सामग्री पर जाएँ

विदा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

विदा ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. बुद्धि । अक्ल । समझ ।

२. ज्ञान ।

विदा ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ विदाय, मि॰ अ॰ विदाअ]

१. प्रस्थान । रवाना होना । बिदाई । जैसे, मैके से बहू ।

२. कहीं से चलने की आज्ञा या अनुमति । क्रि॰ प्र॰—करना ।—माँगना ।—होना ।