सामग्री पर जाएँ

विक्षनरी:हिंदी–हिंदी शब्दकोश/शेष स्वर

विक्षनरी से
शब्दव्याकरण-१व्या-२व्या-३व्या-४व्या-५अर्थ-१अर्थ-२अर्थ-३अर्थ-४अर्थ-५
इंतज़ामपुलिंग----प्रबन्ध, व्यवस्था।----
इंदराजपुलिंग----दर्ज करने की क्रिया या काम, प्रविष्टि।----
इकहराविशेषणविशेषण---एक ही परतवाला;पतला।---
इकाईस्त्रीलिंगस्त्रीलिंग---किसी पूरे वर्ग या समूह का ऐसा भाग जो विश्लेषण के लिए स्वतन्त्र या पृथक माना जाता हो (यूनिट);किसी संख्या में दाईं ओर का पहला अंक या उसका स्थान।---
इक्कापुलिंगपुलिंग---एक प्रकार की छोटी गाड़ी जिसमें केवल एक घोड़ा जोड़ा जाता हैं;ताश का एक बूटीवाला पत्ता।---
इक्का-दुक्काविशेषण----अकेला,-दुकेला, कोई-कोई।----
इच्छास्त्रीलिंग----चाह, कामना।----
इठलानाअकारात्मक क्रिया----गर्वसूचक चेष्टाएं करना, ऐंठ दिखाना, इतराना।----
इतिवृत्तपुलिंगपुलिंग---किसी विषय से संबन्धित समस्त घटनाओं का काल क्रमानुसार पूर्ण विवरण (केस हिस्टरी);कथा, कहानी आदि के रूप में पुरानी बातों का विवरण, इतिहास।---
इतिहासपुलिंग----किसी व्यक्ति, समाज या देश की महत्वपूर्ण घटनाओं का काल क्रमानुसार वर्णन।----
इत्रपुलिंग----विशिष्ट प्रक्रिया से निकाला हुआ फूलों का सुगंधिंत सार, पुष्पसार, अतर।----
इधरक्रिया विशेषणक्रिया विशेषण---(दिशा और विस्तार के विचार से) इस ओर, इस तरफ, इस स्थान पर, पास-पड़ोस में;(समय के विचार से) वत्र्तमान के आस-पास।---
इनकारपुलिंग----न मानने की क्रिया या भाव, अस्वीकृति।----
इनामपुलिंग----पुरस्कार, पारितोषिक।----
इमारतस्त्रीलिंग----भवन।----
इलाकापुलिंग----क्षेत्र, प्रदेश।----
इलाजपुलिंगपुलिंग---उपचार, चिकित्सा;प्रतिकार की युक्ति या उपाय।---
इशारापुलिंग----संकेत।----
इस्तरीस्त्रीलिंग----कपड़े की शिकन दूर करने या तह बिठाने के लिए लोहे या पीतल का उपकरण (आयरन)।----
इस्पातपुलिंग----विशेष प्रक्रिया से तैयार किया हुआ कड़ा और बढ़िया लोहा (स्टील)।----
ईंटस्त्रीलिंगस्त्रीलिंग---सांचे में ढालकर पकाया हुआ मिट्टी का टुकड़ा जो दीवार आदि बनाने के काम आता हैं (ब्रिक);ताश के चार रंगों में से एक जिसमें लाल रंग की चोकोर बूटियां बनी होती हैं।---
ईंधनपुलिंग----जलाने के काम आने वाली लकड़ी, जलावन।----
ईखस्त्रीलिंग----गन्ना, ऊख।----
ईश्वरपुलिंग----परमात्मा, भगवान।----
उँडेलनासकारात्मक क्रिया----किसी तरल पदार्थ को एक बर्तन से दूसरे बर्तन में डालना या जमीन पर गिरा देना।----
उकतानाअकारात्मक क्रिया----ऊबना।----
उकसानासकारात्मक क्रिया----भड़काना, उत्तेजित करना।----
उक्तिस्त्रीलिंग----किसी की कही हुई बात, कथन, वचन।----
उखाड़नासकारात्मक क्रियासकारात्मक क्रिया---जमी, ठहरी या लगी हुई चीज को खींचकर आधार से अलग करना;भागने या हटने के लिए विवश करना।---
उगनाअकारात्मक क्रियाअकारात्मक क्रियाअकारात्मक क्रिया--उदय होना, निकलना;अंकुरित होना;उपजना, पैदा होना।--
उगलनासकारात्मक क्रिया----मुँह में ली हुई चीज को थूक देना, खाई हुई वस्तु को मुँह से बाहर निकाल देना।----
उगानासकारात्मक क्रियासकारात्मक क्रिया---किसी बीज या पौधे आदि को उगने में प्रवृत करना, उपजाना।उत्पन्न या पैदा करना।---
उघाड़नासकारात्मक क्रिया----खोलना, अनावृत करना, नंगा करना।----
उचटनाअकारात्मक क्रियाअकारात्मक क्रिया---किसी जमी या चिपकी हुई वस्तु का अपने आधार से अलग होना, छूटना;मन का हट जाना, न लगना, ऊबना।---
उचितविशेषणविशेषणविशेषण--उपयुक्त, मुनासिब;ठीक, सही;न्यायसंगत।--
उच्चविशेषणविशेषणविशेषण--ऊँचा;पद आदि में औरों से ऊपर या बड़ा;श्रेष्ठ।--
उच्चारणपुलिंग----सार्थक शब्द कहने या बोलने का निश्चित और शुद्ध ढंग या प्रकार (प्रोनेसिएशन)।----
उछल-कूदस्त्रीलिंग----बार-बार उछलने या कूदने की क्रिया या भाव।----
उछलनाअकारात्मक क्रियाअकारात्मक क्रिया---वेगपूर्वक ऊपर की ओर उठना या बढ़ना;अत्यंत प्रसन्न होना, खुशी से फूलना।---
उजड़नाअकारात्मक क्रिया----बसे हुए स्थान के आबाद न रहने पर उस का टूट-फूट कर बेकार हो जाना।----
उजालापुलिंगपुलिंग---चांदनी, प्रकाश, रोशनी;प्रात:काल होने वाला प्रकाश।---
उठनाअकारात्मक क्रियाअकारात्मक क्रियाअकारात्मक क्रिया--ऊंचाई की ओर या ऊपर जाना अथवा बढ़ना;गिरे, झुके, बैठे या लेटे होने की स्थिति से खड़े होने की स्थिति में आना;जागना।--
उड़नाअकारात्मक क्रियाअकारात्मक क्रियाअकारात्मक क्रिया--पंखों या परों की सहायता से आधार छोड़कर ऊपर उठना और आकाश या वायु में इधर-उधर आना-जाना।प्राकृतिक, रसायनिक आदि कारणों से किसी चीज का धीरे-धीरे कम होना या न रह जाना;गायब या लुप्त हो जाना।--
उतनाविशेषण----पहले निर्धारित मात्रा, मान, संख्या, दूरी आदि का सूचक।----
उतरनाअकारात्मक क्रिया----किसी व्यक्ति या वस्तु का ऊपर के या ऊंचे स्थान से क्रमश: नीचे की ओर आना।----
उतार-चढ़ावपुलिंगपुलिंग---नीचे उतरने और ऊपर चढ़ने की अवस्था, क्रिया या भाव;किसी वस्तु के मान, मूल्य स्तर आदि का बराबर घटते-बढ़ते रहना।---
उतारनासकारात्मक क्रियासकारात्मक क्रियासकारात्मक क्रिया--ऊपर से नीचे लाना;अलग करना (वस्त्र), आभूषण;पार या दूसरी ओर पहुँचाना (नदी आदि के)।--
उत्कंठास्त्रीलिंग----कुछ करने या पीने की प्रबल इच्छा, चाव।----
उत्कर्षपुलिंगपुलिंग---ऊपर की ओर उठने, खिंचने या जाने की क्रिया या भाव;पद, मान, संपत्ति, भाव, मूल्य आदि में होने वाली वृद्धि।---
उत्तमविशेषण----गुण, विशेषता आदि में सबसे बढ़कर।----
उत्तराधिकारपुलिंग----किसी को न रह जाने अथवा अपना अधिकार छोड़ देने पर किसी दूसरे को उसकी धन-संपत्ति, पद आदि मिलने का अधिकार।----
उत्तेजनास्त्रीलिंग----वह स्थिति जिसमें मन की चंचलता के कारण कोई व्यक्ति बिना समझे-बूझे कोई काम करने में उग्रता तथा शीघ्रता से प्रवृत या रत होता है।----
उत्पादनपुलिंग----उत्पन्न या पैदा करने, बनाने की क्रिया या भाव।----
उत्सवपुलिंग----ऐसा सामाजिक या धार्मिक कार्यक्रम जिसमें विशिष्ट अवसर पर विशिष्ट उद्देश्य से लोग उत्साहपूर्वक सम्मिलित होते हैं।----
उत्साहपुलिंग----मन की वह वृत्ति या स्थिति जिसके परिणामस्वरूप मनुष्य प्रसन्नता और तत्परतापूर्वक किसी काम को पूरा करने या किसी उद्देश्य को सिद्ध करने के लिए अग्रसर होता है।----
उत्सुकविशेषण----जिसके मन में तीब्र अथवा प्रबल अभिलाषा हो या जो किसी काम या बात के लिए किंचित् अधीर हो।----
उदयपुलिंगपुलिंग---ऊपर की ओर उठने, उभरने या बढ़ने की क्रिया या भाव, उद्भव;ग्रह, नक्षत्रों आदि का क्षितिज से ऊपर उठकर आकाश में आना और दृश्य होना;---
उदारविशेषणविशेषण---खुले दिलवाला, दानी;जो स्वभाव से नम्र और सुशील हो और पक्षपात या संकीर्णता का विचार छोड़कर सबके साथ खुले दिल से आत्मीयता का व्यवहार करता हो।---
उदासविशेषण----खिन्न, जो किसी प्रकार की उपेक्षा या अभाव के कारण अथवा भावी अनिष्ट की आशंका से खिन्न और चिन्तित हो।----
उदासीनविशेषणविशेषणविशेषण--अलग या दूर रहने वाला;आसक्ति अथवा कामना-रहित;तटस्त, विरक्त।--
उदाहरणपुलिंगपुलिंग---नियम, सिद्धान्त आदि को बोधगम्य तथा स्पष्ट करने के लिए प्रस्तुत किए गए तथ्य;ऐसा आचरण, कृति या क्रिया जो दूसरों को अनुकरण करने के लिए प्रोत्साहित करे।---
उद्घाटनपुलिंगपुलिंग---आवरण या परदा हटाना;आधुनिक परिपाटी या रस्म जो नया कार्य आरंभ करने के समय औपचारिक उत्सव या कृत्य के रूप में की जाती है।---
उद्देश्यपुलिंग----वह बात, वस्तु या विषय जिसका ध्यान रखकर कुछ कहा या किया जाए, अभिप्रेत कार्य, पदार्थ या विषय, इष्ट।----
उद्धरणपुलिंग----किसी ग्रंथ, लेख आदि से उदाहरण, प्रमाण, साक्षी आदि के रूप में लिया हुआ अंश।----
उद्यमपुलिंग----परिश्रम, मेहनत।----
उद्योगपुलिंगपुलिंग---परिश्रम, अध्यवसाय;काम-धंधा।---
उद्योगपतिपुलिंगपुलिंग---कच्चे माल से पक्का माल तैयार करने वाले किसी बड़े कारखाने का स्वामी;किसी भी उद्योग का स्वामी।---
उधेड़नासकारात्मक क्रिया----सिलाई के टांके खोलना।----
उधेड़-बुनस्त्रीलिंग----मन की अनिश्चियात्मक स्थिति, उलझन।----
उन्नतिस्त्रीलिंगस्त्रीलिंग---आगे बढ़ने या विकसित होने की प्रक्रिया;उच्चता।---
उन्मादपुलिंगपुलिंग---मस्तिष्क की असंतुलित अवस्था;साहित्य में एक संचारी भाव।---
उन्मूलनपुलिंगपुलिंग---मूल या जड़ से नष्ट-भ्रष्ट करने की प्रक्रिया;समाप्त करना।---
उपग्रहपुलिंगपुलिंग---बड़े ग्रह की परिक्रमा करने वाला छोटा ग्रंह;किसी ग्रह की परिक्रमा करने के लिए आकाश में छोड़ा जाने वाला यांत्रिक गोला या पिंड।---
उपचारपुलिंग----चिकित्सा।----
उपजस्त्रीलिंगस्त्रीलिंगस्त्रीलिंग--जो उपजा हो, पैदावार, फसल;जो बन कर तैयार हुआ हो, उत्पादन;मन की नई उद्भावना या सूझ।--
उपजनाअकारात्मक क्रियाअकारात्मक क्रिया---उगना, अंकुर निकलना या फूटना;कोई नई बात सूझना।---
उपजाऊविशेषण----कृषि के लिए उपयुक्त भूमि।----
उपदेशपुलिंगपुलिंग---धर्म और नीति के संबंध में विद्वानों द्वारा बताई गई बातें;समुचित राय।---
उपद्रवपुलिंगपुलिंग---दंगा, फसाद;हलचल, ऊधम।---
उपनगरपुलिंग----नगर के आसपास बसा हुआ बाहरी भाग।----
उपनामपुलिंग----वास्तविक नाम से भिन्न कवियों, लेखकों आदि का स्वयं रखा हुआ कोई दूसरा नाम (पैननेम)।----
उपन्यासपुलिंग----वह काल्पनिक गद्य कथा जिसमें वास्तविक जीवन से मिलते-जुलते चरित्रों और कार्य-कलापों का विस्तृत चित्रण हो।----
उपभोक्तापुलिंग----काम में लाने या व्यवहार करने वाला, खपतकार।----
उपभोगपुलिंगपुलिंग---आनन्द या सुख-प्राप्ति के लिए किसी वस्तु का भोग करना या उसे व्यवहार में लाना;किसी वस्तु का इस रूप में प्रयोग करना कि उसकी उपभोगिता धीरे-धरे कम होती चले।---
उपमास्त्रीलिंगस्त्रीलिंग---समान गुणों के आधार पर दो वस्तुओं को तुल्य या समान ठहराना;एक अर्थालंकार जिसमें उपमेय व उपमान भिन्न होते हुए भी उनमें किसी प्रकार की एकता या समानता दिखाई जाए।---
उपयोगपुलिंग----प्रयोग, व्यवहार।----
उपयोगीविशेषण----जो प्रयोग या व्यवहार में लाए जाने के योग्य हो।----
उपलक्ष्यपुलिंग----वह बात जिसे ध्यान में रखकर कुछ कहा या किया जाए।----
उपलापुलिंग----जलाने के काम आने वाली गोबर का सूखा टुकड़ा, कंडा।----
उपवनपुलिंग----उद्यान, बाग, पार्क।----
उपवासपुलिंग----दिन-भर या दिन-रात भोजन न करना (भूखे रहना, लंधन, फाका)।----
उपसंहारपुलिंगपुलिंग---अंत, समाप्ति;किसी प्रकरण, विषय् आदि का अंतिम अंश जिसमें विषय का सारांश दिया जाता है।---
उपस्करपुलिंग----औज़ार, उपकरण।----
उपस्थितिस्त्रीलिंग----हाज़िरी।----
उपहारपुलिंग----प्रसन्न होकर तथा सद्भाव-पूर्वक अथवा किसी अवसर पर किसी को दी जाने वाली कोई वस्तु।----
उपहासपुलिंग----हंसी, दिल्लगी, खिल्ली, मज़ाक।----
उपाधिस्त्रीलिंग----महत्व योग्यता, सम्मान आदि का सूचक वह पद या शब्द जो किसी के नाम के साथ लगाया जाए, खिताब, पदवी, डिग्री।----
उपायपुलिंग----युक्ति, तरकीब।----
उपासकपुलिंगपुलिंग---जो उपासना करता हो;आराधक।---
उपासनास्त्रीलिंगस्त्रीलिंग---ईश्वर, देवता आदि की मूर्त्ति के पास बैठकर किया जाने वाला आध्यात्मिक चिन्तन, पूजन आराधन;किसी वस्तु के प्रति अत्यधिक आसक्ति की भावना।---
उपेक्षास्त्रीलिंगस्त्रीलिंग---अवहेलना;अनादर।---
उबकाईस्त्रीलिंगस्त्रीलिंग---उल्टी, कै;मिचली, मितली, मतली।---
उबरनाअकारात्मक क्रिया----घात, फंदे, संकट आदि से बच जाना।----
उबलनाअकारात्मक क्रियाअकारात्मक क्रिया---आग पर रखे हुए तरल पदार्थ का फेन के साथ ऊपर उठना;उत्तेजित होना, आवेश में आना।---
उभरनाअकारात्मक क्रियाअकारात्मक क्रिया---नीचे के तल से उठ या निकलकर ऊपर आना;ऊपर उठकर या किसी प्रकार उत्पन्न होकर अनुभूत या प्रत्यक्ष होना।---
उमंगस्त्रीलिंग----कोई काम करने के लिए प्रेरित करने वाला आनन्द या उत्साह।----
उम्मीदवार (उम्मेदवार)पुलिंग----किसी पद पर चुने जाने या नियुक्त होने के लिए खड़ा होने वाला या अपने आपको उपस्थित करने वाला व्यक्ति, प्रत्याशी।----
उर्वरविशेषणविशेषण---उपजाऊ;जिसकी उत्पादन शक्ति आधिक हो (तत्त्व)।---
उर्वरकपुलिंग----खेतों को उपजाऊ बनाने के लिए डाली जाने वाली रसायनिक खाद (फर्टिलाइज़र)।----
उलझनस्त्रीलिंग----ऐसी स्थिति जिसमें किसी प्रकार का निराकरण़ या निश्चय करना बहुत कठिन हो, पेचीदगी।----
उलझनाअकारात्मक क्रियाअकारात्मक क्रिया---किसी चीज के अंगो का आपस में दूसरी चीज के अंगों के साथ इस प्रकार फंसकर लिपटना कि सहज में एक दूसरे से अलग न हो सकें।झंझट, झगड़े, बखेड़े आदि में इस प्रकार फंसना कि जल्दी छुटकारा न हो सके।---
उलटनाअकारात्मक क्रियासकारात्मक क्रियासकारात्मक क्रिया--सीध की विपरीत दिशा या स्थिति में जाना या होना;साधारण स्थिति से विपरीत या विरुद्ध हो जाना या करना;ऊपर का भाग नीचे और नीचे का भाग ऊपर की स्थिति में होना।--
उलटीस्त्रीलिंग----कै, वमन।----
उलाहनापुलिंग----अपकार या हानि के प्रतिकार या पूर्त्ति के लिए ऐसे व्यक्ति से उसकी दु:खपूर्वक चर्चा करना जो उसके लिए उत्तरदायी हो या उसका प्रतिकार कर अथवा करा सकता हो, गिला, शिकवा।----
उलीचनासकारात्मक क्रिया----किसी बड़े आधार या पात्र में भरे हुए जल को बर्तन या हाथ से बाहर निकालना या फेंकना।----
उल्लंधनपुलिंग----आज्ञा, नियम, प्रथा, रीति आदि का पालन न करना, अतिक्रमण।----
उल्लासपुलिंग----आनन्द, प्रसन्नता।----
उल्लेखनीयविशेषण----जिसका वर्णन करना आवश्यक या उचित हो।----
उसूलपुलिंग----सिद्धान्त।----
उस्तरापुलिंग----बाल मूंडने का छुरा।----
ऊघनाअकारात्मक क्रिया----झपकी आने पर आंखे बंद होना और सिर का बारबार झूलना।----
ऊचाविशेषणविशेषणविशेषण--आधार या तल से ऊपर उठा हुआ;लंबा;पद, मर्यादा आदि की दृष्टि से दूसरों से आगे बढ़ा हुआ।--
ऊंचाईस्त्रीलिंगस्त्रीलिंग---ऊँचे होने की अवस्था या भाव;गौरव, बड़ाई।---
ऊपरअव्ययअव्ययविशेषणविशेषण-आकाश की ओर, ऊर्ध्व दिशा में;किसी के आधार या सहारे पर।ओरों से बढ़कर, श्रेष्ठ, उत्तम;अधिक, ज्यादा।-
ऊबनाअकारात्मक क्रिया----जी भर जाने के बाद किसी वस्तु विशेष में रुचि न रह जाना, मन में विरक्ति उत्पन्न होना।----
ऊष्मास्त्रीलिंग----गरम होने की अवस्था, गुण या भाव, गरमी, ताप।----
ऊसरपुलिंग----ऐसी भूमि जिसमें रेह की मात्रा बहुत अधिक होने के कारण कुछ उत्पन्न न होता हो, अनुपजाऊ, बंजर, परती।----
ऊहापोहपुलिंग----अनिश्चय की दशा में होने वाला तर्क-वितर्क या सोच-विचार, उधेड़-बुन।----
ऋणपुलिंगपुलिंगपुलिंग--उधार, कर्ज;किसी का किया हुआ उपकार, एहसान;घटाने या बाकी निकालने का चिह्न (-)।--
ऋणदाताविशेषण----ऋण देने वाला।----
ऋतुराजपुलिंग----ऋतुओं में सबसे अधिक आनन्द दायक बसंत ऋतु।----
ऋषिपुलिंगपुलिंग---वेद-मंत्रों का प्रकाश करने वाले महापुरुष या मंत्र-द्रष्टा;आध्यात्मिक और भौतिक तत्त्वों का साक्षात्कार करने वाला।---
एकतास्त्रीलिंगस्त्रीलिंग---मेल;समानता।---
एकत्रक्रिया विशेषण----इकट्ठा, जमा।----
एकदमअव्ययअव्यय---तुरंत;बिल्कुल।---
एकनिष्ठविशेषणविशेषण---एक पर ही श्रद्धा रखने वाला, अनन्य भक्त;मन लगाकर कोई काम करने वाला, एकाग्रचित।---
एकमतविशेषणपुलिंग---एक ही तरह की राय रखने वाला।मन की एकता, मतैक्य।---
एकमात्रविशेषण----अकेला, एक ही।----
एकांतविशेषणविशेषणपुलिंग--निर्जन, सूना;एक को छोड़ और किसी ओर ध्यान न देने वाला।निर्जन स्थान।--
एकाकीविशेषण----अकेला।----
एकाग्रविशेषण----तन्मय, दत्तचित्त।----
एकाधिकारपुलिंग----एक या अकेले व्यक्ति का अधिकार (मॉनोपोली)।----
ऐंठनस्त्रीलिंग----मरोड़।----
ऐंठनाअकारात्मक क्रियाअकारात्मक क्रियासकारात्मक क्रियासकारात्मक क्रिया-बल पड़ने के कारण मुड़ना या संकुचित होना;अकड़ दिखाना।मरोड़नाधोखा देकर लेना।-
ऐनकस्त्रीलिंग----चश्मा।----
ऐश्वर्यपुलिंगपुलिंग---धन-संपत्ति, वैभव;प्रभुत्व, शक्ति।---
ओजस्वीविशेषणविशेषण---प्रभावशाली, तेजस्वी;शक्तिशाली।---
ओझलविशेषण, पुलिंग----अदृश्य, छिपा हुआ।----
ओझापुलिंगपुलिंग---भूप-प्रेत आदि झाड़ने वाला व्यक्ति, सयाना।ब्राह्मणों की एक जाति।---
ओटनासकारात्मक क्रिया----कपास के बिनौले अलग करना;----
ओढ़नासकारात्मक क्रियासकारात्मक क्रियापुलिंग--किसी कपड़े आदि से बदन ढकना;जिम्मा लेना।तन ढकने के लिए ऊपर से डाला जाने वाला वस्त्र।--
ओरस्त्रीलिंगस्त्रीलिंग---दिशा, तरफ;पक्ष।---
ओलापुलिंग----बादलों से गिरने वाले वर्फ के छोटे-छोटे टुकड़े।----
ओसस्त्रीलिंग----वातावरण में फैली हुई भाप जो जलकण के रूप में पृथ्वी पर गिरती है (ड्यू)।----
ओहदापुलिंग----किसी कर्मचारी या कार्यकर्त्ता का पद।----
औचित्यपुलिंग----उचित हाने की अवस्था या भाव, उपयुक्तता।----
औजारपुलिंग----हथियार, उपकरण।----
औटानासकारात्मक क्रिया----किसी तरल पदार्थ को उबालकर या खौला कर गाढ़ा करना।----
औधोगिकविशेषणविशेषण---उद्योग-संबंधी;वस्तुएं तैयार करने के काम से संबंध रखने वाला।---
औद्योगीकरणपुलिंग----किसी देश में उद्योग-धंधों का विस्तार करने और नए-नए कल-कारखाने स्थापित करने का काम (इन्डस्ट्रियलाइज़ेशन)।----
औपचारिकविशेषणविशेषण---उपचार संबंधी;दिखावटी अथवा किसी नियम या रीति आदि के पालन-स्वरूप किया जाने वाला आचरण।---
औपचारिकतास्त्रीलिंगस्त्रीलिंग---औपचारिक होने की अवस्था गुण या भाव (फार्मोलिज़्म);दुनियादारी।---
औरअव्ययविशेषणक्रिया विशेषण--दो शब्दों और वाक्यों को जोड़ने वाला शब्द, तथा।दूसरा।अधिक।--
औरतस्त्रीलिंगस्त्रीलिंग---स्त्री, महिला;पत्नी।---
औषधालयपुलिंग----दवाखाना।----
औषधस्त्रीलिंगस्त्रीलिंग---दवा;जड़ी-बूटी जो दवा में काम आए।---
औसतपुलिंगपुलिंग---माध्य, बीच का (एवरेज);साधारण।---

ओषधि