सामग्री पर जाएँ

विदूर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

विदूर ^१ वि॰ [सं॰] जो बहुत दूर हो ।

विदूर ^२ संज्ञा पुं॰

१. बहुत दूर का प्रदेश ।

२. एक देश का नाम ।

२. एक पर्वत का नाम । कहते हैं, वैदूर्यमणि इसी पर्वत में मिलती है ।

४. दे॰ 'वैद्युर्य' । (मणि) । उ॰—वेदी लसत विदूर फटिकमय सलिल तीर लस पाँती ।—श्यामा॰, पृ॰ ११८ ।

५. कुरु का एक पुत्र (को॰) ।