सामग्री पर जाएँ

विचारक

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

विचारक संज्ञा पुं॰ [सं॰] [स्त्री॰ विचारिका]

१. वह जो विचार करता हो । विचार करनेवाला । उ॰—इन बातों पर ध्यान करके विचारक पुरुष जानते हैं कि ऐसा वृत्तांत केवल कवीश्वर का कल्पित मात्र है ।—मतपरीक्षा (शब्द॰) ।

२. फैसला करनेवाला । न्यायकर्ता । उ॰—तब तक विरोधा विचारकों का होना बहुत ही जरूरी है ।—स्वाधीनता (शब्द॰) ।

३. नेता । पथप्रदर्शक ।

४. गुप्तचर । जासूस ।