विदाई

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

विदाई संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ विदा + ई (प्रत्य॰)]

१. विदा होने की क्रिया या भाव । रुखसती । प्रस्थान ।

२. विदा होने की आज्ञा या अनुमति ।

३. वह धन आदि जो विदा होने के समय किसी को दिया जाय ।