विचलित
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]विचलित वि॰ [सं॰]
१. जो विचल हो गया हो । अस्थिर । चंचल । जैसे,—किसी चीज को देखकर मन विचलित होना । उ॰— (क) उसकी बुद्धि ऐसी तीक्ष्ण थी कि कोई कैसा ही दुर्घट काम हो, परंतु वह, कभी विचलित न होता ।—कादंबरी (शब्द॰) । (ख) तेहि ते अब यह रूप दुरावहु । विचलित सकल लोक सुख पावहु ।—शं॰ दि॰ (शब्द॰) ।
२. प्रतिज्ञा या संकल्प से हटा हुआ । जो दृढ़ न रहा हो । डिगा हुआ ।
३. गया हुआ । गत । चलित (को॰) ।
४. घबराया हुआ । व्यग्र ।