सामग्री पर जाएँ

विद्युत्

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

विद्युत् ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. संध्या ।

२. बिजली ।

३. बृहत्संहिता के अनुसार एक प्रकार की उल्का ।

४. एक प्रकार की वीणा ।

५. वज्र (को॰) ।

६. उषा (को॰) ।

७. प्रजापति बाहुपुत्र की चार कन्थाएँ (को॰) ।

८. अतिजंगली छंद का एक भेद या प्रकार (को॰) ।

विद्युत् ^२ संज्ञा पुं॰

१. एक प्राचीन ऋषि का नाम ।

२. समाधि का एक प्रकार (को॰) ।

३. एक असुर का नाम (को॰) ।

विद्युत् ^३ वि॰

१. जिसमें बहुत अधिक दीप्ति हो । बहुत चमकीला ।

२. जिसमें किसी प्रकार की दीप्ति या प्रभा न हो ।