विजारत

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

विजारत संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ विजा़रत] वजीर का पद, धर्म या भाव । मंत्रित्व । उ॰—वजीर की तनखाह

१. लाख रुपए की और विजारत के दस्तूर समेत २ लाख रुपए की सालाना है ।—देवी प्रसाद (शब्द॰) ।

२. दे॰ 'वजारत' ।