सामग्री पर जाएँ

विडाल

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

विडाल संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. आँख का पिंड ।

२. आँख की एक प्रकार की दवा जो जेठी मधु, गेरू, दारु हल्दी और रसांजन आदि से बनती है और जिसका आँख के चारों ओर लेप किया जाता है ।

३. आँख के चारों ओर किया जानेवाला कोई लेप ।

४. बिल्ली ।

५. गंधमार्जार । मुश्क बिलाव ।

६. हरताल । दे॰ 'बिडाल' ।