सामग्री पर जाएँ

विचक्षण

विक्षनरी से
विचक्षण

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

विचक्षण वि॰ [सं॰]

१. प्रकाशवान् । चमकता हुआ ।

२. जो स्पष्ट दिखाई दे ।

३. जो किसी विषय का अच्छा ज्ञाता हो । निपुण । पारदर्शी ।

४. पंडित । विद्वान् ।

५. बहुत बड़ा चतुर या बुद्धिमान् । उ॰—परम साधु सब बात विचक्षण । बसे ताहि महँ सकल सुलक्षण ।—रघुराज (शब्द॰) ।