सामग्री पर जाएँ

विघ्न

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

विघ्न संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. किसी काम के बीच में पड़नेवाला अड़चन । रुकावट । बाधा । व्याधात । अंतराय । खलल । क्रि॰ प्र॰—करना ।—डालना ।—दूर करना ।—पड़ना ।— होना । विशेष—जब इस शब्द के साथ नायक, नाशक अथवा इनके पर्यायवाची शब्दों का योग होता है तब इसका अर्थ 'गणेश' होता है ।

२. कृष्ण पाकफला । काली मकोय ।

३. कष्ट । कठिनाई (को॰) ।