सामग्री पर जाएँ

विच्छेद

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

विच्छेद संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. काट या छेदकर अलग करने की क्रिया ।

२. क्रम का बीच से टूट जाना । सिलसिला न रह जाना ।

३. किसी प्रकार अलग या टुकड़े टुकड़े करना । सबमें से कुछ अलग करना ।

४. नाश । उ॰—जैसे इस समय बद्धमुक्त जीव हैं, वैसे ही सर्वदा रहते हैं, अत्यंत विच्छेद बंधमुक्ति का कभी नहीं होता, किंतु बंध और मुक्ति सदा नहीं रहती ।—दयानंद (शब्द॰) ।

५. विरह । वियोग ।

६. पुस्तक का प्रकरण या अध्याय । परिच्छेद ।

७. बीच में पड़नेवाला खाली स्थान । अवकाश ।

८. कविता में यति ।

९. वंशपरंपरा का लोप होना (को॰) ।

१०. प्रतिषेध । रोक । निषेध (को॰)

११. हानि । क्षति (को॰) ।

१२. अनबन । मतभेद । फूट (को॰) ।