विज्ञान
दिखावट
संज्ञा
पु.
अनुवाद
- अंग्रेज़ी : science en:science
- फ्रांसीसी : science स्त्री. fr:science
- जर्मन : de:Wissenschaft
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
विज्ञान संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. ज्ञान । जानकारी ।
२. किसी विशिष्ट विषय के तत्वों या सिद्धांतों आदि का विशेष रूप से प्राप्त किया हुआ ज्ञान जो ठीक क्रम से एकत्र या संगृहीत हो । किसी विषय की जानी हुई बातों का ठीक तरह से किया हुआ संग्रह जो एक अलग शास्त्र के रूप में हो । शास्त्र । जैसे,—पदार्थ विज्ञान, राजनीति विज्ञान, शरीर विज्ञान, ज्योतिर्विज्ञान, समाज- विज्ञान आदि ।
३. किसी विषय का अनुभवजन्य, पूरा और अच्छा ज्ञान । कार्यकुशलता ।
४. कर्म ।
५. माया या अविद्या नाम की वृत्ति ।
६. बौद्धों के अनुसार आत्मा के स्वरूप का ज्ञान । आत्मा का अनुभव ।
७. ब्रह्म ।
८. आत्मा ।
९. आकाश ।
१०. निश्चयात्मिका बुद्धि ।
११. मोक्ष ।
१२. संगीत (को॰) ।
१३. चौदह विद्याओं का ज्ञान (को॰) ।
१४. व्यवसाय । नियोजन (को॰) ।
यह भी देखिए
- विज्ञान (विकिपीडिया)