भावना। संस्था के प्रति भक्ति और निष्ठा भाव रखते हुए ‘हम सब एक हैं’ की भावना।
- essay examination -- निबंध परीक्षा
- एक प्रकार की लिखत परीक्षा जिसमें छात्रों को विस्तार से लिखने, सार देने, आलोचना करने, तुलना करने, पुनर्गठन या मूल्यांकन करने, अथवा कुछ कहने या विश्लेषण आदि करने के लिए कहा जाता है और उसका विषयनिष्ठ मूल्यांकन किया जाता है।
- essentialism -- सारग्राहितावाद
- एक सिद्धांत जिसकी मान्यता यह है कि शिक्षा में कुछ ज्ञान, कौशल, अभिवृत्ति, आदर्श आदि सामान्य, आवश्यक और अपरिहार्य हैं।
- evaluation scale -- मूल्यांकन मापनी
- मूल्य निर्धारण करने का उपकरण जिसमें किसी व्यक्ति या वस्तु की एक या अनेक विशेषताओं का मूल्यांकन किया जाता हो।
- evaluative criterion -- मूल्यांकन-कसौटी, मूल्यांकन निकष
- अ- शिक्षा संस्थाओं को मान्यता देने वाली एजेंसी अथवा निकाय के निर्धारक कारक जिनके अनुसार शिक्षा संस्थाओं का विश्लेषण कर यह निर्धारित किया जाता है कि उसे मान्यता मिलनी चाहिए या नहीं।
- आ- व्यक्ति या व्यक्ति समूह अथवा किसी पद्धति की जांच करने के लिए मानक स्तर।
- इ- किसी परीक्षण की वैधता जांचने के लिए मानक चर।
- evening class -- सांध्य कक्षा
- अ- सामान्यतः किसी भी पाठ्यक्रम को लेकर संध्या समय होने वाली कक्षाएं। ये बहुधा काम में लगे व्यक्तियों की सुविधा के लिए चलाई जाती हैं।
- आ- ऐसी व्यावसायिक कक्षाएं जो व्यवसाय कर्मचारियों या उद्योग के कर्मिकों/श्रमिकों के दैनिक रोजगार की प्रतिपूरक हों।
- evening school -- सांध्य महाविद्यालय
- अ- सामान्य रूप से वह सरकारी अथवा निजी शिक्षा संस्था, जो किसी संगठित पाठ्यक्रम की शिक्षा उन घंटों में न देती हो जिनमें कि विद्यालय अथवा महाविद्यालय की नियमित कक्षाओं में दी जाती हैं। ये संस्थाएं उन व्यक्तियों के लिए होती हैं जो पूर्णकालिक विद्यालय में नहीं जा पाते।
- आ- सामान्य अथवा व्यावसायिक शिक्षा के पश्चात् होने वाली विशेष प्रशिक्षण अथवा मनोरंजन की कक्षाएं। कहीं-कहीं इन्हें समुदाय विद्यालय, अवसर विद्यालय, वयस्क केन्द्र, लोक महाविद्यालय, लोक विश्वविद्यालय, आदि नाम दिए जाते हैं।
- examination by dissertation -- शोध निबंध द्वारा परीक्षा
- कक्षाओं की निश्चित समयावधि में किसी विषय पर निर्धारित स्तर के शोध ग्रन्थ द्वारा परीक्षा। यह शोध ग्रन्थ परीक्षा की पूर्ण अथवा आंशिक अपेक्षाओं की पूर्ति करता है।
- examination for certification -- प्रमाणन परीक्षा
- कुछ देशों मे अध्यापन व्यवसाय अपनाने के इच्छुक छात्र को अध्यापन प्रमाण पत्र देने के लिए निर्घारित अपेक्षाओं की जांच के लिए मौखिक अथवा लिखित परीक्षण।
- examinee -- परीक्षार्थी
- परीक्षा देने वाला व्यक्ति जिसकी परीक्षा लिखित अथवा मौखिक ढंग से की जाए।
- examiner -- परीक्षक
- वह व्यक्ति जो लिखित अथवा मौखिक परीक्षा लेता हो।
- exceptional child -- असाधारण बालक
- वह बालक जो मानसिक शारिरिक, सामाजिक और संवेगामत्क आदि विशेषताओं में औसत से विशिष्ट हो और यह विशिष्टता इस स्तर की हो कि उसे अपनी विकास क्षमता की उच्चतम सीमा तक पहुंचने के लिए विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता हो।
- exchange teacher -- विनिमय अध्यापक
- पारस्परिक स्थानान्तरण द्वारा एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय में जाने वाला अध्यापक।
- exclusivism -- व्यावर्तकतावाद
- अ- शिक्षा दर्शन में प्रयुक्त वह धारणा जिसके अनुसार शिक्षा का संबंध पूर्ण जीवन से न होकर उसके कुछ पक्षों से ही हो।
- आ- यह विचारधारा जिसके अनुसार कोई शिक्षा संस्था या शिक्षा प्रणाली किसी विशेष वर्ग के लिए होती है।
- experience activity method -- अनुभव क्रिया प्रणाली
- शिक्षण की विधि जिसमें शिक्षार्थी के अनुभवों के आधार पर ही पढ़ाया जाता है।
- experimental education -- प्रायोगिक शिक्षा
- अ- प्रायोगिक विद्यालयों द्वारा दी गई एक विशेष प्रकार की शिक्षा जो सरकारी या निजी विद्यालय में दी जाने वाली सामान्य शिक्षा से भिन्न होती है तथा जो निश्चय ही सामान्य से भिन्न शिक्षा सिद्धांतों पर आधारित रहती है। इसके कार्यक्रम इस प्रकार व्यवस्थित किए जाते हैं कि वे, औपचारिक प्रयोगों में सही बैठते हैं। जहां परस्पर समूह चर्चाओं या अध्यापक और छात्र कार्यकर्ताओं के परस्पर संबंधों से विद्यालय के निर्धारित कार्यक्रम में बार-बार परिवर्तन करने की आवश्यकता प्रतीत होती हो वहां इन प्रयोगों का महत्त्व समझा जा सकता है।
- आ- शैक्षिक अनुसंधान की प्रयोगिक पद्धतियों तथा शोध कर्ताओं की व्यावसायिक शिक्षा में शिक्षण-कार्यक्रम।
- इ- शिक्षा के छात्रों का वह पाठ्यक्रम जिसमें शिक्षा में प्रयोग और मूल्यांकन की पद्धतियों और उच्च स्तर की सांख्यिकी का अध्ययन हो।
- experimental school -- प्रयोगात्मक विद्यालय
- ऐसे प्रारम्भिक या माध्यमिक विद्यालय जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से अध्यापक प्रशिक्षण संस्था से संबंधित हों; इसमें नई-नई प्रशिक्षण पद्धतियों, विषय सामग्री के नए तरीके के संगठन, मनोवैज्ञानिक प्राक्कल्पनाओं तथा अनुसंधान पर आधारित सिद्धाँतों का परीक्षण किया जाता है। इन विद्यालयों का प्रयोग माडल अभ्यास अथवा प्रदर्शन विद्यालयों के रूप में भी होता है।
- expressive therapy -- अभिव्यक्ति-चिकित्सा
- वह चिकित्सा विधि, जिसमें रोगी को खेल, संगीत, सामाजिक नाटक आदि के माध्यम से अपने विचारों को अभिव्यक्त करने की स्वतन्त्रता होती है, इससे रोगी के संघर्षो के समाधान की विभिन्न सीमाओं पर पहुंचा जा सकता है। इसमें चिकित्सक केवल अनुकुल वातावरण उत्पन्न करने में सहायता करता है और चिकित्सा प्रक्रिया में अल्प भाग ही लेता है।
- expulsion -- निष्कासन, निर्वासन, बहिष्करण
- विद्यालय प्राधिकारियों द्वारा छात्र की दुर्व्यवहार या असुधार्यता के कारण विद्यालय से निकाला जाना।
- extrinsic programming -- बाह्य कार्यक्रमण
- 1. उद्योग में उत्पन्न होने वाली विशेष प्रकार की समस्याओं के लिए एक गणितीय प्रक्रिया जिसके द्वारा कार्यवाही के लिए उत्तम मार्ग चुना जा सकता है। ये वे समस्याएं हैं जिसके उच्चतम और निम्नतम प्रतिबंधों वाले कई चर होते हैं (समय, लागत, प्रयोग की जाने वाली मशीनों की संख्या।)
- 2. कार्यक्रमण की एक प्रविधि जिसमें प्रत्येक एकांश का सूचना भाग पढ़ लेने के पश्चात छात्र सामग्री पर आधारित उस प्रश्न का सही उत्तर चुन लेता है। उत्तर के केवल दो विकल्प होते है – सही या गलत। वह अगले एकांश पर जाने से पहले जान लेता है कि उसका उत्तर सही है या गलत।
- face validity -- आभासी वैधता
- वह वैधता जिसका संबंध परीक्षण, जो कुछ यथार्थ में मापन करता है, उससे न होकर विषयनिष्ठ मूल्यांकन पर आधारित मापन से होता है।
- facilitation -- सुविधासेवा, सुकरीकरण, सौकर्य
- एक उद्दीपन अनुक्रिया रचना का अन्य उद्दीपन से पुनर्वलन जिससे पहले उद्दीपन के सक्रिय न होने पर भी दूसरे उद्दीपन से उसी तीव्रता से वही अनुक्रिया होती हो।
- factorial matrix -- कारक-मैट्रिक्स, कारक-आधात्री
- वह सारणी जिसमें विभिन्न परीक्षणों में भिन्न कारकों के भार दिए जाते हैं।
- factorial validity -- कारक वैधता
- अन्तर्वस्तु वैधता का अत्यन्त परिष्कृत रूप। किसी परीक्षण द्वारा कुछ अन्तर्वस्तु क्षेत्रों का मापन किस सीमा तक होता है यह निर्धारित करने के लिए कारक विश्लेषण का प्रयोग होता है। कारक विश्लेषण वास्तविक प्राप्तांक प्रसरण को ऐसे उपघटकों में विभाजित करता है जिनका प्रतिनिधित्व कारक भार की आधात्री द्वारा होता है। इसमें यह प्रदर्शित होता है कि प्रत्येक कारक किस सीमा तक उपघटक है।
- faculty (staff) -- संकाय
- अ- विद्यालय, महाविद्यालय या विश्वविद्यालय का अध्यापक वर्ग।
- आ- विश्वविद्यालय की एक शाखा जैसे कला संकाय, विज्ञान संकाय, विधि संकाय आदि जो उस विषय के प्रशासन और प्रशिक्षण के लिए उत्तरदायी होती है।
- facilty of arts -- कला संकाय
- किसी विश्वविद्यालय के अध्ययन और अध्यापन की वह शाखा जिसका संबंध मानविकी विषयों जैसे इतिहास, दर्शन आदि से हो।
- federal grant -- संघीय अनुदान
- किसी शैक्षिक संस्थान को संघीय सरकार द्वारा धन या सम्पत्ति के रूप में दी गई सहायता।
- federative type university -- संघात्मक विश्वविद्यालय
- ऐसा विश्वविद्यालय जो विभिन्न महाविद्यालयों का संघ हो। इस प्रकार के विश्वविद्यालय में बहुधा पूर्व-स्नातक शिक्षा केद्रित रूप से महाविद्यालयों में होती है और स्नातकोत्तर शिक्षा विश्वविद्यालयों के विभागों में। विश्वविद्यालय की विभिन्न प्रशासनिक तथा शैक्षणिक समितियों, संकायों आदि में महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालय दोनों के अध्यापकों का प्रतिनिधित्व होता है।
- fellow -- अध्येता
- अ- अध्येतावृत्ति पाने वाला व्यक्ति।
- आ- किसी उच्च स्तरीय वैज्ञानिक, साहित्यिक, कला आदि से संबंधित सभाओं या अकादमियों का सदस्य।
- fellowship -- आध्येतावृत्ति
- किसी व्यक्ति को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए दिया जाने वाला अर्थिक अनुदान अथवा व्यावसायिक पद जो उसकी अकादमिक, नेतृत्व, व्यावसायिक उपलब्धि अथवा अर्थाभाव के आधार पर दिया जाता हो।
- final examination -- अंतिम परीक्षा
- किसी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की अवधि की सगाप्ति पर होने वाली परीक्षा।
- first aid -- प्रथम उपचार, प्राथमिक चिकित्सा
- किसी आहत या बीमार व्यक्ति को चिकित्सक के पास ले जाने से पूर्व तुरंत दिया गया प्राथमिक आपाती उपचार। रेडक्रास संस्था इस प्रकार के उपचार अध्ययन के कार्यक्रम को आयोजित करती है।
- first aid certificate -- प्राथमिक उपचार प्रमाण पत्र
- रेडक्रास संस्था द्वारा किसी व्यक्ति या छात्र को दिया गया प्रमाणपत्र जो आहत या बीमार या दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के उपचार को अध्ययन कार्यक्रम पूरा कर लेने पर दिया दिया जाता है।
- fixation frequency -- स्थिरण बारम्बारता
- लिखी हुई या छपी हुई पंक्ति पढ़ते समय आँख के ठहरने की आवृत्ति। सामान्य व्यस्क पाठक की यह आवृत्ति तीन से पाँच पंक्ति तक होती है।
- folk education -- लोक शिक्षा
- अ- लोक-कला और संस्कृति से संबंधित शिक्षा।
- आ- जनसाधारण के लिये व्यावसायिक और सांस्कृतिक शिक्षा।
- formal approach -- औपचारिक उपागम
- भाषा पढ़ाने की एक प्रविधि जो मुख्यतः नियमों, तकनीकी शब्दावली, यंत्रीकरण, यंत्रीकृत अभ्यास तथा निगमन प्रणाली पर आधारित होती है।
- formal education -- औपचारिक शिक्षा
- समाज द्वारा संगठित औपचारिक संस्थाओं में दी जाने वाली शिक्षा।
- formalized instruction -- नियमनिष्ठ प्रशिक्षण
- शिक्षण की एक पद्धति जिसमें शिक्षा निर्धारित क्रम के अनुसार दी जाती है। पठन सामग्री को नियमानुसार क्रमबद्ध करके प्रस्तुत किया जाता है। इस प्रकार की शिक्षा प्रणाली में हर्बार्ट द्वारा प्रतिपादित शिक्षण के पाँच औपचारिक सौपान – प्रस्तावना, प्रस्तुतीकरण, तुलना और निष्कर्षण, सामान्यीकरण और अनुप्रयोग को महत्त्व दिया जाता है।
- formal steps (= Herbartian method) -- नियमानुसारी सोपान
- जोह्न फैडरिक हर्बार्ट ( 1776-1841) द्वारा प्रतिपादित अध्यापन के निम्नलिखित पाँच सौपानः
- 1. प्रस्तावना 2. प्रस्तुतीकरण 3. तुलना तथा निष्कर्षण 4.सामान्यीकरण 5. अनुप्रयोग।
- form board test -- आकृति फलक परीक्षण
- एक विशेष प्रकार का निष्पादन परीक्षण जिसमें छात्र को फार्म बोर्ड का प्रयोग करना होता है और विभिन्न प्रकार की आकृतियों के गुटकों को उन्हीं के अनुरूप बने बोर्ड के खानों में रखना होता है।
- form discrimination -- रूप विवेक
- ज्यामितीय आकृतियों जैसे वर्ग, त्रिकोण आदि में भेद करने की योग्यता।
- forum -- गोष्ठी, फोरम
- किसी विषय में रुचि रखने वाले विद्वानों की पारस्परिक चर्चा का अवसर प्रदान करने वाली औपचारिक अथवा अनौपचारिक संस्था।
- foster father -- पालक पिता, पोषक पिता
- वह पुरुष जो अन्य व्यक्ति से जन्में बालक का पालन-पोषण अपनी संतान के समान करता हो और जो वास्तव में उस बालक का पिता न होते हुए भी समाज में उसके पिता का स्थान प्राप्त करता हो।
- foster home -- पालन गृह, पालक परिवार
- किसी बालक का अपने माता पिता से भिन्न अन्य परिवार जिसमें उसका लालन-पालन हो।
- foundation grant -- संस्थापन अनुदान
- परोपकारी प्रतिष्ठानों द्वारा दी गयी वित्तीय सहायता।
- free education -- निःशुल्क शिक्षा
- ऐसी शिक्षा जिसके लिये छात्र या उसके माता पिता से शिक्षा शुल्क नहीं लिया जाता। यह शिक्षा बहुधा सार्वजनिक व्यय पर दी जाती है।
- free play -- स्वच्छंद क्रीड़ा
- बालक के सक्रिय रहने की प्राकृतिक प्रवृत्ति के फलस्वरूप की जाने वाली उसकी स्वच्छन्द क्रीड़ा। इस क्रीड़ा को अध्यापक परोक्ष रूप से निर्देशित करता है। इसके लिये वह उसकी आवश्यकतानुसार सामग्री और उपकरणों की व्यवस्था करता है।
- free school -- निःशुल्क विद्यालय
- वह विद्यालय जिसमें किसी छात्र को व्यक्तिगत रूप से किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ता। ऐसे विद्यालय सरकारी कराधान की सहायता से चलाये जाते हैं।
- frequency curve -- आवृत्ति वक्र, बारंबारता वक्र
- किसी सतत चर की आवृत्ति का आरेखीय निरूपण जिसमें प्राप्ताँक भुज पर दिगदर्शित हों और आवृत्ति कोटि पर।
- frequency polygon -- आवृत्ति, बहुभुज
- वह आरेख जो किसी बारंबारता-बंटन के रूप को दर्शाता है। इसमें बारंबारताओं को कोटि तथा वर्ग अन्तराल को भुज पर दिग्दर्शित कर एक ऐसा आरेख बनता है जिसमें शीर्ष-बिन्दुओं को मिला दिया गया हो।
- frequency ratio -- आवृत्ति अनुपात
- अ- किसी बारंबारता-बंटन में किसी वर्ग की बारंबारता और संपूर्ण बारंबारता का अनुपात।
- आ- एक प्रकार की सांख्यिकीय अभिव्यक्ति; भाषा के संदर्भ में मानक सारणी में दिखायी गयी बारंबारता की तुलना में किसी विशेष पठन सामग्री में एक शब्द की अनुपाती बारंबारता।
- Froebelian occupations -- फ्रोबेलियन व्यापृतियां, बालविहार व्यापृतियां
- फ्रेडरिक फ्रोबेल द्वारा प्रतिपादित ‘फ्रोबेल गिप्ट’ के सिद्धांत के आधार पर व्यवस्थित संगठित हस्तपरक क्रियाएं जैसे छिद्रण, सिलाई, आरेखन, बुनाई, मोड़ना, काटना और मृतिका प्रतिरूपण आदि।
- frustration tolerance -- कुंठा सहिष्णुता
- तनाव सह सकने की मात्रा, प्रकृति या अवधि की सीमा जिसको पार करने पर व्यक्तित्व का गंभीर रूप से विघटन हो जाता है। उस सीमा तक पहुंचने से पूर्व इस विघटन को रोकना संभव है।
- fundamental education -- मूल शिक्षा
- नित्य प्रति व्यवहार व प्रयोग में आने वाली आधारभूत शिक्षा, लिखना-पढ़ना तथा गणित के मौलिक प्रत्यय जानने और सिखाने की शिक्षा। इसका प्रयोग अधिकतर प्रौढ़ शिक्षा के संदर्भ में किया जाता है।
- fusion plan -- संयोजन योजना
- विद्यालयी ज्ञान को संगठित करने की ऐसी योजना जिसमें विभिन्न विषयों का स्वतंत्र अस्तित्व मिट कर एक ही संरचना के रूप में उभर कर आए। यह सहसंबंध और अंतर्वलन योजना से भिन्न है क्योंकि उन योजनाओं में भिन्न विषयों का अस्तित्व किसी न किसी रूप में बना रहता है।
- game -- 1. खेल 2. आखेट
- 1. निश्चित नियमों के अनुसार संगठित खेल क्रियाएं। ये क्रियाएं प्रतियोगिताओं के आधार पर प्रायः संगठित की जाती हैं। इनमें दल भावना, आत्म नियत्रण, विशिष्ट कौशलों के साथ-साथ प्रत्यक्षीकरण, निर्णयशक्ति तथा साहस आदि चारित्रिक गुणों के विकास का अवसर मिलता है तथा शारीरिक व्यायाम और मनोरंजन भी होता है।
- 2. वन्य पशुओं-पक्षियों आदि का शिकार।
- general course -- सामान्य पाठ्यक्रम
- अ- एक प्रकार का समन्वेषी पाठ्यक्रम जिसमें अध्ययन विषय की सामग्री मूलतः सूचनात्मक तथा वर्णनात्मक होती है। विदेशी भाषा के सामान्य पाठ्यक्रम में उस भाषा की उत्पत्ति विकास, प्रकृति, सामाजिक संस्था के रूप में भाषा, आदि अध्ययन के विषय होते हैं।
- आ- किसी विषय के प्राथमिक ज्ञान का पाठ्यक्रम।
- इ- वह पाठ्यक्रम जो सभी छात्रों के लिये निर्धारित हो।
- general education -- सामान्य शिक्षा
- (अ) ऐसी सामान्य शिक्षा जो सभी सामान्य पुरुषों और स्त्रियों को मिलनी चाहिये।
- आ- व्यक्ति के जीवन में आने वाली व्यक्तिगत और सामाजिक समस्याओं मे सामंजस्य से प्राप्त शिक्षा। सामान्य शिक्षा का उद्देश्य मन का परिष्कार कर उसका संसार से सामंजस्य स्थापित करना होता है।
- इ- विशेष शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों का अन्य आधारभूत विषयों की आधारभूत शिक्षा जैसे विज्ञान के छात्रों को इतिहास, साहित्य आदि की तथा साहित्य के छात्रों को सामान्य विज्ञान की शिक्षा।
- general intelligence -- साधारण बुद्धि
- व्यक्ति का परिवेश से समायोजन करने तथा संबंधों का निरूपण करने, अमूर्त चिंन्तन करने की सामान्य योग्यता या क्षमता।
- generosity error -- उदारता त्रुटि
- एक अनुमाप पर सभी व्यक्तियों की योग्यताओं का लगभग समान तथा उचित से कुछ ऊँचा स्थान निर्धारित करने की प्रवृति जो निर्धारकों में प्रायः देखी जाती है।
- gifted child -- प्रतिभाशाली बालक
- अ- वह बालक जिसकी मानसिक आयु अपने आयु वर्ग के अनुपात में औसत से बहुत अधिक हो अथवा ऐसा बालक अपने आयु के बालकों से साधारण अथवा विशेष योग्यता में श्रेष्ठ होता है।
- आ- संगीत कला या किसी अन्य क्षेत्र में अत्यधिक योग्यता रखने वाला बालक।
- governing board -- संचालन मंडल
- चुने हुए अथवा मनोनीत सदस्यों का एक मंडल जो एक या कई शैक्षिक संस्थाओं के कार्यों के नियंत्रण और प्रबन्ध का उत्तरदायी हो और मूलतः संस्थाओं की नीति निर्धारित करता हो।
- government aid -- राजकीय सहायता
- किसी विद्यालय, संस्था या पुस्तकालय आदि को चलाने के लिये सरकार द्वारा दी गयी वित्तीय सहायता।
- gradation -- श्रेणीकरण, क्रम स्थापन
- अ- श्रेणी या स्तर के अनुसार आधार सामाग्री के क्रम निर्धारण करने की प्रक्रिया।
- आ- पठन सामग्री की कठिनता, अन्य सामग्री से संबंध और योजित कार्यक्रम में निर्धारित स्थान के अनुसार व्यवस्थापन और प्रस्तुतीकरण।
- इ- विद्यालय में छात्र को विशेष ग्रेड में रखने की प्रक्रिया।
- ई- छात्रों को योग्यतानुसार क्रम में रखने की व्यवस्था।
- graded school system -- श्रेणीकृत विद्यालय पद्धति
- अ- विद्यालय की यह पद्धति जिसमें छात्रों को उनकी निष्पत्ति के आधार पर विभिन्न श्रेणियों अथवा समूहों में विभाजित किया जाय।
- आ- वह पद्धति जिसके अनुसार पठन सामग्री का श्रेणीकरण उसकी कठिनता, प्रकृति आदि के साथ छात्र की योग्यता और रुचि के आधार पर किया जाता है।
- grade equivalent -- श्रेणी तुल्यांक
- अ- प्राप्ताकों को परिवर्तित करके श्रेणी के रूप में एक ऐसे अनुमाप पर अभिव्यक्त करना जिसमें श्रेणी माप की इकाई हो।
- आ- किसी कक्षा के औसत प्राप्तांकों के अनुसार किसी छात्र का निष्पत्ति मापन।
- grade skipping (=double promotion) -- कक्षा लंघन, श्रेणीलंघन
- किसी छात्र का अपनी कक्षा के औसत से बहुत अच्छा होने के कारण उसको एक साथ दो कक्षाएं चढ़ा देना।
- grading -- श्रेणीकरण, दर्जाबंदी
- अ- छात्र को उसकी योग्यता के अनुसार विद्यालय की ऐसी श्रेणी में रखना जिसमें वह उस श्रेणी के लिए निर्धारित शैक्षिक कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा कर सके।
- आ- छात्रों का मूल्यांकन प्रतिशतांकों के अनुसार न करके कुछ निर्धारित श्रेणियों के अनुमाप पर करना।
- graduate -- स्नातक
- छात्र जिसने किसी विद्यालय, महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में निर्धारित पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक कर लेने पर शैक्षिक और वृत्तिक उपाधि प्राप्त कर ली हो। हमारे देश में यह उपाधि दो या तीन वर्ष शिक्षा प्राप्त करने पर मिलती है।
- graduation -- स्नातकता
- शैक्षिक प्रणाली में एक महत्वपूर्ण शैक्षिक इकाई की पूर्णता पर विद्यालय या महाविद्यालय प्राधिकारियों द्वारा डिग्री या डिप्लोमा के रूप में औपचारिक मान्यता देने की प्रक्रिया।
- graduation ceremony -- स्नातकोत्सव
- विश्वविद्यालय के किसी विशेष स्तर तक शैक्षिक अध्ययन पूर्ण कर लेने पर छात्रों को डिग्री या डिप्लोमा देने का समारोह।
- grammar method -- व्याकरण प्रणाली
- भाषाएं सिखाने की एक पद्धति जिसमें शिक्षण का आधार अन्तः व्याकरणिक-औपचारिक संबंध होते हैं। इसमें व्याकरण-नियमों, विभक्तियों, उपसर्ग, प्रत्ययों को मौखिक रूप से याद करना और अनेक बार दोहराना होता है। इसका प्रयोग विशेष रूप से विदेशी भाषाएं सिखाने के लिए किया जाता है। व्याकरण सामग्री के अध्ययन के पश्चात् विदेशी भाषा का अनुवाद अपनी भाषा में और अपनी भाषा का अनुवाद विदेशी भाषा में करना पड़ता है।
- grant -- अनुदान
- राज्य सरकार द्वारा किसी शिक्षा संस्था को दी गई वित्तीय सहायता जिसे वह निर्धारित कार्यक्रमों पर हुए व्यय को पूर्ण या आंशिक रूप से पूरा करने के लिए प्राप्त करता है।
- graphic method -- रेखाचित्र प्रणाली
- अ- रेखाचित्रों के माध्यम से सांख्यिकी की दत्त सामग्री के प्रदर्शन की एक प्रणाली।
- आ- किसी भी विषय को पढ़ाने में रखाचित्रों का प्रयोग।
- graphic rating scale -- आरेखीय क्रमनिर्धाण मापनी
- छात्र व्यक्तित्व के विशेष गुणों की मात्रा का स्थान अंकित करने के लिए एक विशेष मापनी। इस मापनी को विभिन्न पराकोटि बिन्दुओं को अंकित करते हुए चित्र के रूप में प्रदर्शित किया जाता है।
- gratuitous instruction -- निःशुल्क शिक्षण
- किसी अध्यापक, सामाजिक या धार्मिक संस्था द्वारा छात्रों या प्रौढ़ों को बिना किसी शुल्क के औपचारिक शिक्षा प्रदान करना।
- grip age -- पकड़ आयु
- बालकों की हाथों द्वारा पकड़ की शक्ति की परिपक्वकता का माप जो बहुधा हस्त शक्ति मापी द्वारा मापा जाता है। यह वर्ष और मास में व्यक्त किया जाता है। यदि 11 वर्ष के बालकों की औसत पकड़ शक्ति 19 किलो है तो जो भी बालक 19 किलो पकड़ शक्ति प्रदर्शित करता है उसकी पकड़ आयु 11 वर्ष की ही होगी।
- group action -- समूह क्रिया
- समूह द्वारा एक इकाई के रूप में किया गया मानसिक, बौद्धिक अथवा व्यावहारिक कार्य। साधारणतः समूह कार्य उद्योग शिक्षा के क्षेत्र में मानवीय संबंधों, समस्या-समाधान अधिगम, और कलाभिव्यक्ति आदि में किया जाता है।
- grouping error -- समूहन त्रुटि
- सांख्यिकी विश्लेषण में वह त्रुटि जो प्राप्तांकों को एक वर्ग अंतराल में रखने पर आ जानी संभव है। सामान्यतः 10 से कम अंतराल होने पर यह त्रुटि आ सकती है।
- group intelligence quotient -- समूह बुद्धि लब्धि
- अ- सामूहिक बुद्धि परीक्षा द्वारा प्राप्त बुद्धि-लब्धि।
- आ- किसी एक वर्ग के सभी छात्रों की मानासिक आयु के योग को उनकी कालिक आयु के जोड़ से भाग देने पर प्राप्त समग्र बुद्धि-लब्धि।
- group method -- समूह प्रणाली
- अ- पढ़ाने की एक प्रणाली जिसमें शैक्षिक कार्यक्रम को इस प्रकार गठित किया जाता हो कि कक्षा में छात्रों को उनकी रुची और योग्यता के अनुसार समूह में बांट दिया जाए और प्रत्येक समूह के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिए जाएं। अध्यापक प्रत्येक छात्र-समूह को लक्ष्य प्राप्ति के साधन जुटाने और इस दिशा में किए प्रयत्नों का मूल्यांकन करने के लिए प्रेरित करें।
- आ- समूह क्रियाओं के उपयोग द्वारा शिक्षण की विधि।
- guardian -- अभिभावक, संरक्षक
- अ- प्रौढ़ व्यक्ति जो वैधिक रूप से किसी नाबालिग और उसकी सम्पत्ति की रक्षा करने के लि ए उत्तरदायी हो।
- आ- किसी छात्र के लिए उत्तरदायी कोई व्यक्ति।
- guidance -- निर्देंशन, मार्गदर्शन
- अ- विद्यार्थियों या अन्य व्यक्तियों को अपनी योग्यताओं का मूल्यांकन करने में दी गई व्यवस्थित सहायता जिससे वे अपना मार्ग निर्देशन स्वयं कर सकें।
- आ- शैक्षिक पाठ्यक्रम अथवा व्यवसाय को चुनने में परामर्श।
- इ- सप्रयोजन लक्ष्य की ओर बालक को निदेशित करने की तकनीक जिससे वह अपनी मूल आवश्यकताओं को पहचान सके और उनकी पूर्ति के लिए प्रयत्न कर सके।
- ई- गतिशील अंतवैयक्तिक संबंधों की एक प्रक्रिया जो व्यक्ति की प्रवृत्तियों तथा अनुवर्ती व्यवहार को प्रभावित करती हो।
- guild school -- गिल्ड स्कूल
- व्यवसायिक उन्नति के लिए व्यापारिक और व्यवसायियों द्वारा संचालित ऐसा विद्यालय जिसमें व्यवसायों की व्यावहारिक शिक्षा दी जाती है।
- gymnasium -- जिमेनेजियम, व्यायामशाला
- अ- ऐसा भवन जिसमें शरीरिक शिक्षा, जैसे व्यायाम आदि या अंतःशाला खेलों की शिक्षा दी जाती हो। ऐसे भवन में साधारणतः सज्जा कक्ष, स्नानगृह, कर्मचारी कार्यालय तथा जाँच कक्ष होते हैं।
- आ- विद्यालयी अध्ययन की एक पारम्परिक संस्था जिसमें शास्त्रीय ज्ञान और अभ्यास पर बल दिया जाता है। जर्मनी, स्वीडन, डेनमार्क, हाँलैड आदि यूरोपीय देशों में अध्ययन की एक व्यवस्था जिसमें छात्र को व्यायाम और अभ्यास के माध्यमिक स्तर की शिक्षा में उत्तीर्ण होना पड़ता है। ज्ञान और अभिव्यक्ति के लिए लेटिन भाषा के व्याकरण और साहित्य का अध्ययन करना पड़ता है।
- gymnastics -- व्यायाम विद्या, व्यायाम
- उपकरणों से या बिना उपकरणों के शिक्षा जो खेल कूद और नृत्य आदि से भिन्न होती है।
- half yearly examination -- अर्धवार्षिक परीक्षा, छमाही परीक्षा
- विद्यालय सत्र के बीच में ली जाने वाली परीक्षा।
- hand and eye dominance -- हस्तचक्षु प्रभाविता
- लिखने, पढ़ने, खेल कूद तथा हस्तपरक क्रियाओं में दाएं या बाएं हाथ का अधिक प्रयोग करना और उसी ओर की आंख को सुविधा से पढ़ने आदि में प्राथमिकता देना।
- handbook -- पुस्तिका
- शिक्षा संस्थाओं द्वारा छात्रों के उपयोग के लिए प्रकाशित पुस्तक जिसमें मुख्य-मुख्य बातों की सूचना रहती है।
- handicapped child -- बाधाग्रस्त बालक, विकलांग बालक
- वह अवसामान्य बालक जिसमें सामान्य बालक की तुलना में कोई शारीरिक, मानसिक, संवेगात्मक और सामाजिक कमी अथवा दोष हो जिसके कारण उसकी उपलब्धियां अधूरी रह जाती हैं।
- handwriting scale -- हस्तलेख मापनी
- लिखाई का तुलनीय मूल्यांकन करने वाला मापदंड। इसमें विभिन्न विशेषज्ञों अथवा वस्तुनिष्ठ परीक्षण द्वारा निर्धारित मूल्य रहता है। सामान्यतः इस मापदंड में लिखाई की कोटि और गति का वर्णन भी होता है।
- headmaster -- प्रधान अध्यापक, प्रधानाध्यापक
- किसी सरकारी या निजी माध्यमिक या प्रारम्भिक विद्यालय का प्रधानाचार्य जो विद्यालय के दैनिक प्रशासन का मुख्य अधिकारी होता है।
- headmistress -- प्रधान अध्यापिका
- किसी सरकारी या निजी माध्यमिक या प्रराम्भिक कन्या विद्यालय की प्रधानाचार्या जो विद्यालय के दैनिक प्रशासन की मुख्य अधिकारी होती है।
- health certificate -- स्वास्थ्य प्रमाण- पत्र
- चिकित्सक या चिकित्सा अधिकारी द्वारा छात्र को दिया गया प्रमाण-पत्र जिसमें छात्र के शारीरिक विकास संबंधी आवश्यक तथ्यों का ब्यौरा दिया जाता है।
- Herbartian method -- हर्बार्ट प्रणाली
- फ्रैड्रिक जोहन हर्बार्ट (1776-1841) द्वारा प्रतिपादित शिक्षण पद्धति जो उन्नीसवीं शताब्दी के अन्त से आरम्भ होकर अभी तक अध्यापक शिक्षण के क्षेत्र में बहुत प्रचलित रही है। इस पद्धति में शिक्षा के पांच चरण माने गए हैं- 1. प्रस्तावना, 2. प्रस्तुतीकरण, 3. तुलना और निष्कर्षण, 4. सामान्यीकरण और 5. अनुप्रयोग।
- heritage -- विरासत, पैतृकी, दाय
- पिता-पितामहों अथवा वंशजों से मिली दाय; किसी व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक. सांस्कृतिक, सामाजिक विकास में वंशागत या कुलागत संचरण प्रक्रिया के माध्यम से आने वाली विशेषताएं।
- heuristic method -- अन्वेषण प्रणाली
- प्रो. आर्मस्ट्राँग द्वारा प्रतिपादित एक शिक्षण पद्धति जिसमें सीखने का मुख्य आधार स्वयं छात्र द्वारा खोज करना है। इसमें छात्र को अधिगम के लिए प्रोत्साहित करने के लिए चुनौतीपूर्ण परिस्थितियाँ उत्पन्न की जाती हैं। समस्याओं के समाधान के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। छात्र में स्वतः खोज करने की रुचि उत्पन्न की जाती है। अनुभव के आधार पर तथ्यों की जांच तथा निरीक्षण शक्ति का विकास करना इस पद्धति के मुख्य उद्देश्य हैं।
- higher education -- उच्च शिक्षा
- उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षा पूर्ण कर लेने के पश्चात् विद्यार्थियों को दी जाने वाली शिक्षा जो प्रायः पारंपरिक विश्वविद्यालय, तकनीकी विश्वविद्यालय और संस्थान, अध्यापक प्रशिक्षण संस्थान तथा कला अकादमियों आदि में दी जाती है।
- higher secondary examination -- उच्चतर मध्यमिक परीक्षा
- उच्चतर माध्यमिक शिक्षा पूर्ण कर लेने के पश्चात् राज्य शिक्षा मंडल द्वारा ली जाने वाली परीक्षा जिसे उत्तीर्ण कर लेने के पश्चात् छात्र विश्वविद्यालय या महाविद्यालय में उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने अथवा मध्यम श्रेणी के व्यवसायों में काम करने का अधिकारी हो जाता है।
- high school -- उच्च विद्यालय, हाई स्कूल
- प्रारम्भिक विद्यालय के पश्चात् उच्चतर शिक्षा देने वाला विद्यालय जिसमें छात्र को महाविद्यालय में प्रवेश पाने के लिए अथवा तकनीकी या हस्तपरक कलाओं या व्यवसाय से संबंधित उच्च शिक्षा दी जाती हो। इसकी अवधि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से एक या दो वर्ष कम होती है।
- high school examination -- उच्च विद्यालय परीक्षा, हाई स्कूल परीक्षा
- माध्यमिक स्तर की शिक्षा पूर्ण कर लेने के पश्चात् शिक्षा मंडल द्वारा छात्रों को दी जाने वाली परीक्षा जिसमें सफलता प्रप्त करने पर ये उच्चतर माध्यमिक शिक्षा पाने के अधिकारी हो जाते हैं।
- higher secondary school -- उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
- प्रारम्भिक विद्यालय के पश्चात उच्चतर शिक्षा देने वाला विद्यालय जिसकी अवधि मुदालियार शिक्षा आयोग (1955) के अनुसार 11 वर्ष की है।
- historical method -- ऐतिहासिक प्रणाली
- अ- वह शिक्षण पद्धति जिसमें विषय सामग्री की कालक्रमानुसार ऐतिहसिक पृष्ठभूमि अध्यापन का आधार होती है।
- आ- ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण तथ्यों का अन्वेषण करने, उनका अभिलेख रखने तथा उनकी व्याख्या करने की प्रक्रिया इसमें संबंधित आधार सामग्री को एकत्रित करने, उसे समग्र रूप में रखने और आलोचनात्मक विन्यास करने के उपरांत उसकी व्याख्या की जाती है।
- home economics -- गृह अर्थशास्त्र
- सैद्धान्तिक तथा व्यावहारिक रूप में गृह प्रबंध, विशेषकर किसी शैक्षिक पाठ्यक्रम के ऐसे औपचारिक अथवा व्यावहारिक विषयों का अध्ययन व अनुसंधान, जो गृहप्रबंध अथवा पारिवारिक जीवन के लिए आवश्यक हों, जैसे – पोषण, वस्त्र, शिशु देख-रेख,गृह सज्जा, गृह लेखा, परिवार तथा समुदाय संबंध आदि।
- homeroom -- गृहकक्ष, होमरूम
- विभागीकृत विद्यालय की एक कक्षावधि जिसके कार्यक्रम में नमनीयता होती है। छात्र अपनी इच्छानुसार काम करते हैं और अध्यापक से व्यक्तितगत और सामूहिक रूप से निर्देश प्राप्त करते हैं।
- homeroom teacher -- होमरूम अध्यापक
- गृहकक्ष का प्रभारी अध्यापक। विद्यालय का वह अध्यापक जो होमरूम में छात्रसमूह की प्रातः और मध्याह्न सत्र में उपस्थिति लेता हो; छात्रों का परामर्शदाता हो; छात्रों के औपचारिक, प्रशासनिक रिकार्ड रखता हो और उनको अनुसूचित पाठ्य योजना तैयार करने, अतिरिक्त कक्षा-कार्य, व्यवसाय, स्वास्थ्य, अवकाश समय की क्रियाओं तथा सामाजिक व्यवहार में निर्देशन देता हो।
- home work -- गृह कार्य
- अ- छात्र को विद्यालय में किसी पाठ के अनुवर्तन अथवा अगले पाठ की तैयारी के लिए दिया गया कार्य जो उसे विद्यालय की नियमित कार्याविधि के पश्चात् करना पड़ता है।
- आ- छात्र द्वारा घर में किया जाने वाला अध्ययन।
- homogeneous grouping -- समजातीय समूहन, सजातीय समूहन, सम समूह
- अ- शिक्षण के उद्देश्य से छात्रों का समूहों में वर्गीकरण जो अधिगम को प्रभावित करने वाले विशेष कारकों के संबंध में छात्रों में पायी जाने वाली समानता की मात्रा के आधार पर किया जाए।
- आ- किसी दत्त सामग्री को समुहों या अनुभागों में संगठित करने की प्रक्रिया जो सामग्री के किसी गुण की समानता पर आधारित हो।
- honours course -- प्रवीण पाठ्यक्रम
- उच्च शिक्षा में स्नातक स्तर पर पास कोर्स से भिन्न पाठ्यक्रम। इसमें एक ही विषय को विशेष रूप से और उच्च स्तर तक पढ़ा जाता है जबकि पास कोर्स में तीन विषयों का अध्ययन समान और प्रवीण पाठ्यक्रम की तुलना में नीचे स्तर पर किया जाता है।
- ideational activity -- प्रत्ययमूलक क्रिया-कलाप
- मन के विचारों, प्रत्ययों, साहचर्यों से संबंधित मानसिक क्रियाएँ।
- identical twins -- समरूप यमज
- एक ही निषेचित अंडाणु के पूर्ण विभाजन के परिणामस्वरूप उत्पन्न जुड़वाँ बालक जो एक ही आनुवंशिकता वाले हों, एक ही लिंग के हों तथा शारीरिक गुणों में पूर्ण समानता रखते हों।
- identifiability -- अभिज्ञेयता
- अ- किसी व्यक्ति द्वारा अपने में इष्ट व्यक्ति या समूह के गुणों को देखना।
- आ- किसी व्यक्ति अथवा संस्था के प्रति निष्ठा की वह सीमा जिसमें व्यक्ति अपने में तथा उस व्यक्ति अथवा संस्था में कोई अंतर नहीं समझता।
- इ- उस व्यक्ति या वर्ग की सफलताओं से आत्म-संतुष्टि प्राप्त करने की योग्यता जिनसे उसने तादात्मय कर लिया हो।
- identification test -- अभिज्ञान परीक्षण
- एक प्रकार का वस्तुनिष्ठ परीक्षण जिसमें वस्तुयें, विचार, प्रत्यय अथवा स्थितियां चित्रों या शब्दों के द्वारा संकेतित की जाएं और परीक्षार्थी का काम उनको पहचानना या नामांकित करना हो।
- illustrated lesson -- सचित्र पाठ, दृष्टांत पाठ
- पढ़ाने या सीखने की एक इकाई जिसमें समझने की सुविधा के लिए चित्रों, चार्ट अभिरेखों या उदाहरणें का प्रयोग किया हो।
- illustrative material -- दृष्टांत सामग्री
- पढ़ाए जाने वाले विषय को बोधगम्य बनाने के लिए अध्यापक द्वारा प्रयोग किए जाने वाले उपकरण जिनमें चित्र, पोस्टर, अभिरेख शाब्दिक उदाहरण आदि होते हैं।
- image -- प्रतिमा, बिंब
- एक प्रकार का आंतरिक इन्द्रियपरक अनुभव, जिसकी संरचना प्रत्यक्ष से मेल खाती हो।
- imitation -- (संज्ञा) नकल, अनुकरण, अनुकृति (विशेषण), कृत्रिम, नकली
- 1. किसी प्रतिरूप का सचेतन अथवा अर्धचेतन अनुकरण जिसमें कुशलताओं, क्रियाओं, भावों और व्यवहार का अनुकरण सम्मिलित हो। अनुकरण किसी उद्देश्य से भी किया जाता है जैसे शब्दों को अनुकरण द्वारा सीखना। अनुकरण की प्रक्रिया से जो भी सीखा जाता है वह व्यक्ति विशेष के चिंतन, प्रत्यक्षण और संवेदना स्तर से भिन्न होता है।
- 2. ऐसी वस्तु अथवा कार्य जो विशुद्ध और असली न हो।
- immediate memory -- तात्कालिक स्मृति
- सीखने के थोड़े बाद ही याद रही अधिगम सामग्री की मात्रा।
- incentive -- प्रोत्साहन, प्रेरण
- वे वस्तुएं अथवा परिस्थितियां जो व्यक्ति में किसी प्रवृत्ति या व्यवहार को प्रोत्साहित करती है। ये व्यक्ति की बाह्य और गौण आवश्यकताओं की पूर्ति करती हैं।
- incidental teaching -- प्रासंगिक अध्यापन
- कक्षा में अध्यापन सामग्री के मुख्य उद्देश्य के साथ ही कुछ अन्य कौशलों, ज्ञान और व्यवहार को सीखना।
- incorrigible child -- असुधार्य बालक
- एक व्यापक शब्द जो ऐसी बालक के लिए प्रयोग किया जाता है जिसका सामान्य उपायों द्वारा पढ़ाई लिखाई अथवा व्यवहार में सुधार संभव नहीं होता।
- individual class -- व्यष्टि कक्षा
- असामान्य बालकों के लिए एक विशेष प्रकार की कक्षा। बहुधा यह कक्षा पिछड़े या न्यूनमनस्क छात्रों के लिए होती है। इसमें प्रत्येक छात्र को व्यक्तिगत रूप से प्रशिक्षण दिया जाता है।
- individualised education -- व्यष्टि सापेक्षा शिक्षा
- एक प्रकार की शिक्षण पद्धति जिसमें अध्यापक व्यष्टि अधिगम को अधिक महत्व देता हो। इसमें प्रत्येक छात्र की गति, योग्यता और अभिरुचि के अनुसार पाठ्यचर्या का निर्धारण और शिक्षण विधि का प्रयोग किया जाता है, जैसे –
- क- निर्देशित स्वतन्त्र अध्ययन जो छात्र को अध्यापक के निर्देशन में किसी भी श्रेणी के किसी भी विषय में अपनी ही गति से अध्ययन करने को प्रोत्साहित करता हो।
- ख- बहुविध क्रिया वैयक्तिकीकरण जिसमें छात्र प्रचुर सामग्री तथा अनुभवों का उपयोग करते हुए क्रियाओं को उस समय तक दोहराता है जब तक पर्याप्त कुशलता न प्राप्त कर ले।
- ग- सृजनात्मक क्रिया वैयक्तिकीकरण जो छात्र को समस्याओं के अध्ययन तथा कार्यों को आयोजित करने, विभिन्न उपागमों में से चुनाव करने तथा प्राप्त परिणामों का अन्य पाठ्यचर्या से सहसंबंध स्थापित करने में स्वतन्त्रता देता हो।
- individualism -- व्यक्तिवाद, व्यष्टिवाद
- अ- अपनी ही रुचियों और रुझानों में लीन रहने की प्रवृत्ति, जिसमें छात्र अपने आपको दूसरों से भिन्न देखना चाहता है।
- आ- एक सिद्धांत जिसके अनुसार शिक्षा का मुख्य उद्देश्य व्यक्ति विशेष की शक्तियों, क्षमताओं और संभावनाओं का पूर्ण विकास करना है। इस शिक्षा पद्धति में समाज की अपेक्षा व्यक्ति को अधिक महत्व दिया जाता है।
- Indian institute of technology -- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान
- ऐसे प्रतिष्ठित संस्थान जिसमें स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर विविध प्रकार की अभियांत्रिकी की शिक्षा दी जाती है।
- inductive lesson -- आगमन पाठ
- एक प्रकार की पाठ योजना जिसमें पठन सामग्री का नियोजन इस प्रकार से किया जाता है कि छात्र उसके आधार पर स्वयं परिणाम निकाल ले और सामान्यीकरण कर सके। इस प्रकार की पाठ योजना सभी विद्यालयी विषयों विशेषतः विज्ञान में प्रयुक्त होती है। यह विशेष उदाहरणों से सामान्य सिद्धान्त बनाने की तर्क विधि पर आधारित है।
- industrial school -- औद्योगिक विद्यालय
- अ- ऐसा विद्यालय जिसमें किसी उद्योग जैसे काष्ठ कला, चमड़ा अथवा कताई- बुनाई की शिक्षा दी जाती हो। यह पूर्व माध्यमिक स्तर का होता है।
- आ- आवासिक विद्यालय जहाँ किशोर न्यायालय द्वारा दंडित किशोरापचारियों को सुधारने के लिए भिन्न-भिन्न उद्योगों द्वारा शिक्षा दी जाती है।
- industrial training institute -- औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
- उत्तर माध्यमिक स्तर का ऐसा विद्यालय जिसमें विभिन्न उद्योगों में मध्यम श्रेणी के अर्ध कुशल कारीगरों को तैयार किया जाता है।
- infantile complex -- शिशु मनोग्रंथि
- वयस्कों में एक विकृत संवेगात्मक स्थिति जिसमें उनकी भावनाएं और प्रतिक्रियाएं शिशु के अनुरूप होती हैं।
- infantilism -- शिशुता
- प्रौढ़ व्यक्ति की अपसामान्य शिशुवत् स्थिति जिसमें उसका शरीरिक, बौद्धिक या संवेगात्मक विकास शिशुवत् हो जाता हो।
- infant school -- शिशु विद्यालय
- 2 वर्ष से 5 वर्ष के शिशुओं के लिए विद्यालय जिसमें बालकों के लिए ऐसे क्रियाकलापों की व्यवस्था की जाती है जिनका शैक्षणिक महत्व हो।
- informal education -- अनौपचारिक शिक्षा
- परिवार, धार्मिक संगठन, नाट्याभिनय, चलचित्र, रेडियों, समाचार-पत्र, पुस्तकालय आदि औपचारिक साधनों द्वारा प्राप्त शिक्षा। यह कक्षा में दी जाने वाली विद्यालयी शिक्षा से भिन्न होती है।
- initial interview -- प्रारंभिक साक्षात्कार, प्रारंभिक इन्टरव्यू
- छात्र का विद्यालय में नांमांकन हो जाने पर विद्यालय के परामर्शदाता द्वारा किया गया पहला औपचारिक साक्षात्कार।
- initial test -- प्रारंभिक परीक्षण
- अ- परीक्षा की किसी भी श्रृंखला की पहली परीक्षा। प्रायः यह परीक्षा पाठ्यक्रम अध्ययन आरम्भ करने के शीघ्र बाद ही यह जानने के लिए ली जाती है कि पढ़ाए जाने वाले विषय पर छात्रों को कितना अधिकार है।
- आ- प्रयोगात्मक अनुसंधान विधि में प्रायोगिक उपचार करने से पूर्व दी जाने वाली परीक्षा। अधिकांशतः यह परीक्षा पाठ्यक्रम अध्ययन आरम्भ करने के शीघ्र बाद ही यह जानने के लिए दी जाती है कि पढ़ाए जाने वाले विषय पर छात्रों को कितना अधिकार है।
- innovation -- नवप्रवर्तन
- नवीन कार्य पद्धति जिसका सन्निवेष शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए किया जाता है।
- inquiry training -- अन्वेषण प्रशिक्षण
- छात्रों में अन्वेषण प्रक्रिया की योग्यता का विकास करने के लिए दिया गया प्रशिक्षण।
- inservice education -- सेवाकालीन शिक्षा
- शिक्षा कार्यकर्ताओं की सेवा कार्य के साथ-साथ व्यावसायिक संवृद्धि और विकास के लिए दी गयी शिक्षा, जैसे पाठ्यक्रम अध्ययन, कक्षा निरीक्षण और पर्यवेक्षी सहायता, शिक्षा विधि आदि। इसका प्रबंध प्रशासकों, पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रशिक्षण संस्थाओं और इसके लिए विशेष रूप से स्थापित संस्थाओं द्वारा किया जाता है।
- institute of higher learning -- उच्चतर शिक्षा संस्थान
- विश्वविद्यालय या शिक्षा संस्थान जो विद्यार्थी को उच्चतर माध्यमिक अथवा विद्यालयी शिक्षा के पश्चात् उच्च शिक्षा प्रदान करता है।
- instruction -- हिदायत, शिक्षण
- व्यापक रूप से औपचारिक या अनौपचारिक परिस्थितियों में अधिगम को सरल बनाने के लिए दिया जाने वाला निर्देशन। इसका प्रयोग बहुधा कुशलताओं के प्रशिक्षण के लिए किया जाता है।
- integrated curriculum -- समाकलित पाठ्यचर्या
- पाठ्यचर्या जिसमें विभिन्न विषयों को अलग-अलग न पढ़ा कर एक दूसरे से संबंधित करके पढ़ाया जाता है। विद्यालय में पढ़ाए जाने वाले विषयों का जीवन की समस्याओं तथा अध्ययन के व्यापक क्षेत्रों के अनुसार वर्गीकरण किया जाता है और उनको इस ढंग से एकीकृत किया जाता है जैसा कि उनका संबंध वास्तविक जीवन में होता है।
- integrated personality -- समाकलित व्यक्तित्व
- एक सक्रिय और समन्वित व्यक्तित्व जिसमें विभिन्न स्तर की मानसिक विधाओं-आदतों, गुणों आदि में सुसंगति होती है। इस प्रकार का व्यक्ति मन, वचन, कर्म से एक होता है। ऐसे व्यक्तित्व की विशेषता यह होती है कि वह हर तरह की परिस्थिति या संघर्ष में अपना नियंत्रण नहीं खोता और अपनी प्रतिक्रिया में एकरूपता बनाए रखता है।
- integration -- एकीकरण, समाकलन
- जीव की वह स्थिति जिसमें क्रियात्मक, शारीरिक, संवेगीय और मानसिक प्रक्रियाओं का आंतरिक और बाह्य परिवेश के साथ परस्पर समायोजन होता रहे और इस समायोजन के फलस्वरूप कोई अंतर्द्वन्द्व और खिंचाव न हो।
- intelligence -- बुद्धि
- अ- अधिगम अथवा सीखे गए विषय का विवेचन करने की योग्यता।
- आ-अमूर्त कार्यों को सफलतापूर्वक निष्पादन करने की योग्यता।
- इ- अनुभव से सीखने तथा नई परिस्थितियों में सफल व्यवहार करने की योग्यता।
- ई- योग्यता के मापन में प्रयुक्त शब्द। इसका प्रयोग ऐसे परीक्षणों के लिए करते हैं जो शैक्षिक अथवा अन्य व्यवसायों में सफलता के पूर्वानुमान के लिए उपयुक्त सिद्ध हो चुके हों।
- intelligence distribution -- बुद्धि वितरण
- एक वर्ग में मानसिक योग्यता के वितरण की सीमा और इस सीमा के अन्तर्गत प्रत्येक स्तर पर आवृत्ति। इसको सामान्यतः आवृत्ति सारणी या आलेख द्वारा प्रस्तुत किया जाता है।
- intelligence quotient -- बुद्धि लब्धि
- किसी व्यक्ति की मानसिक योग्यता का माप जो बुद्धि-परीक्षण के द्वारा उसकी मानसिक आयु और वास्तविक आयु के अनुपात से प्राप्त होता है। मानसिक आयु को वास्तविक आयु से भाग करके 100 से गुणा कर दिया जाता हैः-
- मानसिक आयुx100 = बुद्धि लब्धि
- वास्तविक आयु
- 16 वर्ष से अधिक व्यक्ति की वास्तविक आयु 16 वर्ष ही मान ली जाती है
- intensive reading -- गहन पठन
- किसी विषय अथवा उप-विषय के केवल सतही ज्ञान से संतुष्ट न होकर उसके सभी पक्षों का गहराई से अध्ययन करना।
- intercollegiate athletics -- अंतर्महाविद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता
- दो या दो से अधिक महाविद्यालयों के खिलाड़ियों या दलों के बीच होने वाली खेल कूद प्रतियोगिताएं।
- intercultural education -- अंतःसांस्कृतिक शिक्षा
- अंतःसांस्कृतिक तनाव, अभिनति, पूर्वाग्रह और विभेदों को कम-करने के लिए दी जाने वाली शिक्षा। रचनात्मक कार्यक्रम द्वारा वर्गगत भेदों का गुण विवेचन करते हुए सामुदायिक जीवन में सहयोग की भावना विकसित की जाती है। विद्यालय में विभिन्न समुदाय के बालकों को धार्मिक और जातीय भेदों को भूलाकर मिल कर काम करने तथा खेलने पर बल दिया जाता है।
- interdisciplinary approach -- अंतः शास्त्रीय उपागम
- अध्ययन की एक प्रणाली जिसमें विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ या अनुसंधानकर्ता मिलजुलकर अपने-अपने दृष्टिकोण से समस्या की जांच करने और उसका समाधान करने का प्रयास करते हैं, जैसे बालक की विकास-प्रक्रिया में समय-समय पर उत्पन्न होने वाली समस्याओं का मनोवैज्ञानिकों, समाजशात्रियों और शिक्षाविदों द्वारा अध्ययन किया जाना।
- intermediate examination -- इंटर परीक्षा, मध्यवर्ती परीक्षा
- उच्च विद्यालय के पश्चात् और स्नातक परीक्षा से पूर्व लगभग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्तर की परीक्षा। यह सामान्यतः उच्च विद्यालय के दो वर्ष पश्चात् ली जा सकती है।
- intern -- प्रशिक्षु
- ऐसा प्रशिक्षार्थी जो अपने व्यवसाय का प्रशिक्षण प्राप्त करने के दौरान व्यावहारिक ज्ञान और कौशल वास्तविक परिस्थिति में अभ्यास द्वारा प्राप्त करे। सैद्धांतिक शिक्षा को व्यवसाय में व्यावहारिक रूप देने और स्वतन्त्र रूप से व्यवसाय का उत्तरदायित्व ग्रहण करने के लिए विभिन्न अभ्यासों में वह अभी परिवीक्षाधीन हो।
- internship plan -- शिशिक्षु अध्यापक योजना
- प्रशिक्षण प्राप्त करने की अवधि में व्यावहारिक ज्ञान और कौशल प्राप्त करने के लिए किसी विद्यालय में वैतनिक या अवैतनिक अध्यापन अभ्यास की योजना। इसके अन्तर्गत अध्यापक को योग्य शिक्षक तथा प्रशासक बनने तथा विद्यालय की प्रशासनिक समस्याओं का निरपेक्ष अध्ययन करने का अवसर दिया जाता है। प्रायः इसी के बाद उसका अध्यापन प्रशिक्षण पूर्ण समझा जाता है।
- interpolated learning -- अंतर्विष्ट अधिगम
- किसी विषय की अधिगम प्रक्रिया में दो प्रावस्थाओं के दौरान अतिरिक्त कौशल सीखना और अन्य विषय का ज्ञान प्राप्त करना।
- interpretative guidance -- व्याख्यापरक निर्देशन
- मार्ग निर्देशन कार्यक्रम जिससे व्यक्ति उन शैक्षिक, सामाजिक, व्यावसायिक, मनोरंजनात्मक, नागरिक और स्वास्थ्य संबंधी क्रियाओं के अर्थ समझ सके जिनमें वह भाग ले रहा हो और भाग लेता रहेगा। इस कार्यक्रम के आधार पर व्यक्ति उन अभिवृत्तियों, आदतों, रुचियों और आदेशों को अपनाता है जो उसे अपना भविष्य बनाने में सहायता करती हों।
- interschool competition -- अंतर्विद्यालयी प्रतियोगिता
- प्रारम्भिक और माध्यमिक विद्यालयों के बीच होने वाली अनुसूचित प्रतियोगिताएं, प्रायः इसमें खेलकूद प्रतियोगितायें आती हैं। भाषण, नाटक, संगीत आदि से संबंधित प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं।
- interview -- साक्षात्कार, इन्टरव्यू
- व्यक्ति विशेष के साथ किसी विशिष्ट प्रयोजन से की गई औपचारिक भेंट वार्ता।
- intrinsic programming -- आन्तरिक कार्यक्रमण
- कार्यक्रमण की एक प्रविधि जिसकी विशेषता सापेक्षतः लम्बे एकांश, बहु-विकल्प, अनुक्रियाएं तथा शाखन का संगत प्रयोग है। यदि प्रत्येक एकांश का सूचना भाग पढ़ लेने के पश्चात् छात्र सामग्री पर आधारित उस प्रश्न के सही उत्तर चुन लेता है तो फिर उसे ऐसे नए एकांश दिए जाते हैं जो नई सूचना देते हैं, यदि वह गलत विकल्प चुनता है तो छात्र को ऐसा एकांश दिया जाता है जो यह बताता है कि उसका चुना हुआ विकल्प गलत क्यों था; यह सूचना वह विकल्प इस सीमा तक देता है कि कार्यकर्ता, छात्रवर्ग द्वारा संभव प्रत्युत्तरों का पूर्वानुमान कर लेता है और प्रत्येक छात्र द्वारा चुने गए कार्य कार्यकर्ता की अनुक्रियाओं के नियंत्रण में होते और वे भिन्न-भिन्न योग्यता वाले छात्रों के साथ भिन्न-भिन्न होते हैं।
- introductory course -- प्रवेश पाठ्यक्रम
- किसी भी विषय या क्षेत्र में प्रारम्भिक पाठ्यक्रम जिसके पश्चात् उसी विषय या क्षेत्र में उच्च पाठ्यक्रम की शिक्षा दी जाती हो।
- intuitive teaching -- अंतःप्रज्ञात्मक अध्यापन
- प्रत्यक्ष प्रेषण और परिचर्चा पर आधारित प्रशिक्षण प्रणाली। इसमें प्रत्यक्ष देखी हुई संकल्पनाओं और विचारों को सहज ही सीख लिया जाता है।
- inventory -- तालिका
- प्रश्नसूची, इसका प्रयोग सामान्यतः व्यक्तित्व मापन के लिए किया जाता है।
- item -- एकांश
- परीक्षण निर्माण में सबसे छोटी इकाई, जैसे, ‘सही-गलत परीक्षण’ या ‘पूर्ति करो’ परीक्षण में दिया जाने वाला प्रत्येक कथन अथवा प्रश्न।
- item analysis -- एकांश विश्लेषण
- किसी मानक परीक्षा-पत्र के निर्माण करने का एक चरण जिसमें प्रथम प्रारूप को किसी प्रतिदर्श पर प्रयोग करने के पश्चात् प्रत्येक एकांश में प्राप्तांकों का विश्लेषण किया जाता है। इसमें एकांश की कठिनाई और विभिन्न योग्यता वाले व्यक्तियों में भेद करने की शक्ति को आधार बनाया जाता है।
- item consistency -- एकांश संगति
- एकांश के विभिन्न योग्यता प्राप्त परीक्षार्थियों मे भेद कर सकने की सामर्थ्य जिसमें प्रारूप परीक्षा-पत्र में प्राप्त अंक योग्यता की कसौटी माने जाते हैं।
- item difficulty -- एकांश काठिन्य
- किसी एकांश को सही करने वाले परिक्षार्थियों का प्रतिशत।
- item validity -- एकांश वैधता
- एकांश की विभिन्न योग्यता प्राप्त परीक्षार्थियों में भेद कर सकने की सामर्थ्य जिसमें योग्यता की कसौटी परीक्षा में प्राप्त अंक न होकर कोई और अंक होते हैं।
- itinerant teacher -- बहुस्थलीय अध्यापक
- सहकारी रूप से नियुक्त किया गया अध्यापक जिसे अपने कार्य दिवस का कुछ भाग एक विद्यालय में व्यतीत करना पड़ता हो। ऐसा प्रायः संगीत, कला, कृषि आदि विषयों में सम्भव होता है। ग्रामीण विद्यालयों के लिए भी ऐसे अध्यापक नियुक्त किए जाते हैं जो सप्ताह में कुछ दिन एक विद्यालय में कार्य करते हैं और कुछ दिन दूसरे या तीसरे विद्यालय में।
- job analysis -- कार्य विश्लेषण, जॉब, विश्लेषण
- अ- किसी सुनिर्दिष्ट कार्य विशेष के संपादन के लिए अपेक्षित कर्त्तव्यों संक्रियाओं और कौशल का विस्तृत विवरण जिसे ऐसे तर्कबद्ध क्रम से तैयार किया जाता है कि वह अध्यापन नियुक्ति और वर्गीकरण तथा अभिक्षमता परीक्षण तैयार करने के संदर्भ में उपयोगी सिद्ध हो सके।
- आ- किसी भी कार्य (जॉब) के विषय में मुख्य-मुख्य तथ्यों की जानकारी प्राप्त करने की एक प्रणाली जिसमें कार्मिकों के प्रेषण के साथ-साथ जानकार व्यक्तियों से वार्तालाप किया जाता है ताकि उस कार्य विशेष का, निष्पादन की शर्तें का तथा कार्मिकों के लिए अपेक्षित योग्यताओं आदि का विस्तृत ब्यौरा दिया जा सके।
- job analysis approach -- कार्य विश्लेषण उपागम
- किसी व्यवसाय की अभिक्षमता परीक्षण माला तैयार करने अथवा प्रशिक्षण पाठ्यक्रम बनाने की एक विधि जिसमें उस व्यवसाय में लगे हुए व्यक्तियों की अपेक्षित योग्यता, कौशल और जानकारी का विश्लेषण किया जाता है।
- job opportunity card -- नौकरी अवसर कार्ड
- एक प्रकार का अभिलेख जिसमें उपलब्ध पदों की सूची दी जाती है।
- job rating -- कार्य मूल्यांकन
- किसी व्यवसाय में अपेक्षित कौशल स्तर या निष्पादन-गुण का मापन या मूल्यांकन।
- juvenile delinquency -- किशोर अपचार, बालापचार
- किशेरावस्था के बालक-बालिकाओं द्वारा किए गए समाज-विरोधी कार्य अथवा व्यवहार जो कानूनी दृष्टि से दंडनीय समझें जायें। इस प्रकार के अपराधों का निर्णय किशोर न्यायालय द्वारा किया जाता है।
- juvenile delinquent -- बालापचारी, किशोरापचारी
- किशोरावस्था के बालक जो समाज विरोधी या कानूनी दृष्टि से दंडनीय कार्य करते हैं और जिनके अपराधों का निर्णय किशोर न्यायालय द्वारा किया जाता है।
- kindergarten -- किन्डरगार्टन, बाल बिहार, बालोद्यान
- एक प्रकार की शैक्षिक व्यवस्था या विद्यालय व्यवस्था का एक अनुभाग जहां साधारणतः चार से छह वर्ष के बालकों को शिक्षा दी जाती है। इस पद्धती की विशेषता यह है कि इसमें शैक्षिक एवं सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण क्रिया-कलापों को आयोजित किया जाता है। बालक, बालिकाओं को आत्माभिव्यक्ति तथा आपस में मिलजुल कर रहने और कार्य करने के अवसर प्रदान किए जाते हैं और उनके विकास तथा वृद्धि के लिए उपयुक्त परिवेश, सामग्री, पाठ्यचर्या और कार्यक्रमों की व्यवस्था की जाती है। इस प्रकार की शैक्षिक व्यवस्था की स्थापना 1827 में विलियम फ्रेडरिक ने की थी।
- kinesthesia -- गतिसंवेदन
- ऐसा इंद्रियबोध जिसमें पेशिओं, तंतुओं, कंडराओं, जोड़ो में स्थित संवेदनग्राही स्थलों को उत्तेजित कर माप, गति और शारीरिक स्थिति को जाना जाए। ऐसी स्थिति में मांसपेशिओं की गति उद्दीपक का कार्य करती है।
- latent continuum -- अव्यक्त सातत्यक
- परीक्षण द्वारा मापी जाने वाली किसी वस्तु की अन्तर्निहित विशेषताओं का सतत अनुमाप।
- laterality -- एकपार्श्वपरता
- गत्यात्मक क्रियाकलापों में शरीर के बाएं या दाएं पार्श्व जैसे, हाथ, पैर और आँख का अपेक्षाकृत अधिक उपयोग किए जाने की प्रवृत्ति।
- law of effect -- परिणाम नियम
- थोर्नडाइक द्वारा प्रतिपादित अधिगम का एक नियम जिसके अनुसार उद्दीपन और अनुक्रिया के बीच संबंध अनुक्रिया के सफल अथवा लाभप्रद होने पर दृढ़ तो हो जाता है परन्तु अनुक्रिया का परिणाम यदि प्रीतिकर नहीं हुआ तो यह संबध क्षीण नहीं होते।
- law of exercise -- अभ्यास नियम
- थोर्नडाइक द्वारा प्रतिपादित अधिगम का एक नियम जिसके अनुसार अन्य स्थितियों के समान होने पर किसी परिस्थिति और अनुक्रिया के बीच संबंध जितनी अधिक बार होगा उतना ही उस संबंध का पुनः स्मरण करना सरल होगा।
- law of frequency -- आवृत्ति नियम
- दे. law of exercise.
- law of recency -- आसन्नकाल नियम, प्रत्यग्रता नियम
- अधिगम का एक नियम जिसके अनुसार अन्य कारकों के समान होने पर कुछ ही समय पूर्व सीखी हुई सामग्री, अत्यधिक प्रभावशाली रूप से पुनः स्मरण की जा सकती है।
- lecturer -- प्राध्यापक
- अ- किसी विषय पर व्याख्यान देने वाला।
- आ- महाविद्यालयों अथवा विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के लिए प्रयुक्त एक पद जो किसी संकाय अथवा विभाग के शिक्षकों की विभिन्न श्रेणियों में अवर श्रेणी का होता है।
- left headedness -- वाम हस्त प्राधान्य
- एक ही हाथ से किए जाने कार्यों में बाएं हाथ का अधिक प्रयोग करना।
- leisure reading -- अवकाश पठन
- शैक्षिक अथवा व्यावसायिक उत्तरदायित्वों से इतर मनोरंजनार्थ अथवा अन्य रुचिकर पठन।
- letter phonics -- वर्ण-स्वनविज्ञान
- वह स्वन विज्ञान जिसमें एक अक्षर की ध्वनि को महत्व न देकर अक्षरों के समूह की ध्वनि को महत्व दिया जाता है।
- level of comprehension test -- अर्थग्रहण स्तर परीक्षण
- कठिन से कठिन पाठ्य सामग्री को समझने में कोई व्यक्ति कितनी कठिनाई का अनुभव करता है इसे मापने का परीक्षण।
- linear programming -- रेखीय कार्यक्रमण
- दे. extrinsic programming
- linear regression -- रैखिय प्रतिगमन
- दो चरों के बीच इस प्रकार का संबंध जो एक चर के औसत के रेखापथ को दूसरे चर के आनक्रमिक मूल्यों को सीधी रेखा में प्रदर्शित करता है।
- linear relationship -- रैखिक संबंध
- वह सहसंबंध जिसमें दो चरों के बीच के संबंध को अभिरेख में सीधी रेखा से प्रदर्शित किया जा सकता हो।
- linear transformation -- रेखिक रूपांतरण
- प्राप्तांकों का रूपांतरण जो सरल रेखिक समीकरण से प्राप्त किया जा सकता है, उदाहरणार्थ M=माध्य तथा जहाँ X = मूल प्राप्तांक
- Z = X-M
- σ σ = मानक विचलन
- lock step system -- नियंत्रित प्रगति पद्धति
- छात्र की प्रगति नियंत्रित करने की प्रणाली जैसे क्रमशः प्रत्येक कक्षा की पढ़ाई पूरी करते हुए अग्रसर होना, चाहे छात्र में कितनी ही शीघ्रता से प्रगति करने की योग्यता हो।
- locomotor activity -- चलन क्रिया, गमन क्रिया
- शिशु अथवा अन्य जीव द्वारा की गई वह गत्यात्मक क्रियाएँ जो उसको एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाती हैं जैसे रेंगना अथवा चलना, सामान्यतः पग रखने की क्रिया।
- make believe -- कृतक विश्वास
- ऐसा व्यवहार जिससे यह लगे कि वर्तमान स्थिति वैसी नहीं है जैसी कि वास्तविकता में होती है।
- make up class -- संपूरक कक्षा
- कक्षा कार्य में पिछड़ जाने वाले छात्रों के लिए विशेष कक्षा व्यवस्था जिससे वे अपनी कमियों को पूरा कर सकें और कक्षा के छात्रों के समान प्रगति कर सकें।
- maladjustment -- कुसमायोजन
- दैनिक परिवेश की अपेक्षाओं को पूर्ण करने में असफलता; व्यक्ति की वह स्थिति जिसमें वह भौतिक, सामाजिक अथवा व्यवसायी परिवेश से सामंजस्य न कर सके।
- manipulative skill -- कौशल
- मशीनों और यांत्रिक उपकरणों को संचालित करने, उनसे संबंधित कार्य की योजनाएं बनाने, नई प्रक्रियाओं को खोज निकालने और मशीनों द्वारा वस्तुओं का निर्माण करने, उनके आकार में परिवर्तन और संशोधन करने या उनको नया रूप देने में व्यक्ति की दक्षता।
- manual alphabet -- हस्त मुद्राक्षर, हस्त संकेताक्षर
- संचार का एक माध्यम जिसमें अक्षरों को अंगुलियों की भिन्न-भिन्न स्थितियों और मुद्राओं के द्वारा अभिव्यक्त किया जाता है। प्रायः बधिर छात्र इस प्रकार के संकेतों द्वारा परस्पर वार्तालप करते हैं।
- manual dexterity -- हस्त निपुणता
- व्यक्ति में हाथ के कार्य सफलतापूर्वक करने की क्षमता।
- manuscript writing -- अलंकृत लेखन
- एक प्रकार की लिखाई जिसमें अक्षर जुड़े हुए न होकर पृथक-पृथक मुद्रण के अक्षरों की भाँति लिखे जाते हैं।
- marginal group -- उपांत समूह, सीमांत समूह
- ऐसा व्यक्ति समूह जिसकी संस्कृति किसी क्षेत्र की संस्कृति से मूलतः भिन्न होते हुए भी उसके निकटतम हो।
- mark -- अंक, चिन्ह, नम्बर, लक्षक
- अ- किसी मान के आधार पर विद्यालय में पढ़ाए जाने वाले विषयों में छात्र की सफलता का निर्धारित स्तर।
- आ- वस्तुपरक परीक्षण में किसी उत्तर को प्रदर्शित करने का निशान।
- marking -- नम्बर देना, नम्बर डालना, निशान लगाना, चिन्ह लगाना, चिन्हित करना
- विद्यालय में छात्रों की उपलब्धियों, क्रियाकलापों और अन्य विशेषताओं का शिक्षक द्वारा मूल्यांकन किया जाना और छात्र या माता-पिता को सूचित करने के लिए मूल्यांकन को अंकों, प्रतिशत आदि में अभिव्यक्त करना।
- masculinity -- पुँस्तत्व, पुँस्ता, पुरुषत्व
- पुरुषोचित विशेषताएं जैसे आक्रामकता, उग्रता, आक्रोश आदि जो स्त्रियोचित निष्क्रियता के विरोधी हैं। इससे पुरुषजातीय सामाजिक अनुक्रियायों का बोध होता है जो कभी-कभी इस संदर्भ में प्रयोग की जाती हैं कि पुरुषोचित भाव, स्त्रियोचित अनुभूतियों की अपेक्षा श्रेष्ठ हैं।
- mass activity -- 1. व्यापक क्रियाकलाप 2. सामूहिक क्रियाकलाप 3. सम्पूर्ण क्रिया
- 1. किसी प्रतिक्रिया में जीव की अन्तर्ग्रस्तता जिसके फलस्वरूप प्रतिक्रिया विशिष्ट न होकर व्यापक होती है।
- 2. एक विशाल समूह जैसे भीड़, जन-समूह, श्रोतागण या जन सामान्य की क्रियायें और प्रतिक्रियायें।
- 3. नवजात शिशु की निरुद्देश्य व बिना किसी विशिष्ट उद्दीपन के होने वाली क्रियाएं। इनमें शिशु विभिन्न अंगों को यादृच्छिक रूप से प्रयोग में लाता है।
- mass education -- जन शिक्षा
- अ- जनसाधारण के सहयोग और सहमति से सभी बालकों का विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त करना।
- आ- बड़ी संख्या में बालकों या वयस्कों को सामूहिक रूप से शिक्षा देने की पद्धति।
- इ- प्रेस, रेडियो या दूरदर्शन के माध्यम से जनसाधारण को दी जाने वाली सामान्य शिक्षा।
- mass media -- जनसम्पर्क साधन, जनसम्पर्क माध्यम
- विद्यार्थियों द्वारा सामान्य शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रयुक्त साधन जैसे दूरदर्शन, आकाशवाणी, समाचार पत्र, विज्ञापन, चलचित्र, सामयिक पत्र पत्रिकाएं आदि।
- master -- 1. अध्यापक 2. निष्णात
- 1. यह शब्द समय-समय पर विभिन्न अर्थों में प्रयुक्त होता रहा है। मूलतः इसका शाब्दिक अर्थ है शिक्षक। मध्ययुग में यह शब्द एक पदवी का द्योतक था। बारहवीं शताब्दी में विश्वविद्यालय द्वारा उपाधि पानेवाले विद्वान के लिए इसका प्रयोग किया गया।
- 2. किसी विषय में स्नातकोत्तर उपाधि पाने वाले छात्र। इसका प्रयोग कुशल कारीगरों के लिए भी किया जाता है।
- mastery formula -- पारंगति सूत्र, पूर्ण अवबोधन सूत्र
- किसी विषय पर अधिकार प्राप्त करने के लिए शिक्षा विशेषज्ञ माँरिसन द्वारा प्रचलित शिक्षण प्रविधि जिसमें अध्यापन से पूर्व परीक्षण किया जाता है, तत्पश्चात विषय वस्तु को पढ़ाया जाता है, फिर परीक्षण द्वारा जांच की जाती है कि विद्यार्थी ने विषय वस्तु को कितना सीखा है। प्राप्त परिणामों के आधार पर शिक्षण प्रविधि और शिक्षण सामग्री में सुधार किया जाता है और फिर पढ़ाया जाता है। पढ़ाने और परीक्षण करने का यह क्रम तब तक चलता रहता है जब तक विषय वस्तु पर पूरा अधिकार न प्राप्त कर लिया जाए।
- matched samples -- समेल नमूने, समतुल्य प्रतिदर्श
- दो या दो से अधिक नमूने जिनके संघटक नियन्त्रित चरों में अनुरूप मूल्य रखते हों। इनमें एक नमूने का प्रत्येक घटक दूसरे नमूनों के किसी घटक के समतुल्य होता है।
- matching exercise -- मिलान-अभ्यास
- एक पठन अभ्यास जिसमें पाठक को एक शब्द का दूसरे शब्द से, या किसी चित्र से, या फिर किसी परिभाषा से मेल बिठाना होता है। इस प्रकार के अभ्यास का उद्देश्य पाठक के शब्द अर्थ ज्ञान में वृद्धि करना है।
- matching test -- मिलान परीक्षण
- प्रत्यभिज्ञान का वस्तुनिष्ठ परीक्षण जिसमें छात्र को दो कालम में दिए गए संबंधित एकांशों का युग्म बनाना या मेल बिठाना पड़ता है। इस परीक्षण से कार्य और कारण, शब्द और परिभाषा, घटना और तिथि, स्थान और व्यक्ति आदि के संबंध में छात्र की योग्यता का माप होता है।
- matric examination -- मैट्रिक परीक्षा
- उच्च-विद्यालय के स्तर की परीक्षा जिसे उत्तीर्ण कर लेने के पश्चात् विद्यार्थी किसी महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में प्रवेश पा सकता है।
- maturation -- परिपक्वन
- अ- किसी जीव की कोशिकीय, जैविक तथा प्रकार्यात्मक विकास की प्रक्रिया।
- आ- मानसिक, शारीरिक आदि विकास की प्राकृतिक प्रक्रिया जो किसी अर्जित व्यवहार के प्रकट होने से पूर्व अथवा किसी विशिष्ट व्यवहार के अर्जन किए जाने के पूर्व आवश्यक है।
- इ-किसी जीव के विभिन्न अंगों में आयु के साथ होने वाली प्राकृतिक वृद्धि।
- maximum error -- महत्तम त्रुटि
- वह संख्यात्मक मूल्य जिससे अधिक त्रुटि परिशुद्ध माप में नहीं हो सकती है। यह माप की आधी इकाई के बराबर होती है।
- maze test -- व्यूह परीक्षण
- एक प्रकार का बुद्धि परीक्षण। इसमें परीक्षार्थी को भूलभुलैया में से बाहर जाने के रास्ते निकालने पड़ते हैं। प्रत्येक भूलभुलैया कागज पर बनी होती है और परीक्षार्थी को पेन्सिल से उसमें बने हुए रास्तों में से बाहर पहुँचना होता है। भूलभुलैया बढ़ती हुई कठिनता के क्रम में एक के बाद एक परीक्षार्थी के समक्ष प्रस्तुत की जाती है। प्रत्येक व्यूह का आयु-स्तर पूर्व निश्चित होता है। जिस कठिनतम व्यूह में परीक्षार्थी सफल हो जाता है उसका आयु स्तर परीक्षार्थी का मानसिक आयु स्तर माना जाता है। इस परीक्षण द्वारा पूर्वृदृष्टि और समायोजन योग्यता की परीक्षा होती है।
- mean -- माध्य
- शिक्षा में प्राप्तांकों की एक सांख्यिकीय केन्द्रिय प्रवृत्ति का माप या किसी अंकावली का सार व्यक्त करने या प्रतिनिधित्व करने वाला अंक। यह गणितीय औसत होता है। इसे प्राप्त करने के लिए सभी विद्यार्थियों के अंकों को जोड़कर उनकी संख्या से भाग कर दिया जाता है। यदि अंक वर्गीकृत होते हैं तो प्रत्येक अंक-वर्गान्तर के मध्य अंक को उस वर्ग की आवृत्ति से गुणा किया जाता है और प्राप्त गुणनफलों को जोड़कर कुल विद्यार्थियों की संख्या से भाग किया जाता है।
- mechanic arts -- यांत्रिक कलाएं
- विद्यालय में गणित, विज्ञान और इंजीनियरी आदि विषयोंके सन्दर्भ में उपकरणों, औजारों और यन्त्रों के प्रयोग के विविध कौशल। यांत्रिकी कर्मशाला में छात्रों को अनेक प्रकार के यंत्रों का प्रयोग करना करना सिखाया जाता है। इनकें द्वारा छात्रों में विद्यालयी कर्मशाला के अनेक यंत्रों के प्रयोग करने में दक्षता प्राप्त होती है।
- medium of instruction -- शिक्षण माध्यम, शिक्षा माध्यम
- विद्यालय, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में छात्रों को विभिन्न विषयों में शिक्षा देने के लिए प्रयुक्त की जाने वाली भाषा। यह अंग्रेजी, हिन्दी या कोई भी प्रादेशिक भाषा हो सकती है।
- Meir seashore art judgement test -- मायर-सीशोर कला परीक्षण
- सौन्दर्य बोध का एक परीक्षण जिसमें एक सौ पच्चीस कलाकृतियां होती हैं। प्रत्येक कृति सर्वश्रेष्ठ कृति की यथार्थ प्रतिकृति होती है। विद्यार्थी को, इस बात का ज्ञान प्राप्त किए बिना कि कौन सी कृति सर्वश्रेष्ठ है, अपनी अधिमान्यता बतानी पड़ती है। यथार्थ प्रतिकृति के चयन की संख्या ही विद्यार्थी का प्राप्तांक माना जाता है।
- memorial trophy -- स्मारक वैजयंती
- किसी महापुरुष के नाम से उसकी स्मृति में किसी भी प्रकार की प्रतियोगिता में दी जाने वाली ट्राफी या विजयोपहार।
- memoriter method -- रटनपरक प्रणाली
- वह शिक्षण प्रणाली जिसमें छात्र द्वारा किसी विषय-सामग्री को रट कर याद किए जाने पर अधिक बल दिया जाता हो।
- memory -- स्मृति
- एक प्रकार की मानसिक प्रक्रिया जिसके अतंर्गत व्यक्ति के पूर्व अनुभवों की छाप न केवल संगृहीत रहती है बल्कि वह उसके भावी व्यवहार का परिशोधन अथवा परिमार्जन भी करती है। इसके चार चरण माने जाते हैं – 1. अधिगम, 2. धारण करना 3. पुनः स्मरण-स्मरण की हुई वस्तु को आवश्यकतानुरूप पुनः अपनी तात्कालिक चेतना में ला सकना, 4. प्रत्यभिज्ञान-पूर्व अनुभवों के आधार पर वस्तुओं का पहचाना जाना।
- memory apparatus -- स्मृति उपस्कर
- ऐसे साधन या उपकरण जिनसे व्यक्ति में संबंधित विषय की स्मृति जागृत की जा सके।
- memory span -- स्मृति विस्तृति
- एक बार प्रस्तुत की गई स्मरण सामग्री को पुनः प्रस्तुत करने की योग्यता का परास। इसका मापन अंकों, शब्दों या वाक्यों द्वारा होता है। यह स्मरण सामग्री बहुधा अंक शब्द अथवा वाक्य आदि होते हैं।
- mentally gifted -- पखर बुद्धि
- वह बालक या युवक जिसकी बौद्धिक योग्यता तथा मानसिक आयु सामान्य से बहुत अधिक हो और उसकी बुद्धी-लब्धि लगभग 130 हो।
- mentally retarded child -- मंदितमना बालक
- वह बालक जिसकी बौद्धिक योग्यता तथा मानसिक आयु सामान्य से बहुत नीचे हो जिसके फलस्वरूप उसकी बुद्धि-लब्धि लगभग 70 से कम हो। यह प्रायः अवरूद्ध विकास अथवा क्षत विकास के कारण होता है।
- mental retardation -- मानसिक मंदन
- जन्म या प्रारंभिक आयु से चली आने वाली मानसिक क्षीणता जिसके फलस्वरूप व्यक्ति मानसिक रूप से परिपक्व नहीं हो पाता। उसकी अधिगम योग्यता में कमी बनी रहती है तथा वह सामाजिक रूप से वर्तमान परिस्थितियों से समायोजन करने में असमर्थ होता है।
- merit -- उच्च योग्यता
- अ- शैक्षिक विषयों में प्रप्तांकों के आधार पर विद्यार्थी का उच्च मूल्यांकन।
- आ- प्रशासन, अध्यापन या पर्यवेक्षण में निपुणता।
- merit list -- योग्यताक्रम सूची
- परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर क्रमानुसार सबसे अधिक अंक पाए हुए कुछ परीक्षार्थियों की सूची।
- merit rating -- योग्यता निर्धारण
- किसी निश्चित मान पर आधारित या सामान्य रूप से स्वीकृत एकाशों को एकत्रित करना और उनको आधार बना कर किसी की कार्य निपुणता का मूल्यांकन करना जैसे अध्यापक के अध्यापन, पर्यवेक्षण या प्रशासन की प्रभाविता का मूल्यांकन। अध्यापक की सफलता का मूल्यांकन करने के लिए निर्धारण मापनी, लिखित परीक्षाओं, साक्षात्कार, प्रश्नावली, विद्यार्थियों की उपलब्धियों आदि तकनीकों का प्रयोग किया जाता है।
- method of successive-intervals scaling -- आनुक्रमिक अंतराल-माप प्रणाली
- मापन की एक विधि जिसमें निर्णायक अनुकूल-अननुकूल अंतराल सातत्य पर विषय द्वारा अभिव्यक्त अभिवृत्ति कथनों को चुनते हैं। इन चुने हुए अभिवृत्ति कथनों में से मापन मूल्यों को संचयी अनुपात विवरण का मध्य और माध्य माना जाता है जैसा कि मनोवैज्ञानिक सातत्य पर प्रदर्शित होता है।
- method of summated ratings -- संकलित निर्थारण प्रणाली
- मापन की एक प्रणाली जिसमें विषय को एक कथन द्वारा पांच सूत्रो में से किसी एक सूत्र का अपनी धारणा के अनुसार चयन करना होता है।
- method of tenacity -- लगिष्णुता प्रणाली
- धारणा को सुदृढ़ करने की एक विशेष पद्धति जिसमें किसी प्रश्न विशेष का एक उत्तर चुन लिया जाता है और फिर जो बात उस उत्तर के अनुरूप हो उसकी पुष्टि की जाती है और जो विपरीत हो उसका खंडन किया जाता है। इस प्रक्रिया को बार-बार दोहराने का कारण है उस धारणा के प्रति भावात्मक लगाव।
- methodomania -- अतिप्रणाली निष्ठता
- अध्ययन या अध्यापन कार्य में किसी एक प्रणाली को आधार मानना और उसका दृढ़तापूर्वक निष्ठा से पालन करना। यह प्रवृत्ति कभी-कभी इतनी तीव्र होती है कि उन्माद का रूप धारण कर लेती है।
- middle examination -- मिडिल परीक्षा
- आठवीं कक्षा तक के स्तर की, राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा ली जाने वाली परीक्षा।
- middle school -- मिडिल स्कूल
- प्राथमिक विद्यालय के स्तर के पश्चात् तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से पहले आठवीं कक्षा तक के स्तर का विद्यालय जिसमें साधारणतः 14 वर्ष तक के बालकों को शिक्षा दी जाती है। इसके पश्चात् उच्चतर माध्यमिक स्तर के विद्यालय में प्रवेश प्राप्त किया जा सकता है।
- mid term examination -- मध्यावधि परीक्षा
- विद्यालय सत्र की प्रथम अर्धावधि के पश्चात् ली जाने वाली परीक्षा जो निर्धारित पाठ्यक्रम के आधे भाग में से ली जाती है।
- migrant student -- स्थानांतरक विद्यार्थी
- एक विश्वविद्यालय को छोड़कर दूसरे विश्वविद्यालय या विद्यालय में प्रवेश पाने का इच्छुक छात्र।
- migration certificate -- प्रवास प्रमाणपत्र
- वह प्रमाणपत्र जिसमें छात्र को एक विश्वविद्यालय से अन्य विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने के लिए अनुमति प्रदान की जाती हो।
- milieu education -- परिवेश शिक्षा
- व्यक्ति के विकास, व्यवहार और जीवन को प्रभावित करने वाले बाह्य पर्यावरण से संबंधित शिक्षा। इस प्रकार की शिक्षा का उद्देश्य व्यक्ति में विशेष रूप मे सामाजिक समायोजन की योग्यता का विकास करना है।
- military academy -- सैनिक अकादमी
- वह शिक्षा संस्था जो किशोर और युवकों को सैनिक अधिकारी बनाने की शिक्षा देती है।
- military education -- सैनिक शिक्षा
- व्यक्तियों को युद्ध के विज्ञान और कला का ज्ञान करने वाले विषयों का व्यवस्थित प्रशिक्षण।
- military school -- सैनिक विद्यालय
- विद्यालय स्तर की ऐसी शैक्षिक संस्था जिसका प्राथमिक उद्देश्य छात्रों को सैनिक सेवा के लिए तैयार करना है।
- military science -- सैन्य विज्ञान
- युद्ध से संबंधित विज्ञान। युद्ध के समय थल सेना, नौसेना, और वायुसेना के अभ्यासों में प्रयुक्त युद्ध की विविध युक्तियाँ और युद्धनीति इसके पाठ्यक्रम के विशेष विषय होते हैं।
- minimum marks -- न्यूनतमांक
- किसी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए निर्धारित कम से कम प्राप्तांक जिन्हें प्राप्त करना अनिवार्य हो।
- misconduct -- अवचार
- शिक्षकों या छात्रों का प्रत्याशित और स्वीकृत नियमों के विरुद्ध व्यवहार जिसमें नियमों तथा परम्पराओं का उल्लंघन, पदाधिकारियों की सत्ता को चुनौती देना और आज्ञापालन न करना आदि दुर्व्यवहार माने जाते हैं।
- mneme -- स्मृत्याधार, नीमी
- अ- व्यक्ति या जाति के विगत अनुभवों का प्रभाव जो सदैव बना रहता हो और व्यक्ति के व्यवहार को प्रभावित करता हो।
- आ- किसी विषयवस्तु को स्मरण करने के लिए कोई निरर्थक सूत्र अथवा विधि।
- mnemonic system -- स्मृति सहायक पद्धति
- यादृच्छिक साहचर्यों या शब्दों को आधार बना कर स्मरण करने का कृत्रिम तरीका जो स्मृति धारण में सहायता करता हो जैसे इंद्राधनुष के रंगें को याद रखने के लिए अंग्रेजी का शब्द विब्ग्योर (vibgyor)।
- mobile library -- चल-पुस्तकालय
- चलता-फिरता पुस्तकालय जो किसी वाहन-बस या वैन पर बनाया जाता हो और नियत केद्रों पर पहुँच कर सदस्यों को पुस्तकें लेने देने की सुविधा प्रदान करता हो।
- model -- 1. प्रतिरूप, माडल 2. आदर्श
- 1. किसी वस्तु का नमूना जिसे देख कर उसी प्रकार की वस्तु बनाई जाए।
- 2. नकल करने के लिए उदाहरण – जैसा कि निष्पादन का मानक-उदाहरणार्थ विदेशी भाषा सिखाने में मूल निवासी द्वारा बोले गए शब्द जो छात्रों के हेतु उस भाषा के अभ्यास के लिए बोले जाते हैं।
- 3. किसी वस्तु, सिद्धांत अथवा विचार का रेखीय अथवा त्रिविम माप प्रदर्शन।
- 4. अंतः संबंधी कारक अथवा चर जो सब मिल कर एक सामाजिक अथवा मनोदैहिक संस्थान के शाब्दिक अथवा गणितीय प्रतीकात्मक तत्व बताते हैं।
- moderation -- परिनियामन, परिमार्जन
- अ- किसी विषय पर परिचर्चा में मध्यस्थता करना और वार्ता को विषय तक सीमित रखना।
- आ- परीक्षा के प्रश्नपत्रों तथा परीक्षा के परिणामों का अपेक्षित स्तर के अनुसार जाँच करना तथा उसमें संसोधन करना।
- moderator -- 1. परिनियामक 2. परिमार्जक
- 1. किसी विषय पर वार्ता या परिचर्चा में मध्यस्थता करने वाला व्यक्ति जो वार्ता को विषय पर केंद्रित रखता है और प्रत्येक वार्ताकार को विचाराभिव्यक्ति का समान अवसर प्रदान करता है।
- moderator -- 1. परिनियामक 2. परिमार्जक
- 2. परीक्षा के प्रश्न पत्रों तथा परीक्षा के परिणामों के अपेक्षित स्तर के अनुसार उनकी जाँच और संशोधन करने वाला व्यक्ति।
- modern education -- आधुनिक शिक्षा
- आधुनिक शिक्षा पद्धतियों पर आधारित शिक्षा और पाठ्यचर्या जो अध्ययन और अध्यापन में नयी तकनीकों का अधिकाधिक प्रयोग करे और शिक्षा के प्रत्येक क्षेत्र में उन्नति तथा समयानुसार संशोधन और परिवर्द्धन करे।
- monitor -- मानीटर, परिवीक्षक
- अ- शिक्षण कार्य या कक्षा-प्रबंध में दैनिक कार्यों जैसे श्याम-पट्ट साफ करना, छात्रों की कापियां एकत्रित या वितरित करना, कक्षा में अनुशासन बनाये रखना आदि कार्यों में अध्यापक की सहायता करने के लिए जिसे नियुक्त किया गया हो अथवा चुना गया हो।
- आ- समूह गतिकी में व्यक्तियों के किसी पूर्व निर्दिष्ट व्यवहार का लेखा रखने वाला।
- monitorial school -- मानिटरी विद्यालय
- दे. Lancastrian system
- monograph -- विनिबंध
- किसी वस्तु का लिखित वर्णन; किसी विशेष विषय पर शोध प्रबन्ध, पुस्तिका या पत्रिका रूप में प्रकाशित एक वैज्ञानिक पत्र।
- monosyllabic word -- एकाक्षरी शब्द
- एक अक्षर से बना शब्द जैसे ‘हा’ या ‘न’।
- monotony -- एकरसता
- अ- लय, ध्वनि, शब्द-उच्चारण में निरंतर बनी रहने वाली एकरसता जो विविधता के अभाव में उबा देती है।
- आ- अध्ययन और अध्यापन में विविधता न रहना। इसका कारण एक ही तरह के अध्ययन अध्यापन तथा शैक्षिक कार्य को बार-बार दोहराना होता है। ऐसा कार्य नीरस हो जाता है।
- Montessori method -- मांतेसरी प्रणाली
- इतालवी मनश्चिकित्सक डा. मारिया मांतेसरी द्वारा प्रतिपादित प्राथमिक और पूर्व प्राथमिक शिक्षा पद्धति जिसमें स्वछंद शारीरिक क्रियाओं, वैयक्तिक प्रशिक्षण, पठन और लेखन कौशल के विकास, संवेदी और पेशीय प्रशिक्षण (हस्तक्रिया-कौशल) को अधिक महत्व दिया जाता है।
- Moon type -- मून टाइप
- छपाई की एक पद्धति जिसमें उभरी पंक्तियाँ कोणों तथा वक्र के आकार की होती है। यह ब्रेल पद्धित से भिन्न है। साधारणतः यह उन नेत्रहीनों के लिए उपयोगी है जो ब्रेल पद्धति से नहीं सीख पाते। इसका आविष्कार विलियम मून ने किया था।
- moral education -- नैतिक शिक्षा
- आचरण के नियमों या नैतिक गुणों की औपचारिक शिक्षा जो बालक के सामाजिक और नैतिक विकास को प्रभावित करती हो। इस प्रकार की शिक्षा का उद्देश्य बालक में उचित अनुचित का विवेक कराना और जीवन में नैतिक मूल्यों पर बल देना होता है।
- Morrison method -- मॉरिसन प्रणाली
- विषय-वस्तु को इकाइयों के रूप में पढ़ाने की योजना जिसके पाँच चरण है पूर्व प्रेक्षण, प्रस्तुती, आत्मसात करण, संगठन और पठन। ‘पूर्व प्रेक्षण’ में इकाई की पृष्ठभूमि पर छात्रों के अधिकार का अनुमान लगाया जाता है। ‘प्रस्तुती’ में पूरी इकाई को रूपरेखा दी जाती है। इस रूप रेखा के आधार पर आत्मसातकरण में छात्र स्वक्रिया द्वारा इकाई के विभिन्न पक्षों का गहन अध्ययन करते हैं। संगठन में छात्र इकाई के विभिन्न पक्षों को बौद्धिक तथा श्रृंखलाबद्ध रूप देते है। अंत में ‘पठन’ में इकाई के संगठित रूप को दोहराते और समीक्षा करते हैं। इसका प्रतिपादन अमरीकन शिक्षाविद् एच. सी. मॉरिसन ने किया है।
- mosaic method -- मोज़ेक प्रणाली
- विद्यालय के दैनिक कार्यों की तालिका तैयार करने को प्रचलित विधि जिसमें प्रत्येक कक्षा-अनुभाग को एक यूनिट मान कर तालिका में स्थान दिया जाता है।
- mother book -- मातृशिक्षण पुस्तक
- बालकों को पढ़ाने तथा उनकी देखभाल करने के हेतु माताओं के लिए तैयार की गई पुस्तक। इसमें पैस्तलाजी की ‘वस्तु शिक्षण’ पद्धति का निरूपण रहता है।
- mother fixation -- मातृ-स्थिरण
- माँ के प्रति अतिरिक्त लगाव। मातृ संरक्षणता, मातृ निर्भरता और मातृ आसक्ति की असामान्य रूप से लम्बे समय तक बनी रहने वाली प्रवृत्ति जो सामान्यतः युवकों में परिलक्षित होती है।
- motivation -- अभिप्रेरण
- अ- मोटे तौर पर किसी क्रिया को उत्तेजित, प्रोत्साहित तथा नियंत्रित करना; सीमित अर्थ में व्यवहार को क्रियाशील बनाने तथा लक्ष्य प्राप्ति के लिए नियंत्रित करने की प्रक्रिया।
- आ- छात्र को इच्छित कार्य करने के लिए प्रेरित करना और रुचि उत्पन्न करना। साधारणतः अध्ययन सामग्री का चयन तथा प्रस्तुतीकरण इस प्रकार करना कि छात्र की रुचि बनी रहे और वह कार्य को स्वेच्छा से करता रहे। इसमें शिक्षु की मूल आंतरिक प्रवृत्तियों को संतुष्ट करने के लिए विभिन्न युक्तियों का प्रयोग किया जाता है।
- multidimensional development -- बहुपक्षीय विकास
- बहुमुखी विकास या वृद्धि जो एक प्रकार से या एक ही दिशा में न होकर अनेक प्रकार से और कई दिशाओं में हो।
- multifactor theory -- बहुकारक सिद्धांत
- एक सिद्धांत जो यह प्रतिपादित करता है कि मानवीय योग्यता के अनेक स्वतंत्र प्राथमिक कारक होते हैं। इन कारकों की मात्रा, कारक वैश्लेषण प्रणाली द्वारा परीक्षणमाला में प्राप्तांकों के सहसंबंधों के विश्लेषण से ज्ञात होती है।
- multiple approach method -- बहुवधि उपागम प्रणाली
- शिक्षण की एक विधि जिसकी मान्यता यह है कि कोई भी पाठ पढ़ाने के लिए विविध विधियों का उपयोग करना चाहिए। इसका प्रयोग विशेष रूप से विदेशी भाषाएँ सिखाने के संदर्भ में किया जाता है।
- multiple choice test -- बहुविकल्प परीक्षण
- परीक्षण का एकांश जिसमें एक प्रश्न के अनेक उत्तर सुझाए जाते हैं और उनमें से परीक्षार्थी को सही उत्तर का चयन करना पड़ता है।
- multiple co-efficient (= co-efficient of multiple correlation) -- बहु सहसंबंध गुणांक
- एक निर्भर चर और एक से अधिक स्वतंत्र चरों के बीच संबंधों की मात्रा को बताने वाला अंक।
- multiple regression equation -- बहु-समाश्रयण समीकरण
- एक निर्भर चर और एक से अधिक स्वतंत्र चरों के संबंध को बताने वाला समीकरण। इसमें बहुचर विश्लेषण विधि द्वारा स्वतंत्र चरों को विभिन्न भार दिए जाते हैं। इसकी सहायता से स्वतंत्र चरों के प्राप्तांकों के ज्ञात होने पर निर्भर चर की मात्रा का संगणन किया जाता है।
- multiple response test -- बहु-अनुक्रिया परीक्षण
- प्रत्यभिज्ञान का वस्तुनिष्ठ परीक्षण जिसमें छात्र को कई उत्तर सुझाए जाते हें और उनमें से प्रत्येक एकांश के लिए एक से अधिक सही उत्तर चुनने होते हैं।
- multipurpose school -- बहु-उद्देशीय विद्यालय
- भारतीय माध्यमिक शिक्षा आयोग (1952-53) द्वारा संस्तुत विद्यालय। इस प्रकार के विद्यालय में नवीं से ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की रुचियों तथा अभिवृत्तिओं के अनुकुल पाठ्यक्रम की विभिन्न शाखाओं की शिक्षा प्रदान करने का प्रबंध होता है। इस आयोग ने इन छह शाखाओं का सुझाव दिया थाः कला, विज्ञान, वाणिज्य, कृषि, प्राविधिक तथा गृह विज्ञान।
- musical ability -- संगीत योग्यता
- संगीत उपलब्धि की जन्मजात क्षमता। कभी-कभी इसका प्रयोग जन्मजात प्रतिभा के विकास के अर्थ में भी किया जाता है।
- narcotics education -- स्वापक द्रव्य अध्ययन
- मानव शरीर और समाज पर मादक द्रव्यों के गुणों और उनके प्रभाव का अध्ययन और अध्यापन। प्रायः राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा इस प्रकार की शिक्षा का प्रबंध और निर्देशन होता है।
- nasality -- अनुनासिकता
- नाक के माध्यम से बोले जाने वाले स्वरों या ऐसी ध्वनियों की बहुलता जैसे न, त्र, ण आदि वर्णों का उच्चारण। यह ध्वनि प्रायः उन व्यक्तियों में अधिक होती है जिनके तालु विदीर्ण होते हैं।
- natural education -- नैसर्गिक शिक्षा
- प्राकृतिक पर्यावरण, परिस्थितियों तथा अनुभवों से स्वतः मिलने वाली शिक्षा। इसमें औपचारिक प्रणालियों का कोई स्थान नहीं है।
- natural method -- स्वाभाविक प्राणाली
- अ- सीखने की स्वाभाविक वृत्ति पर आधारित प्रशिक्षण पद्धति।
- आ- विदेशी भाषा सीखने की पद्धति जो इस सिद्धांत पर आधारित हो कि विदेशी भाषा मातृ-भाषा के समान सरलता, स्वाभाविकता और सुबोधता से सीखी जाए। इस पद्धति में प्रशिक्षण विदेशी भाषा में ही वार्तालाप के माध्यम से किया जाता है। व्याकरण यदि सिखाया भी जाता है तो काफ़ी आगे चल कर जब छात्र भाषा के बोलचाल के रूप से भलीभाँति परिचित हो जाता है।
- natural punishment -- नैसर्गीक दंड
- छात्रों को नियंत्रण में रखने के लिए एक ऐसा सिद्धांत या पद्धति जिसमें सीधे किसी कार्य विशेष के परिणाम को आधार बनाया जाता है, कृत्रिम रूप से नियोजित दंड या पुरस्कार को नहीं।
- nature study -- प्रकृति अध्ययन
- पक्षी, पुष्प, मौसम, जलवायु जैसी प्राकृतिक वस्तुओं और घटनाओं का वस्तुपरक अध्ययन। प्राथमिक पाठशालाओं में यह शिक्षण का एक महत्वपूर्ण विषय माना जाता है।
- needs theory -- आवश्यकता सिद्धांत
- अ- एक मान्यता जिसके अनुसार प्रत्येक मानवीय व्यवहार के मूल में किसी न किसी तरह की प्राथमिक अथवा गौण आवश्यकताएँ होती हैं।
- आ- एक मान्यता जिसके अनुसार संवेगात्मक आवश्यकताओं की पूर्ति न होने पर आक्रामकता, अधीनता, विनिवर्तिता जैसे मनः शारीरिक अस्वस्थता के संलक्षण उत्पन्न हो जाते हैं।
- negative association -- निषेधात्मक साहचर्य
- एक विशेषक के अभाव अथवा न होने पर दूसरे विशेषक के विद्यमान होने की प्रवृत्ति।
- negative character trait -- निषेधात्मक चरित्र विशेषक
- वे चारित्रिक विशेषक जो वांछनीय विशेषकों के एकदम विपरीत होते हैं।
- negative education -- नकारात्मक शिक्षा
- रूसो द्वारा प्रवर्तित संकल्पना जिसमें निषेधात्मक पक्ष को ध्यान में रखकर शिक्षा दी जाती है, जैसे सद्गुण सिखाने के बजाए व्यक्ति को अवगुणों से बचाना।
- neglected child -- उपेक्षित बालक
- वह बालक जिसके प्रति माता-पिता तथा समाज, आश्रय, मार्गदर्शन अथवा अनुशासन संबंधी सामान्य दायित्वों को न निभाते हों। ऐसा बालक माता-पिता तथा अघ्यापकों के स्नेह से वंचित रहने के कारण अवचारी हो जाता है।
- neo-humanisum -- नव्यमानवतावाद
- वह जीवन दर्शन जिसमें मानवीय प्रकृति, गौरव और रुचिओं को अधिक महत्व दिया जाता हो।
- nervous child -- अधीर बालक
- शारीरिक अथवा मानसिक कारणों से शीघ्र घबरा जाने वाला बालक।
- neutral school -- धर्म निरपेक्ष विद्यालय
- वह विद्यालय, जो किसी धर्म संस्था या धर्म सम्प्रदाय से संबंधित न हो तथा जहां किसी धर्म विशेष की शिक्षा न दी जाती हो।
- nominal scale -- नामित मापनी
- वह मापनी जिसमें एकांशों का केवल दो या उससे अधिक श्रेणियों में वर्गीकरण होता है। इस मापनी में विभिन्न श्रेणियों के बीच उच्चता-निम्नता का भाव नहीं होता और मात्रा या परिमाण की गणना भी नहीं होती।
- non-credit class -- अगणनीय कक्षा
- कक्षा या उस कक्षा में होने वाला कार्य जिसके आधार पर छात्र को कोई डिग्री या डिप्लोमा न दिया जाता हो। विद्यार्थी इस कक्षा में केवल ज्ञान प्राप्त करने के उद्देश्य से जाता है। किसी डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त करने के लिए नहीं।
- non-directive teaching -- अनिदेशात्मक अध्यापन
- अध्यापन की वह तकनीक जिसमें स्वतंत्र रूप से निर्णय लेने, बौद्धिक जिज्ञासा, दृढ़ अभिप्रेरण, वस्तुनिष्ठ और व्यक्तिनिष्ठ मूल्यांकन की प्रोत्साहित करने के लिए अध्यापक विद्यार्थी के समक्ष आत्म निर्दिष्ट अधिगम का वातावरण उत्पन्न करता है; अतः विद्यार्थी स्वयं ही उत्तरदायी हो जाता है।
- non-experimental factor -- अप्रायोगिक कारक
- वह कारक जिसे किसी प्रयोग में पूर्व योजना के अनुसार सम्मिलित न किया गया हो, वरन् जो उसमें स्वभावतः ही विद्यमान हो।
- non-liner regression -- अरैखिक समाश्रयण
- वह समाश्रयण जिसमें दो चरों के बीच का संबंध सीधी रेखा से प्रदर्शित न किया जा सके।
- non-parametric statistics (=distribution free statistics) -- अप्राचल सांख्यिकी
- वह सांख्यिकी जिसमें दत्त सामग्री के जनसंख्या वितरण के स्वरूप की कोई पूर्व धारणा नहीं की जाती। यह सांख्यिकी के अनेक प्रकारों में से एक है। सामान्यतः इस प्रणाली का प्रयोग पूर्ववेक्षण शोधों और कम संख्या के प्रायोगिक वर्गों के अध्ययन में किया जाता है।
- non-parametric test -- अप्राचल परीक्षण
- किसी परिकल्पना की जांच करने के लिए अप्राचल सांख्यिकी में प्रयुक्त कोई परीक्षण जैसे ‘काई स्कायर परीक्षण’।
- non-resident school -- अनावासिक विद्यासय
- कालेज स्तर से नीचे की शैक्षिक संस्था जिसमें छात्रों का छात्रावास में रहना आवश्यक नहीं होता।
- non-resident student -- अनिवासी विद्यार्थी
- विद्यालय में पढ़नें वाला छात्र जो उस विद्यालय के छात्रावास में न रहता हो।
- non-sampling errors (= errors of observation) (=errors of measurement) (=errors of response) -- प्रतिचयन निरपेक्ष त्रुटि
- शैक्षिक अनुसंधान में प्रायोगिक बनत तथा निदर्श चयन के सन्दर्भ में वे भूलें जो तब भी हो सकती हैं जब प्रयोग निदर्श पर न होकर पूर्ण जनसंख्या पर हों। इनका कारण परीक्षण व प्रेक्षण की भौतिक प्रक्रियाओं में कमियों का होना है।
- इसके विपरीत निदर्श भूलें वे हैं जो इस कारण होती हैं कि प्रेक्षण जनसंख्या के एक भाग का ही किया जा रहा है।
- इन भूलों का कारण यह है कि किन्हीं अपेक्षित परिणामों तक पहुंचने के लिए प्रेक्षण आवश्यक होते हैं और इन प्रेक्षणों की भौतिक क्रियाविधियों में अपूर्णताएं होती हैं।
- निदर्श भूलें तब होती हैं जबकि जनसंख्या के किसी एक अंश को लेकर प्रेक्षण किए जा रहे हों। प्रतिचयन-निरपेक्ष त्रुटि दो प्रकार की होती है – चल प्रतिक्रिया भूलें तथा पूर्वाग्रह।
- non-sectarian college -- संप्रदाय निरपेक्ष महाविद्यालय
- कोई उच्च शिक्षा संस्था जिसमें किसी विशेष अथवा धर्म की शिक्षा नहीं दी जाती, कभी-कभी इसे सम्प्रदाय निरपेक्ष कालेज के पर्याय के रूप में प्रयुक्त किया जाता है।
- non-sense syllable -- अर्थहीन अक्षर, निरर्थक अक्षर
- अक्षरों की वह संधि जिसका उच्चारण तो किया जा सके पर जिसका कोई अर्थ न होता हो। इसमें प्रायः दो वर्ण एक व्यंजन होते हैं। इन अक्षरों का विशेष रूप से स्मृति प्रयोगों में मुख्यतः प्रयोग होता है।
- non-teaching staff -- शिक्षकेतर कर्मचारी
- विद्यालय के वे कर्मचारी जो अध्यापन कार्य से भिन्न कोई अन्य कार्य करते हैं।
- non-verbal test -- अशाब्दिक परीक्षण
- वह परीक्षण जिसमें प्रश्नों और उत्तरों में भाषा का प्रयोग नहीं होता और जिसमें कोई लिखित निर्देश का भी प्रयोग नहीं होता। इस परीक्षण का सामान्यतः बच्चों, निरक्षरों तथा विदेशियों पर प्रयोग किया जाता है।
- normal child -- सामान्य बालक
- वह बालक जिसका प्रगति-स्तर उसकी आयु वर्ग के अनुसार हो, जिसका शारीरिक मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक और नैतिक विकास औसत हो या अपनी आयु के अनुरूप हो।
- normal curve -- प्रसामान्य वक्र
- प्रसामान्य बंटन को निरूपित करने वाला वक्र जो घंटाकार होता है और माध्य की सापेक्षता में सममित होता है। इस वक्र का प्रयोग बड़ी मात्रा में सतत परिवर्तियों को दर्शाने के लिए किया जाता है।
- normal distribution -- प्रसामान्य बंटन
- किसी उक्त चर की आवृत्तियों का वह बंटन जो माध्य की सापेक्षता में सममित हो, जिसकी अधिकांश आवृत्तियाँ माध्य के आस पास हों और दोनों छोरों पर न्यूनतम हों। ऐसे बंटन को प्रसामान्य वक्र से निरूपित किया जाता है।
- normalization -- मानकीकरण, सामान्यीकरण
- किसी बंटन के विभिन्न मूल्यों को प्रसामान्य बंटन के अनुसार प्राप्त मूल्यों में परिवर्तित करना।
- normal probability curve -- प्रसामान्य सम्भाव्यता वक्र
- दे. normal curve
- normal training class -- नार्मल प्रशिक्षण कक्षा
- प्रारम्भिक विद्यालय के अध्यापकों के लिए प्रशिक्षण कक्षा। इस प्रकार की कक्षाओं का पाठ्यक्रम एक अथवा दो वर्ष का होता है। पाठ्यक्रम की समाप्ति पर अध्यापक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया जाता है।
- normative score -- मानकीय प्राप्तांक
- एक व्यक्ति द्वारा प्राप्त अंक का परीक्षित समूह की सापेक्षता में परिवर्तित अंक। इसके सामान्य उदाहरण हैं मानक प्राप्तांक, शततमक श्रेणियां तथा बुद्धि लब्धि।
- normative study -- आदर्शक अध्ययन, मानकीय अध्ययन
- किसी चर के मूल्यों, प्रत्याशाओं अथवा मानदण्डों के स्तर की कसौटी निर्धारण के लिए किया गया विशेष अध्ययन अथवा सर्वेक्षण।
- normative survey method -- मानकीय सर्वेक्षण प्रणाली
- अनुसंधान की एक प्रणाली जो संस्थाओं की वर्तमान स्थिति तथा उनसे संबंधित तथ्यों का व्यापक रूप से पता लगाने के लिए प्रयुक्त होती है। इस प्रणाली के द्वारा उन तथ्यों का मानक अथवा सामान्य मूल्य ज्ञात किया जाता है।
- numerical facility -- सांख्यिक सौकर्य
- आरम्भिक संख्या संबंधी संक्रियाओं को सरलता से करने की योग्यता।
- numerical operations test -- आंकिक संकार्य परीक्षण
- परीक्षण जिसमें मूलतः अंको के प्रयोग की योग्यता की परीक्षा ली जाती है।
- numerical value -- संख्यात्मक मूल्य
- किसी मात्रा का गणितीय संकेत में प्रदर्शित मूल्य या आकार।
- nursery -- शिशु सदन, नर्सरी
- अ- घर का एक कमरा जो बच्चों की देख-भाल के लिए चुना गया हो।
- आ- बच्चों को उनकी प्राकृतिक आवश्यकताओं की पूर्ति, तथा उनके सामाजिक और मानसिक विकास के लिए संगठित कोई संस्था।
- इ- किसी उद्यान में पौधे तैयार करने के लिए विशेष प्रबंध वाला क्षेत्र।
- nursery education -- नर्सरी शिक्षा
- दो से पाँच वर्ष के बच्चों के लिए प्राक्विद्यालय शिक्षा। यह बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य तथा मानसिक विकास को प्रोत्साहित करती है।
- nursery school -- नर्सरी स्कूल
- वह संस्था जिसमें दो से पांच वर्ष की आयु के शिशुओं की प्राक्विद्यालय शिक्षा का प्रबंध होता है।
- objective aids -- 1. वस्तुनिष्ठ शिक्षण साधन 2. वस्तुप्रतीकात्मक शिक्षण- साधन
- कक्षा में विषय को बोधगम्य बनाने के लिए दृश्य और श्रव्य वस्तुएं – जैसे चार्ट, मानचित्र, चलचित्र, लेखाचित्र, जिससे छात्र अमूर्त संप्रत्यय को सरलता से समझ सके।
- objective methods -- वस्तुनिष्ठ प्रणाली
- अनुप्रयोग, अध्ययन, अध्यापन तथा जांच की एक प्रणाली जो निश्चित आँकड़ों पर आधारित हो तथा व्यक्तिगत मत या पूर्व नियोजित धारणाओं से पूर्णतः मुक्त हो। इस प्रणाली में विषयवस्तु का वैज्ञानिक और संख्यात्मक ब्यौरा दिया जाता है और विषय की सत्यता की परख की जा सकती है।
- objective test -- वस्तुनिष्ठ परीक्षण
- वह परीक्षण जिसमें प्रत्येक प्रश्न के बनाने के साथ उसका एक यथार्थ उत्तर निश्चित कर लिया जाता है। इसमें ‘हां या नहीं’, ‘सही शब्द चुनो’, ‘पूर्ण करो’ आदि प्रश्न होते हैं। परीक्षार्थी को इसमें से सही या सबसे अधिक उपयुक्त उत्तर चुनकर किसी चिन्ह द्वारा बताना होता है। सही उत्तरों की तालिका के अनुसार अंक दिए जाते हैं और जो उत्तर तालिका के अनुसार सही न हो उसके लिए कोई अंक नहीं दिया जाता।
- object teaching method -- वस्तु शिक्षण प्रणाली
- प्राथमिक स्कूल शिक्षण प्रणाली जो- पाठ्य पुस्तकों पर आधारित न होकर वास्तविक वस्तुओं और स्थितियों के अध्ययन पर आधारित होती है। इसमें मौखिक रूप से शिक्षा दी जाती है और पाठों का आयोजन सावधानी से किया जाता है। प्रेक्षण और जांच के लिए छात्रों का उत्साह इस शिक्षण की विशेषता है। इसका उद्देश्य है कि विद्यार्थी स्वयं, चीजों को देखे, परखे और उनके बारे में सोच-विचार या सवाल जवाब करे।
- observation -- प्रेक्षण
- 1. वर्णनात्मक अथवा परिमाणात्मक दत्त सामग्री को प्राप्त करने के लिए अपनाई गई पद्धति जिसमें परिस्थितियों या क्रियाओं का निरीक्षण किया जाता है।
- 2. सूक्ष्म और विश्लेषणात्मक दृष्टि; निदेशित प्रत्यक्षण जिसके लिए अपेक्षित क्षमता अर्जित करनी होती है, इसकी आवश्यकता इसलिए होती है कि व्यक्ति अपनी संवेदना को व्यक्त करना चाहता है, अपनी धारणाओं को स्पष्ट करना चाहता है और चीजों को याद रखना चाहता है।
- observational data -- प्रेक्षणमूलक दत्त सामग्री
- व्यक्ति अथवा व्यक्ति-समूह के व्यवहारपरक क्रिया-कलापों की जाँच से प्राप्त दत्त सामग्री। यह आधार सामग्री जिन परिस्थतियों में प्राप्त की जाती है वह प्रेक्षण के प्रयोजन के अनुसार संरचित या असंरचित हो सकती है।
- observational method -- प्रेक्षण प्रणाली
- अ- शिशुओं के व्यवहार का सही विश्लेषण करने वाली विभिन्न तकनीकों या पद्धतियों मे से एक पद्धति। इसकी मुख्य विशेषता यह है कि इसमें मात्र शिशु का ही निरूपण किया जाता है और निरूपित तथ्यों का पूर्ण वृत्त रखा जाता है। व्यवहार का अभिलेख प्राप्त करने के लिए विशिष्ट तकनीक और उपकरण जैसे चार्ट, पार्श्व दृष्टि पट्ट, गुप्त स्वचालित चलचित्र, कैमरे और आवाज भरने के यंत्र प्रयोग में लाए जाते हैं।
- आ- किसी भी तथ्य के प्रेक्षण द्वारा दत्त सामग्री के संकलन करने की विधि।
- observational study -- प्रेक्षणमूलक अध्ययन
- वह अध्ययन जिसमें आधार सामग्री एकत्रित करने के लिए प्रत्यक्ष प्रेक्षण का प्रमुख स्थान होता है (इसका प्रयोग प्रायः जटिल परिस्थितियों के लिए होता है जैसे एक समूह में बालकों का अध्ययन); इसका स्वरूप अनुदैर्ध्य हो सकता है व्योंकि इसमें एक विशेष अवधि के अन्तर्गत बार बार निरीक्षण किया जाता है। परन्तु सामान्यतः इसका स्वरूप मानकीय होता है।
- observational schedule -- प्रेक्षण-तालीका
- प्रेक्षण द्वारा दत्त सामग्री एकत्रित करने के लिए बनाई गई सारणी।
- observer -- प्रेक्षक
- अ- किसी वस्तु अथवा घटना का सूक्ष्मता से प्रत्यक्ष निरीक्षण करने वाला व्यक्ति जो उसका यथार्थ विवरण प्रस्तुत कर सके।
- आ- अन्तर्निरीक्षणात्मक प्रेक्षण करने वाला व्यक्ति।
- obsessional behaviour -- मनोग्रस्तिज व्यवहार
- एक प्रकार का आग्रही व्यवहार जिसमें व्यक्ति की चेतना में कोई न कोई विचार, धारणा निरंतर बनी रहती है। यद्यपि व्यक्ति इस प्रकार के विचार को आधारहीन समझता है और उससे छुटकारा प्राप्त करने का प्रयास भी करता है किन्तु वह ऐसा व्यवहार करने के लिए विवश होता है।
- occupation -- व्यापृति, धंधा, व्यवसाय,
- वे कर्त्तव्य या दायित्व जिन्हें मनुष्य लक्ष्य सिद्धि या जीविकोपार्जन के लिए निभाता है।
- occupational approach -- व्यावसायिक उपागम
- किसी व्यवसाय या वृत्ति से संबंधित पाठ्यचर्या को उस व्यवसाय में सगे व्यक्तिओं की अपेक्षित योग्यताओं, कौशल, ज्ञान के विश्लेषण के आधार पर बनाना।
- occupational danger -- व्यावसायिक खतरा
- कोई ऐसा नुकसान, रोग या खतरा जिसकी सम्भावना किसी विशेष व्यवसाय के साथ जुड़ी होती है।
- occupational education -- व्यावसायिक शिक्षा
- ऐसा शैक्षिक कार्यक्रम जिसमें व्यवसायों मे कौशल तथा क्षमता देने को प्रमुखता दी जाती है ताकि छात्र अपनी जीविका कमाने के योग्य बन सके। इसका उद्देश्य मंद बुद्धि अपचारी, विकलांग आदि बालकों को जीवन में स्थापित करने की सामर्थ्य प्रदान करना है।
- occupational hazard -- व्यावसायिक खतरा
- दे. occupational danger
- occupational information -- व्यावसायिक सूचना
- छात्रों के परामर्श के लिए विभिन्न रिक्त स्थानों, पदों या व्यवसायों के बारे में सही और उपयोगी जानकारी जिसमें विभिन्न पदों से संबंद्ध अर्हताओं, कर्त्तव्यों, कार्य की शर्तों आदि के साथ-साथ यह उल्लेख भी रहता है कि इस संदर्भ में और आवश्यक सूचनाएं कहां से मिल सकती हैं।
- occupational rating scale -- व्यावसायिक निर्धारण मापनी
- अ- निर्धारक माप जिसके आधार पर किसी व्यक्ति विशेष की विभिन्न व्यवसायों में रुची अथवा संभावित सफलता का मूलांकन किया जा सके।
- आ- वह माप जिसके आधार पर किसी व्यवसाय से संबंधित विभिन्न कारकों का वर्गीकरण और मूल्यांकन किया जा सके।
- occupational study -- व्यावसायिक अध्ययन
- अ- किसी विशिष्ट व्यवसाय से संबंधित सूचनाओं का संग्रह, अध्ययन और विश्लेषण। इस प्रकार के अध्ययन के परिणामों का प्रयोग उस व्यवसाय के लिए अपेक्षित कौशल, ज्ञान और वैयक्तिक विशेषताओं तथा कार्यकर्ताओं को सही जानकारी देने के लिए किया जाता है।
- आ- व्यावसायिक निर्देशन के संदर्भ में छात्रों द्वारा किसी व्यवसाय का अध्ययन।
- odd-even reliability -- सम-विषम विश्वसनीयता
- किसी परीक्षण की विश्वसनीयता का अनुमान लगाने की विधि। इसमें परीक्षण दो तुलनात्मक भागों में, प्रायः सम संख्या वाले और विषम संख्या वाले मदों में बाँट दिया जाता है। इसके बाद दोनों विभाजित भागों के प्राप्ताकों को सहसंबंधित किया जाता है और संपूर्ण परीक्षण की विश्वसनीयता निकालने के लिए स्पीयरमैन ब्राऊन सूत्र का प्रयोग किया जाता है।
- one-group experiment -- एक समूह प्रयोग
- प्रयोग की एक विधि जिसमें एक व्यक्ति-समूह को एक निर्धारित अवधि में कुछ परिस्थितिओं के अधीन रखा जाता है। अवधि की समाप्ति पर उस समूह की अंतिम स्थिति को ज्ञात किया जाता है, उसी समूह को क्रमशः दो से अधिक स्थितियों में रख कर उनके प्रभाव या सापेक्षिक प्रभावों का अध्ययन किया जाता है। विशेष तौर से उस समूहों की आरम्भिक और अंतिम दत्त सामग्री के विश्लेषण द्वारा निष्कर्ष निकाले जाते हैं।
- one-room school -- एक कक्ष विद्यालय
- विद्यालय, विशेषकर गांवों में जहां एक ही कमरे में विभिन्न श्रेणियों या समूहों के छात्रों कक्षाएं लगाई जाती हों।
- open end question -- मुक्तोत्तर प्रश्न
- अ- ऐसा प्रश्न जिसका उत्तर परीक्षार्थी स्वतन्त्र रूप से दे, निर्धारित उत्तरों से बंधकर नहीं।
- आ- किसी क्षेत्र विशेष से संबंधित साहचयों की अंशतः संरचित तकनीक।
- इ- निदानात्मक पर्यावरण में प्रयुक्त ‘वाक्य पूर्ण करो’ परीक्षण। सुझाव के रूप में वाक्य को प्रारंभ करके छात्र से उस वाक्य को पूरा करने को कहा जाता है। ऐसे परीक्षण में अंकन-विधि का निर्णय अपेक्षाकृत कठिन होता है।
- operation -- संक्रिया
- अ- मशीनी उपकरणों अथवा हस्त उपकरणों का सुनिश्चित समुच्चय जो एक ‘कार्य एकक’ के रूप में होता है। व्यापार अथवा व्यवसाय-विश्लेषण कार्य के लिए इसको सबसे छोटा प्रायोगिक एकक माना जाता है।
- आ- विज्ञान और गणित में किन्हीं प्रश्नों के हल के लिए की गई क्रियाएं जिनमें सूत्र समीकरण आदि सम्मिलित होते हैं।
- operational definition -- संक्रियात्मक परिभाषा
- किसी विशेष अनुसंधान में प्रयुक्त तकनीकी शब्दों की ऐसी परिभाषा जो अनुसंधान कार्य के विभिन्न पक्षों के सफलतापूर्वक संपन्न करने में सहायता करे।
- operational meaning -- संक्रियाबोधक अर्थ
- किसी प्रतीक का वह अर्थ जो उस प्रतीक से संबद्ध क्रियाओं से बनाया गया हो, इस प्रकार वैज्ञानिक अनुसंधान में प्राक्कल्पना का अर्थ उसके विकास और परीक्षण में प्रयुक्त प्रयोगात्मक क्रियाविधियों से निर्धारित किया जाता है।
- operations research -- संक्रिया अनुसंधान
- अ- अपने अधीन संक्रियाओं में निर्णय लेने के लिए अधिकारियों को परिमाणात्मक आधार देने वाली वैज्ञानिक विधि।
- आ- सैनिक समस्याओं का विश्लेषणात्मक अध्ययन। यह इसलिए किया जाता है ताकि अधिकारियों को ऐसा वैज्ञानिक आधार प्रदान किया जा सके जिससे वे सैनिक कारवाइयों को समुन्नत करने की दिशा में उपयुक्त निर्णय कर सकें।
- इ- संक्रियात्मक समस्याओं के सुलझाने के लिए गणित से ली गई विश्लेषणात्मक विधियां। इसका प्रयोग प्रायः अभिकलित्र द्वारा दत्त सामग्री तैयार करने के लिए किया जाता है।
- operational validity -- संक्रियात्मक विधिमान्यता
- किसी परीक्षण अथवा मापक यंत्र द्वारा अपेक्षित संक्रियात्मक कार्य की प्रामाण्यता। उदाहरणतः लम्बाई के माप के लिए गज की छड़ी संक्रियात्मक दृष्टि से मान्य है।
- operation analysis -- संक्रिया विश्लेषण
- जटिल संक्रियाओं के अध्ययन में प्रयुक्त वैज्ञानिक विधि, समस्या समाधान के लिए सुविज्ञ उपागम जिसमें गणितीय अध्ययन तथा शैक्षिक और अभिकलित्र प्रौद्योगिकी का प्रयोग किया जाता है।
- oral examination -- मौखिक परीक्षा
- ऐसी परीक्षा जिसमें छात्र मौखिक रूप से उत्तर दें। इसमें प्रश्न प्रायः मौखिक रूप से दिए जाते हैं, परन्तु कभी-कभी लिखित भी हो सकते हैं।
- oral instruction -- मौखिक शिक्षण, मौखिक अनुदेश
- अ- वे अनुदेश जो छात्रों या अन्य कर्मचारियों को लिखित रूप से न देकर केवल मौखिक रूप से बता दिए जाते हैं।
- आ- छात्रों को किसी विषय पर पुस्तक या लेखन सामग्री के बिना मौखिक रूप से प्रशिक्षण देना।
- oral reading scale -- मौखिक पठन मापनी
- पठन परीक्षण के लिए बनाई गई एक मापनी जिसमें परीक्षण सामाग्री उत्तरोत्तर कठिनता के क्रम में रखी जाती है और छात्र की पठन-शक्ति की अधिकतम योग्यता निर्धारित करने के लिए इस सामग्री का प्रयोग किया जाता है।
- oral teaching -- मौखिक अध्यापन
- छात्रों को शिक्षा देने की की एक पद्धति जिसमें केवल मौखिक रूप से प्रश्न पूछे जाते हैं या परिचर्चा की जाती है। यह विधि उस पद्धति से भिन्न है जिसमें छात्र पुस्तक को अध्यापक के सामने बार-बार पढ़ता है।
- order of merit method -- गुणानुक्रम प्रणाली
- किसी सूची अथवा विशेष सामग्री को उसके तत्व-गुणों के अनुसार क्रम में रखना।
- organised play -- संगठित क्रीड़ा
- अ- कोई पूर्व आयोजित खेल क्रिया जिसमें अन्य खेलों की तरह नियमों का पालन किया जाता हो। इसमें निरीक्षक यह ध्यान रखता है कि सभी खिलाड़ी खेल में समान रूप से हिस्सा लें।
- आ- एक समूह द्वारा खेला गया खेल जिसका संचालन स्वीकृत नियमों के अनुसार होता है, जैसे, बेस बॉल।
- organism -- अंगी, अवयवी, संस्थान
- ऐसा जीवधारी जो अपना अस्तित्व बनाए रखने में समर्थ हो। यह कोई प्राणी भी हो सकता है और पेड़-पौधा भी। यह एक कोशिक भी हो सकता है और बहुकोशिक भी : जैसे अमीबा और पैरामीशियम एककोशिक हैं तथा मछली और स्तनधारी पशु बहुकोशिक।
- orientation class -- अभिविन्यास कक्षा
- सत्र के आरम्भ में किसी छात्र को किसी संस्था अथवा किसी पाठ्यक्रम की व्यापक रूपरेखा से अवगत कराने के लिए आयोजित कक्षा, जिसमें समय, स्थान और व्यक्ति की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखा जाता हो।
- orientation courses -- अभिविन्यास पाठ्यक्रम
- अ- वह पाठ्यक्रम जिसका उद्देश्य छात्रों को जीवन अथवा शिक्षा की कुछ स्थितियों से अवगत कराना या उनसे सामंजस्य स्थापित करना होता है।
- आ- विशेष रूप से महाविद्यालय का वह पाठ्यक्रम जिसका उद्देश्य छात्रों को महाविद्यालयी जीवन से समायोजन करना, उसकी सुविधाओं तथा पुस्तकालय विधियों का प्रयोग करना आदि सिखाना होता है।
- इ-अध्ययन का एक सामान्य पाठ्यक्रम जो छात्रों को आगे के अध्ययन का पाठ्यक्रम चुनने में मार्गदर्शन करता है।
- orthogenic class -- दोष शोधन कक्षा
- मानसिक बाधाग्रस्त अपसमायोजित बालकों के लिए विशेष कक्षा जिसमें उनके सुधार और उपचारों की सुविधा दी जाती हो।
- orthopedic class -- विकलांग कक्षा
- विकलांग बालकों के लिए विशेष कक्षा, जो ऐसे विशेष कमरों में आयोजित होती है जिसमें समायोज्य फरनीचर, भौतिक चिकित्सा, सुधारात्मक व्यायाम और व्यावसायिक चिकित्सा के उपकरण भी लगे होते हैं।
- outdoor activities -- बाह्य क्रिया
- पाठशाला में कक्ष से बाहर की जाने वाली क्रियायें जो प्रायः छात्रों की अपनी नियमित विषयों से संबंधित क्रियाओं से भिन्न होती हैं।
- outdoor education -- बहिश्शाल शिक्षा
- कक्षा के वातावरण से बाहर, किसी भी स्थान पर दी जाने वाली शिक्षा। ऐसा अधिकांशतः इतिहास, पुरातत्व तथा भूगोल आदि विषयों में किया जाता है।
- outdoor school -- विवृतस्थाव विद्यालय
- ताजी हवा और धूप का अधिकतम लाभ उठाने के उद्देश्य से खूले मैदान में ली जाने वाली विशेष कक्षाओं का विद्यालय। इनमें बालकों को आहार के साथ-साथ उनकी शारीरिक आवश्यकता के अनुसार स्वास्थ्य आदि की वैज्ञानिक परिस्थितियाँ प्रदान की जाती हैं।
- over achievement -- अत्युपलब्धि
- किसी बालक की सामान्य अभिक्षमता परीक्षण द्वारा दर्शायी गई शैक्षिक उपलब्धि से अधिक स्तर की उपलब्धि।
- over age class -- अधिकायु कक्षा
- एक श्रेणी के सामान्य आयु वाले बालकों से अधिक आयु वाले बालकों के लिए विशिष्ट कक्षा।
- over inhibited child -- अत्यवरूद्ध बालक
- वह बालक जिसके अन्तर्मन में किसी इच्छा या तथ्य का इतना अधिक दमन हुआ हो कि वह सामान्य उद्दीपनों के प्रति कोई प्रतिक्रिया न करे।
- over involved parents -- अतिलिप्त माता-पिता
- अपने बच्चों की आवश्कताओं और इच्छाओं का वांछित मात्रा से अधिक ध्यान रखने वाले माता-पिता।
- over learning -- अत्यधिगम
- तत्काल पुनः स्मरण या किसी विशिष्ट कौशल स्तर के तत्काल निष्पादन के लिए वांछनीय अभ्यास से अधिक अभ्यास के फलस्वरूप हुआ अधिगम।
- over protected child -- अतिरक्षित बालक
- वह बालक जो माता-पिता द्वारा इतना अधिक संरक्षित हो कि उसे सामान्य विकास के लिए आवश्यक कठिनाइयों तथा समास्याजनक परिस्थितियों से प्राप्त अनुभवों के अवसर न मिल पायें। ऐसा बालक आत्मनिर्भर नहीं बन पाता।
- paedogogus -- बालसंरक्षक, पेडोगोगस
- बालकों के समूहों को ले जाने और ले आने तथा उनकी सुविधाओं का ध्यान रखने वाला व्यक्ति।
- paired associates -- युग्मित सहचर
- अ- सहसंबंध के सन्दर्भ में दो चरों के आधार पर बनाए गए व्यक्तियों के युग्म।
- आ- उद्दीपनों के वे युग्म जिनके प्रति प्रतिक्रिया करने के लिए व्यक्ति को सही संबंध बनाने पड़ते हैं।
- paired comparison method -- युग्मित तुलना पद्धति
- व्यक्ति की किसी गुण के प्रति अधिमान्यता मापने की एक विधि इसमें गुणों के विभिन्न पक्षों के युग्म बनाए जाते हैं और प्रत्येक युग्म में उसकी अधिमान्यता ज्ञात कर अन्त में उन पक्षों को क्रमानुसार श्रेणीबद्ध किया जाता है।
- panel discussion technique -- नामिका चर्चा प्रविधि
- विशेषज्ञ समूह द्वारा किसी विषय पर श्रेतागणों के सम्मुख की गई परिचर्चा।
- pantophobia -- भविष्य-भीति
- क्या होगा, इस बात की अशंका अथवा भय जो मानसिक रोग का रूप धारण कर ले।
- paper and crayon behaviour -- कागज खड़िया व्यवहार
- शिशुओं तथा छोटे बालकों के विकास की अवस्था तथा स्तर निर्धारित करने की एक प्रविधि। इसमें शिशु की कागज और पेंसिल के प्रयोग की दक्षता का निरीक्षण किया जाता है और उसी आयु-वर्ग की मानक क्रियाओं से उसकी तुलना की जाती है।
- paper and pencil test -- पेपर पेंसिल परीक्षण
- अ- एक प्रकार का परीक्षण जिसमें छात्र को केवल लिखकर ही उत्तर देने पड़ते हों।
- आ- परम्परागत विद्यालय परीक्षा जिसमें किन्हीं यांत्रिक या अन्य उपस्करों का प्रयोग न कर केवल कागज और पेंसिल का ही प्रयोग किया जाता हो।
- इ-मौखिक तथा निष्पादन परीक्षण से भिन्न हस्तलिखित या छपा हुआ अथवा आकृति रेखांकन परीक्षण।
- paragraphia -- लेखन-विकार
- दृष्टि केन्द्र में क्षति होने के कारण शब्दों या वर्णों के अशुद्ध लेखन से उत्पन्न विकार।
- paralexia -- पठन विकार
- छपे या लिखे हुए शब्दों या वाक्यों को समझने की योग्यता में व्याघात या क्षति होना।
- parallel curriculum plan -- समानान्तर पाठ्यचर्या योजना
- स्कूल की वह पाठ्यचर्या जो छात्रों की योग्यतानुसार तीव्र और मन्द छात्रों के लिए भिन्न अवधि में निर्धारित की जाती है। इसमें तीव्र बुद्धि छात्र-समूह किसी पाठ्यचर्या को मन्द बुद्धि छात्र-समूह की अपेक्षा कम अवधि में समाप्त कर लेता है।
- parallel group technique -- समानान्तर समूह प्रविधि
- अ- अनुसंधान की एक विधि जिसमें दो या दो से अधिक समूहों का अध्ययन किया जाता है।
- आ- प्रयोग की एक प्रणाली जिसमें समान प्रयोगात्मक उपचार का प्रयोग किया जाता है।
- parental authority -- पैतृक प्राधिकार, माता-पिता का प्राधिकार
- अ- समाज और विधि सम्मत माता-पिता के अपने बच्चों की देखभाल और शिक्षण के अधिकार; इन अधिकारों में विशेषाधिकार और दायित्व भी सम्मिलित हैं।
- आ- छात्र के संरक्षक को मिलने वाले अधिकार जो अन्यथा उसके माता-पिता को मिले होते।
- parental home -- बाल संरक्षण गृह
- अ-विद्यालय प्रशासन का एक एकक जिसमें किशोर न्यायालय द्वारा दंडित छात्रों को एक निवास में रखा जाता है और उनकी घर की सी देख-भाल की जाती है जिससे उनकी अपचारी अभिवृत्तियों को पूर्णतया सुधारा जा सके।
- आ- माता-पिता का घर।
- parental instinct -- पितृ-मूलप्रवृत्ति
- व्यक्ति में मातृत्व तथा पृतित्व की नैसर्गिक प्रवृत्ति।
- parent consent form -- पितृ सहमति पत्र
- शैक्षिक कार्यक्रम में किसी विशेष प्रयोजन के लिए माता-पिता या संरक्षक से लिखित अनुमति प्राप्त करने के लिए दिया जाने वाला फार्म।
- parent education -- पितृ शिक्षा, बाल संरक्षण शिक्षा
- वह प्रौढ़ शिक्षा जिसका संबंध बच्चों की देखभाल और पारिवारिक जीवन में सुधार से होता है।
- parent-teacher association -- अभिभावक शिक्षक संघ
- किसी विद्यालय के छात्रों के माता-पिता अथवा अभिभावकों और अध्यापकों का एक सम्मिलित संगठन। इसका उद्देश्य, सामाजिक और शैक्षिक साधन के रूप में विद्यालय को अधिक प्रभावशाली बनाना होता है जिससे अभिभावक और अध्यापक मिल कर छात्रों की प्रगति के लिए कार्य कर सकें।
- parochial school -- धर्म-संस्थाश्रित विद्यालय
- धार्मिक अथवा साम्प्रदयिक संस्थाओं द्वारा चलाया जाने वाला विद्यालय। इस प्रकार के विद्यालयों के पाठ्यक्रमों में धार्मिक, साम्प्रदायिक अथवा स्थानिक दृष्टिकोण होता है।
- participation chart -- सहभागिता चार्ट
- छात्रों की कक्षा-क्रिया-कलापों में भाग लेने की आवृत्तियों का लेखा रखने का ढंग। इसमें विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाओं को निर्दिष्ट करने के लिए पूर्व निर्धारित संकेतों का प्रयोग किया जाता है।
- part method -- अंश प्रणाली, खंड प्रणाली
- अ- समग्र प्रणाली के विपरीत अध्यापन की प्रणाली जिसमें एक पाठ को कई भागों में सीख कर सम्पूर्ण पाठ पर अधिकार प्राप्त किया जाता है।
- आ- याद करने के लिए प्रयुक्त एक विधि जिसमें एक साथ पूरे पाठ को न दोहरा कर उसके भागों को दोहराया जाता है।
- part-time class -- अंशकालिक कक्षा
- अ- ऐसी कक्षाएं जिसमें छात्र अपना पूरा समय केवल अध्ययन में ही नहीं लगाते।
- आ- एक लघु पाठ्यक्रम जो स्थानिक शिक्षा मंडल के पर्यवेक्षण में नियुक्ति प्राप्त कार्मिकों के लिए चलाया जाता हो। कार्मिक काम के घंटों में ही प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।
- इ- किसी व्यक्ति को किसी पद पर नियुक्त करके उसे उसी कार्य का अल्पावधि प्रशिक्षण देना।
- part-time student -- अंशकालिक विद्यार्थी
- किसी भी पाठ्यक्रम का पूर्ण समय अध्ययन न करने वाला विद्यार्थी। ये प्रायः विस्तार या विशेष शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी होते हैं। वे अपनी शिक्षा डाक द्वारा प्राप्त करते हैं अथवा सांध्य कक्षाओं में प्राप्त करते हैं। शिक्षा पुरी करने पर प्रमाण पत्र या डिग्री भी दी जाती है।
- part-time teacher -- अंशकालिक अध्यापक
- वह अध्यापक जिसकी नियुक्ति एक विद्यालय में पूरे समय के लिए नहीं होती। वह अल्पकालिक शिक्षण तथा उससे संबंधित कार्यों के लिए नियुक्त किया जाता है और विद्यालय में नियत समय पर आकर प्रशिक्षण देता है। कभी-कभी ऐसा अध्यापक अपना समय विभिन्न विद्यालयों में बांट देता है। ऐसा प्रायः कला या संगीत अध्यापकों के साथ होता है।
- part-time trade extension class -- अंशकालिक व्यवसाय विस्तार कक्षा
- किसी विद्यालय द्वारा किसी विशेष या व्यापार के अधुनातन प्रशिक्षण के लिए ली जाने वाली अल्पकालिक कक्षाएं।
- part-time trade preparatory school -- अंशकालिक व्यवसाय प्राक्प्रवेश विद्यालय
- महाविद्यालय से कुछ निम्नस्तर का विद्यालय जो अल्पकालिक आधार पर चलाया जाता हो और जिसमें छात्रों को किसी व्यापार विशेष के प्रशिक्षण के लिए तैयार किया जाता है।
- passive recreation -- निष्क्रिय मनोविनोद
- अवकाश समय के वे मनोरंजक कार्यक्रम जिनमें व्यक्ति को सक्रिय रूप से कुछ न करना पड़े।
- padagogy -- शिक्षाशास्त्र
- अ- अध्यापन के सिद्धान्त व अभ्यास।
- आ- अध्यापन विधि अथवा सिद्धांतों से सबंधित प्रणालीबद्ध अधिगम या शिक्षण। बहुधा इस शब्द का प्रयोग बालकों की पठन लेखन और गणित संबंधी मूल शिक्षा के लिए होता है।
- pencil writing grill -- पेंसिल लेखन पट्टा, पेंसिल लेखन फलक
- चक्षुहीन व्यक्तियों के लिए सीधी उभरी रेखाओ, मोटी और पतली तारों या रस्सियों से युक्त एक पट्ट जिससे उनको पेंसिल से लिखने में सहायता मिलती हो।
- percentile band -- शततमक बैन्ड
- वह तालिका जिसमें निश्चित दूरी के शततमक प्राप्तांक अपने सम मूल प्राप्तांकों सहित प्रदर्शित किए जाते हैं।
- percentile rank -- शततमक श्रेणी
- एक अंक जिससे यह ज्ञात होता है कि किसी मूल प्राप्तांक के नीचे कितनी प्रतिशत आवृत्तियां हैं।
- percentile score -- शततमक प्राप्तांक
- आवृत्ति वितरण में मूल प्राप्ताकों का शततमक रूप में विनिवर्तित प्राप्तांक। इस प्राप्तांक से यह ज्ञात होता है कि निर्धारित प्रतिशत आवृत्तियाँ किस अंक के नीचे है।
- perceptual learning -- प्रत्यक्ष-अधिगम
- इन्द्रियानुभूति द्वारा प्राप्त किया गया अधिगम।
- period -- घंटा
- एक पाठ के लिए निश्चित समयावधि।
- periodical -- आवधिक पत्रिका, नियताकालिक पत्रिका, आवधिकी
- कोई पत्रिका अथवा प्रकाशन जो नियमित अवधि पर प्रकाशित होता है। यह शब्द दैनिक समाचार पत्रों अथवा भागों में प्रकाशित होने वाली पुस्तकों के लिए नहीं लागू होता।
- permissiveness -- अनुज्ञेयता, वर्जनाहीनता
- दो व्यक्तियों के बीच अनुमति का वह संबंध जिसमें एक व्यक्ति जो कहना या करना चाहता है उसकी दूसरे व्यक्ति द्वारा अनुमति मिली होती है। अध्यापक तथा माता-पिता द्वारा स्वीकृत ऐसा वातावरण जिसमें शिष्य अथवा बालक अपने मन की बात कहने या मन का कार्य करने में किसी विशेष बंधन का अनुभव नहीं करते। इसका प्रयोग युवा वर्ग के ऐसे व्यवहारों के लिए भी होता है जो परम्परागत मान्यताओं के बंधन से मुक्त हो।
- permissive parents -- अनुज्ञापक माता-पिता
- अ- विशेष आग्रह के बिना शीघ्र अनुमति तथा सहमति देने वाले माता-पिता।
- आ- ऐसे माता-पिता जो अपने बालकों को निर्बंध व्यवहार की अनुमति दे देते हैं।
- perseverance -- अध्यवसाय
- प्रतिकूल परिस्थितियों, निराशा, एकरसता, या निरंतर विरोध होने पर भी किसी कार्य को निरंतर करते रहने का गुण।
- perseveration -- संतनन
- अ- उद्दीपक कारण समाप्त होने पर भी तत्जनित कार्य का जारी रहना।
- आ- किसी विचार, शब्द या कार्य की पुनरावृत्ति करने या बार-बार दोहराने की अपसामान्य प्रवृत्ति।
- persistence test -- निरति परीक्षण
- विशेष प्रकार से, यह जानने के लिए दिया गया परीक्षण कि विरोधी प्रेरणा और प्रयोजन के होते हुए भी छात्र अपेक्षित व्यवहार बनाए रखता है।
- personal constant -- व्यक्तिक स्थिरांक
- मानसिक संवृद्धि की गति का माप, प्रायः बुद्धि लब्धि के संशोधन में प्रयुक्त मानसिक आयु मूल्यों को ऐसे माप के मूल्यों पर तत्वान्तरित किया जाता है जिनकी मानसिक संवृद्धि इकाइयां सिद्धांततः बराबर होती हैं (मानसिक आयु इकाइयां बराबर नहीं होती हैं ) और व्यक्तिक स्थिराँक प्राप्त करने के लिए तत्वान्तरित मूल्यों को कालानुक्रमिक आयु से विभक्त किया जाता है।
- personal counsellor -- वैयक्तिक उपबोधक
- छात्रों की निजी और सामाजिक समस्याओं पर परामर्श देने वाला।
- personal equation -- वैयक्तिक समीकरण
- दो दक्ष प्रेक्षकों द्वारा किसी खगोलीय घटना के प्रेक्षण तथा अभिलेखन में समय संबंधी अन्तर। प्रयोगात्मक विश्लेषण से पूर्व इस अन्तर के मूल में प्रेक्षक की निजी विशेषताएं मुख्य मानी जाती हैं, किन्तु कालान्तर में अनेक कारक माने जाने लगे जिनमें प्रेक्षक के ध्यान की दिशा सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।
- personal guidance -- वैयक्तिक निर्देशन
- किसी व्यक्ति की आदतों, अभिवृत्तियों तथा निजि समस्याओं के समाधान में सहायता देने वाला निर्देशन जो सामान्य निर्देशन का एक भाग होता है।
- personality -- व्यक्तित्व
- अ- व्यक्ति के ज्ञानात्मक, भावात्मक, क्रियात्मक और शारीरिक विशेषकों का एकीकृत संगठन जैसा कि वह अन्य व्यक्तियों को स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।
- आ- व्यक्ति के सम्पूर्ण व्यवहार का सामान्य विशेषीकरण अथवा प्रतिरूप
- इ- व्यक्ति के वे विशेषक जो उसके सामाजिक समायोजन को सुनिश्चित करने के लिए अत्यावश्यक होते हैं।
- ई- व्यक्ति के वे शारीरिक और प्रभावशाली गुण जो संश्लिष्ट रूप से अन्य व्यक्तियों को आकर्षित करते हैं।
- personality adjustment -- व्यक्तित्व समायोजन
- अपने पर्यावरण की अपेक्षाओं के अनुरूप व्यक्तित्व को समविन्त करने की प्रक्रिया।
- personality counselling -- व्यक्तित्व उपबोधन
- मनोविज्ञान में प्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा व्यक्ति को परामर्श देना, इस परामर्श का उद्देश्य व्यवहार प्रतिमानों, लक्ष्यों तथा व्यक्ति के पर्यावरण का समाकलन करना होता है।
- personality disorder -- व्यक्ति विकार
- किसी व्यक्ति के गुणों, आदतों अथवा आवश्यकताओं में उत्पन्न विघटन जो अपसमायोजन का लक्षण है।
- personality inventory -- व्यक्तित्व सूची
- किसी व्यक्ति की उन विशेषताओं को मापने या निर्धारित करने की प्रश्नसूची जिनसे उसके भावात्मक समायोजन, उसकी अन्तर्मुखी और बहिर्मुखी प्रविखयों आदि को आंका जा सके।
- personality maladjustment -- व्यक्तित्व अपसमायोजन
- अपनी जन्मजात कमी या दोषपूर्ण विकास के कारण किसी व्यक्ति का पर्यावरण अपेक्षाओं के अनुसार अपने व्यवहार को अनुकूलित न कर पाना।
- personality trait -- व्यक्तित्व विशेषक
- शब्द जो पूर्ण रूप से अनावश्यक नहीं माना जाता क्योंकि यह विशिष्ट प्रकार के विशेषकों में भेद बताता है। यद्यपि प्रायः यह स्पष्ट नहीं होता कि कौन से विशेषक किस प्रकार के हैं। इस शब्द का जैविक और मनोवैज्ञानिक प्रयोग समानार्थी है परन्तु कुछ जैविक साहित्य में विशेषक को आनुवंशिक विशेषक के समानार्थी माना जाता है।
- personality type -- व्यक्तित्व प्ररूप
- एक विशेष प्रकार या विशेष प्रकार के गुण-समूहों को बताने वाला-अन्तर्मुखी तथा माध्यमुखी विशेषण जिससे व्यक्तित्व की भिन्नता का ज्ञान हो।
- एक विशेष प्रकार या विशेष प्रकार के गुणों विशेषकों को बताने वाली व्यक्तित्व-रचना। इन रचनाओं से व्यक्तितत्व की भिन्नता का ज्ञान होता है। जैसे अन्तर्मुखी तथा बहिर्मुखी।
- phenomenology -- दृश्य घटना-विज्ञान
- अ- मनोविज्ञान का एक उपागम जो मानव व्यवहार का अध्ययन व्यक्ति विशिष्ट के प्रत्यक्ष अनुभव अथवा प्रतीती के आधार पर करता है।
- आ- एक विचारधारा जिसके अनुसार कोई व्यवहार प्रत्यक्ष अनुभव के आभास द्वारा निश्चित होता है, वस्तुगत भौतिक वास्तविकता द्वारा नहीं।
- phonetic method -- स्वनिक प्रणाली
- अ- उच्चारण संबंधी दोष को सुधारने की विधि। इसमें उच्चारण अंगो जैसे जिह्वा, तालु, दांतों, ओष्ठों की सही स्थिति के विषय में सिखाया जाता है।
- आ- भाषाएं सिखाने की एक प्रणाली जिसमें ध्वनि अध्ययन पर बल दिया जाता है ताकि ध्वनियों का सही उच्चारण किया जा सके।
- phonetic spelling -- स्वनिक वर्तनी
- शब्दों की वास्तविक या सही वर्तनी की अपेक्षा वह वर्तनी जो ध्वनियों की प्रतिनिधि हो और जिसका शुद्ध या सही उच्चारण किया जा सके और समझा जा सके।
- phrase method -- वाक्यांश प्रणाली
- भाषा शिक्षण की एक प्रणाली जिसमें वर्णों, अक्षरों तथा शब्दों पर बल न देकर वाक्यांशों या शब्द-समूहों को आधार बनाया जाता है।
- physical ability test -- शारीरिक योग्यता परीक्षण
- शारीरिक प्रयास की क्रियाओं में सुरक्षा व सफलतापूर्वक भाग लेने की क्षमता को जांचने वाला परीक्षण।
- physical capacity -- शारीरिक क्षमता
- किसी व्यक्ति की गत्यात्मक क्रियाओं के सामर्थ्य की सीमा।
- physical deformity -- शारीरिक विरूपता
- शरीर के किसी भाग का अपसामान्य विकास।
- physical development -- शारीरिक विकास
- शारीरिक प्रशिक्षण या प्राकृतिक रूप से शरीर की संरचना, उसकी अस्थियों, मांसपेशियों आदि अंगों के आकार और रूप में गुणात्मक वृद्धि।
- physical education -- शारीरिक शिक्षा
- खेलकूद और व्यायाम की शिक्षा जिसका उद्देश्य शारीरिक विकास के लिए ज्ञान, अभिवृत्तियों, आदतों और व्यवहार का वर्द्धन करना है।
- physical examination -- शारीरिक परीक्षा
- शारीरिक स्वास्थ्य की सामान्य स्थिति जानने के लिए की जाने वाली शारीरिक परीक्षा जिसमें शरीर के विभिन्न अंगों जांच की जाती है।
- physically handicapped -- विकलांग
- शारीरिक रूप से दोष ग्रस्त व्यक्ति। ऐसे व्यक्ति के किसी न किसी अंग में कोई अपसामान्य कमी होती है जिसके कारण वह सामान्य व्यक्ति की भांति दैनिक कार्य नहीं कर पाता।
- physically retarded child -- मंदवर्धित बालक
- शारीरिक रूप से पिछड़ा हुआ बालक। ऐसे बालक के शरीर के किसी अंग के विकास की गति सामान्य बालक की गति से कम होती है।
- physiological age -- शरीरक्रियात्मक आयु
- किसी व्यक्ति की शरीरक्रियात्मक परिपक्वता का स्तर, विशेषकर लैंगिक परिपक्वता। इस स्तर का आधार एक विशेष आयु होती है जिसमें व्यक्ति शरीरक्रियात्मक रूप से परिपक्व हो जाता है – उदाहरणतः 15 वर्ष की शरीरक्रियात्मक आयु रखने वाला 13 वर्ष की आयु का लड़का 15 वर्ष के सामान्य लड़के के बराबर शरीरक्रियात्मक और लैंगिक रूप से परिपक्व होगा।
- pickup method -- प्रेक्षण अधिगम प्रणाली
- अधिगम की वह विधि जिसमें छात्र दूसरे छात्रों को कार्य करते देखकर सही ज्ञान ग्रहण करता है। इसमें किसी कार्य को किसी सुनियोजित ढंग से न सीख कर प्रयत्न त्रुटि विधि से सीखते हैं।
- pictorial test -- चित्रीय परीक्षण
- वह परीक्षण जिसमें मौखिक साधनों के स्थान पर केवल चित्र होते हैं अथवा जिसमें अन्य साधनों के साथ चित्रों को अधिक महत्व दिया जाता है।
- pictute frustration study -- चित्रगत कुंठा अध्ययन
- किसी चित्र के प्रति छात्र की प्रतिक्रियाओं के आधार पर उसकी कुंठाओं को जानना।
- pie diagram -- वृत्त आरेख
- गोल आकार में बना रेखाचित्र। दायरे के क्षेत्र में उस वस्तु का 100 प्रतिशत दिखाया जाता है जिसका रेखाचित्र बनाना है और उसके खंड समग्र भाग का प्रतिशत दर्शाते हैं। इस रेखाचित्र को गोल आरेख, पाई ग्राफ, वृत्तखंड चार्ट, सेक्टर डायग्राम भी कहते हैं।
- place learning -- स्थानाधिगम
- किसी लक्ष्य तक पहुँचने के लिए आवश्यक गति की परवाह न करके उस लक्ष्य के स्थान का आभास होना। इसका प्रयोग जीव अधिगम के प्रयोगों में किया जाता है।
- platoon school -- प्लाटून स्कूल
- वह विद्यालय जिसके कार्य का संगठन इस प्रकार होता है कि छात्र पारियों में औजारों, विशेष कक्षों और खेल के मैदानों का प्रयोग करें।
- play theraphy -- क्रीड़ा चिकित्सा
- संवेगात्मक रूप से संक्षोभित बालकों के निदान और उपचार के लिए प्रयुक्त वह विधि जिसमें बालक को विशेष रूप से निर्मित खेल के उपकरणों या खेलों के माध्यम से अपने भाव प्रकट करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
- playway method -- क्रीड़ा प्रणाली
- अध्यापन की एक प्रणाली जिसमें खेलों और खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से शिक्षा दी जाती है।
- polysyllabic word -- बह्वक्षर शब्द
- शब्द जिसमें कई युग्म अक्षर एक साथ आते हैं।
- polytechnique -- बहुशिल्प तकनीकी संस्थान
- विद्यालय अथवा महाविद्यालय जिसमें प्रौद्योगिकी, अनुप्रयुक्त विज्ञान तथा कलाओं की विभिन्न शाखाओं का शिक्षण प्रदान किया है। इनका उद्देश्य मध्यम श्रेणी के कर्मचारी तैयार करना है। भारतवर्ष में इनके पाठ्यक्रम का स्तर भारतीय प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थाओं और औद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थानों के बीच का होता है।
- polytechnization -- बहुशिल्पज्ञता
- शिक्षा संगठन का एक प्रकार जिसमें प्रत्येक सोपान पर कई प्रौद्योगिकी, अनुप्रयुक्त विज्ञान और शिल्प कलाओं के शिक्षण पर बल दिया जाता है।
- positive association -- अनुकूल साहचर्य
- एक विशेषक की उपस्थिति अथवा अनुपस्थिति का संबंध दूसरे विशेषक की उपस्थिति अथवा अनुपस्थिति से होने की प्रवृत्ति।
- positive teaching -- विध्यात्मक अध्यायन
- ऐसा न करो’ या ‘ऐसा नहीं करना चाहिए’ के रूप में शिक्षा न देकर ‘ऐसा करो’ की रीति से शिक्षा देना। इसमें किसी समस्या को सीधे और सक्रिय रूप से लिया जाता है।
- post-entry education -- प्रवेशोत्तर शिक्षा
- श्रमिक या कार्मिक द्वारा अपने कार्य घंटों के बाद प्राप्त की जाने वाली शिक्षा या प्रशिक्षण जिससे वह नए पद के योग्य तैयारी तथा उन्नति कर सके।
- potential ability -- संभाव्य योग्यता
- व्यक्ति में किसी कार्य को करने की सामर्थ्य। वह योग्यता जो अनुकूल वातावरण और शिक्षण मिलने पर अपेक्षित कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न करने में सहायक होती है।
- power test -- शक्ति परीक्षण
- परीक्षार्थी की अधिकतम योग्यता अथवा उपलब्धि स्तर जानने के लिए बनाया गया परीक्षण। इसके एकांश कठिन से कठिनतर होते जाते हैं और इसमें परीक्षण समय का बंधन नहीं होता। इसका उद्देश्य कार्य की निष्पत्ति नापना है न कि गति।
- practical ability -- व्यावहारिक योग्यता
- किसी छात्र की व्यावहारिक या क्रियात्मक रूप से कार्य करने की योग्यता। ब्रिटिश मनोवैज्ञानिकों द्वारा इस संकल्पना का प्रयोग दिक्-यांत्रिकी कारकों के लिए किया जाता है।
- practical examination -- प्रयोगात्मक परीक्षा
- किसी भी अनुप्रयुक्त विषय में उसके प्रायोगिक पक्ष की परीक्षा।
- practice -- अभ्यास
- किसी भी अधिगम सामग्री या प्रक्रियाओं का बार-बार दोहरा कर सीखना। गद्यांश पद्यांश को बोल-बोल कर या लिख-लिख कर स्मरण करना या सीखना।
- practice teaching -- अभ्यास शिक्षण
- शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का वह भाग जिसमें शिक्षु अध्यापकों विद्यालयी कक्षाओं में विभिन्न विषयों के शिक्षण का अभ्यास कराया जाता है।
- practising school -- शिक्षणाभ्यास विद्यालय
- वह विद्यालय जहां शिक्षु अध्यापक अभ्यास शिक्षण करते है।
- pre-adolescence -- प्राक्किशोर अवस्था
- जीवन का वह काल जो यौवनारंभ के एकदम पहले का होता है।
- preceptorial plan -- प्रिसेप्टर योजना
- उच्च शिक्षा की एक योजना जिसमें विद्यार्थियों का एक समूह एक अध्यापक के अधीन कर दिया जाता है। यह संकाय सदस्य पठन और अध्ययन को निर्देशित करने के लिए पूरे समूह से निश्चित समय पर विचार विमर्श करता है।
- precision -- 1. सुनिश्चितता, यथार्थता 2. परिशुद्धता, परिशुद्धि 3. सूक्ष्मता
- 1. किसी कथन की यथार्थता।
- 2. किसी माप की परिशुद्धता की मात्रा।
- 3. किसी परीक्षण में परीक्षक द्वारा पूर्व नियोजित अथवा जानबूझ कर लाई गई विभिन्नता के कारण माप की कसौटी में निरूपित विभिन्नता की मात्रा।
- 4. प्रयोगिक प्रारूप में प्रयुक्त एक संकल्पना जिसके अनुसार वास्तविक मूल्य और संभाव्य मूल्य के अंतर ही यथार्थता की भूल होती है।
- precoded questions -- पूर्व संकेतीकृत प्रश्न
- वे प्रश्न जिनके वैकल्पिक उत्तर कूट संख्याओं द्वारा प्रदर्शित हों।
- predictive validity -- प्रागुक्ति वैधता
- किसी परीक्षण के प्राप्तांकों और भविष्य में उपलब्ध होने वाले कसौटी परिवर्त के प्राप्तांकों के बिच सहसंबंध। इसके अनुसार परीक्षण परिवर्त की मात्रा ज्ञात होने पर कसौटी परिवर्त की मात्रा का अनुमान किया जा सकता है। बहुधा इसका प्रयोग भविष्य में निष्पत्ति सफलता अथवा व्यवसाय सफलता का पूर्वानुमान लगाने के लिए आवश्यक परीक्षणों के संदर्भ में किया जाता है।
- pre-disposition -- पूर्व प्रवणता, पूर्ववृत्ति, पूर्वानुकूलता
- व्यक्ति में विशेष विशेषक अथवा गुण को विकसित करने की जन्मजात सामर्थ्य।
- pre-education curriculum -- प्राक्-शिक्षा-पाठ्यचर्या
- शिक्षा के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अध्यापन के विशिष्ट व्यवसाय को प्रारम्भ करने के पूर्व सांस्कृतिक और शैक्षिक पृष्ठभूमि देने का कार्यक्रम। चार वर्षीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों में यह पाठ्यक्रम पहले तीन वर्षों में पढ़ाया जाता है। तत्पश्चात् व्यावसायिक कार्यक्रम आरंभ किया जाता है।
- pre-matriculation examination -- मैट्रिक – पूर्व परीक्षा
- विद्यालय में औपचारिक रूप से नामांकित होने से पहले किसी शैक्षिक संस्था द्वारा छात्रों को दिया जाने वाला अभिक्षमता अथवा उपलब्धि परीक्षण। इस परीक्षण का उद्देश्य यह जानना होता है कि छात्र में प्रवेश प्राप्त करने की अपेक्षाएं विद्यमान हैं या नहीं तथा उनकी अभिक्षमता के अनुसार उसी विषय की कक्षा में उसे रखा जाता है।
- preparatory class -- प्राक्-प्रवेश कक्षा
- अ- व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम में वह कक्षा जिसमें छात्र को व्यवसाय के एक क्षेत्र में मूलभूत पृष्ठभूमि से अवगत कराया जाता है जिससे बाद में वह व्यवसाय के लिए तैयार हो जाए।
- आ- औपचारिक प्रारंभिक शिक्षा देने से पूर्व बालक को उसके लिए तैयार करने वाला पाठ्यक्रम।
- preprimary class -- पूर्व-प्राथमिक कक्षा
- औपचारिक प्रारंभिक शिक्षा प्रारंभ करने से पूर्व बालकों की कक्षा। किंडरगार्टन नियमों को नर्सरी और प्राथमिक स्कूलों में प्रयुक्त कर बालक को उसकी आयु रूचियों और आवश्यकता के अनुसार शैक्षिक पर्यावरण देने वाली कक्षा जिसमें केवल औपचारिक शिक्षण द्वारा ही नहीं बल्कि विभिन्न प्रयोजनशील क्रियाओं द्वारा बालकों को शिक्षित किया जाता है।
- preprimer -- प्राक्प्रवेशिका, शिशुबोधिनो
- पढ़ना सीखना प्रारंभ करने वाले के लिए प्रारंभिक पुस्तक। इस पुस्तक में सीमित शब्दावली और छोटे वाक्यों का प्रयोग होता है।
- pre-school child -- प्राग्विद्यालय बालक
- शैशवावस्था से आगे और स्कूल में प्रवेश करने से पहले का छात्र। उसकी आयु प्रायः 2 से 5 वर्ष की होती है।
- pre-school education -- प्राग्विद्यालय शिक्षा
- औपचारिक शिक्षा प्रारंभ करने से पूर्व छोटे बच्चों को शिक्षित करने की एक विधि। सामान्यतः इसका अर्थ नर्सरी स्कूलों में दी जाने वाली शिक्षा से होता है। इस प्रकार की शिक्षा का उद्देश्य बालक की व्यक्तितगत क्षमताओं को उभारना और समस्याओं के निवारण में सहायता देना होता हे।
- presentation -- प्रस्तुति, प्रस्तुतीकरण
- अ- हर्बार्ट के अनुसार अधिगम के लिए प्रयुक्त कोई विचार अथवा सामग्री।
- आ- हर्बार्ट पद्धति में पाठ योजना का एक चरण।
- इ- मारीसन योजना का एक चरण जिसमें संबद्ध इकाई की स्पष्ट परिभाषा देकर अध्ययन के लिए अभिप्रेरित किया जाता है और कार्य की भूमिका प्रस्तुत की जाती है।
- preventive discipline -- निवारक अनुशासन
- किसी शैक्षिक संस्था में अनुशासनहीन कार्यों के घटित होने के पूर्व ही उनको रोकने के लिए बनाया गया कार्यक्रम।
- primary amentia -- प्राथमिक क्षीणमनस्कता
- किन्हीं प्रसवपूर्ण कारकों द्वारा उत्पन्न अपूर्ण मानसिक विकास।
- primary education -- प्राथमिक शिक्षा
- पहली से पांचवीं कक्षा तक की शिक्षा। इस प्रारंभिक शिक्षा को पूर्ण करने के बाद बालक माध्यमिक स्तर की शिक्षा ग्रहण करता है। इसका उद्देश्य मुख्यतः मूल कौशलों और ज्ञान का शिक्षण है।
- primary school -- प्राथमिक विद्यालय
- प्राथमिक शिक्षा देने वाली पाठशाला। बहुधा इसमें पहली से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ाया जाता है। इसमें प्राथमिक पूर्व कक्षाएं अर्थात नर्सरी कक्षाएं भी हो सकती हैं। यह पाठशाला सरकारी अथवा निजी हो सकती है।
- primitive education -- आदिम शिक्षा
- अधिगम की औपचारिक अथवा अनौपचारिक प्रणाली जिसमें आदिम व्यक्ति अपने समाज के उपयुक्त ज्ञान, कौशल और विश्वास ग्रहण करता है, सभ्य समाज की तुलना में आदिम शिक्षा अधिक अनौपचारिक होती है और वह सामाजिक वंशागति को संचारित करने का प्रभावशाली साधन भी होती है।
- principle of disuse -- अनुपयोग-नियम
- अधिगम का एक नियम जिसके अनुसार किसी स्थिति और अनुक्रिया के बीच संबंध जितना कम होता है उतना ही उस संबंध का प्रत्याह्वान कठिन होता है।
- principle of multiple causation -- बहुकारण सिद्धांत
- एक धारणा जिसके अनुसार अधिकांश पठन निर्योग्यताएं या व्यवहार, अपसामान्यतायें आदि किसी विशिष्ट कारण के फलस्वरूप नहीं होती बल्कि इनके अनेक कारण होते हैं।
- prison school -- कारागार विद्यालय
- कारावासियों के लिए विधिवत् शैक्षिक क्रियाओं का संस्थापन।
- private college -- गैर-सरकारी महाविद्यालय
- वह महाविद्यालय जिसे सरकार द्वारा कोई सहायता प्राप्त न होती हो, जिसका प्रशासन तथा नियंत्रण किसी निजी संस्था द्वारा किया जाता हो।
- private school -- गैर-सरकारी विद्यालय
- वह पाठशाला जिसकी स्थापना तथा जिसका प्रशासन सरकार द्वारा न होकर किसी निजी धार्मिक अथवा सांस्कृतिक संस्थान अथवा व्यक्ति विशेष द्वारा किया जाता है।
- probationary promotion -- परिवीक्षाधीन कक्षोन्नति
- एक प्रकार की व्यवस्था जिसमें छात्र को अगली कक्षा में परीक्षण के आधार पर चढ़ा दिया जाता है और निर्धारित अवधि तक उसकी प्रगति का प्रेक्षण किया जाता है। यदि प्रगति संतोषजनक होती है तो उसे अगली श्रेणी में रहने दिया जाता है।
- problematic situation -- 1. समस्यापूर्ण स्थिति 2. अनिश्चयात्मक स्थिति
- 1. वह स्थिति जिसमें किसी समस्या का समाधान आवश्यक हो, इस स्थिति में जो ज्ञात है वह उपयुक्त प्रतिक्रिया के लिए अपर्याप्त होता है। कोई ऐसी स्थिति जिस पर हम अपने पूर्व ज्ञान या अभ्यास की सहायता से काबू न पा सकें और इसके लिए अपेक्षित ज्ञान या अनुभव का पता लगाने से पहले किसी व्यापक परिकल्पना की आवश्यकता हो।
- 2. ऐसी स्थिति जिसके विषय में कुछ स्पष्ट न हो।
- problem child -- समस्या बालक
- वह बालक जिसकी बुद्धि, अभिवृत्ति, व्यक्तित्व अथवा व्यवहार सामान्य बालक से काफी भिन्न हो और उसके विकास के लिए विशिष्ट उपचार की आवश्यकता पड़े। इस शब्द को प्रायः उत्पाती, अत्यन्त शर्मीले या हठी बालक के लिए प्रयुक्त किया जाता है।
- problem method -- समस्या प्रणाली
- वह प्रणाली जिसमें किसी समस्या को अधिगम के लिए एक उद्दीपन के रूप में प्रयुक्त किया जाता है। वह समस्या-छात्र को समाधान के लिए आवश्यक सामग्री ढ़ूढने, पूछताछ करने तथा समीक्षात्मक रूप से सोचने के लिए प्रेरित करती है। इस पद्धति का प्रयोग अध्यापक किसी कार्य में अकस्मात उत्पन्न हुई समस्या के रूप में कर सकता है, अथवा ऐसे पाठ्यक्रम आयोजित करके भी कर सकता है जिसमें कई समस्याएं निहित हों और जिनका समाधान अपेक्षित हो।
- pro-chancellor -- सम-कुलाधिपति
- विश्वविद्यालय का वह अधिकारी जो उपकुलाधिपति की अनुपस्थिति में उसका प्रतिनिधित्व करता हो। यह पद कुलाधिपति और उपकुलाधिपति के बीच का होता है।
- proctor -- कुलानुशासक, प्रॉक्टर
- विश्वविद्यालयों अथवा महाविद्यालयों का वह विशेष अधिकारी जो छात्रों में अनुशासन नियंत्रण करता है।
- prodigy -- असाधारण-प्रतिभाशाली, अद्भूत-प्रतिभाशाली
- मानक स्तर से बहुत अधिक बुद्धि वाला बालक। प्रायः इस शब्द का प्रयोग विशेष गुण में अत्यधिक मात्रा रखने वाले बालक के लिए प्रयुक्त होता है।
- professional course -- वृत्ति पाठ्यक्रम, वृत्ति शिक्षण पाठ्यक्रम
- कोई पाठ्यक्रम या पाठ्यक्रम-श्रृंखला जिसकी योजना शिक्षार्थी को किसी व्यवसाय या उसके किसी पक्ष विशेष के योग्य बनाने के उद्देश्य से की गई हो।
- professional education -- वृत्तिक शिक्षा
- अ- व्यक्ति को किसी व्यवसाय के लिए तैयार करने के उद्देश्य से बनाये गये पाठ्यक्रमों की एक श्रृंखला। इन पाठ्यक्रमों की अवधि प्रायः 4 से 5 वर्ष की होती है परन्तु कुछ व्यवसायों में इसकी अवधि 1 से 2 वर्ष की भी होती है।
- आ- अध्यापन व्यवसाय के लिए सम्पूर्ण उपक्रम जो एक व्यक्ति अध्यापन शिक्षा संस्था में प्राप्त करता है। इस शब्द का प्रयोग प्रायः आयुर्विज्ञान, विधि, अभियांत्रिकी, अध्यापन तथा अन्य अभिजात व्यवसायों के लिए होता है।
- professor -- आचार्य, प्रोफेसर
- अ- शिक्षकों की विभिन्न श्रेणियों में उच्चतम श्रेणी।
- आ- उच्च शिक्षा संस्था का अध्यापक।
- programmed instruction -- योजनाबद्ध अनुदेश
- अधिगम की वह विधि जिसमें अध्यापन-मशीनों, पाठ्य पुस्तकों तथा विशेष प्रकार के पाठ्यक्रम की सहायता से छात्र स्वयं शिक्षा ग्रहण करता है। इस अनुदेश में शिक्षा सामग्री को आनुक्रमिक रूप से छोटे से छोटे भागों (फ्रेमों) में संगठित किया जाता है और हर भाग से संबंधित श्रेणीबद्ध प्रश्न क्रमानुसार व्यवस्थित होते हैं। छात्र एक प्रश्न का सही उत्तर देने के पाश्चात् ही दूसरे भाग की ओर अग्रसर होता है। सही उत्तर पाठ्य-पुस्तक में कहीं किसी अन्य पृष्ठ पर अथवा मशीन द्वारा प्राप्त होते हैं। इस विधि का प्रतिपादन बी. एफ. स्कीनर ने किया था।
- programming -- कार्यक्रमण, प्रोग्रामन
- अ- अधिगम सामग्री का तार्किक, क्रमवार चरणों अथवा रूप-रेखा में निर्माण करना।
- आ- किसी दत्त सामग्री पर अपेक्षित कार्यवाही के लिए अभिकलक तैयार करना, उदाहरणार्थ ब्लाँक डायग्राम बनाना, संकेत बनाना तथा यथार्थता के लिए प्रोग्राम की जांच करना।
- progress chart -- प्रगति चार्ट, प्रगति आरेख
- अ- विद्यालय में प्राप्त की गई उपलब्धियों, प्रायः कई परीक्षणों के प्राप्तांकों अथवा समय-समय पर प्राप्त किए गए अंकों की सारणी अथवा उनका चार्ट।
- आ- वह पत्र जिसमें किसी कौशल को सीखने में गति और त्रुटि प्राप्तांकों का अभिलेख हो।
- progression factor -- प्रगति बोधक कारक
- सीखने वाले व्यक्ति की प्रगति में कठिनाइयों के कारण जिनका उपयोग प्रशिक्षण के आनुक्रमिक पाठ्यक्रम को गठित करने में किया जाता है।
- progressive education -- प्रगमी शिक्षा, प्रगतिशील शिक्षा
- तत्ववाद के विरोध में उदित शैक्षिक आन्दोलन का नाम। उन्नीसवीं शताब्दी के अन्तिम दो दशकों में इस आंदोलन का उदय हुआ और 1919 में प्रगामी शिक्षा संघ की स्थापना हुई। विलियम जेम्स और जान ड्यूई के दर्शन से इसका निकट संबंध है। प्रजातांत्रिक विचारधारा, सृजनात्मक तथा प्रयोजनशील क्रियाओं, छात्रों के जीवन की वास्तविक आवश्यकताओं तथा विद्यालय और पर्यावरण के बीच निकटतम संबंध पर विशेष बल रहता है। सन् 1960 के उपग्रह विज्ञान की सफलताओं के प्रभाव स्वरूप यह आंदोलन धीमा पड़ गया है।
- project method -- परियोजना प्रणाली
- शिक्षण की वह विधि जिसमें छात्रों द्वारा स्वतः प्रवर्तित अर्थपूर्ण अधिगम क्रियाओं में भाग लेने पर बल दिया जाता है और क्रियात्मक एककों के माध्यम से शिक्षा दी जाती है। किलपैट्रिक द्वारा प्रतिपादित इस विधि के चार सोपान हैं।
- 1. प्रयोजनीकरण – जिसमें छात्र परस्पर विचार विमर्श द्वारा किसी परियोजना को निश्चित करते हैं।
- 2. योजना निर्माण- जिसमें परियोजना के विभिन्न पक्षों की कार्यान्वयन से संबंधित योजना बनाई जाती है।
- 3. कार्य निष्पादन – जिसमें छात्र निभिन्न वर्गों में परियोजना के विभिन्न पक्षों से संबंधित कार्यों में भाग लेते हैं।
- 4. संगठन – इसमें परियोजनाओं के विभिन्न पक्षों से संबंधित क्रियाओं से प्राप्त अनुभवों को संगठित रूप दिया जाता है।
- promotion -- कक्षोन्नति, पदोन्नति
- अ- किसी छात्र को अपनी कक्षा से ऊंची कक्षा में चढ़ा देना।
- आ- किसी व्यक्ति की व्यवसाय या वृत्ति में उन्नति। वर्तमान पद से ऊपर के पद में नियुक्ति।
- promotion standards -- कक्षोन्नति मानक
- अगली कक्षा में चढ़ाने के लिए विद्यालय द्वारा स्थापित उपलब्धि मानदण्ड जिन्हें छात्र को प्राप्त करना होता है।
- pronunciation exercise -- उच्चारण अभ्यास
- 1. शब्दों के उच्चारण का अभ्यास कराने के लिए सामग्री।
- 2. वर्तनी पाठ अथवा वाक्-पाठ की महत्वपूर्ण क्रिया जिसमें अध्यापक और छात्रों द्वारा शब्दों का सही उच्चारण किया जाता है।
- proprietary school -- स्वामीय विद्यालय, लाभप्रेरित विद्यालय
- व्यापार लाभ से प्रेरित निजी संस्था द्वारा स्थापित विद्यालय जो प्रायः उद्योग तथा व्यावसायिक प्रशिक्षण की शैक्षिक आवश्यकताओं की पूर्ति करता है।
- prospectus -- विवरण पत्रिका, परिचायिका
- किसी विद्यालय, महाविद्यालय या विश्वविद्यालय के समन्वित पाठ्यक्रमों की सूचीयुक्त पुस्तिका जिसमें उस संस्था के ब्यौरे और नियम उपनियम विस्तार से दिए जाते हैं। इसमें कभी-कभी पाठ्यक्रम में निर्धारित पुस्तकों और संदर्भ पुस्तकों की सूची भी होती है।
- provost -- आवासाध्यक्ष
- उच्च शिक्षा संस्थान के छात्रावासों का प्रशासक जो बहुधा एक वरिष्ठ शिक्षक होता है।
- psycho-educational clinic -- मनः शैक्षिक निदानशाला
- शैक्षिक तत्वावधान में संचालित एक प्रकार की व्यवहार निदानशाला, जिसका संबंध मुख्यतः छात्रों की व्यवहार संबंधी समस्याओं से, विशेषकर विद्यालय, पर्यावरण के साथ उनके सामान्य समायोजन से होता है। इन समस्याओं में शैक्षिक, व्यक्तिगत और सामाजिक समायोजन के साथ-साथ विद्यालय के कामों का व्यक्तिगत योग्यताओं और आवश्यकताओं के साथ समायोजन भी सम्मिलित होता है।
- psycho genic mental retardation -- मनोजात-मानसिक मन्दन
- मनोवैज्ञानिक कारकों के कारण बालक अथवा व्यक्ति का मानसिक रूप से पिछड़ना।
- psychological approach -- मनोवैज्ञानिक उपागम
- पढ़ाने की एक पद्धति जो छात्रों की योग्यताओं, सामर्थ्य, आयु, अभिरुचियों, आवश्यकताओं आदि पर आधारित हो। इसमें अध्यापक नई विषय वस्तु और नए विचारों को छात्र के सम्मुख इस ढंग से प्रस्तुत करता है कि छात्र उसे अपनी सार्थक स्थितियों और अधिगम प्रक्रियाओं की उपयुक्त विधियों के माध्यम से सीखता है।
- psychological clinic -- मनोवैज्ञानिक निदानशाला
- अव्यस्थित व्यक्तित्व अथवा व्यवहार के निदान और उपचार में लगे नैदानिक मनोवैज्ञानिकों का एक संगठन ; यहाँ मानक मनोमितिक परीक्षणों, परियोजना प्रणाली और नैदानिक साक्षात्कारों के माध्यम से निदान किया जाता है और उपचार मनश्चिकित्सात्मक होता है।
- psychoneurotic child -- मनस्तंत्रिकातापी बालक
- मानसिक कारणों से रूग्ण बालक अथवा वह बालक जिसके मानस पर किसी अवसादी शरीरिक स्थिति का प्रभाव हो।
- public education -- पब्लिक शिक्षा, सार्वजनिक शिक्षा
- प्रारंभिक अथवा माध्यमिक स्कूल के छात्रों के लिए शैक्षिक कार्यक्रम। प्रायः इस शब्द का प्रयोग उस शैक्षिक कार्यक्रम के लिए किया जाता है जो राज्य, देश या स्कूल मंडल द्वारा प्रवर्तित होता है, इसमें प्रौढ़ अथवा व्यावसायिक शिक्षा भी सम्मिलित हो सकती है।
- public institution -- सार्वजनिक संस्था, लोक-संस्था
- सरकार द्वारा या किसी प्रतिष्ठान विशेष द्वारा चलाई गई संस्था जिसका उपयोग जनसाधारण के लिए किया जाता हो, जैसे कोई धर्मार्थ उद्यम विद्यालय अथवा महाविद्यालय।
- public library -- सार्वजनिक पुस्तकालय
- सरकार द्वारा या किसी संस्था विशेष द्वारा चलाया गया पुस्तकालय जिसका उपयोग जनसाधारण निर्धारित समय और निश्चित नियमों के अनुसार कर सकते हों।
- public school -- पब्लिक स्कूल
- प्रारम्भिक या माध्यमिक विद्यालय जो भारतीय पब्लिक स्कूल सम्मेलन द्वारा मान्यता प्राप्त हो। ये विद्यालय अधिकतर आवासी होते है और इनमें शुल्क अधिक लिया जाता है। भारत में इसका अर्थ ब्रिटेन के पब्लिक स्कूल के अर्थ से मिलता जुलता है अमेरीका में इसका प्रयोग सरकारी विद्यालय के लिए होता है।
- punch card system -- छिद्रित कार्ड पद्धति
- अभिकलित्र में आँकड़ों का अभिलेख रखने और उनको सारणीबद्ध करने की वह विधि जिसमें आँकड़ों के कूट संकेत निश्चित किए जाते हैं; कूट संख्याओं को कार्ड में छिद्रित किया जात है तथा उन कार्डों को छांटने, गिनने, गुणा करने तथा सारणीबद्ध करने के लिए एक या कई मशीनों से गुजारा जाता है।
- punishment -- दंड
- अ- विद्यालयी नियमों अथवा अनुशासन को भंग करने पर अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही जैसे चेतावनी, जुर्माना, निष्कासन, शरीरिक यातना आदि।
- आ- वे युक्तियां जिनका प्रयोग छात्रों को अवांछित कार्य तथा व्यवहार करने से रोकने के लिए किया जाता है। ये नकारी अभिप्रेरण होते है।
- pupil load -- छात्र-भार
- किसी शिक्षा संस्थान में एक अध्यापक और छात्रों का अनुपात।
- pupil migration -- छात्र विद्यालयांतरण
- किसी एक प्रशासनिक मण्डल या क्षेत्र के विद्यालय से किसी दूसरे मण्डल या क्षेत्र के विद्यालय में छात्र का स्थानान्तरण।
- pupil portrait technique -- छात्र चित्रण प्रविधि, छात्र चित्रण तकनीक
- वास्तविक अथवा काल्पनिक छात्र के चरित्र-चित्रण करने वाले चित्रों में से छात्रों द्वारा उन चित्रों का चयन जो उनके सहपाठियों के चारित्रिक गुणों के समान हों।
- pupil record -- छात्र-वृत्त
- किसी छात्र के बारे में प्रणालीबद्ध रूप में एकत्रित दत्त सामग्री जिसमें छात्र की शरीरिक, मानसिक, सामाजिक तथा नैतिक अभिवृत्तियों, या क्षमताओं के साथ-साथ उसके पर्यावरण का (चाहे वह पर्यावरण विद्यालय का हो या उससे बाहर का ) सारा ब्योरा रहता है। इस ब्यौरे का प्रयोग, अध्यापक, मुख्याध्यापक, अधीक्षक, परामर्श-दाताओं और स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा किया जा सकता है।
- pupil teacher -- छात्र-अध्यापक
- अध्यापक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाला छात्र, शिक्षु अध्यापक।
- push and pull drill -- निम्नोच्च-लेखन अभ्यास
- हस्तलेखन में एक प्रकार का अभ्यास जिसमें व्यक्ति एक निश्चित लंबाई की रेखाएं ऊपर-नीचे खिंचता है ताकि वह पेशीय नियंत्रण रख सके और शब्दों के उचित विन्यास से सुनिश्चितता ला सके।
- puzzle block test -- प्रहेलिका ब्लाक परीक्षण
- मानसिक योग्यता तथा यांत्रिक अभिक्षमता के माप का परीक्षण जिसमें विभिन्न आकारों तथा आकृतियों के गुटकों द्वारा उपयुक्त चित्रों या वस्तुओं का निर्माण किया जाता है अथवा गुटकों को अनुकूल आकारों अथवा आकृतियों में रखा जाता है।
- quadrant -- चतुर्थांश, चतुरस्र
- किसी समतल पर एक दूसरे को काटने वाली लंब रेखाओं अथवा कक्षों से जो चार खंड प्राप्त होते हैं उनमें से कोई एक।
- qualifying examination -- अर्हता परीक्षा
- उपलब्धि तथा अभिक्षमता परीक्षण माला जिसमें सफल होकर ही कोई विशेष व्यवसाय अथवा व्यावसायिक शिक्षा में प्रवेश प्राप्त कर सकता है।
- quantified data -- परिमाणित दत्त
- किसी विशिष्ट उपयुक्त परिवर्त के बारे में एकत्रित सूचना जो संख्या अथवा मात्रा के रूप में प्रदर्शित की गई हो।
- quarterly examination -- त्रैमासिक परीक्षा, तिमाही परीक्षा
- किसी सत्र के आरम्भ होने से तीन महीने के पश्चात् या अर्धवार्षिकी परीक्षा से पहले होने वाली परीक्षा।
- questionnaire -- प्रश्नावली, प्रश्नमाला
- किसी विशेष विषय को दृष्टि में रख कर बनाए गए लिखित प्रश्नों की सूची। यह सूची कई विद्यार्थियों को एक साथ दी जाती है और इसमें प्रश्नों के उत्तर के लिए जगह भी छोड़ी जाती है। प्रायः मानकीय अध्ययन तथा विचारों और अभिवृत्तियों के माप के लिए इसका निर्माण किया जाता है।
- quintile -- पंचमक
- अंकित चर के स्केल (पैमाने) पर लगे चार बिन्दुओं में से एक बिन्दु जिससे वह पैमाना पाँच बराबर भागों में विभक्त हो जाता है तथा प्रत्येक में आवृत्ति का बीस प्रतिशत भाग रहता है।
- quiz -- कूट प्रश्न, प्रश्नोत्तरी, प्रश्नोत्तर परीक्षा
- अ- जो पाठ नया-नया पढ़ाया गया है या जो काम नया-नया पूरा किया गया है उसकी ग्राह्यता को समय-समय पर मापने का एक छोटा परीक्षण।
- आ- कक्षेतर ज्ञान के विषय में पूछे जाने वाले प्रश्न। इस पद्धति का प्रयोग मनोरंजन आदि के लिए भी किया जाता है।
- quotient -- लब्धि, भागफल
- दो संबंधित आयु-मापनी में किसी छात्र की सापेक्षिक स्थिति का संख्यात्मक सूचक जो प्रायः एक आयु को दूसरी आयु से विभाजित कर प्राप्त किया जाता है।
- radio lesson guide -- रेडियो पाठ संदर्शिका
- आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले शिक्षा संबंधी पाठों की एक पुस्तिका जिससे छात्र-श्रोताओं को प्रसारण सुनने तथा उसका अनुक्रमण करने में सहायता मिलती है। इस पुस्तिका में विषय से संबंधित प्रश्न तथा टिप्पणियों की सूची भी रहती है।
- radio script -- रेडियो लेख
- आकाशवाणी प्रसारण में स्टूडियो से पढ़ी जाने वाली विषय-सामग्री जो पहले से लिखित रूप में तैयार कर ली जाती है।
- random activity -- यादृच्छिक क्रियाकलाप
- अ- नवजात शिशु की क्रियाएं जो किसी प्रेक्षक को अव्यवस्थित तथा उद्देश्यहीन लग सकती हैं।
- आ- शरीर के किसी भाग या सम्पूर्ण शरीर की कोई उद्देश्यहीन क्रिया।
- randomized method -- यादृच्छिकीकरण प्रणाली
- विशेष चरों को सांयोगिक रूप से श्रेणियों मे बाँटने की पद्धति।
- randomized groups technique -- यादृच्छिकीकृत समूह प्रविधि
- परीक्षण के लिए एक प्रायोगिक योजना जिसमें व्यक्तियों को ही चुनकर विभिन्न वर्ग बना लिए जाते हैं। प्रायः इन व्यक्तियों का किसी गुण अथवा श्रेणी के अनुसार चयन नहीं किया जाता। इस सम्पूर्ण परीक्षण में कई प्रकार के परीक्षण होते हैं जो समग्र समूह द्वारा न किए जाकर कई समान समूहों द्वारा किए जाते हैं।
- random sample -- यादृच्छिक नमूना, यादृच्छिक प्रतिदर्श
- किसी जन-समूह का वह नमूना जिसमें प्रत्येक व्यक्ति के चुने जाने की समान सम्भावना रहती हो और किसी व्यक्ति का चुना जाना किसी दूसरे व्यक्ति के चुनाव में बाधक नहीं होता।
- rank difference -- स्थिति भेद, कोटि भेद
- किसी व्यक्ति की दो चरों की स्थितियों में अन्तर। एक ही चर के सन्दर्भ में दो व्यक्तियों की स्थितियों में अंतर।
- rank order -- स्थिति क्रम, कोटि क्रम
- एक समूह में एक व्यक्ति की सापेक्षिक स्थिति अथवा दिए जाने वाले अंक जो उसे अन्य व्यक्तियों के सापेक्ष में दिए जाते हैं। उच्च अंक प्राप्त व्यक्ति जो प्रथम श्रेणी में रखा जाता है तत्पश्चात उससे कम अंक प्राप्त करने वाले को दूसरी श्रेणी में। इसी प्रकार समूह के प्रत्येक व्यक्ति को क्रमवार श्रेणियों में विभाजित किया जाता है।
- rating scale -- निर्धारण मापनी
- एक माप-उपकरण जिसके द्वारा छात्र के किसी गुण, अभिवृत्ति तथा विषय विशेष में उपलब्धि का विभिन्न श्रेणियों में मूल्यांकन किया जाता है। इस उपकरण में पूरी मापनी को कई सूत्रों (जैसे 3, 5, 7) में विभाजित किया जाता है।
- rational learning -- विवेचात्मक अधिगम
- ऐसे नए कौशल सीखना या ऐसी जानकारी प्राप्त करना जो तर्क संगत प्रतिमानों के अनुरूप हो और जिसमें विचारों तथा संकल्पनाओं के परस्पर नए संबंधों की खोज पर अधिक बल दिया जाता हो।
- reaction formation -- प्रतिक्रिया विधान
- एक रक्षा-युक्ति जिससे व्यक्ति समायोजन हेतु अपने व्यवहार में अपनी निजी विशेषता से विपरीत विशेषता का प्रदर्शन करता है। यह क्रिया अचेतनरूप से होती है।
- reactive inhibition (=retroactive inhibition) -- प्रतिक्रियात्मक प्रावरोध, पूर्वलक्षी प्रवरोध
- एक विशेष अधिगम में बाधा देने वाला दूसरा अधिगम। कभी-कभी किसी वस्तु का सीखना दूसरी समान अथवा असमान विषय सामग्री को सीखने में बाधक होता है।
- reader -- उपाचार्य, रीडर, पाठक
- अ- किसी पाठ को पढ़ने वाला।
- आ- किसी पुस्तकालय का सदस्य जो उसकी सुविधाओं का उपयोग करता हो।
- इ- विश्वविद्यालय या महाविद्यालय में शिक्षा देने वाला व्यक्ति जो प्राध्यापक और आचार्य के बीच के पद पर कार्य करता है।
- ई- पाठमाला, श्रृंखलाबद्ध पुस्तकें अथवा सामयिक पत्रिकाएं जो छात्रों की शिक्षा के क्रमिक विकास में सहायक होती हैं।
- reading -- पाठ, वाचन
- अ-किसी पाठ को या पुस्तक के किसी भाग को सस्वर अथवा मौनरूप से पढ़ना।
- आ- किसी भाषा में लिखित सामग्री को पढ़ना और समझना।
- reading ability -- पठन योग्यता
- अ- भाषा की छपी या लिखी इकाइयों की सही पहचान करने और उन्हें सही रूप से समझने की योग्यता।
- आ- नेत्र-विस्तृति में भाषा के खण्ड की ग्राहय-क्षमता।
- reading capacity -- पठन-क्षमता
- अ-किसी भाषा में लिखे या छपे विचारों को पढ़ते और समझते समय अपेक्षित शारीरिक और मानसिक समंजन करने की योग्यता।
- आ- पठन के सन्दर्भ में अनुभव और प्रशिक्षण से प्राप्त योग्यता से भिन्न जन्म से प्राप्त योग्यता।
- इ- पठन की अविकसित सामर्थ्य।
- reading chart -- पठन-चार्ट
- किसी मोटे कागज़ या गत्ते पर लिखित पठन सामग्री, वर्ण या अक्षर जिनका प्रयोग बालकों को पढ़ना सिखाने की प्रारम्भिक अवस्था में किया जाता है।
- reading club -- पठन क्लब
- ऐच्छिक पाठकों का औपचारिक अथवा अनौपचारिक समूह जो समय-समय पर पुस्तकों पर समीक्षा करने के लिए एकत्रित होता हो।
- reading comprehension test -- पठन बोध परीक्षण
- वह परीक्षण जिससे यह ज्ञात हो कि परीक्षण में दी गई पठन-सामग्री के अर्थ समझने की शक्ति कितनी है। यह उस परीक्षण से भिन्न है जिसमें पठन की गति का पता चलता हो।
- reading diagnostic test -- पठन नैदानिक परीक्षा
- परीक्षण जिससे यह पता चलता हो कि छात्र पठन-कार्य के किन पक्षों में कमजोर है।
- reading habit index -- पठन अभ्यस्तता सूचकांक
- ऐसे सूचकांक जिससे यह ज्ञात होता हो कि छात्र की किस सामग्री को पढ़ने की कितनी आदत है या कौन से छात्र में पढ़ने की कितनी आदत है।
- reading pace -- पठन गति, पठन कार्यक्रम
- पढ़ने की गति व दर।
- reading quotient -- पठन लब्धि
- वह लब्धि जो पठन आयु को मानसिक आयु से भाग देने से प्राप्त होती है। यह लब्धि पाठक की पठन क्षमता की सूचक होती है।
- reading rate -- पठन-दर, पठन तत्परता
- पढ़ने की गति जिसे इस आधार पर मापा जाता है कि कोई व्यक्ति प्रति मिनट या प्रति सेकेंड कितने अक्षरों या शब्दों की पहचान कर सकता है या उनका अर्थ-बोध कर सकता है। पठन गति और अर्थ-बोधता में अनुकूल सहसंबंध है।
- reading skill -- पठन-कौशल
- पढ़ने, शब्द पहचानने, अर्थ बोध तथा स्मरण करने की सामर्थ्य।
- reading span -- पठन-विस्तृति
- एक ही बार आंखों के स्थिरण में कोई छात्र निर्धारित आकार के कितने शब्द या कितनी पंक्तियां पढ़ सकता है।
- reading vocabulary -- पठन शब्दावली
- अ- लिखे या छपे शब्दों की संख्या जो छात्र पहचान सकता हो।
- आ- लिखे या छपे शब्दों की संख्या जिन्हें छात्र समझ सकता हो।
- इ- शब्दों की सूची जिसका जानना किसी पठन सामग्री को समझने के लिए आवश्यक है।
- readjustment -- पुनः समायोजन
- किसी पर्यावरण में सुसमायोजित होने के पश्चात् पर्यावरण में परिवर्तन होने पर पुनः समायोजित होना।
- recall test -- पुनःस्मरण परीक्षण
- अ- एक विशेष प्रकार का परीक्षण जिसमें प्रायः छात्र से रिक्त स्थानों, संख्याओं शब्दों या वाक्यांशों की पूर्ति करने के लिए कहा जाता है।
- आ- प्रतिधारण योग्यता के परीक्षण की विधि जिसमें छात्र अर्जित अधिगम को पुनः प्रस्तुत करता है।
- recapitulation theory -- पुनरावर्तन सिद्धान्त
- वह सिद्धान्त जिसमें यह माना जाता है कि “व्यक्तिवृत्त जातिवृत्त में पुनरावर्त होता है फलतः प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन के विकास में सभ्यता के विकास के विभिन्न सोपानों को दोहराता है।” व्यक्ति का स्पीशीज के जातिवृत्त विकास में या सभ्यता के विकास में परिलक्षित व्यवहार या संरचनाओं के क्रम से विशिष्ट होता है।
- recency effect -- आसन्नता प्रभाव
- किसी विषय या विषय-वस्तु के अधिगम पर कुछ समय पूर्व सीखने का प्रभाव।
- recess -- विश्रांति, विराम मध्यावकाश
- शैक्षिक संस्थाओं में ऐसा घंटा या ऐसी समयावधि जिनमें पढ़ाई नहीं होती। इसमें शिक्षक तथा छात्र नियमित कार्य से हटकर आराम, खाना पीना या खेल कूद करते हैं।
- recipient -- पाने वाला, प्रप्तिकर्ता
- अ- वह व्यक्ति जिसे कोई प्रश्नावली भरने के लिए मिली हो।
- आ- छात्रवृत्ति अथवा पुरस्कार प्राप्त करने वाला व्यक्ति।
- recitation -- पाठ, सस्वरपाठ, पठन
- एक प्रकार का अधिगम अभ्यास अथवा अध्ययन प्रक्रिया जिसमें छात्र सीखी हुई पाठ सामग्री को मौखिक रूप से दोहराता है।
- recitation method -- मौखिक आवृत्ति प्रणाली
- अध्यापन की एक विधि जिसमें छात्रों द्वारा पढ़े हुए पाठों को मौखिक रूप से बार-बार दोहराने पर बल दिया जाता है।
- recognition method -- प्रत्यभिज्ञान प्रणाली
- किसी चित्र की या शब्द की पहचान से अक्षर ज्ञान कराने की प्रणाली, जैसे- कबूतर और कौए के चित्र की पहचान करवा कर उनके शब्दों की पहचान से ‘क’ अक्षर का ज्ञान कराया जाता है।
- recognition test -- प्रत्यभिज्ञान परीक्षण
- ऐसा परीक्षण जिसमें व्यक्ति को प्रशनों के विविध उत्तर सुझाए जाते हैं और उनमे से सही उत्तर पहचानने को कहा जाता है। वैकल्पिक उत्तर परीक्षण, मिलान परीक्षण, बहु-विकल्प परीक्षण, कार्यकरण परीक्षण आदि प्रत्यभिज्ञान परीक्षण के कुछ प्रकार हैं।
- recognized school -- मान्यता प्रात विद्यालय
- राज्य के शिक्षा निदेशालय या अन्य प्राधिकृत संस्था द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय। यह मान्यता विद्यालय में निर्धारित कुछ अपेक्षाएं पूरी करने पर ही प्रदान की जाती हैं।
- record book -- 1.वृत्त पुस्तक, अभिलेख ग्रंथ 2. बही खाता
- 1. विद्यालय में रहने वाला रजिस्टर जिसमें अध्यापकगण अपनी-अपनी कक्षा के छात्रों का पाठ्य-विषयों में प्राप्त अंकों का अभिलेख रखते हैं।
- 2. कक्षाध्यापक के पास रहने वाला एक रजिस्टर जिसमें छात्रों की विद्यालय प्रवेश तिथी, उनकी उपस्थिति, अनुपस्थिति के साथ-साथ विद्यालय छोड़ने की तिथि और उसकी चरित्र-विशेषताएं लिखी रहती हैं।
- recreation -- मनोविनोद
- ऐसे सुखदायक क्रियाकलाप जिससे अवकाश के समय में वयक्ति अपना मन बहला सके और शारीरिक और मानसिक रूप से नवीनता अनुभव कर सके। ऐसे मनोरंजक कार्यों में व्यक्ति अत्माभिव्यक्ति, आनन्द और विश्रांति के अवसर प्राप्त करता है। खेल, संगीत, कला, नृत्य, नाटक, बागवानी, समाज-कार्य, अध्ययन आदि रूचिकर्म ऐसे ही क्रियाकलाप हैं।
- recreational approach -- मनोविनोदात्मक उपागम
- अ- किसी साहित्यिक कृति को कक्षा के सामने इस प्रकार प्रस्तुत करना कि छात्र उसको अध्ययन का एक विषय न समझ कर पढ़ने और आनन्द प्राप्त करने का साधन समझें।
- आ- किसी भी विषय को पढ़ाने की ऐसी विधि जिसमें छात्रों की मनोरंजनवृत्ति को आधार बनाया जाए।
- recreation service -- मनोविनोद सेवा
- मनोरंजन के लिए धन, सुविधाएं और कर्मचारी प्रदायिनी सेवा।
- rector -- कुलदेशिक, महाचार्य, रेक्टर
- किसी विश्वविद्यालय या अन्य शैक्षिक संस्था का एक उच्चाधिकारी। बहुधा यह अध्यक्ष अथवा उपाध्यक्ष होता है।
- reduced cue -- अल्प संकेत
- शब्दों को पहचानने में पाठक का संकेतों के प्रयोग में धीरे-धीरे कमी करना जो पठन कौशल में परिपक्वता का सूचक है।
- reeducation -- पुनः शिक्षण
- अ- भूली हुई पाठ्य सामग्री का पुनः सीखना।
- आ- मानसिक, शरीरिक या भावात्मक अवरोध होने पर नये संबंध स्थापित करना।
- reference book -- संदर्भ ग्रंथ
- किसी विषय पर विस्तृत सूचना करने के लिए प्रयोग की जाने वाली पुस्तक जो पाठ्य पुस्तक अथवा मनोरंजन हेतु पढ़ी जाने वाली पुस्तक से भिन्न हो; जैसे शब्द कोश, विश्वकोश, पारिभाषिक कोश आदि।
- reference library -- संदर्भ पुस्तकालय
- अ- वह पुस्तकालय जिसमें पुस्तकों का सामान्य संग्रह हो अथवा अध्ययन के विशेष क्षेत्र से संबंधित पुस्तकें रखी जाती हों तथा जिसका गठन संदर्भ और अनुसंधान के लिए किया गया हो। ऐसे पुस्तकालय सामान्यतः अचल होते हैं।
- reference reading -- संदर्भ पठन
- ग्रंथ सूची या सन्दर्भ ग्रंथों की सूची में से चयन की गई पुस्तकों का अध्ययन जो पाठ्य पुस्तक के पठन से सर्वथा भिन्न होता है।
- reflective reading -- विमर्शपूर्ण पठन
- अ- पठन सामग्री पर मनन करते हुए तथा उसका अर्थ समझते हुए पढ़ना।
- आ- किसी समस्या या कठिनाई का समाधान करने के उद्देश्य से पढ़ना।
- reflex action -- प्रतिवर्त क्रिया
- एक प्रकार की सहज क्रिया जो शरीर की रक्षा युक्तियों का एक भाग है तथा जो ऐच्छिक क्रियाओं से भी अधिक शीघ्रता से की जाती हैं। उदाहरणार्थ आँख में कुछ पड़ जाने पर तुरन्त आँख का बन्द कर लेना या बहुत गर्म चीज छू लेने पर हाथ को एकदम उठा लेना। प्रतिवर्त क्रियाएं ऐच्छिक नियन्त्रण द्वारा रोकी भी जा सकती हैं।
- reflex arc -- प्रतिवर्त चाप
- तंत्रिका तन्त्र की वह इकाई है जो किसी प्रतिवर्त विशेष को सम्पादित करती है। प्रतिवर्त चाप एक रचना है और सहज क्रिया उसका कार्य। इस रचना में कम से कम निम्न पाँच अंग सम्मिलित रहते हैं : ज्ञानेन्द्रिय, संवेदी तन्त्रिका, तन्त्रिका सन्धि, प्रेरक सन्धि, प्रभावक।
- reformatory school -- सुधारक विद्यालय
- दंडिक तथा सुधारक विद्यालय जहां कुसमायोजित और अपचारी युवकों को सुधारने के लिए शिक्षा दी जाती हो। ऐसे युवकों को सामान्य विद्यालय में सफलतापूर्वक शिक्षा नहीं दी जा सकती।
- refractive error -- अपवर्तन दोष
- नेत्र के परावर्तित माध्यम का दोष जिसके फलस्वरूप दृष्टिपटल के एक केन्द्र पर प्रकाश की किरण स्थिर नहीं हो पाती। निकट दृष्टिता, दूरदृष्टिता, जरादूर दृष्टि, दृष्टि-वैषम्य इसी प्रकार के दोष हैं।
- refresher course -- पुनश्चर्या पाठ्यक्रम
- विशेष व्यवसाय में लगे व्यक्तियों द्वारा विषय के आधारभूत अध्ययन का पुनरावलोकन तथा नई सामग्री को सीखने के उद्देश्य से संगठित कक्षा अथवा पत्राचार पाठ्यक्रम।
- regimented instruction -- एकरूप शिक्षा
- व्यक्तिगत भेद पर ध्यान न देते हुए एक कक्षा के छात्रों को एक ही तरह से शिक्षा देना। इसमें यह मान लिया जाता है कि एक कक्षा के बालकों स्तर और आवश्यकतायें एक जैसी होती हैं।
- registration form -- पंजीकरण फार्म
- 1. वैयक्तिक छात्र के लिए बनाया गया प्रपत्र जिसमें छात्र उन विषयों की प्रविष्टि करता है जिन्हें वह आगामी शैक्षिक पाठ्यक्रम के लिए चुनता है। इस प्रपत्र पर छात्र के माता-पिता तथा उपबोधक की लिखित सहमति भी आवश्यक होती है।
- 2. किसी विषय में प्रवेश पाने के लिए आवेदन-पत्र।
- rejectant parents -- अस्वीकारी माता-पिता
- बालक की उपेक्षा और परित्याग करने वाले माता-पिता।
- rejected child -- अस्वीकृत बालक
- माता-पिता द्वारा उपेक्षित और परित्यक्त बालक। ऐसे बालक साधारणतः भयभीत, असुरक्षित, दूसरों का ध्यान अपनी ओर खींचने वाले, द्वेषी, उग्र तथा अकेलेपन के भाव से त्रस्त होते है। वे भावी जीवन में दूसरों के स्नेह को स्वीकार करने तथा उसके प्रति अपनी प्रतिक्रिया प्रकट करने में कठिनाई का अनुभव करते हैं।
- relaxation -- शिथिलन, शैथिल्थ
- तनाव रहित मानसिक और शारीरिक अवस्था। व्यक्ति विश्रान्ति की अवस्था में पेशियों पर इच्छानुसार संयम रख पाता है और अपने सम्पूर्ण अवयव को शिथिल कर सकता है। शरीर शिथिल कर लेने पर तनाव नहीं रह पाता। इसी प्रकार मानसिक तनाव से विश्रान्ति के लिए व्यक्ति विभिन्न प्रकार के मनोरंजक कार्यकलापों में भाग लेता है, जैसे- उपन्यास पढ़ना, गाना सुनना आदि।
- relearning -- पुनरधिगम, पुनःसीखना
- किसी विषय अथवा कौशल को एक बार सीख लेने के पश्चात् कुछ समय के उपरान्त पुनः सीखना। प्रतिधारण क्रिया के स्वरूप का अध्ययन करने के लिए इस प्रत्यय का प्रयोग एविंगहौस ने किया। पुनर्शिक्षण में समय और प्रयास की बचत प्रतिधारणा को प्रमाणित करती है।
- reliability (of statistics) -- सांख्यिकी विश्वसनीयता
- किसी सांख्यिकी की विश्वसनीयता, उसकी मानक त्रुटि, अर्थात मापन त्रुटियों के मानक विचलन के अनुमान के रूप में जानी जा सकती है। कोई भी निर्देश सांख्यिकी कितनी सफलता से जनसंख्या सांख्यिकी का अनुमान लगाने में सहायता करती है वह उसकी विश्वसनीयता का द्योतक है।
- reliability (test) -- विश्वास्यता (परीक्षण), विश्वसनीयता (परीक्षण)
- अ- दो विभिन्न अवसरों पर एक ही समूह पर एक ही परीक्षण पत्र द्वारा प्राप्त फलांकों के बीच सहसंबंध जिसके कारण उसको एक ही समूह पर प्रयोग करने पर लगभग एक ही से फल प्राप्त होते हैं।
- आ- किन्हीं दो समांतर परीक्षण पत्रों से प्राप्त फलों के बीच सहसंबंध।
- इ- किसी परीक्षण पत्र के विभिन्न भागों के बीच सहसंबंध।
- ई- किसी मापन-उपकरण की माप में स्थिरता।
- religious education -- धार्मिक शिक्षा
- किसी विशेष धर्म के मतों, सिद्धांतों, नीतियों और उनके अभ्यासों की शिक्षा। ऐसी शिक्षा विशेष रूप से विभिन्न धर्म-सम्प्रदायों द्वारा चलाए गए विद्यालयों में दी जाती है। कहीं-कहीं तो अन्य धर्म-सम्प्रदायों को मानने वाले छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाता और कहीं-कहीं यह शिक्षा व्यापक रूप से सभी प्रकार के धर्मों को मानने वाले छात्रों के लिए होती है। इस प्रकार के किन्हीं-किन्हीं विद्यालयों में अन्य धर्मानुयायी बालकों के लिए उस धर्म की शिक्षा अनिवार्य नहीं होती।
- remedial group method -- उपचारार्थ समूहन प्रणाली
- विशेष विषय में पिछड़े हुए छात्रों का समूह संगठित कर सुधारार्थ अनुदेश देने की विधि।
- remedial instruction -- सुधारार्थ अनुदेश
- किसी छात्र में अधिगम न्यूनता को पूरा करने के उद्देश्य से दिया जाने वाला वह विशिष्ट शिक्षण जो व्यापक नैदानिक निष्कर्षों पर आधारित होता है।
- remedial material -- सुधारार्थ सामग्री
- किसी छात्र में अधिगम की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से तैयार की गई सामग्री जो व्यापक नैदानिक निष्कर्षों पर आधारित होती है।
- remedial period plan -- उपचारी समय योजना
- कक्षा में पिछड़े हुए छात्र समूह के उपचार के लिए बनायी गई योजना जिसमें प्रत्येक अध्यापक के लिए कुछ घंटे ऐसे छात्रों को सुधारार्थ अनुदेश देने के लिए नियत कर दिए जाते हैं।
- remedial reading -- उपचारार्थ पठन
- ऐसे छात्रों के लिए बनाई गई उपचार पठन सामग्री जिनकी पठन उपलब्धि उनकी अधिगम योग्यता से कम हो।
- rememorisation -- पुनः कंटस्थीकरण
- स्मृति से प्रतिबद्धता अथवा पुनः स्मरण की मानसिक प्रक्रिया।
- remitted fee -- प्रेषित शुल्क
- अ- किसी लब्धि अथवा सेवा के एवज़ में लौटा दिया जाने वाला शुल्क।
- आ- किसी छात्र को दिया जाने वाला सहायता-अनुदान जिससे वह सामान्य रूप से दिए जाने वाले शुल्क का भुगतान किए बिना संस्था के विशेषाधिकार प्राप्त करता हो।
- repetitive compulsion -- पुनरावर्तन बाध्यता
- दुश्चिन्ता से छुटकारा पाने के लिए किसी व्यवहार को बार-बार करने की आवश्यकता जिसका कोई तर्क-संगत आधार नहीं होता।
- report card -- विवरण कार्ड, रिपोर्ट कार्ड
- विद्यालय द्वारा माता-पिता को भेजा जाने वाला कार्ड जिसमें छात्र की विद्यालय विषयों में प्रगति दिखाई गई हो।
- प्रगति अंकों या कोटि द्वारा अभिव्यक्त होती है या उसके संबंध में छोटी-छोटी विवरणियां दी जाती हैं। इस कार्ड में छात्र की अभिरुचि, उपस्थिति और उसके गुण और अवगुण भी लिखे रहते हैं। उन्हें सुधारने के सुझाव दिए रहते हैं जिससे छात्र के माता-पिता उसकी प्रगति में सहायता कर सके।
- reporting system -- छात्र-प्रगति विवरण पद्धति
- विद्यालय में छात्र की प्रगति का विवरण उसके माता-पिता तक पहुंचाने के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली पद्धति।
- representative data -- प्रतिनिधिक दत्त सामग्री
- ऐसी दत्त-सामग्री जो किसी जनसंख्या अथवा समूह में किसी चर की मात्रा का काफी हद तक प्रतिनिधित्व करती हो।
- reproductive imagination -- पुनरभिव्यक्ति कल्पना
- गत अनुभूतियों की थोड़े-से उलट-फेर के साथ पुनरभिव्यक्ति जिससे एक नवीन रचना का विधान हो सके। इसका उपयोग सृजनात्मक कृतियों के लिए होता है। इसे विधायक कल्पना भी कहते हैं।
- repugnance -- जुगुप्सा
- एक प्रकार की संवेगात्मक अभिवृत्ति जिसके लक्षण हैं किसी व्यक्ति या वस्तु के प्रति विरुचि और विरोध की भावना का होना।
- research -- अनुंसंधान
- किसी विषय अथवा समस्या का सावधानीपूर्ण, आलोचनात्मक व विधिवत् अध्ययन। इस अध्ययन में संबद्ध विषय अथवा समस्या के संबंध में नए तथ्य अथवा पुराने तथ्यों का नवीन निरूपण होता है। अनुसंधान में दत्त सामग्री का संकलन, विश्लेषण, तर्कपूर्ण विवेचन, संकल्पनाओं आदि का पूर्व स्थान होता है। मौलिकता अनुसंधान का एक विशेष गुण है।
- research method -- अनुसंधान प्रणाली
- अ- ऐसी प्रशिक्षण प्रक्रिया जिससे वांछित परिणाम प्राप्त किए जा सकें। इसमें छात्रों को इस प्रकार की वस्तुस्थितियाँ दी जाती हैं कि छात्र स्वयं संबंधित जानकारी इकट्ठी कर उसे व्यवस्थित करता है और उस दत्त-सामग्री के आधार पर परिणाम निकालता है तथा पुनः अन्य अन्वेषणों से प्राप्त परिणामों से उनकी तुलना करता है।
- आ- अनुसंधान के विभिन्न पक्षों के सफल संपादन के लिए तर्कसम्मत, मान्य विधियां।
- research scholar -- अनुसंधान छात्र
- वह व्यक्ति जो किसी विषय अथवा समस्या पर अनुसंधान कर रहा हो।
- residential college -- आवासिक महाविद्यासय
- वह महाविद्यालय जहां पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों के आवास और भोजन की व्यवस्था भी हो।
- residential school -- आवासिक विद्यालय
- ऐसा विद्यालय जहां पाठ्यक्रमों के साथ-साथ छात्रों के आवास की व्यवस्था भी की गई हो या उन छात्रों के लिए वहाँ रहना अनिवार्य हो।
- residential university -- आवासिक विश्वविद्यालय
- 1. संबंधन अथवा संघीय विश्वविद्यालय से भिन्न ऐसा विश्वविद्यालय जहां पढ़ाई केन्द्रित रूप में होती हो।
- 2. ऐसा विश्वविद्यालय जहाँ छात्रावासों के माध्यम से छात्रों के आवास तथा भोजनादि का उचित प्रबन्ध किया गया हो।
- resonance -- अनुनाद
- 1. मुख अथवा नासिका विवर में वायु कम्पन के स्वर का तीव्र होना। व्यापक रूप में ध्वनि कम्पन का गुण।
- 2. शैक्षिक संदर्भ में सामान्यतः इसका अर्थ किसी निष्पक्ष और सहानुभूति पूर्ण अध्यापक का छात्रों के प्रति सम्पूर्ण अनुक्रिया प्रक्रिया होता है।
- resonator -- अनुनादित्र
- ध्वनित अथवा प्रतिध्वनित होने वाली वस्तु। गला, मुख अथवा नासिका विवर में से कोई स्थान जो वाग्ध्वनि निकालते समय किसी ध्वनि को तीव्र करे।
- resource person -- ज्ञानसाधन-व्यक्ति, विशेषज्ञ
- अ- विशेष योग्यता, उपलब्धि प्राप्त व्यक्ति जो स्वेच्छा से छात्रों को अपने ज्ञान और अनुभव से लाभान्वित कर सके। छात्र अपनी समस्याओं और कठिनाइयों के समाधान के लिए ऐसे व्यक्ति से सहायता लेते हैं।
- आ- शिक्षा विस्तार सेवा द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में विशेषरूप से निदेशन देने के लिए आमंत्रित व्यक्ति।
- resource-use education -- साधन-उपयोग शिक्षा
- वास्तविकता पर आधारित शिक्षा की संकल्पना जो यह स्वीकार करती है कि शैक्षिक कार्यक्रम में सामुदायिक संसाधन का उपयोग ही अधिगम प्रक्रिया का प्राणतत्व है। कोई भी सामुदायिक संस्था, व्यक्ति तथा संगठन, संसाधन माना जा सकता है यदि वह छात्रों के सामाजिक बोध में वृद्धि करे तथा ऐसे विद्यालयों को प्रोत्साहन दे जो समुदाय के संसाधनों का सर्वेक्षण, मूल्यांकन तथा सूचीकरण करे।
- restricted elective -- सीमित ऐच्छिक विषय
- वह पाठ्य विषय जिसे छात्र इच्छानुसार उन कुछ सीमित विशिष्ठ पाठ्यक्रमों में से चुन सकता हो और जिसे चुनने के लिए कुछ प्रतिबंध हों।
- restrictive parents -- प्रतिबंधक माता-पिता
- बालकों के व्यवहार पर प्रतिबंध लगाने वाले माता-पिता।
- retarded child -- मंदित बालक
- वह छात्र जिसका मानसिक विकास औसत छात्र से पिछड़ गया हो और उसकी मानसिक आयु वास्तविक आयु से बहुत कम हो।
- retroaction -- पूर्वलक्षी क्रिया
- किसी पूर्वार्जित क्रिया या अनुभव के अवधारण पर किसी वर्तमान क्रिया या अनुभव का प्रभाव।
- review lesson -- पुनर्विलोकन पाठ
- अ- किसी विषय पर सामान्य नियम या सिद्धांत बनाने के उद्देश्य से पढ़ाया गया पाठ।
- आ- किसी पाठ्य सामग्री को पढ़ाए जाने के पश्चात उसका विधिवत दोहराया जाना।
- इ- किसी परीक्षा की तैयारी के उद्देश्य से पिछले पाठों की समीक्षा करना।
- rhythm clue -- लय संकेत, लयभेद-बोध
- किसी एक शब्द या शब्द-समूह का अर्थ बताने के लिए उसी तरह के समान शब्द या शब्द समूहों की बारम्बार आवृत्ति।
- right handedness -- दक्षिण हस्तता
- एक हाथ से किए जाने वाले कार्यों में दाएं हाथ का प्रबलता और वरीयता से प्रयोग करना।
- role -- भूमिका
- किसी व्यक्ति के द्वारा की जाने वाली वह क्रिया जो समाज अपने प्रत्येक सदस्य से, उसकी परिस्थिति के अनुसार, विशेष प्रकार के व्यवहार की अपेक्षा रखता है।
- role call -- उपस्थिति लेना
- कक्षा में छात्रों की उपस्थिति ज्ञात करना और अध्यापक द्वारा उपस्थिति पंजी में उसका अभिलेख रखना।
- role personality conflict -- भूमिका व्यक्तित्व द्वन्द्व
- संघर्षपूर्ण परिस्थिति जिसमें व्यक्ति को दो से अधिक विरोधी और स्पर्धाजनक व्यक्तित्व की भूमिका निभानी पड़ती हो।
- role playing -- भूमिका निर्वाह
- समूह गतिकी के सन्दर्भ में किसी विशेष उत्तरदायित्व पूर्ण पद के प्रशिक्षण के लिए प्रयुक्त एक विधि जिसमें प्रशिक्षार्थी उस पद की भूमिका का अभिनय करता है।
- rotated group -- क्रमावर्तित समूह
- अ- औद्योगिक ज्ञान प्राप्त करने वाला छात्र-समूह जिसमें छात्र-संख्या सदा एक सी बनी रहती हो यद्यपि छात्र अधिगम के भिन्न-भिन्न स्तर पर हो। जो छात्र प्रशिक्षण पूरा कर लेता है उसके स्थान पर उसी प्रशिक्षण के लिए अन्य छात्र को ले लिया जाता है।
- आ- प्रायोगिक शोध परीक्षणों में ऐसा समूह जिस पर बारी-बारी से भिन्न-भिन्न उपचार किए जाते हैं।
- rotation group technique -- क्रमावर्तित समूह प्रविधि
- समूह-परीक्षणों का एक प्रकार जिसमें छात्रों को एक-एक समस्या दे कर वर्गों में बाँट दिया जाता है। प्रत्येक वर्ग को बारी-बारी से प्रत्येक समस्या से जूझना पड़ता है और यह प्रक्रिया तब तक चलती रहती है जब तक सभी वर्गों की बारी आ जाती। इस पद्धति में सीमित उपकरणों से भी अधिक काम किया जा सकता है।
- rotation mehtod -- चक्रावृत्ति प्रणाली
- प्रयोगशालाओं में प्रयोग होने वाली-विधि जिसमें छात्र विभिन्न समस्याओं पर व्यक्तिगत रूप से कार्य करते हैं। हर छात्र बारी-बारी से प्रत्येक समस्या को तब तक लेते रहते हैं जब तक सभी छात्र उन सभी समस्याओं को पूरा न कर लें। इस प्रकार कम उपकरणों से अधिक काम किया जा सकता है।
- rote memory -- रटन स्मृति
- विषय वस्तु के अर्थ तथा संदर्भ की ओर ध्यान दिए बिना रट कर सीखना और प्रतिधारण करना।
- R-technique -- आर-प्रविधि
- एक ही अवसर पर नमूने के लिए छांटे गए व्यक्तियों को दी गई परीक्षण माला या परीक्षण एकांशों में सहसंबंध जो यह सूचित करे कि एक ही परिस्थिंति में भिन्न भिन्न व्यक्तियों के परीक्षण के परिणाम भिन्न-भिन्न होते हैं।
- rural adult education -- ग्राम प्रौढ़ शिक्षा
- ग्राम निवासियों के शारीरिक, मानसिक, नैतिक, सामाजिक और व्यावसायिक विकास के लिए दी जाने वाली शिक्षा। बहुधा इस प्रकार की शिक्षा कृषि विस्तार सेवा संस्था द्वारा दी जाती है।
- rural education -- ग्राम शिक्षा
- अ- ग्राम निवासियों के शारीरिक, मानसिक, नैतिक और सामाजिक विकास के लिए दिया जाने वाला प्रशिक्षण।
- आ- ग्रामीण लोगों के अध्यापन और अधिगम के सिद्धान्त और ज्ञान।
- इ- ग्रामवासियों के लिए की गई विशेष प्रकार की शिक्षा व्यवस्था।
- rural school -- ग्राम विद्यालय
- किसी गाँव में स्थापित विद्यालय जिसमें प्राथमिक, माध्यमिक तथा उच्च विद्यालय स्तर की शिक्षा दी जाती हो। इसकी व्यवस्था जिला परिषद द्वारा की जाती है।
- rural university -- ग्राम्य विश्वविद्यालय
- उच्च शिक्षा की ऐसी संस्था जिसमें ग्राम्य जीवन से संबंधित उच्च विषय जैसे ग्राम्य अभियांत्रिकी, ग्राम्य कृषि, ग्राम्य-समाजविज्ञान आदि विषय उच्च स्तर पर पढ़ाए जाते हैं।
- sampling error -- प्रतिचयन त्रुटि
- निदर्श द्वारा प्राप्त सांख्यिकी का समष्टि के उस वास्तविक मान से अन्तर, जिसका अनुमान उस सांख्यिकी द्वारा लगाया जाता है।
- sand craft -- बालुका कर्म
- रेत के खिलौने और भिन्न-भिन्न आकृतियाँ बनाने का शिल्प।
- scalogram analysis -- अनुमाप लेखी विश्लेषण
- मापनी आरेख विश्लेषण गटमैन द्वारा प्रतिपादित अभिवृत्ति मापने की वह तकनीक जिसके द्वारा अभिवृत्ति की एकविमीयता और प्रखरता मापी जाती है।
- scatter analysis -- विकीर्ण विश्लेषण
- अ- यह विश्लेषण कि कोई व्यक्ति उपपरीक्षणों में कितने अंक प्राप्त करता है और निर्दिष्ट मानदंडों के अनुसार वह कैसा सिद्ध होता है।
- आ- किन्हीं परीक्षण एकांशों पर सह-परीक्षार्थियों और एक विशेष परीक्षार्थी की सफलताओं के बीच के अन्तर का अध्ययन।
- इ- विभिन्न उपपरीक्षण प्राप्तांकों के बीच महत्वपूर्ण सहसंबंधों को जानने की चेष्टा।
- ई- किसी चर के प्राप्तांकों के प्रसार का अध्ययन।
- schematic drawing -- अन्वित आरेख, प्रतीकात्मक आरेखण
- अ-प्रारम्भिक योजना या प्रारम्भिक खाका।
- आ- किन्डरगार्टन और प्राथमिक विद्यालय के छात्रों द्वारा वास्तविकता को समझने की अवस्था से पूर्व काल्पनिक या प्रतीकात्मक अभिव्यक्ति।
- scholar -- 1. छात्र 2. वृत्तिछात्र 3. विद्वान, शात्रज्ञ, प्राज्ञ, पंडित
- 1. छात्र या विद्यार्थी, किसी औपचारिक शिक्षा संस्था में विद्याध्ययन करने वाला पंजीकृत व्यक्ति।
- 2. वह विद्यार्थी जिसको कोई वित्तीय सहायता मिली हो।
- 3. वह व्यक्ति जिसने लम्बे समय के नियमित परिश्रम से, विशेषकर विश्वविद्यालय में अध्ययन कर उच्च शैक्षिक अध्ययन में निपुणता प्राप्त कर ली हो। उसे किसी विषय के किसी क्षेत्र विशेष में विस्तृत ज्ञान हो, किसी प्रकार का अन्वेषण करने का कौशल और किसी विशेष विषय-क्षेत्र में विवेचनात्मक विश्लेषण की क्षमता हो।
- scholarship -- विद्वत्ता, छात्रवृत्ति
- अ- किसी विषय में विस्तृत और गहन ज्ञान।
- आ- सुपात्र छात्र को उसकी उपलब्धि के लिए अथवा उसे प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से दिया जाने वाला पुरस्कार जो प्रायः मुद्रा या निःशुल्क शिक्षण के रूप में होता है।
- scholastic aptitude test -- शैक्षिक अभिक्षमता परीक्षण
- ऐसा परीक्षण जिसके द्वारा विद्यालयी शैक्षिक विषयों को सीख पाने में व्यक्ति की सामर्थ्य और योग्यता का अनुमान लगाया जाता है।
- scholastic discipline -- विद्यालयी अनुशासन, विद्वत्त मनोचित अनुशीलन, शिक्षा की एक शाखा
- अ- वह औपचारिक अनुशासन जो विशेषकर कक्षा में लागू होता है।
- आ- संयम, नियम, निग्रह आदि वे सब गुण जो ज्ञानार्जन और चिंतन के किसी विद्यार्थी के व्यवहार में आवश्यक हैं।
- इ- उच्च शिक्षा स्तर का कोई विषय।
- school -- 1. विद्यालय, स्कूल 2. सम्प्रदाय, शाखा, विचार पद्धति, शैली
- 1. क – छात्रों का एक संगठित समूह जो विशेष स्तर का विशिष्ट अध्ययन एक या उससे अधिक अध्यापकों से प्राप्त करता हो, अध्यापकों के साथ-साथ इस संगठन में अन्य कार्यकर्त्ता भी होते है जैसे मुख्याध्यापक और पर्यवेक्षक। यह संगठन किसी एक भवन अथवा कई भवनों में हो सकता है।
- ख- विद्यालय संगठन का एक भाग जो एक मुख्याध्यापक के निदेशन के अधीन होता है (विद्यालय भवन से भिन्न ; जिसमें एक से अधिक पाठशालाएं हो सकती हैं )।
- ग- ऐसे विश्वविद्यालय का एक बड़ा उपभाग जिसके पाठ्यक्रम में प्रवेश किसी महाविद्यालय में अध्ययन करने के बाद मिलता है। इस स्कूल में पढ़ने के बाद व्यक्ति को तकनीकी, व्यावसायिक अथवा स्नातक उपाधि मिलती है।
- 2. किसी विषय की एक विशेष विचार-धारा।
- school adjustment -- विद्यालयी समायोजन
- 1. छात्रों की आवश्यकताओं के अनुसार विद्यालय के पर्यावरण को बनाने की प्रक्रिया या कार्य।
- 2. छात्र का विद्यालय के पर्यावरण के अनुकूल व्यवहार करना।
- 3. बालक का प्रथम बार विद्यालय में प्रवेश करने पर अपने व्यवहार को उसके पर्यावरण के अनुकूल बनाने की प्रक्रिया।
- school age -- विद्यालय आयु
- कानून द्वारा निर्धारित वह आयु जिसमें शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ बालक स्कूल जाते हैं। सामन्यतः यह आयु 6 वर्ष से 14 वर्ष की होती है परन्तु अलग-अलग स्थानों में यह अलग-अलग भी हो सकती है।
- school assembly -- विद्यालय सभा
- विद्यालय में होने वाली प्रातः सभा जिसमें सभी छात्र खुले मैदान में या बड़े हाल में इकट्ठे होते हैं और उसमें सभी अध्यापकों की उपस्थिति भी अपेक्षित होती है। छात्रों को कोई मुख्य सूचना प्रधानाध्यापक/प्रधानाध्यापिका उसी समय देती हैं। कहीं-कहीं नैतिक, धार्मिक अथवा अन्य किसी विषय पर प्रवचन होते है या अन्य क्रियाकलाप भी हो सकते हैं जैसे गायन।
- school broadcast -- विद्यालय प्रसारण
- 1. छात्रों तथा अध्यापकों के लिए आकाशवाणी अथवा दूरदर्शन द्वारा प्रसारित शिक्षा संबंध कार्यक्रम।
- 2. विद्यालय के छात्रों या अध्यापकों द्वारा आकाशवाणी (रेडियो), दूरदर्शन (टेलीविजन) पर कोई कार्यक्रम पेश करना।
- school census -- विद्यालय गणना
- विद्यालय क्षेत्र में रहने वाले बालकों की संख्या, जन्मतिथि, माता-पिता के नाम और व्यवसाय विद्यालय की उनके घरों से दूरी आदि के आँकड़े तैयार करना।
- school day -- विद्यालय दिवस
- पाठशाला के कार्य काल की अवधि – एक दिन का वह भाग जिसकी अवधि में पाठशाला का सत्र चल रहा हो। इस अवधि में शिक्षण के लिए प्रायः 5 1/2 घंटे नियत होते हैं।
- school excursion -- शैक्षिक भ्रमण
- अध्यापकों अथवा पाठशाला के कर्मचारियों द्वारा शैक्षिक उद्देश्य से आयोजित भ्रमण यात्रा; ऐसे स्थानों की यात्रा जिनको स्वयं देख कर ज्ञान प्राप्त किया जाए जैसे कारखाने, वाटरवर्क्स आदि।
- school leaving age -- विद्यालय निवर्तन आयु
- वह आयु जिसमें छात्र को वैध रूप से विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करना अनिवार्य नहीं होता; यह आयु-सीमा विभिन्न राज्यों में भिन्न-भिन्न भी हो सकती है।
- school management -- 1. विद्यालय प्रबंध, स्कूल प्रबंध
- 1. विद्यालय का निर्देशन और प्रशासन जिसमें अनुशासन, विद्यालय के लिए सामग्री जुटाना, भवन और खेल के मैदानों की देखरेख करना तथा छात्रों के लिए अन्य सुविधाएं देना शामिल है।
- school management -- 2. विद्यालय प्रबंध समिति, स्कूल प्रबंध समिति
- 2. विद्यालय का प्रशासन चलाने के लिए औपचारिक समिति।
- school year -- विद्यालय वर्ष
- किसी विश्वविद्यालय की वह समयावधि जिसमें नियमित शिक्षण दिया जाता हो। विद्यालय-सत्र में बीच-बीच में छुट्टियां भी रहती हैं और विद्यालय वर्ष की अवधि वैध रूप से 32 से 40 सप्ताह तक की होती है।
- science faculty -- विज्ञान संकाय
- अ- विश्वविद्यालय में विज्ञान विषयों के शिक्षण तथा प्रशासन के लिये उत्तरदायी व्यक्तियों का एक निकाय।
- आ- विज्ञान शैक्षिक संस्थानों के प्राध्यापकगण।
- इ- किसी विश्वविद्यालय की विज्ञान प्रशिक्षण- शाखा।
- score -- प्राप्तांक
- अ- किसी चर का मापात्मक प्रदर्शन।
- आ- परीक्षण में किसी व्यक्ति की स्थिति का अंक विवरण जो अधिकतर प्रश्नों अथवा एकांशों के सही उत्तर पर निर्भर करता है।
- score card -- प्राप्तांक कार्ड
- कुछ विशेष क्षेत्रों जैसे पाठशाला भवन अथवा पाठ्यपुस्तकों के मूल्यांकन के लिए प्रयुक्त मानकीकृत निर्धारण मापनी जो संक्षिप्त रूप से कार्ड पर छापी जाती है। इन्हें प्रायः संख्यात्मक मापन के लिये प्रयुक्त किया जाता है।
- scoring -- प्राप्तांकन
- परीक्षा में छात्रों द्वारा दिये गये उत्तरों का मूल्यांकन करने की प्रक्रिया।
- scouting -- बालचर कार्यक्लाप
- अ- स्काउट लड़कों और लड़कियों द्वारा की जाने वाली क्रियाएं;
- आ- अपेक्षित सूचना अथवा सामग्री ढूंढने के प्रयोजन से किया जाने वाला सर्वेक्षण भ्रमण;
- इ- खेल प्रतियोगिता से पूर्व प्रतिद्वन्द्वि के विषय में सूचना प्राप्त करने की क्रिया।
- secondary education -- माध्यमिक शिक्षा
- शिक्षा प्रणाली का प्रारंभिक और उच्च शिक्षा के बीच का सोपान। 12 से 17 वर्ष के छात्रों की शिक्षा जिसमें अधिगम, अभिव्यक्ति तथा बोध के मूल साधनों पर अधिकार प्राप्त कर लेने की अपेक्षा विचार तथा जीवन यापन के क्षेत्रों की खोज पर अधिक बल दिया जाता है। इस शिक्षा द्वारा छात्रों में ज्ञान, संकल्पनाओं, बौद्धिक कौशलों, अभिवृत्तियों, सामाजिक, भौतिक तथा बौद्धिक आदर्शों, आदतों, बोध, गुण-विवेचन का विकास किया जाता है। इस शिक्षा में छात्रों की आवश्यकताओं और रूचियों के अनुसार भेद किया जाता है। यह आवधिक भी हो सकती है और प्रारंभिक भी।
- secondary school (=high school) -- माध्यमिक विद्यालय
- पाठशाला विभाजन का वह भाग जो प्राथमिक विद्यालय के बाद प्रारंभ होता है, जिसमें प्रायः 6 अथवा 9 से 10 अथवा 11 तक की कक्षाएं होती हैं।
- sectarian education -- साम्प्रदायिक शिक्षा
- किसी विशेष धर्म के मतों या सिद्धान्तों की शिक्षा देना।
- segregation -- पृथक्करण, पार्थक्य
- अ- वर्ण भेद के अनुसार गोरे और काले छात्रों को अलग-अलग विद्यालयों में रखना, जाति भेद अथवा लिंग भेद के अनुसार छात्रों का भिन्न-भिन्न विद्यालयों में शिक्षा प्रबंध।
- आ- मानसिक रूप से निर्बल व्यक्तियों को किसी संस्था में रखकर उनकी देखरेख करना।
- इ- विभिन्न योग्यताओं वाले छात्रों के अलग-अलग समूह बनाकर शिक्षा का प्रबंध करना।
- selection test -- वरण परीक्षण
- विद्यालय में प्रवेश अथवा किसी पद की नियुक्ति के लिये किये गये परीक्षण जिनके आधार पर उपयुक्त व्यक्तियों को चुना जाता है।
- self activity -- अंतः प्रेरित क्रिया
- स्वतः स्फूर्त क्रिया
- वह क्रिया जो कर्त्ता के निर्देशन और निश्चय से उत्पन्न हो, यह क्रिया चेतना स्तर से नीचे उत्पन्न होने वाली सहज क्रिया तथा बाह्य दबाव के फलस्वरूप उत्पन्न होने वाली क्रिया से एकदम भिन्न होती है। अधिगम एक प्रकार की अंतः प्रेरित क्रिया का रूप है।
- self administering test -- स्वयं प्रयोजन परीक्षण
- कोई भी परीक्षण जिसके निर्देश इतने स्पष्ट होते हैं कि परीक्षार्थियों को बहुत कम मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। इस प्रकार के परीक्षण में प्रबन्धक को केवल परीक्षण का क्रम और समय निश्चित करने की आवश्यकता होती है।
- self education -- स्वतः शिक्षण
- आत्म अभिप्रेरण के आधार पर ही अपनी संवृद्धि और विकास करने की क्रिया। व्यक्ति को अपने व्यवहार के लिये किसी अन्य व्यक्ति के मार्ग निर्देशन या प्रोत्साहन की आवश्यकता नहीं पड़ती।
- self-rating inventory -- आत्म-निर्धारण सूची
- ऐसी तालिका जिसके आधार पर व्यक्ति अपनी रुचियों, अभिक्षमताओं, योग्यताओं, व्यक्तिगत समायोजन तथा चरित्र का स्वयं ही मूल्यांकन कर सकता है।
- semantic analysis -- शब्दार्थ विश्लेषण
- अ- संकेत तथा बोधव्य के संबंध के अध्ययन की प्रक्रिया।
- आ- भाषा वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भाषा का तार्किक विश्लेषण।
- इ- शब्दार्थों के विश्लेषण द्वारा व्यक्तित्व-गुण मूल्यांकन की विधि।
- semester -- सेमेस्टर, अर्धवार्षिक पाठ्यक्रम
- शैक्षिक वर्ष या सत्र का आधा भाग जो सामान्य रूप से 16 या 20 सप्ताह का होता है।
- semi interquartile range -- अर्ध-अंतश्चतुर्थक परास
- अ- तीसरे चतुर्थक से पहले चतुर्थक परास की दूरी का आधा।
- आ- किसी चर की विचलन सूचक एक सांख्यिकी।
- इ- सामान्य वितरण में एक सम्भावित त्रुटि।
- seminar -- संगोष्ठी, सेमिनार
- अ- शिक्षा की एक विधि जिसमें शोध या उच्च शिक्षा के छात्र एक या अधिक शिक्षकों के निर्देशन में परस्पर रुचि के विषय पर चर्चा करते हैं। सामान्यतः यह विधि उच्च शिक्षा में अपनाई-जाती है किन्तु ऐसा कोई बंधन नहीं है।
- आ- किसी विषय पर विचार-विमर्श करने के लिये संगठित एक आयोजन जिसमें पारस्परिक चर्चा द्वारा समास्याओं का समाधान करने का प्रयत्न किया जाता है।
- semi-professional -- अर्धवृत्तिक
- अ- वह व्यक्ति जो ऐसा व्यवसाय करता है जिसमें साधारणतः लगभग दो वर्ष के प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है, उस प्रशिक्षण के साथ-साथ हाई-स्कूल अथवा उसके बराबर की योग्यता भी अपेक्षित होती है।
- आ- ऐसा काम जो न पूरी तरह व्यापार के अंतर्गत आता है और न व्यवसाय के वरन् इन दोनों के बीच आता है।
- senate -- अभिषद, सीनेट
- विश्वविद्यालय का उच्च शासी निकाय जो विश्वविद्यालय के अधिनियम के अनुसार प्रशासन के अनेक अधिकार रखता है जैसे कानून बनाना, व्यय का नियंत्रण करना।
- sense -- अर्थ, आशय
- अ- वह जो समझ जा सके, किसी कथन का सामान्य या मूल अर्थ।
- आ- बोध की शक्ति अथवा अवयव।
- इ- सार्थक।
- sensory defect -- संवेदन दोष
- किसी संवेदन शक्ति में अपेक्षित कार्य करने की कमी।
- sensory development -- संवेदन विकास
- शिशु में ज्ञानेन्द्रियों द्वारा संवेदनों के अनुभव करने, सूंघने, देखने, सुनने या रसास्वादन करने आदि का विकास।
- sentence method -- वाक्य प्रणाली
- अ- बच्चों को पढ़ना सिखाने की वह विधि जिसमें आरंभ में शब्द या वाक्यांश का प्रयोग न करके पूरा वाक्य इकाई के रूप में पढ़ाया जाता है।
- आ- आशुलिपि सिखाने की एक विधि जिसमें नए शब्दों को केवल अलग-अलग न सिखा कर पूर्ण वाक्य बना कर सिखाया जाता है।
- service school -- सैनिक शिक्षणालय
- अ- सशस्त्र सेनाओं द्वारा अपने कार्मिकों को प्रशिक्षण देने के लिये प्रचालित विद्यालय; ये विद्यालय दो प्रकार के होते हैं : (क) विशेष सैनिक-शिक्षणालय – इसमें सेना के सभी एककों के तकनीक और दांवपेचों को विस्तृत रुप से सिखाया जाता है तथा इसके साथ-साथ संबद्ध सेनाओं की सामान्य तकनीक भी सिखाई जाती है; (ख) सामान्य सैनिक शिक्षणालय- इस विद्यालय में संबंद्ध सेनाओं की तकनीकी और दांवपेचों, फील्ड संक्रियाओं, वायु सेना, थल सेना और नौ सेना की संयुक्त संक्रियाओं तथा युद्ध काल में सैनिक संभरण के प्रबंध आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है।
- आ- वह विद्यालय जो किसी विशेष क्षेत्र अथवा संस्था के कर्मचारियों के बालकों की शिक्षा और सुविधा के लिये खोला जाता है।
- sex education -- लैंगिक शिक्षा, काम शिक्षा
- अ- स्त्री-पुरुष उपस्थिति के मूलभूत जैविक तथ्य से उत्पन्न सैद्धांतिक, व्यक्तिगत और सामूहिक समस्याओं से संबंधित शिक्षा।
- आ- ऐसी शिक्षा जो छात्रों को अपने यौन आवेगों को समझने और यौन व्यवहार का बोध कराने में निर्देशन दे।
- इ- प्रजनन की प्रक्रियाओं और समस्याओं संबंधी शिक्षा।
- sight saving -- दृष्टि संरक्षण
- दृष्टि को सुधारने अथवा, आँखों को स्वस्थ रखने की सामान्य क्रियायें।
- sign gestalt -- संकेत समग्राकृति
- अ- समग्राकृति को इंगित करने वाले प्रतीकात्मक शब्द, मुहावरे या विचार।
- आ- अधिगम की एक विचारधारा।
- silent reading -- मौन पठन
- जोर से उच्चारण न कर मन ही मन पढ़ना; छात्र को निःशब्द पढ़ने का अभ्यास देना जिससे उसके पढ़ने की गति और बोध-क्षमता में वृद्धि हो।
- simplification -- सरलीकरण
- 1. किसी कार्य को कम जटिल करने की क्रिया या प्रक्रिया अथवा उस प्रक्रिया का परिणाम।
- 2. गणित की किसी अभिव्यक्ति या संक्रिया को सरल करने की क्रिया या प्रक्रिया जैसे कि 8/64 अंश का सरलीकरण करने पर 1/8 आता है।
- simulated test -- अनुरूप परीक्षण
- अ- वास्तविक स्थितियों के अनुरूप कृत्रिम परिस्थितियों का प्रयोग करके बनाया गया परीक्षण जिससे व्यक्ति की वास्तविक परिस्थिति में कार्य करने की सामर्थ्य को मापा जा सके।
- आ- उच्चारण दोष या वाग्दोष में सुधार करने के लिए विशेष सामग्री के प्रयोग से और विशेष उच्चारण समस्याओं के लिये किया जाने वाला परीक्षण। परीक्षणकर्ता अनेक बार संबद्ध शब्द या ध्वनि को दोहराता है और छात्र उसके सही उच्चारण का प्रयास करता है और यह प्रयास तब तक जारी रहता है जब तक वह सही उच्चारण न कर ले।
- simultaneous method -- सहकालिक शिक्षण प्रणाली
- एक प्रकार की शिक्षण प्रणाली जिसमें एक समूह के छात्रों को एक साथ शिक्षा दी जाती है, अलग-अलग नहीं। अब यही शिक्षण प्रणाली प्रचलित है। इस प्रणाली को 17 वीं शताब्दी में कोमेनियस ने चलाया था। बाद में यही प्रणाली स्थायी रूप से प्रचलित हो गई।
- single salary plan -- समवेतन योजना
- इस योजना के अंतर्गत एक से अनुभव और योग्यता वाले अध्यापकों को एक समान वेतन दिया जाता है और उनके उतरदायित्व भी लगभग एक से होते हैं।
- skewness -- वैषम्य
- आवृत्ति आवंटन या आवृत्ति वक्र की सामान्य वितरण आवृत्ति या वक्र से विषमता। इससे किसी आवंटन या वक्र के सममितीय गुण की मात्रा का ज्ञाना होता है।
- skipping -- कक्षांतर प्लुति
- अ- एक श्रेणी को छोड़कर अगली श्रेणी में चढ़ा दिया जाना ; तीसरी कक्षा से पांचवी कक्षा में छात्र की कक्षोन्नति इसका उदाहरण है।
- आ- किसी छात्र का पाठशाला में उपस्थित होने पर भी किसी विशेष कक्षा में बिना आज्ञा अनुपस्थित होना।
- sociability -- समाजशीलता, मिलनसारिता, सामाजिकता
- किसी व्यक्ति का अन्य व्यक्तियों के साथ सम्पर्क स्थापित करने की योग्यता। विशेषकर जीवन के गैर-तकनीकी क्षेत्रों में।
- social capacity -- सामाजिक क्षमता
- किसी व्यक्ति की अपने सांस्कृतिक पर्यावरण के साथ समायोजन कर पाने की योग्यता की सीमा; अन्य व्यक्तियों या समूहों के साथ संतोषजनक संबंध बनाना।
- social conduct -- सामाजिक आचार
- किसी व्यक्ति का समाज के नियमों के अनुसार व्यवहार करने का चारित्रिक गुण।
- social degeneracy -- सामाजिक अपकर्ष, सामाजिक अधःपतन
- समाज की वह स्थिति जिसमें सांस्कृतिक, बौद्धिक, मानकों का ह्रास हो जाता है और उनके स्थान पर समान सामाजिक मूल्यों तथा समतुल्य मानकों की स्थापना नहीं हो पाती।
- social development -- सामाजिक विकास
- एक सांस्कृतिक परिवेश में उत्पन्न एकजातीय व्यक्तियों के लिये सामान्य सामाजिक व्यवहार; भावनाओं, अभिवृत्तयों और मूल्यों में जन्म से मरण तक के प्रगतिशील परिवर्तनों की सम्पूर्ण श्रृंखला; किसी व्यक्ति का समाज से उचित संबंध स्थापित करने के गुण का विकास।
- social harmony -- सामाजिक सांमजस्य
- अ- किसी समूह के सदस्यों द्वारा समरूप मूल्यों को उच्च सीमा तक स्वीकार करना।
- आ – वह समायोजन जिसमें अन्योन्य क्रिया की प्रक्रिया संघर्ष के रूप में न होकर समंजन के रूप में होती है।
- socialisation -- समाजीकरण
- अ- सामाजिक दुर्गुणों जैसे बीमारियों या महामारियों की रोकथाम, गरीबी हटाने, सुरक्षा की भावना लाने तथा सामाजिक हित साधन आदि के कार्य करना।
- आ- बालक में उसके सामाजिक पर्यावरण से संबंधित व्यवहारों के विकास की प्रक्रिया।
- socialization of education -- शिक्षा का समाजीकरण
- अ- विद्यालय कार्यक्रमों में चर्चाओं, छात्र शासन तथा अन्य लोकतन्त्रीय प्रक्रियाओं को अपनाना।
- आ- शैक्षिक कार्यक्रम तथा प्रबंध को समाज की आवश्यकताओं के अनुकूल बनाने की व्यवस्था करना।
- social status -- सामाजिक हैसियत, सामाजिक प्रतिष्ठा
- अ- सामाजिक श्रेणी ;
- आ- सामाजिक प्रतिष्ठा के मान के अनुसार किसी व्यक्ति की स्थिति ;
- इ- परिवार संबंधों व संघर्षों, आयु, उपलब्धियों, व्यवसाय तथा समृद्धि विधिक अधिकार, दायित्व तथा विशेषाधिकार।
- socio-drama -- समाज-नाटक
- एक प्रायोगिक शिक्षण विधि जिसमें अभिनय और नाट्य तकनीक का उपयोग किया जाता है। इस पद्धति में किसी स्थिति की कल्पना करके उसे नाट्य रूप में पेश किया जाता है और शिक्षार्थी को उसमें कोई न कोई भूमिका निभानी पड़ती है। मानवीय संबंध की विविधता और गहराई को समझना उसका मुख्य उद्देश्य है।
- दे. role playing.
- socio-economic education -- सामाजिक-आर्थिक शिक्षा
- व्यापार शिक्षा का वह पक्ष जो व्यक्ति को व्यापार के दैनिक जीवन में उपयोगी कार्यों को समझने और सफलतापूर्वक करने की शिक्षा देता हो।
- sociometric method -- समाजमितीय प्रणाली
- अ- किसी वर्ग के सदस्यों की पारस्परिक अधिमान्यताओं, पसंद, नापसंद को मापने की एक विधि।
- आ- वर्ग के सदस्यों की विवरणी बनाने की एक विधि। इससे यह पता चलता है कि कौन व्यक्ति किस संबंध को या क्रमशः किन संबंधों को अधिमान्यता देता है।
- इ- समाज की समूह-संरचना अथवा सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक स्तर के मापन की विधियां।
- ई- सामजिक प्रक्रियाओं में व्यक्तियों की प्रतिक्रियाओं के मापन और शोध के लिए प्रयुक्त विधियां।
- sociometric technique -- समाजमितीय प्विधि, समाजमितीय तकनीक
- एक विशेष प्रकार की तकनीक जिसके अनुसार किसी समाज या वर्ग की संरचना का पता चल सके या उन वर्गों के आधार पर समाज को बांटा जा सके या किसी व्यक्ति विशेष का स्तर निर्धारण किया जा सके या किसी समूह के सदस्यों के पारस्परिक संबंधों का ज्ञान हो सके।
- spatial ability -- देशिक योग्यता, दिकाभास
- अ- अंतराल में वस्तुओं का दृश्य संबंध करने की योग्यता।
- आ- अमूर्तरूप में अंतराल संबंधी चिंतन की योग्यता।
- special ability -- विशेष योग्यता
- अ- विशेष प्रकार के कार्यों को करने की योग्यता जो प्रायः सामान्य योग्यता से भिन्न होती है।
- आ- वह योग्यता जो अन्य योग्यताओं को छुपा देती है। यह योग्यता सामान्य योग्यता और व्यक्ति के कार्य करने के सामान्य स्तर से एकदम भिन्न और स्पष्ट होती है।
- इ- किसी कार्य को सामान्य व्यक्तियों की अपेक्षा अधिक अच्छी तरह से करने की योग्यता।
- special aptitude -- विशेष अभिक्षमता
- अ- किसी मानसिक अथवा शारीरिक प्रचालन को सीखने की योग्यता, गुण अथवा संभाव्य सामर्थ्य।
- आ- एक विशेष प्रकार के प्रयास में संभावित सफलता दर्शाने वाली क्षमता।
- special education programme -- विशेष शिक्षा कार्यक्रम
- असामान्य बालकों को पाठशाला या कक्षा में दिया जाने वाला शिक्षण प्रतिभाशाली, अवचारी, विकलांग, मंदित आदि बालकों के लिए विशेष प्रकार की शिक्षा का कार्यक्रम।
- specialisation -- विशेषज्ञता, विशेषीकरण, विशिष्टीकरण
- अ- विशेषज्ञ बनना अथवा होना।
- आ- विशेषज्ञ होने की स्थिति व गुण।
- इ- किसी क्षेत्र में सामान्य से अधिक ज्ञान होना।
- special method course -- विशिष्ट प्रणाली पाठ्यक्रम
- अध्यापन के किसी क्षेत्र की शिक्षा का पाठ्यक्रम जिसमें शिक्षण विधियों या तकनीकों तथा उससे संबंधित समस्याओं पर बल दिया जाता है।
- specific attitude -- विशिष्ट अभिवृत्ति
- किसी सुनिर्दिष्ट और मूर्त वस्तु जैसे मजदूर संघ, विद्यालय, अध्यापक आदि के प्रति अपनाई जाने वाली अभिवृत्ति।
- speech correction -- वाक्-सुधार
- वाग्दोषों को दूर करने अथवा कम करने के लिए पब्लिक स्कूलों या महाविद्यालयों में दिया गया विशेष शिक्षण; इसमें एक जैसे दोष वाले बालकों के एक समूह को व्यक्तिगत शिक्षण और कार्य दिया जाता है। इस विशेष शिक्षण का बालक की विद्यालयी और उसके बाहर क्रियाओं के साथ सामंजस्य होता है।
- speech education -- वाक् – शिक्षा
- बधिर को उसकी आयु तथा लिंग के अनुसार उचित, मनोहर, बोधगम्य और बौद्धिक बोली सिखाने की शिक्षा।
- speech therapist -- वाक्-चिकित्सा
- वाक् विकारों का निदान तथा उपचार करने वाला व्यक्ति।
- speech training -- वाक्-प्रशिक्षण
- कक्षा में पढ़ाने अथवा भाषण देने के लिए उपयुक्त ध्वनि, गति, स्वर तथा लय से बोलना सिखाना।
- speed test -- गति परीक्षण
- वह परीक्षण जिससे यह पता चले कि छात्र की कार्य करने की गति कितनी है। इसमें परीक्षण एकांशों की कठिनाई एक सी ही होती है और इनको करने के लिए निश्चित समय दिया जाता है। इस परीक्षण में कार्य निष्पादन की गति के अतिरिक्त अन्य विभागों का मापन नहीं किया जाता।
- spelling scale -- वर्तनी मापनी
- वर्तनीगत कठिनाई के क्रम में व्यवस्थित शब्दों की सूची, इस सूची का प्रयोग वर्तनी परीक्षा के लिये किया जाता है।
- spiral method -- सर्पिल प्रणाली
- पाठ्यचर्या संगठन की एक विधि जिसमें एक ही उपविषय कई स्तरों पर कई कक्षाओं में पढ़ाया जाता है। इस प्रकार उस उप-विषय के स्तरीय ज्ञान से गहन अध्ययन तक सीखने का प्रबंध हो जाता है।
- split-half reliability -- विभाक्तार्थ विश्वसनीयता
- किसी परीक्षण की विश्वसनीयता मापने की एक विधि। इसमें परीक्षण को दो समान भागों में बाँट कर दोनों में सहसंबंध निकाला जाता है क्योंकि यह सहसंबंध आधे ही परीक्षण पत्र की विश्वसनीयता का द्योतक है इसलिये सम्पूर्ण परीक्षण की विश्वसनीयता का अनुमान लगाने के लिए स्पीयरमेन ब्राऊन सूत्र का प्रयोग किया जाता है।
- spontaneous activity -- स्वतः स्फूर्त क्रियाकलाप
- अ- आंतरिक उद्दीपन के फलस्वरूप उत्पन्न होने वाली बाह्य गति; इस प्रकार की गति का बाह्य उद्दीपन प्रेक्षक को दिखाई नहीं देता।
- आ- वह क्रिया जिसमें किसी अन्य व्यक्ति के सुझाव देने की आवश्यकता नहीं होती।
- spurt -- प्रवेग, स्फुरण
- किन्हीं विशेष स्थितियों या परिस्थितियों में किसी भी प्रकार का शारीरिक, अंग विशेष या मानसिक शक्ति के आकस्मिक वेग का प्रदर्शन जिससे प्रभाविता में वृद्धि होती हो।
- staff -- कर्मचारी वर्ग, अमला, स्टाफ
- किसी शैक्षिक संस्थान के शैक्षिक अथवा प्रशासनिक विभाग में नियुक्त व्यक्ति समूह।
- standard score -- मानक प्राप्तांक
- अ- किसी परीक्षण में व्युत्पन्न प्राप्तांक जो मूल प्राप्तांक और वितरण के मध्यमान के अंतर को मानक विचलन से विभाजित कर प्राप्त किया जाता है।
- आ- सुविधाजनक मानक वितरण (जिसका कोई भी निर्धारण मध्यमान और मानक विचलन होता है ) में परिवर्तित प्राप्तांक।
- standardized test -- मानकीकृत परीक्षण
- वह परीक्षण जिसके लिए विषयवस्तु आनुभविक रूप से जाँच करके चुनी जाती हो; जिसके लिए मानक स्थापित हो चुके हों, जिसके प्रचालन और मूल्यांकन की विधियाँ एक जैसी हों और जिसका मूल्यांकन अन्य परीक्षणों की तुलना में अधिक से अधिक हो। इस प्रकार के परीक्षण की एक नियम पुस्तक तैयार की जाती है जिसमें परीक्षा संचालन के अंकन विश्लेषण तथा निर्वचन और मानकों के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए होते हैं।
- stanine scale -- मानक नव मापनी, स्टेनाइन स्केल
- नौ श्रेणी वाली एक अंकीय मापनी। इसमें क्रमानुसारी श्रेणियों के अंको के मूल्य पहली और नवीं श्रेणी को छोड़कर आधे मानक विचलन पर प्रदर्शित होते हैं और उनका मध्य अंतराल अंक पाँच पर निर्धारित होता है। प्रत्येक श्रेणी में परीक्षार्थियों का अनुपात सामान्य वक्र में उस अंतराल के प्रतिशत आवृत्ति के बराबर होता है। तात्पर्य यह है कि श्रेणी एक और नौ में 4 प्रतिशत, श्रेणी 2 और 8 में 7 प्रतिशत, 3 और 7 में 12 प्रतिशत, 4 और 6 में 17 प्रतिशत तथा 5 में 20 प्रतिशत आवृत्तियाँ होती हैं।
- state board of education -- राज्य शिक्षा मंडल
- किसी राज्य की सार्वजनिक शिक्षा के प्रबंध और निर्देशन के लिए नियुक्त अथवा चुने गए व्यक्तियों का एक समूह जो शिक्षा संबंधी नीतियों का निर्धारण और नियंत्रण करता है।
- state school system -- राज्य विद्यालय तंत्र
- किसी भी राज्य की विद्यालय शिक्षा की सामान्य प्रणाली जिसमें शिक्षा की संरचना, शिक्षकों की अपेक्षाएं, पाठ्यक्रम आदि सभी पक्ष निहित हैं।
- statistician -- सांख्यिकीविद्
- अ- वह व्यक्ति जो सांख्यिकी विज्ञान का ज्ञाता हो।
- आ- वह व्यक्ति जो दत्त सामग्री को एकत्रित करता है और उनका विश्लेषण और निर्वचन करता है।
- story method -- कथा प्रणाली
- एक विशेष प्रकार की पठन-प्रणाली जिसमें अध्यापक कहानी बताकर पाठ पढ़ाता है। यह प्रणाली विशेषकर इतिहास और पढ़ना सिखाने के लिए प्रयोग में लाई जाती है और स्मरण पर आधारित रहती है।
- student -- छात्र
- अ- वह व्यक्ति जो किसी शिक्षा संस्था में शिक्षा प्राप्त करने के लिये विधिवत् नामांकित हो।
- आ- गहन अध्ययन में रत व्यक्ति, विशेषकर वह व्यक्ति जो स्वतंत्र रूप से अध्ययन कर रहा हो।
- student counsellor -- छात्र परामर्शदाता
- किसी शैक्षिक संस्था के परामर्श कार्यक्रम में सहायता करने वाला छात्र। यह छात्र प्रायः वरिष्ठ होता है।
- student government -- छात्र शासन
- विद्यालय के नियमों और उपनियमों का पालन करवाने के लिए तथा छात्रों के आचरण पर ध्यान रखने के लिए छात्रों का एक शासन-निकाय जिसका निर्वाचन छात्र स्वयं करते हैं। इसका उद्देश्य छात्रों में प्रौढ़ जीवन में नागरिक कर्तव्यों का पालन करना सिखाना है। इस उद्देश्य की पूर्ति करने की चेष्टा सफाई, रेडक्रास, सहकारी समिति आदि कार्यों के अनुभव देकर की जाती है।
- student organisation -- छात्र संगठन
- किसी विशेष कार्य की पूर्ति के लिए बनाया गया छात्र संगठन।
- student union -- छात्र संध
- महविद्यालय और विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों का संगठन जो विद्यार्थियों के हितार्थ विभिन्न सांस्कृतिक सामाजिक आदि कार्यों का प्रबंध करने के उद्देश्य से बनाया गया हो।
- study -- अध्ययन, अध्ययन कक्ष
- अ- किसी विषय का किसी समस्या पर बौद्धिक काम करना।
- आ- अधिगम की एक शाखा।
- इ- किसी विशेष विषय में अनुसंधान करना या प्रकाशित सामग्री से अनुसंधान की गई खोज।
- ई- निजी गृहो में अध्ययन के लिए एक कक्ष निश्चित करना।
- study project -- अध्ययन परियोजना
- स्वाभाविक स्थिति में किसी समस्या के समाधान संबंधी अध्ययन का एकक। इसमें प्रायः उसकी योजना, तथा मौखिक और लिखित आधार सामग्री को इकट्ठा करना तथा उसका संगठन सम्मिलित है; कभी-कभी इसका परिणाम प्रत्यक्ष कार्य के रूप में होता है।
- दे. project method
- Subject -- विषय
- अ- संगठित ज्ञान के क्षेत्र का एक भाग, जैसे गणित, अंग्रेजी आदि।
- आ- व्यक्ति विशेष जिस पर परीक्षण किया जा रहा हो।
- subjective test -- व्यक्तिनिष्ठ परीक्षण
- निबंध लेखन के प्रकार का एक परीक्षण जिसमें प्रत्येक प्रश्न के उत्तर पर परीक्षक अपने अनुसार अंक देता [है। उन प्रश्नों के उत्तरों की कोई पहले बना ली गई कुंजी नहीं होती]। भिन्न-भिन्न परीक्षक अथवा एक ही परीक्षक भिन्न-भिन्न समय पर एक ही उत्तर के भिन्न-भिन्न अंक दे सकते हैं।
- subject matter approach -- विषय केन्द्रित उपागम
- पाठ्यचर्या को बनाने और उस पर विचार करने और पढ़ाने का एक दृष्टिकोण जिसमें विषयवस्तु को काफी महत्व दिया जाता है; इसमें विषयवस्तु के संकलन और उस के क्रम की प्रधानता होती है।
- subject promotion -- विषयानुसार प्रोन्नति
- श्रेणी या कक्षा के अनुसार कक्षोन्नति न देकर छात्रों को विषय के स्तर के अनुसार कक्षोन्नति देना।
- summer camp -- ग्रीष्म-शिविर
- ग्रीष्म काल में छात्रों के लिए लगाया गया एक शिविर जिसमें पाठ्यचर्येतर क्रियाओं के अतिरिक्त उनसे अन्य क्रियाएं कराई जाती हैं जो उनके शरीरिक तथा मानसिक विकास के लिए आवश्यक समझी जाती हैं।
- summer school -- ग्रीष्मकालीन विद्यालय
- ग्रीष्म अवकाश में शिक्षकों अथवा व्यवसायिकों के ज्ञान और कौशल को अधुनातन करने के लिए व्यवस्थित औपचारिक कार्यक्रम।
- Sunday school -- रविवार विद्यालय
- बच्चों, किशोरों तथा वयस्कों के लिए ईसाई धर्मावलंबियों द्वारा रविवार को चलाया जाने वाला संगठित कार्यक्रम जो मुख्यतः धार्मिक और नैतिक शिक्षण देने के लिए होता है।
- superior intelligence -- श्रेष्ठ बुद्धि लब्धि
- सामान्य प्रज्ञा का उच्च स्तर जो लगभग 120 बुद्धिलब्धि से अधिक बुद्धिलब्धि से प्रदर्शित हो। यह स्तर लगभग 15 प्रतिशत प्रौढ़ व्यक्तियों को प्राप्त होता है।
- supervisor -- पर्यवेक्षक
- अ- विद्यालय का वह अधिकारी जिसे वहां के अन्य कर्मचारियों के कार्य को निर्दीष्ट करने तथा मार्गर्शन का उत्तरदायित्व सौंपा गया हो।
- आ- शिक्षक प्रशिक्षण संस्थाओं में वह व्यक्ति जो शिक्षु-शिक्षक को अध्यापन अभ्यास में निदेशित करता हो।
- supplementary reading -- अनुपूरक पठन
- अधिक अभ्यास के लिए किया जाने वाला पठन। इसमें पाठ्यचर्या के अतिरिक्त ऐसी पठन-सामग्री का प्रयोग किया जाता है जो अधिक रोचक तथा पाठ्य-पुस्तकों की सामग्री से अधिक सरल हो।
- survey course -- सर्वेक्षण-पाठ्यक्रम
- अ- किसी अध्ययन क्षेत्र की विहंगम दृष्टि देने वाला पाठ्यक्रम। इसका उद्देश्य कोई विशिष्ट कार्य प्रारम्भ करने से छात्रों को उनके विविध क्षेत्रों से परिचित कराना है।
- आ- विदेशी भाषा की संरचना और रूप की प्राथमिक जानकारी जो स्वाध्याय के समय उसके मूल आधार बन सके।
- syllabus -- पाठ्य विवरण
- किसी अध्ययन पाठ्यक्रम की रूपरेखा। किसी विशेष कक्षा में किसी विषय के निर्धारित पाठ्यक्रम को पढ़ाने और मूल्यांकन के लिए अध्यापकों और परीक्षकों की मार्गदर्शिका।
- symbolic thinking -- प्रतीक चिन्तन
- ऐसा विचारण जिसका आधार मूर्त वस्तुएं अथवा प्रतिमान न हों।
- syndicate -- अभिषद्
- अ- विश्वविद्यालयों में विभिन्न शैक्षिक निकायों के अध्यक्षों की एक सभा।
- आ- लेखों को स्वीकार करने तथा एक ही समय पर अनेक पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित करने वाली सभा या संस्था।
- synthetic method -- संश्लेषी विधि
- एक विशेष प्रकार की पद्धति जिसमें किन्हीं तथ्यों के संकलन, श्रेणीकरण, परीक्षण, प्रत्यक्षण और मूल्यांकन तथा परिणमों के परीक्षण के पश्चात्, नियमन, विधिकरण या सामान्यीकरण किया जाता है।
- tachylogia -- क्षिप्रोच्चारिता
- मनस्तंत्रिकातापी वाग्दोष जिसमें आवश्यकता से अधिक शीघ्रता से वाक् उच्चारण होते है।
- tactual image -- स्पर्श-बिंब
- वह बिंब जिससे वस्तुओं के स्पर्श की संवेदनात्मक अनुभूति हो।
- talking book -- बोलती पुस्तक, श्रव्य पुस्तक
- नेत्रविहीन छात्रों के लिये दीर्घकाली फोनोग्राफ रिकार्ड जिस पर पूरी पाठ्य-पुस्तक ध्वन्यांकित की जाती हो।
- taste discrimination -- स्वाद-विवेक
- स्वाद-उद्दीपक के प्रकार, तीव्रता और अन्य विशेषताओं को पहचानना।
- teacher -- शिक्षक, प्राध्यापक
- अ-निर्धारित अहर्ताएं रखने वाला व्यक्ति जो सरकारी या गैर-सरकारी विद्यालय के छात्रों को शिक्षण देता हो।
- आ- वह व्यक्ति जो अपने बहुमुल्य अनुभव से शिक्षा-क्षेत्र या किसी अन्य क्षेत्र में सम्पर्क आने वाले व्यक्तियों को कुछ सिखाता हो।
- teacher assignment -- अध्यापक का दत्त कार्य
- विद्यालय में अध्यापक को अध्यापन के अतिरिक्त दिया जाने वाला कोई विशेष कार्य अथवा किसी नियत कार्य के लिये उसकी नियुक्ति।
- teacher-centric teaching -- अध्यापक केन्द्रीत अध्यापन
- अध्यापन की एक प्रणाली जिसमें अध्यापक की अधिगम से संबंधित विभिन्न क्रियाओं, उसकी रुचियों, मान्यताओं तथा योजनाओं आदि को प्रमुखता दी जाती है।
- teacher counsellor -- अध्यापक परामर्शदाता
- संकाय का एक सदस्य जिसका दैनिक कार्य छात्रों को अध्यापन के अतिरिक्त शैक्षिक, व्यवसायिक आदि समस्याओं पर परामर्श देने में एक या एक से अधिक घंटे व्यतीत करना हो।
- teacher education -- अध्यापक शिक्षा
- अ- किसी विशेष शिक्षा संस्था के औपचारिक तथा अनौपचारिक क्रियाकलाप तथा अनुभव जो व्यक्ति को शिक्षा व्यवसाय के उत्तरदायित्वों को प्रभावपूर्ण ढंग से निभाने के योग्य बनाते हों।
- आ- शिक्षा-प्रशिक्षण संस्थान के कार्यक्रम तथा पाठ्यक्रम से संबंधित ज्ञान की एक शाखा।
- teacher’s association -- अध्यापक संघ
- अध्यापकों का नियमों के अधीन बनाया गया एक संगठन जिसका उद्देश्य अध्यापकों के हित तथा शिक्षा का संवर्धन हो।
- teacher’s training course -- अध्यापक प्रशिक्षण पाट्यक्रम
- अध्यापक प्रशिक्षण का पाठ्य-क्रम जिसका एक सत्र लगभग एक या दो वर्ष का होता है। इसे सरकारी मान्यता प्राप्त होती है। इसमें उत्तीर्ण होने के पश्चात् छात्र प्रशिक्षित अध्यापक के रूप में कार्य कर सकते हैं।
- teaching aids -- अध्यापन साधन
- अध्यापक द्वारा प्रयोग की जाने वाली दृश्य और श्रव्य सामग्री या साधन जिससे वह छात्रों को अधिगम के लिये प्रेरणा और प्रोत्साहन दे सके तथा पाठ में छात्रों की रुचि बनाए रखे। इसमें सभी दृश्य-श्रव्य साधन, पाठ की रूपपेखा, माँडल आदि तथा इसी प्रकार की अन्य सहायक सामग्री होती है।
- teaching device -- अध्यापन युक्ति
- अध्यापक द्वारा अपने अध्यापन कार्य को सफलता-पूर्वक सम्पन्न करने के लिये प्रयुक्त उपाय जैसे प्रश्नोत्तर, विवरण, वर्णन, वाचन, प्रयोग, प्रदर्शन आदि।
- teaching machine -- अध्यापन यंत्र
- योजनाबद्ध अधिगम प्रस्तुत करने के लिये एक यंत्र। इस यंत्र के अनेक प्रकार होते हैं। एक सरल से लेकर अभिकलीत्र साधन शिक्षण यंत्र का कार्य करते हैं।
- दे. programmed instruction.
- teaching programme -- अध्यापन- कार्यक्रम
- अ-एक निर्धारित अविधि में विद्यालय द्वारा प्रस्तुत पाठ्यक्रम और पाठ्यविषय की रूपरेखा।
- आ- किसी निर्धारित समय में प्रस्तावित शिक्षण क्रिया-कलाप का वर्णन अथवा ब्यौरा— विशेषकर शिक्षक-विद्यार्थी के दैनिक क्रिया-कलाप की व्यवस्था।
- teaching university -- अध्यापन विश्वविद्यालय
- technical education -- तकनीकी शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा
- एक प्रकार की शिक्षा जिसका मुख्य उद्देश्य किसी तकनीक अथवा तकनीकी प्रक्रिया को सिखाना तथा विद्यालयी शिक्षा से ऊपर के स्तर के प्राविधिज्ञ तैयार करना होता है।
- technical school -- तकनीकी विद्यालय, प्राविधिक विद्यालय
- सामान्यतः माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाला विद्यालय जो अनुप्रयुक्त कला में प्रशिक्षण देता हो।
- techniligical education -- प्रौद्योगिकीय शिक्षा
- औद्योगिक कलाओं के प्रणालीबद्ध अध्ययन की शिक्षा। इस प्रकार की शिक्षा में विनिर्माण प्रक्रियायें अधिक महत्व रखती हैं।
- telic research -- प्रयोजनपरक अनुसंधान
- प्रारंभ से किसी उद्देश्य या परिणाम को ध्यान में रख कर किया जाने वाला अनुसंधान। कभी-कभी इसके मूल में विकास की कोई निश्चित योजना हो सकती है।
- terminal course -- आवधिक पाठ्यक्रम
- किसी भी शिक्षा स्तर का वह पाठ्यक्रम जो अपने में पूर्ण माना जाए और किसी अन्य शिक्षा कार्यक्रम की तैयारी न समझा जाए।
- term marks -- उपसत्र प्राप्तांक
- विद्यालयी उपसत्र की समाप्ति पर पाठ्य विषयों में छात्र को दिए जाने वाले अंक अथवा उसका स्तर निर्धारण जो उसकी शैक्षिक उपलब्धि का माप माना जाता है।
- term test -- उपसत्र-परीक्षण
- विद्यालयी उपसत्र की समाप्ति पर पाठ्य विषयों में छात्र को दी गई परीक्षा। इसमें सामान्यतः पूरे उपसत्र की कार्य निष्पत्ति की जाँच की जाती है।
- test -- परीक्षण
- सामान्य योग्यता अथवा बुद्धि विशेष, अर्जित, योग्यता, निष्पत्ति और रुचि आदि को मापने के लिये एक वैज्ञानिक विधि जिसमें व्यक्ति के समक्ष किसी पूर्व निर्मित सामग्री व परिस्थिति को रखा जाता हो और उसके प्रति उसकी प्रतिक्रिया के आधार पर उसे अंक दिये जाते हों।
- test battery -- परीक्षण माला
- संबंधित परीक्षणों का समूह जो आनुक्रमिक रूप से एक ही व्यक्ति या व्यक्ति समूह को दिया जाता है। ऐसे परीक्षणों का उपयोग व्यक्ति की विभिन्न योग्यताओं तथा अभिक्षमताओं के माप के लिये किया जाता है।
- test evaluation -- परीक्षण मूल्यांकन
- प्रायोगिक अथवा व्यक्तिनिष्ठ रूप से किसी परीक्षण के गुणों का प्रमाण्यता, विश्वसनीयता, मानकों की पर्याप्तता, तुल्य परीक्षाओं की उपलब्धि तथा परीक्षण की व्याख्या करने में सरलता की कसौटी पर मूल्यांकन।
- testing programme -- परीक्षण कार्यक्रम
- एक विद्यालय अथवा एक से अधिक विद्यालयों में मूल्यांकन पद्धतियों को व्यवस्थित रूप से संगठित करने की योजना। इस योजना के अंतर्गत सामान्यतः वस्तुनिष्ठ परीक्षणों का चयन, निदेशन और निरूपण किया जाता है और अधिकाधिक छात्रों का परीक्षण किया जाता है।
- test standardisation -- परीक्षण मानकीकरण
- अ- परीक्षण के मूल्यांकन और संचालन के लिये स्थिर सिद्धान्तों और प्रक्रियाओं को निश्चित करना।
- दे. standardised test
- आ- परीक्षण के मानक निर्धारित करना।
- tetrachoric correction -- चतुष्कोष्ठिक सहसंबंध
- दो ऐसे चरों के बीच सहसंबंध जिन्हें सतत् और सामान्य वितरित माना जाता है, परन्तु प्रत्येक को केवल दो वर्गों में ही अभिव्यक्त किया जाता है।
- textbook -- पाठ्यपुस्तक
- विशेष विषय के अध्ययन से संबंधित पुस्तक जो व्यवस्थित क्रम में नियोजित हो तथा शिक्षण के एक विशिष्ट स्तर पर जिसका उपयोग होता हो। मुख्यतः एक निश्चित पाठ्यक्रम की अध्ययन सामग्री के रूप में पाठ्य-पुस्तक का उपयोग किया जाता हो।
- textbook library -- पाठ्यपुस्तक पुस्तकालय
- ऐसा पुस्तकालय जिसमें सामयिक, ऐतिहासिक आदि विषयों पर विविध प्रकार की पुस्तकें उपलब्ध होती हों।
- theory of mental faculties -- मानसिक शक्ति सिद्धांत
- मानसिक क्रियाओं को परिभाषित करने की एक पुरानी संकल्पना जिसके अनुसार यह माना जाता था कि मन भिन्न-भिन्न मनःशक्तियों अथवा योग्यताओं से निर्मित है।
- ये मनःशक्तियां स्मृति, कल्पना, तर्क, इच्छा आदि हैं जो विशिष्ट अभ्यासों द्वारा प्रशिक्षित की जा सकती हैं। इस संकल्पना ने शिक्षा के क्षेत्र में औपचारिक अनुशासन के सिद्धांत को प्रचलित किया। इसके प्रतिपादक लॉक (Locke) हैं।
- theory of primary abilities -- मूल-योग्यता सिद्धांत
- बुद्धि-परीक्षणों के कारक विश्लेषण के आधार पर थर्स्टन द्वारा प्रतिपादित प्रथामिक मानसिक योग्यतायें जिनमें से मान्य निम्न है :- भाषा-प्रबोध योग्यता, शब्द प्रवाह योग्यता, संख्यात्मक योग्यता, देशिक योग्यता, साहचर्यात्मक स्मृति, प्रत्यक्षवेग और तर्क।
- therapeutic counselling -- चिकित्सात्मक उपबोधन
- व्यक्ति की संवेगात्मक समस्याओं और विकारों का प्रतिकार करने के लिये मौखिक निर्देशन तकनीकों का प्रयोग जिससे उसे उचित परामर्श मिल सके।
- therapeutic interview -- चिकित्सापरक साक्षात्कार
- रोगी से मनश्चिकित्सा हेतु किया गया साक्षात्कार। यह साक्षात्कार नैदानिक तथा मनश्चिकित्सा का एक भाग होता है।
- therapeutic pedagogy -- उपचारात्मक शिक्षाशास्त्र
- शिक्षा के क्षेत्र में बालकों की निर्योग्यताओं को दूर करने के लिये शैक्षिक तकनीकों के माध्यम से प्रशिक्षण देना।
- thought unit -- विचार-इकाई
- वह शब्द समूह जो किसी सार्थक विचार की अभिव्यक्ति करता हो। अधिकांशतः यह दो या दो से अधिक शब्दों का एक ऐसा मुहावरा होता है जो किसी विशेष अर्थ की अभिव्यक्ति करता है और यदि उन को अलग-अलग कर दिया जाए जो उस अर्थ की अभिव्यक्ति नहीं होती।
- three track course of study -- त्रिधारीय पाठ्यक्रम
- एक विशेष क्षेत्र में तीन विभिन्न स्तरों पर प्रशिक्षण देने की अध्ययन पाठ योजना जिसमें एक ही कक्षा-समूह के श्रेष्ठ, सामान्य तथा निम्न स्तरीय छात्रों को आवश्यकतानुसार परिवर्तित पाठ्यचर्या द्वारा अधिकाधिक व्यष्टिसापेक्ष शिक्षा दी जाती हो।
- threshold -- देहली, सीमा
- संवेदना और अनुक्रिया उत्पन्न करने में समर्थ उत्तेजना की सीमांत अर्थात न्यूनतम अथवा अधिकतम मात्रा | न्यूनतम मात्रा को न्यूनतम भेद-बोध सीमा कहा जाता सकता है और अधिकतम मात्रा को ‘उच्चतम भेद-बोध सीमा’
- time error -- काल-त्रुटि
- प्रस्तुत उत्तेजनाओं के तुलनात्मक परिमाणांकन में वह त्रुटि, जो इस बात पर निर्भर हो कि उत्तेजना किस क्रम से मूल्यांकन के सामने प्रस्तुत की गई है।
- time schedule (= time table) -- समय सारिणी, समय अनुसूची
- अ- किसी शैक्षिक संस्था के प्रतिदिन, प्रतिसप्ताह, प्रतिमास तथा प्रतिवर्ष में होने वाले क्रिया-कलापों की लिखित अग्रिम तालिका।
- आ- किसी शैक्षिक संस्था में पढ़ाये जाने वाले प्रत्येक विषय अथवा क्रिया-कलापों के लिये विद्यालयी वर्ष में नियत अवधि को दैनिक घंटों में विभाजित करने की योजना।
- tone deafness -- स्वर-बधिरता, स्वन- बधिरता
- अ- श्रवण विस्तृति में एक अथवा एक से अधिक अंतराल की स्थिति जिसमें व्यक्ति ध्वनि विशेष को न सुन सके।
- आ- सापेक्ष असंवेदनशीलता की अवस्था जिसमें संगीत स्वरों में अंतर न जाना जा सके।
- tone-game -- स्वरक-मिलान खेल, स्वरकानुकरण क्रिड़ा
- एक प्रकार की क्रीड़ा जिसमें बालक विभिन्न संगीत स्वरों का, निर्धारित तारत्व या सुस्वरता पर ध्यान न देते हुए, अनुकरण करता है अथवा उनका मिलान करता है।
- touch method -- स्पर्शज्ञान प्रणाली
- नेत्रहीनों को प्रशिक्षित करने की एक प्रणाली जिसमें ज्ञान प्राप्त करवाने के लिये स्पर्श इंद्रियों का उपयोग किया जाता हो जैसे स्पर्श पठन तथा समुद्भृत मानचित्र, शैक्षिक माडल तथा अन्य सामग्री की व्याख्या में अंगुलियों का उपयोग।
- tournament -- खेल प्रतियोगिता
- खिलाड़ियों या दलों कि बीच आयोजित की जाने वाली खेल प्रतियोगिताओं की श्रृंखला।
- trade preparatory training -- व्यवसायोपक्रम प्रशिक्षण
- विद्यालय द्वारा किशोरावस्था के छात्रों को किसी विशेष व्यवसाय में दक्ष करने के उद्देश्य से दिया जाने वाला प्रशिक्षण।
- training -- प्रशिक्षण
- व्यक्ति में किसी भी आदत, कौशल, योग्यता अथवा मनोवृत्ति को विकसित करने के लिये क्रमिक कार्यक्रम जिसमें उसे विशेष प्रकार का व्यावसायिक अनुभव प्रदान किया जाता है और उसी का उपयुक्त अभ्यास कराया जाता है।
- training college -- प्रशिक्षण महाविद्यालय
- महाविद्यालय स्तर की शिक्षा संस्था जहाँ अध्यापकों के प्रशिक्षण की उचित व्यवस्था हो।
- training programme -- प्रशिक्षण कार्यक्रम
- औद्योगिक प्रशिक्षण पाठयोजना को संगठित तथा संचालित करने के लिये अनुदेशों का पूर्ण विन्यास जिसमें कक्षा का स्थान निश्चित करना, प्रशिक्षणार्थियों का चुनाव और संख्या निर्धारित करना, पाठ-योजना का विस्तृत वर्णन, भौतिक सुविधाएं प्राप्त करवाना, उद्योग और विद्यालय में समन्वय स्थापित करना आदि सम्मिलित है।
- transfer report -- स्थानान्तरण विवरण, स्थानान्तरण रिपोर्ट
- एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय में जाने पर किसी छात्र के विषय में विस्तृत सूचना।
- transformed score -- रूपांतरित प्राप्तांक
- अ- किसी छात्र को परीक्षा में मिले कुल अंकों में से नियामानुसार गृहकार्य का अन्य कारणों से घटा या बढ़ा कर रूपान्तरित कर लिए गए अंक।
- आ- मूल अंकों का सांख्यिकी विधियों द्वारा विनिवर्तित प्राप्तांक।
- trial and error learning -- प्रयत्न त्रुटि अधिगम
- थार्नडाइक द्वारा प्रतिपादित एक विशेष प्रकार की अधिगम विधि जिसमें व्यक्ति पहले अव्यवस्थित अथवा अनिर्दिष्ट प्रयास करता है और अनेक भूलें करता है। बार-बार प्रयत्न करने पर वह सही अनुक्रिया प्रकट करने में समर्थ हो जाता है। व्यक्ति सफल अनुक्रियाओं का सम्मिश्रण करता है और अनावश्यक तथा असफल अनुक्रियाएं धीरे-धीरे समाप्त हो जाती है।
- trial promotion -- परीक्षणाधीन कक्षोन्नति
- किसी छात्र को आगामी कक्षा में परीक्षार्थ स्थान दिया जाना जिससे उसकी प्रगति और समायोजन की जाँच की जा सके। यदि उसकी प्रगति आगमी कक्षा में सन्तोषजनक होती है तो छात्र को उसी कक्षा में रहने दिया जाता है।
- trial response -- प्रयत्न अनुक्रिया
- किसी कार्य के लिए यादृच्छिक प्रयत्न जिसके परिणाम प्रयत्न काल में ज्ञात न हो पाएं।
- tripartite grouping -- त्रिसमूहन
- छात्रों को उनकी योग्यता के आधार पर तीन श्रेणियों-तीव्र बुद्धि, औसत बुद्धि तथा मंद बुद्धि में बाँटना।
- triartite system of education -- त्रिमार्गीय शिक्षा पद्धति
- विश्वयुद्ध के पश्चात इंगलैंड और वेल्स में माध्यमिक विद्यालयों का तीन भागों में विभाजन ग्रामर, माध्यमिक और तकनीकी विद्यालय।
- truancy -- पलायनशीलता
- अ- माता-पिता की स्वीकृति प्राप्त किए बिना छात्र का विद्यालय से अनुपस्थित होना।
- आ- छात्र की विद्याल्य से अवैध अनुपस्थिति जिसके लिए कोई स्वीकृत कारण न दिया जा सके।
- इ- छात्र का विद्यालय में उपस्थित होते हुए भी किसी कक्षा में न जाना।
- truant child -- पलायनशील बालक
- अ- माता-पिता की स्वीकृति बिना विद्यालय से अनुपस्थित हो जाने वाला बालक।
- आ- अवैध रूप से विद्यालय से अधिकाधिक अनुपस्थित रहने वाला बालक।
- इ- विद्यालय में उपस्थित होते हुए भी किसी कक्षा से अनुपस्थित होने वाला बालक।
- T scale -- टी मापनी
- परीक्षण प्राप्तांकों की व्यवस्था करने के लिए एक मापनी जिसका परास प्रतिशतकों में 0-100 तक अथवा -5 मानक विचलन होता है। इस पर विनिवर्तित अंकों को टी-प्राप्तांक कहा जाता है।
- T test -- टी-परीक्षण
- किसी सांख्यिकी का उसकी मानक दूरी से अनुपात। छोटे वर्गों में क्रांतिक अनुपात। एक सांख्यिकीय परीक्षण जो शून्य-परीकल्पना को स्वीकार करने या अस्वीकार करने के लिए प्रयोग में आता हो।
- tuition fee -- शिक्षा शुल्क
- किसी शैक्षिक संस्था द्वारा शैक्षणिक कार्य के लिए छात्रों से ली जाने वाली निर्धारित धनराशि जो मासिक अथवा वार्षिक होती है। इसमें प्रयोगशाला, खेल, पत्रिका तथा अन्य शैक्षिक सुविधाओं के लिए ली जाने वाली धनराशि सम्मिलित नहीं की जाती।
- tutor -- अनुशिक्षक
- शिक्षक द्धारा विशेष प्रकार से नियुक्त वरिष्ठ छात्र जो छात्रों को अनौपचारिक रूप से शिक्षा देता हो और किसी विशेष विषय में अनुशिक्षण द्वारा छात्र की निजी सहायता करता हो।
- tutorial class -- अनुशिक्षण कक्षा
- वह कक्षा जिसमें एक अनुशिक्षण अनौपचारिक रूपसे छात्रों का निर्देशन करता हो।
- two track education -- द्धिमार्गीय शिक्षा
- एक ही क्षेत्र के दो भिन्न-भिन्न स्तर पर दी जाने वाली शिक्षा जो सामान्यतः श्रेष्ठ और औसत बालकों के व्यक्ति सापेक्ष प्रशिक्षण को महत्व देती हो।
- type theory -- प्ररूप सिद्धांत
- एक सिद्धांत जिसके अनुसार मानसिक अथवा शारीरिक गुणों के आधार पर व्यक्तित्व के कई प्रकार होते हैं।
- under graduate -- पूर्व-स्नातक
- उच्चतर माध्यमिक शिक्षा प्राप्त छात्र जिसने अभी तक अपने पढ़ाई के क्षेत्र में स्नातक स्तर की किसी भी प्रकार की कोई भी उपाधि प्राप्त न की हो।
- ungraded class -- अश्रेणीकृत कक्षा
- अ- कक्षा जिसमें छात्रों को प्रशिक्षण उनकी वैयक्तिक योग्यता के आधार पर दिया जाता हो ताकि वे अपनी-अपनी गति से कार्य कर सकें। योग्य छात्र अधिक तेजी से और मन्दबुद्धि छात्र धीमी गति से अपना पाठ्यक्रम पूरा कर लेते है।
- आ- ऐसी कक्षाएं जिनका श्रेणीकरण छात्रों की योग्यता के आधार पर किया गया हो न कि किसी श्रेणीकृत पाठ्यक्रम के आधार पर।
- इ- मंद बुद्धि छात्रों को उचित तथा सहस्तर तक लाने के लिए ली जाने वाली कक्षा।
- ungraded school -- श्रेणी रहित विद्यालय
- विभिन्न आयु वर्गों, क्षमताओं और सफलताओं के छात्रों को एक साथ भर्ती कर उनकी योग्यताओं के आधार पर वैयक्तिक प्रशिक्षण प्रदान करने वाला विद्यालय। ऐसे विद्यालयों में प्रायः एक ही अध्यापक होता है। सामान्यतः छात्रों का वर्गीकरण श्रेणियों में नहीं किया जाता।
- unified curriculum -- एकीकृत पाठ्यचर्या
- शैक्षिक कार्यक्रम जिसमें ज्ञान की विभिन्न शाखाओं को संतुलित शिक्षा के उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रणालीबद्ध रूप से व्यवस्थित किया जाता है।
- unique factor -- अनुपम कारक, अद्वितीय कारक
- परीक्षणों की माला में से किसी परीक्षण के विशिष्ट और त्रुटि कारकों का संयोजन।
- unitary university -- ऐकिक विश्वविद्यालय
- दे. residential university
- unit plan -- इकाई योजना
- मॉरिसन द्वारा चलाई गयी संगठन या प्रशिक्षण की एक योजना जिसमें सारा कार्य बड़ी-बड़ी इकाइयों में विभाजित कर दिया जाता है। इसमें अधिन्यास बहुत लम्बे-लम्बे होते हैं यह पद्धति दैनिक पाठ योजना की पद्धति से भिन्न है।
- दे. मॉरिसन प्राणाली।
- universal education -- सर्वजनीन शिक्षा
- शिक्षा की वह, प्रणाली जो सभी प्रकार के छात्रों को अवसर प्रदान करे चाहे वह किसी भी जाति, वर्ण, पंथ, लिंग व योग्यता का हो।
- university -- विश्वविद्यालय
- साहित्य, विज्ञान, कला, विधि तथा चिकित्सा आदि विषयों में उच्च स्तर के अध्ययन और अध्यापन के लिए संगठित संस्था जिसमें स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर की शिक्षा दी जाती है और जिसे उपाधियां प्रदान करने का अधिकार प्राप्त होता है।
- unstable child -- अस्थिर बालक
- वह बालक जिसकी किसी विशेष उद्दीपन के लिए संवेदनात्मक प्रतिक्रियाएं परिवर्तनशील हों।
- validity -- वैधता
- किसी मापन उपकरण की अभीष्ट चर के मापन को सामर्थ्य। परीक्षण का वह गुण जिसमे वह उसी चर का मापन करता है जिसका मापन करना अभीष्ट् था।
- validity co-efficient -- वैधता गुणांक
- अ- किसी विशेष परीक्षण के प्राप्तांकों तथा कसौटी प्राप्तांको के बीच सहसंबंध गुणांक।
- आ- कसौटी परिवर्त तथा एक या अधिक स्वतंत्र परिवर्तों के बीच सहसंबंध गुणांक।
- variance -- प्रसरण
- परिवर्तता का एक माप। यह मानक विचलन का वर्ग होता है।
- variation -- परिवर्तन, विविधता
- अ- एक ही जाति के विभिन्न सदस्यों में किसी गुण में महत्वपूर्ण भेद।
- आ- (सांख्यिकी के संदर्भ में ) एक श्रेणी के मध्यमान से विचलन।
- इ- (जैविक अर्थ में ) किसी जीव अथवा जाति में परिवेशिक स्थितियों अथवा आनुवंशिकता आदि के कारण विविधता।
- varied response -- विविध अनुक्रिया
- समस्यापूर्ण परिस्थिति में अनुक्रियाओं की श्रृंखला जिसमें एक अनुक्रिया की दूसरी अनुक्रिया से बहुत कम समानता हो। एक दूसरे से भिन्न होते हुए भी ये एक ही समस्या से संबंधित होती हैं।
- vector -- सदिश, वेक्टर
- वह मात्रा जिसमें परिमाण और दिशा दोनों होते हैं। एक निर्दिष्ट मात्रा जिसकों वाण से व्यक्त किया जा सकता है। वाण की लम्बाई और दिशा चर की गति और दिशा का द्योतक होती है; दो परीक्षणों को दो सदिशों से व्यक्त किया जा सकता है, इसमें लम्बाई परीक्षणों के प्रसरणों के बराबर होती है तथा कोणीय पृथक्करण सहसंबंधों को व्यक्त करते हैं, न्यूनकोणों से उच्च सहसंबंध और समकोण से शून्य सहसंबंध का प्रतिनिधित्व होता है।
- verbal faculty -- वाक् शक्ति
- बोलने की नैसर्गिक अथवा अर्जित योग्यता।
- verbal formulation -- शाब्दिक संविन्यास
- व्यक्ति द्वारा भिन्न-भिन्न शब्दों अथवा विविध वाक्य विन्यास का अपनी कथित भाषा में व्यवस्थापन।
- verbalism -- वाचिकता, शाब्दिकता
- अ- शब्दों का अर्थ जाने बिना उनका प्रयोग करना।
- आ- शब्दों को सुनकर और पढ़कर पहचानना।
- इ- विचार की अपेक्षा शब्दों का आधिक्य।
- verbal test -- शाब्दिक परीक्षण
- कोई परीक्षण जिसमें प्रश्नोत्तरों का आधार लिखित या उच्चारित भाषा हो।
- verbatim memory -- शब्दशः स्मृति
- स्मरण सामग्री के शब्द प्रतिशब्द को स्मरण कर सकने की शक्ति। स्मरण करने वाले व्यक्ति के लिये शब्दों के अर्थ का ज्ञान आवश्यक नहीं है।
- veterans education -- निवृत्त सैनिक शिक्षा
- भूतपूर्व सैनिक कर्मचारियों या अनुभवी व्यक्तियों के लिये शिक्षा कार्यक्रम जो सामान्य जनता के शिक्षा कार्यक्रम के समान होता है।
- vice-chancellor -- कुलपति
- किसी विश्वविद्यालय का मुख्य प्रबंधक तथा शैक्षिक अधिकारी।
- visiting professor -- अभ्यागत आचार्य
- महाविद्यालय अथवा विश्वविद्यालय के संकाय का असाधारण रूप से योग्य सदस्य जो आचार्य की पदवी तो रखता है परन्तु किसी कारणवश, विशेषकर आयु के कारण, संकाय में उस पद पर नियमित रूप से नियुक्त नहीं होता। एक निश्चित समय पश्चात् उसकी नियुक्ति पुनः की जाती है।
- visual comprehnsion -- दृष्ट अवगाहन शक्ति
- लिखित भाषा, तस्वीरों या रेखाचित्रण के प्रत्यक्षण और बोध की योग्यता।
- visual education -- दृश्य शिक्षा
- यह एक व्यापक शब्द है जो पुस्तकों के अतिरिक्त आंखों को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करने वाली अन्य वस्तुओं, जैसे चार्ट, माडल, अचल तथा चल-चित्रों पर आधारित सभी प्रकार की शिक्षा के प्रयुक्त होता है।
- visual memory span -- दृष्टि-स्मरण विस्तृति
- अ- अक्षर, शब्द अथवा अन्य वस्तुओं, जैसे दृश्य संकेतों के लिए किसी व्यक्ति का स्मृति परास।
- आ- कुछ वस्तुओं को एक बार देख लेने के बाद उनमें से याद रखे जाने वाले एकांशों की संख्या।
- viva-voce -- मौखिक परीक्षा
- अ- ऐसी परीक्षा जिसमें प्रश्न और उत्तर मौखिक होते हैं।
- आ- विश्वविद्यालयों में लिखित परीक्षाओं के साथ-साथ उन्हीं विषयों में छात्राओं को दी जाने वाली मौखिक परीक्षाएं। ऐसी परीक्षाएं प्रायः स्नातकोत्तर शिक्षा तथा वाचस्पति की उपाधि के लिये किए गए अनुसंधान कार्य की समाप्ति पर ली जाती है।
- vocabulary -- शब्दावली, शब्द भंडार शब्द-समूह, शब्द-संग्रह
- अ- शब्दों, मुहावरों आदि का संग्रह जो सामान्यतः वर्णक्रमानुसार व्यवस्थित होता है और उसकी व्याख्या अथवा परिभाषा दी जाती है।
- आ- विशेष वर्ग अथवा किसी भाषा में प्रयोग किए जाने वाले कुछ शब्द।
- vocation -- व्यवसाय, पेशा, वृत्ति
- ऐसा कार्य जो किसी विशेष प्रकार के धंधे या व्यापार से संबंध रखता हो।
- vocational adjustment -- व्यावसायिक समंजन
- किसी व्यक्ति का अपने व्यक्तित्व, अभिरुचियों तथा प्रशिक्षण के आधार पर अपने व्यावसायिक पर्यावरण में अनुकूलित होना।
- vocational aptitude -- व्यावसायिक अभिक्षमता
- किसी विशेष व्यवसाय में उपलब्धियों की संभाव्यता। यह संभाव्यता प्रायः उस विशेष व्यवसाय में उपलब्धि के लिए आवश्यक मूलभूत क्रिया-कलापों के निष्पादन से सूचित होती है।
- vocational counselling -- व्यावसायिक परामर्शन
- व्यवसाय के चुनाव, उसके लिये प्रशिक्षण तथा रोजगार से संबंधित समस्याओं में सहायता देने के लिये किसी व्यक्ति से साक्षात्कार कर परामर्श देना।
- vocational course -- व्यावसायिक पाठ्यक्रम
- किसी तकनीकी विषय में क्रियात्मक कार्य तथा शिक्षण का पाठ्यक्रम जिसके द्वारा छात्र को किसी व्यवसायी अथवा अर्धव्यवसायी धंधे के योग्य बनाया जाता हो (जैसे वैल्डिंग, काष्ठकला आदि के पाठ्यक्रम ) : सांस्कृतिक पाठ्यक्रमों तथा व्यवासाययिक पाठ्यक्रमों में भेद बताने के लिये इस शब्द का प्रयोग किया जाता है : सांस्कृतिक पाठ्यक्रम, जैसे अंग्रेजी साहित्य, संगीत आदि तथा व्यावसायिक पाठ्यक्रम जैसे आयुर्विज्ञान, अध्यापन तथा इंजीनियरी आदि।
- vocational curriculum -- व्यावसायिक पाठ्यचर्या
- किसी विशिष्ट व्यवसाय को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के लिये किसी व्यक्ति को प्रशिक्षण देने वाला प्रणालीबद्ध पाठ्यक्रम।
- vocational guidance -- व्यावसायिक निर्देशन
- सामूहिक अथवा व्यक्तिक निर्देशन की वह व्यवस्था जो व्यवसायों के विषय में जानकारी और अनुभव, व्यवसाय का चुनाव, स्थापन आदि प्रदान करती है। यह निर्देशन और सहायता प्रणालीबद्ध प्रक्रियाओं पर आधारित होती है जिसमें बुद्धि परीक्षण, शैक्षिक परीक्षण, विशेष अभिक्षमता परीक्षण तथा स्कूल रिकार्ड आदि शामिल होते है।
- vocational institution -- व्यावसायिक संस्था
- वह शैक्षिक संस्था जिसमें छात्रों या व्यस्कों को किसी कुशल व्यापार अथवा व्यवसाय में योग्य तथा निपुण बनाने के लिये शिक्षा दी जाती है।
- vocational maladjustment -- व्यावसायिक अपसमायोजन
- छात्र द्वारा चुने गए व्यवसाय में अपेक्षित अभिरुचियों और योग्यताओं से छात्र की अभिरुचियों, व्यक्तित्व और योग्यताओं में असंगति के कारण कुसमायोजन।
- vocational school -- व्यावसायिक विद्यालय
- माध्यमिक विद्यालय जिसमें हाई स्कूल के छात्रों तथा वयस्कों को किसी कुशल व्यापार अथवा चुने हुए व्यवसाय में कार्य करने योग्य तथा निपुण बनाया जाता है।
- warden -- छात्रपाल, वार्डन
- छात्रावास के प्रशासन, अनुशासन तथा सुविधाओं के लिए उत्तरदायी अधिकारी।
- weekly programme -- साप्ताहिक कार्यक्रम
- किसी भी शैक्षिक संस्थान के एक सप्ताह के कार्यक्रमों की लिखित योजना।
- welfare school -- बालकल्याण विद्यालय
- समाज में गम्भीररूप से कुसमायोजित बालकों के लिये चलाए गए विद्यालयों के लिए प्रयुक्त शब्द। यह पाठशाला, या तो पूर्णरूप से शिक्षा मण्डल द्वारा चलाई जाती है या किसी आवासीय पाठशाला या पालनगृह से संबद्ध होती है जिसमें किशोर न्यायालय के बालक भी लिए जाते हैं।
- welfare work -- कल्याण कार्य
- अ- किसी समुदाय के अधिक सम्पन्न व्यक्तियों द्वारा संगठित पुण्यार्थ कार्य जो उस समुदाय के वंचित व्यक्तियों, विशेषकर निर्धनों के रहन-सहन, स्वास्थ्य तथा मनोबल को सुधारने के लिये किया जाता है।
- आ- कारखानों में औद्योगिक निगमों द्वारा उनके कर्मचारियों की सहायतार्थ किया गया कल्याणकारी कार्य जिसका उद्देश्य उनकी कार्य परिस्थितियों, घरेलू जीवन, स्वास्थ्य और मनोरंजन के साधनों को उन्नत करना होता है। ऐसी सेवाएं वैधानिक रूप से अपेक्षित होती हैं।
- withdrawn child -- विनिवर्तित बालक
- अ- वह बालक जो सामाजिक संपर्क स्थापित करने से कतराता हो।
- आ- बालक जो अपने विचारों को व्यक्त नहीं करता और जो कल्पना तथा चिंतन करने में अधिक संतोष प्राप्त करता हो।
- word by word reading -- शब्दशः पठन
- अ- मौखिक पठन का एक अवांछित ढंग जिसमें पढ़ने वाला बालक शब्दों के बीच-बीच में रुक जाता हो।
- आ- किसी लिखित सामग्री को ध्यानपूर्वक पूरा-पूरा पढ़ना।
- word discrimination test -- शब्द भेद-बोध परीक्षण
- ऐसा परीक्षण, जो शब्दों में भेद पहचानने की योग्यता को मापता हो।
- word fluency -- शब्द प्रवाह
- किसी व्यक्ति की शब्द-पटुता; व्यक्ति द्वारा शब्दों का निर्बाध गतिशील प्रयोग।
- word game -- शब्द क्रीड़ा
- शब्दों को पहचानने और उनका अर्थ समझने का एक अभ्यास जो बालकों के खेल-खेल में पढ़ना सिखाने के लिये प्रयोग में लाया जाता हो।
- word phonogram -- शब्द फोनोग्राम
- एक छोटा शब्द जो किसी शब्द के अंश का कार्य करता हो।
- word recognition test -- शब्द अभिज्ञान परीक्षण
- परीक्षण जो पाठक द्वारा उसके परिचित शब्दों को पहचानने की शक्ति और उसकी बोधयोग्यता को मापता हो।
- work book -- अभ्यास पुस्तक
- अ- छात्रों के लिए सीखने या अध्ययन करने के लिये निर्देशन पुस्तिका। प्रायः ऐसी पुस्तकें किसी न किसी पाठ्य-पुस्तक से संबंधित होती हैं और कभी-कभी कई एक पाठ्यपुस्तकों की एक ही निर्देशन पुस्तिका या मार्ग-दर्शिका होती है। इसमें कई प्रकार के अभ्यास, उनसे संबंधित प्रश्न-उत्तर, समस्याएं, अभ्यास सामग्री, निर्देशन और उनके प्रयोग तथा प्रश्नों के उत्तरों के लिय रिक्त स्थान दिए रहते हैं और उसी पर उस कार्य का मूल्यांकन किया जाता है।
- आ- पठन अभ्यास पुस्तिका या प्रारम्भिक अभ्यास पुस्तिका जो पूरक पठन के लिए अभ्यास में लाई जाती हो। यह अतिरिक्त प्रशिक्षण के काम आती है इसमें वह सामग्री रहती है जो मूल पठन सामग्री में नहीं आती।
- work-experience -- कार्य अनुभव
- विद्यालयी शिक्षा में शास्त्रीय विषयों की शिक्षा के साथ-साथ हस्त शिल्प, हस्तकला आदि ऐसे विषयों का कार्यक्रम जिसमें हस्त कौशल की शिक्षा दी जाती है।
- work limit test -- कार्य-सीमा परीक्षण
- एक परीक्षण जिसमें लगभग सभी छात्रों द्वारा अपना कार्य पूरा कर लेने के लिए पर्याप्त समय दिया जाता है। कभी-कभी इस परीक्षण में मूल्यांकन परीक्षार्थी द्वारा लिये गए समय पर आधारित होता है।
- work study programme -- अर्जन-अध्ययन कार्यक्रम
- अ- किसी कार्य का इस दृष्टिकोण से अध्ययन करना कि इस कार्य-विशेष के लिये धन व श्रम अपेक्षित है।
- आ- किसी व्यवसाय में लगे कर्मचारियों के लिये कार्य अनुभव के आधार पर बनाया गया पाठ्यक्रम।
- writing posture -- लेखन-संस्थिति, लेखन आसन
- कुर्सी, डेस्क या मेज अथवा लिखने के तल के अनुसार लिखने वाले व्यक्ति के शरीर की अंगस्थिति।
- writing school -- लेखन गणित विद्यालय
- अठारहवीं शताब्दी में अमेरिका में प्रचलित विशेष प्रकार के विद्यालय जिनमें लेखन और गणित सिखाया जाता था।
- writing tremor -- लेखन कम्प
- लिखते समय किसी विशेष मोड़ पर लिखने वाले का हाथ कांप जाना।
- year book (=annual) -- शब्दकोश, शाब्दिकी, वर्ष-बोध
- अ- विद्यालय वर्ष का एक सचित्र अभिलेख। प्रायः यह किसी विशेष कक्षा या विश्वविद्यालय, महाविद्यालय या विद्यालय के छात्रों द्वारा लिखा, सम्पादित और छापा जाता है।
- आ- ऐसा प्रकाशन जो प्रतिवर्ष नियमित रूप से निकलता है तथा जिसके प्रत्येक अंक में एक विषय पर अनेक निबंध होते हैं।
- youth hostel -- युवक छात्रावास युवकावास
- अ- युवा छात्रों के रहने के लिए आवास जिसमें उनके रहने के साथ-साथ उनके भोजनादि की भी नियमित व्यवस्था की जाती है।
- आ- यात्री युवकों के लिये निम्न-लागत निवास स्थान जो विभिन्न संगठनों द्वारा चलाए जाते हैं।
- youth programme -- युवक कार्यक्रम
- विभिन्न विश्वविद्यालयों या महाविद्यालयों के युवकों द्वारा संगठित तथा आयोजित किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम।
- zee chart (Z chart) -- जी चार्ट Z चार्ट
- समय चार्ट जिसमें निम्नलिखित तीन वक्र दिए गए हो : –
- 1. समय की प्रत्येक इकाई पर विभिन्न प्रकार की दत्त सामग्री की मात्रा का वक्र।
- 2. संचयी वक्र।
- 3. पिछली अवधियों की कुल मात्रा बताने वाल वक्र।
- zoo phobia -- जन्तु भीति
- जन्तुओं से, विशेषकर ऐसे जन्तुओं से जो हानिकारक न हों, अकारण डरना।
- Z score -- जैड प्राप्तांक
- एक मानक प्राप्तांक जिसमें मध्यमान से मूल प्राप्तांक के विचलन को मानक विचलन के गुणज (multiple) के रूप में व्यक्त किया जाता है और उसके विचलन की दिशा को जमा या घटा के संकेत से व्यक्त किया जाता है।
- दे. standard score.