सामग्री पर जाएँ

विदर्भ

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

विदर्भ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. आधुनिक बरार प्रदेश का प्राचीन नाम ।

२. भागवत के अनुसार एक राजा का नाम । कहते हैं, इसी राजा के नाम पर विदर्भ देश का नाम पड़ा था ।

३. पुराणानुसार एक प्राचीन ऋषि का नाम ।

४. दाँतों में चोट लगने के कारण मसूड़ा फूलना या दाँतों का हिलना ।

५. सूखी भूमि या मरुभूमि (को॰) ।

६. विदर्भ देश के निवासी (को॰) ।