सामग्री पर जाएँ

विचल

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

विचल वि॰ [सं॰]

१. जो बराबर हिलता रहता हो ।

२. जो स्थिर न हो । अस्थिर ।

३. डिगा हुआ । स्थान से हटा हुआ ।

४. व्यग्र । घबड़ाया हुआ (को॰) ।

५. अभिमानी । घमंडी (को॰)

६. प्रतिज्ञा या संकल्प से हटा हुआ । मुहा॰—चलविचल होना = मन का किसी एक बात पर न ठहरना । चित्त का चंचल होना ।