विचारणीय
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]विचारणीय वि॰ [सं॰]
१. जो विचार करने के योग्य हो । जिसपर कुछ विचार करने की आवश्यकता हो । उ॰—अब यह अवश्य- मेव विचारणीय है कि यदि ऐसा ही है तो बिना कारण किसी को दूषित करना और व्यर्थ उसपर दोषारोपण कर लोगों में उसकी योग्यता कम करने के लिये यत्न करना नीचता एवं अधमता है ।—निबंधमालादर्श (शब्द॰) ।
२. जो सिद्ध न हो । जिसे प्रमाणित करने की आवश्यकता हो । चिंत्य । सदिग्ध ।