विज्ञानवाद

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

विज्ञानवाद संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वह वाद या सिद्धांत जिसमें ब्रह्म और आत्त्मा की एकता प्रतिपादित हो । उ॰—विज्ञानवाद को मैं अब तक इतना प्रिय समझता था ।—मानव॰, पृ॰ ४१७ ।

२. वह वाद या सिद्धांत जिसमें केवल आधुनिक विज्ञान की बातें ही प्रतिपादित या मान्य की गई हों ।