विजित

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

विजित संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वह जिसपर विजय प्राप्त की गई हो । वह जो जीत लिया गया हो ।

२. वह प्रदेश जिसपर विजय प्राप्त की गई हो । जीता हुआ देश ।

३. कोई प्रांत या प्रदेश ।

४. फलित ज्योतिष में वह ग्रह जो युद्ध में किसी दूसरे ग्रह से बल में कम होता है ।

५. जीत । विजय (को॰) ।