सामग्री पर जाएँ

विघन

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

विघन ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. आघात करना । चोट पहुँचाना ।

२. एक प्रकार का बहुत बड़ा हथौड़ा । घन ।

३. इंद्र ।

विघन ^२ वि॰

१. अत्यंत ठोस । कठिन । कठोर ।

२. घनता से रहित । कोमल । मृदु ।

३. मेघविहीन । बादलों से रहित [को॰] ।

विघन पु ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰ विघ्न] दे॰ 'विघ्न' ।